Posts

Showing posts from October, 2020

जनशिक्षा केंद्र आष्टा ने प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी और लौहपुरुष सरदार पटेल को किया याद

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941                   आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में भारत के प्रणेता स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस मनाया गया इसी अवसर पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी श्रीमती इंदिरा गांधी को पुण्य स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया  जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा के बीआरसी अजब सिंह राजपूत बीएसी  मनोज कुमार विश्वकर्मा  जन शिक्षक लखन सिंह ठाकुर, रजनीकर महेश्वरी, लखनलाल जोमर, जय सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, केदार सिंह परमार, जीवन सिंह ठाकुर, ज्ञान सिंह मेवाडा, शेषपाल ठाकुर, धीरेंद्र सिंह ठाकुर, रामचरण लुवाणा, गजराज सिंह बागवान, मांगीलाल सिसोदिया, कमलेश जायसवाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे इस अवसर पर बीआरसी अजब सिंह राजपूत ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कर्तव्य पर विस्तार से प्रकाश डाला बीएसी मनोज कुमार  विश्वकर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए रियासतों के विलय की एकता एवं अखंडता में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए सभी को सामूहिक रूप से शपथ दिलवाई।

इंदौर भोपाल हाईवे पर पार्वती थाना अंतर्गत चाचरसी जोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई लगभग 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941 आष्टा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 2:00 से 2:30 के बीच एक तूफान वाहन क्रमांक MP 13 BA 1203 अनियंत्रित होकर पलट गया वाहन के पलटने से लगभग 17 लोग घायल हो गए और एक महिला की मृत्यु हो गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग रतलाम से रायसेन की ओर जा रहे थे। घायलों के नाम   पुंजलाल थावर,पुनि बाई थावर, मोहन भेरू ,ग्यारस बाई, कालू , जगदीश ,सुनील ,अंगूरी बाई, रूगनाथ,शारदा, कालूराम ,शिवा बताया जा रहा है जो रतलाम और धार जिले के निवासी है । मृतिका गुड्डी पति हिरालाल जाति भील उम्र 41 वर्ष निवासी तिलगरा,थाना बदनावर जिला धार।

इंदौर इच्छापुर किलर हाइवे ने छीनी फिर एक गर्भवती महिला की जान महिला सहित गर्भ में पल रही 9 माह की बच्ची की हुई मौत । 

Image
रितिश शर्मा बड़वाह से बड़वाह - वाहन दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात हो चुके इंदौर इच्छापुर हाइवे पर यू तो आये दिन लोग मोत के आगोश में जा रहे है। परन्तु शनिवार को काटकूट फाटे पर एक बार फिर हुई दुर्घटना में एक महिला और उसके पेट मे पल रही 9 माह की बच्ची की मौत का दृश्य जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। हालांकि इस दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने नपा के उस अमले को भी जिम्मेदार ठहराया है जो बीते अनेक माह से काटकूट फाटे पर बिना मास्क लगाए बाइक सवारों से चालानी कार्यवाही कर वसूली कर रहे है। शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे समीपस्थ ग्राम खोडी निवासी महिला सुलोचना बाई पति कमलेश 27 वर्ष अपने देवर जितेंद पिता देवराम 20 वर्ष के साथ बाइक पर बड़वाह की और आ रही थी। इस दौरान बड़वाह की तरफ ही आ रहे एक कन्टेनर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक चालक का संतुलन बिगड़ा और बाइक चालक सड़क के किनारे गिरकर मामूली रूप से घायल हो गया वही बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती महिला तेज रफ्तार कन्टेनर के पहिये की चपेट में आ गई। जिससे उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही महिला के पेट मे पल रही 9 माह की बच्ची

पाटीदार समाज ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

Image
विजेंद्र नागर 9111148214 सोनकच्छ -  शनिवार को सोनकच्छ  क्षेत्र के पाटीदार समाज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती मनाई।  कार्यकम में अतिथि के रूप में तहसीलदार जीएस पटेल थे, इसके साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजजनों ने बताया कि आज देश लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है। हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे। समाजजनों ने उन्ही के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्रीय एकता और सरदार पटेल के पथचिन्ह पर चलने की शपथ ली। समाज के महेश पाटीदार, संगठन तहसील अध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार, नगर अध्यक्ष डॉ मनोहर पाटीदार, महिला अध्यक्ष रेखा पाटीदार, डॉ गोपाल पाटीदार, दिलिप पाटीदार, मोहन पाटीदार अध्यापक, चेतन पाटीदार, हेमंत पाटीदार, गजेंद्र पाटीदार, आनंद पाटीदा

लावारिस लाश को दफनाने के बाद हुई शिनाख्त ,प्रशासन ने शव निकाल कर परिजनो को सौंपा ।

Image
रायसिंह मालवीय 782875041                 आष्टा थाना पार्वती क्षेत्र के तुलसीराम ढाबे के सामने पगरियाघाटी पर  एक अज्ञात महिला की डेड बॉडी लावारिस हालत में मिली थी जिसकी उम्र 50 55 साल के लगभग थी  जिसके कपड़े का रंग गुलाबी रंग का ब्लाउज हल्का पीला रंग की साड़ी पहनी हुई है उक्त  महिला के लड़के इंदर सिंह दुव्रारा थाना सोनकच्छ में  गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाही थी आज दिनांक 31/10/2020 को उक्त महिला की पहेचान सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त महिला की पहचान गीता बाई पति गणपत जाति बागरी उम्र 55 साल निवासी खेड़ा खजुरिया थाना सोनकच्छ जिला देवास  के रूप में पुत्र इंदर सिंह पिता गणपत जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी खेड़ा खजुरिया ने की है उक्त महिला का शव आज विधिवत परिवार वालो को दिया गया।

