Posts

Showing posts from February, 2021

प्रेस वार्ता में नही कोई प्रेस नोट, जमीन की हेराफेरी पर पुलिस अधीक्षक की प्रेस वार्ता ?

Image
देवास। शहर में सुबह से ही पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियों पर हड़कंप मचा हुआ है। देर रात नगर निगम के अलग- अलग आवेदनों के आधार पर शहर के अलग-अलग थानों पर लगभग 17 प्रकरण दर्ज हुए। प्रकरणों को दर्ज करने के बाद ताबड़तोड़ पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से कई लोगों को रात में ही उठा लिया गया पुलिस के अनुसार उनसे जानकारी ली जा रही है। किसी भी व्यक्ति के नाम का खुलासा पुलिस ने अभी तक नही किया है और न ही कोई गिरफ्तारी को लेकर व्यक्तव्य दिया गया है। । इस मामले के बाद देवास बायपास पर कुछ लोगों द्वारा रोड़ तक जाम कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जाम करने वाले लोगों का कहना है कि जिन लोगों को पुलिस ने उठाया हैं वे किसान हैं और उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है।  इसी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने दोपहर में एक प्रेस वार्ता ली लेकिन कुछ भी इस बारे में विश्लेषण नही दिया। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में की गई डेढ़ दर्जन कार्यवाहियों का उल्लेख कर यह भी कहा कि अभी भूमाफियाओं पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रेस वार्ता बिना प्रेस नोट के समाप्त कर दी गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ लोगों ने भोले भाले ल

समाजजन ने हर्षोल्लास से मनाया संत रविदास जन्मोत्सव !

Image
चल समारोह में राजनैनिक पार्टियों ने किया जोर शोर से स्वागत......वंदन....अभिनंदन

टोंककला चौकी पुलिस ने गौवंश से भरी बोलेरो जप्त की प्रकरण कायम कर आरोपियों को भेजा जेल ?

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी, 9827364049 गश्त के दौरान पुलिस चौकी स्टाफ को मक्सी से देवास जाने वाले लेन पर एक ढाबे के सामने संदेह हुआ कि एक बोलेरो पिकअप में गोवंश भरे हुए हैं। बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी69जी 0326 को रोककर चेक करने पर वाहन में 4 बैल गोवंश बांध कर निर्दयता पूर्वक भरे होना पाए गए। गाड़ी में बैलां के चारा पानी आहार की कोई व्यवस्था होना नही पायी गयी । वाहन चालक राजू डोडवे पिता शेरसिंह निवासी ग्राम भिलखेडी थाना जोबट जिला अलीराजपुर एंव साथी गण किशन पिता भीमसिंह निवासी ग्राम गुड़ा थाना जोबट जिला अलीराजपुर , अमरसिंह पिता मुलसिंह उम्र 21 साल निवासी ग्राम खिरिया जिला गुना के द्वारा बैलों को परिवहन करने के लिए खरीदी बिक्री के वैध दस्तावेज, कृषि ऋण पुस्तिका, अभिवहन अनुज्ञा पत्र, पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, प्रस्तुत नहीं किया बल्कि गोवंश को गुना से अलीराजपुर लगभग 500 किमी की दूरी तय कराते हुए गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 2012 में निहित प्रावधानों का पालन नही करते हुए गोवंश को क्रूरतापूर्वक छोटी गाड़ी में भरकर परिवहन करने से आरोपियों के विरुद्ध गोवंश अधिनियम एंव पशु क्रूरता अधिनियम की धारा

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस से अपराजिता अभियान- आत्मसुरक्षा के गुण सीखेंगी मध्यप्रदेश की बेटियां !

Image
  मध्यप्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मसुरक्षा के गुण सीखेंगी। इसके तहत 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं की छात्राओं को मार्शल आर्ट्स सिखाया जाएगा। संचालक, महिला-बाल विकास स्वाती मीणा नायक ने बताया कि 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस से अपराजिता अभियान शुरू करेगी।      प्रदेश के 311 विकास खंडों में उत्कृष्ट विद्यालय और चयनित शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए 15 से 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें आत्मरक्षा वाली खेल गतिविधियां जूड़ो, कराटे एवं ताइक्वांडों का विशेष प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से दिया जाएगा।      प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीके सीखाना है, बल्कि इस क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्राओं का टैलेंट सर्च भी हो सकेगा। प्रशिक्षण के समापन पर सभी विकासखंडों में प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी और प्रत्येक विकासखंड से प्रथम 10 प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन भी किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारियों को जिला

गश्त पर गये थाना प्रभारी और चालक आरक्षक की हादसे मे कुए मे गिरकर हुई मौत !

Image
सिवनी के बंडोल थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव में देर रात ट्रांसफार्मर से टकराकर स्काॅर्पियो कुएं में जा गिरी। इसमें सवार टीआई नीलेश परतेती और पुलिसकर्मी चन्द्र कुमार चौधरी की डूबकर मौत हो गई। छिंदवाड़ा निवासी टीआई  छपारा थाने में पदस्थ थे। वह अपने सहयोगी के साथ क्राइम जांच के सिलसिले में अपनी निजी गाड़ी से कान्हीवाड़ा के लिए निकले थे।  लौटते वक्त पौड़ी गांव के पास रात करीब ढाई बजे हादसा हो गया। शनिवार सुबह किसान उमराव अपना खेत देखने आया, तो उसे कुएं में स्कॉर्पियो गिरी देखी। उसने फौरन पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची बंडोल पुलिस ने गाड़ी और दोनों शवों को बाहर निकलवाया।  जानकारी के अनुसार  जिले के अंतर्गत छपारा थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा और आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी रात्रि गश्त पर थे। रात  लगभग 2 बजे गश्ती के दौरान उनकी गाड़ी ट्रांसफार्मर से टकरा गई। इसके बाद सड़क के किनारे स्थित करीब 20 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। गाड़ी में थाना प्रभारी नीलेश परतेती और चालक आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी थे। काफी कोशिशों के बाद भी वह कार से बाहर निकल नहीं पाए। पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कुएं में बाउ

माँ-बेटी ने अपने खेत से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या !

