Posts

दीपावली की खरीदारी करने निकले दंपत्ति के शव मिले कार में.....

Image
पति-पत्नी का सुहाग पड़वा पर हुआ अंतिम संस्कार  देवास। बीती रात को जहां पूरा शहर दीपावली पर्व मना रहा था, वहीं दूसरी और विजयागंज मंडी मार्ग पर ग्राम पटलावदा के पास कार में पति पत्नी के शव मिले। बताया गया है कि पहले पति ने पत्नी की चाकू गोदकर निर्मम रूप से हत्या कर दी, उसके बाद खुद ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया गया है कि दोनों अपने घर से दीपावली की खरीदी करने के लिए निकले थे उसके बाद देर रात को यह मामला हुआ था। पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम आज सुबह सुहाग पड़वा पर हुआ है। वहीं दोपहर में पति के पैतृक निवास मक्सी में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया था। मामले में बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व प्रकरण को जांच में लिया है।  अपने घर से दीपावली की खरीदारी करने निकले दंपत्ति के शव एक कार में पुलिस ने बरामद किए। कार में मिले शव में पत्नी का गला चाकू से रेता गया है और पति ने संभवत: जहर खाया है। दोनों का पोस्टमार्टम आज शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक टोंकखूर्द तहसील के रणायर में शास

सोनू सूद ने बढ़ाया देवास की संस्था हेल्पिंग हैंडस का हौसला

Image
देवास । शहर की संस्था हेल्पिंग हैंडस जो निरंतर 4 वर्षों से निस्वार्थ रूप से जरूरतमंद बच्चों के लिए कार्य कर रही है।  संस्था अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय ने बताया की घर-घर से पुराने कपड़े इकट्ठे करना, बच्चों को शिक्षा के प्रति गोद लेना, शिक्षण सामग्री देना, यह सब कार्य संस्था द्वारा किए जा रहे है। परंतु इस वर्ष संस्था ने दिवाली पर मजदूरों के बच्चों को नए कपड़े, मिठाई, पटाखे, दीपक भेंट करे। जिससे उन बस्ती के घरों में भी रोशनी मिल सके। इसी मौके पर संस्था हेल्पिंग हैंडस के अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय ने जूम मीटिंग के माध्यम से बॉलीवुड के हीरो सोनू सूद को कॉल किया। सोनू सूद ने वहाँ उपस्थित सभी बच्चों को दिवाली की बधाई दी और संस्था को मार्गदर्शन देकर हौसला  बढ़ाया । 

टीन शेड में अज्ञात कारणों से लगी आग.......

Image
ऑटो पार्टस का सामान सहित बाइक व भूसा जलकर खाक देवास। शहर के भैरुगढ़ स्थित विश्वनाथ मंदिर चौपड़ा के समीप शाम 4.30 बजे एक छोटे चद्दर के शेड में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। यहां पर चद्दर के शेड में रखा भूसा, ऑटो पार्ट्स का सामान और एक दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गया। वहीं इस शेड में खड़े एक चार पहिया वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। शहर के बड़ा बाजार क्षेत्र के भेरूगढ़ स्थित विश्वनाथ मंदिर चौपड़ा में वहीं के रहने वाले रामचन्द्र पडिय़ार ने बताया कि उनका एक छोटा सा चद्दर का शेड बना हुआ है जिसमें गाय-भैंस को खिलाने का भूसा रखा हुआ था। अचानक से यहां पर आग लग गई जिससे भूसा जल गया। वहीं उनके रामचन्द्र के पुत्र धर्मेन्द्र पडिय़ार ने बताया कि चौपड़ा पर हमारा छोटा सा चद्दर का शेड बना हुआ है। जिसमें गाय को खिलाने का भूसा और मेरी दोस्त की ऑटो पार्टस दुकान का कुछ सामान रखा था जो जलकर खाक हो गया। जिसमें एक दो पहिया वाहन भी पुरी तरह से जल गया और एक चार पहिया वाहन को भी नुकसान पहुंचा है।  आग लगने की सूचना हमने फायर ब्रिगेड को कर दी थी लेकिन एक घंटे तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची थी, जिससे नुकसान ज्यादा हो ग

