Posts

Showing posts from March, 2023

संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या के साथ मना श्रीराम जन्मोत्सव !

Image
देवास।  रामनवमी के शुभ अवसर पर आवास नगर स्थित माता मंदिर पर भजन संध्या एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। भजन गायक सोनू निगम (मामा श्री) ने बताया कि श्री रणवीर हनुमान मंडल द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रातः: 8 से दोपहर 12 बजे तक आवास नगर में स्थित दुर्गा माता मंदिर पर श्रीराम जन्मोत्सव संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ मनाया गया। दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीराम की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। तत्पश्चात रात्रि 8 बजे शिव शक्ति नगर में सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या हुई।  मंडल  अध्यक्ष अशोक जाट ओर गायक रामकृष्ण पटेल ने दुनिया चले ना राम के बिना..., मेरा आपकी कृपा से..., सिंदूर चढ़ाने से..., लाल लंगोटो..., लगन तुमसे लगा बैठे..., जग में सुंदर है दो नाम आदि सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर देर रात्रि तक भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर मंडल महेश पाटीदार, कपिल केथवास ने भी सराहनीय सहयोग रहा। इस खबर को पढ़े -  दिव्यांग पति/पत्नी को एक वर्ष बाद भी नही मिली कन्यादान योजना की आर्थिक सहायता राशि !

दिव्यांग पति/पत्नी को एक वर्ष बाद भी नही मिली कन्यादान योजना की आर्थिक सहायता राशि !

Image
विभाग के चक्कर लगाकर दर-दर भटकने को हुए मजबूर, नही हो रही सुनवाई देवास।  जिले के निवासी दिव्यांग पति-पत्नी जोगेन्द्र सिंह और अंजू ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सम्मेलन में विवाह किया था। विवाह को लगभग एक वर्ष हो गया है, लेकिन आज तक दोनों नि:शक्तजनों को सम्मेलन में मिलने वाली आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन सहायता राशि नही मिली। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन आर्थिक सहायता एवं नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन सहायता राशि शीघ्र प्रदान कराए जाने की शिकायत जिले के ग्राम लोंदिया जागीर निवासी जोगेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर से आवेदन देकर की। शिकायत में बताया कि हमारा विवाह 25/05/2022 रविवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत सामुहिक विवाह सम्मेलन, ग्राम रणायर तहसील टोंकखुर्द में सम्पन्न हुआ था। विवाह पश्चात मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत मिलने वाली सहायता राशि हमें आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुई। हम गरीब वर्ग से होने के कारण हमने मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना में विवाह किया गया। मैं ओर मेरी पत्नी विकलांग/दिव्यांग है तथा हमने नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन राशि हेतु

रामेश्वर महिला मंडल ने नौ दिनों तक भजन-कीर्तन कर मनाया नवरात्रि व रामनवमी पर्व !

Image
देवास।  नवरात्रि पर्व शहरभर में विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। इसी क्रम में रामनगर स्थित रामेश्वर मंदिर में रामेश्वर महिला मंडल द्वारा माँ आराधना का पर्व के दौरान नौ दिनों तक प्रतिदिन संगीतमय भजन-कीर्तन किए गए। मण्डल की महिलाओं ने आकर्षक वेशभूषा में गरबा किया। मण्डल की राजारानी धूत ने बताया कि प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक ढोल पर डांडिया गरबा एवं महिला संगीत के साथ माँ की आराधना की गई। साथ ही गुरूवार को रामनवमी पर्व प्रभु श्री राम की आरती, प्रसादी वितरण एवं भजन-कीर्तन कर मनाया गया। महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर शीला राजपूत, उषा मिश्रा, मोना शर्मा, स्नेहलता, रेवापति, सुमित्रा, आशा, रानी, कुसुम, जसोदा, संध्या, मधु, गंगा सहित बड़ी संख्या में मण्डल की महिलाएं उपस्थित थी। इस खबर को पढ़े -  शिवालय हॉस्पिटल के पास नाले में गिरने से गाय की मौत, राहगीरों ने गौ सेवकों के मदद से बाहर निकाला !

शिवालय हॉस्पिटल के पास नाले में गिरने से गाय की मौत, राहगीरों ने गौ सेवकों के मदद से बाहर निकाला !

