Posts

Showing posts with the label Hatpipliya

ग्राम पंचायत हाथी गुराडिया में लाखों रुपए के विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। हाटपिपल्या ग्राम पंचायत हाथी गुराडिया में विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव की अध्यक्षता में व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भैरुलाल अटारिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी, मेहरवान सिंह सेंधव नेताजी, बलदेव सिंह ठाकुर के विशेष अतिथिय में 38 लांख रू विकास कार्यों का लोकार्पण भुमि पुजन किया गया।  गांव में पुलिया निर्माण का भुमि पुजन व आंगनबाड़ी भवन, नमो बाल वाटिका व पंचायत के अंतर्गत ग्राम मडिया में पेवर ब्लांक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक मनोज चौधरी ने पंचायत परिसर में आयोजित आयोजन में सम्बोधित करते हुए कहा कि पुर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई द्वारा गांव जोड़ो अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सडक योजना बनाई थी उसी के अंतर्गत आज प्रत्येक गांव सड़क से जुड़ गये है।  गांव को सड़क से जोड़ने के साथ ही गांवों के विकास कार्यों को भी पुरा किया जा रहा है। नर्मदा परियोजना के अंतर्गत गांवों में नर्मदा का पानी आ गया है पिने के पानी के साथ कृषि भूमि में सिंचाई का कार्य पुरा होंने लगा है।...

प्रसिद्ध छायाकार तेजकुमार शर्मा का निधन

Image
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या । नगर के नया बाजार निवासी स्वर्गीय पंडित राधेश्याम शर्मा के सुपुत्र, पंडित बाबूलाल शर्मा के भतीजे, शिक्षक पंडित अनिल शर्मा के ज्येष्ठ भ्राता,  पंडित अमन शर्मा के पिता एवं पंडित अनुज शर्मा के ताऊजी भारत फोटो स्टूडियो के संचालक, उपाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज युवा परीषद् तेज कुमार (तेजेन्द्र) शर्मा का निधन हृदयाघात से हो गया । जिनका अंत्येष्टि संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम पर  हुआ ।  नगर के प्रबुद्ध गणमान्य लोग अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए । एवं सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद् तथा नगर की समस्त धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

खजुरिया बीना में नर्मदा पेयजल योजना का शुभारंभ, विधायक मनोज चौधरी बोले—किसानों व आमजन के लिए विकास की नई राह

Image
- क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत खजुरिया बीना में नर्मदा पेयजल के शुभारंभ अवसर पर बोले की यह नर्मदा पेयजल व सिंचाई योजनाएं आने वाले समय में क्षेत्र के किसानों व आमजन के लिए काफी विकास का कार्य करेगी भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या। क्षेत्रीय विधायक मनोज  चौधरी के मुख्य आतिथ्य में व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष पाटीदार  की  अध्यक्षता में व सरपंच दिनेश पाटीदार नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सैधव वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल शर्मा विधानसभा प्रभारी बापूलाल धौसरिया नगर मंडल महामंत्री रमेश संदूकलिया जनपद सदस्य समेत अतिथियों की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ।  आयोजन में स्वागत भाषण कन्हैया लाल पाटीदार ने व संचालन भरत पाटीदार ने व आभार शांतीलाल पांचाल ने किया। आयोजन में क्षेत्रीय विधायक मनोज जी चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत खजुरिया बीना में जो आज नर्मदा पेयजल योजना के अंतर्गत टंकी से नलों में पानी का शुभारंभ हो रहा है  ये अवसर निश्चित आने वाले समय में खजुरिया बीना के आमजन व ग्राम वासियों के लिए पीने के पानी की समस्या का...

हाटपिपल्या मे कांग्रेस ने निकाली प्रभात फेरी, महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। हाटपिपल्या मे आज कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली स्थानीय भगत सिंह चौराहा से राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रभात फेरी शुरू की गई  जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अम्बेडकर चौराहा पर पहुंची जहां राष्ट्रगान व वन्देमातरम गान के साथ प्रभात फेरी का समापन किया गया, प्रभात फेरी के दौरान महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ ही शासकीय हॉस्पिटल में उपचाररत मरीजों को फल का वितरण किया ! इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे !

हरिराम रलोती की पुण्यतिथि मनाई

Image
  भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। सामाजिक कार्यकर्ता जुगल रलोती के नेतृत्व में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरिराम रलोती की पुण्यतिथि विधायक मनोज चौधरी के मुख्य अतिथिय में शासकीय सिविल अस्पताल में मनाई।  मरीजों को फल-बिस्कुट बांटे। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी, नगर महामंत्री रमेश संदुकलिया, प्रवीण सक्सेना, कृपाल सिंह सेंधव, राजकिशोर जयशवाल मौजूद थे।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती नगर मंडल हाटपिपल्या के सभी बुथो पर मनाई गई

Image
भारत सागर न्यूज /हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। नगर मंडल हाटपिपल्या के सभी बुथो पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई । इसी तरह नगर परिषद कार्यालय हाटपिपल्या में बुथ क्रमांक 193 पर वार्ड क्रमांक 11 में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की उपस्थिति में मनाई गई  इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह शक्तावत मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सैधव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व विधानसभा प्रभारी बापूलाल धौसरिया वरिष्ठ भाजपा नेता दुलीचंद कुम्भकार मंडल महामंत्री रमेश संदूकलिया नगर परिषद उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलाया गौरव मेश्रा विकास पांचाल द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया व उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।

शासकीय महाविद्यालय हाटपिपल्या में व्याप्त समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने मेन गेट पर लगाया ताला, जमकर की नारेबाजी

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्य/संजू सिसोदिया । शासकीय महाविद्यालय हाटपिपल्या में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेन गेट पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर भी बाहर ही खड़े रहे ! महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया । मौके पर पहुंची तहसीलदार सोनम भगत को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया,  तहसीलदार ने गेट खुलवाकर महाविद्यालय का निरीक्षण किया व समस्याओं को हल करने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए।

आचार्य मासिक दक्षता वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर मानकुंड में संपन्न...!!

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया )। नर्मदा भारती शिक्षा समिति हाटपीपल्या, नेवरी और चापडा संकुल का आचार्य मासिक दक्षता वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर मानकुंड  विद्यालय में 25 नवंबर को संपन्न हुआ । उद्घाटन सत्र में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अतिथि ओमकार राव जिला उपाध्यक्ष, महूखेडा विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम पाचोटिया, पोनासा विद्यालय प्रधानाचार्य अजाप सिंह सेंधव, चापडा संकुल प्रमुख विजय सांवलिया आदि ।  अतिथी परिचय मानकुंड विद्यालय प्रधानाचार्य धीरज सिंह सेंधव ने किया। स्वागत मानकुंड विद्यालय से सुश्री राधिका राजपूत, पोनासा विद्यालय से सुश्री शिवानी सेंधव द्वारा किया गया । प्रथम सत्र में श्याम पाचोटिया द्वारा वंदना का शुद्ध उच्चारण करवाया गया । द्वितीय सत्र में मानकुंड विद्यालय आचार्य अजय जायसवाल द्वारा गणित का विषय लिया गया । तृतीय सत्र में अतिथि जिला प्रमुख घनश्याम पाटीदार और ग्राम मानकुंड से जगदीश मुकाती अतिथि रहे । अतिथियों का स्वागत चापडा विद्यालय से शुभम, मानकुंड विद्यालय से हरपाल सिंह राजपूत द्वारा किया गया ।  जगदीश मुकाती द्...

🔴 देवास–हाटपिपल्या सड़क हादसा नहीं, हत्या — सीसीटीवी ने खोला पूरा सच !

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। “देवास–हाटपिपल्या में 13 नवंबर का सड़क हादसा… अब बन गया हत्या का मामला!”  पहले जिसे ए उल्लूक सामान्य एक्सीडेंट समझा गया था, उसकी असलियत ‘ऑपरेशन त्रिनेत्रम’ के सीसीटीवी कैमरों ने पूरी तरह बदल दी। फुटेज में साफ़ दिखा— 👉 कार चालक ने युवक घनश्याम बरवड़ को जानबूझकर कुचला। 👉 पहले कार रुकी… 👉 दोनों के बीच बहस हुई… 👉 और फिर आरोपी ने गाड़ी घुमाकर सीधे युवक पर चढ़ा दी। सीसीटीवी सामने आते ही पुलिस ने मामले को एक्सीडेंट से बदलकर हत्या में दर्ज किया। आरोपी कुलदीप राजपूत, निवासी नसरुल्लागंज (सीहोर), को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में उसने अपराध कबूल भी कर लिया है। एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया के अनुसार, “यह अब साफ़ तौर पर हत्या का मामला है, जांच जारी है।”

ऑपरेशन त्रिनेत्रम अंतर्गत लगाये कैमरे से एक्सीडेंट की घटना हत्या के रूप में होने का हुआ खुलासा

