Posts

Showing posts with the label Badwani

नही चल पाया चॉकलेट संग शराब का अवैध परिवहन, लाखों रुपये की अवैध शराब के कंटेनर के साथ 2 धराए...

Image
2 आरोपियों सहित 45 लाख रूपयों से अधिक की शराब व एक कंटेनर जब्त देवास। महाराष्ट्र के नासिक से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकडऩे में देवास पुलिस ने सफलता हासिल की हैं। शातिर बदमाश शराब की पेटियों को चॉकलेट बॉक्स के पीछे छुपाकर ले जा रहे थे और उन्होंने बिल्टी भी चॉकलेट की ही बना रखी थी। लेकिन शहर के बायपास से गुजरते वक्त ओद्योगिक थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान शक हुआ और जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें चॉकलेट बॉक्स के पीछे लाखों रुपए मूल्य की अवैध शराब भरी हुई थी। शराब की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब की 950 पेटियों सहित चॉकलेट के 482 बॉक्स व एक कंटेनर ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।        बायपास से होकर मंगलवार देर रात को एक कंटेनर क्रमांक यूपी 21 सीएन 5270 गुजर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोककर ड्राइवर से आवश्यक दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उसने चॉकलेट परिवहन की बिल्टी पुलिस को दिखाई। पुलिस को शक होने पर जब कंटेनर की तलाशी की और चॉकलेट बॉक्स हटाकर देखा तो उसके पीछे शराब की पेटियां रखी हुई थी।  इन बदमाशों

मेन रोड से होकर बहने वाला नाला बना किराना व्यवसायी के लिये भारी मुसीबत....

Image
खण्डवा।  रविवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण किराना व्यवसायी सलामू खत्री की किराना दुकान मे करीबन दो ढाई फुट तक पानी जमा हो गया इससे किराना दुकान को भारी नुकसान हुआ उसमे रखी किराना सामग्री और फर्नीचर को काफी क्षति हो गई है बताया जाता आसिफ मलिक की हार्ड वेअर दुकान के पास मे नाले मे कुछ दिनो पूर्व पाईप डालकर उपर से मुरम भर दी गई इस कारण आसपास के क्षेत्र के बरसाती पानी का बहाव अवरूद्द हो गया इससे जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई और पास की किराना दुकान मे पानी जमा होकर क्षति हो गई लोगो ने एक घंटे तक मशककत की लेकिन क्षति को बचाया नही जा सका है । बाद मे जेसीबी बुलाकर पाईप हटाये गये । उधर सीएमओ संजय गीते से  हमारे संवाददाता शाहरुख मंसुरी ने कॉल किया किंतु उन्होंने फोन नही उठाया ।  सवाल यह है कि आधे नगर का बरसाती एवं नियमित निस्तार का पानी इस नाले से होकर बहता है ऐसे मे निजी संस्थान को नाले पर पाईप डालकर उसे मुरम से बन्द करने की अनुमति किसने दी ? समूचा मामला जांच को दस्तक दे रहा है ।

कभी खरीदे 10 का गुटखा तो कभी कुरकुरे .....फेरी वाले बनकर मार्केट में खपा रहे थे 200 रु के नकली नोट .... 2 धराये

Image
भारत सागर न्यूज़, बड़वानी ।  बड़वानी जिले में ग्रामीण क्षेत्र में फेरी वाले बनकर कपड़े बेच रहे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को ग्रामीणों ने नकली नोटों को खपाते पकड़ लिया। युवक 200 रुपये के नकली नोट चलाते पकड़े गए जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से युवकों से पांच और धार जिले के खलघाट में किराये के कमरे से 28 नकली नोट जब्त किए। जानकारी अनुसार इनमें एक ही नंबर के कई नोट भी मिले हैं साथ ही पुलिस ने आरोपितों की बाइक भी जब्त की है।      जानकारी अनुसार गांव भोरवाड़ा में एक किराना दुकान चलाने वाले के यहां मंगलवार को दो व्यक्ति बाइक से आए और 200 रुपये का नया नोट देकर 10 रुपये के कुरकुरे का पैकेट खरीदा व 190 रुपये लेकर चले गए। किराना दुकान संचालक अनुसार उस समय दुकान पर उनकी बेटी बैठी हुई थी। जब गल्ले में नोट देखा तो वह जरूरत से ज्यादा कड़क लगा और नोट पर गांधीजी की फोटो भी नहीं थी। इसी तरह घुसगांव में भी दोनों युवकों ने के 200 रुपये का नोट देकर 10 रुपये का गुटखा खरीदा और 190 रुपये लेकर चले गए।      जानकारी मिलने पर घुसगांव के राहुल गिरधारी ने आरोपितों को हुलिए के आधार पर खोजना शुर