Posts

सीहोर जिले के आष्टा में कौओं की मौत बनी रहस्य ! बर्ड फ्लू का अंदेशा ! जांच के लिए सेम्पल भेजा गया भोपाल !

Image
 रायसिंह मालवीय ,आष्टा-जावर ,  सीहोर     आष्टा। कोरोना का संक्रमण खत्म नही हुआ उससे पहले राजस्थान के झालावाड़ में बर्ड फ्लू से मृत कौओं को देखा गया, वहां की सरकार ने जिन क्षेत्रों में मृत कौओं मिले उस क्षेत्र को सील भी किया था। अब मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा तहसील में भी 2 दिनों से मृत कौओं को देखा जा रहा है। शनिवार को अस्पताल के पास ओर भोपाल नाका स्तिथ दरगाह के पास  लंगापुरा आदी क्षेत्रो में देखे गथे था और अब कन्नौद रोड पुष्प स्कूल, अस्पताल के पीछे  और जावर तहसील के ग्राम हाजीपुर में भंवरी कला रोड पर भी देखा गया। इस संबंध में आष्टा अनुविभागीय अधिकारी विजय मंडलोई को अवगत कराया गया तो उन्होंने वेटनरी डॉक्टर माहेश्वरी से मृत कौओं को सैम्पल के लिए लेकर जांच की बात कही। वही डॉक्टर माहेश्वरी ने कहा कि मृत कौओं को भोपाल जांच के लिए भेजा जाएगा उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि ये मौत ठंड से या किसी वायरल बीमारी या बर्ड फ्लू से हो रही है।

Dewas News- एन्टी माफिया अभियान में कलेक्टर और एसपी की जोड़ी ने वापस दिलाई गाड़ियां | Antimafiya

Image
एंटी माफिया अभियान के तहत जिले में की जा रही कार्रवाई कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह के मार्गदर्शन में एंटी माफिया अभियान के तहत सूदखोरों पर की गई बड़ी कार्रवाई कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह सूदखोरों से जब्त 25 दो पहियां एवं 01 चार पहियां वाहन  उनके मालिकों को किये सुपुर्द सूदखोर माफिया से गाड़िया पुलिस द्वारा कोर्ट के माध्यम से वापस दिलाई गई लगभग 25 लाख का मश्रुका किया गया वापस पुलिस ने ज्यादा ऊंचे दर पर गिरवी रखी गाड़ियां को सूदखोर माफिया से कराया मुक्त देवास । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नि र्देश पर प्रदेश भर में भू-माफियाओं, मिलावटखोरों, ड्रग्स माफियाओं, गोकशी, सूदखोर माफियाओं रेत माफिया, नशा मुक्ति एवं महिला संबंधी अपराधियों सहित अन्य माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में देवास जिले में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में सभी प्रकार के माफियाओं को कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज रविवार को कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ‍शिवदयाल सिंह ने थाना औद्

भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई

Image
विजेंद्र नागर की रिपोर्ट, 9111148214 पीपलरावाँ -  प्रेरणा प्रोत्साहन समिति एवं मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विदेयराज मालवीय के मुख्य अतिथि में मनाई  ।।  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एडवोकेट  मालवीय ने माता सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र के सामने दीप जलाया एवं सभी संत एवं महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।  इस जयंती अवसर पर सर्वप्रथम 35 मिनट का विपस्सना ध्यान एडवोकेट मौलवी साहब द्वारा करवाया गया जो कि करीब 200 लोगों ने मौन में बैठकर ध्यान किया ।  ध्यान संपन्न होने के बाद विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी उदयसिंह मालवीय द्वारा माता सावित्रीबाई फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस जयंती समारोह में यशवंत नेहरू, मांगीलाल कारंजा, डॉ हरीश सोलंकी , सुरेश सिसोदिया आदि ने भी जयंती समारोह को संबोधित किया ।  मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों का प्रेरणा प्रोत्साहन समिति एवं मानव सेवा समिति के छोटू जाधव , अकरम खान ठेकेदार , सुभाष टेलर , हैदर भाई बोहरा , राधे ट्रेलर , बने सिंह बाफला , जितेंद्र गुप्ता , संतोष मिर्ची , अशोक नाहर

