Posts

नेमावर की बेटियों को इंसाफ दो, सीबीआई जांच की मांग कि

Image
  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि  जावर। जावर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ 2 मिनट का मौन धारण रख कर श्रद्धांजलि दी। देवास जिले के नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में कैंडल लगाकर मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस पूरे हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग भी रखी गई। जावर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह ठाकुर ने कहा कि आदिवासी 3 बच्चियों के साथ दुष्कर्म करके निवस्त्र अवस्था में मार कर गाड़ दिया गया, जिसमे से 2 नाबालिग थी। माँ और 14 साल के भाई को भी मार डाला गया। इस पूरे प्रकरण में दोषी के साथ में 6 लोग और थे। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों को पुलिस और प्रशासन व क्षेत्रीय भाजपा विधायक पूरी तरह बचाने में लगे हुए थे, इसलिए 2 महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई और जांच में गुमराह किया गया। गड्ढे में शरीर को गलाने के लिए यूरिया और नमक भी डाला गया, यह उनकी हैवानियत दर्शाता है। आरोपियों को पहले पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा पर, बीजेपी विधायक आशीष शर्मा के कहने पर छोड़ दिया गया। अगर उस समय जांच पड़ताल कि जाती तो आज परिवार के

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या..

Image
न्यायाधीश ने आरोपियों को अर्थदण्ड के साथ दी आजीवन कारावास की सजा देवास। जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.06.2020 को दोपहर 12:55 बजे सूचनाकर्ता/आरोपी छायाबाई पति भगवान सिंह ने अपने पिता के साथ औद्योगिक थाने पर आकर सूचना दी कि उसकी शादी भगवान सिंह पिता उमरावसिंह निवासी सिलाखेड़ी थाना कायथा जिला उज्जैन से पांच वर्ष पूर्व हुई थी। सूचनाकर्ता छाया अपने पति के साथ तीन माह पूर्व आड़ी पट्टी, मल्हार कॉलोनी रहने आ गई थी। उसके दो बच्चे है। उसके पति भगवान सिंह करीब एक वर्ष से प्रेस्टिज कंपनी देवास में कार्यरत हैं। दिनांक 11.06.2020 को उसके पति भगवान ंिसंह कंपनी नहीं गये थे। रात करीब 11 बजे उसका व उसके पति के मध्य काम की बात को लेकर विवाद हो गया था, फिर दोनों सो गये थे। दिनांक 20.06.2020 को सुबह 7 बजे उठकर देखा तो उसके पति भगवान सिंह कमरे में नहीं थे। छाया ने अपने पति भगवान सिंह की तलाश, आसपास व रिश्तेदारी में की, कहीं कोई पता नही चला। उसके पति भगवान सिंह बिना बताये कहीं चले गये हैं। सूचनाकर्ता ने अपने पति का हुलिया बताकर, लिखाई गई रिपोर्ट के आधार से थाना औद्योग

ग्राम पंचायत फावड़ा में मजदूर की जगह मशीन से हो रहा मनरेगा योजना में काम, उपसरपंच ने लगाया आरोप!

Image
                          ग्राम पंचायत फावड़ा में मजदूर की जगह मशीन से हो रहा मनरेगा योजना में काम,                            उपसरपंच ने लगाया आरोप !   सोनकच्छ- कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में एक ओर जहां स्थानीय मजदूरों एवं प्रवासी मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर सोनकच्छ तहसील की सभी पंचायतों में बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा मनरेगा कानून के तहत खेत सड़क योजना सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही है। ताकि यहां के कोरोना काल के संकट से जूझ रहे मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक संकट से उबारा जा सके। लेकिन इसके उलट राजनीतिक रसूखदारों द्वारा पदाधिकारियों एवं मनरेगा कर्मियों से मजबूत पैठ कि बदौलत बड़े पैमाने पर बिचौलिया किस्म के लोग मनरेगा के तहत संचालित हो रही  योजनाओं में खुलेआम जेसीबी मशीन से कार्य कराकर सरकारी खजाने की बंदरबांट कर रहे है ! ग्राम पंचायत फावड़ा में  कराए जाने वाले विकास कार्यों को मजदूरों से नहीं कराकर मशीनों से कराया जा रहा है। इससे गांव में रहने वाले गरीब मजदूर काफी परेशान है। इन मजदूरों से मनरेगा के तहत मजूदरी नहीं कराई जा रही है। मजदूरी नहीं मिलन

