Posts

बागेश्वर धाम में मचा हड़कंप, टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल...!

Image
भारत सागर न्यूज/छतरपुर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए लगे टेंट पर तेज हवा और बारिश का कहर टूटा। सुबह साढ़े सात बजे के करीब बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे, तभी अचानक मौसम खराब हो गया और टेंट गिर गया। घटनास्थल पर भगदड़ की स्थिति बन गई। टेंट के नीचे दबे लोगों में से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चौरी गांव निवासी 50 वर्षीय श्यामलाल कौशल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंट में लगे लोहे के पाइप गिरने से कई श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आईं।  यह भी पढ़े :   नेवरी फाटा पर भयानक दुर्घटना: स्कूली एडमिशन से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार...! सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गहरा शोक व्यक्त किया और बताया कि टेंट पॉलीथिन से बना था, जिसमें पानी भर जाने से उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिर गया। उन्हों...

रात में क्या हुआ अस्पताल में? सुबह मिला महिला का शव....!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला शासकीय अस्पताल में प्रसव के बाद भर्ती एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान सुनीता बड़ोले के रूप में हुई है, जिसने बुधवार शाम करीब 4:30 बजे एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची कमजोर होने के कारण उसे एनआईसीयू में रखा गया था, वहीं प्रसूता को प्री लेबर रूम में शिफ्ट किया गया था। रात करीब 12 बजे महिला के पति श्याम बड़ोले को गार्ड ने अस्पताल से बाहर कर दिया था। कुछ समय बाद उन्होंने शोर-शराबा सुनने के बाद अस्पताल के स्टाफ से संपर्क किया, लेकिन उन्हें सिर्फ इतना कहा गया कि जांच की जाएगी। बाद में जब पति को अंदर बुलाया गया, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी नीचे गिरी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी।सूत्रों के अनुसार, महिला देर रात पलंग से गिर गई थी और रेंगते हुए दरवाजे तक पहुंची, जहाँ उसने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी। पति और परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मामले में आरएमओ डॉ. अजय पटेल ने कहा कि आसपास की प्रसूताओं को भी महिला के गिरने की जानकारी नहीं लगी। प्...

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की स्मृति में बच्चों को मिला शिक्षा का उपहार।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय डोज बाल एवं थ्रो बाल खिलाड़ी स्वर्गीय संदीप डागोरा की स्मृति में विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर यशवंत डागोरा ने कहा कि जीवन में निरंतर प्रयासों से ही सफलता प्राप्त होती है।  कार्यक्रम में बीआरसी किशोर वर्मा, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रोटरी मंडल सुधीर पंडित, रोटरी क्लब के सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट हिमांशु दुबे, खेल विभाग से जावेद पठान एवं मुस्कान ड्रीम्स एनजीओ के अभिषेक सिंह परिहार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम स्वर्गीय संदीप डागोरा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। किशोर वर्मा ने बच्चों को स्टेशनरी वितरण को एक प्रेरणादायक पहल बताया। सुधीर पंडित ने शिक्षा को समाज और देश की प्रगति का आधार बताया, वहीं हिमांशु दुबे ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, और उन्हें बेहतर संसाधन मिलना चाहिए।  यह भी पढ़े :-  फेथ फाउंडेशन स्कूल में कैरियर गाइडेंस सेमिनार, राकेश जैन ने छात्रों को किया मार्गदर्शित.....! कार्यक्रम में विद्यालय में नए प्रवेश ल...

देवास आबकारी टीम की एक ओर बड़ी सफलता, स्विफ्ट कार और बाइक से ले जाई जा रही थी देशी शराब, एक गिरफ्तार!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास ,   देवास में आबकारी टीम की दोहरी सफलता, तस्करी की कोशिश को किया नाकाम । 4 जुलाई 2025 – कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में देवास जिले में अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 2 और 3 जुलाई की मध्यरात्रि में आबकारी वृत्त सोनकच्छ और देवास ब में दो बड़ी कार्रवाइयाँ की गईं। मुखबिर की सूचना पर सोनकच्छ से देवगढ़ रोड पर ग्राम जलेरिया के पास एक स्विफ्ट कार (एमपी 09 सीए 3122) को रोका गया। कार चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया, लेकिन कार की तलाशी लेने पर उसमें से देशी मदिरा प्लेन की 08 पेटियाँ बरामद हुईं। वहीं दूसरी कार्रवाई में, आबकारी वृत्त देवास ब के तहत रात्रि गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल (एमपी 41 एनजे 6935) पर 06 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में फरार कार चालक और गिरफ्तार मोटरसाइकिल चालक आकाश जायसवाल के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत  यह भी प...

