Posts

Showing posts with the label Hatpipliya

बाबा रामदेव जी महाराज का जन्म उत्सव मनाया विशाल शौभायात्रा निकाली गई।

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। हाटपीपल्या नगर के अति प्राचीन रामदेव जी महाराज मंदिर से बाबा रामदेव जी की दूज जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह शोभायात्रा में भक्त विशाल ध्वजाएं लेकर बाबा रामदेव जी की झांकियां और डीजे के साथ बाबा रामदेव की सवारी घोड़े पर सवार होकर निकाली।    इस दौरान मंदिर को सजाया गया आरती भजन संध्या आयोजित की और अंत में महाआरती व महाप्रसाद का आयोजन वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग भाग लेते हैं। सर्वप्रथम बाबा रामदेव मंदिर से विशाल शौभायात्रा बैंड बाजे व डिजे के साथ हजारों लोगों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकाली गई।  यात्रा में मंदिर पुजारी विक्रम भगत धनगर दुवारा कलश अपने हाथों में कलश लिए चले जिसका पुजन अम्बेडकर चौराहे पर पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल तंवर द्वारा किया गया इस अवसर पर विक्रम मामा पर्बत सिंह खरसोदिया नारायण श्रीमाली पंकज पाठक संजय चंद्रवाल पिन्टू जमोड़ियां पप्पू बालानी एहसान मंसूरी अनिल धोसरिया पत्रकार बंटी गरोठिया उपस्थित रहे।बस स्टैंड पर पार्षद राजेश तंवर मित्र मंडल द्वारा...

घर में खिला ब्रह्म कमल, फूल के किये दर्शन

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। ब्रह्म कमल अपने आप में एक विशेष महत्व एवं विश्व भर में लोकप्रिय है। यह फूल पूरा खिलने में दो से तीन घंटे का समय लेता है। यह कमल हिमालय की वादियों में होता है। नगर के ग्रीन पार्क निवासी विनोद जाट के घर ब्रह्म कमल का फूल खिला।  जिसके सभी ने दर्शन किये। एवं पूजन किया रहवासियों द्वारा बताया गया की यह केवल रात के समय ही खिलता हैं। इस ब्रह्म कमल के फूल को बेहद शुभ माना जाता है कहा जाता है कि इससे घर में सुख शांति समृद्धि और मां लक्ष्मी का निवास रहता है और यह अनेकों औषधि के रूप में भी काम आता है। मान्यता   इसमें भगवान का निवास कहा जाता है कि इस ब्रह्म कमल स्वयं भगवान ब्रह्मा जी निवास करते हैं इसके दर्शन मात्र से ही इच्छा पूरी हो जाती है ऐसा माना जाता है कि खिलते हुए ब्रह्म कमल को देखने से व्यक्ति का भाग्य उदय हो सकता है यदि कोई व्यक्ति ब्रह्म कमल को अपने घर में लगाता है, तो इससे उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

600 किलोमीटर पैदल यात्रा के बाद हाटपीपल्या पहुँची अखंड ज्योत...

Image
- अखंड ज्योत लेकर आए युवाओं का पटेल ग्रुप ने किया स्वागत भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। हाटपीपल्या ग्राम लसुड़िया लाड़ के वीर तेजाजी महाराज युवा मंडल के 19 कार्यकर्ता ग्राम सुरसुरा जिला नागौर राजस्थान से पैदल अखंड ज्योत लेकर आए हैं। इन युवाओं का बजरंग चौराहा के पास पटेल डेरी पर सेंधव समाज के गजेन्द्र पटेल सुनील सेंधव,कान्हा पटेल, रवी सेंधव, व पटेल ग्रुप के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।  600 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा में दिव्य ज्योत के दर्शन कर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

हाटपीपल्या हादसा:- मंडी चौराहा बना मौत का चौराहा, ट्रॉले की टक्कर से व्यापारी की मौत

Image
-  हाटपीपल्या में ट्रॉले की टक्कर से बाइक सवार प्रतिष्ठित व्यापारी की मौत भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। देवगढ़ रोड स्थित कृषि उपज मंडी चौराहा पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी रामप्रसाद पाटीदार (55) की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरिया की ओर से आ रहे सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रॉले (आरजे-09, जीसी 0216) ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रामप्रसाद पाटीदार पाटीदार समाज छात्रावास ट्रस्ट एवं न्यास मंडल के अध्यक्ष होने के साथ ही नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेवी भी थे।  इसे भी पढ़ें :-  देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई :- जेल चौराहे से माल से भरा आईसर वाहन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार...! उनके निधन की खबर मिलते ही नगरभर में शोक की लहर छा गई। बड़ी संख्या में लोग सिविल अस्पताल पहुँचे। शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मानकुंड में किया गया। घ...

