घर की नौकरानी ने पहने चुराये हुए गहने, सोशल मीडिया पर मालिक ने फोटो देखा तो ऐसे पकड़ाई चोरी !

भोपाल - चोरियों के वारदात दिनों दिन बदती जा रही है । चोरी करने वाले इतने आसानी से चोरी करते है कि किसी को पता भी नही चल पाता । ऐसा ही किस्सा सामने आया है । कई वर्षो से घर में काम करने वाली ने ही नौकरानी ने ही चोरी की । टीटीनगर के निशांत इंन्क्लेव में रहने वाले डाक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी ने जेवर चुरा लिए। वह नौकरानी 10 वर्षो से काम कर रही थी । लेकिन जब 15-20 दिन पहले काम छोड़ गई थी। 16 मई को डॉक्टर की पत्नी ने अपने गहने पहने के लिए अलमारी खोली तो जेवर नही थे । इस पर डॉक्टर ने पुलिस में को जाकर सुचना दी । इस खबर को पढ़े - भगवान ने सब रिश्तो में सबसे पवित्र रिश्ता भाई और बहन का रिश्ता बनाया है – मुख्यमंत्री चौहान ! पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक निशात भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने घर में काम करने वाली नौकरानी के खिलाफ चोरी मामला दर्ज कराया। डॉ. भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर में रहकर पिछले 10 साल से दो नौकरानी तनु और सुनंदा काम कर रही थी। दोनों शाहजनाबाद की रहने वाली हैं और रिश्ते में बहन हैं। शादी के बाद एक कोलार, जबकि दूसरी नारि