Image
जावर तहसील क्षेत्र के ग्राम मुरावर के दुलीचन्द की पत्नी फुलकुँवर बाई उम्र 45 और रानी बेटी उम्र 19 ने किसी गम्भीर बात को लेकर खेत पर की आत्महत्या 

#शाजापुर में किसानों के सम्मान में कांग्रेस ने निकाली सम्मान यात्रा

Image
R B (सोनू)मीणा, शाजापुर  । कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शाजापुर  के ट्राफिक पॉइंट से रैली के रूप में शाजापुर आजाद चौक पर थे जहां पर सभा के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार महंगाई को कम करने में नाकाम हुई है वही मोदी सरकार गाय गोबर एवं श्री राम के नाम पर राजनीति करती आ रही है एवं देश का युवा आज बेरोजगार दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है लेकिन भाजपा को इस से कोई लेना-देना नहीं है । भाजपा को सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने से फुर्सत नहीं है । वही देश की जीडीपी लगातार गिर रही है लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । किसान आंदोलन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार 200 किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट तक नहीं किया जो कि सरासर गलत है इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

देवास में चोरों के हौसलों पर भारी पुलिस के हाथ ! ‘‘नेटवर्क’’ से खोल दी टॉवर चोरी की गुत्थी ? Heavy police hand over thieves in Dewas! Tower theft stolen from "Network"?

Image
- मोबाइल टावर की चोरी करने का पुलिस ने किया खुलासा  - 3 आरोपियों को लिया गिरफ्त में  - पुलिस ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा  - टॉवर कंपनी के कर्मचारी बनकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम  - पुलिस ने सजगता से कुछ ही समय में आष्टा से चोरों को गिरफ्तार  राहुल परमार, देवास।  आपने अक्सर एटीएम में चोरी, घर में चोरी, गाड़ी की चोरी के बारे में सुना ही होगा लेकिन अगर कोई कहे कि मोबाइल नेटवर्क का टॉवर ही चोरी हो गया है तो यकीनन आश्चर्य तो होगा ही .....  देवास जिले में यह कारनाम भी चोरों ने कर दिखाया है। जी हॉ देवास जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक चोरी के खुलासे को प्रेस वार्ता कर पुलिस ने बताया है।  आरोपी कंपनी के कर्मचारी बनकर क्षिप्रा स्थित एक कालोनी में पंहुचे थे और चोरी को अंजाम दिया था। जहां उन्होने पूरे टॉवर को खोल दिया साथ ही उसमें लगे जनरेटर को भी ले उड़े। अगले दिन जब कंपनी के कर्मचारी पंहुचे तो मोबाइल का टावर गायब था। फिर क्या था कंपनी के आवेदन पर पुलिस ने सक्रियता के साथ टावर चोरों को बहुत की कम समय में धर दबोचा। उक्त मश्रुका की कीमत पुलिस द्वारा लगभग 35 लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल प

#SeoniNews ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा !

Image
 जिले में ट्रेन का एक स्टापेज दिया जाए, फग्गन सिंह कुलस्ते को ज्ञापन सौंपा !

बैल सुपुर्दगी का आवेदन न्यायालय ने किया खारिज ! मामला पशु क्रुरता का ...?

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी, 9827364049 टोकखुर्द न्यायालय ने एक फैसले में बैल सुपुर्दगी का आवेदन निरस्त कर दिया, आवेदक समोतीबाई की ओर से अधिवक्ता युनुस पटेल द्वारा जब्तशुदा पशुओं को सुपुर्दगी में लिए जाने बाबत न्यायालय में पेश किया था जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया । सुपुर्दगी नहीं किये जाने संबधी आपत्ति कर्ता तेज सिंह राजपूत की ओर से ली गई आवदेक समोतीबाई ने आवेदक के स्वामित्व के तीन बैल क्रय किये है जिनकी रसीद थाने में जमा है। बैल स्वयं के बताये गये। वहीं न्यायालय ने तर्क दिया की केस डायरी में पशु क्रय करने की जो रसीदें लगाई गई उनके अनुसार आवेदक समोतीबाई  एवं साथीगण के द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2021 को जिला राजगढ-ब्यावरा से पशु क्रय किये। जब्ती पत्रक अनुसार चौकी टोककला अंतगर्त राज होटल के सामने से दिनांक 11 फरवरी 2021 को शाम 6 बजे के आसपास पशुओं को जब्त किया गया। राजगढ़-ब्यावरा से चौकी टोककला की दूरी लगभग 150 किमी है। इस प्रकार आवेदक समोतीबाई और उसके साथियों द्वारा क्रय किये गये पशुओं को 24 घंटे के भीतर बिना रूके पशुओं को खाने पीने की व्यवस्था किये बिना क्रूरतापूर्वक  150 किलोमीटर की दूरी तय

VIDEO : अखिल भारतीय यादव महासभा का सम्मेलन में पहुंचे कई दिग्गज

Image
तरुण जैन की रिपोर्ट  सिवनी जिले की घंसौर में अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा यादव समाज का सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें मध्य प्रदेश सहित दिल्ली से यादव समाज की हस्तियो ने शिरकत की। सागर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, यादव महासभा के अध्यक्ष जगदीश यादव सहित सांस्कृतिक प्रकोष्ट दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष रूवी फोगाट ने अपने उद्बोधन में समाज को आगे ले जाने एक जुट होकर कार्य करने की बात कही साथ ही यादव समाज द्वारा अहीरी नृत्य  सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई साथ ही समाज के बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया। यादव समाज द्वारा यह क्षेत्रीय पहला कार्यक्रम था जिसमे कई हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

55 वर्षीय मूलचंद कुशवाह ने कर दी हजारों किलोमीटर की यात्रा सायकल से ...

