Posts

Showing posts from December, 2023

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह आयोजित

Image
देवास।  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा न्यायालयीन कार्य से शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। मिश्रा के सेवानिवृत्ति पर जिला अभिभाषक संघ द्वारा विदाई समारोह संघ सभा कक्ष में रखा गया। अभिभाषक संघ जिलाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि प्रभात कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसे भी पढे -  मौसमी बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम का अमला भी सतर्क, महापौर सभापति एवं आयुक्त ने शहरवासियों को दी सलाह समारोह में जिला अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सहसचिव निलेश वर्मा, पुस्तकालय सचिव लोकेन्द्र शुक्ला सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने श्री मिश्रा का मातारानी का चित्र एवं गुलदस्ता भेंटकर स्वागत कर भावभीनी विदाई दी। समारोह का संचालन संघ सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया। आभार कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने माना। साथ ही जिला अभिभाषक संघ ने श्री मिश्रा द्वारा सेवा के दौरान किए गए कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसे भी पढे -  पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल ने वार्षिक निरीक्षण कर परेड की सलामी

भौरासा में अक्षत पूजन कलश यात्रा का अयोजन, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सड़कों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Image
  अक्षत पूजन कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर नगर में जगह जगह हुआ स्वागत   भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - भौरासा में श्री राम जन्मभूमि अक्षत पूजन के बाद भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया ! गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी ! जिसको लेकर देशभर में हर्षोल्लास के साथ अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में रविवार को अयोध्या से पूजित अक्षत कलश भौरासा पहुंचा। यहां पर बाबा भंवरनाथ मंदिर प्रांगण मे अक्षत कलश की पूजा अर्चना की गई। श्री राम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलश का भौरासा प्रवेश करने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया गया।  इसे भी पढे -  मौसमी बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम का अमला भी सतर्क, महापौर सभापति एवं आयुक्त ने शहरवासियों को दी सलाह जय जय सियाराम के जयघोष से साथ अक्षत कलश पूजन यात्रा बाबा भंवरनाथ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई! जो नगर के टंकी चौराहा, माली मोहल्ला, गणेश मंदिर, चौधरी मोहल्ला से होते हुए एमजी रोड से बड़ा हनुमान चौक, छोटा हनुमान चौक, बस स्टैंड होते हुए पुनः बाबा भंवरनाथ म

जिला अस्पताल में इंटरनेट बंद होने से जांच हुई प्रभावित

Image
नगर जनहित सुरक्षा समिति ने जताई नाराजगी, कहा अस्पताल प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान भारत सागर न्यूज/देवास। जिला अस्पताल में जिलेभर से मरीज उपचार के लिए आते हैं। सरकार भी मरीजों के उपचार के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद यहां कई तरह की अनियमितता सामने आ रही है। हालत तो यह है कि इंटरनेट के बंद होने से विभिन्न प्रकार की जांच तक प्रभावित हो रही है। मरीज जांच रिपोर्ट के लिए कई घंटे तक परेशान होते रहते हैं।  इसे भी पढे -  मौसमी बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम का अमला भी सतर्क, महापौर सभापति एवं आयुक्त ने शहरवासियों को दी सलाह                          शनिवार को नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिलसिंह बैस को जिला अस्पताल में जांच नहीं होने संबंंधी शिकायत मिली। वे पहुंचे तो पता चला कि इंटरनेट बंद होने से जांच नहीं हो रही है। जांच रिपोर्ट भी नहीं जनरेट हो पा रही है। कई मरीज गांव से आए थे, वे काफी देर तक इंतजार कर बगैर रिपोर्ट लिए ही लौट गए। कई मरीज इंतजार करते-करते प्राइवेट लैबोरेटरी में जांच के लिए गए। समिति के बैस ने बताया, कि हमने जानकारी ली तो संबंधित कर्मचारी ने कहा, कि यहां एडाॅप्टर ख

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में आयोजन, चरित्रवान युवा समाज और देश की नीव है - भगवान भाई

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर। भौतिक शिक्षा से हम रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन परिवार, समाज, कार्यस्थल में परेशानी या चुनौती का मुकाबला नहीं कर सकते है। युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करके डॉक्टर, इंजीनियर बनकर धनोपार्जन कर सुख-सुविधा युक्त जीवन निर्वाह करना चाहते हैं, परंतु जब उनका उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाता। नैतिक शिक्षा से युवाओं को नई दिशा मिल सकती है। भौतिक शिक्षा से भौतिकता का विकास होगा और नैतिक शिक्षा से सर्वागिंण विकास होगा। उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से पधारे हुए बी के भगवान भाई ने कहे। वह शहर के चंद्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय के युवाओ को सकारात्मक चिंतन और नैतिक शिक्षा से सशक्त युवा विषय पर बोल रहे थे। इसे भी पढे -  मौसमी बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम का अमला भी सतर्क, महापौर सभापति एवं आयुक्त ने शहरवासियों को दी सलाह उन्होंने कहा कि भौतिक शिक्षा से भौतिकता का विकास होगा और नैतिक शिक्षा से सर्वागिंण विकास होगा। नैतिक शिक्षा से ही हम अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते है जो आगे चलकर कठिन परिस्थितियों का सामना करने का आत्मविवेक व आत्मबल प्रदान करता है। उन्होंने कहा की नैतिकता के

