Posts

दुनिया भर में वॉट्सऐप, FB और इंस्टाग्राम 1 घंटे से ज्यादा समय से बंद; कंपनी ने कहा- सॉरी.. समस्या जल्द ठीक होगी

Image
दुनिया भर में वॉट्सऐप, FB और इंस्टाग्राम 1 घंटे से ज्यादा समय से बंद; कंपनी ने कहा- सॉरी.. समस्या जल्द ठीक होगी  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में अचानक काम करना बंद कर दिया है। यह समस्या सोमवार रात करीब 9.15 बजे सामने आई। तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारत समेत पूरी दुनिया में अरबों यूजर हैं। इसके बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि आउटेज के बाद से फेसबुक के शेयर 6% तक गिर गए हैं। हजारों यूजर्स ने की शिकायत आउटेज की यह समस्या अब भी बनी हुई है। लोग मैसेज न भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं। कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजह से ये दिक्कत आ रही है। आउटेज ट्रेकिंग कंपनी Downdetector.com के मुताबिक, 80 हजार यूजर्स ने वॉट्सऐप और 50 हजार से ज्यादा ने फेसबुक से शिकायत दर्ज कराई है। फेसबुक और वॉटसऐप ने दी सफाई फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों पर मालिकाना हक फेसबुक का है। सर्विस ठप होने के बाद फेसबुक ने कहा है कि कुछ लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसके लिए माफी मांगत

कलेक्टर के साथ हुई बैठक, गतिरोध जारी लेकिन समाप्त हो सकती है कई दिनों से जारी हड़ताल ...!

Image
देवास। खनिज परिवहन की स्पष्ट नीति बनाए जाने की मांग को लेकर विगत 28 तारीख से रेती परिवहन यूनियन व्यापारी हड़ताल पर है। सोमवार को यूनियन के पदाधिकारियों तथा व्यापारियों की कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के साथ बैठक हुई। कलेक्टर ने बैठक में जिला खनिज अधिकारी तथा तीनों माइनिंग निरीक्षको को बुलाकर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और लोकल स्तर पर समस्या हल करने का आश्वासन दिया। यूनियन अध्यक्ष विजय गहलोत ने बताया कि रेत यूनियन व्यापारियों की मंगलवार को प्रातः विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के साथ बैठक होगी। जिसमें रेत मंडी यूनियन की प्रमुख मांग सभी रेती परिवहन के वाहन अंडर लोड़ चलाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा खनिज विभाग, रेत खदान ठेकेदार आदि को निर्देश दिए जाये। सभी अवैध (बिना रॉयल्टी) चलने वाले वाहन को रोक कर कड़ी कार्यवाही की जाये। भौरासा टोल पर व चापड़ा में लगे खनिज जांच नाको का स्थान परिवर्तन कर रेत खदान ठेकेदार व खनिज विभाग को सभी रेत परिवहन के वाहनों को अंडर लोड करने हेतु निर्देश दिया जाये। फिलहाल गतिरोध बरकरार है, हड़ताल जारी रहेगी। क्यों बन्द है व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ें - सि

पानी के बिल में ईज्जत हुई पानी, 20 हजार की रिश्वत लेते धराये एकाउंटेंट .... Nagar Parishad Bhauransa accountant caught taking bribe of 20 thousand

Image
https://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html क्यों बन्द है व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ें - सिर्फ http://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html Bharat Sagar News राहुल परमार, देवास/ भौंरासा ।  कहते हैं पृथ्वी का 70प्रतिशत हिस्सा पानी से भरा हुआ है। लेकिन आज पानी के बिल के बदले रिश्वत में धरे गये अकाउंटेंट को देखकर लगता है कि देश के कई विभागों का 70प्रतिशत हिस्सा घूस से भरा हुआ है। ताजा मामला देवास से महज 15 किमी की दूरी पर स्थित भौंरासा नगर पंचायत का हैं जहां  नगर परिषद के अकाउंटेंट हरीओम कछोले को लोकायुक्त उज्जैन ने रंगे हाथों पकड़ा है। अकाउंटेंट को निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम आर नीरज, विशाल, अनिल व संजय पटेल द्वारा आवेदक मनीष यादव निवासी भौरासा से पानी प्रदाय के बिल की राशि निकालने के एवज़ में 20 हज़ार की रिश्वत राशि लेते गिरफ़्तार किया गया है। जानकारी अनुसार घूस की यह राशि कुल पेमेंट की 40 प्रतिशत राशि थी। आवेदक की ट्यूबवेल से पचास रुपए प्रति टेंकर के हिसाब से पानी लिया गया था । मामले मे  कुल राशि 2,22,360/- देय थी लेकिन फिलहाल एक लाख का पेमेंट जारी करने हेतु कछोले