Image
रायसिंह मालवीय/ 7828750941,9399715340 सीहोर , आष्टा : आज की दौड़ धूप वाली जिंदगी में  हर कोई आरामदायक वाहन से  यात्रा करना चाहता है , जैसे हवाई जहाज,रेल ,कार बस इत्यादि | लेकिन डोड़ी की सडक पर हमें 55 वर्षीय  मूलचंद कुशवाह दिखे जो सायकल से  उज्जैन से सलकनपुर  निकले है । जब भारत सागर न्यूज़ संवाददाता ने उनसे बात करना चाही और चाय पानी का बोला तो उन्होंने हामी भर दी । फिर हमारे संवाददाता रायसिंह मालवीय ने अपने ऑफिस में चाय पानी कराने के बाद पूछा  तो उन्होंने बताया कि मै माता रानी का भक्त हूं और  पिछले चार साल से सायकल से वैष्णो देवी , गंगा सागर  की यात्रा  भी कर चुका हूं। वह अभी तक हजारों किलोमीटर की यात्रा कर चुके है। वैसे मूलचंद मूलतः रायसेन जिले के बैगमगंज के रहने वाले है । उन्होंने बताया कि बैगमगंज से उज्जैन महाकाल के दर्शन करके आया हूं और अब माता रानी के दर्शन करने सलकनपुर जा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि देश मे अमन चैन और भाई चारा बना रहे यही कामना मातारानी से करता हूं। 

Dewas| बालगढ़ के होनहार युवा छात्र का चयन वायुसेना में हुआ

Image
देवास। लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. इस कहावत को सच किया है  देवास के बालगढ़ सम्राट पुरी निवासी रितीक संतोष मोदी ने। रितिक की कहानी कुछ ऐसी ही है। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान भोपाल (एमएएनआईटी) में सेकण्ड इयर की पढ़ाई कर रहे छात्र रितीक का चयन भारतीय वायुसेना में हुआ है। बालगढ़ के नगर सुरक्षा समिति सदस्य राजू (विकेश) मोदी ने बताया कि क्षेत्र एवं मोदी समाज का पहला नवयुवक है जो कि भारतीय वायुसेना के लिए चयनित हुआ है, जो समाज व देवास शहर के लिए गर्व की बात है। रितीक के पिता एक निजी कम्पनी में मजदूरी करते है। छात्र रितीक पर पढ़ाई के साथ देशसेवा का जुनून सवार था। उसका सपना था कि वो भी देश के लिए कुछ कर दिखाए। आखिरकार कड़ी मेहनत व लगन के कारण रितीक का सपना साकार हुआ और वायुसेना में देशसेवा करने का मौका मिला। रितीक 9 मार्च को ट्रेनिंग के लिए बेलंगाव कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। जहां 18 माह की टे्रनिंग होगी। रितीक की इस उपलब्धि पर समस्त बालगढ़वासी, समाजजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्नेहीजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना

घरेलू गैस के दाम 25 रुपए बढ़े, 822 का हुआ घरेलू सिलेंडर ? बस के किराये में भी बढ़ोतरी ?

Image
सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को घरेलू गैस के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। प्रति सिलेंडर 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इंदौर में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 822 रुपए हो गई है। दाम बढ़ाने के बाद भी सब्सिडी राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बढ़े दाम 25 फरवरी से ही लागू हो गए हैं। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों समेत सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर पर समान रूप से लागू होगी। फरवरी माह में यह तीसरी बढ़ोतरी है जबकि दिसंबर के बाद से यह 150 रुपए महंगा हुआ है। तेल कंपनियों ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दामों के बीच मांग की पूर्ति करने के लिए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। मुंबई, जयपुर सहित सभी रूट पर किराया 100 रु. तक बढ़ा इंदौर से पुणे, मुंबई, शिर्डी, नागपुर, हैदराबाद, जयपुर, दिल्ली सहित अन्य सभी रूटों का सफर महंगा हो गया। डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी के बाद वीडियो कोच बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने किराया बढ़ा दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण गुप्ता और सचिव हरि दुबे के अनुसार सभी रूटों पर मिनिमम किराया 100 रुपए बढ़ा दिया है। नई किराया सूची गुरुवार से लागू हो गई।

शहर में फिर चाकूबाजी की घटना ! अब सब्जी वाले को नाबालिगो ने मारा चाकू ?

Image
देवास । शहर में पिछले दिन हुई चाकूबाजी के बाद कैलादेवी क्षेत्र का माहौल शांत हुआ ही था कि आज शाम फिर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की वारदात हो गई। भारत सागर न्यूज ने चाकूबाजी को लेकर विशेष समाचार प्रसारित किये थे। फिलहाल घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।       सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में चाकूबाजी की दो घटना हो चुकी है और दोनों ही वारदातों को नाबालिग आरोपियों ने अंजाम दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि अब स्कूल, कालेज में पढ़ने वाले बच्चे अपराध जगत में कदम रख रहे है, जो कि काफी घातक है। दरअसल गुरुवार को बीमा अस्पताल रोड पर सब्जी का ठेला लगाने वाले एक युवक पर दो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पलिस ने घटना के दो घंटे बाद ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र पिता रामबाबू लोधी 19 वर्ष निवासी नेहरू नगर देवास हेमू कालानी प्रतिमा के सामने बीमा रोड चौराहा पर स

स्कूल को बनाया उत्कृष्ट, पहले मंत्री और अब शिक्षकों ने किया सम्मान

Image
देवास के महाकाल कॉलोनी मा वि प्रधानाध्यापक महेश सोनी का किया सम्मान  चिमनाबाई स्कूल में बीआरसी प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम देवास।  शहर के महाकाल कॉलोनी स्थित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश सोनी का चिमनाबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में सम्मान किया गया। सोनी को विगत दिवस इंदौर में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट व अन्य की मौजूदगी में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में एक संस्था द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया था। इसी उपलक्ष्य में चिमनाबाई स्कूल मैं श्री सोनी का सम्मान किया गया।  उल्लेखनीय है कि महाकाल कॉलोनी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास, मोहल्ला क्लास, कोरोना काल में टीवी और स्पीकर के माध्यम से गली-गली जाकर पढ़ाई करवाने, स्कूल के बच्चों को बैग, स्टेशनरी, अन्य कपड़े सहित अन्य सुविधा जन सहयोग के माध्यम से श्री सोनी उपलब्ध करवाते रहे हैं। नगर निगम देवास भी उनको बेस्ट टीचर और उनके स्कूल को चार बार बेस्ट स्कूल का अवार्ड दे चुका है। श्री सोनी ने स्कूल में करीब 10 लाख रुपए से भी अधिक का काम जन सहयोग से करवाया है। विद्यालय में पौधारोपण स

भारत सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, ओटीटी व अन्य के बीच विवाद के बाद केन्द्र सरकार की नई गाइडलाइन ?

