Posts

Showing posts with the label Hatpipliya

हाटपीपल्या मेले में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा जी द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुति दी गई।

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। हाटपीपल्या रामनवमी मेले में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक सांवरिया सेठ के परम भक्त गोकुल जी शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई ,हाटपीपल्या मेले में विधायक मनोज जी चौधरी द्वारा प्रतिवर्ष मेले में कुछ ना कुछ प्रोग्राम कराया जाता है,भजन संध्या में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह जी सेंधव, पूर्व देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव,हाटपीपल्या नगर परिषद  अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता राठौर एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर ,उपाध्यक्ष नरबेसिंह तलैया,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी,एवं पार्षद गण एवं नगर परिषद कर्मचारी गण , के आतिथ्य में भजन गायक गोकुल शर्मा को हार माला पहनाकर स्वागत किया जिसके बाद भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम चालू हुआ जिसमें भजन गायक गोकुल जी शर्मा द्वारा गाड़िया गाड़िया ओर होटला पर नाम लिखिया,सब कुछ तेरो है  सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं,सेठा वालो सेठ सांवरो हाटपीपल्या में आयो हाटपीपल्या की गली में चक्का जाम कर डालियों जैसे शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें सांवर...

सेठ गोपीलाल भांकर यादव की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई।

Image
- समाज की  बेटियां का सम्मान किया भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या( संजू सिसोदिया)।  समाज सेवी स्वर्गीय सेठ गोपीलाल भांकर यादव बाऊजी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र जगदीश यादव व पौत्र भुपेंद्र,दीपक द्वारा पुण्यतिथि का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर यादव समाज की कथा वाचक शिवानी यादव झिकडाखेडा व  समाज की नेहा यादव बेहरी द्वारा बाऊजी का सुंदर चित्र पेंटिंग कर बनाने पर पुण्यतिथि पर पर मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री दीपक जोशी व भांकर यादव परिवार द्वारा समाज की दोनों बेटियों का शाला श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल शर्मा, छगनलाल मिस्त्री, रामप्रसाद पाटीदार, महेंद्र सिंह सेंधव फागटी, निलकण्ठ जोशी, डां जे सी यादव , बागली मण्डल अध्यक्ष गोविंद यादव, आदि मौजूद थे। संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया आभार मनोज जोशी ने माना। पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया जिसमें सामंगी की भजन मंडली द्वारा सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। इस अवसर पर सेकंडों समाज जन एवं संयुक्त समाज जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। 

फर्जी क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर डरा धमकाकर मारपीट कर लूटने वाले व्यक्ति का भांडाफोड़ कर किया पर्दाफाश।

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/(संजू सिसोदिया)। हाटपीपल्या पुलिस थाना द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत एवं पुनीत गेहलोत जिला देवास के द्वारा आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा जिसके तहत हाटपीपल्या थाना प्रभारी प्रोबेशनर आई पी एस सुजावल जग्गा के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए  फर्जी क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर डरा धमकाकर मारपीट कर लूटने वाले व्यक्ति का भांडाफोड़ कर किया पर्दाफाश जिसमे फरियादी साबीर पिता शकूर खां मंसूरी निवासी हाटपीपल्या के द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया कि मुझे कुछ लोग द्वारा फर्जी तरीके से क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर डरा धमकाकर पैसे लेकर मुझसे अवैध रूप से वसूली कर रहे है।  रिपोर्ट पर से थाना हाटपीपल्या पर आरोपी व्यक्ति जाहिद पिता मोहम्मद नूर मंसूरी निवासी राजपूर जिला बड़वानी एवं उसके अन्य दो साथीयो के विरुद्ध अपराध धारा 115 (2 ) ,319 ,119 (1 ) ,308 (1 ) ,3 (5 ) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,  थाना हाटपीपल्या पुलिस ने आरोपीगणो को गिरफ्तार कर लिया है , आरोपी गणो से घटना सम्बंधित पूछताछ की जा रही है सराहनीय कार्य – प्रोबेशनर आई पी एस सुजावल जग्गा थाना प्रभार...