अंतिम गेंद तक चला रोमांचक मुकाबला, पत्रकार एकादश ने दर्ज की जीत

Image
एमआर एकादश के खिलाड़ियों ने भी दिखाया जुझारू खेल रविवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में पत्रकार एकादश की जीत देवास। रविवार सुबह भोपाल रोड स्थित सेंट्रल इंडिया अकैडमी खेल मैदान पर पत्रकार एकादश और दवा प्रतिनिधियों की टीम के बीच दो क्रिकेट मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जहां पत्रकार एकादश ने आसान जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक कशमकश रही। अंत में यह मुकाबला भी पत्रकार एकादश ने 6 रन से जीत लिया। पत्रकार एकादश के कप्तान जितेंद्र शर्मा और एमआर (दवा प्रतिनिधि) एकादश के दिलीप शर्मा ने बताया कि रविवार को सेंट्रल इंडिया अकेडमी के मैदान पर मैत्री मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआर 11 ने 48 रन बनाए। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन के अमित बागलीकर और जयंत सांखला ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके ठीक बाद खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश में एमआर11 के सामने जीत के लिए 54 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआर 11 की टीम 10 ओवर में 46 रन ही बना स

नगरीय एवं पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न

Image
देवास। प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल ने रविवार को देवास आकर शहर जिला एवं ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें आगामी समय में होने वाले नगरी निकाय एवं पंचायतों के चुनाव के संदर्भ में कार्यकर्ताओं के विचार जाने। इसी के साथ मित्तल ने कहा कि आज मैं पहली बार आपके बीच आया हूं। अगली बार जब आऊंगा तो ब्लॉक स्तर पर आपके साथ चल कर बात करूंगा। योग्य और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा। हमारा पूरा प्रयास यह रहेगा कि आगामी समय में नगर निगम, नगर पंचायत एवं पंचायतों पर कांग्रेस के पदाधिकारी विजय होकर पहुंचे आप पार्टी का काम करते रहे। इसी के साथ पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सब आपस में एक मन हो जाओ और आने वाला चुनाव जीत लो यही आज की आवश्यकता है। टिकट किसे मिलेगा यह बाद का विषय है, लेकिन जिसे भी मिलेगा उसे हम सबको मिलकर विजय बनाना है। इसी के साथ जिला प्रभारी योगेश यादव ने कहा कि आज काग्रेस के प्रति भ्रम फैलाया जा रहा है की कांग्रेस ने ठीक से काम नहीं किया है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पं. जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ. म

crime news sehore - वृद्धा की लूट के लिये की गई नृशंसा हत्या का पर्दाफाश !

Image
रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट सीहोर: थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत दिनांक 25-26 दिसम्बर.2020 की रात को भादाकुई में स्वंय के कुये में एक 70 वर्षीय वृद्धा का शव मिला था । सूचना पर थाना नसरूल्लागंज में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।    घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर  एस.एस.चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव के मार्गदर्शन में एसडीओपी नसरूल्लागंज  प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर तत्काल मामले की तय तक पहुंचने एवं तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।  गठित टीम द्वारा मर्ग की जांच गंभीर से करते हुये घटना स्थल पर पाये गये परिस्थितिजन्य व भौतिक साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टिया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतका को मारकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को कुये में फेंकना पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि. की धारा 302, 201 भादवि. कायम कर अज्ञात आरोपी एवं घटना के कारणों का खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर चौहान द्वारा निर्देश दिये गये ।  जिस पर एसडीओपी  मिश्रा एवं गठित टीम में निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. राहुल र

माँ क्षिप्रा नदी तट पर कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

Image
नववर्ष के प्रथम दिन  श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा कथा का शुभारंभ माता बहनों ने अपने सिर पर जल भरकर कलश यात्रा मे शामिल हुई श्री भागवत कथा ज्ञान गंगा की महाआरती हुई और प्रसादी का वितरण पं. राकेश तिवारी ने श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिन भागवत कथा के महत्व बताये  देवास। पुण्य सलीला माँ क्षिप्रा नदी तट पर श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा कथा का शुभारंभ नववर्ष के प्रथम दिन शुक्रवार से कलश यात्रा के साथ हुआ। बड़ी ही धूमधाम के साथ माँ क्षिप्रा नदीतट से कलश यात्रा का निकाली गई। बड़ी संख्या माता बहनों ने अपने सिर पर जल भरकर कलश यात्रा मे शामिल होकर पुरे क्षिप्रा गांव मे भ्रमण किया। ग्रामीणों ने जगह-जगह पर पुष्पमाला कर श्रीमद भागवत कथा, गुरुजी स्वागत किया। तत्पश्चात श्री भागवत कथा ज्ञान गंगा की महाआरती हुई और प्रसादी का वितरण किया गया। पं. राकेश तिवारी ने श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिन भागवत कथा के महत्व बताते हुए कई प्रसंगों को मार्मिक रूप से वर्णन किया। उन्होने भक्ति नारद संवाद एंव गोकर्ण की कथा भी सुनाई। आज शनिवार को महाभारत की कथा के साथ राजा परीक्षित मोक्ष कथा का प्रसंग होगा। उक्त जानकारी गब्बर पटेल पहलवा

देशभक्ति कविताओं के साथ कोरोना वारियर्स का सम्मान !