Image
देश में कितने न्यूज पोर्टल संचालित हो रहे हैं, इसका कोई आंकड़ा नहींः रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया और ओटीटी पर गाइडलाइन दी। बता दें कि बीते दिनों भारत सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, ओटीटी व अन्य के बीच बड़ा बवाल देखने को मिला। जिसके बाद सरकार ने गाइडलाइन तय करने के लिए कमेटी गठित थी।  सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दिया है। केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हम सोशल मीडिया का स्वागत करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को अब जवाबदेह बनाया जाएगा। उन्हें आईटी एक्ट के तहत लाया जाएगा। सोशल मीडिया के खिलाफ नियम बनाए गए हैं। सरकार असहमति का स्वागत करती है। लेकिन हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, ओटीटी, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य का गलत इस्तेमाल नहीं होनें देंगे। गलत कंटेंट 24 घंटे में हटाना होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को अब यह तय करना होगा कि गलत कंटेट पोस्ट न हो, और न ही हिंसक घटनाओं को बढ़ावा देने वाला कंटेंट हो। यानि

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, विदेशी युवतियों सहित 11 लड़के व 13 लड़कियां पकड़ाई ?

Image
थाने से चंद कदम दूर चल रहा था सेक्स रैकेट मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी पकड़ी गई लड़कियों में कुछ विदेशी युवतियां भी शामिल पुलिस को मसाज पार्लर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली इंदौर के विजय नगर थाना इलाके में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के गोरखधंधे को चलाया जा रहा था। पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापा मारते हुए वहां से 11 लड़कों व 13 लड़कियों को पकड़ा है। पकड़े गये लड़कों व लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई लड़कियों में कुछ विदेशी युवतियां भी शामिल हैं जो कि थाइलैंड की रहने वाली हैं। ऐटम्स मसाज पार्लर की आड़ में इस सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि ऐटम्स मसाज पार्लर थाने से थोड़ी ही दूरी पर है। पार्लर की आड़ में लंबे समय से देहव्यापार का धंधा चल रहा था जिसकी शिकायत जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंची तो उन्होंने क्राइम ब्रांच व महिला थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच व महिला पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापा मारा तो वहां बड़ी संख्या में युवक-युवतिया

Dewas- शहर में चाकूबाजी की घटनायें हुई आम ? अपराधी तत्व पुलिस को दिखा रहे ठेंगा?

Image
राहुल परमार, देवास । शहर में आपराधिक तत्व आये दिन पुलिस को ढेंगा दिखा रहे हैं। कहीं चाकूबाजी तो कहीं चाकूबाजी से हत्या ! पिछले दिनों चाकूबाजी में योगेश मामू की हत्या हुई थी। उसी के कुछ दिन बाद उसी क्षेत्र में फिर चाकूबाजी की घटना की पुनरावृत्ति भी हुई थी।  बुधवार शाम को फिर थाना सिविल लाइन अंतर्गत कैला देवी चौपाटी के पास मनजीत सिंह बेस को पुट्ठे पर चाकू से हमला कर दिया । घायल करने की घटना में 3 नाबालिक बालकों से थाना सिविल लाइन पर पूछताछ की गई एवं आरोपी रोहित मिश्रा निवासी गंगानगर को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने घटना के बारे में बताया कि चौपाटी पर एक दूसरे को घूरने एवं आंखें दिखाने की बात को लेकर तात्कालिक रूप से एक दूसरे के साथ मारपीट करना एवं चाकू से हमला करना बताया । थाना सिविल लाइन द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है ।  घायल युवा करीब आधे घंटे तक मदद मांगते रहा लेकिन नही की किसी ने मदद  घटना के बाद घायल युवा करीब आधे घंटे तक मदद के लिए संघर्ष करता रहा लेकिन किसी जिम्मेदार ने मदद नही की। यहां शहर के लोगों को थोड़ी शर्म महसूस करने की आवश्यकता है क्योंकि इन नागरिकों के मौ

सडक़ सुरक्षा जागरूकता सेमिनार व नुक्कड़ नाटक का आयोजन | Road safety awareness seminar and street theater organized

Image
-क्विज प्रतियोगिता में सही जवाब देने पर हेलमेट व टीशर्ट देकर किया सम्मानित

Dewas - ठेका बढ़ाने के लिए मांगी थी 5 हजार की रिश्वत ? बीआरसी रिश्वत लेते गिरफ्तार ?

Image
बच्चों के मध्याह्न भोजन वितरण का ठेका देने माँगी घूँस माध्यमिक शाला में महिला स्वसहायता समूह करता है मध्याह्न भोजन वितरण लोकायुक्त टीम को झाँसा देने फ़रियादी को घुमाया मोटरसाइकल पर आरोपी वरिष्ठ शिक्षक होकर विकास खंड स्त्रोत समन्वयक शिक्षा विभाग के पद पर मध्याह्न भोजन के ठेके को आगे बढ़ाने हेतू रिश्वत ली सोनकच्छ ।   उज्जैन लाेकायुक्त की टीम ने देवास-भाेपाल हाइवे स्थित नेवरीफाटे पर बुधवार सुबह साेनकच्छ जनपद शिक्षा केंद्र के विकासखंड स्राेत समन्वयक (बीआरसी) काे 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बीआरसी ने मिडिल स्कूल नराना में बच्चाें के मध्यान्ह भाेजन के स्वयं सहायता समूह का ठेका बढ़ाने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।      पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान को आवेदक शिवनारायण मालवीय निवासी नराना ने शिकायत की कि उसकी पत्नी का उमंग  स्व-सहायता समूह शासकीय माध्यमिक विद्यालय नराना में मध्याह्न भोजन बनाने का ठेका है जिसे आगे बढ़ाने के लिये जीवनसिह विकास खंड स्रोत समन्वयक सोनकच्छ द्वारा 5000₹ की रिश्वत की मांग की गई और1000₹ 22-2-21को ले लिये और 4000₹ की रिश्वत लेकर ब

TonkKhurd | कंजर डेरा टोंककला में पुलिस की दबिश, 2 प्रकरण बनाए !

