Posts

मना करने के 30 दिन बाद कर दिया लोन, व्यापारी को एसबीआई के मेनेजर ने लगाई 1 करोड़ की चपत

फर्जी पते से खोल लिया बैंकर ने खाता,  लोन लेने से मना करने के 30 दिन बाद बगेर सहमती के कर दिया लोन,  एक करोड़ की राशी भी कर दी गायब,  लगभग 24 घंटे बाद ट्रांजेक्शन का मेसेज आया इससे यह प्रतीत होता हे की मेनेजर ने पूरी सोची समझी धोकाधडी की हे देवास- देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का आये दिन फर्जीवाडा धोका धडी सामने आती रहती हे, और सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी को सजा भी मिलती हे मगर फिर भी कुछ लालची अधिकारी सुधरने का नाम नही लेते, ऐसा ही मामला देवास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा एस एम् इ का प्रकाश में आया हे एक युवा व्यपारी को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा एस एम् इ देवास के पूर्व मुख्य प्रबंधक श्री सुशील अग्रवाल के द्वारा असहमति के बावजूद एक करोड़ का लोन कर धोका धडी पूर्वक कही और ट्रांसफर कर दिया आपको बता दे की एक व्यापारी शुभम धनेचा प्रो. महाकाल मोटर्स 5/29 शिक्षक कालोनी शाजापुर अधिकृत विक्रेता जान डियर ट्रेक्टर्स ने स्टेट बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था जिसपर बैंक ने 1 करोड़ की (CC) केश क्रेडिट लिमिट और 50 लाख की(BG) बैंक गारंटी स्वीकृत कर दी इसके उपरांत बैंक मेनेजर ने दिनाक 22 फरवरी 202

वेन से बाजार में नकली मावा बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने धरदबोचा.......

Image
  खाद्य विभाग ने मावे के सैंपल लेकर भेजा लेब में  देवास। शहर ही नहीं वरन जिले के कई हिस्सों में नकली खाद्य सामाग्रियां निर्मित की जा रही है, साथ ही बड़ी तादात में इसका विक्रय भी हो रहा है। हांलाकि कमलनाथ सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया था और कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई थी। इसी के तहत फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस को शनिवार रात को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति वेन में अवैध रूप से नकली मावा लेकर शहर में बेचने जा रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने 3.92 क्विंटल नकली मावा व मारूती वेन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं मावे की सैंपलिंग खाद्य विभाग अधिकारी ने की है जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी।  शनिवार रात को थाना बीएनपी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पटलावदा क्षेत्र से एक युवक अपनी मारूती वेन में 3.92 क्विंटल नकली मावा लेकर देवास में बेचने जा रहा है। उसके बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर मारूती वेन क्रमांक एमपी 09 बीसी 6119 के चालक को बीएनपी थाने के सामने से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह पुलिस क

Renew power का डिजिटल शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान, किये कंप्यूटर दान ... CSR activity

Image
रिन्यू पावर ने मध्य प्रदेश के शुजालपुर जिले में महिलाओं के लिए डिजिटल शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराया  • मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया शुजालपुर। भारत की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) कंपनी, रिन्यू पावर ("रिन्यू" या "कंपनी") (NASDAQ: RNW, RNWWW), ने आज मध्य प्रदेश के शुजालपुर में जवाहरलाल नेहरू स्मृति पीजी कॉलेज के छात्रों को कंप्यूटर लैब सुविधा समर्पित की। आधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन राज्य के शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने किया। इस अवसर पर शाजापुर के जिला कलेक्टर और रिन्यू के अधिकारी गण मौजूद थे।  कंप्यूटर लैब संस्था के छात्रों, मुख्य रूप से 6,000 ग्रामीण महिला छात्रों की डिजिटल शिक्षा तक पहुंच बनाने में मदद करेगा। रिन्यू का यह कदम भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के विस्तार के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के प्रयास के अनुरूप है। कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए, माननीय शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि  "माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी

आठ दिनों के बाद वन विभाग की टीम को मिली सफलता ......

