ग्राम घटिया गयासुर में अतिवृष्टि से हुई सोयाबीन की फसल खराब ,विधायक मनोज चौधरी ने किया निरीक्षण.....

भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। नगर हाटपीपल्या के समीप्रस्थ ग्राम घटिया गयासुर में अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है । फसल कटाई का काम शुरू हो चुका है, किसानों को लागत तो दूर फसल कटाई एवं निकलई भी नहीं निकल रही है और ऊपर से कटाई एवं निकलाई के पैसे जेब से देना पड़ रहे हैं । किसानों का कहना है की अगली फसल गेहूं, चने, लहसुन, प्याज की बुवाई कैसे करेंगे । पिछले वर्ष की बीमा राशि भी नहीं मिली है । ग्राम वासियों ने सरकार से मांग की है की सर्वे करवाकर मुआवजा एवं बीमा राशि तुरंत दी जाए । ग्राम घटिया गयासुर में शोक व्यक्त प्रकट करने पहुंचे विधायक मनोज चौधरी को ग्रामीणों ने नष्ट हुई सोयाबीन की फसल को खेतों में ले जाकर बताई । विधायक ने तुरंत एसडीएम बागली को फोन लगाकर अवगत कराया एवं कहा कि सर्वे करवा कर लिस्ट ग्राम पंचायत में चस्पा करवाई जाए । इस अवसर पर ग्राम के सरपंच दुल्हेसिंह सेंधव, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष गगन सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति , तेज सिंह सेंधव, कमल नेताजी, राहुल सेंधव, राहुल प्रजापति , दीपक प्र...