Posts

क्या पेट्रोल-डीजल की 15 मार्च तक घट सकती हैं कीमतें ? जानें कैसे होगा सब ...?

Image
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। आये दिन विपक्ष द्वारा इस विषय को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल जल्द ही सस्ते होंगे ? इस प्रकार के समाचारों से थोड़ा राहत जैसा प्रतीत हो जाता है। खबर है कि वित्त मंत्रालय इन दोनों पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की योजना बना रहा है। हालांकि, पिछले तीन दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़त नहीं हुई है। 15 मार्च तक घट सकती हैं कीमतें खबर है कि 15 मार्च तक टैक्स घटाने के बारे में फैसला लिया जा सकता है। विभिन्न स्त्रोतों से समाचार के अनुसार, इस पर जल्द ही फैसला होगा। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस समय औसतन 92 रुपए और 86 रुपए के पार है। वहीं कुछ शहरों में तो पेट्रोल 100 रुपए के पार है। ऐसे में चारों ओर से बढ़ रहे दबाव से सरकार एक्साइज ड्यूटी घटा सकती है। वहीं केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी, जबकि राज्य सरकारें वैट लगाती हैं। पिछले दो तीन दिनों में सरकारी अधिकारियों और कॉर्पोरेट ने टैक्स को घटाने की मांग की है। कुछ दिन पहले ही सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यह कहकर इसकी आलोचना की थी कि राम के भारत मे

MP Budget - प्रदेश में होंगी 24 हजार 200 शिक्षकों की भर्ती ! बजट में शिक्षा क्षेत्र को बड़ी सौगातें

Image
शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के पहले बजट में पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया की तर्ज पर शिक्षा व्यवस्था पर खास फोकस रखा गया है। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर आधारित बजट को पेश करते हुए कहा स्कूल शिक्षा शिक्षा की पहली सीढ़ी है। प्रदेश के विद्यालयों मे सर्वसुविधायुक्त अधोसंरचना हो और पर्याप्त व दक्ष शिक्षक हों ऐसी सरकार की कोशिश है।      ब जट पेश करते हुए वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि प्रदेश में सीएम राइज योजना संचालित की जाएगी। जिसके तहत प्रदेश के 9 हजार 200 विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर बसाहट के 15 किलोमीटर के दायरे में एक ऐसा विद्यालय होगा जो कि सर्वसुविधायुक्त होगा। सीएम राइज योजना के पहले चरण में प्रदेश के 350 विद्यालयों का विकास किया जाएगा जिसके लिए साल 2021-22 में 1 हजार 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।      24 हजार 200 शिक्षकों की होगी भर्ती- प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए साल 2021-22 में लगभग 24 हजार 200 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

गुरु नहीं जिसका जीवन शुरू नहीं उसका- पं. अजय शास्त्री

Image
देवास। राजाराम नगर स्थित माँ वैष्णो देवी धाम में चल रही श्रीमद् भागवत् के दूसरे दिन कथावाचक पंडित अजय शास्त्री ने कथा में बताया राजा परीक्षित को श्राप लगा और मुक्ति के लिए सुखदेव रूपी गुरू प्राप्त हुए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में गुरु करना बहुत जरूरी है। क्योंकि जिसके जीवन में गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं। वंदन है गुरुदेव चरण में वंदन है......, मेरा तार हरी से जोड़े ऐसा कोई संत मिले......, हरि से लागी मोरी लगन...  आदि भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। व्यासपीठ की आरती के मुख्य अतिथि सत्यनारायण विजयवर्गीय अध्यक्ष माँ वैष्णो देवी मंदिर समिति, बाबूलाल चौधरी फोफाजी, देवीलाल पोरवाल, विजय घाटिया, मीना गुप्ता, सौदान सिंह, अभिजीत बैस, उदय सिंह बैस आदि ने की। लायनेस क्लब महिला अध्यक्ष अरुणा सोनी, सचिव मधु बंसल, भूमिका शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष कल्पना सिंह, दुर्गा पोरवाल ने भगवाताचार्य का सम्मान किया। इस अवसर पर पिंकी तिवारी, सरोज मालवीय, रितु सावनेर, मधु शर्मा, कविता ठाकुर, लोकेश मधु शर्मा, पिंटू ठाकुर, महेश गुप्ता, संतोष घाटियां, संगीता गुप्ता, कान्हा फरक्या, ईश्वर पटेल, राजेंद्र गुप्ता, मोह

जिले में कोरोना को लेकर अच्छी खबर ! इस मामले में जिले में आंकड़े हुए शून्य !

