डीजल बिक्री की रकम हड़पी, मैनेजर और सहयोगी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज....
भारत सागर न्यूज/देवास (सतवास)। ग्राम धासड़ में संचालित एक पेट्रोल पंप के मैनेजर और उसके सहयोगी पर डीजल बिक्री की लाखों रुपये की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम धासड़ निवासी राहुल चौहान ने थाना सतवास में शिकायत दर्ज कराई है कि वह इंडियन ऑयल कंपनी के आउटलेट किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई 2025 को पेट्रोल पंप पर 8912 लीटर डीजल (₹8,28,103) क्रेडिट पर खरीदा गया था। इसके बाद 9500 लीटर डीजल (₹10,22,995) बिक्री हेतु भेजा गया, लेकिन उसकी रकम बैंक खाते में जमा नहीं हुई। राहुल का आरोप है कि उनके पंप मैनेजर सुनील दरबार नायक और सहयोगी मनोज पिता हंसराज नायक ने षड्यंत्रपूर्वक कुल ₹18.50 लाख की राशि हड़प ली और भुगतान करने से इनकार कर दिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतवास पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस दस्तावेजों और बैंक लेनदेन की जांच कर रही है।