Image
आष्टा - 29 मार्च को शहर के कन्नोद रोड पर शिवालय हॉस्पिटल के सामने नाले में एक गाय फंस गई । गाय काफी देर तक नाले में तड़पने के बाद मौत हो गई । वहा रह रहे नागरिक ने  गौ सेवकों को इस बात कि सुचना दी । फिर नाले मे से गाय को निकला गया ।   बाते जा रहा है कि मंगलवार रात को कन्नोद मार्ग पर शिवालय हॉस्पिटल के सामने स्थित खुले नाले में गिर गई ।  नाले में फंसने से गाय की मौत हो गई। सुबह जब केशव माधव, पहलाद बर्मा ने देखा तो वह बुरी तरह नाले में फंसी हुई थी, उन्होंने तुरंत मां पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह को सूचना दी।जिसके बाद गौशाला के अध्यक्ष व गौ सेवक मौके पर पहुंचे। पहलाद वर्मा, मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, विनोद धनगर, शंकर कुशवाहा, तेजपाल मुकाती पार्षद प्रतिनिधि, राकेश बैरागी, नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद और जेसीबी की मदद से गाय को बाहर निकाला गया।  लेकिन तब तक गाय की मृत्यु हो चुकी थी।शहर के पुराना भोपाल इंदौर मार्ग दरगाह से लेकर भोपाल नाका व कन्नौद मार्ग पर भोपाल नाका से मंडी गेट तक दोनों ओर के नाले खुले है। जिसके कारण आए दिन ये नाले जानलेवा साबित हो रहे है।

सीहोर से उज्जैन जा रही कार खेत में पलटी; एक की मौत, 4 लोग घायल !

Image
आष्टा - भोपाल-इंदौर मार्ग पर 30 मार्च को शाम शाम आष्टा और जावर के बीच झिल्ला जोड़ पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमे एक युवक कि मौत हो गई । और चार लोग घायल हो गए । जावर के थाना प्रभारी मदन इवने ने कहा कि शाम को 6 बजे अमित पिता राजेश सक्सेना निवासी उज्जियन अपनी सोनेट कार से सीहोर से उज्जैन जा रहे थे । झिल्ला जोड़ से पहले डामर प्लांट के पास कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खेत में जाकर पलट गई । इस कारण कार में बैठे अनुराग पिता राजेश सक्सेना, नवमिका पिता अमित सक्सेना सभी निवासी श्रीनगर कालोनी उज्जैन को मामूली चोट आई है । कनिका पति अमित सक्सेना निवासी उज्जैन की मौके पर मौत हो गई । मौके पर घायलों को अस्पताल पहुचाया गया । मृतक का पोस्ट मोर्टम किया गया ।  इस खबर को पढ़े -  घर लौट रहे कपडा कारोबारी को बदमाशो ने लुटा !   

सेंधव समाज द्वारा रामनवमी पर हाटपीपल्या में पहली बार निकाली भव्य शौर्ययात्रा !

Image
सेंधव समाज ने एकजूट होकर दिखाई अपनी ताकत  70 गांव के 7 हजार से अधिक समाजजन हुए शामिल /जगह-जगह बने सेंकडों मंचों से हजारों लोगों ने किया  स्वागत भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र हाटपीपल्या । रामनवमी के अवसर पर देवास जिले के हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में सेंधव राजपूत समाज द्वारा भव्य शौर्ययात्रा निकाली गई। इस शौर्य यात्रा में 70 गांवों के सात हजार से अधिक समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया। इस भव्य शौर्ययात्रा को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में तेज हो गई है। राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस शौर्य यात्रा के माध्यम से सेंधव  क्षत्रिय राजपूत समाज ने अपनी ताकत  दिखाई है l धार्मिक यात्राएं तो हाटपीपल्या में निकलती रहती हैं, लेकिन जिस भव्य पैमाने पर यह शौर्य यात्रा निकाली गई है, उसको देखकर ऐसा लगने लगा है कि कहीं न कहीं इस बार विधानसभा चुनाव में सेंधव समाज के रायसिंह सेंधव अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रायसिंह सेंधव समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए ह

घर लौट रहे कपडा कारोबारी को बदमाशो ने लुटा !