जु-जित्सु मार्शल आर्ट वर्ल्ड पुलिस  एंड फायर गेम्स 2021 में शामिल

Image
देवास। जु-जित्सु मार्शल आर्ट खेल को वल्र्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2021 में शामिल किए जाने पर  जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों में खुशी का माहौल छा गया । स्थानीय यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी में जु-जुत्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश एवं देवास जिला  जु-जित्सु एसोसिएशन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस अवसर पर जु-जित्सु एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया ने कहा कि  जु-जित्सु एक पारंपरिक जापानी मार्शल आर्ट खेल है  जो कि जूडो  व कराटे जैसे प्रचलित खेल विधाओं की जननी है इस प्रकार की यह खेल जुडो कराटे के मिश्रित तकनीकों से खेला जाता है जिससे खिलाडिय़ों द्वारा बड़ी ही कुशलता से सीखा जा रहा है देवास एवं मध्य प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। मध्य प्रदेश के खिलाड़ी वर्ष 2016 में एशियन बीच गेम्स वियतनाम व वर्ष 2017 में पांचवें एशियन मार्शल आर्ट एंड इंडोर गेम्स तुर्कमे

समय रहते सीहोर पुलिस ने बचाई 09 वर्षीय अबोध बालिका की जान

Image
रायसिंह मालवीय/ जिला ब्यूरो 7828750941 सीहोर - धड़ाधड़ कार्यवाही और हर मामले में मिल रही सफलता से लग रहा सीहोर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की डिक्सनरी में असफलता शब्द नहीं।पुलिस की सक्रियता,संवेदनशीलता एवम् त्वरित कार्यवाही से अपहृत बच्ची  को सकुशल परिजनों तक पहुंचाया।  बीती रात दिनांक 30.10.2020 को  करीब 19.00  बजे थाना ग्राम ब्रिजिशनगर  थाना इछावर जिला सीहोर में रहने वाली एक 09 वर्षीय अबोध बालिका  के घर में न मिलने पर, जब इसकी सूचना इछावर पुलिस को दी गई।इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सीहोर एस एस चौहान के संज्ञान में आते ही वे स्वयं तत्काल जिला मुख्यालय से थाना इछावर अंतर्गत ग्राम  ब्रिजिशनगर एसडीओपी नसरुल्लागंज  प्रकाश मिश्रा एवं थाना प्रभारी इछावर टीआई उषा मरावी के साथ बच्ची के घर रात्रि 11.00 बजे पहुंचे, जहां बच्ची के परिजनों व आसपास के ग्रामीणों से चर्चा कर गाड़ी एवं आरोपी के बारे जानकारी प्राप्त की गई तथा  ग्राम के सहयोगी ग्रामीणों में से 03 युवक आगे आये जिन्होंने आरोपी के जाने के संभावित स्थान बताये गए । बच्ची की तलाश के लिए तत्काल पुलिस अधीक्षक सीहोर  द्वारा तीन टीमें बन

युवक कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

Image
विजेंद्र नागर 9111148214 सोनकच्छ-भारत कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्य तिथि 31 अक्टूबर को बस स्टैंड पर स्थित युवक कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के बलिदान को कभी भी पूरा देश और भारत नहीं  भूल पाएगा। खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ जिला अध्यक्ष योगेश यादव, युवा नेतृत्व नेता भुरु शेख ,पूर्व पार्षद जाकिर फौजदार, युवा कांग्रेस लोकसभा प्रवक्ता इमरान शेख,  मौलाना टेलर साहब, युवा नेता कमलेश डाबी, अनवर लाला ,जेडी चाचू , समस्त कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा जी की जयंती मनाई एवं श्रद्धांजलि अर्पित कि।

कृषि विज्ञान केंद्र के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश 

Image
    औद्योगिक थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, आसपास के क्षेत्र से निकाली जा रही जानकारी

सोनू यादव को  डॉ ऑफ फिलासफी की उपाधि प्राप्त होने के बाद  प्रथम नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत

Image
  विजेंद्र नागर 9111148214 सोनकच्छ - नगर के होनहार छात्र सोनू पिता स्वर्गीय कैलाशचंद्र यादव निवासी कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ को अंतरिक्ष यान की गति बढ़ाने पर केंद्रित डॉक्टर आफ फिलासफी होमी भाभा राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के द्वारा भौतिक शास्त्र में प्लाज्मा (फिलासफी आफ प्लाज्मा) में डॉक्टर की उपाधि प्रदान की गई है। सोनू ने अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, थाईलैंड एवं आयरलैंड आदि देशों से शिक्षा प्राप्त की है, सोनू की इस उपलब्धि पर पूरे नगर में हर्ष की लहर है।  शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे सोनू यादव के प्रथम नगर आगमन पर स्थानीय बस स्टैंड पर कालीसिंध मित्र मंडल के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान समाजसेवी डॉ जामीन हुसैन, सत्यनारायण लाठी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  दशरथ यादव, सुरेशचंद्र यादव, शंकरलाल शर्मा, शैलेंद्र गोलिया आदि अतिथि उपस्थित थे । सोनू यादव ने  बचपन से लेकर इस सफर तक की  पूरी बात स्वागतकर्त्ता के समक्ष रखी कि किस प्रकार उन्होंने अपने इस मुकाम को हासिल किया है। सोनू यादव ने बताया कि मेने 14 परीक्षा दी और 3 में सफल हुआ और यह डिग्री प्राप्त की। मेरी सफलता में मेरे परिवार,समा