नेकी की दीवार का शुभारंभ

Image
  दे वास । इनरव्हील क्लब देवास 304 कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, सी ई ओ जिला पंचायत के प्रकाश सिंह, नगर निगम के कमिश्नर विशाल सिंह चौहान ,महेश सोनी की उपस्थिति में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मीना वर्मा, सचिव नीलू सक्सेना ,मनोरमा बर्मन, रेखा पांचाल,लता सोनी,सुनीता पाटिल ,रेखा उपाध्याय ,गीता खत्री,चंद्रकांता शर्मा, नेहा वर्मा ,अंकिता चौहान ने नेकी की दीवार में पुराने कपड़े और नए कपड़े जूते ,चप्पल, खिलोने, खाने का सामान देकर दीनदयाल उपाध्याय बस स्टेशन इटावा में उद्धाटन किया ।  कलेक्टर और कमिश्नर ने इस कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की व आगे सहयोग की बात की।

देवास में बदमाशों के हौंसले बुलंद ... चौराहे से उठाकर ले गये और पुलिसकर्मी से की मारपीट ... !

Image
पुलिसकर्मी के साथ बदमाशों ने की मारपीट, घायल पुलिस कर्मी अस्पताल में उपचारत 

अच्छी पहल : कोरोना में अपनों को खो देने वाले बच्चों के बीच दीपावली मिलने पंहुचे कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी

Image
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बच्‍चों मिठाई देकर दी दीपावली की शुभकामनाएं       भारत सागर न्यूज, देवास । कोरोना काल में कई लोगों ने अपनों को खोया। कई बच्चों के माता-पिता का साथ उनसे छूटा । ऐसे में देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने एक अच्छी पहल करते हुए ऐसे परिवारों के बीच जाकर दीपावली पर्व की बधाईयां दी । कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो देने वाले परिवारों के बच्‍चों से दीपावली के अवसर पर मिलने उनके घर पहुंचे। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बच्‍चों एवं उनके अभिभावकों से मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर उन्होंने बच्‍चों को मिठाई, चाकलेट और नये कपडे भेट कर दीपावली शुभकामना और आशीर्वाद दिया। उन्‍होंने बच्‍चों से चर्चा की उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी भी ली।  इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रेलम बघेल सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कई वर्षो से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परिवार के साथ मिलकर कर रही शासन की योजनाओं का दुरूपयोग......?

Image
  आंगनवाड़ी में आने वाली सामग्रियों का वितरण हितग्राहियों को करने की बजाय स्वयं व परिवार के लोगों को किया जा रहा, ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय व जिपं सीईओ को सौंपा ज्ञापन 📲लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये https://chat.whatsapp.com/GF2Fd0zwIPMKos797uWstC देवास। जिले के ग्राम भेसुनी के केन्द्र क्रमांक 1 में पदस्थ सुनीता द्वारा शासन की समस्त योजनाओं का समय पर संचालन नहीं करते हुए पिछले कई वर्षो से आंगनवाड़ी के बच्चों एवं गर्भवती धात्री महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए ग्राम की महिलाओं व ग्रामीणजनों ने जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओं को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणजनों ने शिकायत करते हुए बताया कि श्रीमती जाटव द्वारा शासन की योजनाओं में बाल पोषण आहार आटा, बेसन, लड्डू, सोया बर्फी, लड्डू खिचड़ी, हलवा, सत्तू, मुरमुरा गर्भवती धात्री महिला कुपोषित बच्चों को वितरण करने के बजाय स्वयं व परिवार के लोगों में वितरण किया जा रहा है एंव शासन को फर्जी आंकड़े दिये जा रहे है। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व योजना सुकन्या

विद्युत विभाग की लापरवाही ! गाय बांधने गए युवक को लगा करंट, हुई मौत......