Image
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या। 13 नवम्बर को मृतक घनश्याम नामक व्यक्ति की तर्वर ढाबा दिल्याखंडी के पास रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना हाटपीपल्या में मर्ग क्रं 72/25 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर मर्ग जांच में लिया गया था। जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन त्रिनेत्रम के अन्तर्गत तवर ढाबा दिल्याखेडी पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे की जांच की गई जिसमें घटना का सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त हुआ जिस पर देखने पर ज्ञात हुआ कि मृतक घटना दिनांक समय को तर्वर ढाबा के सामने रोड के उस पार से रोड पार कर रहा था तथा रोड पार करते समय एक कार मृतक के सामने आकर रूकी तथा उका कार के चालकप मृतक के बीच कुछ बहस होने के बाद अज्ञात कार चालक द्वारा अपनी कार मृत्तक पनश्याम के उपर जानबुझ कर चढ़ाते हुए नेवरी तरफ जाना देखा गया।  बाद घटना स्थल के आस पास एवं थाना हाटपीपल्या के माध्यम से कस्बे में लगवाये गए कैमरो से घटना करने वाले वाहन का नम्बर एमपी 09डब्लु बी 4534 के चालक के रूप में पहचान हुई बाद उक्त वाहन के चालक कुलदीप राजपूत से घटना के संबंध मे...

युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया

Image
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपिपल्या। युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष किशोर चौहान, प्रदेश सचिव ब्रजपाल सिंह राजावत, व युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीपक गुर्जर का वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड पर पुष्प माला पहनकर तीनों का स्वागत किया  इस अवसर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ओ के सहयोग से निर्वाचित हुआ हूं पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए तत्पर रहूंगा।  इस अवसर पर दिपेंद्र पटेल, ओम अंडेरिया, सफी मंसूरी, श्याम जमोडिया, पप्पू श्रीनाथ, दोलत चौहान, राजेश चौहान, राज रलोती, शाबीर पठान महेंद्र पटेल, डॉ. राजा आदि मौजूद थे।

वाहन की टक्कर से युवक की मौत....

Image
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत। टिल्याखेड़ी के पुल के पास गुरुवार दोपहर एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।  मृतक की पहचान मनासा निवासी घनश्याम पिता पुरणमल योगी के रूप में हुई। हादसे के दौरान घनश्याम के सिर में गंभीर चोट लगी और अधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई।  पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौप दिया।

हाटपीपल्या नगर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जोरो शोरों से किया जा रहा है।

Image
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपिपल्या । नगर में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है दिनांक 4 नवम्बर से एक महा निरंतर चलने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य वार्ड क्रमांक 14 के बीएलओ किशोर कुम्भकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुराधा, नगर परिषद कर्मचारी राकेश बचनिया द्वारा घर घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। सभी मतदाताओं की जानकारी 2003की सुची में नामो के अनुसार पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। नये नामों को माता-पिता के नाम 2003कि सुची अनुसार जोड़ा जा रहा है।  मतदाता सूची पुनरीक्षण के अनुसार अभी प्रत्येक मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में 0 है पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत सभी मतदाताओं को फार्म में जानकारी भर कर देना अनिवार्य है।

सोनकच्छ तहसील के जंगल में बनी झोपड़ी में रखा था बालक को पुलिस ने अपहृत 5 वर्षीय बालक को किया बरामद, आरोपी फरार

Image
- पुलिस को देख आरोपी भागा निकला, 5 नवंबर को हुआ था अपहरण भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या। नगर के वार्ड नंबर-3 निवासी 5 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने बालक को सोनकच्छ तहसील के मेडिया के जंगल में बनी एक झोपड़ी से बरामद कर लिया है। वहीं उसका अपहरण करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले का मंगलवार शाम पुलिस ने खुलासा किया।  Qa उल्लेखनीय हैं कि 5 अक्टूबर को घर से कुछ ही दूरी पर खेल रहा 5 वर्षीय बालक लापता हो गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि दोपहर में पड़ोसी युवक सुनील उर्फ सोनू पिता हुकम बच्चे को ले गया है। इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। मामले में एसपी पुनीत गेहलोद ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत हाटपीपल्या थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में टीम गठित की थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी व बच्चे की तलाश की जा रही थी। कई जगह की तलाश - यह पूरा मामला अति संवेदनशील होने के कारण पुलिस टीम तत्काल बालक की तलाश में रवाना हुई। हाटपीपल्या, करनावद, बरोठा, देवास बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदौर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर पलिस ने पहुंचकर तलाश क...