जल जीवन मिशन के अंतर्गत कटपुतली मंचन द्वारा लोगो को किया गया जागरूक

Image
  विजेंद्र नागर 9111148214 सोनकच्छ : जल जीवन मिशन के अंतर्गत वाटर एंड  कार्ड संस्था द्वारा चलाई जा रही महत्वपुर्ण परियोजना महिला व जल के अंतर्गत सोनकच्छ विकासखण्ड में गुरुवार को ग्राम खजुरियाकन्का, छायनमेना, ओढ़नी मे सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने हेतु गावों मे कटपुतली मंचन द्वारा ग्रामीणजनो को जल जीवन मिशन के बारे में व इसमे सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जानकारी दी गई। कार्ड संस्था के ब्लाक समन्वयक राहुल सुमन द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों मे इसी प्रकार लोगो को जागरूक किया जा रहा है, नाटक के दौरान साफ़ जल व जल कि गुणवत्ता महत्व रखरखाव स्वच्छता जल संरक्षण के विभिन्न उपाय घरेलु व्यर्थ जल के पुन: उपयोग दूषित जल से होने वाली हानियों के बारे मे भी बताया गया, इस दौरान ग्राम खजुरियाकन्का सरपंच जगदीश, सुरेन्द्र सायल, विजेन्द्रसिंह व कार्ड संस्था से कम्युनिटी मोबलाइज़र पप्पूसिंह परमार, धर्मेन्द्र गुनाया व हर्षिता रेनीवाल, वालिन्टियर किरन मालवीय उपस्थिति थे।

एक वर्ष से हैण्डपम्प खराब, गंदा पानी पीने को मजबूर रहवासी

Image
-सालभर से हैंडपंप तक नहीं सुधार पाई ग्राम पंचायत     देवास। जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पंचायत दूधलाई में लोग सालभर से भी अधिक समय से पानी की समस्या से परेशान हैं। गांव का हैंडपंप खराब हो गया है। ऐसे में हरिजन मोहल्ले की महिलाएं और बच्चे पीने के पानी की व्यवस्था गांव में स्थित नाले से करते हैं। विजय कटेसरिया ने बताया कि एक वर्ष से हरिजन मोहल्ले के रहवासी पानी के लिए तरस रहे हैं और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। महिलाएं नाले पर बने बंधान की पाल पर खड़े होकर अपनी जान जोखिम में डालकर पानी भरने को मजबूर हैं। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कई बार सरंपच-सचिव से शिकायत की, लेकिन हैंडपंप नहीं सुधारा गया। रहवासियों ने मांग की है कि या तो हैंडपंप सुधारा जाए या मोहल्ले में एक ट्यूबवेल की व्यवस्था अलग से की जाए। 

मरने के बाद भी सुकुन नही इस गाॅंव में !

Image
पीपलरावां से साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम देहरिया पेठ शमशान घाट तो करवा दिया ,परंतु अभी शमशान घाट तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बन सका जिसके कारण अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पीपलरावाँ ग्राम देहरिया पेटी मैं ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए तत्कालीन सरपंच द्वारा मनमानी करते हुए नजर आ रहा है लोगो परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परेशानी उस समय ज्यादा बढ़ जाती है जब खेतों में फसल लगी हो या फिर बरसात का मौसम हो मुक्तिधाम तक रास्ता बनाए जाने के लिए ग्रामीणों कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक रास्ता नहीं बन सका जब गांव के पास बने मुक्तिधाम पर अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों को काफी संभलकरनिकलना पड़ता है क्योंकि मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को खेत से होकर निकलना पड़ता है कई बार तो अर्थी के गिरने की स्थिति बन जाती है, रास्ते में अर्थी न गिरे इसके लिए अर्थी के आसपास लोगो को ध्यान रखने के लिए चलना पड़ता

मरने के बाद भी सुकुन नही इस गाॅंव में !