धनोरी में सैनिक का स्वागत: क्षेत्रवासियों ने किया भव्य अभिनंदन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/हाटपीपल्या।  ग्राम धनोरी के निवासी शिवराज सिंह ठाकुर, जो भारतीय थल सेना में राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट सेंटर दिल्ली से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटे हैं, का भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्रवासियों ने उनके आगमन पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की, हार माला पहनाई और उन्हें साफा बांधकर सम्मानित किया। इस स्वागत यात्रा का आयोजन जीपसी द्वारा किया गया, जो अमलताज फाटा से प्रारंभ होकर ग्राम बढ़ियामांडू होते हुए ग्राम धनोरी तक पहुंची। यात्रा के दौरान ग्राम बढ़ियामांडू की जनता ने भी उत्साहपूर्वक शिवराज सिंह का स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सेंधव, सरपंच गजराज सिंह सेंधव (बामनी), सरपंच चेतनसिंह चिल्खी, सरपंच मनापिपल्या, सरपंच जोगेंद्र सिंह (बढ़ियामांडू), हर्षवर्धन जोशी, नीलकंठ जोशी, सहायक सचिव प्रेम सिंह सेंधव सहित अनेक ग्रामीण जन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इस समारोह ने क्षेत्र में एकजुटता और सैनिकों के प्रति जनता के सम्मान को दर्शाया। शिवराज सिंह ठाकुर की बहादुरी की कहानियाँ सुनकर सभी ने गर्व महसूस किया और देशभक्ति का जज़्...

हाटपीपल्या में लगभग 60 करोड़ रुपए लागत के 20 कार्यों का भूमिपूजन एवं 130 करोड़ रुपए लागत के 65 कार्यों का लोकार्पण हुआ

Image
भारत सागर न्यूज/देवास(संजू सिसोदिया)। मां नर्मदा के आशीर्वाद से अब हाटपीपल्या क्षेत्र को नागरिकों को पेयजल उपलब्ध होगा, वहीं किसानों को भी सिंचाई की सुविधा मिलेगी। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज हाटपीपल्या में विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज हाटपीपल्या में लगभग 60 करोड़ रुपए की लागत के 20 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लगभग 130 करोड़ रुपए की लागत के 65 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर जिले का मक्सी, धार का धार एवं बदनावर को मेट्रोपोलियन झोन बनाया गया है, जिससे विकास के नए कीर्तिमान बनेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपनी जमीन नहीं बेचना। मां नर्मदा के माध्यम से क्षेत्र की वर्षों पुरानी प्यास बुझाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा का जल शुद्ध है। हमारे यहां केवल मां नर्मदा की परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया जाता है। प्रदेश में वर्ष 2003 तक कुल 7लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी, जो बढ़कर 55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र हो गई है। उन्...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 मई बुधवार को देवास जिले के हाटपीपल्या में होगा आगमन

Image
  जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास  --------- - मुख्यमंत्री डॉ. यादव हाटपीपल्‍या में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे  ------------- भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। देवास, 27 मई 2025/  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिनांक 28 मई 2025 बुधवार को देवास जिले के नगर हाटपीपल्या में आएंगे।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 मई बुधवार को देवास जिले के हाटपीपल्या में होगा आगमन प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 मई को सायं 4.25 बजे हाटपीपल्या आगमन होगा।  इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी तिरंगा यात्रा एवं कलश यात्रा में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा आमजन को संबोधित करेंगे।

हाटपीपल्या को मिलेगी नर्मदा जल परियोजना की सौगात, 28 मई को मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण...

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया)।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 मई को हाटपीपल्या का दौरा करेंगे, जहां वे 247 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नर्मदा जल परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना से नगर पंचायत हाटपीपल्या सहित 125 गांवों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर नगर परिषद कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत, एसडीएम आनंद मालवीय, तहसीलदार संगीता गोलियां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर भी निरीक्षण में शामिल रहे। अधिकारियों को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विधायक मनोज चौधरी ने कहा, "प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हाटपीपल्या आगमन हमारे लिए गौरव का विषय है। वर्षों से जल संकट झेल रहे क्षेत्रवासियों को अब मां नर्मदा के पावन जल की सौगात मिलने जा रही है। यह पर...

थाना प्रभारी सुजावल जग्गा का स्थानांतरण होने पर किया विदाई समारोह

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। थाना हाटपिपल्या में पदस्थ थाना प्रभारी आई पी एस सुजावल जग्गा ने हाटपीपल्या में एक अलग ही पहचान बनाई ,उन्होंने थाने को ISO सर्टिफिक से थाने पर एक अलग ही छवि बनाई, उनका गांव गांव जा कर चौपाल लगाना ओर पब्लिक को हो रहे फ्रॉड के बारे में जागरूक करना ये सब बातों से हाटपीपल्या ओर आस पास की जनता बहुत खुश थी  क्योंकि आज तक इस प्रकार के थाना प्रभारी ना ही हाटपीपल्या में आए है , थाना प्रभारी ने अपनी दबंगता से देवगढ़ चौराहा का अतिक्रम भी हटवाया है जिससे हाटपीपल्या में अलग ही पहचान मिली है,  लेकिन अब थाना प्रभारी सुजावल जग्गा जी को आगे की ट्रेनिंग के लिए आगे जाना होगा, थाना हाटपीपल्या के स्टाफ द्वारा शुक्रवार शाम को उनका विदाई समारोह रखा गया , इसमें स्टाफ के साथ में नगर सुरक्षा समिति सदस्य ,नरसिंह मंदिर समिति के सदस्य, अजाक्स संघ के सदस्य,पार्षद गण,पत्रकार गण, हाटपीपल्या नगर की गणमान्य नागरिक गण एवं  हाटपीपल्या के नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सेंधव, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना,जोगेंद्र सरपं...

देवगढ़ चौराहा पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ! खाली सड़कों से जाम में मिल सकती है राहत 🚦

Image
- हाटपिपल्या देवगढ़ चौराहा पर पुलिस प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या।  हाटपिपल्या क्षेत्र के देवगढ़ चौराहा पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। इस कार्रवाई का उद्देश्य आम जनता को यातायात जाम और अन्य समस्याओं से राहत दिलाना था। आईपीएस सुजावल जग्गा, अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर और नगरीय प्रशासन की टीम ने सड़कों पर लगे पान की गुमटियों, सब्जी और फल की दुकानों, हाथ ठेलों, और अन्य अतिक्रमण हटाने का काम किया। साथ ही, सड़क मार्ग के दोनों तरफ पेंटिंग और बेरिकेड्स लगाकर यातायात की दिशा में सुधार किया गया। थाना प्रभारी द्वारा दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें। यह भी सुनिश्चित किया गया कि सड़क किनारे वाहन खड़े न हों, जिसके लिए चालानी कार्रवाई की गई। हालांकि, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के बाद भी दुकानदार कुछ दिनों में वापस वही स्थान घेर लेते हैं। इसलिए, प्रशासन को दीर्घकालिक समाधान के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। इस बार की कार्रवाई से उम्मीद है कि ...

हाटपिपल्या देवगढ़ चौराहा पर पुलिस प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण।

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। हाटपीपल्या क्षेत्र के देवगढ़ चौराहा पर आई पी एस सुजावल जग्गा एवं पुलिस प्रशासन टीम ओर अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर एवं नगरीय प्रशासन टीम के सहयोग से हाटपीपल्या देवगढ़ चौराहा पर अतिक्रमण में लगाई गई  दुकानें जैसे पान की गुमटी, सब्जी की दुकाने, ज्यूस की दुकाने, फल फ्रूट की दुकानें, हाथ ठेला हटाई गई ओर जिन दुकान वालो ने अपनी दुकानों के सामने स्टेंड बैनर या सामान पटक कर अतिक्रमण करा था वो भी हटवाया गया , ओर जिन लोगों ने वाहन रास्ते पर खड़े कर रखे थे  उन्हें भी हटवाये गए और चालानी कार्यवाही की गई थाना प्रभारी सुजावल जग्गा ने दुकानदारों को समझाईसे भी दी गई की इस प्रकार से अतिक्रमण वाली जगह पर दुकानें ना लगाए सड़क मार्ग के दोनों तरफ आईल पेंट भी लगाया गया है एवं बीच पर बेरिकट्स लगाकर मार्ग को परिवर्तित किया गया है , जाम वाली समस्या को लेकर मनोज चौधरी द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा देवगढ़ चौराहे का निरिक्षण किया गया था जिसे लेकर गुरुवार को अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की गई ,आए दिन इन दुकानों के कारण जाम लगा रहता था, जाम के कारण आवागमन बाधित रहता थ...