Posts

Showing posts with the label bhopal

घर की नौकरानी ने पहने चुराये हुए गहने, सोशल मीडिया पर मालिक ने फोटो देखा तो ऐसे पकड़ाई चोरी !

Image
  भोपाल -  चोरियों के वारदात दिनों दिन बदती जा रही है । चोरी करने वाले इतने आसानी से चोरी करते है कि किसी को पता भी नही चल पाता । ऐसा ही किस्सा सामने आया है । कई वर्षो से घर में काम करने वाली ने ही नौकरानी ने ही चोरी की ।  टीटीनगर के निशांत इंन्क्लेव में रहने वाले डाक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी ने जेवर चुरा लिए। वह नौकरानी 10 वर्षो से काम कर रही थी । लेकिन जब  15-20 दिन पहले काम छोड़ गई थी। 16 मई को डॉक्टर की पत्नी ने अपने गहने पहने के लिए अलमारी खोली तो जेवर नही थे । इस पर डॉक्टर ने पुलिस में को जाकर सुचना दी । इस खबर को पढ़े -  भगवान ने सब रिश्‍तो में सबसे पवित्र रिश्‍ता भाई और बहन का रिश्‍ता बनाया है – मुख्‍यमंत्री चौहान ! पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस के मुताबिक निशात भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने घर में काम करने वाली नौकरानी के खिलाफ चोरी मामला दर्ज कराया।  डॉ. भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर में रहकर पिछले 10 साल से दो नौकरानी तनु और सुनंदा काम कर रही थी। दोनों शाहजनाबाद की रहने वाली हैं और रिश्ते में बहन हैं। शादी के बाद एक कोलार, जबकि दूसरी नारि

विकसित भारत की कल्पना तभी पूर्ण होगी जब महिलाओं को मिलेंगे समान अवसर !

Image
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नई योजनाएँ संचालित हैं। फील्ड में इनके बेहतर क्रियान्वयन की जरूरत है। विकसित भारत की कल्पना तभी पूरी होगी जब महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर मिलेंगे। ऐसे विचार वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा “ब्रिजिंग द गैप फ्राम पॉलिसी टू प्रेक्टिस फॉर वूमेंस इम्पॉवरमेंट इन मध्यप्रदेश“ पर कार्यशाला में व्यक्त किए।संस्थान के सीईओ श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि योजनाओं और नीतियों का लोकव्यापीकरण होना चाहिए। समाज में ऐसा माहौल बने कि महिलाएँ अपनी समस्याएँ बेझिझक बता सकें। जेंडर डिसक्रिमिनेशन समाप्त करने में समाज की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। इसकी शुरूआत घर से करें। लाड़ली योजना से स्कूलों में बढ़ा बालिकाओं का इनरोलमेंट जिला पंचायत खरगोन की सीईओ सुश्री ज्योति शर्मा ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से स्कूलों में बालिकाओं का इनरोलमेंट बढ़ा है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण महिलाओं के मुद्दे अलग हैं। इन्हें समग्र रूप से देखने की जरूरत है। उन्होंने भगोरिया का भी उल्लेख किया। सुश्री शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं के कारण विवाह की औसत

किसानों को संकट से पार ले जाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

Image
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में इस बार तीन दौर में ओला-वृष्टि और असामयिक वर्षा से फसलें खराब हुई थी। सरकार ने फसलों का सर्वे करा कर राहत राशि वितरण करने का निर्णय लिया है। संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। किसानों को संकट से पार ले जाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहाँ फसलों का नुकसान होने पर किसानों को सबसे अधिक राहत राशि प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय समत्व भवन से असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत राशि का वर्चुअली वितरण कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 159 करोड़ 52 लाख रूपए की राहत राशि का वितरण सिंगल क्लिक से किया। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। संबंधित जिलों से जन-प्रतिनिधि, कमिश्नर-कलेक्टर्स एवं किसान वर्चुअली जुड़े। राहत राशि के साथ फसल बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान दिन-रात खून-पसीना एक कर मेहनत करते हैं, तब अन्न के दान

लाडली बहना के लिए ई- केवायसी करवाकर लौट रही थी तीन महिलाए : कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत 2 घायल !