Image
  पीपलरावां से साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम देहरिया पेठ शमशान घाट तो करवा दिया ,परंतु अभी शमशान घाट तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बन सका जिसके कारण अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पीपलरावाँ ग्राम देहरिया पेटी मैं ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए तत्कालीन सरपंच द्वारा मनमानी करते हुए नजर आ रहा है लोगो परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परेशानी उस समय ज्यादा बढ़ जाती है जब खेतों में फसल लगी हो या फिर बरसात का मौसम हो मुक्तिधाम तक रास्ता बनाए जाने के लिए ग्रामीणों कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक रास्ता नहीं बन सका जब गांव के पास बने मुक्तिधाम पर अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों को काफी संभलकरनिकलना पड़ता है क्योंकि मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को खेत से होकर निकलना पड़ता है कई बार तो अर्थी के गिरने की स्थिति बन जाती है, रास्ते में अर्थी न गिरे इसके लिए अर्थी के आसपास लोगो को ध्यान रखने के लिए चलना पड़

कोरोना के चलते नहीं निकला जुलूस तालाब पर  सीधे  किया विसर्जन

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ नगर पीपलरावा में नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व का रविवार को समापन हो गया इस अवसर पर मालीपुरा अंबेडकर मोहल्ला मीठी कुंडी कंजरडेरा मैं स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं का नर्मदीय तालाब मैं विसर्जन किया वही नगर के कुछ मंदिरों में से जुलूस निकालने की कोशिश की गई तो पुलिस प्रशासन ने सभी मंदिरों के समिति सदस्य के हाथ जोड़कर विनती की अभी इस साल कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा क्योंकि कोरोना कॉल चल रहा है फिर सभी मंदिरों के सदस्यों समझ गए और जुलूस बिना निकाले सीधे ही ट्रैक्टर में बिठाकर प्रतिमाओं को नर्मदिय तालाब तक ले जाया गया वहां पर मां दुर्गा की महा आरती करने के बाद महा प्रसादी बाटी गई उसके बाद मां दुर्गा का विसर्जन किया गया पुलिस जवान तथा पटवारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर मौके पर उपस्थित थे .

बड़वाह की कलाकार ने नारी सशक्तिकरण को लेकर बनाया प्रेरक वीडियो , हाथरस की घटना से आहत होकर बनाया वीडियो 

Image
रितिश शर्मा की रिपोर्ट बड़वाह - नगर में इन दिनों नारी सशक्तिकरण के लिए बनाया गया एक प्रेरक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो नगर की कलाकार अंकिता अंकुश विश्वकर्मा ने तैयार किया है। नारी शक्ति को समर्पित इस वीडियो के द्वारा दिए जा रहे प्रेरक संदेश की चारो और सराहना की जा रही है। वीडियो को सोशल मिडिया फ्लेटफार्म युट्यूब, फेसबुक एवं वाट्सएप पर रिलीज किया गया है। 24 घंटे में दो हजार से अधिक लोगों ने इसे देख लिया। इस वीडियो को तैयार करने के पीछे सोच को लेकर अंकिता ने बताया की हाथरस की नृशंस वारदात ने उन्हें झकझोर के रख दिया था। इसके बाद भी पुरे देश से लगातार नाबालिग एवं युवतियों के साथ हो रही इन घटनाओं से आहत होकर उन्होंने अपराधो के प्रति जागरूक करने के लिए यह वीडियो बनाया है। चार मिनट के इस वीडियो में दर्शाया गया है की किस तरह नारी के प्रति घृणित सोच रखने वाले उसे केवल भोग वस्तु मानते हैं। लेकिन वे भूल जाते हैं कि नारी में लक्ष्मी एवं सरस्वती के साथ दुर्गा का भी वास होता है। वह स्वयं को मानसिक रूप से मजबूत कर डरने के बजाय डटकर मुकाबला करे, तो ऐसी अभद्र हरकत करने से पहले असामाजिक तत

हिन्दू उत्सव समिति जावर के तत्वाधान में राम बारात निकाल कर 31 फिट ऊँचे रावण का दहन किया गया।

Image
रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो  सीहोर  7828750941,9399715340 जावर नगर में प्रतिवर्ष दशहरा पर्व के दौरान एक भव्य मेला लगता है ,लेकिन इस बार कोविड 19 के चलते दशहरा पर्व के दौरान मेले का आयोजन नही किया गया राम बरात में कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर दशहरा पर्व बड़े ही हर्ष उल्लाश के साथ हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में मनाते हुए, सर्व प्रथम सन्त रामदास जी महाराज की पूजा आरती कर राम बारात निकाली गई । राम बारात में जगह जगह भगवान श्री राम के भजन पर श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए एवं जगह जगह हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष लखन सिंह ठाकुर सचिव राजपाल ठाकुर एव कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापत सहित समिति के पदाअधिकारियों का सामाजिक एव धार्मिक संगठनों ने साफा पहनाकर पुष्प हारो से स्वागत किया गया । जब  स्थानीय बस स्टैंड जावर पर राम बारात पहुँची जहाँ राम रावण युद्ध का सुंदर दृश्य देखने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के आमजन मौजूद रहे । अन्त में 31 फिट रावण का दहन किया गया उसके बाद नगर के सभी लोगों ने दशहरा पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था भी चाकचौबंद रही हैं।

धनवंतरी हेल्थ केयर सेंटर पर अधिकारियों का किया गया स्वागत

Image
Sehore : रायसिंह मालवीय  7828750941                     जावर : दुर्गा विसर्जन व रावण दहन स्थलों के निरीक्षण पर आए पुलिस अधिक्षक शशेंद्र सिंह चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ,एसडीएम विजय कुमार मंडलोई और एसडीओपी मोहन सारवान जी इंदौर भोपाल अरनिया चौराहा अटारिया मार्केट डोड़ी  स्थित  धनवंतरी हेल्थ केयर सेंटर पर रुके जहां (हेल्थ एडवाइजर) भारत सागर न्यूज़ संवाददाता रायसिंह मालवीय ,सतीश सेन,दिनेश पवार और बनवारी पवार ने सभी को माला पहनाकर तथा साफा भेट कर स्वागत किया गया। जहां अधिकारियों ने धन्वंतरी आयुर्वेद के प्रोडक्ट के बारे में चर्चा की ।

