Posts

सर्वोदय चौराहे पर शव रखकर किया ​​​​​​​चक्काजाम, भारी पुलिस बल तैनात !

Image
बीना - बारधा गाँव में रविवार को छोटी सी बात को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद परिजनों ने सर्वोदय चौराहा पर चक्काजाम कर दिया।यह चक्काजाम 5 घंटे तक चला। इसके बाद 4 बजे एएसपी व एडीएम कि समझाइश पर लोगो ने प्रदर्शन खत्म किया। शुक्रवार को दोपहर में सचिन पिता खेमचंद अहिरवार निवासी बारधा अपने दोस्त राहुल अहिरवार के साथ गाँव से अपने घर जा रहा था। उसी समय सामने से ब्रजेश साहू ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। उसी समय सचिन कि गाडी बंद हो गई तो राहुल ने बाइक बंद होने पर गाली दी।  जिसे दोनों पक्षों में बहस हो गई।  यह सब होने के बाद सभी घर चले गए। शनिवार को सुबह 7.45 बजे वह अपने पिता खेमचंद अहिरवार व चाचा पूरन के साथ घर के बाहर खड़ा था। उसी समय ब्रजेश साहू, ओमप्रकाश साहू, राहुल साहू एवं अमन साहू वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। तभी सचिन का भाई राजकुमार पिता खेमचंद अहिरवार घर से बहार निकला, तो ब्रजेश ने उसे गोली मार दी। आरोपियों ने मृतक के पिता, मां, भाई, चाचा के साथ भी मारपीट की। राजकुमार को गोली लगने के बाद परिजनों ने एम्बुलेंस को फोन लगाकर बुलाया। लेकिन एम्बुलेंस समय पर नही पहु

सद्गुरु के संवाद से संसार के सारे भ्रम मिट जाते हैं- सद्गुरु मंगल नाम साहेब !

Image
देवास।  अरब खरब लो ग्रंथ है, वाणी कोटि हजार। सद्गुरु के संवाद बिन होत नहीं भव पार। अरब खरब ग्रंथ है लेकिन जब तक सदगुरु से संवाद नहीं होगा तब तक सब निष्फल ही है। सतगुरु के संवाद के बिना इस सांसारिक भवसागर को सहज रूप से पार नहीं किया जा सकता। सद्गुरु के संवाद में निर्णय होता है, निर्णय सबका हितकारी होता है। जब जीव होए शुभकारी, मनुष्य तब जीव का मालिक हो जाता है। सुख को प्राप्त कर लेता है। सद्गुरु के संवाद से अपने जीव स्वरूप को प्राप्त किया जा सकता है। जो अजर हैं, अविनाशी हैं, उम्र रहित ओर परम तत्व है। संसार के समस्त आयामों को सद्गुरु के संवाद से जाना जा सकता है। यह विचार सद्गुरु मंगल नाम साहेब ने  सदगुरु कबीर प्रार्थना स्थली मंगल मार्ग टेकरी पर आयोजित गुरु शिष्य संवाद में व्यक्त किए। उन्हीने आगे कहा कि दिल का दर्पण ही संसार की दुविधा को समाप्त कर सकता। वैराग्य त्याग विज्ञान से संसार के समस्त झंझटों से निदान प्राप्त कर सकते हैं। जैसे सो गए तो सपना सच  हैं, और जाग गए तो जागृति सच हैं। दोनों सत्यों को देखने वाले मनुष्य का भ्रम जागृति और निंद्रा की सीमा का अंतिम सत्य सद्गुरु के संवाद से ही है

चार्टड बस स्टैंड पार्किंग में लगी आग 2 कार जलकर खाक !

Image
सागर - गोपालगंज थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड पर चार्टड बस स्टैंड परिसर में 20 मार्च को सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण तरह से लगी की तीन बस में आग फैल गई। साथ ही दो कार पूरी तरह से जल गई। जेसे ही तीसरी कार में आग लगी उस पर लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। सुचना मिलने पर फायर  ब्रिगेड मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया गया। आग किस वजह से लगी यह अभ तक पता नही लग पाया। जानकारी अनुसार चैतन्य हॉस्पिटल के पास में चाटर्ड बस स्टैंड परिसर में बनाई गई। अवैध पार्किंग में खड़ी कारों में एकाएक आग की लपटें उठने लगीं। सुबह 5 बजे वहा पर मोजूद कर्मचारी ने इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद कटरा, मोतीनगर और पुलिस लाइन से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। टरा क्षेत्र से पहुंची फायर गाड़ी ने कारों में लगी आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। इस आग से किसी भी प्रकार की जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन दोनों कारें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। गनीमत से आग के आसपास कोई अन्य वाहन या चार्टड बस का कार्यालय नहीं था, जिसके कारण आग फैल नहीं पाई। आग किस कारण से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। चार्टड बसों के साथ ही

100 मीटर रेस एवं नारी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न !

Image
देवास।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 100 मीटर चैम्पियनशिप एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग व देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 100 मीटर रेस एवं नारी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन हिन्द फौज एवं देवास जिला/कार्पोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा  जिला उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा, देवास जिला साख्यिंकी अधिकारी अर्चना टोकेकर, विक्रम आवार्डी रागिनी चौहान खेल अधिकारी हेमन्त सुधीर, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष कुमेर सिंग वर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव उपस्थित थे। सम्मान समारोह में सीमा गिरी श्रजनीका लोखंडे, आरती दायमा, मीना राव, मोना तिवारी, नलिनी कलेलकर, लीला कुमावत, श्रीजा अग्रवाल, मेघना पुरोहित, अंशुमन खातरकर को नारी रत्न से सम्मानित किया गया। 100 मीटर रेस में 70 से अधिक आयु वर्ग में दूसरा स्थान स्नेह मंजरी भागवत, 65 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान अमिता शर्मा, 55 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान कलावती व

मिलन समारोह में महिलाओं ने खेली होली, प्रतियोगिताओं में लिया भाग !

Image
 सफाई सहमित्र, शिक्षिका एवं गृह सहयोगिनी का किया सम्मान देवास।  रामनगर स्थित शिव मंदिर पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की धर्मपत्नी प्रीति सोलंकी द्वारा शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की मातृ शक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर प्रांगण में आने वाले सभी आगंतुकों का भगवा रुपट्टा और फूलों से स्वागत किया गया। प्रीति महेंद्र सोलंकी ने 80 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका हेमलता जी को श्रीफल और वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदौर से पधारी डॉ. आयुषी देशमुख ने वार्ड की सफाई सह मित्रों को श्रीफल और वस्त्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 24 की पार्षद रितु सवनेर ने गृह कार्य सहयोगिनी 65 वर्षीय लक्ष्मी जयसवाल का स्वागत किया। समारोह में नृत्य प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, रस्साकशी, चेयर रेस प्रतियोगिता के आयोजन भी हुऐ, जिसमें क्षेत्र सहित आसपास की दो सौ से अधिक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात महिलाओं ने झांझ-मंजीरे पर सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देते हुए गुलाल व फूलों से होली ख

गंदा पानी सड़कों पर भरा रहने से मच्छरों का भारी प्रकोप !

Image
देवास। उज्जैन रोड से लगे आनंद नगर और तिलक नगर के रहवासी वर्षों विकास की बात जो है। रेलवे कॉलोनी के पास से बहकर आ रहे गंदे नाले का पानी वार्ड में सड़कों पर फैलने से रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे पटरी के पास वर्षो से नाले की समस्या हल नही हुई है जिससे सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है। जिससे मच्छरों का भयंकर प्रकोप हो गया है। आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में रविवार को जवाब दो हिसाब दो जन संवाद यात्रा निकाली गई जिसमें रहवासियों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र वर्षो से उपेक्षित हैं ।  यहां क्षेत्र की नाली हमेशा चौक रहती है ।  कई जगह तो नाली भी नहीं बनी हुई है जिससे कि गंदा पानी रोड पर भरा जाता है, जबकि जन नेता और प्रशासन विकास की वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं जबकि धरातल पर लोग जन समस्याओं से त्रस्त हैं ।  सिर्फ कागजों में ही विकास हो रहा है हमारी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर हमें समस्या से निजात दिलाएं ।  इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर, पूर्व पार्टी प्रवक्ता जाकिर खान, पुष्पेंद्र

बाइक पर सवार युवक ने घर जा रहे युवक को टक्कर मारी इलाज के समय मौत !

Image
रतलाम - बाजना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 45 साल के युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे में युवक ज्यादा घायल हो गया और फिर उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक खेत से  पैदल घर जा रहा था। एक अन्य घटना में सालाखेड़ी चौकी के अंतर्गत बीती रात अज्ञात बदमाश ट्रैक्टर-ट्राली चुरा कर ले उड़े। ये ट्रैक्टर-ट्राली ठेकेदार की निर्माण साइट पर खड़ी थी। बाजना थाने के एएसआई केएल रजक ने कहा कि घटना 18 मार्च को रात के 8 बजे की है। गड़ीकटारकला निवासी शंकर पिता दित्या डोडियार शनिवार को शाम को खेत पर गया था। खेत से रात को पैदल घर लौट रहा था कि आंबा घाटा के पास अज्ञात बाइक पर सवार युवक ने उसे टक्कर मर दी। वहा के आसपास के लोगो जेसे पता चला तो पहले उसे बाजना ले जाया गया फिर घयल युवक को जिला अस्पताल रैफर किया गया। रात दस बजे शंकर की इलाज के दोरान मौत हो गई। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  इस खबर को पढ़े -  पावागढ़ से दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन ट्रक से टकराया, 2 की मौत !