Posts

Showing posts with the label Hatpipliya

ग्राम घटिया गयासुर में अतिवृष्टि से हुई सोयाबीन की फसल खराब ,विधायक मनोज चौधरी ने किया निरीक्षण.....

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। नगर हाटपीपल्या के समीप्रस्थ ग्राम घटिया गयासुर में अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है । फसल कटाई का काम शुरू हो चुका है, किसानों को लागत तो दूर फसल कटाई एवं निकलई भी नहीं निकल रही है और ऊपर से कटाई एवं निकलाई के पैसे जेब से देना पड़ रहे हैं । किसानों का कहना है की  अगली फसल गेहूं, चने, लहसुन, प्याज की बुवाई कैसे करेंगे ।  पिछले वर्ष की बीमा राशि भी नहीं मिली है । ग्राम वासियों ने सरकार से मांग की है की सर्वे करवाकर मुआवजा एवं बीमा राशि तुरंत दी जाए ।  ग्राम घटिया गयासुर में शोक  व्यक्त प्रकट करने पहुंचे विधायक मनोज चौधरी को ग्रामीणों ने नष्ट हुई सोयाबीन की फसल को खेतों में ले जाकर बताई । विधायक ने तुरंत एसडीएम बागली को फोन लगाकर अवगत कराया एवं कहा कि सर्वे करवा कर लिस्ट ग्राम पंचायत में चस्पा करवाई जाए । इस अवसर पर ग्राम के सरपंच दुल्हेसिंह सेंधव, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष गगन सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति , तेज सिंह सेंधव, कमल नेताजी, राहुल सेंधव, राहुल प्रजापति , दीपक प्र...

पीएमश्री कन्या विद्यालय हाटपिपल्या स्कूटी और सायकिल वितरण कार्यक्रम किया आयोजित

Image
भारत सागर न्यूज/रिपोर्ट संजू सिसोदिया/हाटपिपल्या। मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूलों की 12वी क्लास में फस्ट डिविजन वाले विद्यार्थीयो को निःशुल्क स्कूटी दी जाती है । निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत आज पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपिपल्या में स्कूटी वितरण और सायकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  अतिथियों द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य नरेश प्रताप सिंह ने किया इस दौरान 12 वि उच्च अंक लाने वाले 12 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई साथ ही लंबी दूरी तय कर स्कूल आने वाले 50 विद्यार्थियों को सायकिल का वितरण किया गया,  स्कूटी मिलने पर छात्राओं ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया ! कार्यक्रम का संचालन मुफीद एहमद मंसूरी ने किया व आभार प्रेम नारायण कारपेंटर ने माना

गुरिया रोड की जर्जर हालत से लोग परेशान, कलेक्टर से की मरम्मत की मांग

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। हाटपीपल्या क्षेत्र के गुरिया रोड की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने देवास कलेक्टर को अवगत कराया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह हाटपीपल्या पहुंचे थे। इस दौरान वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद ने कलेक्टर को गुरिया रोड, विशेषकर शासकीय अस्पताल वाले मार्ग की बदहाल स्थिति के बारे में जानकारी दी। पार्षद ने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत आती है और इस मार्ग से प्रतिदिन गर्भवती महिलाएं, स्कूली छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण आवाजाही करते हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग परेशान हैं। कई बार महिलाएं गिरकर घायल भी हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से सड़क को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की। इस पर कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने आश्वासन दिया कि सड़क की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।

हाटपिपल्या छेत्र में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/रिपोर्ट संजू सिसोदिया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का कल गुरुवार को करीब 1 बजे हाटपिपल्या का दौरा संभावित है जिसकी तैयारी जारी है!  मुख्यमंत्री हाटपिपल्या छेत्र में खराब हुई सोयाबीन की फसल का निरीक्षण करेंगे साथ ही किसानों से संवाद करेंगे ! मंगलवार को भी मुख्यमंत्री का ओचक दौरा बना लेकिन भोपाल में बारिश होने से वह निरस्त हो गया ! मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हाटपिपल्या में बनाए गए हेलीपेड स्थल का कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे !

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार सोनम भगत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पर बीमारी का प्रकोप होने से किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। ऐसे में शीघ्र ही सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया कि हाल ही में जो फसल बीमा राशि किसानों को प्रदान की गई, वह सेटेलाइट पद्धति से किए गए सर्वे के आधार पर नाम मात्र की थी।  भारतीय किसान संघ ने इस पद्धति का विरोध करते हुए मांग की कि सर्वे के लिए जमीनी स्तर पर टीम भेजी जाए, ताकि वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके। इसके अलावा ज्ञापन में किसानों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया गया और इन पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई।

शिक्षक दिवस पर आज़ाक्स संघ ने किया सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या।  शिक्षक दिवस के अवसर पर आज़ाक्स संघ द्वारा नगर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ की ओर से सेवा निवृत्त शिक्षकों रामचंद्र मालवीय, राधाकिशन मरमट, अंबाराम रैकवाल, मांगीलाल मालवीय एवं पूरणमल रैकवाल का शाल, श्रीफल, पेन, शील्ड एवं पुष्पमालाओं से सम्मानित कर उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि “एक अच्छा शिक्षक केवल पढ़ाता ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की राह भी दिखाता है। शिक्षक वह दीपक है, जो स्वयं जलकर समाज को ज्ञान का प्रकाश देता है।” उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे समाज को दिशा देने वाले सच्चे पथप्रदर्शक और राष्ट्र निर्माण के शिल्पकार होते हैं। शिक्षक दिवस पर ऐसे गुरुओं का सम्मान करना समाज के लिए प्रेरणादायी है। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन - कार्यक्रम में पूर्व अज़ाक्स अध्यक्ष पीरू लाल मालवीय, दरियाव सिंह चौहान, सिद्धनाथ सिसोदिया, संभागीय संयुक्त सचिव विक्रम सिंह परमार, आज़ाक्स तहसील अध्यक्ष परमानंद पिपलोदिया, सचिव रमेश सिंदल, चंद्र सिंह तंवर, उपाध्यक्ष अनोखी...

अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को जान से मारने की धमकी, मुख्यमंत्री के नाम हाटपिपल्या में दिया गया ज्ञापन

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया।  समाजसेवी एवं दलित नेता, अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को ग्राम पनवाड़ी, जिला शाजापुर में आयोजित समरसता बौद्धिक समारोह में मनोज परमार द्वारा दिए गए भाषण के कुछ अंशों को असामाजिक तत्वों ने तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया। इसके बाद कई कट्टरपंथी तत्वों ने उन्हें "सिर तन से जुदा" करने जैसी धमकियां दीं। परमार लंबे समय से दलित अत्याचार, लव जिहाद और अन्य सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इसी कारण असामाजिक तत्व उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं और उनकी जान को खतरा बना हुआ है। इसी संदर्भ में सर्व हिंदू समाज एवं अखिल भारतीय बलाई महासंघ के बैनर तले हाटपिपल्या तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, भोपाल के नाम संबोधित था। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि मनोज परमार को तत्काल प्रभाव से पुलिस सुरक्षा एवं गनमैन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चि...

भगवान नृसिंह की साढ़े सात किलो वजनी प्रतिमा तीन बार तैराई गई - हजारों श्रद्धालुओं ने देखा भगवान नृसिंह का चमत्कार