वाहनों व विजयदशमी पर हुआ थाना पीपलरावाँ में शस्त्र पूजन

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ-  नगर के पीपलरावाँ थाना परिसर में बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार दशहरा पर्व मनाया गया। जिसमें परम्परा अनुसार थाने के शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया गया, साथ ही वाहनों का भी पूजन कर सजाया गया। पंडित द्वारा सभी को रक्षा सूत्र बांधे गए पीपलरावाँ टीआई अमितसिंह जादौन ने पूजन किया व समस्त क्षेत्र वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाए दी, साथ ही पीपलरावाँ टीआई  ने कहा कि आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक दिन माना जाता है इसलिए हमें सभी बुरे कार्यो का त्याग कर अच्छे कार्यो की ओर कदम उठाना चाहिए, जिससे आज का दिन सार्थक हो। एसआई  धनसिंह पँवार,विकास पटेल, देवेंद्र गोस्वामी , सहित थाने के आरक्षक मौजूद थे।  

कंटेंटमेंट जोन में सभा ? कोरोना को मुंह चिढ़ाती राजनीति, आखिर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ क्यों ? 

Image
जहां आया आज कोरोना पाॅजिटीव, वही होगी सभा ?  राहुल परमार , देवास। आज सुबह की हेल्थ विभाग की कोरोना बुलेटिन में कुल 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटीव आई है। जिसमें से एक 32 वर्षीय व्यक्ति ग्राम सिंगावदा में भी कोरोना से संक्रमित मरीज पाया गया है। कोरोना काल में जहां कोई मरीज संक्रमित पाया जाता था उसके आसपास के क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया जाता था। लेकिन बाद में यह व्यवस्था बदलकर गली और घर तक कर दी गई। प्रशासन ने कोरोना के नियमों का हवाला लगभग हर क्षेत्र में दिया लेकिन राजनीति पर यह अनुशासन लागू करवाने में असफल रहा।    सिंधिया के दौरों से पहले सभाओं पर कुछ न कुछ होते ही रहता है। पिछले दिनों सिंधिया के रोड शो के पहले गद्दारों का आना मना है जैसे पोस्टर एक गांव के बाहर लगाये गये थे लेकिन इस बार उनकी सभा जहां होना है उसके नजदीक ही कोरोना संक्रमित मरीज का घर भी है तथा घर के बिल्कुल पास ही सभा आयोजित की जा रही है। हालांकि यह सभा पहले ही निश्चित की गई होगी। गौरतलब है कि सिंगावदा में आज दोपहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा होना है। लेकिन सवाल यह है कि जब शासकीय गाइडलाइन में कोविड

बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, रावण के पुतले का हुआ दहन,  नगरवासियों ने एक दूसरे दी शुभकामनाएं

Image
कोरोना गाइडलाइन अनुसार इस बार नहीं निकला जुलूस                         सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ- नगर में विजयदशमी के पावन अवसर पर सोमवार  शाम को नगर के मंडी परिसर में 31 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया l नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सुबह से ही मंडी परिषद की साफ-सफाई दरोगा मुकेश सिंह गौतम एवं जमादार सुरेश धौलपुरे के द्वारा करवाई गई, इस वर्ष भी विजयदशमी के अवसर पर कोरोना गाइडलाइन अनुसार जुलूस नहीं निकाला गया। कोरोना गाइडलाइन अनुसार नगर के आम नागरिक इस बार सीधे मंडी परिसर पहुंचे एवं  कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल दूरी एवं मास्क पहनकर दशहरे स्थल पर पहुंचे।  नगर मे रावण दहन के पूर्व शमी के पौधे का पूजन किया गया जिसके उपरांत रावण के पुतले को आग लगाकर दहन किया गया। रावण दहन के आयोजन को देखने के लिए नगर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। दशहरा स्थल पर प्रशासनिक व्यवस्था हेतु तहसीलदार जी एस पटेल,  नयाब तहसीलदार राजभान सिंह कुशवाह, मुख्य   नगरपालिका अधिकारी रोहित कुमार मनोरिया, दरोगा मुकेश सिंह गौतम, मानसिंह मनोरिय

Sonkatch | विजयदशमी पर हुआ थाना सोनकच्छ में शस्त्र पूजन

Image
  सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ - नगर के सोनकच्छ थाना परिसर में बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार दशहरा पर्व मनाया गया। जिसमें परम्परा अनुसार थाने के शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया गया, साथ ही वाहनों का भी पूजन कर सजाया गया। पंडित द्वारा सभी को रक्षा सूत्र बांधे गए, एसडीओपी प्रशांत भदौरिया ने पूजन किया व समस्त क्षेत्र वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाए दी, साथ ही एसडीओपी प्रशांत भदौरिया ने कहा कि आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक दिन माना जाता है इसलिए हमें सभी बुरे कार्यो का त्याग कर अच्छे कार्यो की ओर कदम उठाना चाहिए, जिससे आज का दिन सार्थक हो। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह मुकाती, एसआई राजेश बारेला, नरेंद्र सिंह भदौरिया, सुषमा भास्कर, सहित थाने के आरक्षक मौजूद थे।  

