Posts

अंतरगूँज नामक पुस्तक का विमोचन का हुआ विमोचन

Image
     देवास। काव्यरथ आरती की लेखनी के तत्वावधान में अंतरगूँज नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। जोधपुर की कवयित्री डॉ. तृप्ति वीरेंद्र पुरी गोस्वामी काव्यांशी द्वारा रचित अंतरगूंज काव्य संकलन के विमोचन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देव कृष्ण व्यास थे। अध्यक्षता राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ कवि गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर गिरी गोस्वामी ने की। विशेष रूप से पंकज जोशी, राज भंवर सिंह सेंधव, भीम सिंह निर्मल, कवि सक्षम राहुल, संघ जिला प्रचारक तरुण यादव नर्मदापुरम, भाजपा जिलामंत्री विकास गिरि, श्रीमती छाया गोस्वामी, राजेंद्र गिरी, विक्रांत गिरि, वीरेंद्र पुरी गोस्वामी उपस्थिति थे। कार्यक्रम का सफल संचालन त्रिभुवन शर्मा ने किया एवं आरती अक्षय गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया। राष्ट्रवादी कवयित्री आरती अक्षय गोस्वामी देवास के सौजन्य से डॉ. तृप्ति वीरेंद्र गोस्वामी काव्यांशी के जन्मदिवस पर पुस्तक अंतरगूँज का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत के द्वारा स्वर्गीय कैलाश राजानी की स्मृति में चर्म रोग शिविर का आयोजन

Image
भारत सागर न्यूज, देवास । पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत के द्वारा युवा उद्योगपति स्वर्गीय कैलाश राजानी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को जवाहर चौक स्थित विक्रम कला सभा भवन में डॉक्टर त्रिशिता राजानी एवं उनकी टीम के द्वारा चर्म रोग के निदान हेतु चर्म रोग शिविर आयोजित किया गया । शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने स्वर्गीय कैलाश राजानी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक वर्मा ने कहा कि कैलाश राजानी बड़ी दूर दृष्टि के युवा उद्योगपति थे उन्हें घटनाओं का पहले से ही अनुमान हो जाता था साथ ही वह उसका निदान भी बता दिया करते थे। वे बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति थे । उनका असमय जाना निश्चित रूप से दुखद रहा है लेकिन उनकी स्मृति में मनोज राजानी और उनके परिवार के द्वारा हमेशा लोगों के हित में काम किए जाते रहे हैं। आज जो उन्होंने चर्म रोग का शिविर लगाया है यह रोग भी बहुत घातक है समय रहते इसका इलाज भी आवश्यक है। इस दौरान विधायक वर्मा ने डॉक्टर त्रिशिता एवं उनकी टीम को बधाई भी दी और कहा कि उन्होंने यह पुनीत और पुण्य का काम किया।  इस अवसर पर इस

चाचा के साथ मछली लेने आया युवक मीठा तालाब में नहाते समय डूबा......3 घंटे की रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला

Image
3 घंटे की रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला कल फिर होगा रेस्क्यू देवास। चाचा के साथ मछली लेने के लिए आया युवक मीठा तालाब में नहाने गया और बीच तालाब में तैरते हुए पहुंच गया जहां डूब गया था। इस बीच चाचा किनारे पर मौजूद थे जिन्होनें मौजूद लोगों को सूचना दी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ढूंढने के लिए 3 घंटे तक रेस्क्यू किया गया था। लेकिन शाम को अंधेरा होने के बाद निर्णय लिया गया कि कल सोमवार को पुन: रेस्क्यू किया जाएगा। बताया गया है कि चाचा भतीजा दोनों मछली लेने के लिए उज्जैन रोड़ इटावा से यहां तक आए थे वहीं भतीजे ने शराब पी रखी थी उस दौरान मछली बाजार में नहीं आई थी जिस पर युवक ने तालाब में नहाने का विचार किया और तालाब में नहाने के लिए कूद गया और यह हादसा हो गया।  मीठा तालाब के समीप ही मछली बाजार बना हुआ है यहां पर मछली खरीदने के लिए रविवार दोपहर करीब 3 बजे के बीच जितेन्द्र पिता जगदीश अवचर उम्र 24 वर्ष उसके चाचा संजय के साथ पहुंचा था। बताया गया है कि जितेन्द्र ने पहले से ही शराब पी रखी थी, वहीं तालाब किनारे दोनों चाचा भतीजे ने यहां पर भी शराब पी थी। चाचा संजय ने बताया कि उसका भतीज