Image
आखिरकार माता टेकरी से पकड़ में आया लकड़बग्घा, खिवनी अभ्यारण्य में छोड़ा  देवास। माता टेकरी पर पिछले आठ दिनों से एक लकड़बग्घा रात को विचरण करता परस्पर दिखाई दे रहा था। हांलाकि वन विभाग की टीम ने काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी। कुछ दिनों पूर्व छोटी माता मंदिर के समीप सीढ़ी मार्ग पर वन विभाग ने पिंजरा भी लगाया था वहीं पुलिस, वन विभाग, नगर निगम की टीम ने रेसक्यू भी किया था। उसके बावजूद भी सफलला नहीं मिल पाई थी। शनिवार सुबह 7 बजे टीम ने लकड़बग्घे को पकडऩे में वन विभाग व पुलिस की टीम ने सफलता हांसिल की थी। वहीं वन विभाग की टीम ने उसे जिले के खिवनी अभ्यारण्य में भी छोड़ दिया था। गत आठ दिनों से लकड़बग्घा माता टेकरी स्थित धूनी मार्ग पर नजर आ रहा था। लकड़बग्घे के देखे जाने के बाद से ही वन विभाग की टीम माता टेकरी पर तैनात की गई थी। उसे पकडऩे के लिए धूनी मार्ग व सीढ़ी मार्ग पर पिंजरे लगाकर प्रतिदिन रात्रि में पिंजरा व जाल लगाया गया लेकिन वह उसमें कैद नहीं हो रहा था। शुक्रवार रात 12 से लेकर शनिवार सुबह 7 बजे तक वन विभाग की देवास व उज्जैन की टीम ने रेस्क्यू किया था। जिसके बाद सुबह ल

10 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा

Image
देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र से स्थाई वारंटी आरोपी पिछले 10 वर्षों से फरार था जिसे पुलिस ने शुक्रवार को सूचना के आधार पर पकड़ा है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी न्यायालय के 3 प्रकरणों का स्थाई वारंटी था जिसे धरदबोचा है।  कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश नईम उर्फ गब्बर पिता कल्लू खाँ निवासी नौसराबाद न्यायालय के 3 प्रकरणों में स्थाई वारंटी होकर वर्ष 2012 से फरार था। शुक्रवार को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी नईम एबी रोड़ स्थित कोठारी नर्सिंग होम के पास खड़ा है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर उक्त आरोपी को धरदबोचा था।  इनका रहा योगदान कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में एसआई पवन यादव, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक रवि गरोडा, आरक्षक रणवीर सिंह व टीम की सफल कार्यवाही रही थी। 

नियत कार्यक्रम अनुसार ही होंगी कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा .... MP Board 10th & 12th Examinations

Image
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत परीक्षा कार्यक्रम अनुसार ही होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें। राज्य मंत्री श्री परमार ने आज मंत्रालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा तैयारी के संबंध में बैठक ली। राज्य मंत्री परमार ने निर्देश दिए कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था रखें। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ाए। सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्री श्रीकांत भनोट ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। रजिस्ट्रार उमेश कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूर्व में ही वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं, 12वीं, 12वीं व्यावसायिक प

लाखों का दांव लगाते धराये 19 लोग, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं, नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका पुलिस ने किया जब्त

Image
जुआ खेलते हुए 19 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार....... 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित लाखों की सामाग्री की जब्त  देवास। नई आबादी क्षेत्र में जुआ खेलते 19 लोगों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका जब्त किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इसमें जुआ संचालित करने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश रही है।  बुधवार शाम को कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नई आबादी में जुए के अड्डे पर दबिश दी थी। जिस पर पुलिस ने मौके से 19 आरोपियों को दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि नई आबादी में मुख्य आरोपी संदीप सांगते, राहुल ठाकुर फरार हो गए। उन्होनें बताया कि 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका पुलिस ने जब्त किया है। उन्होनें बताया कि पुलिस टीम के 22 लोग मौजूद थे जिन्होनें आरोपियों को जुए के अड्डे पर दबिश देकर पकड़ा है। कोतवाली थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध वृत्त देवास अ एवं ब में हुई कार्यवाही .... Illegal manufacture, storage and sale of liquor