Image
टोंकखुर्द, रोहित सोलंकी, 9827364049 पुलिस थाना टोंक खुर्द पर  पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर शिव दयाल सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जगदीश डावर एवं एसडीओपी महोदय सोनकच्छ प्रशांत सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु बुधवार को थाना प्रभारी टोंक खुर्द  आर एस दांगी के नेतृत्व में एक टीम जिसमें चौकी प्रभारी टोंक कला  विजेंद्र सोलंकी एवं टीम के द्वारा कंजर डेरा टोंककला में दबिश दी जिसमें 5000 लीटर महुआ लहान नष्ट किया एवं 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब जब तक कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत 2 प्रकरण बनाए एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत एक प्रकरण बनाया।

माता पिता सेवा से ही भगवान की कृपा सदा बनी रहती है - श्री देवनारायण भगवान की कथा

Image
सुरेश कछावा, नेवरी । माता पिता के उपकार को कभी नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि उनकी सेवा से भगवान की कृपा आप पर सदा बनी रहती है। यह बात ग्राम नेवरी व रोजड़ी जंगल के समीप देवनारायण मंदिर प्रांगण में सुनाई जा रही श्री देवनारायण भगवान की कथा के तीसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक प्रभुलाल मंगरिया ने कथा में उपस्थित महिला- पुरुष भक्तजनों से कहीं। और कहा कि भगवान जोड़ियां ऊपर से बनाता है। इसलिए अपने कर्मों को अच्छा बनाए कर्म ही मनुष्य के साथ जाता है। अच्छे कर्म करेंगे तो अच्छा परिवार मिलेगा। साथ ही कथा सुनने से लोगों का जीवन भी उसी तरह सुधर जाता है, जिस तरह पारस के छूने से लोहा भी सोना बन जाता है। इसी बीच कथा के दौरान श्रद्धालु भगवान देवनारायण के भजनों पर झूम उठे और महिला पुरुषों ने भक्ति में लीन होकर नृत्य भी किया। कथा के अंत में महाआरती की गई। महा आरती के दौरान ग्रामीणों ने व्यासपीठ की आरती की । महा आरती के बाद सभी भक्तजनों को महा प्रसाद वितरित किया गया। कथा के साथ प्रतिदिन पंडित अनिल जोशी द्वारा यज्ञ कर यजमानो द्वारा आहुति दी जा रही है। दिनांक 25 फरवरी को देवनारायण मंदिर परिसर में विशाल महा भंडारे क

स्कूल जा रही नाबालिग लड़की का अपहरण कर लैंगिक अपराध करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

Image
अजय सिंह भंवर उप संचालक (अभियोजन) देवास द्वारा बताया गया कि रोजाना की तरह फरियादी की नाबालिग पुत्री स्कूल गई थी और जब दोपहर तक न वह नही लौटी तो उसने स्कूल जाकर टीचर से पूछा, किंतु अभियोक्त्री का पता नहीं चला, तब उसने पुलिस थाना कोतवाली देवास में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी । उसकी तलाश की, किंतु पता नही चलने पर और आरोपी कृष्णा उर्फ किशन चौहान पर संदेह होने पर उसी दिन एफआईआर लेखबद्ध करायी थी। थाना कोतवाली देवास द्वारा धारा 363,366,376 व लैंगिक अपराधों से बालकों संरक्षण अधिनियम, 2012 की 3(ए) सहपठित धारा 3 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(2)(वी) के तहत् अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेष किया गया। आरोपी द्वारा अभियोक्त्री का अपहरण कर उसकी इच्छा के विरूद्ध लैंगिक हमला व बलात्कार किया।     माननीय विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, जिला-देवास, (म0प्र0) द्वारा निर्णय पारित कर आरोपी किशन चौहान उर्फ टिंकू, उम्र 23 वर्ष, निवासी जिला देवास को धारा 376(1) भादवि के अपराध में 10 वर्ष सश्रम कारावास व 100/- अर्थदण्

सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान को जनसुनवाई में आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं, जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश !

Image
देवास । जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई कलेक्टंर चन्द्र0मौली शुक्ला के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत  प्रकाश सिंह चौहान ने ली। आवेदकों ने अपने आवेदन सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुत किए। सीईओ जिला पंचायत ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण की सब्सीडी दिलवाई जाए जनसुनवाई में आवेदक हितेंद्रसिंह पिता भगवान सिंह कछवाय निवासी देवास ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच 91, पारस रेसीडेंसी कॉलोनी उज्जैन रोड स्थित ग्राम पंचायत नागूखेड़ी में मकान निर्मित करवाया है। जिसकी एनओसी भी प्राप्त की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त मकान को टाटा केपिटल हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड कंपनी से होम लोन लेकर बनाया है। मकान पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कंपनी द्वारा सब्सीडी प्रदान नहीं की गई है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे कन्नौद-खातेगांव !

Image
देवास 23 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कन्नौद-खातेगांव विधायक आशीष शर्मा के कन्नौद निवास  पहुँचकर विधायक श्री शर्मा के अंकल श्री सत्यनारायण शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस मौके पर राजीव खंडेलवाल,  कृष्णकांत मीणा, वी.जे. गुर्जर,  विरेन्द्र राजावत,  दीपक अग्रवाल कैलाश कुंडल,  सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रभारी कमिश्नर माल सिंह, एडीजी डॉ योगेश देशमुख, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसपी डॉ शिवदयाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कार सवार ने साईकिल से जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को मारी टक्कर

Image
डायल-100 सेवा ने घायल बुजुर्ग को पहुँचाया  अस्पताल 

अवैध रूप से हथियारों का जखीरा ले जाते हुए आरोपी को कालापीपल पुलिस ने पकड़ा 18 तलवारें जप्त !

Image
शाजापुर से संवाददाता आर बी(सोनू) मीणा रिपोर्ट शाजापुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अति पुलिस अधीक्षक आर एस प्रजापति, अनु अधि, पुलिस शुजालपुर विजय शंकर द्विवेदी के मार्ग निर्देशन थाना पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर निपानिया खंजर छोटी खरगोन खुर्द जोड़ के पास व्यक्ति को एक बोरी में अवैध रूप से रखी हुई लोहे की तलवारों के साथ पकड़ा । पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति जो कि एक बस में से उतरा और एक बोरी में तलवारों को रख कर ले जा रहा है । सूचना पर थाने के टीम ने मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को निपानिया खंजर छोटी खरगोन खुर्द जोड़ के पास पकड़ा गया जो कि साथ में एक बोरी लिए हुए था ।  जिस बोरी में सामान के बारे में पूछने पर सही नहीं बताया बोरी को खोल कर देखा लोहे की बनी 18 तलवार थी । इस व्यक्ति ने अपना नाम जाकिर खा पिता कादर खान उम्र 36 साल निवासी सत पिपलिया थाना इछावर जिला सीहोर का रहने वाला बताया गया जिसके विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना  कालापीपल के निरीक्षक राजेश सिन्हा, सउनि  दिनेश नागर, स

हादसा ऐसा कि रुह कांप उठे ! इंदौर में दर्दनाक हादसे में गई 6 की जान ! खड़े टैंकर में घुसे कार सवार ?

