9 माह की बेटी को लेकर आधार सेंटर पहुंचे युवा दंपत्ति, निभाया जागरूक नागरिक होने का फर्ज.......
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/ संजू सिसोदिया 95848 28190 - हाटपिपल्या के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्वर्गीय इक़बाल मंसूरी के पुत्र पत्रकार गुलरेज़ मंसूरी अपनी धर्मपत्नी आयशा मंसूरी के साथ अपनी 9 माह की बच्ची को लेकर नगर हाटपिपल्या के आधार सेंटर अपनी बच्ची का आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंचे और इस युवा दंपत्ति ने अपने जागरुक भारतीय नागरिक होने का परिचय दिया। आधार सेंटर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा अन्य सुविधाओं के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी है, जो कि 1 माह से 18 वर्ष के पुर्व आधार कार्ड आधार सेंटर से बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसे भी पढे - कंजरो से परेशान होकर किसान पहुंचा एसपी के पास शिकायत लेकर जागरूक नागरिक इसका लाभ भी ले रहे हैं। इसी के अंतर्गत नगर परिषद हाटपिपल्या कार्यालय के अंतर्गत आने वाले तहसील चौराहे पर स्थित आधार केंद्र पर प्रतिदिन आधार अपडेशन के साथ नए आधार बनाने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। हाटपिपल्या क्षेत्र के मंसूरी परिवार से आयशा मंसूरी अपने पति गुलरेज़ मंसूरी के साथ कु. बरीरा मंसूरी जिसकी उम्र अभी महज़ 9