ज्ञापन देने के बाद भी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ना करने के कारण विद्यार्थी परिषद ने आईटीआई कॉलेज में ताला लगाकर धरना एवं प्रदर्शन किया।

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई हाटपिपल्या द्वारा कैलाश जोशी आई टी आई महाविद्यालय में दिनांक 08/04/2025 शुद्ध पेय जल एवं अव्यवस्था को लेकर प्राचार्य महोदय के नाम ज्ञापन दिया था, परन्तु ज्ञापन के बाद भी प्राचार्य महोदय द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया गया,  जिस कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाटपीपल्या द्वारा कॉलेज पर प्रातः 9 बजे से लगभग 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया, ओर तहसीलदार मेडम से बात करने की मांग की मांग के बाद तहसीलदार मेडम स्वयं आए और स्थिति का आकलन किया गया ,  और तुरंत समस्या का समाधान करते हुए तुरंत ही ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए पानी के मटके मंगवाए ओर वाटर कुलर लगवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद विद्यार्थी परिषद की जीत हुई विद्यार्थी परिषद ने धरना प्रदर्शन बंद किया  इस मौके पर महाविद्यालय छात्र शक्ति एवं विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

आज शाम 8 बजे विशाल भजन संध्या मेला ग्राउंड हाटपीपल्या

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। नगर हाटपीपल्या में राम नवमी से शुरू हुआ 15 दिवसी मेले में आज शाम 8:00 बजे सवारियां सेठ के परम भक्त गोकुल शर्मा (राजस्थान) के द्वारा विशाल भजन संध्या की जावेकी।  अतः अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग पधारे। कार्य कर्म के मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी, अध्यक्षता  श्रीमती चंद्रकांता अरुण राठौड़, विशेष अतिथि उपाध्यक्ष निर्भयसिंह तलाया एवं सभी सम्मानित पार्षदगण।

हाटपिपलिया में मंसूरी समाज का दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपलिया (संजू सिसोदिया)। नगर के मदीना मस्जिद परिसर में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले मंसूरी समाज का दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के कुल 14 जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया। राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान भाई मंसूरी ने बताया कि यह सम्मेलन समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सलीम भाई कबाड़ी, साकिर भाई बेटमा, गुड्डू भाई बेकरी वाले इंदौर, हकीम मंसूरी पार्षद टोंकखुर्द, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, वरिष्ठ वकील पिंकेश गामी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर के पत्रकार बंधुओं का भी मंच पर पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। सुबह 11 बजे आरंभ हुआ यह आयोजन शाम 4 बजे तक चला, जिसमें निकाह की रस्में, सामाजिक गतिविधियां तथा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। सभी नवविवाहित जोड़ों को समाज की ओर से उपहार स्वरूप आवश्यक सामग्री भेंट की गई तथा सम्मेलन समिति द्वारा हर्षपूर्वक विद...

हाटपीपल्या क्षेत्र के पटाखा गोडाउन को किया सील....

Image
-जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। देवास, 03 अप्रैल 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर एवं एसडीएम बागली आनंद मालवीय के मार्गदर्शन में हाटपीपल्या तहसीलदार संगीता गोलिया ने  हाटपीपल्या क्षेत्र के ग्राम गुरिया में स्थित पटाखा गोडाउन में अनियमितताएं पाए जाने, बाउंड्री नहीं होना, कमरे में बारूद पाया जाने एवं बिजली के तार खुले पाए जाने पर गोडाउन को सील किया। गोडाउन में अन्य जरूरी सुरक्षा उपाय भी नहीं थे। इन खामियों को चलते गो डाउन को सील गया है।

पुलिस चौपाल”के माध्‍यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता,,,

Image
-हाटपीपल्या पुलिस द्वारा जिले के बढ़िया मांडू गांव में लगाई  आज चौपाल,,,, -सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष हुए उपस्थित,,, -हाटपिपलिया थाना प्रभारी आईपीएस सुजावल जग्गा  ने  साइबर ठगी के बारे में लोगों को बताया एवं उनकी समस्या सुनी,,, भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्‍त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्‍थापित कर  उनकी समस्‍याओं को  जान रहे हैं,,,  इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन  “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। ...

भटूनी गांव मे जनियार नंदी राजा के निधन पर पूरे गांव में अंतिम संस्कार शवयात्रा बैंड़ बाजे के साथ निकाली

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। हाटपिपल्या समीप स्थल भटोनी में जनियार नंदी राजा का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें ग्राम वासियों द्वारा जुलूस  बैंड बाजा के साथ घर-घर जुलूस निकाला गया जिसमें घर-घर नंदी राजा की पूजा की गई उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया जिसमें पूरे गांव से अनेक लोग अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुवे  मुख्य रूप से गांव के सरपंच अर्जुन सिंह सेंधव द्वारा जानकारी दी गई वह गांव से पूर्व सरपंच बाबूलाल जी मानसिंह जी पटेल लाखन सिंह मंत्री गोपाल सिंह पटेल गब्बर पटेल गजराज सिंह सेंधव कुमेर सिंह सेंधव गुलाब सिंह सेंधव समेत अनेक लोग अंतिम संस्कार में शामिल हूवे ।

जिला कांग्रेस ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती District Congress celebrated the birth anniversary by garlanding the statue of Shaheed Bhagat Singh.