उज्जैन की शेरनी प्रियांशी ने एशिया में स्वर्ण पदक जीतकर लहराया परचम।

Image
उज्जैन की बेटी प्रियांशी ने रचा इतिहास, एशियाई कुश्ती में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक।  भारत सागर न्यूज/उज्जैन (संजय शर्मा 9424850595) । उज्जैन की प्रियांशी मुकेश प्रजापति ने एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उज्जैन और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रदेश और देश को गर्व से भर दिया है। मेहनत, समर्पण और निरंतर अभ्यास की बदौलत प्रियांशी ने यह मुकाम हासिल किया है। प्रियांशी की इस सफलता पर मध्य प्रदेश कुश्ती महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण यादव ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उज्जैन जिला कुश्ती संघ और मध्य प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा उनके सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खेल जगत से लेकर सामाजिक क्षेत्र तक के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। समारोह से पहले प्रियांशी ने तिलकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया और गायों को चारा खिलाकर अपनी आस्था और संस्कृति के प्रति श्रद्धा प्रकट की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनका अभिनंदन किया और सफलता की शुभकामनाएं दीं।...

नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का देवास आगमन, कार्यकर्ताओं में उत्साह....!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का देवास आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय विधायक श्रीमति गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। अपने संबोधन में हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और मेरा प्रयास रहेगा कि हर उस कार्यकर्ता को अवसर और सम्मान मिले, जो योग्य है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेशाध्यक्षों ने संगठन को मजबूत करने का जो प्रयास किया है, उसे वे और आगे बढ़ाएंगे। यह पद मुझे किसी व्यक्तिगत योग्यता के कारण नहीं, बल्कि एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में मिला है।  भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने सबसे छोटे कार्यकर्ता को भी नेतृत्व के मंच तक पहुंचाने का कार्य करती है। यह भी पढ़े :  स्कूल बसों के बिना भटक रहे छात्र, परिवहन व्यवस्था चरमराई..... खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बनाई है और भाजपा कार्यकर्ताओं को इस पर गर्व है। इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार के साथ ...

कृषि अधिकारियों ने खेतों में जाकर देखी फसल की स्थिति, किसानों को दिए तकनीकी सुझाव...!

Image
भारत सागर न्यूज/ टोंकखुर्द ।   देवास जिले के टोंकखुर्द विकासखंड के ग्राम कनेरिया, नाईखेड़ी, नांदेल और नावदा में कृषि विभाग की टीम ने खेतों में पहुंचकर किसानों द्वारा बोई गई सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फसल का अंकुरण अच्छा है और उसकी बढ़वार भी संतोषजनक है। निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि गोपेश पाठक, अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजेन्द्र द्विवेदी, सहायक संचालक कृषि विलास पाटिल और प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भारतसिंह सोलंकी शामिल रहे। टीम ने किसानों को फसल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए समय पर खरपतवार नियंत्रण की सलाह दी। कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि, बोनी के तुरंत बाद डायक्लोसुलम 0.9 प्रतिशत और पेन्डीमिथालीन 35 प्रतिशत एसी (22.5+875ai/ha) की 2.5 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर, पेन्डीमिथालीन 30 ईसी की 2.5 से 3.3 लीटर प्रति हेक्टेयर, सल्फेंट्राझोन व क्लोमोझोन की 1.25 लीटर प्रति हेक्टेयर मात्रा का छिड़काव करना चाहिए।  यह भी पढ़े :  छोटे शहर से उठी बड़ी सोच, बना राष्ट्रीय मंच का सितारा.....! बोनी के 10 से 12 दिन बाद क्लोरीम्यूरान इथाईल 25 डब्ल्यूपी के सा...

आईटीआई कन्नौद में युवा संगम आयोजित, 146 युवाओं का प्राथमिक चयन।

Image
भारत सागर न्यूज/   कन्नौद   । देवास जिले में युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर एक ही मंच पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आईटीआई कन्नौद में युवा संगम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 10 निजी संस्थाओं ने भाग लिया और कुल 315 पंजीकृत आवेदकों में से 146 का प्राथमिक चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शासकीय विभागों की ओर से युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार तथा कैरियर काउंसलिंग से जुड़ी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और कई युवाओं की आभा आईडी बनाई गई। इस आयोजन में प्राचार्य आईटीआई कन्नौद धर्मेन्द्र उईके के साथ-साथ  अतुली शर्मा, श्रीमती रीना भगोरे, लोकेश मीणा, श्रीमती बुलबुल, एस.यू. कुरैशी, राजेश राठौर सहित उद्योग विभाग, रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का एक मजबूत अवसर मिला है।

देवास-भोपाल हाईवे पर कार टक्कर से शुरू हुआ विवाद, दो पक्षों में खूनी झड़प।

Image
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ। इंदौर -भोपाल हाईवे स्थित बड़ोद गांव के पास मंगलवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच  दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक पक्ष के युवक अपनी कार से दूसरी कार में टक्कर मार बैठे। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच कहासुनी बढ़ती गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि एक पक्ष देवास के समीपस्थ ग्राम निनोरा निवासी है जबकि दूसरा पक्ष नजदीकी गांव बड़ोद से जुड़ा हुआ है। निनोरा गांव निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर लौट रहे थे, तभी बड़ोद के कुछ युवकों ने उन्हें रोका और बिना किसी कारण के विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते मारपीट हो गई और लाठी-डंडों से हमला किया गया। वहीं दूसरे पक्ष के बड़ोद निवासी युवक ने भी पुलिस को बताया कि कार की टक्कर के बाद जब उन्होंने आपत्ति जताई तो सामने वालों ने गाली-गलौ...

