ग्राम पंचायत हाथी गुराडिया में लाखों रुपए के विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। हाटपिपल्या ग्राम पंचायत हाथी गुराडिया में विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव की अध्यक्षता में व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भैरुलाल अटारिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी, मेहरवान सिंह सेंधव नेताजी, बलदेव सिंह ठाकुर के विशेष अतिथिय में 38 लांख रू विकास कार्यों का लोकार्पण भुमि पुजन किया गया। गांव में पुलिया निर्माण का भुमि पुजन व आंगनबाड़ी भवन, नमो बाल वाटिका व पंचायत के अंतर्गत ग्राम मडिया में पेवर ब्लांक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक मनोज चौधरी ने पंचायत परिसर में आयोजित आयोजन में सम्बोधित करते हुए कहा कि पुर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई द्वारा गांव जोड़ो अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सडक योजना बनाई थी उसी के अंतर्गत आज प्रत्येक गांव सड़क से जुड़ गये है। गांव को सड़क से जोड़ने के साथ ही गांवों के विकास कार्यों को भी पुरा किया जा रहा है। नर्मदा परियोजना के अंतर्गत गांवों में नर्मदा का पानी आ गया है पिने के पानी के साथ कृषि भूमि में सिंचाई का कार्य पुरा होंने लगा है।...