Image
इन्दौर ।   रात लगभग 1 बजे निरंजनपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार छह में से 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो में से एक ने अस्पताल लेकर जाते समय तो दूसरे से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि किसी का हाथ तो किसी का सिर कटकर शरीर से लटक गया। वहीं, कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी अनुसार ये लोग पार्टी कर देवास की ओर से वापस लौट रहे थे। इनमें से कुछ लोगों के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है।       लसूड़िया पुलिस के अनुसार हादसा रात लगभग 1 बजे तलावली चांदा स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ है। तेजगति से आ रही कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुस गई। हादसे के बाद युवकों को निकालने के लिए तत्काल कटर का इंतजाम किया गया। इसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। इसमें से दो की हालत नाजुक थी, जिन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, चार की मौत हो चुकी थी।      क्षेत्रवासियों से प्राप्त जानकारी अनुसार रात में करीब 1 बजे एक कार जिसका नंबर एमपी09डब्यूसी4736 थी, वह सड़क किनारे खड़े टैंकर एमपी 07जीए2499 में पीछे से घुस गई थी

Dewas News | कोविड-19 का दूसरा डोज़ प्रारंभ ,548 हेल्थ केयर वर्करों का हुआ वैक्सीनेशन !

Image
हेल्थ केयर वर्करों  में सिविल सर्जन डॉ.अतुल कुमार बिडवई ने लगवाया दूसरा डोज प्रथम डोज़ में छूटे, हेल्थ केयर वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों हेतु मंगलवार को विशेष माप -अप टीकाकरण सत्र का आयोजन नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र देवास में। देवास 22 फरवरी 2021/ जिले में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कार्य सतत जारी है। पहले व दूसरे चरण में अभी तक 12 हजार 340  हेल्थ वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों का प्रथम कोविड-19 टीकाकरण हो गया है।  प्रथम एवं दूसरे चरणों में कोविड-19 टीका प्रथम डोज लग चुका है उनके लिए सोमवार से दूसरा डोज लगना प्रारंभ कर दिया हैं। सोमवार  को 548 हेल्थ वर्करों को कोविड -19 का दूसरा(बूस्टर डोज़) टीका लगाया गया।        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सरल ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ हुआ है जो निरंतर चल रहा है प्रारंभ में कोविंन पोर्टल में दर्ज हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्करों ने अपना कोविड-19 का प्रथम डोज लगवाया है, जिसमें  हेल्थ वर्कर, पुलिस, राजस्व, नगर पंचायत, नगर निगम, जनपद पंचायत तथा फ्रंटलाइन योद्धा शामिल हैं, उन्होंने अपना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगवा

Dewas मे नकली पुलिस बन कर रहा था नौकरी ! बैज नंबर से धराया ! न्यायालय ने भेजा जेल !

Image
अजय सिंह भंवर, उप संचालक अभियोजन जिला देवास द्वारा बताया कि अभियोजन मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 14.09.2015 को करीब 11.27 बजे थाना औ.क्षेत्र देवास पर आरोपी शिवनारायण सिंह सेंगर द्वारा स्वयं को जिला भिण्ड से जिला देवास स्थानान्तरण पर आना और पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उसका स्थानान्तरण जिला पुलिस लाईन से थाना औ.क्षेत्र देवास करना बताते हुये पुलिस लाईन देवास से जारी कर्तव्य प्रमाण पत्र पर उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद सहायक उपनिरीक्षक सी.एल.दोहरे को प्रस्तुत किया जिस पर से उनके द्वारा शिवनारायण सिंह की आमद थाना पर ली जाकर उससे आरक्षक की सामान्य ड्यूटी ली जाने लगी। दिनांक 13.10.2015 को शिवनारायण सिंह सेंगर आरक्षक की यूनीफार्म में थाने आया उसकी यूनीफार्म पर लगी नेमप्लेट पर बैज नंबर 1589 लिखा हुआ पाया गया, चूंकि देवास जिले में आरक्षकों की इतनी संख्या नहीं थी जितनी संख्या का बैज आवंटित हुआ था, उक्त संबंध में पूछताछ किये जाने पर आरोपी शिवनारायण सिंह सेंगर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका जिस कारण संन्देह उत्पन्न होने से गहनता से पूछा गया तो आरोपी शिवनारायण सिंह सेंगर द्वारा उसके माता-पिता को भ्र

बिजली बिल को कम करने के लिए अपनायें जा सकते है ये उपाय ?

Image
  बिजली बिल ज्यादा आने के कारण आप डिजिटल मीटरों या बिजली कंपनी को कोसते हैं। विद्युत उपकरणों के अधिक उपयोग से बिजली का बिल ज्यादा आता है। यदि आप थोड़ी सी सावधानी बरतें तो विद्युत बिल ज्यादा आने की समस्या कम हो जायेगी। इसके लिए आपको अपनी आदतों में कुछ बदलाव करना होगा। एक ऑकलन के अनुसार अधिकांश शहरवासी रिमोट चलित विद्युत उपकरणों को “स्टैंडबाय” मोड पर छोड़़ देते हैं, जिससे उपकरण तो बंद हो जाते हैं परन्तु इनमें सतत् विद्युत प्रवाहित होती रहती है। एक सर्वे के अनुसार 70 फीसदी लोग टी.वी. रिमोट से ही ऑन-ऑफ करते हैं बजाय मेन स्विच के जिससे टी.वी.ऑफ होने के बावजूद भी पावर सप्लाई चालू रही है। इससे 21 इंच के टी.वी. में 15 वाट का करंट निरन्तर प्रवाहित होता रहता है एवं आपके मीटर को आगे बढ़ाता रहता है, जिसके कारण 70 फीसदी लोगों को हर महीने लगभग 100 रूपये और हर साल 1200 रूपये का अतिरिक्त भार सहना पड़ता है। अपने घरों में एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूबलाईट एवं कम विद्युत खपत वाले पंखे लगाकर घर में बिजली की 30 प्रतिशत तक बिजली बचत की जा सकती है। घरों में म्यूजिक सिस्टम, टी.वी., ए.सी., कम्प्यूटर आदि स्टैंडबाय मो

डांस का दंगल बिगेस्ट डांस टीवी रियलटी शो में देवास के 10 बच्चों का हुआ चयन

Image
देवास। मानस (आर.एस.डी.ए.)डांस क्लास के कोरियोग्राफर एण्ड डायरेक्टर मानस चौहान ने बताया कि डांस का दंगल बिगेस्ट डांस टीवी रियेलटी शो में मानस डांस क्लास के 10 बच्चों का चयन किया गया है। जिसमें ऐंजल, करिश्मा, फलक, हर्षिता, प्रियांशी, डिम्पल, गौरांगी, आराध्य, अथर्व, रितिक का चयन हुआ है। जिनका डांस शूट पूरा हो चुका हैै। डांस का दंगल बिगेस्ट टीवी रियलटी शो का प्रसारण जी टीवी एचडी पर मई माह के बाद से होगा। श्री चौहान ने बताया कि इन बच्चों ने कोरोना काल में भी अपने डांस की प्रेक्टिस नहीं छोड़ी। कुछ बच्चे अपने घर की छत पर तो कुछ अपने कमरे में प्रेक्टिस करते थे। ये प्रतिभाशाली बच्चे देवास शहर का नाम रोशन कर रहे हैं, कुछ बच्चे मुम्बई में आयोजित टीवी शो में भी अपना स्थान बना चुके हैं। चयनित बच्चों को इष्ट मित्रों एवं परिजनों ने शुभकामनाएं दी।

ओमकारेश्वर के नाविकों को ऋण उपलब्ध करा कर आधुनिक मोटर बोट उपलब्ध कराई जा सकती है

Image
ओमकारेश्वर -  देश की 100 चर्चित महिलाओं में से एक, और अमेरिका  के टेक्सास शहर से  नौकरी छोड़ अपने गांव की सरपंच बनी भक्ति शर्मा से हुई चर्चा के दौरान, यूं तो उनकी बहुत सी बातों ने प्रभावित किया लेकिन राजनीति के एक सवाल पर  उनका यह जवाब  की राजनीति की इंटर्नशिप है सरपंची सुनकर लगा वाकई सरपंच जैसा पद  बहुत महत्वपूर्ण है । बावजूद इसके कभी-कभी मतदाताओं के द्वारा  निजी स्वार्थ पूर्ति के चलते निकृष्ट और नकारा  व्यक्ति को चुन लिया जाता है। जिस वजह से गांव का विकास अवरुद्ध हो जाता है। मेरा आप सभी से आशय है  कि आने वाले कुछ माह में ग्राम पंचायत एवं नगरी निकाय के चुनाव होना है। अतः आप सभी  मतदाताओं से  मेरी अपील है कि , हम भी अपने गांव या शहर को  भक्ति शर्मा  जैसा  नेतृत्व करने वाला  जनप्रतिनिधि  दे ।  भगवान ओमकारेश्वर के दर्शन के पश्चात भक्ति शर्मा ने ओमकारेश्वर में  भाजपा नेता श्याम सिंह मौर्य से स्टार्टअप पर चर्चा करते हुए कहा की स्टार्टअप की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है। ओमकारेश्वर के नाविकों को समूह के रूप में ऋण उपलब्ध  करवा कर उन्हें आधुनिक मोटर बोट उपलब्ध कराई जा सकती है

पेट्रोल,डीजल, गैस की जमकर बढ़ती महंगाई को लेकर कालापिपल में रहा बंद का पूर्ण असर ?

Image
कालापिपल, R B (सोनू) मीणा पेट्रोल,डीजल, गैस कि जमकर बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कालापिपल बाजार बंद का आहवान किया था । जिसका कालापिपल में असर देखने को मिला तमाम व्यपारीयो द्वारा दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को समर्थन दिया । इस अवसर पर  विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि पहले इन्हें महंगाई डायन लगती थी और अब महंगाई डार्लिंग हो गई है वही विकास पूरे तरीके से पागल हो चुका है । बंद में मुख्य रूप से पूर्व जनपद अध्यक्ष सूरजसिह कक्कू, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सोनी, जिला महामंत्री भोजराज पंवार, पूर्व जनपद सदस्य नीलू शर्मा, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद धीरज सोनी, बाबा पार्षद, मुकेश कारपेंटर, बनेसिंह परमार फौजी सहित अनेक काँग्रेसजन शामिल हुये ।

BJP मंडल अध्यक्ष और 4 दोस्तों पर 'गैंगरेप' का आरोप, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना ?

Image
 BJP मंडल अध्यक्ष और 4 दोस्तों पर 'गैंगरेप' का आरोप, पार्टी ने निकाला एमपी के शहडोल जिले में 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप बीजेपी के जैतपुर मंडल अध्यक्ष समेत 3 लोगों पर है आरोप आरोपियों में एक शासकीय शिक्षक भी है शामिल  घटना को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है शहडोल  एमपी के शहडोल में जिले बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने अपने दोस्तों के साथ 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप किया है। उसके बाद हड़कंप मच गया है। गैंगरेप के आरोपी नेता को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है। आरोपों के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ जैतपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत 3 लोगों ने गैंगरेप किया है। नशीले पदार्थ देकर आरोपियों ने 3 दिन तक युवती के साथ दरिंदगी की है। फिर पीड़िता को गंभीर अवस्था में उसके घर के सामने छोड़ दिया था। परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। युवती की स्थिति को देखते हुए जैतपुर से शहडोल रेफर कर दिया गया है। दरअसल, शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती को 18 फरवरी को उसके घर के सामने से कुछ लोग उठा कर ले गए थे। उस वक्त युवती बाजार से साम

State - मंडियों और लोकसेवा केन्द्रों में भी होगा किसानों का पंजीयन ! Krishi News

Image
प्रशासन ने गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन अब कृषि उपज मंडी समितियों और लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से भी करने का निर्णय लिया है। अपर कलेक्टर राजेश बाथम के अनुसार कृषि उपज मंडियों एवं लोकसेवा केन्द्रों में किसानों के पंजीयन की यह सुविधा जल्दी ही प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं कॉमन सर्विस सेंटर को भी पंजीयन केन्द्र बनाया जा सकता है।     अपर कलेक्टर ने इसके लिए सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को कृषि उपज मंडी, लोकसेवा केन्द्र तथा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के प्रबंधकों के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस की जानकारी सहित प्रस्ताव जिला सूचना अधिकारी को तुरंत भेजने के निर्देश दिये हैं ताकि उनकी यूजर आईडी और पासवर्ड क्रियेट किये जा सकें। ज्ञात हो कि किसानों को मोबाइल एप पर तथा ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा पूर्व से ही उपलब्ध है। किसान सीधे मोबाईल एप और ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। 

"देश के सेनिको की माँ ही असली 'भारत माँ' का स्वरूप।"- सज्जन सिंह वर्मा

Image
 टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी चिडावद | ग्राम खरेली से भारती वायु सेना में चयनित युवा रामवीर सिंह राठौड़ पुत्र दशरथ सिंह राठौड़ को पूर्व लोक निर्माण और विकास मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा बधाई देने पहुँचे। जहाँ अपने उद्बोधन कहा "देश के सेनिको की माँ ही असली 'भारत माँ' का स्वरूप है, जो अपनी छाती छोड़ी कर के अपने जिगर के टुकड़े को देश की सेवा में पेश कर देती है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच ठा. तेजसिंह राठौड़ द्वारा साफा बांध कर रामवीर सिंह को सम्मानित किया। वही स्थानीय कार्यक्रम में विधायक द्वारा खरेली ग्राम में पुनः निर्मित 'शीतला माता मंदिर' पूजन कर मंदिर सौन्दर्यकरण के लिए एक लाख की घोषणा की गई, साथ ही मांगलिक कार्यक्रम करने हेतु शेड निर्माण के लिए पांच लाख की घोषणा की गई। जिस पर ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव के पूर्व सरपंच ठा. तेजसिंह राठौड़, मनोज राजनी, विक्रम मुकाती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल, युवक कॉंग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी, जगपाल सिंह राठौड़, दशरथ राठौड़, सरपंच देवेन्द्र सिंह सोलंकी, , अश्विन सर, रुस्तम पटेल,महि

धांधली का आरोप: टॉपर छात्र रह गए पीछे, हमेशा लडख़ड़ाते हुए पास होने वाले विद्यार्थियों ने आखिर कैसे मार ली बाजी ?

Image
-प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी परीक्षा में लगा धांधली का आरोप ? (भारत सागर न्यूज़) देवास। जो विद्यार्थी कक्षाओं में हमेशा पीछे रहे, चार सालों का कोर्स चार से पाँच सालों में लडख़ड़ाते हुए पूरा किया, उन विद्यार्थियों ने अचानक से ऐसा कौन सा ज्ञान प्राप्त कर लिया कि उन्होंने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के पदों पर आयोजित परीक्षा में 100 में से 99 अंक हासिल कर लिए। ये आरोप बीएससी कृषि से स्नातक हो चुके उन विद्यार्थियों ने लगाया है जो हमेशा अच्छे नंबरों से पास होते आए हैं। ऐसे सभी विद्यार्थियों ने प्रदेश के सभी कृषि महाविद्यालयों के बाहर आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के अंतर्गत कृषि छात्र संगठन द्वारा देवास विधायक, सांसद एवं कलेक्टर को इस संबंध में शनिवार को ज्ञापन सौंपा गया तथा शीघ्र ही जाँच कर कार्यवाही की मांग की गई। संगठन छात्र बलराम सिंह परिहार एवं अरूण पाटीदार ने बताया कि संगठन द्वारा माँ चामुण्डा काम्पलेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाऊस में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें समस्त पत्रक

सोसायटी की जमीन का पंचायत से फर्जी प्रमाण पत्र लेकर बनाया था अवैध भवन, प्रशासन ने ढहाया !

Image
पुंजापूरा मे सरकारी जमीन पर बने  अवैध  भवन को प्रशासन ने ढहाया

स्व. तुकोजीराव पवार स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

Image
देवास। प्रथम स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। आयोजक सचिव विशाल सांगते ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा भवानी ग्रुप परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 21 फरवरी तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में सम्पन्न होने वाली प्रथम स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार (पूर्व मंत्री) राज्य स्तरीय फुटबॉल (पुरूष) चैंपियनशीप का उद्धाटन महाराज विक्रमसिंहराव पवार (विधायक प्रतिनिधि) के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता कर रहे सुभाष शर्मा पूर्व महापौर ने की। विशेष अतिथि अर्जुन यादव, पूर्व शिक्षा समिति अध्यक्ष, सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी, रीना चौहान खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास, अशोक लखमानी, प्रदीप सांगते थे। प्रारम्भ में अतिथियों ने स्व. तुकोजीराव पवार के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत विकास सांगते, हेमेन्द्र निगम आदि ने किया। शुभारंभ अवसर पर विक्रमसिंह पवार ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाडिय़ों में एक नवीन ऊर्जा का संचार होता है। सुभाष शर्मा ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। संचालन विशाल सांगते न

नर्मदा जयंती पर नर्मदे युवा सेना ने निकाली नर्मदा यात्रा

Image
देवास। नर्मदा जयंती के अवसर पर जिले में नर्मदे युवा सेना एवं नर्मदे महिला रक्षा मंच द्वारा नर्मदा यात्रा के रूप में चल समाहरोह निकाला गया, जिसमे सैकड़ो की संख्या में माँ नर्मदा प्रेमी श्रद्धालुगण  उपस्थित थे। यात्रा का प्रारंभ सयाजीद्वार से माँ नर्मदा जी की आरती से हुआ। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जेल रोड़ पर पहुची, जहाँ उसका समापन किया गया। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष से नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य पर माँ नर्मदा जी का चल समारोह प्रारंभ किया गया है जो अब प्रतिवर्ष निकाला जाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को नदी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देना एवं महिलाओं को सशक्त करना है। यात्रा में सोनू सोनोने, अजय सेरोके, पंकज जाधव, सोनू सोलंकी, मनीषा चौधरी, डॉली सोनी, अखिलेश, गौतम, आकाश सांगते सहित  नर्मदे युवा सेना की पूरी टीम उपस्थित रही। यात्रा के दौरान नर्मदे युवा सेना द्वारा लोगो से नदी, जल संरक्षण एवं पर्यावरण को संरक्षित करने का निवेदन कर जागरूक किया। वही भव्य माँ नर्मदा यात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया