Posts

Showing posts with the label Hatpipliya

बिजली बोर्ड द्वारा कर्जदारों पर की जा रही जप्ती/कुर्की की कार्यवाही !

Image
हाटपीपल्या। बांगली संभाग अंतर्गत आने वाली वितरण केंद्र हाटपीपल्या शहर , हाटपीपल्या ग्रामीण, नेवरी, कमलापुर, चापडा, पुंजापुरा, करनावद एवं उदयनगर में बांगली संभाग के कार्यपालन यंत्री विनीत ठाकुर के निदेशन में की जा रही जप्ती कुर्की की कार्यवाही । वितरण केंद्र हाटपीपल्या के प्रभारी कनिष्ठ यंत्री सूरज कुमार कुशवाहा द्वारा बताया गया कि उपभोक्ताओं द्वारा समय से बिल का भुगतान न करने के कारण बिल अधिक राशि के हो गए है जिन्हें बकायादरों द्वारा जमा नही किया जा रहा। बड़े बकायादारों के बिल जमा न करने की दशा में पूर्व में नोटिस दिए गए किंतु फिर भी बकायादारों द्वारा बिल का भुगतान नही किया जा रहा है । बड़े बकायादारों पर राशि अधिक होने पर उनके मोटर साइकिल, साइकल, मोटर, फ्रिज आदि जप्त किये जा रहे है तथा छोटे बकाया दारों के घरों के कनेक्शन पोल से काटे जा रहे है । इस खबर को पढ़े -  राजकोट जा रही बस उज्जैन के पास पलटी 5 यात्री गंभीर 28 घायल !  

पेंशनर संघ का वार्षिक सम्मेलन : वरिष्ठों के सम्मान के साथ 25 वर्षो के आय - व्यय का ब्यौरा और दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि के साथ संपन्न

Image
हाटपीपल्या  ! (संजू सिसोदिया) पेंशनर संघ तहसील हाटपिपलिया का बारहवां वार्षिक सम्मेलन नगर के एक व्यक्तिगत स्थान पर संपन्न हुआ ।  सम्मेलन के मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष पंडित ओपी तिवारी, विशेष अतिथि प्रमोद कुमार भावसार अध्यक्ष सोनकच्छ, राधेश्याम शर्मा पूर्व अध्यक्ष सोनकच्छ, सुश्री श्यामा तोमर अध्यक्ष बागली, पंडित नरेंद्र जोशी, पंडित देवी शंकर तिवारी उपस्थित थे ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण मोदी ने की  । सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा 75 वर्ष पूर्ण कर चुके वयोवृद्ध सदस्य लक्ष्मण राव कानूनगो, शांतिलाल सिसोदिया का संघ की ओर से शाल श्रीफल से सम्मान किया। नवीन पंजीकृत सदस्यों का स्वागत तहसील अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण मोदी द्वारा मोती की मालाओं से किया गया स्वागत भाषण रमेश चंद्र कानूनगो ने दिया। तत्पश्चात वर्ष 2022 का आय-व्यय का विवरण संघ के सचिव रतनलाल सोनी ने प्रस्तुत किया । जिसे ध्वनिमत से स्वीकार किया गया । सम्मेलन को संबोधित प्रमोद कुमार भावसार, राधेश्याम शर्मा, सुश्री श्यामा तोमर, नरेंद्र जोशी, देवकीनंदन

चोरों के हौंसले बुलंदी पर.....! खेत पर बंधी दो भैंस अज्ञात चोर लेकर हुए फरार.....

Image
1 लाख रूपए से अधिक की थी भैंसे, पूर्व में भी मवेशी चोरी होने की हुई वारदातें  भारत सागर न्यूज । हाटपिपल्या ।( संजू सिसोदिया )   अब तक सूने मकानों को अज्ञात चोर अपना निशाना बना रहे थे, किंतु अब चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होनें अब बेजुबान पशुओं को भी निशाना बना लिया। हाटपिपलिया के वार्ड क्रमांक 4 के पूर्व पार्षद हाजी सलाम मंसूरी के खेत से अज्ञात चोरों ने खेत पर बंधी हुई भैंस व उनके भाई अयूब मंसूरी के खेत पर से एक भैंस चुरा ली। फरियादी के अनुसार भैंसो की अनुमानित किमत लगभग 1 लाख 40 हजार है। हाजी सलाम मंसूरी व उनके भाई ने बताया कि गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।  फरियादी हाजी सलाम मंसूरी व उनके भाई ने बताया कि आज सुबह जब हाजी सलाम मंसूरी के पुत्र अनवर मंसूरी खेत पर दूध निकालने के लिए पहुंचे तो खेत पर भैंस नहीं दिखी। उन्होंने आसपास के खेतों व जंगलों में भैंस को तलाश किया उसके बावजूद भैंस नहीं मिल पाई। फरियादी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।  यह भी पढ़िए -

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस मनाया.....

Image
राष्ट्रगान के साथ फहराया कांग्रेस का ध्वज  भारत सागर न्यूज । हाटपिपल्या ।( संजू सिसोदिया ) अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देवास जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल, कप्तान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, भरत सिंह देवगढ़, ज्योतिषाचार्य कन्हैयालाल सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र गामी, पार्षद बंसी तवर, पार्षद हारुन मंसूरी, पार्षद अजीत राजावत, पार्षद पिंटू जमोडिया, शहर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष बंटी गरोठिया, विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, विधानसभा प्रवक्ता मनोहर भाटिया, अनिल धोसरिया आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। तत्पश्चात कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, नगर पंचायत कर्मचारी सेवानिवृत्त रायसिंह सेंधव, कांग्रेस कार्यकर्ता अजीज मंसूरी का साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर अंकित जैन, अनिल धोसरिया, सहित समस्त कांग्रेेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रवक्ता मनोहर भाटिया ने

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

Image
राष्ट्रगान कर कांग्रेस का ध्वज फहराया । भारत सागर न्यूज । हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नवनियुक्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल की अध्यक्षता में मनाया गया । इस अवसर पर देवास जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, भरत सिंह जादौन देवगढ़, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य कन्हैया लाल सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र गामी, पार्षद बंसीलाल तवर, पार्षद हारुन मंसूरी, पार्षद अजीत राजावत, पार्षद पिंटू जमोडिया, शहर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष बंटी गरोठिया, विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, विधानसभा प्रवक्ता मनोहर भाटिया, अनिल धोसरिया, अंकित जैन सहित समस्त कांग्रेेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।  सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया तत्पश्चात कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान का गान किया गया । इसी अवसर पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य कन्हैया लाल सोनी, नगर पंचायत कर्मचारी सेवानिवृत्त रायसिंह

हाथ जोड़ो अभियान के तहत विश्वजीत सिंह चौहान ने किया जनसंपर्क

Image
हाटपिपल्या। नगर हाटपिपल्या में आगमी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर हाटपिपलिया में शेलंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में  व विश्वजीत सिंह चौहान प्रदेश चेयरमेन म.प्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क किया।  इस अवसर पर कन्हैयालाल सोनी जी, पार्षद पिंटू जमोडीया, रमाकांत जी गोयल, बंटी गरोठिया, सोनू भेरवे पुर्व पार्षद, प्रकाश जाट, मुकेश मालवीय, पप्पू श्रीनाथ, शांतिलाल  पांचाल, कैलाश सोलंकी, महेश पाटीदार, बृजपाल सिंह राजावत, मदन पांचाल, वीरेंद्र ठाकुर, विजय पाटीदार (गांधी), मुकेश वर्मा, गोलू जाट, पियूष सोलंकी, चतरबुज मिस्त्री, दिनेश लखेरा, कैलाश कौशल, रजत यादव, निमेचन डाबी, आशीष पवार, रवि गुर्जर, सोहन मिस्त्री, ईश्वर पाटीदार, प्रेमचंद सोलंकी, दीपक आदि उपस्थित हुए। यह भी पढ़िए - बाबा रामदेव मंदिर निर्माण के लिए दान किए 10 हजार रूपए

बाबा रामदेव मंदिर निर्माण के लिए दान किए 10 हजार रूपए

Image
   हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया)। हाटपिपलिया के वार्ड क्रमांक 11 राजेंद्र नगर में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर निर्माण के लिए वार्ड के पार्षद पिंटू जमोडिया द्वारा 10 हजार रूपए मंदिर निर्माण के लिए दान की गई एवं वार्ड क्रमांक 11 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों को बैठने के लिए कुर्सी अपने निजी खर्च से वितरित की।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह राजावत, दूध डेरी डायरेक्टर बाबूलाल जी अजमेरा, युवक नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंटी गरोठीया, गौरी शंकर नागर, शिवाजी वेल्डर, जितेंद्र धोसरीया, पप्पू श्रीनाथ, सुनील धोसरीया, कन्हैया माली, विशल माली सहित सभी वरिष्ठ जन एवं वार्डवासी उपस्थित रहे। यह भी पढ़िए - 20 दिन की उमरा यात्रा के लिए 9 हाजियों का जत्था हाटपिपलिया से मक्का मदीना के लिए हुआ रवाना.....

20 दिन की उमरा यात्रा के लिए 9 हाजियों का जत्था हाटपिपलिया से मक्का मदीना के लिए हुआ रवाना.....

Image
हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया)। उमराह यात्रा पवित्र काबा (मालिक के पवित्र घर) के लिए एक यात्रा हैं। यात्रा पर जाने के लिए राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिलाध्यक्ष, मदीना मस्जिद के सदर एहसान भाई मंसूरी सपत्निक यात्रा के लिए समारोह पूर्व आयोजन के साथ रवाना हुए। उपरोक्त अवसर पर नगर एवं क्षेत्र से आए विशिष्ट, प्रबुद्ध, गणमान्य लोगों ने उनका पुष्पमाला से अभिनंदन कर उनकी पवित्र यात्रा के लिए मंगल शुभकामनाएं अर्पित की। एहसान मंसूरी के साथ नगर से कुल 9 हाजी उमरा की पवित्र यात्रा के लिए 20 दिनों के लिए मक्का में के रखना रवाना हुए।  राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी नगर में सभी धर्म के सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। नगर में हर धर्म के कार्यक्रम को बड़े ही सौहार्द एवं भाईचारे के साथ हर धर्म के लोगों द्वारा मिलजुल कर मनाया जाता है। उक्त कार्यक्रम में नगर के सर्व धर्म के लोगों ने एहसान मंसूरी का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। अपनी उमराह की यात्रा पर रवाना होने से पहले एहसान मंसूरी ने कहा कि वह 20 दिन की उमराह की यात्रा के लिए मक्का मदीना जा रहे हैं जहां पर 10 दिन मक्का में ए

शासकीय महाविद्यालय में दस दिवसीय योग शिविर हुआ आरंभ.....

Image
हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया)। नगर के शासकीय महाविद्यालय में दस दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हुआ। क्रीड़ा अधिकारी युगल किशोर शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में दस दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हुआ है जिसमें प्रशिक्षण देने हेतु अश्विन गामी एवं श्रीमती निकिता गामी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉपी के चतुर्वेदी द्वारा अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया गया एवं बताया कि योग के माध्यम से किस प्रकार हम जीवन को सरल एवं आसान बना सकते हैं। विश्व में फैल रही कोरोना बीमारी से भारतीय एवं विश्व के अनेक देशों में योग के माध्यम से लोगों ने अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई एवं बीमारी को हराने में योग का सहारा लिया। इसके पश्चात प्रशिक्षण देने आई श्रीमती निकिता गामी ने योग की विभिन्न आयामों को समझाया। इसके पश्चात अश्विन गामी द्वारा प्राणायाम, हस्तोतानासन, हस्तपादन, दंडासन, अष्टांग, भुजंगासन एवं अनेक प्राथमिक योग का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ निलेश कुमार टेलर ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ मेहर सिंह मुझालदा, प्रो धरम मेहरा, प्रो जया कुशवाह, प्रो कपिल आर्य, प्रो निशा ब