खजुरिया बीना में नर्मदा पेयजल योजना का शुभारंभ, विधायक मनोज चौधरी बोले—किसानों व आमजन के लिए विकास की नई राह
- क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत खजुरिया बीना में नर्मदा पेयजल के शुभारंभ अवसर पर बोले की यह नर्मदा पेयजल व सिंचाई योजनाएं आने वाले समय में क्षेत्र के किसानों व आमजन के लिए काफी विकास का कार्य करेगी भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या। क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष पाटीदार की अध्यक्षता में व सरपंच दिनेश पाटीदार नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सैधव वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल शर्मा विधानसभा प्रभारी बापूलाल धौसरिया नगर मंडल महामंत्री रमेश संदूकलिया जनपद सदस्य समेत अतिथियों की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजन में स्वागत भाषण कन्हैया लाल पाटीदार ने व संचालन भरत पाटीदार ने व आभार शांतीलाल पांचाल ने किया। आयोजन में क्षेत्रीय विधायक मनोज जी चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत खजुरिया बीना में जो आज नर्मदा पेयजल योजना के अंतर्गत टंकी से नलों में पानी का शुभारंभ हो रहा है ये अवसर निश्चित आने वाले समय में खजुरिया बीना के आमजन व ग्राम वासियों के लिए पीने के पानी की समस्या का...