कालीसिंध नदी में मिल रहे गंदे पानी की वर्षो पुरानी समस्या का हुआ निराकरण

Image
कालीसिंध नदी में मिल रहे गंदे पानी की वर्षो पुरानी समस्या का  हुआ निराकरण सोनकच्छ- कई वर्षो से नगरवासियों द्वारा नगर की एक मात्र जीवनदायिनी माँ कालीसिंध नदी में मिल रहे दूषित व गंदे पानी की लगातार आ रहे शिकायती ज्ञापन को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया के निर्देशन पर जनपद सीईओं बृजेश पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद एई नवीन खत्री से उत्तम कार्य का स्टीमेट तैयार करवाया। स्टीमेट तैयार करवाकर अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से जिला पंचायत कार्यालय पहुंचाया। इस कार्य हेतू पूर्ण कराने के लिए जनपद सीईओं निरंतर प्रयासरत करते रहे। आखिरकार जिला पंचायत कार्यालय से मनरेगा योजना अंतर्गत लगभग 8 लाख की लागत से कार्य को स्वीकृति प्रदान हुई। सीईओं ने सांवेर पंचायत सरपंच पप्पी यादव की मदद से विगत सोमवार को कार्य प्रारंभ किया। जनपद सीईओं पटेल के अनुसार नगरवासियों की वर्षो पुरानी समस्या को देखते हुए कार्य उत्तम व गुणवत्तारहित कार्य करवाया जाएगा। कई वर्षो तक कालीसिंध नदी में दूषित व गंदा पानी मिलने की समस्या नहीं आएगी। चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए शुक्रवार को जपं सीईओं

भीम आर्मी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर की प्रेसवार्ता

Image
देवास। नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की जघन्य हत्याकाण्ड के खिलाफ पूरे देश सहित प्रदेश के लोगों में रोष व्याप्त है। घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन, चक्काजाम एवं ज्ञापन दिया। ज्ञापन पश्चात भीम आर्मी के पदाधिकारी नेमावर में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को नेमावर घटना को लेकर भीम आर्मी ने चामुण्डा काम्पलेक्स में प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तैय ने कहा कि जिस प्रकार से सोच समझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। उसी प्रकार घटना में लिप्त सभी आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए। तभी मृत आत्माओं को शांति मिलेगी। अस्तैय ने बताया कि पीड़ित परिवार ने भी प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। इस घटना में मृत पूजा और पवन की माँ की हालत नाजुक है। भीम आर्मी ने विशेष उपचार की मांग प्रशासन से की है। घटना के दो दिन बाद भी पीड़ित परिवार को सुरक्षा नही मिली है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से चर्चा की गई त

विधायक सज्जन सिंह वर्मा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने के विरोध में ब्लाक कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
  विधायक सज्जन सिंह वर्मा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने के विरोध में ब्लाक कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन पीपलरावाँ। दरअसल 30 जून को सिहोर जिले की नसरूल्लागंज विधानसभा से जाते समय पूर्व मंत्री तथा सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा द्वारा एक पुलिया का फिता काट दिया गया था।जबकि एक दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस पुलिया का लोकार्पण करने वाले थे। घटना के बाद विधायक सज्जन सिंह वर्मा सहित आठ अन्य लोगों पर थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया था।अपने विधायक के ऊपर प्रकरण दर्ज होने पर ब्लाक कांग्रेस पीपलरावां द्वारा राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी पीपलरावां अमितसिंह जादौन को एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन का वाचन करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि पुलिया का लोकार्पण नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।लोगों की परेशानी देखते हुए विधायक सज्जन सिंह वर्मा द्वारा फिता काटा गया था।जिस पर राजनीतिक द्वेष भावना रखते हुए एक विधायक के ऊपर बिना विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के प्रकरण दर्ज करना संवैधानिक नहीं है।इसलिए हमने आज ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से दर्ज प्रकरण को निरस

अमलतास हॉस्पिटल में कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर सेवा देने वाले योद्धाओं का डॉक्टर्स डे पर सम्मान।

Image
                                                   कोरोना योद्धाओं को डॉक्टर्स डे पर सलाम।                                                                    अमलतास हॉस्पिटल द्वारा डॉक्टरों को सम्मानित कर बधाई दी  उक्त जानकारी देते हुए अमलतास  हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमितों का उपचार किया व कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ. अश्विन सोनगरा व उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य सेवा को लेकर जिस प्रकार योगदान दिया है वह काफी सराहनीय रहा। वही कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर भी यहां विशेष रूप से व्यवस्थाएं की गई है, वही बच्चों के लिए एनआईसीयू भी बनाया गया है। कोरोना को लेकर पहली और दूसरी लहर आने पर अमलतास हॉस्पिटल के मौजूद डॉक्टरों ने मरीजो का उपचार किया व उन्हें स्वस्थ्य किया गया था।डॉक्टर डे पर ऐसे डॉक्टरों को अमालतास हॉस्पिटल द्वारा सम्मानित कर बधाई दी गई। इस अवसर पर अमलतास हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।  डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एवं परिवारों से दूर रहकर मरीजों की सेवा की थी। भगवान रूप कहे जाने वाले डॉक्टरों ने इस बार कोरोना काल में यह साबित कर

न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया

Image
 न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया  इच्छावर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित आदेश अनुसार डॉ. योगेश्वर प्रसाद शुक्ला ने मध्य प्रदेश राज्य में कोविड-19 के कारण मध्यप्रदेश राज्य में ब्लड यूनिट की कमी व वर्तमान में मध्यप्रदेश में 360 ब्लड यूनिट उपलब्ध है, लेकिन नियमानुसार कम से कम 56 यूनिट होना अति आवश्यक है, जिसको उच्च न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए ब्लड यूनिट उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किए। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रधान जिला सत्र एवं न्यायधीश राजवर्धन गुप्ता सीहोर के मार्गदर्शन एवं जिला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश कुमार दांगी के नेतृत्व में बुधवार को तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हम भूमिका रही। रक्तदान शिविर मैं कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए, लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। तहसील विधिक सेवा समिति इच्छावर के सदस्य व भार

पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल व पांच बाइक की जब्त

Image
 पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल व पांच बाइक की जब्त देवास। जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देशानुसार अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में हाटपिपलिया पुलिस ने 10 हजार रूपए का इनामी बदमाश संतोष उर्फ सुरेंद्र तंवर उम्र 32 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर हाटपीपल्या थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनकी टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी लेने पर 12 बोर की देसी  पिस्टल भी जप्त की गई है। पूछताछ करने पर शातिर बदमाश संतोष ने 5 मोटरसाइकिल चुराना भी कबूल किया है जिन्हें पुलिस ने आरोपी की द्वारा बताए गए विभिन्न स्थानों से जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इसके एक और साथी बबलू का भी नाम भी पूछताछ में सामने आया है जिसकी तलाश जारी है। थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि आरोपी की पुलिस को वर्ष 2012 दर्ज प्रकरण में भी तलाश थी  तथा इस अपराधी पर पुलिस ने 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। इस शातिर बदमाश की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी सहित उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक आरसी पोरवाल,  प्रध

नेमावर हत्याकाण्ड के 7 आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

Image
4 आरोपियों को जेल व 3 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा  देवास। जिले के नेमावर में बहुचर्चित हत्याकाण्ड के 7 आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां 4 आरोपियों को न्यायाधीश ने जेल भेजा है वहीं 3 आरोपियों को 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ माह पूर्व जिले के नेमावर से एक ही परिवार के 5 सदस्य लापता हो गए थे। जिनकी गुमशुदगी के बाद पुलिस सभी को तलाशने में जुट गई थी। वहीं दो दिनों पूर्व 29 जून की शाम को परिवार के पांचों सदस्यों के शव कंकाल पुलिस ने मेला मार्ग स्थित एक खेत पर बने 10 फीट गड्डे से निकाले थे। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। वहीं गुरूवार को सभी आरोपियों को देवास न्यायालय में पेश किया गया था।  📹VIDEO : नेमावर में खेत से बरामद हुए 5 कंकाल ! क्षेत्र में फैली सनसनी ?* जिले के नेमावर में बहुचर्चित हत्याकाण्ड के 7 आरोपियों को गुरूवार को एससी/एसटी एक्ट विशेष न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पुलिस ने पेश किया था। वहीं इस संबंध में विशेष लाक अभियोजक अतुल पंड्या ने बताया कि न्यायाधीश ने 4 आरोपी ज

इसलिए मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ ? दुनिया के अन्य देशों में अलग-अलग है तारीखें !

Image
 गांधीजी के निजी डॉक्‍टर थे बीसी रॉय ! हर साल 1 जुलाई को देश मनाता है ’नैशनल डॉक्‍टर्स डे’ !  भारत में 1991 से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत हुई  डॅा विधानचंद्र राय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है  अपनी कमाई के हिस्से को समाज में दान करते थे डॉ राय  डॉक्टर के साथ स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता भी रहे 1948 में वे बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री बने  इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है। तब डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी कड़ी मेहनत को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। डॉक्टरों को समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त है। अब जो लोग समाज और देश की सेवा में अपनी जान की चिंता किए बगैर दिन रात लग रहते हैं। उनके लिए साल का एक दिन तो समर्पित होना ही चाहिए। और इस एक दिन को देश भर मे डॉक्टर्स डे के रुप में मनाया जाता है।  सबसे पहले भारत सागर न्यूज के दर्शकों को बता दें कि डॉक्टर्स डे क्यों मनाया जाता है ?  भारत में 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पुर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिध