झुग्गी बस्तियों में जाकर भोजन के पैकेट बांटे.....
देवास। शहर में लगातार तीन दिनों से हो रही बारीश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसे देखते हुए सामाजिक संस्था हमारे बढ़ते कदम चाइल्ड एण्ड वूमेन वैलफेयर सोसायटी एवं ऋषिकेश शिक्षण संस्था ने झुग्गी बस्तियों में जाकर जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट बांटे। संस्था अध्यक्ष मोना मालवीय ने बताया कि लगातार हो रही बारीश से जहां सम्पूर्ण जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। इसे भी पढे - लाडली बहनाओ अगले महीने मामा शिवराज 1250 रुपये की राशि आपके खाते में डालेंगे - नरेन्द्रसिंह तोमर वहीं प्रतिदिन मेहनत कर कमाने खाने वाले लोगों का कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। बारिश के कारण कई काम नही जा सके, जिससे दो वक्त की खाना मिलना मुश्किल हो गया। जिसे देखते हुए दोनो संस्थाओं ने संयुक्त रूप से मोती बंगला झुग्गी बस्ती, उज्जैन ब्रिज के नीचे, इटावा, बस स्टैंड, अपेक्स के पीछे आदि अन्य स्थानों पर जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए भोजन के पैकेट वितरित किए। संस्था के लोगों ने आश्वस्त किया कि हम हर समय आपके साथ है। इस दौरान प्रेमलता परमार, कविता वशिष्ठ, पुष्पलता सोनगरा, रितु देवड़ा आदि उपस्थित थे। इसे भी पढे - देश के प्रधानमं