नवमी पर मंदिरों में हुए हवन, प्रशासन द्वारा निर्मित कुंड में हुआ मूर्ति विसर्जन

Image
सोनकच्छ - नगर में 9 दिवसीय नवरात्रि की धूमधाम रही, जिसमे सभी पंडालों में आरती के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में भी नवदुर्गा उत्सव समितियों ने माता की मूर्ति की स्थापना कर 9 दिवसीय पूजन किया। ईधर नवरात्रि में मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा, भक्तों ने नगर में स्थापित पंडालों में दर्शन कर धर्मलाभ लिया।     रविवार को नवमी पर नगर परिषद परिसर में प्रशासन द्वारा निर्मित कुण्ड में प्रशासन की देखरेख में मूर्ति विसर्जन किया गया। जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो की मूर्तियों का विसर्जन किया गया, ईधर माँ धूमावती, अन्नपूर्णा मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर, साँवेर माँ चामुंडा मंदिर में 9 दिवसीय माँ की आराधना के बाद हवन कर पूर्णाहुति दी गई।  नवरात्रि के इस आयोजन में पुलिस प्रशासन के साथ ही तहसीलदार जीएस पटेल, एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया, टीआई शैलेन्द्र सिंह मुकाती सहित अन्य अधिकारियों ने नवरात्रि के कार्यक्रमो सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, रविवार को विसर्जन कुण्ड के पास सीएमओ रोहित कुमार मनोरिया ,नगर पंचायत दरोगा मुकेश सिंह गौतम, जमादार सु

ब्रेकिंग न्यूज़ : तीन बच्चे हाईटेंशन लाइट से झुलसे, सिविल लाइन थाना के नोसराबाद की घटना

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ देवास अपने नाना के यहां आए तीन बच्चे हाईटेंशन लाइट से झुलसे 2 लड़के एक लड़की को इंदौर किया गंभीर अवस्था में रेफर तीनों बच्चे मौसेरे मौसेरे भाई-बहन है घायल बच्चो का नाम शाकिर 12  सुफिथान 8 और सुम्मय्या 4 वर्ष है सिविल लाइन थाना के नोसराबाद की घटना नोट : नामो की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है जो कुछ अलग हो सकती है !

हाटपिपलिया में जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा

Image
हाटपिपलिया से संजू सिसोदिया की रिपोर्ट नगर हाटपिपलिया में जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा  ,सेवादल के राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश के प्रभारी चंद्रप्रकाश  वाजपेई व  सेवादल के प्रदेशअध्यक्ष रजनीशसिंह  के मुख्य आतिथ्य में निकाली गई यह यात्रा स्थानीय देवगढ़ चौराहे से शुरू होकर बजरंग चौराहा ,महावीर मार्ग होती हुई गांधी चौक पर एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई। इस सभा को मुख्य अतिथि के अलावा  पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्रसिंह बघेल, पूर्व निगम अध्यक्ष शांतिलाल गामी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, देवास शहर अध्यक्ष मनोज राजानी,, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व ब्लॉक प्रभारी मनीषचौधरी आदि नेताओं ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने अपने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हुई है और एक जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गलत तरीके से गिरा दिया गया और मध्य प्रदेश को उपचुनाव की आग में झोंक दिया गया... इसके लिए जिम्मेदारो  सबक सिखाना है और आगामी उपचुनाव में कांग्रेस को विजय बनाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार को पुनः स्था

तय समय पर न पंहुचे केन्द्रीय मंत्री तोमर, सभा से उठकर चली गई महिलाएं !/ Union Minister Tomar did not reach at the appointed time, women left the assembly!

Image
देवास/मध्यप्रदेश/राहुल परमार - देरी से पंहुचने पर कार्यकर्ता हुए नाराज  - महिलांए बीच सभा से उठकर चली गई  - राहुल गांधी ने 10 दिन में कर्ज माफी नहीं होने पर मुख्यमंत्री बदलने की बात पर किया कटाक्ष  मध्यप्रदेश में 28 विधानसभाओं पर उपचुनाव आगामी दिनों में होने जा रहे हैं। इन्हीं में से एक सीट देवास जिले की हाटपिपलिया भी है। भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित करने आये केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सोमवार को हाटपिपलिया पंहुचे। सभा को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से जनसंघ और भाजपा का गढ़ रहा है। इस क्षेत्र में प्रतिकूल परिस्थितियों में भी भाजपा जीती है। उन्होंने कहा भाजपा ऐसा दल है, जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जबकि कांग्रेसी की कथनी और करनी दोनों अलग है। उन्होंने कहा 2018 के चुनाव में राहुल गांधी ने 10 दिन में कर्ज माफी नहीं होने पर मुख्यमंत्री बदलने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस ने ना तो कर्ज माफ किया ना मुख्यमंत्री बदला। कांग्रेस ने जो कहा वह कभी नहीं किया यह कांग्रेस का अनुवांशिक गुण है। उन्होंने कहा भाजपा ने हमेशा जो कहा वह

पूर्व मंत्री एवं विधायक  द्वारा मनाया गया योगेश यादव का जन्मदिन

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214   सोनकच्छ मंडी गेट के पीछे स्थित  इंडियन फिटनेस सेंटर जिम पर  राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता योगेश यादव का जन्मदिन  पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री माननीय सज्जन सिंह वर्मा जी द्वारा मनाया गया |  इस अवसर पर उपस्थित युवा नेतृत्व भुरू शेख, सेवादल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लाला गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग इमरान शेख, युवा नेता अज़हर पठान,, एडवोकेट जाकिर फौजदार, दिलीप सिंह राजपूत,  रफीक मौलाना, सलमान पठान, अजय गोल्डन,  प्रवीण अहिरवार, समीर शेख और अन्य साथी मौजूद थे |

सॉफ्टटेनिस खिलाड़ी राजवीरसिंह धाकड को नेशनल स्पोर्ट्स टाईम्स अवार्ड से किया सम्मानित

Image
देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव सुदेश सांगते ने बताया कि भोपाल में आयोजित 25 वां नेशनल स्पोर्ट्स टाईम्स खेल अवार्ड समारोह दिनांक 11 अक्टूबर  को एल एन सी टी सभागृह भोपाल में संपन्न हुआ। जिसमें देवास के प्रतिभावान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह धाकड़ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन जैन ( संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भोपाल) अध्यक्षता मंजुश्री दयानंद, क्षेत्रीय निदेशक साई भोपाल ने की। विशेष अतिथि ए. एस. सिंहदेव, भोजपुर क्लब एवं एस पी जी भोपाल, डॉ अनुपम चौकसे, सचिव एल. एन. सी. टी. ग्रुप भोपाल, मुमताज़ खान वरिष्ठ संयुक्त सचिव एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजिंदर सिंह, हॉकी ओलिम्पिययन, द्रोणाचार्य अवॉर्डी थे। राजवीर सिंह के इस सम्मान के लिए गौरी सिंह(आई पी एस),चंद्रमौली शुक्ला (कलेक्टर, देवास), विशालसिंह(आयुक्त नगर निगम, देवास) राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्याय, प्रयास गौतम, दशरथ मंडलोई,श्रीमती संतोष परिहार, हेमेन्द्र निगम, गौरव कदम,दशरथसिंह धाकड़,एस एन नामदेव, विजय वर्मा, मनीष सोलंकी, प्रवीण सांगते,विजय चौधरी,विपुल चौहान, र

20 वर्ष से नाम बदल कर देवास में रह रहा था स्थाई वारंटी, पुलिस ने धरदबोचा !

Image
रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941   सीहोर/ जावर।    पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान द्वारा  जिले में  स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना जावर पुलिस ने  स्थाई वारंटी,रतन लाल पिता भेरू लाल निवासी डोडी को ग्राम कांकरिया  थाना खातेगांव जिला देवास से गिरफ्तार किया गया। वारंटी वर्ष 2000 से फरार चल रहा था और वह पर अपना नाम बदल कर अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था ।  नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर किया दुष्‍कर्म, मिली ये सजा - Bharat Sagar News - https://bharatsagar.page/article/naabaalig-ladakee-ko-bahala-phusalaakar-aur-shaadee-ka-jhaansa-dekar-kiya-dushkarm-milee-ye-saja/Opr0ZH.html

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर किया दुष्‍कर्म, मिली ये सजा

Image
       माननीय विशेष न्‍यायालय (पाक्‍सो एक्‍ट) जिला देवास द्वारा दिनांक 09.10.2020 को निर्णय पारित कर आरोपी मुकेश शर्मा, उम्र 23 साल, निवासी ग्राम सियाना थाना क्षिप्रा, जिला इन्‍दौर को दोषसिद्ध पाते हुये भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा 366, 343, एवं 5(एल)/6, 5(एन)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 में 20 वर्ष की सजा व कुल 24000/- के जुर्माने से दंडित किया गया।  कलेक्टर शुक्ला ने सेल्फी पाइंट पर ली फोटो, मतदाताओं से मतदान करने की अपील 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=2633 यह थी पूरी घटना :- ( जिला अभियोजन अधिकारी के अनुसार ) नवम्बर  2018 में उत्‍तरजीवी, उसकी मामी, मामी के पापा, उत्‍तरजीवी की बड़ी बहन एवं उत्‍तरजीवी की मौसी, बड़नगर उज्‍जैन से उत्‍तरजीवी की मामी के बड़े ससुर का कार्यक्रम होने से उनके ससुराल हाटपिपल्‍या जा रहे थे। बस स्‍टेण्‍ड देवास पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचे तो उत्‍तरजीवी की मामी ने बोला कि उसे बाथरूम जाना है तथा यह कहकर उत्‍तरजीवी के साथ बाथरूम हेतु सुलभ कॉम्‍पलेक्‍स चली गई। करीब 15 से 20 मिनट बाद तक उत्‍तरजीवी की मामी व उत्‍तरजीवी वापस नही आये तो