Image
भोपाल - कमलापार्क के पास गुरुवार के दिन दोपहर को सड़क पार कर रही तीन महिलाओ  को आ रही कार ने टक्कर मार दी । इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई । जबकि उसकी माँ और एक अन्य महिला घायल हो गई । तीनो लाडली बहना योजना के लिए  बैंक  से ई-केवायसी करवाकर घर वापस लौट रही थी । पुलिस ने हादसा करने वाली कार को जब्त कर लिया है ।  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर  ट्वीट कर दुख जताया है।   श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय पायल पुत्री लक्ष्मीनारायण यादव, चौबदारपुरा में परिवार के साथ रहती थी। वह कालेज की छात्रा थी। गुरुवार काे दाेपहर के समय पायल अपनी मां निशा और पड़ाेसन रूबी साेनी के साथ ई केवायसी कराने के लिए बैंक गई थी। दाेपहर ढाई बजे तीनाें महिलाएं कमलापार्क के पास हनुमान मंदिर के सामने से सड़क पार कर रही थीं। इस दौरान पाेलीटेक्निक कालेज की तरफ से कमला पार्क की तरफ जा रही कार ने महिलाओं काे टक्कर मार दी। तीनाें महिलाओं काे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने पायल काे मृत घाेषित कर दिया। घायल महिलाओं का उपचार चल रहा है। इस खबर को पढ़े -  सामाजिक समरसता मंच

तेज रफ़्तार में आ रही कार ने सड़क पर जा रही महिला को टक्कर मारी, महिला की मौत !

Image
भोपाल - नर्मदापुरम रोड पर स्थित आशिमा माल के सामने पैदल जा रही एक महिला को कार ने टक्कर मार दी । इस हादसे के बाद कार चालक भाग गया । घायल महिला को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जहाँ महिला कि इलाज के दौरान मौत हो गई । पुलिस ने महिला को मार्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है । पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है । मिसरोद थाने के एएसआई मनोहर सिंह ने कहा कि अन्ना नगर में अपने बेटे के साथ रहने वाली कल्पना यादव कामकाजी महिला थी । महिला नर्मदापुरम रोड सागर रायल विला में  हाउसकीपिंग का काम करती थी। वह शनिवार को सुबह अपना काम निपटाने के बाद वापस घर जाने के लिए निकली थी। वह सड़क पर पैदल जा रही थी, उसी समय बागसेवनिया थाने की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक घायल महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय वाहन समेत मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महिला के पति की भी एक साल पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। घटना के बाद उसका बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। एएसआइ मनो

कार रेलिंग से टकराकर पलटी, एक युवक की मौत, तीन घायल !

Image
भोपाल - 7 अप्रैल को शहर में वीआइपी रोड पर खानूगाँव के पास एक हादसा हुआ ।  तेज रफ़्तार कार बेकाबू हो गई और रेलिंग से टकराकर पलट गई ।  इस घटना में कार चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई ।  कार में 7 लोग सवार थे ।  जिसमे 3 लोग घायल हुवे ।  जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है ।     मृतक युवक का शव पोस्‍टमार्टम के बाद पुलिस को सौंप दिया गया है । कोहेफिया थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने कहा कि रोहित पिता मुकेश वैष्णव रेतघाट के पास परिवार के साथ रहता था । 7 अप्रैल को रोहित अपने बड़े भाई नरेश और पांच  जे वे लोग वीआइपी रोड स्थित खानू गांव के पास पहुंचे, तभी रफ्तार अधिक होने के कारण कार बेकाबू हो गई और रैलिंग से टकराकर पलट गई। इस हादसे में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस हादसे की जांच के लिए घटनास्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। पुलिस के मुताबिक कार में सवार अन्‍य लोगों के बयान के बाद ही हादसे की असली वजह स्‍पष्‍ट हो सकती है। इस खबर को पढ़े -  दिव्यांग युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके

तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी : एक की मौत एक घायल !

Image
भोपाल - शहर के नजीराबाद थाना इलाके में तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । इस हादसे में बाइक पर दो युवक सवार थे । जो टक्कर लगने से घायल हो गए । और उन्हें राहगीरों ने अस्पताल में भारती करवाया । जिनमे से एक की  इलाज़ के दौरान मौत हो गई । साथ में बैठे दोस्त का अभी इलाज चल रहा है । इस हादसे में ट्रक वाला वहां छोडकर मौके से भाग गया । पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है । और चालक कि खोज कर रही है । नजीराबाद थाना पुलिस का कहना है कि प्रवीण कुमार हरदा का रहने वालाल है ।    पिछले दिनों वह ब्यावरा में रहने वाले अपने दोस्त नंदकिशोर मालवीय के घर पहुंचा था। 30 मार्च की सुबह दोनों दोस्त बाइक से बैरसिया जाने के लिए निकले थे। दोनों सुबह करीब 10:30 बजे परसौरा गांव के मोड़ से गुजर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक  के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह प्रवीण कुमार की मौत हो गई। नंदकिशोर का उपचार चल रहा है। इस खबर को पढ़े -  ट्रक की टक्कर

सड़क हादसे में युवक हुआ घायल उपचार के दौरान मौत !