Image
ग्वालियर - शहर में लुट की वारदात बरकरार है । ग्वालियर शिवपुरी हाइवे पर कपड़ा कारोबारी के साथ चार बदमाशो ने लुट को अंजाम दिया । कपडा कारोबारी घाटीगांव का निवासी है ।   कपडा कारोबारी 70 हजार रूपये कीमत के कपडे ग्वालियर से खरीद कर ले जा रहा था । उसी दौरान रास्ते मे आये चार बदमाशो ने घेर लिया । उसके साथ मारपीट की और उसके बाद उसे झाड़ियों में फेक दिया । बदमाश कपडे और रूपये लुट ले गए । पुलिस को जाँच के दौरान अभी तक कुछ नही मिला है । घाटीगांव स्थित सिमरिया गाँव में रहने वाले भीकम सिंह  पुत्र  अंतराम सिंह कपडा कारोबारी है ।  उसकी सिमरिया बाजार में कपड़ों की दुकान है ।  भीकम सिंह दुकान के लिए कपडा खरीदने के लिए ग्वालियर आये थे ।  ग्वालियर से भीकम सिंह ने 70 हजार रुपए की कीमत के कपड़े खरीदे ।  इसके बाद भीकम सिंह कपड़ो को दो बोरो में भरकर अपनी बाइक पर रखकर घर कि और जा रहा था ।  शाम को जैसे ही सिमरिया मोड से करीब पांच किलोमीटर आगे सुनसान इलाके में पहुचे तभी    अचानक एक बाइक उनके आगे आ गई। बाइक सवार ने ओवरटेक कर उनके आगे बाइक लगा दी, इसके चलते उन्होंने बाइक रोक ली। तभी पीछे से कार आई। कार भी यहां आकर रु

अखिल भारतीय सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 9 जोड़ी वर-वधू परिणय बन्धन में बंधे ।

Image
हाटपीपल्या  निप्र (संजू सिसोदिया) - रामनवमी पर्व पर अखिल भारती सर्व सेन समाज द्वारा आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 09 जोड़ी वर वधू परिणय  बन्धन में बंधे। सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहां की खर्चीली शादी को बढ़ावा नहीं देते हुए सेन समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में  विवाह योग्य अपने बच्चों का संबंध करवा कर समाज कार्य में सहयोग किया गया। अध्यक्षता  अखिल भारतीय युवा सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष परमार द्वारा करते हुए कहां की पिछले 8 वर्षों से हाटपिपल्या सेन समाज समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जा रहा है। सामूहिक विवाह सम्मेलन सेवा कार्य है । जो  समाज को एक सूत्र में बांधकर रखने का कार्य है सामूहिक विवाह सम्मेलन के साथ ही समाज को जोड़ने का उद्देश्य की भावना लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। विशेष अतिथि विधानसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल ने सभी जोड़ों को पुरस्कार के रुप में घड़ी वितरण की एवं विशेष अतिथि विश्वजीत सिंह चौहान

ड्राईवर के साथ मारपीट की बाद में बदमाशो ने ओला टैक्सी लुट ली !

Image
ग्वालियर -  गुरूवार को ओला टैक्सी के ड्राईवर के साथ मारपीट की और पांच बदमाशों ने कार लुट ली। चोरो ने पहले ओला टेक्सी बुक कि और उसके बाद उसे सूर्य मंदिर के पास बुलाया। मंदिर के पास बदमाशो ने टेक्सी ड्राईवर के साथ मारपीट की और फिर कार चुरा कर भाग गए। इसी बीच ड्राइवर बदमाशो से भिड़ गया। उसी समय वहा से गुजर रहे युवक ने देखा और इसके बाद तो वहा हंगामा हो गया। पुलिस को सुचना मिली और मौके पर पहुची। घेराबंदी कर एक आरोपित को तो पकड़ लिया गया। लेकिन बाकि के आरोपी भाग निकले। आरोपित को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ कर रही है। इन बदमाशो के पास पिस्टलनुमा लाइटर था जिसे ड्राइवर को डराया गया। नाका चन्द्रवदनी इलाके में रहने वाला पवन गौड़ है। वह टेक्सी ड्राइवर है। पवन के पास बुकिंग के लिए फ़ोन आया। और फिर बुकिंग करनेवाले सूर्य मंदिर के पास लोकेशन बताई। ड्राइवर दी गये पते पर पंहुचा और वहा उसे एक युवक मिला जिसने ड्राइवर को ओतप दिया और कहा कि आगे उसके दोस्त है वहा चलो। उसके बाद ड्राईवर गया तो बदमाशो ने उसके साथ मारपीट की और उसी समय वहा से रिटायर फौजी निकला और उसने देखा और शोर मचाया और फिर पुलिस को सुचना दी। एएसपी रा

स्वच्छ उत्सव के तहत निकाली स्वच्छता की मशाल यात्रा !

Image
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छ उत्सव के तहत नगर निगम द्वारा देवास को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम स्वच्छता विभाग के द्वारा स्वच्छता मशाल यात्रा निकाली गई। मशाल यात्रा का उद्देश्य देवास में आम नागरिकों को स्वच्छता के लिए और ज्यादा जागरूक करना, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना, स्वच्छता की सभी गाइडलाइन का पालन करना और हमारे देवास शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने के लिए नंबर वन लाने के लिए यह स्वच्छता मशाल यात्रा निकाली गई। मशाल यात्रा में स्वच्छता समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बेस, लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद रितु सावनेर, ब्रांड एम्बेसडर विष्णु वर्मा, रेशु गुप्ता, महेश सोनी के साथ पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, नितिन आहूजा, जनप्रतिनिधि नयन कानूनगो, विभागीय अधिकारी स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया, स्वच्छता निरीक्षक अनिल खरे, ओमप्रकाश पथरोल, हेमंत उबनारे आदि सहित गणमान्य नागरिक और स्वच्छता की टीम साथ रही। इस खबर को पढ़े -  लाडली बहना योजना के सुविधा शिविरो का विधायक प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण !

लाडली बहना योजना की सतत मॉनिटरिंग हो आयुक्त ने दिए निर्देश !

Image
देवास। शासन की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना का कार्य सभी वार्ड  में किया जा रहा है, वार्ड में लगाए गए सुविधा कैंपों में आ रही समस्याओं एवं व्यवस्थाओं का निराकरण किए जाने हेतु उपायुक्त वित्त पुनीत  शुक्ला, उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी एवं तीनों झेडो अधिकारियों में सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदु प्रभा भारती व दिनेश चौहान को सतत मॉनिटरिंग किए जाने हेतु आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार तीनों झेड़ो अपने अपने क्षेत्र में चल रहे सुविधा कैंपों का प्रतिदिन निरीक्षण कर आ रही समस्याओं का निराकरण करेंगे साथ ही वहां बहनों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसे हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस खबर को पढ़े -  दिल्ली में आयोजित हुआ नेशनल डे ऑफ जीरो इवेन्ट !

जलगांव से दोस्त के साथ इंदौर घूमने आया : चोईथराम मंडी में हो गया हादसे का शिकार, 10 फीट ऊपर से गिरकर मौत

Image
इंदौर - ऊंचाई से गिरने कि वजह से एक युवक की मौत हो गई । मृतक महाराष्ट्र से अपने दोस्त के साथ इंदौर आया था । चोइथराम मंडी में गाड़ी खाली करने के समय वह दस फीट ऊपर से पैर फिसलने कि वजह से निचे गिर गया । सिर पर चौट आई । साथ आये दोस्त ने उपचार के लिए अस्पताल लेकर पंहुचा । जहा रात में उसकी मौत हो गई । राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार यह घटना चोइथराम मंडी की बताई । जलगाँव का रहने वाला रामकृष्ण पुत्र अरुण पाटिल अपने दोस्त दिनेश से साथ उसकी गाड़ी में इंदौर आया था ।  चोईथराम मंडी में बुधवार को उसकी गाड़ी खाली होने के लिए खड़ी थी। इस दौरान रामकृष्ण बारदानों के ऊपर खड़ा था। नीचे उतरते समय उसका करीब दस फीट ऊंचाई से पैर फिसला और वह सिर के बल नीचे आ गिरा। इसके बाद उसे दिनेश अस्पताल लेकर गया था। दिनेश ने बताया कि रामकृष्ण जलगांव में ही कंपाउंडिंग बनाने का काम करता है। अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। पत्नी कुछ साल पहले विवाद के चलते मायके चली गई थी। रामकृष्ण ने जलगांव में काम नही होने पर दिनेश के साथ इंदौर घूमकर आने की इच्छा जताई। लेकिन यहां हादसे का शिकार हो गया। इस खबर को पढ़े -  रात में घर को चोरों ने बनाय

रात में घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी व जेवर लेकर फरार !

Image
रीवा -  चोरो ने दो घरो को निशाना बनाया । चोर घर से नगद सहित जेवर चोरी कर ले गए । इस वारदात को अंजाम देने वाले चोर वहा लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए । जिसके आधार पर पुलिस चोरो कि तलाश कर रही है ।  चोरहटा थाने के दादर गाँव कि यह घटना है । रहने वाले राहुल पाण्डेय पिता गोविन्द प्रसाद व संदीप पाण्डेय पिता  रामसिरोमणि पाण्डेय के घर को चोरो ने अपना निशाना बनाया । रात में परिवार घर के अन्दर सो रहा था । तभी देर रात में चोर घर में घुस गए । और कमरे में पहुचकर उन्होंने पतियों व अलमारी को तोड़ दिया । इस दौरान राहुल पाण्डेय के घर से  37 हजार रुपए नकद सहित सोने व चांदी के जेवरात व संदीप पाण्डेय के घर से 65 हजार रुपए नकद सहित जेवरात समेटकर चंपत हो गए। चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि परिजनों को भनक तक नहीं लग पाई। सुबह जब उनकी नींद खुली तो घर में रखा पूरा सामान गायब था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान फिंगर प्रिंट एक्सपर्ड वीरेन्द्र पटेल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीडि़त के घर में सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ था जिसमें घटना को अंजाम देने वाले

रात डेढ़ बजे घर से मोटर चोरी कर भागे, मकान मालिक के नाक में लगा पत्थर !

Image
भोपाल - अवधपुरी इलाके कि सरला पैराडाइज कालोनी में मोटर चोरी क्र रहे बदमाशो ने माकन मालिक पर पथराव किया । इस घटना में माकन मालिक के नाक पर पत्थर लग गया । जिसे माकन मालिक को चोट आई । बदमाशो ने पथराव तब किया जब वह मोटर लेकर भाग रहे बदमाशो का माकन मालिक ने पीछा किया । जेसे ही इस बात की सुचन पुलिस को मिली मौके पर पहुची । पुलिस ने इलाके में जाँच की लेकिन बदमाशो का पता नही लगा । पुलिस ने अनुसार सरला पैराडाइज अवधपुरी निवासी अमित ग्रेब्रयल सरला प्रायवेट नौकरी करते है । सोमवार को रात के समय अमित सो घर में सो रहे थे । तभी बहार से पानी कि मोटर खोलने कि आवाज़ आई । जिसे नींद खुल गई । दरवाजा खोलकर देखा तो बहार  चेहरे पर कपड़ा बांधे तीन-चार बदमाश मोटर चोरी कर ले जाते हुए दिखे। मैंने उन अज्ञात बदमाशों का पीछा किया। घर से थोड़ी आगे पीछा करते हुए मैं पहुंचा ही था कि बदमाशों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। एक पत्थर मेरे नाक के पास लगा। नाक से खून बहने लगा। मेरा शोर सुनकर कॉलोनी के गार्ड और पड़ोसी आ गए। थोड़ी देर बाद सूचना पाकर डायल-100 पहुंची। तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। पुलिस ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले

घर के बाहर बैठी महिला का मंगलसूत्र लूटा, बदमाश को पकड़ा !

Image
ग्वालियर -   चोरिया दिनों दिन बढती जा रही है । पड़ाव इलाके में महिला घर के बहार बैठी थी और एक बदमाश आया और  मंगलसूत्र चुराकर भाग रहा था । बदमाश को पकड लिया । चोर ने मंगलसूत्र लुटा और उसे एक कपडा कारोबारी को तीन हजार रूपए में बेच दिया । पुलिस ने मंगलसूत्र को बरामद कर लिया है । साथ ही लुट का माल ढिकाने लगाने वाले को भी पकड़ लिया है । एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि लुट कि वारदात को तीन घंटे में सुलझा दिया ।  मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे न्यू साकेत नगर की रहने वाली गुंजन श्रीवास्तव घर के बाहर बैठकर बच्चे को खिला रही थीं, तभी एक युवक वहां से गुजरा। थोड़ी देर बाद दोबारा आया और गले पर झपट्टा मारते हुए सोने का मंगलसूत्र लूटा और पैदल ही भाग गया। दिनदहाड़े लूट की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक कैमरे में युवक भगता दिखा। उस फुटेज के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता लगा कि ऐसे हुलिया वाला सूरज नाम का युवक रवि नगर में रहता है। पुलिस ने आरोपित को उसके घर से दबोच लिया। इस खबर को पढ़े -  दिल्ली में आयोजित हुआ नेशनल डे ऑफ जीरो इवेन्ट !

महापौर जनसुनवाई में हुआ जन्म प्रमाण पत्र एवं मजदूर डायरी का वितरण !

Image
देवास। महापौर जनसुनवाई बुधवार को निगम बैठक कक्ष में संपन्न हुई। जनसुनवाई में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के बाहर प्रवास पर होने के कारण जनसुनवाई निगम राजस्व समिति प्रभारी जितेंद्र मकवाना के द्वारा निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त लोकेन्द्रसिंह सोलंकी के साथ की गई। जनसुनवाई में नागरिकों द्वारा विभिन्न समस्याओं के 10 आवेदन दिए गए, जिनके निराकरण किए जाने हेतु संबंधित विभागों में भेजा गया। जनसुनवाई में 6 जन्म प्रमाण पत्र एवं 3 मजदूर डायरी का वितरण किया गया। इस खबर को पढ़े -  30 मार्च को शासकीय अवकाश में भी निगम में खुले रहेंगेे काउंटर !

दिल्ली में आयोजित हुआ नेशनल डे ऑफ जीरो इवेन्ट !

Image
देवास। 29 मार्च बुधवार को दिल्ली में नेशनल डे ऑफ जीरो इवेंट आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि 29 मार्च बुधवार को दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन 02 के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन बैठक केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल डे ऑफ जीरो इवेंट कार्यशाला आयोंजित की गई। कार्यशाला में देश की एसएचजी महिलाओं को आमंत्रित किया गया। आयोजित कार्यशाला में केन्द्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी तथा मिशन डायरेक्टर रूपा मिश्रा की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित की गई। देवास से महापौर गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, स्वच्छता विभाग नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि एसएचजी की महिलाओं के माध्यम से स्वच्छता उत्सव 07 दिवस तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तीकरण बढ़ाना तथा स्वच्छता में ज्यादा जागरूकता लाना है। इस खबर को पढ़े -  साइकिल मिलने से विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे !

साइकिल मिलने से विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे !

Image
देवास।  सी.एम. राइज विद्यालय सन्नौड में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी ने विद्यार्थियों को साइकिल भेंट की। साइकिल मिलने पर बच्चों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। बालिकाओं ने अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और सरस्वती वंदना से माँ वागीश्वरी की स्तुति की। विधायक चौधरी ने बच्चों को मार्गदर्शित करते हुए प्रेरणास्पद संदेश दिया। विधायक चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज़ विद्यालय से सभी अवगत कराया तथा उनके लिये भविष्य में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। ग्राम सन्नौड़ सरपंच ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए आशीर्वचन प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजेश पटेल, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक देवेंद्र मुकाती सहित  विद्यार्थी, गांव के गणमान्यजन उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य मेहरबान सिंह परसानिया ने विद्यार्थियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए उनके लिये आने वाले समय में यातायात सुविधा सहित बेहतर गुणवत्ता का विश्वास दिलाया। संचालन हिन्दी व्याख्याता भगवान सिंह दांगी ने किया। इस खबर को पढ़े

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष की नन्ही पुत्री कनिका सोलंकी का देवास प्रथम आगमन पर हर्षोल्लास से स्वागत किया !

Image
देवास। भीम आर्मी जिला देवास टीम द्वारा जिला अध्यक्ष एडवोकेट हीरो सोलंकी के घर जन्मी बेटी बेटी कनिका सोलंकी का अपने ननिहाल से अपने घर देवास के प्रथम आगमन पर अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को माल्यार्पण कर पुष्पमाला से भीम आर्मी इष्ट मित्रो, समाजजनों एवं परिजनों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत कर केक कटवाया गया। साथ ही सभी साथियों ने जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी और भाभी रिया सोलंकी को ढेर सारी मंगलकामनाएं दी। उक्त जानकारी जिला महासचिव पवन आंवले ने दी। इस अवसर पर सोलंकी जी की मम्मी और भाभी जी और भतीजा कृतिक सोलंकी, बसद जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रेकवाल, बाबूलाल रेकवाल जी, कैलाश बौद्ध जी, एडवोकेट देव कनसिया जी, अनिल रावण, संदीप बगाना, राजेश बामनिया, विष्णु गेहलोद, विजेंद्र अटेडा, विकाश सोलंकी, संदीप कालेशरिया सहित समस्त बहुजन कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे। इस खबर को पढ़े -  दो पुलिसकर्मी आपस में मंडी थाने में कर रहे थे मारपीट: एसपी ने की करवाई !