Posts

World Environment Day : 28 वर्षों से पौधारोपण का दैनिक लक्ष्य, लाखों लोग जुड़े अभियान सेः संस्था कदम ...

Image
एक इंसान ने सपना देखा था अहिंसा के माध्यम से देश को आज़ाद कराने का । ज़िद की, लोगों को साथ लिया और देश को आज़ाद करवा कर दम लिया । उसे  पूरी दुनिया ने महात्मा के नाम से जाना । एक और इंसान ने सपना देखा है ‘‘युद्ध मुक्त संसार’’ का । हथियार बनाया है - ‘‘ विश्व में शांति की स्थापना के विचार के साथ जन्म दिवस पर पौधारोपण के अभियान’’ को । नारा चुना कबीर का - ‘‘जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ’’।  20 जनवरी 1995 को ‘‘क़दम’’ नामक एक संस्था की स्थापना की  और लड़ाई प्रारम्भ की नशे के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, स्त्री-पुरुष के ग़ैर बराबरी के समाज के खिलाफ। युवाओं में कला और संस्कृति के प्रति रुझान पैदा करने, उन्हें स्वावलंबी बनाने और संगठित विश्वास की जकड़न से मुक्त कराने के उद्देश्य से क़दम कला केंद्र की भी स्थापना की।  वस्तुतः कदम एक आंदोलन है, “समग्र उत्तरदायित्व बोध” को अन्तस में उतारने का, ताकि हम सीमित से समग्र हो जायें । क्योंकि जब हम समग्र होंगे तभी सम्पूर्ण प्रेम का जन्म होगा । यह कोई क्रमबद्ध लम्बी प्रक्रिया नहीं है । यह एक घटना है, जो किसी भी समय हमारे भीतर घट सकती है ।   इस विश्वास के साथ कि ‘‘एक पौ

किशोरी से बलात्कार करने वाले सौतेले पिता को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास......

Image
किशोरी के गर्भवती होने पर हुआ था मामले का खुलासा, डेढ़ साल पुराने मामले में विशेष न्यायालय ने सुनाया पॉक्सो एक्ट का फैसला देवास। रिश्तों को तार-तार करके किशोरी के साथ सौतले पिता द्वारा बलात्कार करने के करीब डेढ़ साल पुराने मामले में विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट ने आरोपी को दोषी पाते हुए मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कई अन्य धाराओं में सजा व अर्थदंड भी किया गया है। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आरोपी ने अपनी सौतले नाबालिग बेटी से बलात्कार किया था। इससे किशोरी गर्भवती हो गई एवं उसके द्वारा एक मृत बच्ची को जन्म दिया गया था। जिला अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी। उसने बताया था कि सौतेले पिता ने उसके साथ जोर जबरदस्ती कर गलत काम किया और उससे बोला कि किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। इसलिए पीडि़ता ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया। 18 दिसंबर 2020 को जब पीडि़ता के पेट में दर्द हुआ तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने मृत बालिका को जन्म दिया। मामले में केस दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया ग

राजस्व निरीक्षक ने बंटवारे में मिली कृषि भूमि का सीमांकन करने के बदले मांगी थी 20 हजार रूपए की रिश्वत.......

Image
9 हजार रूपए लेते हुए हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने की कार्रवाई देवास। जिले की सतवास तहसील में पदस्थ आरआई (राजस्व निरीक्षक) ने सीमांकन और नक्शा त्रुटि सुधार के नाम पर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये की मांग की गई। इसमें से 11 हजार रूपए उसने ले भी लिए और दूसरी बार 9 हजार रूपये देने के पहले फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन से कर दी। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और सतवास पहुंचकर आरोपी को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार दोपहर तहसील कार्यालय के पास से दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान व निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम जिले के सतवास पहुंची और फरियादी सत्यनारायण गुर्जर निवासी ग्राम बड़ौदा से 9 हजार रूपये लेते हुए राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे को रंगे हाथ पकड़ा। फरियादी गुर्जर ने 1 जून को उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके तथा उसके भाई बलराम के नाम बंटवारे में मिली कृषि भूमि के सीमांकन तथा नक्शा त्रुटि सुधार के लिए आरआई धुर्वे 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था जिसमें से 11 हजार रूपए उसने ले लिए थे। बाकी 9 हजार रूपए और मांगे जा रहे थे। इसक