Image
भोपाल - सड़क हादसे बड़ते जा रहे है। जिसमे एक युवक की मौत हो गई। गुरूवार को मिसरोद क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हुआ जिसे अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान युवक की शनिवार को मौत हो गई। खजुरी थाना क्षेत्र के पुलिस अनुसार भरत कुमार निवासी गुजरात टैंकर पर क्लीनर का काम करता था। शुक्रवार को वह डामर से भरे टैंकर के साथ रायसेन जा रहा था। रायसेन में टैंकर खाली होना था। शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे टैंकर फंदा टोल नाका के पास स्थित जीरो प्वाइंट पर पहुंचा, तभी रफ्तार अधिक होने से चालक ने टैंकर से नियंत्रण खो दिया। इससे टैंकर पलट गया। हादसे में भरत टैंकर के नीचे दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को उठवाया, तब जाकर भरत का शव निकाला जा सका। पुलिस जाँच में जुटी है।  इस खबर को पढ़े -  नवागत एसपी श्री उपाध्याय का स्वागत कर की चर्चा !

लाड़ली बहना योजना बहनों को करेगी समृद्ध !

Image
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध करेगी। राज्य मंत्री श्री पटेल ने अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों का दौरा कर योजना की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। राज्य मंत्री श्री पटेल ने केम्प स्थलों का निरीक्षण कर पंजीयन प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से योजना के क्रियान्वयन में समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। राज्य मंत्री श्री पटेल ने न्यू रामनगर के विभिन्न वार्डों में लग रहे केम्पों की भी जानकारी प्राप्त की। इस खबर को पढ़े -  सीहोर से उज्जैन जा रही कार खेत में पलटी; एक की मौत, 4 लोग घायल !

शिवालय हॉस्पिटल के पास नाले में गिरने से गाय की मौत, राहगीरों ने गौ सेवकों के मदद से बाहर निकाला !

Image
आष्टा - 29 मार्च को शहर के कन्नोद रोड पर शिवालय हॉस्पिटल के सामने नाले में एक गाय फंस गई । गाय काफी देर तक नाले में तड़पने के बाद मौत हो गई । वहा रह रहे नागरिक ने  गौ सेवकों को इस बात कि सुचना दी । फिर नाले मे से गाय को निकला गया ।   बाते जा रहा है कि मंगलवार रात को कन्नोद मार्ग पर शिवालय हॉस्पिटल के सामने स्थित खुले नाले में गिर गई ।  नाले में फंसने से गाय की मौत हो गई। सुबह जब केशव माधव, पहलाद बर्मा ने देखा तो वह बुरी तरह नाले में फंसी हुई थी, उन्होंने तुरंत मां पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह को सूचना दी।जिसके बाद गौशाला के अध्यक्ष व गौ सेवक मौके पर पहुंचे। पहलाद वर्मा, मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, विनोद धनगर, शंकर कुशवाहा, तेजपाल मुकाती पार्षद प्रतिनिधि, राकेश बैरागी, नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद और जेसीबी की मदद से गाय को बाहर निकाला गया।  लेकिन तब तक गाय की मृत्यु हो चुकी थी।शहर के पुराना भोपाल इंदौर मार्ग दरगाह से लेकर भोपाल नाका व कन्नौद मार्ग पर भोपाल नाका से मंडी गेट तक दोनों ओर के नाले खुले है। जिसके कारण आए दिन ये नाले जानलेवा साबित हो रहे है।

सीहोर से उज्जैन जा रही कार खेत में पलटी; एक की मौत, 4 लोग घायल !

