Posts

मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 12 मई को की जाएगी

Image
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया  भारत सागर न्यूज़/उज्जैन। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत चौथे चरण के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र-22 के लिये मतदान 13 मई को प्रात: 7 से शाम 6 बजे तक सम्पन्न होगा। इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में अलग-अलग स्थलों पर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण का कार्य 12 मई को सुबह 6:30 बजे से मतदान दलों को किया जायेगा। इसी दिन मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। उक्त कार्य के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतदान सामग्री वितरण स्थलों का निरीक्षण किया।      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की तैयारियों की समीक्षा की गई और इस सम्बन्ध में तत्सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने मतदान दलकर्मियों के लिये मतदान सामग्री वितरण

अतीक मंसूरी ने ऑनलाइन क्विज कांपिटीशन के फर्स्ट प्राइज में जीता उमराह का टिकिट

Image
15 दिन की उमराह की यात्रा पर हुए रवाना भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया। आज के वक्त में हर उम्र के बच्चों द्वारा मोबाइल का उपयोग माता-पिता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है  | चाहे वह सोशल मीडिया का उपयोग हो या मोबाइल पर गेम खेलना, बच्चे ज्यादातर वक्त मोबाइल का उपयोग समय खराब करने में करते हैं  | लेकिन मोबाइल का उपयोग अगर किसी अच्छे काम में किया जाए तो यह सबके लिए खुशी की बात भी है और दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी होता है।  इसे भी पढे -  भौरासा नगर में एक शादी की पत्रिका बनी चर्चा का विषय ऐसा ही एक प्रेरणा स्त्रोत उदाहरण देवास के गजरागियर चौराहा निवासी अतीक मंसूरी ने आल इंडिया लेवल पर आयोजित "नबी-ए-रहमत", क्विज कांपिटीशन में मोबाइल के माध्यम से हिस्सा लेकर प्रथम इनाम के तौर पर उमराह का टिकट हासिल किया और सबके लिए प्रेरणा के स्रोत बने।  22 वर्षीय अतिक मन्सूरी बीएचएमएस तृतीय वर्ष के छात्र है और वह नगर हाटपिपलिया के वरिष्ठ पत्रकार मरहूम इक़बाल अहमद पठान के भतीजे है, उनके पिता शाकीर मन्सूरी शासकीय शिक्षक, बड़े भाई सोहेल मन्सूरी मुफ्ती और भाभी बीएचएमएस डाक्टर है।  अतिक

भौरासा नगर में एक शादी की पत्रिका बनी चर्चा का विषय

Image
भौरासा की पार्षद ने छपाया अपने पुत्र की शादी की पत्रिका पर प्रधानमंत्री मोदी जी का फोटो भारत सागर न्यूज़/भौरासा/चेतन यादव । जहां भारत में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है और सभी पार्टियों अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है वहीं हर पार्टी लोक लुभावने वादे कर रही है तो वही भारत की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने एक नारा दिया है। अबकी बार 400 पार तो वहीं भौरासा नगर के वार्ड क्रमांक 01 की भाजपा पार्षद श्रीमती सीमा दीपक जायसवाल ने अपने पुत्र रोहित जायसवाल के विवाह समारोह के निमंत्रण कार्ड पत्रिका पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपवाई है और लिखा गया है कि अबकी बार 400 पार एव राष्ट्र के प्रति इस पत्रिका पर दो लाइन भी लिखी गई है, जिसमें लिखा गया है, की भारत मां को परम वैभव पर पहुंचना है और 2024 में हमे पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।  इसे भी पढे -  मनोज राजानी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड अब यह पत्रिका पूरे नगर में व सोनकच्छ विधानसभा से लेकर सभी दूर दि जा रही है, यह पत्रिका जिसके हाथ में भी जाती है वह इसे पढ़कर इस पत्रिका की तारीफ किए बगैर नहीं रुकता। जहां ल

एनसीसी इकाई मनासा द्वारा मनाया गया पृथ्वी दिवस

Image
भारत सागर न्यूज़/मनासा - शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की एन.सी.सी. ईकाई ने दिनांक 22-4-2024 को पृथ्वी दिवस मनाया जिसमें मुख्य वक्ता नायब सुबेदार राजकुमार ने बताया कि किस प्रकार से हम अपने निजि स्वार्थो की पूर्ति एवं लालच वंश इस धरा को नुकसान पहुंचा रहे हैं केप्टन कुमावत ने बताया कि इस धरती को सुरक्षित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ - साथ उनका पालन पोषण भी करना चाहिए।  इसी कड़ी में सेकण्ड आफिसर विक्रम पटेल ने प्रदुषण मुक्त पर्यावरण के लिये किये जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला एवं अण्डर आफिसर कृष्ण गोपाल शर्मा ने इन प्रयासों की सतत् बनाये रखने पर जोर दिया कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं फ्लोरेंस स्कूल के कैडेट्स ने भाग लिया इस अवसर पर हवलदार संतोष भी उपस्थित रहे इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।

स्वीप अभियान के तहत “रन फॉर डेमोक्रेसी’’ का आयोजन कर शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित

Image
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां   भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ द्वारा "रन फॉर डेमोक्रेसी" का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया तथा सभी से लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने की अपील की। इसे भी पढे -  मनोज राजानी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

मनोज राजानी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र सिंधु भवन ट्रस्ट भोपाल आयोजित समारोह में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने पर श्री मनोज राजानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र सरकार के मंत्री श्री विश्वास सारंग श्री भगवान दास सबनानी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसे भी पढे -  अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास। टोकखुर्द सोमवार को दोपहर में नेशनल हाईवे 52 पर ग्राम पिपल्या सड़क के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खरखड़ी थाना तराना जिला शाजापुर निवासी ईश्वर पिता राजाराम जाति गुर्जर देवास की ओर से घर लौट रहे थे। ग्राम पिपल्या सड़क के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, सूचना पर 108 एबूलेंस पहुंची।  इसे भी पढे -  कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में देवास लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी जी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उपस्थिति में किया नामांकन जमा घायल को एबूलेंस के राहुल जलोदिया , आरक्षक विशाल हाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोकखुर्द ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया टोककला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। इसे भी पढे -  पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रॉंग रूम का किया निरीक्षण