Image
विद्युत विभाग की लापरवाही : गाय बांधने गए युवक को लगा करंट, हुई मौत देवास। गाय को बांधने में जा रहे एक युवक को हाईटेंशन लाईन के तार नीचे होने से करंट लगा और मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि तार खुले होने और नीचे गिरे होने की शिकायत विद्युत विभाग को की गई थी, किंतु विभाग के किसी भी अधिकारी या लान मैन ने कोई सुधार कार्य नहीं किया जिससे युवक को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  जिले के विजयागंज मंडी थाना क्षेत्र के तहत बजेपुर ग्राम के निवासी रितेश पिता कमल सिंह बैस 20 वर्ष आज सुबह करीब 7.30 बजे अपने खेत पर गाय बांधने गया था इस दौरान वहां पहले से नीचे गिरे बिजली के तारों की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे तलाशते हुए खेत पर पहुंचे जहां वह मृत अवस्था में मिला। मृतक के छोटे भाई ने विजेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि बताया कि खेत से हाईटेंशन बिजली लाईन निकली है लेकिन पिछले कुछ दिनों से तार टुटे पड़े है। जिसकी शिकायत स्थानीय विद्युत लाईनमैन को चार बार कर चुके

परिवार सोता रहा, चोर ने नगदी व जेवर चोरी किए और हो गया फरार

Image
 गंगा नगर में अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम....... परिवार सोता रहा, चोर ने नगदी व जेवर चोरी किए और हो गया फरार देवास। शहर के एबी रोड़ स्थित गंगानगर क्षेत्र के एक मकान में अज्ञात बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। घर में परिवार मौजूद था बावजूद इसके चोरी की वारदात हो गई। शातिर चोरों ने इस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है कि परिवार रात को सोता रहा और चोर चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए। चोरों ने नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण तक चोरी कर लिए थे इसके साथ ही घर में बेटी की आने वाले दिनों में शादी है उसके आभूषण भी चोरों ने चोरी कर लिए थे। चोरी की घटना होने की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। गंगा नगर के रहवासी मोहन अहिरवार निवासी 339 गंगानगर एबी रोड के मकान के अंदर बीती देर रात को चोरी की वारदात हुई जिसमें अज्ञात बदमाश घर से सोने की चेन, भगवान का चंादी का लोटा, सोने की झुमकी सहित 60 हजार रुपए नगद व दो मोबाइल चुरा ले गए। मोहन अहिरवाल ने बताया कि रात 1 बजे तक परिवार के सदस्य स

आप योग करो राष्ट्र रोग मुक्त हो जाएगा- योग गुरू राजेश बैरागी

Image
देवास । योग बलवान बनाता है जो बलवान है वही अपने परिवार, समाज और राष्ट्र को बलवान बना सकता है। बलहीन रोगी होता है खुद भी भोगता है और परिवार को भोगी बनाकर दुखी कर देता है। आप योग करो अपना परिवार, समाज और अपना राष्ट्र अपने आप रोग मुक्त हो जाएगा। दिव्य योग संस्थान का संकल्प है कि देवास को रोग मुक्त करना। इस संकल्प को पूरा करने के लिए दिव्य योग संस्थान से जुड़े और नियमित रूप से योग करे। दिव्य योग संस्थान द्वारा आयोजित 3 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर के समापन अवसर पर योग गुरू राजेश बैरागी ने योगाभ्यास कराते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। आपने मधुमय, कोलस्ट्राल, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से मुक्ति पाने के सरल योग और उपाय बताए। सुबह उठने के बाद ढाई गिलास गरम पानी बैठकर पीये और भोजन करने के पहले ढाई सौ ग्राम सलाद खाए और गैस को दूर भगाए। ऐसे अनेक सूत्र बताते हुए प्राणायाम आसन को विधिवत रूप से करने का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर अतिथि के रूप मेें मप्र शासन पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, पूर्व पार्षद संतोष पंचोली, गायत्री शक्तिपीठ के साधक विष्णु गुर्जर, भारत

आबकारी देवास की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही

Image
आबकारी वृत्त देवास अ के सियापुरा एवं दुर्गापुरा के जंगल व नालों में कार्यवाही 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा  एवं  1200 किलो ग्राम महुआ लाहन  जप्त किया कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जप्त सामाग्री का बजार मूल्य 72000 रुपए देवास , कलेक्टर  चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आर पी दुबे के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध, आबकारी वृत्त  देवास अ के वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव द्वारा सियापुरा एवं दुर्गापुरा के जंगल एवं नालों में सर्चिंग की गई ,जिसमें 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं,1200  किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया ,लाहन को मौके पर विधिवत् नष्ट किया गया जिसमें 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। कार्यवाही में जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 72000 रूपए है।  उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार  आरक्षक ,बाल कृष्ण जायसवाल एवं सनत ओझा सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।