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। नगर हाटपिपल्या में ग्रामीण कांग्रेस(congress) जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शहीद भगतसिंह की जयंती मनाई गई। शहीद भगत सिंह चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया गया।  इसे भी पढ़ें -  VIDEO- 1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी गोली, गंभीर घायल को इन्दौर किया रैफर, मामला दर्ज ! इस अवसर पर जिला (District) कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल, मनोहर भाटिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, सूरजसिंह सेमली, तेजसिंह समसाबाद, गब्बर सेमली, भाराछासं अध्यक्ष अरुण बराया माली, अजय चौहान, श्रवण जमोदिया, सतीश बगानिया, किशोर चौहान, रतनलाल वर्मा आदि आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसे भी पढ़ें -  देवास में एक कंपनी में काम करते हुए झुलसा मजदूर, मौत के बाद परिजनो ने किया हंगामा

9 माह की बेटी को लेकर आधार सेंटर पहुंचे युवा दंपत्ति, निभाया जागरूक नागरिक होने का फर्ज.......

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/ संजू सिसोदिया 95848 28190 - हाटपिपल्या के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्वर्गीय इक़बाल मंसूरी के पुत्र पत्रकार गुलरेज़ मंसूरी अपनी धर्मपत्नी आयशा मंसूरी के साथ अपनी 9 माह की बच्ची को लेकर नगर हाटपिपल्या के आधार सेंटर अपनी बच्ची का आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंचे और इस युवा दंपत्ति ने अपने जागरुक भारतीय नागरिक होने का परिचय दिया। आधार सेंटर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा अन्य सुविधाओं के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी है, जो कि 1 माह से 18 वर्ष के पुर्व आधार कार्ड आधार सेंटर से बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।  इसे भी पढे -  कंजरो से परेशान होकर किसान पहुंचा एसपी के पास शिकायत लेकर                                             जागरूक नागरिक इसका लाभ भी ले रहे हैं। इसी के अंतर्गत नगर परिषद हाटपिपल्या कार्यालय के अंतर्गत आने वाले तहसील चौराहे पर स्थित आधार केंद्र पर प्रतिदिन आधार अपडेशन के साथ नए आधार बनाने के लिए लोग पहुंचने ...

सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद् ने मनाया आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया 95848-28190 -  सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस मनाया गया। जिसमें आयोजन में आरती, पुजन के साथ विद्वत गोष्ठी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण समाज के पं.बालकृष्ण मोदी, पं. बंशीधर चौधरी, भागवताचार्य पं.गोवर्धन जोशी, पं.संजय दुबे, पं.नरेंद्र जोशी, श्रीमती अनीता जोशी थे।   इसे भी पढे -  महापौर जनसुनवाई में समस्या हल होने पर वार्डवासियो ने खिलाई मिठाई              सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य चाणक्य जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। अतिथीयों का अभिवादन स्वस्ति तिलक लगाकर किया गया। अतिथि उद्बोधन में भागवताचार्य पं.गोवर्धन जोशी ने कहा कि आचार्य चाणक्य ब्राह्मण जरुर थे। परंतु आचार्य सामाजिक समरसता के प्रबल पक्षधर थे और वे चन्द्रगुप्त मौर्य के महामंत्री थे। वे 'कौटिल्य' नाम से भी विख्यात थे। मुद्राराक्षस के अनुसार इनका असली नाम 'विष्णुगुप्त' था। उन्होने नंदवंश का नाश करके चन्द्रगुप्त मौर्य को ...

विधायक मनोज चौधरी की आभार रैली राजोदा से हाटपिपल्या तक निकाली

Image
  आभार रैली का सेकंडों मंचों से स्वागत किया गया मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी आभार रैली मे5से7 डिजे तेज ध्वनि मे बजाये गये  भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया - ग्राम राजोदा से लेकर हाटपीपल्या तक  नवनिर्वाचित विधायक मनोज चौधरी की आभार प्रकट रैली व विकसित संकल्प यात्रा विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई। रैली का राजोदा से लेकर बरखेड़ा, सिरोलिया, बरोठा, नेवरी, अरलावदा, मनासा, तिलिया खेडी, लीमबोदा फाटा सहीत नगर में सेकडो स्वागत मंच लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक मनोज चौधरी का अतिश बाजी कर स्वागत व तुलादान किया गया। नगर में नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रकांता अरुण राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवकरण पाटीदार,कपिल तंवर, विजय सिंह शक्तावत, दुलीचंद कुंभकार,कृपाल सिंह सेंधव,प्रविण सक्सेना ,गोरव निमावत, नगर परिषद उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलैया, पार्षद महेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि संदीप मालवीय, पार्षद दीपक धोसरिया,पार्षद मदन बुंदेला, पार्षद प्रतिनिधि भुजराम जाट, पार्षद प्रतिनिधि राजकिशोर जायसवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष गौरव मेश्रा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम् तंवर, नगर अध्यक्...