हाटपीपल्या मेले में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा जी द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुति दी गई।

भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। हाटपीपल्या रामनवमी मेले में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक सांवरिया सेठ के परम भक्त गोकुल जी शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई ,हाटपीपल्या मेले में विधायक मनोज जी चौधरी द्वारा प्रतिवर्ष मेले में कुछ ना कुछ प्रोग्राम कराया जाता है,भजन संध्या में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह जी सेंधव, पूर्व देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव,हाटपीपल्या नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता राठौर एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर ,उपाध्यक्ष नरबेसिंह तलैया,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी,एवं पार्षद गण एवं नगर परिषद कर्मचारी गण , के आतिथ्य में भजन गायक गोकुल शर्मा को हार माला पहनाकर स्वागत किया जिसके बाद भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम चालू हुआ जिसमें भजन गायक गोकुल जी शर्मा द्वारा गाड़िया गाड़िया ओर होटला पर नाम लिखिया,सब कुछ तेरो है सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं,सेठा वालो सेठ सांवरो हाटपीपल्या में आयो हाटपीपल्या की गली में चक्का जाम कर डालियों जैसे शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें सांवर...