Posts

जब संसार मे कीर्ति पताका लहराती है तो दुश्मन भी अनेक हो जाते है- घनश्याम दास

Image
देवास।  भगवान की कथा कभी समाप्त नहीं होती। सिर्फ विश्राम लेती है। इस कथा को सुनने से भगवान का नाम लेने से पापी भी अपने द्वारा किए गए पापों से मुक्त हो जाता है।उसका भी कल्याण हो जाता है। भगवान श्री कृष्ण को पाकर ऐसे बल को पाकर रुक्मणी भी गदगद हो गई। फिर रुकमणी के गर्भ से भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका में एक सुंदर बालक. प्रद्युम्न का जन्म होता है। लेकिन जब- जब संसार में कीर्ति पताका लहराती है तो दुश्मन भी अनेक हो जाते हैं। संत कहते हैं आज के इस युग में मनुष्य अपने सुख से उतना सुखी नहीं है। जितना दूसरों के सुख से दुखी। दूसरा इतना बड़ा क्यों हो गया।जैसे पड़ोसी के घर में फॉर्च्यूनर है, धन संपदा है तो ईर्ष्या होती है मन मे। जबकि हमें ऐसा नहीं करते हुए उसके लायक बनने के प्रयत्न करना चाहिए। जब भगवान श्री कृष्ण की कीर्ति पताका चारों ओर लहराने लगी, तो उनके भी दुश्मन तैयार हो गए। कुछ लोगों को दूसरों की प्रशंसा ओर कीर्ति अच्छी नहीं लगती है। यह विचार श्री राधा कृष्ण मंदिर चाणक्यपुरी में 9 मार्च से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन बुधवार को व्यास पीठ से कथावाचक घनश्याम दास ने व्यक्त किए। उन्हों

बाइक की टक्कर से महिला कर्मचारी गंभीर घायल, इलाज जारी !

Image
नीमच -  16 मार्च को किसी अज्ञात बाइक सवार ने लापरवाही   पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलता हुए सड़क पर कर रही न्यायिक महिला कर्मचारी को जोरदार टक्कर मार दी और फिर घटनास्थल से फरार हो गया । इस घटना के दोरान महिला कर्मचारी घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल पहुचाया गया । जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है । अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नीमच एसपी कार्यालय के समीप कोर्ट परिसर गेट नंबर 1 के सामने मीना वर्मा पति नविन वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी जमुनिया कला सड़क पार कर रही थी । उसी दोरान एक बाइक सवार वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे  हुए उक्त महिला को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।घटना में महिला के पांव में गंभीर चोट आई है साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी है।जिसे मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। इस खबर को पढ़े -  लापरवाही से चला रहे आयशर चालक ने पिकअप वाहन को टक्कर मारी, 1 की मौके पर मौत 1 घायल !

लापरवाही से चला रहे आयशर चालक ने पिकअप वाहन को टक्कर मारी, 1 की मौके पर मौत 1 घायल !

Image
आष्टा -  हादसे लगातार होते जा रहे है ।ऐसा ही एक हादसा सामना आया है । भोपाल इंदौर फोर लेन हाइवे पर स्थित कोठरी में रात के समय सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन को पीछे से आ रही आयशर चालक ने तेज रफ़्तार में टक्कर मार दी । आयशर चालक लापरवाही पूर्व वाहन चला रहा था । और इसी दोरान मौके पर एक युवककी मौत हो गई । साथ ही एक युवक घायल है । बुधवार गुरुवार को  रात करीब 2:30 बजे भोपाल इंदौर हाइवे स्थित कोठरी के पास  टायर में आवाज आने के कारण चालक शाहरुख खां और समीर चेक करने के लिए नीचे उतरे थे। उन्होंने वाहन के एंडीकेटर चालू कर दिए थे तथा वाहन साइड में भी खड़ा कर दिया था। इसी बीच आष्टा की और से आ रही आयशर चालक लापरवाही से वाहन को चला रहा था और उसी दोरान यह हादसा हुआ ।  वहीं चालक शाहरुख खां निवासी पीली खदान आष्टा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। समीर गंभीररूप से घायल है । 16 मार्च को मृतक शाहरुख का पीऍम किया गया और उसके परिवार को  सौंपा गया ।  टीआई पुष्पेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है तथा 1 घायल है। वाहन को जब्त किया गया है। इस खबर को पढ़े -  आयुक्त की उपस्थिति मे कुर्की की कार्यवाही

आयुक्त की उपस्थिति मे कुर्की की कार्यवाही मे दुकान सील !

Image
देवास - शासन द्वारा राजस्व वसुली लक्ष्य पूर्ति के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2022कृ23 जो 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2022कृ23 के वसुली लक्ष्य पूर्ति के लिए निगम की टीम द्वारा सभी वार्डो मे सघन रूप से वसुली कर रही है। जिसमे बकाया करदाताओ के द्वारा संपत्तिकर, जलकर जमा नही कर रहे है उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम की टीम द्वारा गुरूवार को आयुक्त विशालसिह चौहान की उपस्थिती मे जयप्रकाश मार्ग निवासी गफफार भाई, जब्बार भाई  पिता एहमद खान गौरी की भवन का संपत्तिकर का 1 लाख 26 हजार 712 बकाया होने पर दुकान को निगम संपत्तिकर अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्ती, राम ठाकुर, संजय सांगते, संजय पारखे, भूषण पवार, सचिन सांगते, विकास सांगते, मनीष थोरात, ईरफान पठान, कुशमाकर भंवर, के द्वारा सील किया गया। उक्त भवन मालिक द्वारा 5 दिवस का समय कुर्की के दौरान निवेदन कर आयुक्त से लिया गया। आयुक्त द्वारा दुकान सील करने के निर्देश के साथ ही भवन मालिक को 5 दिवस का समय दिया गया। उक्त दिये गये समय मे भवन मालिक द्वारा बकाया संपत्तिकर की राशि जमा नही की जाती है तो भवन की अन्य दुक

स्वामित्व योजना के तहत मिलने वाली राशि ग्राम पटवारियों को दी जाए !

Image
मप्र पटवारी संघ विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन देवास।  मप्र पटवारी संघ ने प्रदेश आव्हान पर अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर गुरूवार को नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे के नेतृत्व में ए.डी.एम. महेन्द्र सिंह कवचे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चौबे ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत मिलने वाली राशि 7500 रुपए ग्राम पंचायत सचिव की जगह ग्राम पटवारियों को दी जाए। पूर्व में की गई कृषि संगणना वर्ष 2011-12 और वर्ष 2015-16 की मानदेय राशि आज दिनांक तक सम्पूर्ण जिले के पटवारियों केा नही दी गई, जिसे शीघ्र दिया जाए, जिससे वर्तमान में प्रचलित कृषि संगणना का कार्य प्रारंभ किया जा सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्य की 18 रूपए प्रति खाते के मान से शासन द्वारा निर्धारित की गई राशि का भुगतान पटवारियों को किया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत मृत हो चुके या किसी अन्य स्थान पर निवासरत हितग्राहियों का सत्यापन का अनावश्यक दबाव अधिकारियों द्वारा बनाया जाता है, जो कि अनुचित है। उक्त दबाव से हमें मुक्त किया जाए। किसी भी स

एसडीएम की हठधर्मिता के कारण बिना दर्शन किए भोपाल रवाना हुए महंत

Image
- अखिल भारतीय संत समिति के वाहनों को एसडीएम ने माता टेकरी पर जाने से रोका देवास।  माँ चामुण्डा टेकरी रपट पर मार्ग पर टू एवं फोर व्हीलर ले जाना प्रतिबंध है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने वाहनों को ऊपर ले जाते है। अखिल भारतीय संत समिति द्वारा गुरूवार को उज्जैन में आयोजित बैठक के बाद महंत अलीलानंद जी महाराज, महंत हनुमान दास महाराज, महंत कन्हैयादास जी महाराज, महंत लोकनाथ जी महाराज एवं महंत जगदीशानंद जी महाराज सहित 12 महंत देवास माँ चामुण्डा टेकरी दर्शन के लिए देवास पहुंचे थे, लेकिन एसडीएम प्रदीप सोनी ने महंतों के वाहनों को माता टेकरी पर जाने के पूर्व ही रूकवा दिया। महंतों ने कहा कि वाहन ले जाने के लिए जो भी रसीद कटती है वह काट दिजिए। लेकिन एसडीएम सोनी ने महंतों की एक न सुनते हुए वाहनों को माता टेकरी पर जाने से मना कर दिया। एसडीएम ने माता टेकरी के मुख्यद्वार पर खड़े होमगार्ड रवि बैरागी को भी महंतों के वाहन ऊपर नही ले जाने का आदेश दिया। जिसके बाद बिना दर्शन किए अखिल भारतीय संत समिति के महंत नाराज होकर भोपाल के लिए रवाना हो गए। संत समिति सदस्य कालीचरण महाराज ने बताय

बेटियों के पांव पूजने से जीवन सफल हो जाता है- कवि नरेंद्र नवगोत्री

Image
देवास। आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरस्वती साहित्य समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष हास्य कवि नरेंद्र नवगोत्री के हरीकृपा निवास लक्ष्मण नगर में होली मिलन समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कवि देवकृष्ण व्यास एवं अध्यक्षता विनोद मंडलोई ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ एक दूसरे को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर किया गया। होली खेली गई व एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। सुखी होली खेलकर जल बचाओ, प्रकृति बचाओ का संदेश भी दिया। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कवि ओम्कारेश्वर गेहलोत की कविता  मां शारदा की वंदना के साथ हुआ। कवि अनिल शुक्ला ने होली गीत लेके अक्षत रोली अपने दिल के द्वार खोलो और खेलो होली होली गीत पड़ा। विजय जोशी ने कहा जब -जब हममें फूट पड़ी, तब तक मुंह की खानी पड़ी। सुरेंद्र सिंह हमसफर ने हास्य रचना पड़ी एक दिन की बात है ऑफिस से जल्दी मुक्ति मिल गई। हमने लगाई एक युक्ति पड़ी। शायर अजीज रोशन ने कहा हर रंग में रंगने का तरीका पहन लिया ।ओमकारेश्वर गहलोत ने कहा मस्ती में सबको रंग डालो लो हाथों में रंगरोली। विनोद मंडलोई ने कहा कृष्ण जब जब राधिका के पास होंगे तब तब रास होगा म