आचार संहिता के तहत चलाया वाहन चैकिंग अभियान

Image
प्रशासन ने संयुक्त रूप से सयाजी द्वार पर की चालानी कार्यवाही देवास। जैसे ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई वैसे ही संपत्ति विरूपण के तहत पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग एवं निगम प्रशासन के द्वारा आचार संहिता के पालन में फ्लेक्स, बैनर हटाने के साथ ही वाहनों का भी सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सयाजी द्वार चौराहे पर एवं अन्य स्थानों चौराहों पर वाहनों की चेकिंग में नंबर प्लेट स्लोगन आदि हटवाए जाने के साथ चालानी कार्रवाई भी की गई। जिन दो पहिया वाहनों में नंबर प्लेट नहीं है उन गाडियों के चालान बनाए गए। शुक्रवार को सयाजी द्वार पर संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई साथ वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहनों की सत्तादलों की वाहनों पर लगी नंबर प्लेट भी निकाली गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूनम तोमर, व परिवहन अधिकारी जया वसावा, कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।  इनका कहना : आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी राजनीत

आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार के वेयर हाउस से बदमाशों ने चोरी किया सरिया, सरियों के रोड पर घीस जाने वाले निशानों से 25 किमी पीछा करने के बाद आर्मी रिटायर्ड ने ढूंढ निकाली गाड़ी, पुलिस ने अज्ञात पर किया प्रकरण दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज, हाटपिपलिया, देवास। मामला मामला हाटपिपलिया थानांतर्गत कमलापुर चौकी का हैं जहां आमलाताज फाटे से कुछ बदमाश बुधवार रात्रि में एक आर्मी रिटायर्ड ए.सी. पी. नायब सूबेदार के वेयर हाउस से सरिया चोरी कर लिया। आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार सुरेशचंद्र बिजौनिया के अनुसार 5 बदमाश लोडिंग वाहन एमपी09जीजे0603 में आये और देर रात्रि 5.50 क्विंटल की 6 भारियां जिसकी कीमत लगभग 45000 सरिया, भरकर जैसे ही निकले वैसे ही उनकी नींद खुल गई फिर उन्होनें आमलाताज फाटे से कमलापुर के पास आगुर्ली तक लगभग 25 किमी बदमाशों का पीछा किया। बिजौनिया ने बताया कि उन्होंने सरियों के रोड पर घीस जाने वाले निशानों का पीछा किया जिससे वे उन तक पंहुच गये। उसके बाद बिजौनिया ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से गाड़ी और सरिया तो जप्त कर लिया लेकिन सभी बदमाश वहां से भाग निकले।   रिटायर्ड सुरेशचन्द्र बिजौनिया, गंधर्वपुरी फाटा सोनकच्छ निवासी आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार सुरेशचंद्र बिजौनिया ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल किये हैं। उन्हांने कहा कि जब मैं स्वयं रिस्क लेकर गाड़ी पकड़वा रहा हूं बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ भी न

पुलिस अधीक्षक सहित 400 पुलिस कर्मियों ने किया ऑपेरशन ‘‘प्रहार’’.....

Image
16 कंजर डेरों पर दबिश देकर 5 करोड़ रूपए से अधिक का सामान किया जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार देवास। वर्षों के अंतराल के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई की और जिले के करीब 16 कंजर डेरों पर एक साथ रात 2 बजे दबिश दी। इस ऑपरेशन में पुलिस अधीक्षक सहित 400 से अधिक पुलिस कर्मियों और 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारी सहित 8 टीमों के साथ डेरों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के अंतर्गत 5 करोड़ रूपए से अधिक कीमती चोरी का सामान जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस ऑपेरशन में 7 बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उन्होनें बताया कि इस कार्रवाई के पूर्व अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग भी पुलिस ने किया था, साथ ही ड्रोन कैमरों से पहले निगरानी की गई उसके बाद धावा बोला गया था। पुलिस कर्मियों के पास भी कैमरे थे जिनका उपयोग अभियान के दौरान किया गया था। कहा जाए तो जिले में पुलिस के द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।  पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार देर रात को जिले केे 16 कंजर डेरों पर पुलिस की बड़ी टीम ने दबिश दी थी। इस अभियान