Image
Bharat Sagar News, देवास। कोरोना (Covid-19 ) काल ने हर आम और खास व्यक्ति को प्रभावित किया है। जिले सहित पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ था। हालांकि अब भी कोरोना का कहर नये रुप से संक्रमण फैलने के कारण जारी है। जिसमें कुछ राज्यों और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कोरोना को लेकर गाइडलाइन भी सरकार के द्वारा जारी की गई।  फिलहाल बात करें देवास जिले की तो आज के कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा शून्य हो गया है। मतलब देवास में अब कोई भी मरीज कोरोना से संक्रमित नही है। जिन मरीजों का आंकड़ा कल सोमवार तक एक्टीव मरीजों में था, आज वे सभी स्वस्थ हो चुके हैं। आज के कोरोना बुलेटिन के अनुसार कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही है। यह वाकई एक अच्छी खबर है। हालांकि कोरोना का संक्रमण अभी जारी है। देखना होगा कि वैक्सीनेशन के दौर में आने वाले समय में इस आंकडे में किस प्रकार परिवर्तन होगा ? हालांकि हम सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हैं।  देखिए आज का कोरोना बुलेटिन -  कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 2 मार्च  2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )

Tonkkhurd - थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ किया नगर का भ्रमण

Image
  टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर एस दांगी ने पूरे नगर का टोंकखुर्द का किया भृमण  अभियान में नगर टोंकखुर्द बस स्टैंड से तहसील चौराहा , रावल चोक टोंकखुर्द बाजार रोड  में सघन भृमण कर चैकिंग अभियान चलाया । पूरे नगर में चौराहो पर भी गाड़ी चेकिंग की गई  । अभियान के दौरान थाना प्रभारी आर. एस. दांगी के साथ उपनिरीक्षक हिमांशु पांडे, सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह परमार, सहायक उपनिरीक्षक चंदर सिंह चौहान ,आरक्षक सुरेश शर्मा, आरक्षक रणजीत पाटीदार ,आरक्षक राजेश लवानिया ,आरक्षक योगेश पटेल के साथ  पुलिस स्टाफ मौजूद रहे  ।

विजय डिफेंस अकैडमी नेवरी द्वारा तहसील स्तरीय युवा मैराथन 1600 मीटर दौड़ का आयोजन

Image
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार निर्भय सिंह सोलंकी थे। 1200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान सलोनी पिता भुज राम जाट हाटपिपलिया ने हासिल किया द्वितीय स्थान पर रोहिणी धर्मेंद्र सिंह पवार अरलावदा व  तृतीय स्थान पर अंजलि पिता शैलेंद्र पाटीदार हतनोरी रही।  प्रथम पुरस्कार 5100 सो रुपए द्वितीय 2100 सो रुपए व तृतीय पुरस्कार 1100 सो रुपए जनप्रतिनिधि द्वारा विजेता को दिए गए। ⚔️ Indian Army Bharti | देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर, जानिये पूरी जानकारी इस समाचार में ... 👇🏻👇🏻👇🏻 ठा. सुरेश कछावा, नेवरी। नेवरी बरोठा रोड मां लालबाई फूलबाई माता मंदिर के पास विजय डिफेंस अकैडमी नेवरी की ओर से तेहसील स्तरीय युवा मैराथन 1600 मीटर दौड़ का आयोजन 28 फरवरी रविवार को किया गया। जिसमें नेवरी,रोजड़ी, मऊखेड़ा,बरोठा, अरलावदा, हाटपिपलिया, धारु खेड़ी,हतनोरी आदि गांव से दौड़ने वाले खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। जिसमें एक साथ 50 ,50 छात्र छात्राओं को दौड़ाया जिसमें से 10 को सिलेक्शन किया फिर उसके बाद में बालक व बालिका को 1200 मीटर की दौड़ में से फर्स्ट,से

श्री केदारेश्वर महिला मण्डल द्वारा आयोजित भव्य भागवत कथा का समापन

Image
समापन अवसर पर हुआ विशाल भंडारा

चिटफण्ड कम्पनी मालवांचल से ठगाये राजस्थान के पीडि़तों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, दिया ज्ञापन

