नही चल पाया चॉकलेट संग शराब का अवैध परिवहन, लाखों रुपये की अवैध शराब के कंटेनर के साथ 2 धराए...
2 आरोपियों सहित 45 लाख रूपयों से अधिक की शराब व एक कंटेनर जब्त देवास। महाराष्ट्र के नासिक से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकडऩे में देवास पुलिस ने सफलता हासिल की हैं। शातिर बदमाश शराब की पेटियों को चॉकलेट बॉक्स के पीछे छुपाकर ले जा रहे थे और उन्होंने बिल्टी भी चॉकलेट की ही बना रखी थी। लेकिन शहर के बायपास से गुजरते वक्त ओद्योगिक थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान शक हुआ और जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें चॉकलेट बॉक्स के पीछे लाखों रुपए मूल्य की अवैध शराब भरी हुई थी। शराब की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब की 950 पेटियों सहित चॉकलेट के 482 बॉक्स व एक कंटेनर ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। बायपास से होकर मंगलवार देर रात को एक कंटेनर क्रमांक यूपी 21 सीएन 5270 गुजर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोककर ड्राइवर से आवश्यक दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उसने चॉकलेट परिवहन की बिल्टी पुलिस को दिखाई। पुलिस को शक होने पर जब कंटेनर की तलाशी की और चॉकलेट बॉक्स हटाकर देखा तो उसके पीछे शराब की पेटियां रखी हुई थी। इन बदमाशों