देवास पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार ! 16 कंजर डेरों के ठिकानों पर 400 पुलिसकर्मियों के साथ देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने दी दबिश, 2 करोड़ से अधिक के मश्रुका सहित 1 दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में Dewas Superintendent of Police Dr. Shivdayal Singh along with 400 policemen at the locations of 16 Kanjar Deras, 1 dozen absconding crooks including Mashruka of more than 2 crores were also in custody

Image
 देवास पुलिस का ऑपरेशन “प्रहार“  देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही  400 लोगो के बल के साथ रात 2 बजे दबिश  एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने किया रात दो बजे ऑपरेशन।। 16 कंजर डेरों पर एक साथ प्रभावी दबिश  दो करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद  एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में  16 कंजर डेरो में पूरी रात चली सर्चिंग  अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों को किया ध्वस्त 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारी  8 टीमों के साथ रात में दी गई सभी जगह एकसाथ दबिश  भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश सहित आसपास के कई राज्यों में कंजर अंतराज्यीय गिरोहों ने आतंक मचा रखा था। पिछले दिनों दिनदहाडे़ एक गाड़ी में से कंजर कटिंग के वीडियो भी वायरल हुए थे । इसके बाद देवास में पुलिस अधीक्षक देवास ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत आधी रात में ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने रात 2 बजे 400 लोगों के पुलिस बल के साथ बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में 2 करोड़ से अधिक का मश्रुका पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस के अनुसार रात 2 बजे हुई इस कार्यवाही में 16 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी गई। दबिश में 2 एडिशनल एसपी, 8

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा आवेदन......

Image
देवास। जिले के बागली में वार्ड क्रमांक 15 प्रताप नगर निवासी सिख समुदाय के महिला एवं पुरुष मंगलवार दोपहर को बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर दूसरे पक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि गत 26 मई को क्षेत्र में कुत्ते के काटने से विवाद हो गया था। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि समाज के लोगों ने बागली थाना प्रभारी पर भी प्रकरण दर्ज नहीं करने के आरोप लगाए है।  सिकलीगर पंजाबी समाज के सतनाम सिंह ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया कि हमारे 5 परिवारों के लोग जिले के बागली में रहते है उनके साथ वहीं के दबंग परिवारों के लोगों ने पिछले दिनों 26 मई की रात्रि में मारपीट की थी। उसका कारण यह था कि वह रोज उस मार्ग से घूमने के नाम पर आना जाना करते हुए गंदी-गंदी गालियां देते थे। इसका विरोध हमारे एक व्यक्ति ने किया तो उसे पकडक़र बागर में फेंक दिया। उस दरमियान उनके एक पालतु कुत्ते ने भोंकना शुरु कर दिया तभी लक्की सिंह बाहर आता है और उनसे पूछता है की भाई मारपीट क्यों कर रहे हो। उस दौरान लक्की सिंह के साथ भी मारपीट करते है। कुत्ता उनके ऊपर लपक

गांजे की तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा.....

Image
आरोपी के पास 10 लाख रूपए से अधिक  का  52 किलो गांजा जब्त  देवास। जिले अंतिम छोर में मादक पदार्थ की तस्करी पिछले कई दिनों से हो रही है। इसी के चलते जिले के नेमावर में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकडकऱ एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी से कुल 52.122 किलो गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत 10 लाख रूपए से अधिक बताई गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करके गांजे की सप्लाय के बारे में पूछताछ की जा रही है।    जिले के नेमावर में मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने गुराडिया फाटा साततलाई रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जिसके पास प्लास्टिक की दो बोरियां थी। पुलिस को देखकर वो भागने का प्रयास करने लगा लेकिन टीम ने घेराबंदी करके दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोविंद पिता मिश्रीलाल तंवर निवासी ग्राम मेलपिपल्या बताया। बोरियों की जांच करने में अंदर से पांच पैकेट मिले जिन्हें खोलकर देखा तो अंदर गांजा था। इनका वजन 52.122 किलो निकला। इसकी कीमत करीब 10 लाख 5 हजार रूपए है। ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत मिश्रा ने

मुखबिर की सूचना पर एक्टिवा वाहन से परिवहन करते एक पेटी देशी प्लेन मदिरा जप्त, जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 53000 रु

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडेय के मार्गदर्शन मे वृत्त देवास स की वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती निधि शर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर उज्जैन रोड पर  वाहन पर परिवहन की जा रही एक पेटी देशी मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते हुए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 53000 रुपए है। कार्यवाही में ’आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती निधि शर्मा, एवं मुख्य आरक्षक दीपक धूरिया सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। 

वार्ड क्रमांक 7 में करोड़ों के विकास कार्य के सौगात, करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का हुआ भूमि पूजन

Image
देवास।  वार्ड क्रमांक 7 इटावा  में 40 वर्षों से अधिक समय से पड़ी हुई लंबी कच्ची सड़क के निर्माण कार्य  का भूमि पूजन किया गया करोड़ों की लागत से बनने वाली इस मार्ग के  भूमि पूजन में  मुख्य अतिथि  विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार , पूर्व महापौर सुभाष शर्मा,पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों ने किया। इस अवसर  पर अपने उद्बोधन में राजमाता गायत्री राजे पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य किए हैं और निरंतर विकास कार्य  करेगी ,।कई योजनाओं का लाभ जनता को दिया है पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों ने अपने उद्बोधन में कहा कि  सब महाराज तुकोजीराव  पवार ने देवास के विकास की लिए  जो सपना देखा था राजमाता ने उस सपने को साकार किया है और देवास  शहर को एक अलग पहचान दिलाई । भूमिपूजन के कार्यक्रम में आतिशबाजी की गई और मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर  विजय पंडित, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, भरत चोधरी सैयद मकसूद अली, गुणपल सिंह पवार, हुकुम सिंह काका,   मनोज चौधरी ,मनोज ठाकुर मतीन घोसी,, लक्ष्मी नारायण राठौर  रमेश भैया आर के,शशि कला ठाकुर मैडम ,प्रवीण चौहान ,सलीम भाई ठेकेदार आलम भाई

कॉलेज स्थानांतरण के विरोध में विद्यार्थियों ने किया चक्काजाम.......

Image
साइंस कॉलेज को शिफ्ट करने पर जताया था विरोध, समझाईश के बाद हुए शांत देवास। साइंस कॉलेज शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किए जाने के विरोध में सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले कॉलेज विद्यार्थियों ने स्थानीय भोपाल चौराहे पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कुछ देर के लिए चक्काजाम कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी किरण शर्मा व तहसीलदार पूनम तोमर मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को फिलहाल तीन माह तक शिफ्ट नहीं करने की समझाईश दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने कॉलेज यहां से स्थानांतरित नहीं करने के लिए एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिस पर तहसीलदार ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान मौके पर तीन थानों के प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। शहर से करीब 12 किमी दूर मेंढकीधाकड़ गांव के समीप जंगल में नवीन साइंस कॉलेज भवन करीब एक साल से बनकर तैयार है। लेकिन विभिन्न कारणों के चलते यह भोपाल रोड वाले भवन से शिफ्ट नहीं हो पा रहा है। नवीन कॉलेज भवन में जाने का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिं

शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन द्वारा मूट कोर्ट का आयोजन

Image
शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन द्वारा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. इनामुर्रहमान सर प्रिसिपल नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर एवं प्रोफेसर गणेश दुबे  विधि अध्ययन शाला जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से उपस्थित हुए एवं शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन की प्राचार्य डॉ अरुणा सेठी की उपस्थिति में असिस्टेंट प्रोफेसर मूट कोर्ट इंचार्ज हर्षवर्धन यादव  के मार्गदर्शन में एवं ईश्वर नारायण शर्मा और समस्त अध्यापकों की उपस्थिति में माननीय अतिथि  जज  के समक्ष सभी छात्र छात्राओं ने शिक्षण संस्थान में प्रवेश से संबंधित वाद में वादी और प्रतिवादी अधिवक्ता के रूप में अपनी प्रस्तुति दी जिसमें सभी स्टूडेंट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विधि की बारीकियों के बारे में माननीय जजों के द्वारा स्टूडेंट को समझाया गया और भविष्य के लिए प्रेरणा दी माननीय अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की।