प्रेस क्लब निर्वाचन में आदर्श राष्ट्रवादी पैनल विजयी, बागलीकर बने अध्यक्ष .... Press Club Election

Image
देवास। रविवार को प्रेस क्लब देवास के चुनाव स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर भवन में संपन्न हुए। निर्वाचन के लिए अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल, वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना वारसी ने चुनाव अधिकारी तथा सहायक के रूप में अभिभाषक जीवनसिंह कराड़ा ने भूमिका निभाई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें प्रेस क्लब के पूर्व सचिव स्व. हिमांशु राठौड़ बाबा की पुण्यतिथि पर सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें आदर्श राष्ट्रवादी पैनल ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सहित दो कार्यकारिणी सदस्य मैदान में उतारे। वहीं अध्यक्ष पद के लिए दो दो स्वतंत्र उम्मीदवार व उपाध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार मैदान में रहे। नाम वापसी के बाद प्रेस क्लब के निर्वाचन में सचिव चेतन राठौड़, संयुक्त सचिव शैलेंद्र अड़ावदिया, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी व कार्यकारिणी सदस्य कमल अहिरवार, खुमानसिंह बैस निर्विरोध निर्वाचित हुए। इन पांचों पदों पर अन्य कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं था। मुख्य मुकाबला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए था। मत

आपराधिक तत्वों से पुलिसवालों के मधुर संबंध ..... आखिर निलंबित हुए देवास के 3 पुलिसकर्मी .. policemen with criminals

Image
क्यों बन्द है व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ें - सिर्फ http://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html Bharat Sagar News राहुल परमार, देवास। पुलिस से अपराधियों को खौफ में आ जाना चाहिये लेकिन जब वर्दी वाले ही अपराधियों के साथ जन्मदिन मनाने लगे तो क्या कहा जा सकता है ? मामला है देवास के कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने का जिसमें वे एक अपराधी के जन्मदिन पर उसके साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहें हैं। यहीं नहीं जानकारी अनुसार उक्त असामाजिक तत्व जन्मदिवस का जश्न भी पुलिस के रायफल से केक काटकर मनाता हुआ दिखाई दे रहा है। गौरतलब है पूर्व में पंकज कुमावत नामक एक पुलिसकर्मी पर इस संबंध में गाज गिर चुकी है। बाद में वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने तीन और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिसमें आरक्षक सुनील राजोरिया, पुलिस लाइन, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अरुण और साजन, थाना सिविल लाइन पर पदस्थ हैं, शामिल हैं। इनमें से एक आरक्षक पुलिस अधिकारी का गनमैन बताया जा रहा है साथ ही एक प्रधान आरक्षक महिला थाना देवास में चालक और एक आरक्षक सिविल लाइन थाने पर कोर्ट मुंशी क

मंत्रीजी का Tongue of Slip .... मांधाता के एक भी पोलिंग से भाजपा को न जिताने का एलान बाद में दी सफाई कांग्रेस खुश न हो ....

