Posts

रेलवे में चयन होने पर समाज के युवाओं का किया सम्मान !

Image
देवास।  श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज प्रगति संगठन हमेशा विभिन्न क्षेत्रों में अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन करने वाले होनहार बालक/बालिकाओं का समय-समय पर सम्मान करता आ रहा है। इसी कड़ी में समाज के तीन होनहार अंकुश दिलीप जोशी बांगर, मोहित मनोज जोशी निपानिया हुरहुर एवं निर्मल हरिशंकर उपाध्याय हरदा का रेलवे में चयन होने के अवसर पर समाज संगठन ने समाज के होनहार युवाओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया। इस अवसर उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रयास करने पर सफलता निश्चित तौर पर मिलती है। नौजवानों को सफलता प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए। डॉ. सुरेश शर्मा, महेंद्र जोशी, राजेंद्र जोशी, धर्मेन्द्र जोशी, अरविंद शर्मा, डॉक्टर सचिन जोशी, अशोक आचार्य, राजेंद्र शर्मा, धर्मेन्द्र तिवारी, हरीश जोशी, आदेश जोशी सहित समाजजन उपस्थित थे। इस खबर को पढ़े -  देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ में पात्र महिलाएं 30 अप्रैल तक करायें पंजीयन, योजना में प्रतिमाह मिलेंगे 01 हजार रूपये ! इस खबर को पढ़े -  शहरीय सीमा से लगे शासकीय विद्यालयों की

देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ में पात्र महिलाएं 30 अप्रैल तक करायें पंजीयन, योजना में प्रतिमाह मिलेंगे 01 हजार रूपये !

Image
जिले की सभी पात्र महिलाएं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए करें आवेदन - कलेक्टर श्री गुप्ता ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम देवास, 27 अप्रैल 2023 -  देवास जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीयन कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाएं 30 अप्रैल तक पंजीयन करायें। योजना में प्रतिमाह 01 हजार रूपये मिलेंगे। जिले में वार्ड और पंचायत स्‍तर पर पंजीयन कार्य किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि “मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना” आवेदन भरने के लिए घर-घर जाकर छूटी हुई पात्र महिलाओं के आवेदन भरने की प्रक्रिया को पूर्ण करें।  कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिले की सभी पात्र महिलाओं से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए शिविरों में अपना फॅार्म जमा करें। लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को 01 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उल्लेखन

शहरीय सीमा से लगे शासकीय विद्यालयों की हालत खस्ता, मूलभूत सुविधाओं का अभाव !

Image
सामाजिक कार्यकर्ता अग्रवाल ने संबंधितों को भेजा मांग पत्र देवास।   नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयों की दयनीय दशा को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल समय-समय पर आवाज उठाते रहते है, उसके बावजूद भी विद्यालयो की स्थिति जस की तस बनी हुई है। कुछ दिनों गर्मी की छुट्टियां लगने वाली है। शिक्षा का नया सत्र जून में शुरू होगा। उसके पूर्व विद्यालयों की दशा सुधारे जाने की मांग को लेकर श्री अग्रवाल ने पुन: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली, मुख्यमंत्री, आयुक्त महोदय लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल, जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त आदि संबंधितों को आवेदन सौंपा है। आवेदन में श्री अग्रवाल ने बताया कि शास. प्राथमिक शाला विकास नगर की जमीनी स्थिति से हर कोई अवगत है। छात्र-छात्राओं के बैठने के समुचित व्यवस्था नहीं है। विद्यालय का भवन होने पर विद्यार्थियों को प्राधिकरण के भवन में बैठना पड़ रहा है। शासकीय माध्यमिक शाला जवाहर नगर अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। नगर निगम सीमा में होने के बाद भी कई विद्यालयों में बाउंड्री वॉल का अभाव है। बिलावली स्

बागली विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन में किये जा रहे कार्यो एवं अन्य विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित !

Image
बागली विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना में जिन ग्रामों में सड़क खुदी है, उसको बारिश के पूर्व ठीक करें  - विधायक श्री कन्नौज जल जीवन मिशन में समय-सीमा में कार्य पूर्ण नही होने पर संबंधित एजेंसी पर पेनल्टी लगाए   पीएमजीएसवाय मार्गो का निर्माण समय पर  गुणवत्तापूर्ण करें पीएचई, पीडब्‍ल्‍यूडी, एमपीईबी,  जल निगम, सेतु निगम, प्रधानमंत्री गामीण सड़क योजना फॉरेस्‍ट,  एवं पंचायत विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की देवास 26 अप्रैल 2023 - बागली विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष बागली में आयोजित हुई। बैठक में पीएचई, पीडब्‍ल्‍यूडी,  एमपीईबी, जल निगम, सेतु निगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, फॉरेस्‍ट, एएचआई एवं पंचायत विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में बागली विधायक श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे,  कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता, सांसद प्रतिनिधि श्री जय प्रकाश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, एसडीएम बागली श्री शोभाराम सोलंकी, सहित अन्‍य विभागीय अधिकारी, ठेकेदारों सहित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थि‍त

बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आया : बाइक सवार की मौके पर मौत, 5 लोग घायल !

Image
धार - गाँव अमझेरा के पास मंगोड़-मनावर मार्ग पर सोमवार को रात के समय एक दर्दनाक हादसा हुआजिसमे युवक की मौत हो गई । इस हादसे में ट्रेक्टर के चालक ने सबसे पहले अल्टो का र को पीछे से टक्कर मारी जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कड़ी हो गई । तभी सामने से आ रहा बाइक सवार ट्रेक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई । साथ ही 5 लोग घायल भी हुए है । रात में सुचना पर अमझेरा पुलिस मौके पर पहुची और शव को अस्पताल में ले जाया गया । जहाँ पर मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को दिया गया । पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम कर जाँच शुरू की है । सडक हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ बाइक सहित अल्टो कार को पीछे से ट्रेक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी थी, जिसे कार अनियंत्रित हो गई । घायल शुभम पिता राजेंद्र के अनुसार अज्ञात ट्रेक्टर कुछ दुरी तक कार को घसीटता हुआ ले गया, इसी बीच चार क्षतिग्रस्त होने के चलते सडक से कुछ दुरी पर जाकर रुक गई तभी  सामने से आ रही बाइक  को टक्कर मार दी।बाइक सवार भेरूचौकी निवासी नंदराम पिता अंबाराम अल्टो से टकरा कर सड़क पर गिर गया। जिस पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ गई। घटना में कार

देविप्रा अध्यक्ष ने विकास कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को दिए निर्देश !

Image
देवास। शहर में देवास विकास प्राधिकरण के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो का अवलोकन देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव ने किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बुधवार को देवास विकास प्राधिकरण की दो महत्वपूर्ण योजनाओं में किए जा रहे विकास कार्य जिनमें ट्रांसपोर्ट नगर, मिनी सुपर कॉरिडोर का अवलोकन नवनियुक्त देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने किया इस दौरान विभाग के इंजीनियर प्रदीप शर्मा, प्रदीप पाठक, मुनव्वर बैग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही नोडल एजेंसी देवास विकास प्राधिकरण के द्वारा कलेक्टर भवन व शासकीय कर्मचारियों के नवीन शासकीय भवनों (क्वाटरों) के निर्माण कार्य का अवलोकन कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इस खबर को पढ़े -  महापौर जनसुनवाई मे 12 आवदनो का हुआ तत्काल निराकरण ! इस खबर को पढ़े -  निशुल्क ग्रीष्मकालीन कला एवं व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ हुआ !

बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई : युवक की मौके पर मौत !

Image
सिवनी - जिले के छपारा राष्ट्रिय राजमार्ग-44 के फ़िल्टर के पास बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई । बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बंडोल पुलिस ने बताया कि छपारा थाना क्षेत्र के गुधना गाँव निवासी युवक ज्ञानीलाल पिता अनुपमलाल की पेड़ से बाइक टकराई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई । मर्ग कायम कर आगे की जाँच और कार्यवाई की जा रही है । बताया जा रहा है कि युवक राष्ट्रिय राज्यमार्ग-44 से जा रहा था । इसी दौरान युवक की बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई । जिसे युवक की दर्दनाक मौत हो गई । फ़िल्टर प्लांट के पास सड़क के किनारे युवक का पेड़ के पास बाइक के साथ शव मिला । जिसकी सुचना स्थानीय लोगो ने बंडोल पुलिस को दी । बंडोल पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल पर जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी ।  घटनास्थल पर युवक का फ़ोन मिला जिसे उसके परिजनों से पुलिस की बातचीत हुई ।   इसे मालूम हुआ कि युवक छपारा थाना क्षेत्र के गुधाना का गाँव निवासी है ।   इस हादसे में बाइक सवार युवक के सर में काफी गंभीर चोट के निशान आए हैं। जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि युवक यदि हेलमेट लगाया होता तो ज