Image
देवास। मालवांचल इंडिया लिमिटेड कम्पनी पर उचित कार्यवाही करने को लेकर राजस्थान कोटा से करीबन 7 एजेंट एवं पॉलिसीधारी देवास पहुंचे और 1 मार्च, सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एजेंट पवन मीणा ने बताया कि मालवांचल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के एजेंट है। कम्पनी द्वारा राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर ब्रांचे खोलकर भोलीभाली जनता से मोटी रकम करीबन डेढ़ करोड़ रूपए ऐठकर आरडी व एफडी का नाम लेकर फसाया गया। इसमें देवास निवासी संदीप पटेल ने कोटा के झालावाड़, बूंदी, राउत भाटा और लाखेरी में ब्रांचे खुलवाई और वहां तहसील, कस्बे एवं ग्रामीण लेवल पर आमजन की बैठक लेकर कम्पनियों द्वारा दिया गया लालच बताकर मालवांचल कम्पनी में पैसा इन्वेस्ट करवाया। जब मेच्युरिटी पूरी होने वाली थी। तब कम्पनी द्वारा पैसा नही लौटाया गया और सभी ब्रांचे प्रशासन द्वारा शील कर दी गई। न्यायालय के आदेशानुसार स्थानीय कलेक्टर के आदेश पर मालवांचल कम्पनी की सम्पत्तियां कुर्क कर ली गई है। शिकायत में आवेदकों ने कलेक्टर से मांग की है कि कुर्क सम्पत्ति में से राजस्थान के पीडि़त एजेंटों को उनके हक की राशि दिलवाई जाए। ज्ञापन

मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के धनी पत्रकार नवाब अली का दु:खद निधन

Image
सीहोर के जावर से रायसिंह मालवीय  की रिपोर्ट। जावर। जावर के समीप एक रेस्टोरेंट में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद नवाब अली पहुंचे। जहां पर प्रदेश के अतिथियों द्वारा उनका शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इसके पष्चात सभी पत्रकारों से हंस हंस भेंट की। कुछ देर बाद अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें तत्काल स्वस्थ लाभ हेतु आष्टा ले जाया गया। जहाँ पर उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। उनके दु:खद निधन का समाचार जैसे ही जावर क्षेत्र में पहुंचा पत्रकार साथियों में शौक की लहर छा गई। बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के धनी नवाब अली सन 1970 के दशक से पत्रकारिता में सक्रिय थे। इस दौरान उन्होंने भोपाल और इंदौर के अनेक प्रतिष्ठित अखबारों के लिए काम किया। आष्टा के बस स्टैंड पर उनके बुक स्टाल पर अक्सर पत्रकार साथियों का जमावड़ा लगा रहता था। उनके बड़े पुत्र सैयद अबरार अली और छोटे पुत्र सैयद इसरार अली दोनों ही पत्रकारिता से जुड़े हैं।      पत्रकार नवाब अली के निधन पर जावर के पत्रकारो द्वारा शोक व्यक्त कर श्रद्धाजंली अर्पित की गई। श्

सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में तथा शिक्षा के क्षैत्र में उत्कर्ष कार्य करने पर गुर्जर का सम्मान !

Image
 टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी टोकखुर्द सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों में तथा शिक्षा के क्षैत्र में उत्कर्ष कार्य करने पर देवास में आयोजित एक सम्मान समारोह में टोककला के संजय सिंह गुर्जर का कलेक्टर श्रीमान चन्दमौली शुक्ला, एसपी डा. शिवदयाल, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने शील्ड देकर सम्मान किया, कार्यक्रम में स्वास्थकर्मी, पुलिसकर्मी, मिडियाकर्मी, समाजसेवी, शिक्षको का भी सम्मानित किया गया इनकी  उपल्बधि पर स्नेही जनों ने हर्ष जताकर बधाई दी ।

बंडोल पहुंचे द्वीपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी जी!

Image
तरुण जैन, सिवनी/बंडोल - द्वीपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन  दिघौरी में आयोजित 19 से 25 फरवरी  तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समापन के बाद  झोंतेश्वर लौटते समय बंडोल में हुआ । ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक तुलसी राम साहू, विजय, साहू अजय साहू ,एवं सुरजीत बघेल,रज्जू बघेल , बाबा बघेल के घर में पहुंचे और सहपरिवार महाराज श्री का भव्य स्वागत व्यापक जन समूह की उपस्थिति में किया गया जहां चरण वंदना की गई एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पादुका पूजन किया गया।      "जैसे ही बंडोल में महाराज श्री के पादुका पूजन की खबर मिलते ही महाराज श्री के दर्शन के लिए भक्तों की संख्या बढ़ती गई एवं समस्त ग्राम वासियों ने महाराज श्री के भव्य स्वागत एवं सेवा में चढ़कर हिस्सा लिया