Image
क्यों बन्द है व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ें - सिर्फ http://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html Bharat Sagar News शाहरुख मंसूरी, मूंदी, खंडवा खंडवा के बीड़ सेक्टर के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं बूथ प्रभारी पालक संयोजक पन्ना प्रमुख सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ की बैठक के बाद मंत्रीजी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे मांधाता के एक भी पोलिंग से भाजपा को न जिताने को लेकर बोलते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा उपचुनाव को लेकर मांधाता के प्रभारी एवं केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह बीड़ सेक्टर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पंहुचे थे लेकिन बैठके के बाद मंत्रीजी की जुबान एक वीडियों में फिसल गई। देखिए क्या कह दिया मंत्रीजी ने .....  हालांकि बाद में मंत्री जी का एक ओर वीडियो सामने आया जिसमें मंत्रीजी अपनी टंग ऑफ स्लीप की सफाई देते नजर आ रहें हैं। बहरहाल जुबान फिसलने की सफाई तो मंत्रीजी ने दी है लेकिन नेताजी जरा संभलकर ...... कहीं जुबान फिसलने के चक्कर में सीट न फिसल जाए .... कांग्रेसी खुश न हो, मांधाता में ऐतिहासिक मतों से जीतेगी भाजपा- शाह -  वनमंत्री एवं मांधाता विस

Video : रेत व्यापारी पंहुचे चाबी देने उससे पहले ही पंहुच गई #पुलिस, वाहन सौंपने का आंदोलन टला ..| Sand Asso

Image
रेती मंडी युनियन को प्रशासन ने दिया मांगो के निराकरण का आश्वासन गांधी जयंती पर अपने वाहनों एवं उनकी चाबियां प्रशासन को सौंपने जा रहे थे देवास।  रेत व्यापारी एसोसिएशन अपनी विभिन्न मांगो को लेकर पिछले दिनों से हड़ताल पर है। मांगे नहीं माने जाने पर एसोसिएशन ने गांधी जयंती के अवसर पर प्रशासन के विरोध में गांधीवादी तरीका अपनाने का संकल्प लिया। बता दें इस अवसर रेत व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में व्यापारी अपने वाहन प्रशासन को सौंपने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले ही मौके पर देवास पुलिस तथा प्रशासन सहित अमला पंहुच गया। आखिर हड़ताल के इस हिस्से को मौके पर ही समाप्त करने का निराकरण हुआ हालांकि मौके पर पंहुचे एसडीएम ने इस संबंध में सोमवार को एक बैठक कलेक्टर से करने का बोल निराकरण करवाया है।  इधर रेत व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गेहलोत ने हड़ताल समाप्ति को लेकर नकारा कर दिया है लेकिन गांधी जयंती पर गांधीवादी तरीके से होने वाले आंदोलन की समाप्ति को जरुर सही बताया है।  देखना होगा कि विभिन्न मांगों को लेकर जारी हड़ताल का निराकरण आखिर कहां जाकर समाप्त होता है या फिर जारी हड़ताल से आमज

कबाड़ की चीजों से क्या बना दिया कलाकारों ने जो देखने उमड़ रहे है लोग, आप भी जरुर देखें .....

Image
आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वेस्ट इंटरप्रेन्योर्स का हुआ सम्मान देवास। आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के उपलक्ष्य मे स्थानीय मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम मे देवास के कलाकारो को उनके कला कौशल का प्रदर्शन करने हेतु आमंत्रित किया गया। देवास के सभी आयु के जिसमे बाल कलाकारो के अतिरिक्त नव युवा एवं सीनियर सिटीजन के तौर पर सम्मान प्राप्त कलाकारो ने भी अपने वर्षो की कला साधना को प्रदर्शनी मे रखा। जिसे उपस्थित लोगो ने बहुत सराहा। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण वेस्ट मटेरियल (कबाड आदि) से बनाई गई कलाकृतियां थी, जिसे देखकर कला प्रेमियो ने आश्चर्य एवं प्रसन्नता व्यक्ति की। विशेष अतिथी के रूप मे कलागुरू एवं साहित्यकार शिक्षा क्षेत्र मे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राजकुमार चंदन, वरिष्ठ चित्रकार रमेश आनंद, वरिष्ठ काष्टकला शिल्पी दिलीप राठौर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने वेस्ट मटेरियल से विभिन्न आकर्षक एवं दर्शनीय  कलाकृतियां एवं अनेक उपयोगी साधन बनाये जाने को लेकर किये जा रहे निगम के प्रयासो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवास के सबसे वरिष्ठ कलाकार चित्रकार,

शर्मनाक: इलाज के बहाने डॉक्टर ने की घिनौनी हरकत, आक्रोशित लोगों ने Doctor की कर दी सुताई, प्रकरण दर्ज !