Image
भारत सागर न्यूज/रिपोर्ट संजू सिसोदिया/हाटपिपल्या। आस्था और विश्वास का महापर्व आज हाटपिपल्या में मनाया गया डोल ग्यारस पर्व पर भगवान नृसिंह की साढ़े सात किलो वजनी पाषाण प्रतिमा पानी की सतह पर तीन बार तैराई गई,  प्रतिमा दो बार तेरी स्थानीय नृसिंह मंदिर से भगवान नृसिंह को गॉड ऑफ़ ऑनर व पुलिस बैंड के साथ सुसज्जित डोल में विराजमान कर नगर के डोल के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई साथ ही अखाड़े के कलाकारों द्वारा करतब दिखाए गए इस दौरान विभिन्न मंचों से अखाड़े के कलाकारों का स्वागत किया गया नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्थानीय नृसिंह घाट पहुंचने पर पुजारीजी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर प्रतिमा को पानी की सतह पर छोड़ा,भगवान नृसिंह के जयकारों से वातावरण गूंजायमान हो गया, प्रतिमा दो बार तेरी ओर एक बार डूब गई, इस चमत्कार को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, 

कल तैराएंगे भगवान नृसिंह की पाषाण प्रतिमा, देंगे गार्ड ऑफ ऑनर...

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिय। भगवान के चमत्कार के किस्से तो हमने बहुत सुने हैं और कई बार देखे भी है ऐसे चमत्कार को देखने के बाद ईश्वर के प्रति हमारी आस्था और गहरी हो जाती है। ऐसा ही एक चमत्कार हमें देखने को मिलता है हर साल मध्यप्रदेश के देवास जिले के हाटपीपल्या नगर में जहां भगवान नृसिंह की साडे सात किलो वजनी पाषाण प्रतिमा को पानी में तेराया जाता है। हाटपीपल्या में भमोरी नदी पर भगवान नृसिंह के साढ़े सात किलो की पाषाण प्रतिमा तैरती है। भगवान नृसिंह के ढोल के साथ अन्य मंदिरों के ढोल भी नृसिंह घाट पहुंचते हैं, यहां पर पंडितों के स्रान के बाद नदी की पूजा अर्चना की जाती है। उसके बाद पंडित जी द्वारा दीपक जलाकर पुष्प माला अर्पित करते हुए नदी में छोड़ा जाता है, और मंत्रोच्चार के साथ भगवान नृसिंह की पाषाण प्रतिमा को तीन बार नदी में तेराया जाता है, जिसे देखने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। भगवान नृसिंह की पाषाण प्रतिमा कभी तीन बार, कभी दो बारा, कभी एक बार तेरती है, जिससे कि आने वाले साल के बारे में अनुमान लगाया जाता है। नप करीब 115 साल पुराना है इतिहास ऐसा एक बार नहीं तकरीबन 115 ...

नगर परिषद में गणेश जी की स्थापना कर प्रतिदिन आरती पूजन हो रहा है।

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया।  गणेश चतुर्थी पर्व  नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नगर में कई स्थानों पर गणेश जी की विधि विधान से स्थापना कर प्रतिदिन आरती पूजन किया जा रहा है।  नगर परिषद में गणेश जी की स्थापना कर अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, भाजपा महामंत्री रमेश संदुकलिया,लेखापाल अजय पथरोड भगवान सिंह राजपूत सुरेंद्र सिंह सेंधव, गणेश वर्मा, नन्दकिशोर तंवर सन्तोष वर्मा आदि ने पुजन किया।  इसी प्रकार नगर के बजरंग चौराहा नेवरी बागली मार्ग आदि स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना कर आरती पूजन किया जा रहा है।

