Posts

सोनकच्छ पुष्पगिरी के पास स्थित घनश्याम पेट्रोल पंप पर चोरों ने किया डीजल चोरी व आग लगाने की कोशिश !

Image
लगभग 25000 हजार रूपये का डीजल चोरी !   सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ इंदौर भोपाल राजमार्ग पर स्थित घनश्याम पेट्रोल पंप से रात्रि 2:30 से 3:30 के बीच तीन बदमाशों ने मिलकर पेट्रोल पंप पर मशीन चालू कर लगभग 25000 का डीजल  चोरी कर लिया। चोरी करने के बाद ऑफिस,  पेट्रोल,  डीजल टैंक व मशीन पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगे इसी बीच में अन्य ग्राहक अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने आया जिसने देखा कि तीन व्यक्ति मिलकर पंप पर आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्राहक ने तुरंत कर्मचारियों को जगाया कर्मचारियों के जागने पर बदमाश भाग गए।  कर्मचारियों ने पंप मालिक को सूचना दी।जिसके बाद पंप मालिक निरंजनसिंह  सेंगर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर दो आरोपी गोलू शाह व आशिम खान निवासी नागझिरी गंज पूरा को गिरफ्तार कर लिया एक अन्य आरोपी फरार है।

नीलकंठ बावड़ी के कुए की जाली की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया नीलकंठ बावड़ी के कुए की जाली की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन हाटपीपल्या नगर के वार्ड क्रमांक 4 के पूर्व पार्षद इस्माइल भाई टेलर के नेतृत्व में नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी मनोज कुमार मौर्य से एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें नीलकंठ बावड़ी कुए की जाली बनवाने हेतु वह मंदिर सुंदरीकरण हेतु आवेदन देते हुए वार्ड क्रमांक 4 के रहवासीयों ने पूर्व पार्षद इस्माइल भाई टेलर के नेतृत्व मैं सीएमओ मोरी से मिलकर उक्त कार्य की मांग की।

Dewas - बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर युवा कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

Image
 महंगाई और बेरोजगारी देवास :- मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 रु प्रति लीटर से ज्यादा एवं घरेलू गैस 800रु से ज्यादा हो गई है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर पकौड़े तलने की सलाह देने के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में स्थानीय गजरा गियर चौराहे पर भगतसिंह उद्यान में प्रदर्शन किया गया। देश मे लगातार बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेस के इस अनूठे प्रदर्शन में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ने  बताया की आज क्रूड ऑयल का लगातार भाव गिरा हुआ है ऐसे में पेट्रोल जहा 30 रु प्रति लीटर होना चाहिए वही 100 रु के पार जाना सरकार का देश की जनता से धोखा है। गैस की आसमान छूती कीमत और बढ़ती बेरोजगरी आज सबसे बड़ी समस्या बानी हुई है। चौधरी ने कहा कि आज के प्रदर्शन में ठेलागाड़ी पर गैस की टँकी और मोटरसाइकिल रखकर चूल्हा लकड़ी से जलाकर पकौड़ा तलना सरकार की जनविरोधी नीति को दिखाते हुए आज सांकेतिक प्रदर्शन है। युंका अध्यक्ष गौड़ ने लगातार जनता की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद करने की बात कही। पकौड़े कोकी मराठा, साधना प्रजापति, शेषन कल्याणे,

जेठडा में साथिया स्पोर्ट एकेडमी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ ।

Image
  मैराथन दौड़  सोनू मीणा की रिपोर्ट शाजापुर -  की तहसील सुजालपुर के ग्राम जेठडा में साथिया स्पोर्ट एकेडमी द्वारा हर वर्ष की तरह मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने भोपाल रतलाम मंदसौर विदिशा देवास वा अन्य ग्रामीणों  क्षेत्र से  खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्स लिया | साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में  राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी श्री रामगोपाल सिसोदिया श्री  राजेंद्र सिंह सिसोदिया पूर्व  भारतीय मजदूर संघ कि जिला सचिव श्रीमती हेमलता बरोड दीपक परमार सतीश गोयल उपस्थित रहे साथ ही साथिया अकैडमी के द्वारा बालक वर्ग की 6 किलोमीटर  बालिका वर्ग की 4 किलोमीटर का राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी के द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए खिलाड़ियों ने दौड़ प्रारंभ की साथ ही।  जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राहुल सिसोदिया द्वितीय  स्थान पर नरेंद्र राजपूत साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर ग्रीष्मा  द्वितीय स्थान पर मुस्कान   तीसरे स्थान पर संध्या लववंशी  साथ ही  राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की | साथिया

हुंकार भरने बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह | जानिए दो दिन कैसा रहेगा बंगाल का माहौल

Image
बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा  लेने गृहमंत्री अमित शाह 30 जनवरी शनिवार को दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं ।  जैसे-जैसे बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा नेताओं के दौरे तेजी से होने लगे हैं और बंगाल की राजनीति में गर्माहट बढ़ती जा रही है । बंगाल पहुंच कर सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह 10 बजकर 45 मिनट पर इस्कोन मयुरपुर मंदिर जाएंगे । इसके बाद वे करीब दो-ढाई बजे के बीच ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबारी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. जनता से संवाद करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह भाजपा  की सोशल मीडिया टीम से वार्तालाप करेंगे फिर करीब साढ़े छः बजे सोशल मीडिया वॉलंटियर्स मीट होगी जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे।  'सोशल मीडिया वॉलंटियर्स मीट' कोलकाता स्थित साइंस सिटी ऑडिटोरियम में होनी है. इसके बाद गृहमंत्री करीब 8 बजे एक बंगाली भाषी टीवी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देंगे । 

स्वतंत्रता संघर्ष के सूत्रधार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
 पुण्यतिथि  विजेंद्र नागर 9111148214   सोनकच्छ - आज सोनकच्छ बस स्टैंड युवा कांग्रेस कार्यालय पर भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के सूत्रधार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देते समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवनीत गुप्ता जी,  खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ जिला अध्यक्ष योगेश यादव, युवा नेतृत्व भुरु शेख,  एडवोकेट जाकिर फौजदार, युवा कांग्रेस सोनकच्छ विधानसभा उपाध्यक्ष इमरान शेख, युवा नेता अजहर पठान, कमलेश डाबी, रमेश खेलवाल, अजय,गोल्डन सलमान पठान,  और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन, सिनेमाघरों-स्विमिंग पूल तक के लिए बदले ये नियम

Image
 सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन, सिनेमाघरों-स्विमिंग पूल तक के लिए बदले ये नियम नई गाइडलाइंस के मुताबिक, सिनेमा हॉल में अब 50 फीसदी से ज्यादा लोगों के बैठने की इजाजत होगी | साथ ही स्विमिंग पूल में आम लोग भी जा सकेंगे | ये आदेश 1 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेंगे | कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की. जिसमें कंटेंटमेंट जोन के बाहर कई गतिविधियों की अनुमति दी गई है | नई गाइडलाइंस के मुताबिक सिनेमा हॉल में अब 50 फीसदी से ज्यादा लोगों के बैठने की इजाजत होगी | साथ ही स्विमिंग पूल में अब स्पोर्ट्स के अलावा आम लोग भी जा सकेंगे | फिलहाल, ये आदेश 1 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेंगे | बता दें कि नई गाइडलाइंस में सिनेमाघर मालिकों को बड़ी राहत देते हुए सिनेमा हॉल को ज्यादा क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है | इसके लिए सूचना एवं प्रसारण द्वारा जल्द ही नई एसओपी जारी की जाएगी | इसके पहले 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई थी | इसके अलावा धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एसओपी के हिसाब स