Image
40 पाव देशी प्लेन मदिरा,10 पाव मसाला मदिरा,15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 500 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त  कुल  05 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए  जप्त सामाग्री का बजार मूल्य 32100 रुपए देवास में आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आर पी दुबे के मार्गदर्शन  में  मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध आबकारी वृत्त देवास अ एवं ब के भवानी सागर, ग्राम बरोठा तालाब किनारे ,पर्वतपूरा एवं गोपालपूरा क्षेत्र में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों पर कार्यवाही की गई जिसमें 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिये गये। मामले में 40 पाव प्लेन देशी मदिरा, 10 पाव मसाला मदिरा, 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 500 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त  किया गय। महुआ लाहन को मौके पर विधिवत् नष्ट किया गया। विभाग द्वारा जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 32100 रूपए बताया गया है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक उपनिरीक्षक डी पी सिंह ,प्रेम यादव आबकारी मुख्य

मालवीय के सेवानिवृत्त होने पर हुआ विदाई कार्यक्रम .... Retirement Program

Image
भारत सागर न्यूज, देवास ग्रामीण । शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ी राजपुरा के प्रधानाध्यापक राजाराम मालवीय का सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यशवंत सिंह परमार पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समग्र शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष कमल सिंह टांक (बीएसी, टोंकखुर्द) व जमनादास बैरागी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोहर सिंह के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवानंद प्रजापति और बीआरसी शीला मेरावी मेडम द्वारा सेवानिवृत्त राजाराम मालवीय सर का स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश राणा, नानू राम मंडलोई, माधव सिंह गोयल, प्राचार्य, जितेंद्र सिंह, न्यायाधीश, सीताराम जामनिया, मनोज बैरागी, धर्मेंद्र सिंह सेंगर,  रामलखन चौहान, राधेश्याम राणा, मनोहर सिंह मंडलोई, नारायण सिंह मालवीय आदि ने शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन जयराम सिंह मालवीय ने किया अंत में आभार न्यायाधीश जितेंद्र परमार द

कलेक्टर ने दो आरोपियों को एक-एक वर्ष के लिए किया जिलाबदर.....

Image
देवास। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत दो आरोपियों को जिला बदर किया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने आरोपी सादिक उर्फ भचान पिता शब्बीर शेख उम्र 45 साल निवासी देवास और नरेन्द्र लोधी उम्र 32 साल निवासी नई आबादी देवास को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने आदेश दिया है कि दोनो आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

और अब कांग्रेस के सम्मेलन से डरा ‘‘ओमीक्रॉन’’ ? भाजपा को बताया गोडसे का घर ... और क्या था मंच पर ब्लैक एंड व्हाईट का मेल ...?

Image
राहुल परमार, देवास। और...! एक बार फिर राजनेताओं के सम्मेलन के बाद कोरोना की दहशत खत्म हो गई। भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी 250 लोगों की अनुमति पर हजारों लोगों की भीड़ जुटा ही ली। यही नहीं उक्त सम्मेलन में कांग्रेस ने नन्हें बच्चों तक को नहीं छोड़ा। हालात ये थे कि कई कांग्रेसियों ने न तो मास्क लगाया था नाही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल किसी नेता को रहा, जबकि मंच पर कई जवाबदार जनप्रतिनिधि बैठे थे। इनमें से किसी ने भी अपने कार्यकर्ताओं को ना तो मास्क लगाने के लिए कहा, नाही दूरी बनाने के लिए कहा। इसके अलावा बड़े नेता और जनप्रतिनिधि भी मानो कोरोनावायरस का खतरा महसूस नहीं कर रहे थे और वे बोले भी तो कैसे ? स्वयं ही बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बैठे थे । दरअसल कांग्रेस के ‘‘घर चलो घर घर चलो अभियान’’ का शुभारंभ आज देवास में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा शुरु किया गया। इससे पहले देवास में पहले ही वार्डवार अपनी रैली पंहुचा चुंके हैं हालांकि यह सब आने वाले चुनावों की तैयारी के बतौर देखा जा रहा है। कुल मिलाकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा कोरोना के साथ गठबंधन हो चुका है तभ