Image
आष्टा - भोपाल-इंदौर मार्ग पर 30 मार्च को शाम शाम आष्टा और जावर के बीच झिल्ला जोड़ पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमे एक युवक कि मौत हो गई । और चार लोग घायल हो गए । जावर के थाना प्रभारी मदन इवने ने कहा कि शाम को 6 बजे अमित पिता राजेश सक्सेना निवासी उज्जियन अपनी सोनेट कार से सीहोर से उज्जैन जा रहे थे । झिल्ला जोड़ से पहले डामर प्लांट के पास कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खेत में जाकर पलट गई । इस कारण कार में बैठे अनुराग पिता राजेश सक्सेना, नवमिका पिता अमित सक्सेना सभी निवासी श्रीनगर कालोनी उज्जैन को मामूली चोट आई है । कनिका पति अमित सक्सेना निवासी उज्जैन की मौके पर मौत हो गई । मौके पर घायलों को अस्पताल पहुचाया गया । मृतक का पोस्ट मोर्टम किया गया ।  इस खबर को पढ़े -  घर लौट रहे कपडा कारोबारी को बदमाशो ने लुटा !   

रात डेढ़ बजे घर से मोटर चोरी कर भागे, मकान मालिक के नाक में लगा पत्थर !

Image
भोपाल - अवधपुरी इलाके कि सरला पैराडाइज कालोनी में मोटर चोरी क्र रहे बदमाशो ने माकन मालिक पर पथराव किया । इस घटना में माकन मालिक के नाक पर पत्थर लग गया । जिसे माकन मालिक को चोट आई । बदमाशो ने पथराव तब किया जब वह मोटर लेकर भाग रहे बदमाशो का माकन मालिक ने पीछा किया । जेसे ही इस बात की सुचन पुलिस को मिली मौके पर पहुची । पुलिस ने इलाके में जाँच की लेकिन बदमाशो का पता नही लगा । पुलिस ने अनुसार सरला पैराडाइज अवधपुरी निवासी अमित ग्रेब्रयल सरला प्रायवेट नौकरी करते है । सोमवार को रात के समय अमित सो घर में सो रहे थे । तभी बहार से पानी कि मोटर खोलने कि आवाज़ आई । जिसे नींद खुल गई । दरवाजा खोलकर देखा तो बहार  चेहरे पर कपड़ा बांधे तीन-चार बदमाश मोटर चोरी कर ले जाते हुए दिखे। मैंने उन अज्ञात बदमाशों का पीछा किया। घर से थोड़ी आगे पीछा करते हुए मैं पहुंचा ही था कि बदमाशों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। एक पत्थर मेरे नाक के पास लगा। नाक से खून बहने लगा। मेरा शोर सुनकर कॉलोनी के गार्ड और पड़ोसी आ गए। थोड़ी देर बाद सूचना पाकर डायल-100 पहुंची। तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। पुलिस ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले

भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर से लापता हुए थाना प्रभारी, तलाश जारी !

Image
उमरिया - जिला पुलिस का इंस्पेक्टर राजधानी भोपाल से लापता हो गया । उसकी तलाश के लिए उमरिया और भोपाल पुलिस छानबीन कर रही है । लेकिन संतोष कुमार कि कोई खबर नही मिल रही है । उनके लापता होने का सन्देश सोशल मीडिया पर लगातार  बहु प्रसारित हो रहा है।  जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बल उमरिया के निरीक्षक संतोष कुमार विशेष शाखा प्रशिक्षण संस्थान अरेरा कालोनी में एक ट्रेनिंग के लिए भोपाल आए थे । जहा पर आने के बाद उनकी ट्रेनिंग 20 से 21 मार्च को यह ट्रेनिंग दी थी, उसके बाद से वह लापता है । 23 मार्च से संतोष का मोबाइल भी बंद है ।  उनकी koi खबर नही मिल पा रही है ।  उनकी स्वजनों भी उनकी तलाश में लगी है ।  इंस्पेक्टर संतोष कुमार के लापता होने की जानकारी इंटरनेट मीडिया के अलग - अलग माध्यमों पर बहु प्रसारित हो रही है। उसमें लिखा है कि संतोष कुमार लापता है, उनके बारे में अगर कोई सूचना मिलती है तो उसने उमरिया पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराया जाए। उसमें उमरिया पुलिस कंट्रोल रूम का सीयूजी नंबर भी लिखा हुआ है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार के बारे में उमरिया और भोपाल पुलिस ढूंढने की लगातार कोशिश कर रही है । लेकिन उनक

अवैध निर्माण हटाने के लिए मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से विशेष अभियान !