मूंदी को दिल्ली के विज्ञान भवन मे मिला सम्मान, कूडा मुक्त नगर के रूप मे देश मे मिला पहला स्थान

Image
मूंदी को दिल्ली के विज्ञान भवन मे मिला सम्मान,  कूडा मुक्त नगर के रूप मे देश मे मिला पहला स्थान  हनुवंतिया मे मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने मूदी नगर परिषद को दी बधाई  25000की आबादी वाले शहर मे बनाया अव्वल स्थान  मूंदी शाहरुख मंसुरी मूंदी नगर परिषद को कूडा मुक्त नगर के रूप मे देश की राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन मे आज सम्मानित किया गया है । यह सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह नगर परिषद मूंदी के प्रशासक एवं एसडीएम पुनासा श्री सीएस सोलंकी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मूंदी श्री संजय गीते ने प्राप्त किया है इससे मूंदी नगर का सम्मान देश की राजधानी मे बढा है । यहां देश भर के नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी सम्मान के​ लिये एकत्रित हुये थे ।  मुख्यमंत्री ने दी बधाई  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान आज शनिवार को हनुवंतिया पर्यटन स्थल पहुचे थे उन्होने 6ठे जल महोत्सव का शुभारभ किया है उन्होने यहां भाषण देते हुये मंच से इन्दौर को लगातार पांचवी बार देश मे स्वच्छता के मामले मे पहला पुरस्कार मिलने पर इन्दौर शहर को बधाई दी वही खण्डवा जिले की मूंदी नगर परिषद को भी उन्होने बधाई दी सी

केयर इंडिया महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया

Image
नालछा | केयर इंडिया ( महिला एवं पानी परियोजना ) द्वारा नालछा में हर बार की तरह इस बार भी पेस प्रशिक्षार्थी में से चयनित मेल  ओर पेस चेम्पियन ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नालछा के जनपद सीईओ श्रीमती माया बारिया, स्वच्छ भारत मिशन से श्रीमती अमिता पगारे,  महिला बाल विकास से श्रीमती भुरू चौहान, वाटरएड से मिस शीतल शिवले और कार्ड संस्था से मिस सीमा सोलंकी आदि अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में नालछा और उमरबन ब्लाक के लगभग 40 से 50 अलग अलग गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी को प्रोत्साहन राशि और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया । उपस्थित अधिकारियों  ने अपने अपने विभाग की मुख्य शासन की योजनाओं,अनुभव और क्रियान्वयन से उपस्थितजनों को अवगत कराया तथा महिला शक्तिकरण,स्वास्थ्य सेवाओं,जल संरक्षण , स्वच्छता , वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया ।और पेस और मेल चैंपियन

केयर इंडिया महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत इंटरफेस मीटिंग का किया आयोजन, ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से कराया अवगत INTERFACE MEETING WOMEN + WATER PROJECT

Image
भारत सागर न्यूज, देवास।  केयर इंडिया ( महिला एवं पानी परियोजना ) द्वारा लक्ष्मण नगर स्थित सरस्वती ज्ञानपीठ विद्यालय में हर बार की तरह इस बार भी पेस प्रशिक्षार्थी में से चयनित मेल और पेस चेम्पियन ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय देवास से DCM ओमप्रकाश मालवीय, DIO डॉ सुनील तिवारी, कृषि विकास केंद्र देवास से ए के दीक्षित, मनीष , खादी ग्राम उद्योग से दिनेश श्रीवास  एनआरएलएम से  विशेष अतिथि पीएचई से श्रीमती सुनीता जेन,  श्रीमती रश्मि रोकड़े, श्रीमती कमला जादोन,   महिला बाल विकास से श्रीमती सोभा चौधरी परियोजना अधिकारी, श्रीमती सिमा चौहान, सुपरवाइजर श्रीमती बिंदिया शर्मा, चौहान कार्ड संस्था से जितेंद्र राठौर उपस्थित थे।        अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में देवास एवं टोंकखुर्द ब्लाक के लगभग 40 से 50 अलग अलग गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी का  तिलक लगाकर स्वागत किया गया । उपस्थित अधिकारियों  ने अपने

आबकारी विभाग की कार्रवाई सिर्फ महुआ लाहन तक, पुलिस कर रही शराब के अवैध परिवहन पर कार्रवाई ........

Image
  9 पेटी बॉम्बे स्पेशल शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, एक फरार देवास। जिले में अवैध रूप से शराब का परिवहन जोरों पर चल रहा है। वहीं आबकारी विभाग जिले में महुआ लहान पर कार्रवाई कर कार्य की इतीश्री कर देती है। जबकि अवैध शराब के परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग सक्रियता से कार्य कर रही है। लेकिन आबकारी विभाग की इस और सक्रियता नजर नहीं आती है। इसी के तहत जिले के बागली में बुधवार देर रात को इंदौर-बैतूल हाइवे पर बड़ी चौराहा कमलापुर में एक आल्टो कार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका जिसमें 9 पेटी शराब 441 क्वाटर जिसकी अनुमानित किमत 60 हजार रूपए बताई गई है पुलिस ने जब्त कर एक आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया था।  जिले के बागली में अवैध रूप से शराब का परिहवन करने की सूचना पर पुलिस ने बुधवार देर रात 11 बजे इंदौर-बैतूल हाइवे पर एक मारूती आल्टो कार क्रमांक एमपी 09 डब्लू एच 4251 जो नेमावर की और से आ रही थी उसको रोका जिसमें सवार दो युवक राहुल पिता मोड़सिंह सैंधव निवासी हाटपिपलिया व हरेन्द्र पटेल निवासी हाटपिपलिया थे। पुलिस ने बताया कि कार की त

आयुक्त के निर्देश पर निगम पर निगम में प्रवेश करने से पहले किया सर्चिंग ......

Image
प्रवेश करने से पहले पूछा ‘‘दोनों डोज हुए कि नहीं....?’’ देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशानुसार नगर निगम में निगम कर्मचारी एवं  आने वाले नागरिकों से निगम में प्रवेश के पहले कोरोना के दूसरे टीके का सर्चिंग अभियान के तहत निगम ऑफिस सुप्रिडेंट अशोक उपाध्याय एवं उनकी टीम के द्वारा दूसरे डोज लगाए जाने की जानकारी आज सुबह निगम के मुख्य द्वार पर ली गई।  इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग नगर निगम आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं  की टीम कलेक्टर के निर्देशन में गठित की जा कर शहर में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक घर-घर जाकर कोरोनावायरस का दूसरा टीका लगाया जा रहा है। साथ ही टीका केंद्र पर आने में असमर्थ व्यक्तियों को भी घर पर जाकर टीका लगाए जाने हेतु मोबाइल टीम गठित की गई कलेक्टर एवं आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है की वह कोरोना के बचाव का दूसरा टीका अवश्य लगवाएं।

नाइट कर्फ्यू आज रात से समाप्त, कोरोना से संबंधित प्रतिबंध भी हुए समाप्त लेकिन ... ?