बाबा रामदेव जी महाराज का जन्म उत्सव मनाया विशाल शौभायात्रा निकाली गई।

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। हाटपीपल्या नगर के अति प्राचीन रामदेव जी महाराज मंदिर से बाबा रामदेव जी की दूज जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह शोभायात्रा में भक्त विशाल ध्वजाएं लेकर बाबा रामदेव जी की झांकियां और डीजे के साथ बाबा रामदेव की सवारी घोड़े पर सवार होकर निकाली।    इस दौरान मंदिर को सजाया गया आरती भजन संध्या आयोजित की और अंत में महाआरती व महाप्रसाद का आयोजन वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग भाग लेते हैं। सर्वप्रथम बाबा रामदेव मंदिर से विशाल शौभायात्रा बैंड बाजे व डिजे के साथ हजारों लोगों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकाली गई।  यात्रा में मंदिर पुजारी विक्रम भगत धनगर दुवारा कलश अपने हाथों में कलश लिए चले जिसका पुजन अम्बेडकर चौराहे पर पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल तंवर द्वारा किया गया इस अवसर पर विक्रम मामा पर्बत सिंह खरसोदिया नारायण श्रीमाली पंकज पाठक संजय चंद्रवाल पिन्टू जमोड़ियां पप्पू बालानी एहसान मंसूरी अनिल धोसरिया पत्रकार बंटी गरोठिया उपस्थित रहे।बस स्टैंड पर पार्षद राजेश तंवर मित्र मंडल द्वारा...

घर में खिला ब्रह्म कमल, फूल के किये दर्शन

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। ब्रह्म कमल अपने आप में एक विशेष महत्व एवं विश्व भर में लोकप्रिय है। यह फूल पूरा खिलने में दो से तीन घंटे का समय लेता है। यह कमल हिमालय की वादियों में होता है। नगर के ग्रीन पार्क निवासी विनोद जाट के घर ब्रह्म कमल का फूल खिला।  जिसके सभी ने दर्शन किये। एवं पूजन किया रहवासियों द्वारा बताया गया की यह केवल रात के समय ही खिलता हैं। इस ब्रह्म कमल के फूल को बेहद शुभ माना जाता है कहा जाता है कि इससे घर में सुख शांति समृद्धि और मां लक्ष्मी का निवास रहता है और यह अनेकों औषधि के रूप में भी काम आता है। मान्यता   इसमें भगवान का निवास कहा जाता है कि इस ब्रह्म कमल स्वयं भगवान ब्रह्मा जी निवास करते हैं इसके दर्शन मात्र से ही इच्छा पूरी हो जाती है ऐसा माना जाता है कि खिलते हुए ब्रह्म कमल को देखने से व्यक्ति का भाग्य उदय हो सकता है यदि कोई व्यक्ति ब्रह्म कमल को अपने घर में लगाता है, तो इससे उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

600 किलोमीटर पैदल यात्रा के बाद हाटपीपल्या पहुँची अखंड ज्योत...

Image
- अखंड ज्योत लेकर आए युवाओं का पटेल ग्रुप ने किया स्वागत भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। हाटपीपल्या ग्राम लसुड़िया लाड़ के वीर तेजाजी महाराज युवा मंडल के 19 कार्यकर्ता ग्राम सुरसुरा जिला नागौर राजस्थान से पैदल अखंड ज्योत लेकर आए हैं। इन युवाओं का बजरंग चौराहा के पास पटेल डेरी पर सेंधव समाज के गजेन्द्र पटेल सुनील सेंधव,कान्हा पटेल, रवी सेंधव, व पटेल ग्रुप के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।  600 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा में दिव्य ज्योत के दर्शन कर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

हाटपीपल्या हादसा:- मंडी चौराहा बना मौत का चौराहा, ट्रॉले की टक्कर से व्यापारी की मौत

Image
-  हाटपीपल्या में ट्रॉले की टक्कर से बाइक सवार प्रतिष्ठित व्यापारी की मौत भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। देवगढ़ रोड स्थित कृषि उपज मंडी चौराहा पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी रामप्रसाद पाटीदार (55) की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरिया की ओर से आ रहे सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रॉले (आरजे-09, जीसी 0216) ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रामप्रसाद पाटीदार पाटीदार समाज छात्रावास ट्रस्ट एवं न्यास मंडल के अध्यक्ष होने के साथ ही नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेवी भी थे।  इसे भी पढ़ें :-  देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई :- जेल चौराहे से माल से भरा आईसर वाहन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार...! उनके निधन की खबर मिलते ही नगरभर में शोक की लहर छा गई। बड़ी संख्या में लोग सिविल अस्पताल पहुँचे। शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मानकुंड में किया गया। घ...