Image
आशिक मिजाज औरतखोर बंगाली डॉ निर्मल मजूमदार पर महिला मरीज ने लगाया छेड़खानी का आरोप पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज क्यों बन्द है व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ें - सिर्फ http://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html Bharat Sagar News कन्नौद, चंचल भारतीय कन्नौद तहसील के ग्राम सोनखेड़ी में डॉक्टर द्वारा क्लिनिक पर ईलाज के दौरान छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार महिला अपने ससुर के साथ गुरुवार सुबह अपनी बीमारी का इलाज कराने सतवास रोड कन्नौद बंगाली डॉ निर्मल मजूमदार के क्लीनिक पर आई थी । इस दौरान ससुर बाहर बैठे थे तभी डॉक्टर ने महिला से छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद आक्रोशित समाजजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर उसके क्लीनिक व घर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और जैसे तैसे भीड़ को नियंत्रित किया। फिलहाल डॉक्टर के विरुध्द विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।  यह था मामला .............      प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मरीज क्लीनिक की बेंच पर लेटी थी और ससुर देवकरण क्लीनिक के बाहर बैठे थे तभी डॉ निर्मल मजूमदार ने बुरी नियत से हाथ पकड़ कर बोला कि तुम बहु

हजारों की तन्ख्वाह, करोड़ों का इंजिनियर ! घर से मिले बहुमूल्य शासकीय दस्तावेज और करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति ....

Image
आर्थिक अपराध अन्वेक्षण प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश में पदस्थ मानचित्रकार विजय कुमार दरयानी पर किये गये छापे में मिली करोडों की बेहिसाब सम्पत्ति       DEWAS- में टाउन एंड कंट्री के ENGINEER की इंजिनियरिंग हुई FAIL ! आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW UJJAIN ने दी दबिश .... भारत सागर न्यूज़, इन्दौर । देवास मे नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में पदस्थ मानचित्रकार विजय कुमार दरयानी के बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार से आर्थिक लाभ अर्जित करने तथा महानगर इन्दौर के पौश इलाकों में तीन मंजिला मकान, दूकान, फार्म हाउस सहित महंगे वाहनों के होने की शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेक्षण प्रकोष्ठ उज्जैन में की गई थी । जिस पर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा तत्परता से संज्ञान लेते हुए शिकायत की तस्दीक करवाई गई । तस्दीक के सत्य पाये जाने गुरुवार विजय कुमार दरयानी के आवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित फार्म हाउस पर प्रकोष्ठ उज्जैन की टीमों के द्वारा छापे की कार्यवाही की गई । टीमों द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही में इन्दौर के पॉश इलाके आशीष नगर में 02 तीन मंजिला रिहायशी मकान एवं जोडियक काम्ल

बिजली कर्मचारी महासंघ के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न, सुमित रैकवार बने अध्यक्ष ...

Image
सोनकच्छ/विजेंद्र नागर/8319877730 प्रदेश महामंत्री बिजली कर्मचारी महासंघ मध्य प्रदेश  सुशील कुमार पांडे एवं महामंत्री अशोक कुमार राठौर पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ इंदौर की उपस्थिति में सोनकच्छ संभाग के त्रिवार्षिक चुनाव गुरुवार को संपन्न हुए। जिसमें  सुमित रैकवार को अध्यक्ष,  लखन चौहान को सचिव, विजय तिवारी को संगठन मंत्री, सद्दाम खान को कार्यकारी अध्यक्ष एवं नवल लोधी को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ देवास के जिला अध्यक्ष  पवन कुमार प्रजापति द्वारा की गई।  साथ ही बिजली कर्मचारी महासंघ देवास के क्षेत्रीय सचिव भगवान स्वरूप श्रीवास्तव, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष  प्रकाश चौरसिया,  प्रदेश कार्यालय मंत्री  निष्कर्ष निवारिया, सोनकच्छ संभाग के कार्यपालन यंत्री  राकेश जोहर, कनिष्ठ यंत्री मोहम्मद इरफान शेख, सुनील मालवीय, मंसूर अली, दिलीप खेलवाल, अतुल तिवारी, देवेंद्र बाथरी  आदि उपस्थित थे।