Image
कोरोना महामारी में लगे शुरुआत के लॉक डाउन में जहाँ सैकड़ो प्रवासी मजदूर और अन्य लोग जो लॉक डाउन में फंसे हुए थे, वहां लोग सिर्फ और सिर्फ अपने गंतव्य स्थान तक भूखे प्यासे पहुँच रहे इन लोगों की मदद के लिए प्रशासन, पत्रकार एव समाजसेवियों ने आगे आकर इनकी मदद की

Crime - रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ी एक लाख तीस हजार कीमत की 190 क्विंटल अवैध लकड़ी !

Image
टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी टोककला -  टोंक कला पुलिस के द्वारा  रात्रि गश्त के दौरान  चेकिंग के दौरान एक  वाहन क्रमांक MP09HG2822 को चेक करने पर गाड़ी में अवैध आम ,नीम, बबूल की लकड़ियां होना पाई गयी गाड़ी चालक अफसर खान पिता अब्दुल सत्तार खान  से उक्त गाड़ी में रखी लकड़ियों के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया संदेह के चलते गाड़ी को चौकी परिसर में  सुरक्षार्थ  खडा किया  गया एंव अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग को सूचना दी गयी सूचना पर वन विभाग की टीम के द्वारा  वैधानिक कार्यवाही कर अवैध लकड़ी की गाड़ी एंव चालक के बिरुद्ध वन उपज अभिवहन नियम 2000(1) की धारा 20 , 22 के तहत कार्यवाही कर उक्त ट्रक को जप्त किया गया । लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख तीस हजार वजन लगभग 190 क्विंटल आंका गया। सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी  टोंक खुर्द के नेतृत्व में चौकी टोंक कला स्टाफ द्वारा की गयी।

Accident- इंदौर से आ रही तेजरफ्तार कार ने बाईक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गम्भीर घायल

Image
गम्भीर घायलों को 108 इमरजेंसी की मदद से देवास रेफर किया जावर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जावर जोड़ पर इंदौर से आ रही तेजरफ्तार कार ने जावर साइड से आ रहे बाईक सवारों को मारी जबरदस्त टक्कर टक्कर इतनी जबरदस्त थी एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई एव मंटू जैन और दीपक पिता मनोहर निवाशी भाऊ खेड़ा जाती सैन्धव को गम्भीर चोटे आई मौके पर पहुँची जावर 108 ने तत्काल घायलों को जावर अस्पताल लेकर पहुँची लेकिन हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण जावर हॉस्पिटल में निजी उपचार करने के बाद घायलों को 108 की मदद से देवास रेफर किया गया एवं मृतक अरविंद पिता मनोहर जाती सैन्धव के शव को जावर पुलिस की मदद से सरकारी अस्पताल जावर से आष्टा लेकर पहुँचे जहाँ शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा जावर पुलिस का कहना है कि MP 37 MA 5771 नम्बर की मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे जो की जावर से अपने गाँव भाऊ खेड़ा जा रहे थे तभी जावर जोड़ पर इंदौर साइड से आ रही तेज़रफ़्तार कार क्रमांक MP 04 CR 0379 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी जिससे यहाँ दर्दनाक हादसा हो गया पुलिस ने मर्ग कायम किया है। 

कृषि के क्षेत्र में किसानों के काले कानून के विरोध में युवक कांग्रेस ने निकाली विशाल रैली

Image
देवास। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कृषि के क्षेत्र में लागू किये कृषि के क्षेत्र में काले कानून को लेकर बुधवार को शाम 6 बजे जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में मशाल रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कलेक्टर कार्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर समाप्त हुई। रैली को संबोधित करते हुए युवा नेता एवं वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कृषि के क्षेत्र में जो तीन काले कानून बनाए हैं उसे शीघ्र ही वापस लिया जाए। आज देश का किसान सड़कों पर आकर आंदोलन कर रहा है, बावजूद केंद्र सरकार उनके हक में कोई फैसला नहीं ले रही है । आज युवक कांग्रेस ने मशाल रैली निकालकर यह आगाज किया है कि सरकार जाग जाए और किसानों के हक में निर्णय लेते हुए  कृषि के काले कानून वापस लिए जाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री, तंवर सिंह चौहान, सुधीर शर्मा, संजय कहार, उमेश प्रताप सिंह गौड़,  प्रदीप चौधरी, नरेंद्र यादव, प्रतीक शास्त्री, मलखान सिंह देवड़ा, ,प्रशांत सिंह चौहान, साधना प्रजापति ,चिं