Posts

नवांकुर संस्था महांकालेश्वर सामाजिक कल्याण संस्था के सदस्यों ने महाकुंभ में लिया हिस्सा !

Image
देवास।  म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था महांकालेश्वर सामाजिक कल्याण संस्था विकासखंड टोंकखुर्द जिला देवास ने प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भोपाल में सम्पन्न हुए महाकुंभ में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्थाएं सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राओं के महासम्मेलन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने प्रतिभागिता करते हुए मुख्यमंत्री की बातो को आत्मसात कर नए आगे के कार्यो पर चर्चा की। संस्था सचिव जितेंद्र जोशी के नेतृत्व में समितियों ने भोपाल में हुए आयोजन में हिस्सा लिया और कई जानकारियां अर्जित की। इस खबर को पढ़े -  हाईवे क्रॉस करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, बाइक के उड़े परखच्चे !

हाईवे क्रॉस करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, बाइक के उड़े परखच्चे !

Image
सागर - शहर में देवरी थाना क्षेत्र में सागर - नरसिंहपुर हाइवे पार करते समय ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में बाइक पर दो लोग थे दोनों कि मौत हो गई । सुचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची । ट्रक का ड्राईवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया । सुचना के अनुसार गजेन्द्र पिता भरत सिंह दांगी इर कमलेश पुत्र सुन्दर अहिरवार दोनों निवासी मानेगांव को सोमवार रत बाइक से रहली रोड से होते हुए देवरी की और जा रहे थे । तभी वह  देवरी के पास बीना बारह तिराहे पर पहुंचे। जहा सागर - नरसिंहपुर हाइवे पार करते समय  गौरझामर  की और से आ रहे तेजी से ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार उछलकर सड़क पर गिर गया ।  बाइक पूरी तरह से खत्म हो गई ।   दुर्घटना देखक्र आसपास के सभी लोग रुक गये और भीड़ इकट्ठी हो गई ।   पुलिस को पता चलते ही मौके पर पहुची ।   जहा घायलों को देख एम्बुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुचाया गया ।  जहा डॉक्टर ने इलाज के दोरान दोनों को मृत घोषित किया ।   पुलिस की सहायता से परिवार वालो को सूचित किया गया ।   मामले में पुलिस मंगलवार को मृतकों का पोस्टमार्टम कराएगी। देवरी थाना के एस

उल्टी के लिए बस की खिड़की से गर्दन बाहर निकाली, ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालिका की मौत !

Image
  खंडवा -  तबियत ख़राब होने पर बालिका ने बस से गर्दन बाहर निकाली तो ट्रक की चपेट में आ गई । मामला यह था कि 8 वर्षीय बालिका को  उल्टी  हो रही थी इस वजह से उसने बस से अपनी गर्दन बाहर निकाली तो तेज रफ़्तार में ट्रक आया और बालिका कि गर्दन उडा ले गया । इस हादसे में उसकी मौत हो गई I यह घटना से परिवार वाले आक्रोशित हुवे और बस में तोड़ फोड़ कर दी I परिवार ने कहा कि बस ड्राईवर लापरवाही से बस चला रहा था । इसी वजह से यह हादसा हुआ ।  यह घटना 20 मार्च 8:30  छैगांव  माखन थाना क्षेत्र की है ।  सिंगोट निवासी 8 वर्षीय  राजकुमारी पुत्री चीकू  अपनी मौसी के साथ बस में इंदौर तेजाजी नगर से खंडवा के लिए बस में सवार हुई थी I बालिका के अन्य रिश्तेदार भी बस में थे I चीकू कि मौसी का कहना है कि बस ड्राईवर लापरवाही से बस को चला रहा था ।  चीकू को  उल्टी आ रही थी तो उसने खिड़की से गर्दन बाहर निकली तभी ट्रक ने उसकी गर्दन को अपनी चपेट में लिया ।  जिसे चीकू कि मौके पर मौत हो गई I यह घटना होने के बाद रिश्तेदार को फ़ोन लगाकर पूरी घटना बताई ।   कुछ ही देर में खंडवा में रहने वाले परिवार के लोग पदम नगर थाने के सामने जाकर खड़े हो

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत सारिका राय को मिला 13.93 लाख रुपये का ऋण !

Image
देवास। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, देवास द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत निवासी 23 अग्रसेन नगर, देवास के रहने वाली सारिका राय ने उद्योग विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर मे भाग लेकर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत एमपीऑनलाइन के माध्यम से रूपये 15 लाख के ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। विभाग द्वारा प्रस्तुत आवेदन परीक्षण उपरांत आयडीबीआय बैंक, शाखा (देवास को प्रेषित किया। बैंक द्वारा आवश्यक औपचारिकताओ के पश्चात श्रीमती सारिका राय को 13.93 लाख रुपये का ऋण गियर जॉब वर्क हेतु स्वीकृत एवं वितरित किया। श्रीमती सारिका द्वारा इन्डस्ट्रीयल एरिया नम्बर 1 देवास में सारिका इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से उद्योग संचालित कर रही है। श्रीमती सारिका राय इस उद्योग से लगभग महीने के 50 हजार रुपये कमा लेती है। साथ ही गियर जॉब वर्क हेतु 10 अन्य व्यक्तियों को रोजगार भी प्रदान कर रही है। श्रीमती सारिका कहती है कि परिवार की पहले आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी, लेकिन इस उद्योग के प्रारंभ होने से परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी हो गयी है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति य

वाय 20 टॉक्स, शांति, निर्माण और सुलह, बिना युद्ध के युग की शुरुआत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन !

Image
देवास।  जी 20 वर्किंग ग्रुप वाय 20 निमित्त देवास के प्रेस्टीज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में वाय 20 टॉक्स, शांति,  निर्माण और सुलह, बिना युद्ध के युग की शुरुआत विषय पर राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, आइडिया ऑफ न्यू एमपी काउंसिल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोलोक बिहारी राय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, हिमांशु मेहता मुख्य कार्यकारी अधिकारी पिक्सेल एन एक्स, जयवर्धन जोशी प्रदेश सह संयोजक भाजपा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा व डायरेक्टर आईडिया ऑफ न्यू एमपी काउंसिल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोलोक बिहारी राय ने कहा की पुरुषार्थ और सामर्थ्य के लिए आंतरिक शक्ति की आवश्यकता होती है। इसे हमें जागृत रखना चाहिए। विकास और शांति के लिए युद्ध की तत्परता होना जरूरी है तभी हम शांति रख सकते हैं। मुख्य वक्ता हिमांशु मेहता ने युवाओं से चीन पर निर्भरता कम उद्योग के क्षेत्र में अनेक नवाचार करने की अपील की। जयवर्धन जोशी ने कहा कि जी 20 मेजबानी पूरे भारत देश के लिए एक गौरव का विषय हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा अनुसार पूरे देश मे इस मेजबानी

देवास जिले में ‘’मिलावट से मुक्ति अभियान’’ के तहत नेमावर मेला क्षेत्र में दूध उत्पाद, लस्सी, खाद्य तेल, मिठाई, जलेबी, मिर्च मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की

Image
जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी देवास -  20 मार्च 2023 को जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा ‘’मिलावट से मुक्ति अभियान’’ आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्‍ध कराने के लिए चलाया जा रहा है। अभियान में नेमावर मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थो की दुकानों का निरीक्षण किया गया।अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन देवास श्रीमती निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि मेला क्षेत्र से दूध एवं दूध उत्पाद, लस्सी, खाद्य तेल, मिठाई एवं जलेबी, मिर्च मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों सहिसत 27 नमूनें संग्रहित कर नमूनों की जांच चलित खाद्य प्रयोगशाला के केमिस्ट द्वारा मौके पर की गई। मेला क्षेत्र में लगी दुकानों के व्यापारियों को खाद्य पदार्थ ढँककर रखने, ताजे एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ विक्रय करने के लिए निर्देशित किया गया। मेला क्षेत्र में उपस्थित श्रद्धालु एवं खाद्य कारोबारकर्ता को खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट संबंधी जांच मौके पर चलित खाद्य प्रयोगशाला में करके दिखाकर जागरूक किया गया। जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस खबर को पढ़े

देवास जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर विभिन्न खेल गतिविधियों का किया जा रहा है आयोजन !

Image
खेल गतिविधियों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सोनकच्छ में बालिका वर्ग फुटबॉल मैत्री मैच खेला कालीसिंध फुटबॉल क्लब सोनकच्छ की टीम रही विजेता देवास -  20 मार्च 2023 को देवास जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा था  खेल मंत्रालय भारत सरकार व खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार खेल के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए 25 मार्च तक अलग-अलग खेल गतिविधियां होंगी।  जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेल गतिविधियों में विकासखण्‍ड सोनकच्छ में कालीसिंध फुटबॉल क्लब सोनकच्छ व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्त्वधान में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सोनकच्छ में बालिका वर्ग फुटबॉल मैत्री मैच खेला गया। जिसमें कालीसिंध फुटबॉल क्लब सोनकच्छ की टीम ने कालीसिंध स्पोर्ट्स क्लब सोनकच्छ की टीम को 3-1 से हराकर जीत दर्ज की। इस खबर को पढ़े -  कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने दो आरोपियों को छ:-छ: माह के लिए किया जिलाबदर !