सिविल लाईन थाना प्रभारी सहित नगर सुरक्षा समिति सदस्यों का किया सम्मान

Image
  देवास। वर्षभर नि:शुल्क तन-मन-धन से जनसेवा करने वाली नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों व सिविल लाईन थाना प्रभारी का रोटरेक्ट क्लब ने स्वागत कर सम्मानित किया। रोटेट(रोटरी) क्लब के सेक्रेटरी हिमांशु जोशी,व सदस्य भरत विजयवर्गीय, हिमांशु परमार,रचिता राणा,सूरज पहाड़िया,कार्तिक थोरात, सौरभ सैनिक की उपस्थिति में श्रीमान थाना प्रभारी संजयसिंहजी का प्रशस्तिपत्र व माला पहनाकर कोरोना योद्धाओं का जिन्होंने लॉकडाउन में नगर सुरक्षा समिति की ओर से सेवा दी उनका सम्मान किया गया।         सवर्प्रथम सिव्हिल लाइन थाना देवास के पुलिस अधिकारी रायसिंहजी,विमल व्यासजी,कुलदीप सरजी का स्वागत कर ततपश्चात नगर सुरक्षा समिति सयोंजक यशवंत जोशी,मीडिया प्रभारी शैलेंद्रसिंह अर्निया,मनोज मालवीय, महेन्द्र गुप्ता, प्रदीप गौर, संतोषसिंह ठाकुर,संजय वर्मा,शुभम पंडित,जीवन पांचाल,शुभम चौधरी सभी कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया गया।    

हाटपीपल्या ब्लॉक काँग्रेस पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया 

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया विगत दिनों 3 अक्टूबर को हाटपीपल्या विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सभा की गई थी जिसमे हजारो की संख्या में लोग पहुचे थे। ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने के चलते प्रशासन द्वारा ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री पर प्रकरण दर्ज किया गया। दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर जिला काँग्रेस द्वारा पूरे जिले में ब्लाक स्तर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने को कहा गया जिस पर आज हाटपीपल्या में कांग्रेसियो ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश की सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कर रही है लेकिन भाजपा के आयोजन में भी भीड़ इकट्ठा होने पर कोई कार्यवाही नही की जाती। राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पर दर्ज प्रकरण वापस लिया जाए। इस दौरान काँग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आष्टा थाने की पुलिस ने पकडे 8 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी, 4 चार महिला सहित 1 पुरुष को किया गिरफ्तार - Bharat Sagar News - 👇🏻👇🏻👇🏻

आष्टा थाने की पुलिस ने पकडे 8 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी, 4 चार महिला सहित 1 पुरुष को किया गिरफ्तार

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941 आष्टा |  बुधवार को थाना पार्वती पुलिस द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त की  गई । स्थाई वारंटियों की मुहिम में 8 साल से फरार चल रही  सांसी समाज की  फरार स्थाई वारंटी  महिलाओ को धारा 380 चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया।  पुलिस के अनुसार इन स्थाई वारंटियो को किया गया गिरफ्तार - 1, सुनीता बाई  2, गायत्री बाई 3, गुड्डी बाई  4,  प्रेम बाई थाना बरोठा जिला देवास से स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ के दौरान 4 महिला  01 पुरुष राम प्रसाद पिता रेवाराम  मालवीय निवासी लोरास को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण जाधव, उप निरीक्षक प्रिया परते, सहायक उपनिरीक्षक लोक सिंह मरावी, प्रधान आर,जगदीश, प्रधान आरक्षक राम सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेखा पवार, आरक्षक मनोज पटेल, आर, गोपाल सिंह, आर, रामबाबु वर्मा , आर, जितेंद्र परमार, आर, जितेंद्र, गौर, महिला आर, रंजना , सपना ,रितु ,हीरामणि की सराहनीय भूमिका रही।  

भारतीय सेना के जवान रिटायर होकर अपने घर लौटे

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट सोनकच्छ के पीपलरावां भारतीय सेना के जवान रिटायर होकर अपने घर लौटे और नगर पीपलरावां में  भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर लौटे   जयप्रकाश  दांगी  मौलटा केवड़ी का जगह-जगह पर स्वागत किया गया और नगर पीपलरावां के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी द्वारा भी स्वागत किया गया भारतीय सेना के जवान जयप्रकाश  दांगी ने विद्यार्थियों को और  युवकों को सेना या पुलिस में जाने का कहा और कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं है यहां पूरे देश के फौजी भाइयों का सम्मान है और मैं ही सम्मान से बहुत खुश हूं जो कि नगर पीपलरावाँ के विद्यार्थियों द्वारा वह नगर के लोगों द्वारा किया गया।   

हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता के लिए मतदाता जागरूकता अभियान शुरू

Image
मतदाता जागरूकता के लिए स्‍वीप कार्यक्रम के संबंध में बैठक सम्‍पन्‍न देवास / हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन 2020 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में अ‍तिरिक्‍त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश दीक्षित द्वारा हाटपीपल्‍या विधानसभा उपनिर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्‍वीप पार्टनर विभागों की स्‍वीप कार्यक्रम के संबंध में बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में ली गई। शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा, मतदाता शपथ एवं नैतिक मतदान की अपील की जाएगी। बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी कर सम्बंधित विभागों को दायित्व सौंपें गए। जिला उद्योग व्यापार केंद्र देवास द्वारा जिले में संचालित उद्योग फैक्ट्रियों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी/श्रमिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए पोस्टर पेम्पलेट, फ्लेक्‍स आदि से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले में विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूल हॉस