Image
भोपाल - मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्र में रहे आवेश निर्माण और बिना किसी कि अनुमति अतिरिक्त निर्माण को हटाने के लिए 1 अप्रैल से विशेष अभियान चलाया गया । सब जगह नगरीय निकायों को इसके निर्देश जरी किए गए है ।जिसके तहत शहरी क्षेत्र के समस्त निर्माण कार्यों का चिन्हाकन कर  उनकी जांच की जाएगी और अवैध निर्माण पाया जाता है तो उसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, भवन अनुज्ञा के लिए संचालित एबीपास साफ्टवेयर (आटोमेटेड बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम) के अंतर्गत यह देखने में आया है कि अधिकतर कम्पाउंडिंग फीस/ प्रशमन (टाइप-2) के प्रकरण नागरिकों द्वारा स्वत: ही आवेदन कर कराए गए हैं, लेकिन निकाय के भवन अनुज्ञा/ अतिक्रमण से जुड़े अमले द्वारा अवैध भवनों का चिन्हांकन कर कम्पाउंडिंग फीस/ प्रशमन की कार्रवाई कम की गई है। ऐसे में अब सभी निकायों के वार्ड प्रभारी, भवन अनुज्ञा प्रभारी, अतिक्रमण प्रभारी को अवैध निर्माण का चिन्हांकन कर कम्पाउंडिंग/ प्रशमन की कार्रवाई करने निर्देश निकाय स्तर पर जारी किए जाएंगे। यह कार्य एबीपास साफ्टवेयर के माध्यम से ही होंगे। नगरीय निकायों में जीआइएस सर्वे कार्य के माध्यम से वर्तमान स

बाइक पर सवार बदमाशो ने पुजारी पर चाकू से हमलाकर लुटा !

Image
भोपाल - मिसरोद इलाके में बुधवार को मंदिर का पुजारी रस्ते जा रहा था, उसी दोरान तीन लोग आये और पुजारी का रास्ता रोककर चाकू दिखाकर हमला किया और जो पुजारी के पास नगदी थी ।  उन्हें लेकर चले गये तीन बदमाशो ने पुजारी पर चाकू से वार किया ।  जिस वजह से पुजारी घायल हो गया । पुजारी को घायल अवस्था में उनका भाई अस्पताल लेकर गया । जहा पुजारी का इलाज शुरू किया गया पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हमला के लूटपाट का केस दर्ज किया पुलिस जाँच में लगी है । आरोपितों को ढूढने में  मिसरोद थाने के एसआइ जीएस चौहान ने बताया कि नटबाबा मंदिर परिसर सुरेन्द्र लेण्डमार्क नर्मदापुरम रोड निवासी रोहितदास बैरागी (43) नटबाबा मंदिर में पुजारी है। बुधवार रात वह अपने भाई कमलेशदास बैरागी (40) के साथ शाहपुरा इलाके में आयोजित अपने परिचित की शादी में शामिल होने गए थे। जहां से छोटा भाई पहले घर लौट आया।  रात करीब साढ़े दस बजे रोहितदास अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी बाबड़िया कला रेलवे फाटक के पास रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद सीने पर चाकू से हमला कर नगदी 13 सौ रूपये छीन लिए। लूटपाट

पड़ोसी की दुकान पर कब्ज़ा करने के लिए आग लगाई !

Image
भोपाल -    एमपी नगर जोन वन में फुटपाथ पर लगने वाली दुकान में पड़ोसी दुकानदार ने आग लगा दी।  वहा पर लगे कैमरे में घटना कैद हो गया । पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपित व्यक्ति की कई दिनों से दुकान पर नजर थी ।   पुलिस के मुताबिक एमपी नगर जोन वन ज्योति टाकीज के सामने फूलों की दुकान है। इसी लाइन में त्रिलोक कुशवाहा उर्फ पप्पू फूलों की दुकान के साथ पुरानी किताबों की दुकान भी चलाता है। पड़ोस वाली दुकानो पर अवैध कब्जे की बात को लेकर कई बार झगडे भी हुए । अवैध कब्जे कि बात को लेकर बीते दिन रात को त्रिलोक ने पड़ोस में सेवकराम कि दुकान में पेट्रोल  छिड़कर आग लगा दी। जब यह घटना हुई तब्पस में कैमरे लगे हुए थे । पुलिस ने सेवकराम कठाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है ।  पुलिस ने बताया कि आरोपित त्रिलोक कुशवाहा की पास में दुकान पर कई दिनों से नज़र थी । वह उसकी दुकान को हड़पना चाहता था, इसलिए वह कई बार इसको लेकर सेवकराम से बात भी कर चुका था। लेकिन सेवकराम उसे दुकान देने को तैयार नहीं था। इसी को लेकर वह गुस्सा हो गया था। झगड़े क