शहर में अधूरे नाले, टूटी सड़कें: विकास कार्यों पर फिर लगा ब्रेक ।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास शहर में बनने वाले नालों के निर्माण कार्य अधूरे छोड़ दिए गए हैं,जिनकी लागत दो करोड़ से अधिक है ।  मानसून की शुरुआत के साथ ही नगरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा जारी टेंडरों के तहत कई वार्डों में नाला और सड़क निर्माण के कार्य शुरू किए गए थे, लेकिन भुगतान नहीं मिलने का हवाला देकर ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर चले गए हैं। वार्ड 9 में बीमा अस्पताल चौराहे पर बन रहा नाला अधूरा पड़ा है, जिसके कारण बहाव बंद हो गया है और चार वार्डों की सीमा से गुजरने वाले बीमा रोड की स्थिति खराब हो चुकी है। इसी तरह वार्ड 11 में 50 लाख की लागत से प्रस्तावित डामरीकरण का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है।  नगर निगम का दावा है कि ठेकेदारों को नोटिस जारी कर दिया गया है और काम शुरू नहीं होने की स्थिति में उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। वार्ड 6 में किलोस्कर कंपनी की बाउंड्रीवाल से लगकर निकलने वाले बड़े नाले की पुलिया के लिए दो साल पहले 20 लाख का टेंडर हुआ था, लेकिन ठेकेदार ने अब तक काम शुरू नहीं किया।  यह भी पढ़ें :  निजी ...

हाईटेंशन लाइन से टकराया जेसीबी का पंजा, गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ !

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान खुदाई करते समय जेसीबी का पंजा 33 केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गया। बिजली लाइन में फॉल्ट आने से आसपास के क्षेत्र में करंट फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि जेसीबी चालक करंट की चपेट में नहीं आया। यदि सप्लाई तुरंत बंद नहीं की जाती, तो एक गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। घटना एबी रोड पर बिजली कंपनी के सीनियर जोन कार्यालय के सामने हुई, जहां नगर निगम की जेसीबी से पाइपलाइन सुधार का कार्य किया जा रहा था। इसी स्थान से बिजली कंपनी की 33 केवी लाइन सड़क पार कर रही थी। जैसे ही जेसीबी का पंजा लाइन से टकराया, पठानकुआं और सीनियर जोन ग्रिड बंद हो गए, जिससे 50 हजार से अधिक लोगों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। रहवासी अंधेरे में फंस गए और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार, जेसीबी चालक को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि खुदाई के दौरान हाईटेंशन लाइन का विशेष ध्यान रखा जाए, लेकिन उसकी लापरवाही के चलते यह घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची।...

स्कूल बसों के बिना भटक रहे छात्र, परिवहन व्यवस्था चरमराई.....

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में नया शिक्षण सत्र शुरू हुए 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक शासकीय संजीवनी सीएम राइज स्कूलों में छात्रों के लिए बसों की व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू नहीं हो सकी है। शहर में 52 स्कूलों में से 32 स्कूलों के लिए मांगी गई 17 सीटर बसें अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। वहीं चिड़ावद क्षेत्र में भी पिछले दो दिनों से बसों का संचालन बंद है।  यहां पेटी ठेकेदारों ने अप्रैल महीने का भुगतान नहीं मिलने पर बसें चलाना बंद कर दी हैं। देवास में छात्रों को रोजाना स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठेका कंपनी समय पर बसें उपलब्ध नहीं करवा पा रही, जिसके चलते 7 सीएम राइज स्कूलों के 42 रूटों पर छात्र-छात्राएं बस सुविधा से वंचित हैं। चिड़ावद क्षेत्र के 7 स्कूलों में भी बसों की कमी के कारण विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।  मंगलवार को देवास शहर में सुबह से बसें नहीं आने के चलते ऑटो और निजी वाहनों से ही छात्र स्कूल पहुंचे। बस संचालक पहले भी समय पर भुगतान नहीं होने की शिकायत कर चुके हैं। करीब 70 हजार रुपए की पेनल्टी भी इस कारण लगी थी। चिड़ावद में 1 ज...