मौसमी बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम का अमला भी सतर्क, महापौर सभापति एवं आयुक्त ने शहरवासियों को दी सलाह

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मौसमी बीमारी को लेकर नगर निगम का स्वास्थ्य अमला भी सतर्क है। मौसमी फ्लू संक्रमण से बचाव के लिए महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन एवं आयुक्त रजनीश कसेरा ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसे भी पढे -  पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल ने वार्षिक निरीक्षण कर परेड की सलामी ली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण उन्होंने बताया कि संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें, मास्क पहने, खांसते एवं छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखें। बार-बार आंख व नाक को छुने से बचें। तरल पदार्थ पीयें। इन सावधानियों के साथ-साथ हाथ ना मिलाएं, सार्वजनिक स्थल पर थूके नहीं। डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबाॅयोटिक्स या अन्य दवाई ना लें। इसे भी पढे -    जिले में परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही कर वसूल किया जा रहा है शमन शुल्क इसे भी पढे -  श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में होगा भंडारा

फिरकी के दम पर जतिन ने जमाया पंजा, रोमांचक मुकाबले में क्रिसेंट ने ओल्ड स्कूल फाइटर को हराकर प्रतियोगिता में फाइनल प्रवेश किया

Image
  खेला जाएगा केपीएल का फाइनल मैच क्रिसेंट और इलेवन आल राउंडर के मध्य भारत सागर न्यूज/सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही केपीएल ट्राफी के अंतिम लीग मैच में शहर के उभरते स्पिनर्स जतिन मेवाड़ा ने पिच पर गेंद को नचाकर एक रोमांचक मैच में पंजा जमाया। इस मैच में क्रिसेंट ने जतिन की फिरकी के दम पर ओल्ड स्कूल फाइटर को छह रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के द्वारा शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करेंगे। इसे भी पढे -  पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल ने वार्षिक निरीक्षण कर परेड की सलामी ली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण                                                     शनिवार को खेले गए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिसेंट डायनैमिक ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसमें सलामी बल्लेबाज नीरज मेहरा ने 26 गेंद पर 21 रन, साथ खिलाड़ी आशीष शर्मा ने 11 गेंद पर 17 रन, लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले

पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल ने वार्षिक निरीक्षण कर परेड की सलामी ली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण

Image
  पुलिस अधीक्षक कार्यालय  का किया निरीक्षण भारत सागर न्यूज/भोपाल/रायसिंह मालवीय 78287-50941  - अभय सिंह, महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल का दिनांक 30 दिसम्बर-2023 को वार्षिक निरीक्षण हेतु जिले में आगमन हुआ । सर्वप्रथम उनके द्वारा पुलिस लाईन सीहेर पुहंचकर परेड की सलामी ली । इस दौरान अच्छी वेशभूषा पहने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया । उन्होंने प्लाटूनवार परेड और आर्म्स कार्यवाही का निरीक्षण किया । परेड के बाद बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ, पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया गया । परेड के उपरान्त पुलिस लाईन सीहोर की सभी शाखाओं को निरीक्षण किया गया ।  इसे भी पढे -  जिले में परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही कर वसूल किया जा रहा है शमन शुल्क   दरबार संबोधन में महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल अभय सिंह ने कहा कि विगत महीनों में अलग-अलग त्योहारों और कानून व्यवस्था डियूटी के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने रात-दिन कड़ी मेहनत कर टीम भावना से कर्तव्यों का निर्वहन किया । जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी, इसके लिए सीहोर पुलिस के अफसर और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे कहा कि पर

जिले में परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही कर वसूल किया जा रहा है शमन शुल्क

Image
यात्री बस पर लगभग 52000 रूपए मोटरयान कर बकाया होने के कारण जप्त कर अभिरक्षा में लिया अन्य वाहनों के विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही कर 16000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया भारत सागर न्यूज/देवास -  जिले में परिवहन विभाग के दल द्वारा यात्री वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान में देवास के भोपाल एवं मक्सी मार्ग पर पर यात्री बसों की चैकिंग कार्यवाही की गई है।  जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी तथा परिवहन दल के द्वारा मार्ग पर सघन जांच की जाकर लगभग 35 यात्री बसों को चैक किया गया। जिसमें दो यात्री बसों को बिना परमिट संचालन के अपराध में जप्त किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया। इसे भी पढे -  श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में होगा भंडारा एक यात्री बस पर लगभग 52000 रुपए मोटरयान कर बकाया होने के कारण जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया है।  वहीं 01 स्कूल बस फिटनेस प्रमाण पत्र माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुरूप नहीं पाए जाने पर निरस्त किया गया।  साथ ही तीन मैजिक वाहन भी बगैर दस्तावेजों के संचालित होती पाई जाने पर जप्त कर अभि