Posts

हिन्दुओं के त्यौहारों के पूर्व लगाई गई धारा 144 हटाई जाए, विहिप-बजरंग दल ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन....!

Image
 धारा 144 हटाई जाए, विहिप-बजरंग दल ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन  देवास। आगामी समय में हिन्दुओं के त्यौहार प्रारंभ होने वाले है, लेकिन प्रशासन द्वारा जिले में धारा 144 लगा दी गई है... धारा 144 को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला कलेक्टर से मिला और इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि कुछ ही दिनों में हिन्दुओं के परंपरागत त्योहार गणेश उत्सव एवं नवरात्रि पर्व आने वाला है, ऐसे में धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों के कारण हिन्दू समाज किस प्रकार अपने इन त्योहारों को मना पाएगा ? धारा लगने के चलते इन त्योहारों को मना पाना असंभव है... हर वर्ष अकसर देखने में आया है कि जैसे ही हिन्दू समाज के त्यौहार प्रारंभ होने वाले होते है, उसके पूर्व प्रशासन द्वारा धारा लगा दी जाती है, लगता है प्रशासन धीरे,धीरे हिन्दू समाज के त्यौहार को मनाने की परंपरा खत्म करना चाहता है। विश्व हिन्दू परिषद ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सम्पूर्ण हिन्दू समाज की ओर मांग की है कि जिले से धारा 144 ह

भू-माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से देवास पुलिस प्रशासन ने कराई 24 एकड़ ज़मीन मुक्त, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही....!

Image
भू माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से देवास पुलिस प्रशासन ने कराई 24 एकड़ ज़मीन मुक्त  पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही  भूमाफ़ियाओं पर गौ हत्या,राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हो चुकी है कार्यवाही भू माफ़ियाओं के क़ब्ज़े से देवास पुलिस प्रशासन ने कराई 24 एकड़ ज़मीन मुक्त  देवास- पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा थाना काटाफोड़ के ग्राम लेहकी में भू -माफ़ियाओं के क़ब्ज़े सेलगभग 24 एकड़ से भी ज़्यादा ज़मीन मुक्त कराई गई है ।आज सुबह ही जिला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डा. शिव दयाल सिंह के निर्देश पर देवास पुलिस राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम लेहकी पहुँचकर भू- माफियाओं क्रमशः मीर खॉ के क़ब्ज़े से लगभग 0.95 हेक्टेयर,  हैदर खॉ के क़ब्ज़े से 0.83 हेक्टेयर, कल्ला खॉ के क़ब्ज़े से 1.17 हेक्टेयर, असग़र खॉ के क़ब्ज़े से 2.66 हेक्टेयर, ताज खॉ के क़ब्ज़े से 1.1 हेक्टेयर, हनीफ़ खॉ के क़ब्ज़े से  0.86 हेक्टेयर तथा मोमिन खॉ के क़ब्ज़े से 2.19 हेक्टेयर कुल 9.76 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गईं ।मौक़े पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ,अनुविभा

एलएलएम की पढ़ाई के लिए अब छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर.........

Image
  शासकीय विधि महाविद्यालय को मिली एलएलएम की सौगात देवास। जिले में एक मात्र विधि महाविद्यालय है केपी कॉलेज में संचालित हो रहा है। यहां पर एलएलबी (त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम) पूर्व से संचालित किया जा रहा है। लेकिन एलएलएम के लिए विद्यार्थियों को इंदौर, उज्जैन, भोपाल तक जाना पड़ता था। जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियां होती थी। इसके लिए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने प्रदेश सरकार से देवास जिले में एलएलएम की पढ़ाई करेने वाले विद्यार्थियों के लिए चर्चा की थी। जिसके चलते प्रदेश मप्र उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा शासकीय विधि महाविद्यालय को एलएलएम पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति दे दी गई है।  अब जिले के छात्र/छात्राओं को विधि में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस संबंध में बताया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा विश्व बैंक परियोजना के तहत राजपुरा/बिलावली काकड़, मक्सी रोड़, देवास पर लोक निर्माण विभाग की क्रियान्वयन इकाई द्वारा 6.50 करोड़ की लागत से नवीन भवन का निर्माण किया गया है। स्नातकोत्तर (एलएलएम) पाठ्यक्रम आने पर भवन का पूर्ण सदुपयोग हो सकेगा

साईकिल से बंधा हुआ कुंए में से निकला तीन-चार दिनों से लापता युवक का शव, हत्या की आशंका ... DEAD BODY OF A YOUNG MAN MISSING FOR THREE-FOUR DAYS CAME OUT OF A WELL TIED TO A BICYCLE, FEAR OF MURDER ...

Image
  शव के पैरो में बंधी निकली साइकिल, पुलिस कर रही जांच 

भवानी सागर में सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 5 धराये

Image
भारत सागर न्यूज, देवास (शहर)। शहर के नाहर दरवाजा थानाअंतर्गत पुलिस ने भवानी सागर स्थित सट्टे के अड्डे पर दबिश दी । जानकारी अनुसार दबिश में अड्डे से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से सट्टे की पर्ची और नकद रुपये भी बरामद किये गए हैं।  पुलिस के अनुसार भवानी सागर स्थित में सट्टा संचालन की जानकारी मिली थी जिस पर पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 6030 रुपये की जब्ती भी की गई है। आलोट पायगा स्कूल के पास से 2 जुआरी पुलिस की गिरफ्त में आये हैं।  यह भी पढे -  कलयुगी बेटे का ऐसा कहर.... माता-पिता को खाना पड़ा जहर

अमलतास हॉस्पिटल की दो छात्राएं प्रथम वर्ष एमबीबीएस परीक्षा में टॉप टेन में

Image
देवास। अमलतास हॉस्पिटल की दो छात्राएं प्रथम वर्ष एमबीबीएस परीक्षा में टॉप टेन में आई है। हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि मध्यप्रदेश मेडिकल विश्वविद्यालय जबलपुर की ओर से  प्रथम वर्ष एम.बी.बी.एस. का रिजल्ट घोषित किया गया। इस परीक्षा में अमलतास मेडिकल कॉलेज की छात्राएं अज्ञिता अग्रवाल एवं हर्षा खत्री ने टॉप टेन में जगह हासिल की। अज्ञिता तथा हर्षा को अनाटोमी विषय में विशेष प्राविण्य प्राप्त हुआ है। डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े, डॉ. वेंकटेश कामत, डॉ. विश्वास, डॉ. सविता राठौर, डॉ. एम पी सिंग, डॉ. विराज भाटे, डॉ. प्रशांत, डॉ. सतीश कुमार गुप्ता, डॉ. मधुरेंद्र राजपूत ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया। संस्था के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया व चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Crime News- कलयुगी बेटे का ऐसा कहर.... माता-पिता को खाना पड़ा जहर Such a havoc of the son of Kaliyugi .... Parents had to eat poison

Image
इकलौते बेटे से परेशान माता- पिता ने जहर खाकर की आत्महत्या

पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात ..

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ बेरछा पॉइंट पर  पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही ग्राम बावडिया में चल रही भागवत कथा के समापन पर कथारस के आनन्द भी लिये। इस दौरान वर्मा ने पूज्य गुरुजी श्याम नागर के आशीर्वाद लिए। इस दौरान वर्मा के साथ सूरज सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राणा, महेंद्र सिंह यशोना, शाहिद मंसूरी, शेख साजिद, राधेश्याम चौधरी, ओम परमार, सरपंच प्रतिनिधि महिपाल धाकड़, संजय त्रिवेदी युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, जसपाल यशोना, अकेसिंह सेंधव, ठाकुर सिंह पटेल, शिशुपाल धाकड़, राजेन सिह सेंधव, जसपाल सेंधव, रामपाल नायक, सचिन गोस्वामी व कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Dewas Breaking - रामचन्द्र नगर के पीछे कुँए में गिरी 16 वर्षीय लड़की ? रेस्क्यू जारी ... 16 year old girl fell in the well behind Ramchandra Nagar? Rescue continues...

Image
देवास-  रामचन्द्र नगर के पीछे कुँए में 16 वर्षीय लड़की गिरी लड़की का नाम शिवानी  पुलिस प्रशासन सहित नगर निगम की टीम मौके पर लाईट व्यवस्था कर जारी रेस्क्यू  कुंए को किया जा रहा खाली  जानकारी अनुसार शहर मेंं रामचन्द्र नगर के पीछे कुंए में एक 16 वर्षीय लड़की के गिर गई। लड़की का नाम शिवानी बताया जा रहा है। लड़की किस वजह से उक्त दुर्घटना का शिकार हुई, यह अभी तक अज्ञात है। बता दें कुंए पर कोई मुंडेर नहीं है। इससे पहले भी देवास में अन्य स्थानों पर ऐसे कुंओं पर हादसे हो चुके हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित नगर निगम का अमला लड़की के रेस्क्यू में लग गया है। अंधेरा होने के चलते प्रशासन द्वारा लाईट व्यवस्था की गई है। साथ ही कुंए में भरे पानी की निकासी के लिए मोटर भी लगाई गई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ भी जुट गई। देर तक चले रेस्क्यू के बाद बालिका का शव कुँए से निकाल लिया गया । मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।  BREAKING NEWS - कन्नौद तहसील कार्यालय की पुलिया के नीचे मिली लाश... फैली सनसनी ! DEAD BODY FOUND UNDER THE CULVERT OF KANNAD TEHSIL OFFICE... SPREAD SENSATION! xdx

Breaking News - कन्नौद तहसील कार्यालय की पुलिया के नीचे मिली लाश... फैली सनसनी ! dead body found under the culvert of Kannad Tehsil office... spread sensation!

Image
Video on Youtube -  Subscribe for regular Video updates  https://youtu.be/JvEbj43vom8 भारत सागर न्यूज/कन्नौद/ चंचल भारतीय  । जिले का कन्नौद क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में है। तहसील कार्यालय कन्नौद की पुलिया के नीचे एक नग्न अवस्था में लाश मिली है । लाश चार-पांच दिन से अधिक हो जाने के कारण बदबू आने से मामला उजागर हुआ है। लाश के पैर जानवरों ने कुतर डाले है। लाश की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । नगर परिषद कर्मियों के सहयोग से लाश को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिया के नीचे से निकाला गया। थाना प्रभारी शिवमूरत यादव द्वारा मय बल के पहुंच कर लाश को शासकीय चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । थाना प्रभारी शिव मूरत यादव ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है । जानकारी अनुसार मिली लाश की पहचान मणिराम पिता अमर सिंह खोकर जाति ठाकुर उम्र लगभग 32 साल निवासी बंजारी थाना खुडैल जिला इंदौर के रूप में हुई है। परिजनों ने मानसिक रूप से उसे विक्षिप्त बताया है। 

जिला अस्पताल में कायाकल्प होने के बावजूद लापरवाही हुई उजागर....! MG Hospital Dewas

Image
महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए परेशान हुए परिजन, किया हंगामा देवास। जिला चिकित्सालय में बीते दिनों से कायाकल्प के तहत नवीनीकरण किया गया है। वहीं अस्पताल में मरीजों की सुविधा का ध्यान जिला प्रशासन खुद रख रहा है। ऐसे में यहां पर अन्य व्यवस्थाएं भी अस्पताल प्रशासन की जवाबदेही है। लेकिन यहां पर मरीजों को पूर्व की भांति अब भी परेशान होना पड़ रहा है। जिले के देवली गांव की रहने वाली प्रसूता को परिजन सोमवार को निजी अस्पताल में प्रसव के लिए लाए थे, रात में तबीयत खराब होने पर महिला को जिला अस्पताल भेज दिया। रात में डॉक्टरों ने प्रसूता का चेकअप किया तो उन्हें बच्चे की धडक़न सुनाई नहीं दे रही थी, मंगलवार सुबह सोनोग्राफी करवाने पर पता चला कि बच्चे की पेट में ही मौत हो गई है। मंगलवार को सुबह ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला का चेकअप करने के बाद सोनोग्राफी देख डिलीवरी का प्लान करते हुए हुए दिन में 1 बजे प्रसव करवा दिया। मृत बच्चे को परिजनों को सौंप दिया और महिला को वार्ड में भर्ती करने के लिए भेज दिया। डॉक्टर दूसरी प्रसूती का सीजर कर रही थी, उसी समय सिस्टर फोन कर जानकारी दी महिला की हालत ज्याद