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोविड प्रोटोकाल पर समाप्ति के संबंध में निर्देशित कर दिया है। पूर्व में कोविड के प्रोटोकॉल के लिए जारी किये गए आदेशों के संबंध में एक नया आदेश सरकार ने जारी किया है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 लगभग नियंत्रित स्थिति में है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जा रहा है, जो अब तक लागू थे। ये प्रतिबंध कोविड महामारी के समय लगाए गए थे। अब सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लगने वाले मेलों का आयोजन भी किया जा सकेगा। चल समारोह अब निकल सकेंगे और विवाह में भागीदारी बिना संख्या की सीमा के हो सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि काफी लंबी अवधि प्रतिबंधों के साथ बिताई जा चुकी है। समग्र स्थितियों पर विचार-विमर्श के पश्चात प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अंतिम संस्कार में भी अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए सभी इच्छुक पहुँच सकेंगे। नाइट कर्फ्यू आज रात से स

वायरल भारत सागर न्यूज ! नगरीय निकाय और पंचायती चुनावों की तारीखों का ऐलान .... ? क्या है जानकारी खुद ही निर्णय करें ... MP Election | Rural & Urban Election Dates

Image
मध्यप्रदेश में पंचायत स्तरीय चुनावों के कयासों के बीच चैनलों और अखबारों के कटिंग बना रहे माहौल ...  राहुल परमार।  मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों और पंचायती चुनावों की आहट के बीच कई प्रकार के संदेश बाजार में वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर पंचायत और नगरीय निकायों की तारीखों के ऐलान के संबंध में वीडियो और संदेश प्रसारित हो रहे हैं । आमजन भी इन्हें विश्वसनीय मानकर फॉरवर्ड कर रहे हैं। लेकिन जरा सावधान क्या वाकई प्रदेश में चुनावी तारीखों की घोषणा हो गई है ? क्या मध्यप्रदेश में इन आगामी तारीखों पर चुनाव होना तय हो चुका है ? यदि आप भी इन तारीखों के ऐलान के संदेश देख चुके हैं तो इन तर्कों को एक बार अवश्य पढें -   - यदि इन तारीखों को चुनाव की घोषणा हुई है तो अभी तक प्रदेश के जिलों में आदर्श आचार संहिता क्यों लागू नहीं हुई ?  - तारीखों के बाद प्रशासन का कोई भी आधिकारिक पत्र क्यों जारी नहीं हुआ ?  - तारीखों की घोषणा के संबंध में चुनाव आयोग  का  कोई पत्र अभी तक सामने नही आया ?  प्रिय पाठकों ऐसे ही कई प्रश्न हैं जो चुनाव की तारीखों के ऐलान के समय आपके सामने स्वतः आ जायेंगे। फिलहाल जनता भ्रमि

भिलाई के छात्र लकी सिंह राजपूत खेलेंगे विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट | Cricket News| Seoni | Luckysingh Rajput

Image
सिवनी/भिलाई से अंकित सिंह राजपूत की रिपोर्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई के कक्षा 11 वी के छात्र लकी सिंह द्वारा विकासखंड स्तरीय जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट 2 ओवर में 4 विकेट और 1 ओवर में 3 विकेट लेकर विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई गई है। ज्ञात हो कि लकी सिंह राजपूत ग्रामीण क्षेत्र से हैं और उनके पिता श्री मनोज सिंह राजपूत एक होटल चलाते हैं और माता श्रीमती आभा सिंह राजपूत एक गृहिणी है। लकीसिंह राजपूत की लगन और क्रिकेट के प्रति प्रेम ने उन्हें जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार मेहनत करने पर मजबूर किया नतीजतन उनका चयन विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट के लिए हुआ है । उनके द्वारा हासिल की गई इस सफलता और कीर्तिमान के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री रवि प्रकाश चौधरी और क्रीड़ा प्रभारी श्री सीएल ब्रह्मा द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। विद्यालय के लिए यह दूसरी सफलता है जब एक ही सत्र में इस विद्यालय के 2 छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित