Posts

Showing posts from May, 2023

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर के नि:शुल्क प्रशिक्षण का समापन, 15 छात्रों ने लिया हिस्सा !

Image
देवास।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी में 20 दिवसीय इलेक्ट्रानिक्स का नि:शुल्क प्रशिक्षण का समापन हुआ। वोकेशनल ट्रेनर शुभम  तिवारी (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर) ने बताया कि नेवरी हायर सेकेंडरी के कक्षा 10वीं के उत्तीर्ण छात्रों को 20 दिवसीय ऑन जॉब निशुल्क ट्रेनिंग विंड वर्ल्ड बरोठा हिल्स में करवाई गई। ऑन जॉब ट्रेनिंग लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश अनुसार व्यावसायिक शिक्षा को एक नए आयाम देने में कारगर साबित होगी और इसमें छात्रों को तकनीकी शिक्षा में पारंगत किया जा रहा है। इसे भी पढ़े -  सेंधव राजपूत समाज की बैठक सम्पन्न, समाज दशा एवं दिशा नामक पुस्तक का हुआ विमोचन ! इस दौरान विंड वर्ल्ड बरोठा हिल्स के सहयोग से शा.उ.मा.वि. नेवरी प्राचार्य कश्यप सर, व्यावसायिक प्रशिक्षक (इलेक्ट्रॉनिक्स) शुभम तिवारी, प्रशिक्षक लोकेश सोजतिया, नरसिंह साहू एवं पूरी टीम द्वारा छात्रों को उत्कृष्ट ट्रेनिंग और उचित मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण में लगभग 15 से अधिक छात्रों ने पवन ऊर्जा से कैसे बिजली बनाई जाती है। सब स्टेशन से बिजली का डिस्ट्रीब्यूशन होना व अन्य जानकारी साइट की टीम से ली और इस प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री के भाई पहुंचे देवास, धाकड़ समाज के राष्ट्र स्तरीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन को लेकर ली बैठक !

Image
देवास।  देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान एवं रोडमल जी नागर के नेतृत्व में अखिल भारतीय धाकड़ महासभा क्षत्रिय किरार महासभा द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।  विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा के लिए देवास में बैठक लेने के लिए मुख्यमंत्री के छोटे भाई रोहित सिंह चौहान एवं सुरजीत सिंह जी चौहान देवास पहुंचे। जहां उन्होंने धाकड़ समाज के बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। अ.भा. धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मदन सिंह धाकड़ ने बताया कि समाज के अंदर सामाजिक सद्भावना को बढ़ाने और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा और अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 जून को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में धाकड़ किराड़ नागर तथा मालव समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का एक परिचय सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा।  इसे भी पढ़े -  सेंधव राजपूत समाज की बैठक सम्पन्न, समाज दशा एवं दिशा नामक पुस्तक का हुआ विमोचन ! जिसमें समाज के अधिक से अधिक लोगों को ए

सेंधव राजपूत समाज की बैठक सम्पन्न, समाज दशा एवं दिशा नामक पुस्तक का हुआ विमोचन !

Image
  देवास।  सेंधव राजपूत समाज की सर्वप्रथम बैठक मेहतवाड़ा में नेवज नदी किनारे पर 100 वर्ष पूर्व हुई थी। जिसमें 19 प्रस्ताव रखे गए थे। शताब्दी वर्ष में नेवज मैय्या के उद्गम स्थान पर केंद्र कमेटी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर व समाज के वरिष्ठ डॉक्टर तेजसिंह द्वारा बैठक आयोजित कर 100 वर्ष पहले व वर्तमान समय के उन्नत समाज पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन समाज के समस्त वरिष्ठजनों से कराया गया। साथ ही समाजहित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर 50 साल तक उज्जैन मंदिर धर्मशाला में अपना योगदान देने वाले गुलाब सिंह दरखेड़ा एवं देव बड़ला में ओंकार सिंह का सतत योगदान देने पर सम्मान किया।  इसे भी पढ़े -  देवास जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के युवक/युवतियां संत रविदास स्‍वरोजगार एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक योजना का लाभ लेकर करें स्‍वरोजगार स्‍थापित ! डॉक्टर तेज सिंह ने इस ऐतिहासिक पल पर समाज दशा एवं दिशा नामक पुस्तक भेंट की। जो कि इस ऐतिहासिक पल समाज के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम का संचालन अकेसिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह मकवाना,अमर सिंह राजपूत, बा

देवास जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के युवक/युवतियां संत रविदास स्‍वरोजगार एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक योजना का लाभ लेकर करें स्‍वरोजगार स्‍थापित !

Image
आवेदन https://samast.mponline.gov.in के माध्‍यम से करे! देवास - म.प्र. राज्‍य सहकारी अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम मर्यादित भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के उत्‍थान के लिए संत रविदास स्‍वरोजगार योजना एवं डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक योजना प्रारंभ की गई हैं। हितग्राही एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल https://samast.mponline.gov.in के माध्‍यम से आवेदन करें तथा हॉर्डकॉपी जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास (कक्ष क्रमांक 15, नवीन कलेक्‍टर कार्यालय भवन, भोपाल रोड़ देवास) में जमा कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आयु 18  से 55 वर्ष होना आवश्‍यक हैं। इसे भी पढ़े -  कलेक्‍टर गुप्ता ने एक आरोपी को एक वर्ष के लिए किया जिलाबदर !       संत रविदास स्‍वरोजगार योजना में एक लाख से 50 लाख रूपये तक का ऋण स्वीकृत किये जाने का प्रावधान है। योजना का लाभ लेने के लिए न्‍यूनतम 8वीं उत्‍तीर्ण तथा आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो। इसी तरह डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक योजना में 10 हजार से एक लाख रूपये तक का ऋण स्वीकृत किये जाने का प्रावधान

कलेक्‍टर गुप्ता ने एक आरोपी को एक वर्ष के लिए किया जिलाबदर !

Image
देवास - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋषव गुप्ता ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी ईश्‍वरसिंह पिता विक्रमसिंह उम्र 50 साल निवासी सिया थाना बीएनपी देवास को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। कलेक्‍टर गुप्ता ने आदेश दिया है कि आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्‍व सीमाओं से बाहर चला जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसे भी पढ़े -  शमशान में छायादार वृक्ष के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाईन, टीनशेड भी हो रहा जर्जर ! इसे भी पढ़े -  नल की पाइप लाइन जीर्णशीर्ण अवस्था में, नलों में आ रहा दूषित पानी ! इसे भी पढ़े -  नापतौल विभाग की कार्यप्रणाली पर भारतीय किसान संघ की आपत्ति ! collector से मिलकर बताया इनकी हो सकती है सांठ गाँठ !

शमशान में छायादार वृक्ष के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाईन, टीनशेड भी हो रहा जर्जर !

Image
वार्ड क्रमांक 15 अमोना के रहवासियों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन देवास।   वार्ड क्रमांक 15 अमोना के रहवासी शासकीय शमशान के जीर्णोद्धार एवं अन्य समस्या को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा। वार्डवासी प्रकाश ठाकुर एवं सतीश सोनी ने बताया कि वार्ड 15 अमोना में एक मात्र श्मशान है। शमशान में जो छायादार वृक्ष लगाए गए है। उनके ऊपर से हाईटेंशन लाईट निकल रही है। जहां पर हमेशा करंट रहता है। बारीश के समय निरंतर करंट फैलने व लगने का भय लगा रहता है। इसे भी पढ़े -  नल की पाइप लाइन जीर्णशीर्ण अवस्था में, नलों में आ रहा दूषित पानी ! साथ ही शमशान में टीन शेड पर लगाए गए चद्दर भी पूरी तरह से जीर्णशीर्ण हो गए है। चद्दर टूट कर लटक रही है। हवा आंधी के कारण कभी भी चद्दर उड़ कर गिर सकती है, जिससे गंभीर घटना भी हो सकती है। चद्दर टूटी-फूटी होने से दाह संस्कार में भी काफी समस्या होती है। इस समस्या के कारण कई बार दो बार दाह संस्कार करना पड़ता है। वार्डवासियों ने मांग की है कि शमशान के टीन शेड का जीर्णोद्धार किया जाकर छायादार वृक्षों को हाईटेंशन लाईन के पास से हटाकर अन

नल की पाइप लाइन जीर्णशीर्ण अवस्था में, नलों में आ रहा दूषित पानी !

Image
देवास।  अमृत योजना अंतर्गत डाली गई नल की पाइप लाइन जीर्णशीर्ण अवस्था में होने एवं नई लाईन डाले जाने को लेकर वार्ड क्रं. 15 के रहवासियों ने जनसुनवाई में आवेदन सौंपा। बाबूलाल नरवरिया ने बताया कि अमोना के शासकीय विद्यालय के सामने नट मोहल्ला के गली नंबर 12 में नगर पालिका निगम द्वारा अमृत योजना अंतर्गत पूर्व में पाईप लाईन डाली गई थी। जो अब पूरी तरह से जीर्णशीर्ण अवस्था में हो चुकी है। इसमें गंदा पानी चला जाता है जो नल आने के समय लोगों के पीने के पानी में मिलकर आता है।  इसे भी पढ़े -  राज्य शासन ने पेंशन नियमों में किया संशोधन ! जिससे रहवासियों को तरह-तरह की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन काई निराकरण नही हो पाया। मंजू मकवाना, सुरेश मकवाना, कैलाश मकवाना, रवि, विवेक, ओमप्रकाश, अमित, राहुल आदि रहवासियों ने मांग की है कि पाईप लाईन को अतिशीघ्र बदलकर नई लाईन डाली, जिससे नलों में दूषित पानी नही पहुंचे और लोग बीमार होने से बचे। इसे भी पढ़े -  नगर परिषद कार्यालय हाटपीपल्या में नगर के पत्रकारों ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस ! इसे भी पढ़े - 

नापतौल विभाग की कार्यप्रणाली पर भारतीय किसान संघ की आपत्ति ! collector से मिलकर बताया इनकी हो सकती है सांठ गाँठ !

Image
देवास - 30 मई को भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला । मंडल ने सोनकच्छ मंडी में अभी एक कुंटल पर 10 किलो किसानों से रिमोट के माध्यम से कांटे को सेट करके किसानों को लूटा जा रहा था ।  इसमें सीधी सीधी लापरवाही नापतोल विभाग मंडी सचिव मंडी इंस्पेक्टर इनकी सबकी लापरवाही से किसानों को खुलेआम हर मंडी में लूटा जा रहा है ।  नापतोल विभाग जो कांटे सील करते हैं इनका कांटे सील करने का तरीका ठीक नहीं है ।  कांटे को सील करने का तरीका ठीक प्रकार से यही है कि कांटे को चारों तरफ से सील करके उसे ऐसा सील करें ताकि उस कांटे का कोई भी 1 मिनट भी नहीं खोल सकते । भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि इसमें दोषी नापतोल विभाग मंडी सचिव मंडी इंस्पेक्टर इन सब पर भी कार्रवाई होना चाहिए इस प्रकार के भारतीय किसान संघ ने मांग किया अगर ऐसा नहीं होता है तो भारतीय किसान संघ ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है । इसे भी पढ़े - राज्य शासन ने पेंशन नियमों में किया संशोधन ! भारतीय किसान संघ जिला मंत्री शेखर पटेल जिला कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर लाल जी पटेल ईश्वर पटेल राजमल चौधरी सेठी पटेल जितेन पटेल मनीष पटेल और हमारे कार्यकर

नगर परिषद कार्यालय हाटपीपल्या में नगर के पत्रकारों ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस !

Image
हाटपीपल्या - 30 मई के दिन जिसे हम हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाते हैं 1826 में 30 मई के दिन प्रथम हिंदी भाषी अखबार उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन हिंदी पत्रकारिता की नींव बना ।  हिंदी पत्रकारिता दिवस नगर परिषद कार्यालय हाटपीपल्या ने नगर के पत्रकारों ने मनाया ।  कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर उपस्थित रहे विशेष अतिथि के तौर पर पार्षद प्रतिनिधि सन्दीप मालवीय उपस्थित रहे । अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र ठाकुर ने की ।  इसे भी पढ़े -  ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्‍वयन में देवास जिला प्रदेश में दूसरे नम्‍बर पर ! उपस्थित अतिथीयों व पत्रकारो ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।  इस दौरान पत्रकार सन्तोष वर्मा शाकिर मंसुरी रमेश सन्दूकलिया ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डाला ।  कार्यक्रम का संचालन पत्रकार नौशाद पटेल ने किया व आभार कपिल त्रिवेदी ने माना ।  इस अवसर पर आर्यभूषण शर्मा विनोद जाट करीम खान सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे । इसे भी पढ़े -  देवास जिले में जनसुनव

‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्‍वयन में देवास जिला प्रदेश में दूसरे नम्‍बर पर !

Image
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्‍टर गुप्‍ता को दी बधाई ! देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ में प्राप्‍त 04 लाख 14 हजार 825 आवेदनों में 04 लाख 11 हजार 223 आवेदन स्‍वीकृत, जिले में स्‍वीकृत प्रतिशत 99.10! देवास - ’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन में देवास जिला प्रदेश में दूसरे नम्‍बर है। अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं प्रदेश में दूसरे स्‍थान पर होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता को बधाई दी। देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ में प्राप्‍त 04 लाख 14 हजार 825 आवेदनों में 04 लाख 11 हजार 223 आवेदन स्‍वीकृत हुए है। अभियान में जिले का स्‍वीकृत प्रतिशत 99.10 है। मुख्यमंत्री चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘’मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान देवास एनआईसी कक्ष में हाटपीपल्‍या विधायक श्री मनोज चौधरी, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्‍त विशालसिंह चौहान, डिप्‍टी कलेक्‍टर  आनंद मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसे भी पढ़े

देवास जिले में जनसुनवाई में आवेदकों ने अपर कलेक्टर कवचे को बताई अपनी समस्याए !

Image
जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये! देवास - जिला मुख्यालय पर मंगलवार को अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन अपर कलेक्‍टर श्री कवचे के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर कलेक्‍टर कवचे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर कन्‍हैयालाल तिलवारी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। भूमि का सीमांकन कराया जाए जनसुनवाई में अनिल पिता फतेचन्‍द्र ने भूमि का सीमांकन कराने के संबंध में आवदेन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। कृषि भूमि पर जाने के लिए रास्‍ता खुलवाया जाए जनसुनवाई में राधेश्‍याम निवासी देवली तहसील टोंकखुर्द ने कृषि भूमि पर जाने के लिए रास्‍ता खुलवाने के संबंध में आवदेन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्‍टर श्री कवचे ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। इसे भी पढ़े -  जिला पेंचक सिलाट

जिला पेंचक सिलाट चैंपियनशिप सम्पन्न, 5 जून को पंचमढ़ी के लिए होंगे रवाना !

Image
देवास।   उत्कृष्ट विद्यालय में जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा 9वीं जिला पेंचक सिलाट प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। अभय श्रीवास ने बताया कि देवास के खिलाडिय़ों ने इसमें अपना शानदार प्रदर्शन कर अपने-अपने वर्ग समूह में स्वर्ण पदक जीतकर जून माह में पचमढ़ी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भूमिका जैन, लक्ष्मी मालवीय, दिशा रेड्डी, जैनब खान, सुदर्शना शहगांवकर, नुपुर बुडानिया, निहारिका सिंह पवार, सौरभ गौतम, रोहित श्रीवास, ऋषभ जायसवाल, हर्ष जायसवाल, प्रारंजल बुडानिया, पुलकित श्रीवास का चयन हुआ है।  इसे भी पढ़े -  महारानी पुष्पमाला राजे पवार शास.क.महा. की जनभागीदारी समिति सदस्यों की घोषणा ! इन खिलाडिय़ों ने अपने वर्ग समूह में सैनी इवेन्टस टुंगल, सोलो, गांडा व रेघु इवेन्ट में भी स्वर्ण पदक जीता। ये सभी खिलाड़ी 5 जून को पचमढ़ी के लिए रवाना होगा। खिलाडिय़ो की इस उपलब्धि पर अबरार अहमद शेख, संदीप जाधव, पूजा खटवा, शेहरुन निशा अंसारी, चित्रांश पुराणिक, आदि ने बधाई दी। इसे भी पढ़े -  45 वार्डों के हनुमान मंदिरों में होगा सुंदरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा क

राज्य शासन ने पेंशन नियमों में किया संशोधन !

Image
विभागीय-न्यायिक कार्यवाही जारी रहने पर भी मिलेगी अनंतिम पेंशन देवास - राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि यदि शासकीय सेवक को सेवानिवृत्ति के दिनांक तक विभागीय या न्यायिक कार्यवाही लम्बित रहने की स्थिति में निलम्बित रखा जाता है तो निलंबित होने के पहले की तारीख तक की अर्हकारी सेवा अवधि, अनंतिम पेंशन की गणना के लिए ली जाएगी। अर्हकारी सेवा के आधार पर अनुज्ञेय अधिकतम पेंशन के बराबर अंतिम पेंशन कार्यालय प्रमुख द्वारा स्वीकृत की जाएगी। शासकीय सेवक के विरूद्ध विभागीय या न्यायिक कार्रवाई जारी रहने पर भी सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को अंतिम पेंशन की पात्रता होगी। इसे भी पढ़े -  महारानी पुष्पमाला राजे पवार शास.क.महा. की जनभागीदारी समिति सदस्यों की घोषणा ! राज्य शासन ने 19 मई 2023 को जारी आदेश में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1976 में संशोधन किया है। ये संशोधन नियम 64 के स्थान पर स्थापित किए गए हैं, जो 12 दिसम्बर 1990 से लागू समझे जायेंगे। अनंतिम पेंशन की भुगतान अवधि      सेवानिवृत्ति की तारीख से शुरू होकर विभागीय या न्यायिक कार्यवाई समाप्त होने के बाद सक्षम अधिकारी द्वारा अंतिम आदेश पारित होने के द

महारानी पुष्पमाला राजे पवार शास.क.महा. की जनभागीदारी समिति सदस्यों की घोषणा !

Image
देवास।  महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति सदस्यों की घोषणा अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा सोलंकी द्वारा की गई। श्री सोलंकी ने समिति सदस्यों की घोषणा करते हुए सचिव डॉ. शोभा सुद्रास, विधायक प्रतिनिधि विशाल शिंदे, उच्च शिक्षा उत्पाद प्रतिनिधि अनिल सिकरवार, हेमंत वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिनिधि सीमा यादव, रजनी जोशी, विपिन रघुवंशी, जितेन्द्र राठौड़, राजकुमार ठाकुर, बंटी शर्मा, उद्योग प्रतिनिधि अशोक खंडेलिया,  इसे भी पढ़े -  45 वार्डों के हनुमान मंदिरों में होगा सुंदरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा का वितरण ! Sunderkand recitation and Hanuman Chalisa will be distributed in Hanuman temples of 45 wards! ऋषि सोनी, व्यापारी स्थानीय संस्था प्रतिनिधि अमिताभ शुक्ला, विशाल जैन, द्वारका मंत्री, दानदाताओं के प्रतिनिधि मंजू भोमिया, अरूणा सोनी, विजेन्द्र उपाध्याय, रवि वशिष्ठ, कृषक प्रतिनिधि राहुल पटेल, पोषक शाखा प्रतिनिधि महेन्द्र व्यास, भरत व्यास, अमित जोशी, अभिभावक प्रतिनिधि वीणा महाजन, पूर्व छात्रा प्रतिनिधि स्वाति नामदेव, कृतिका मालवीय, पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि अर्जुन वर्मा

45 वार्डों के हनुमान मंदिरों में होगा सुंदरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा का वितरण ! Sunderkand recitation and Hanuman Chalisa will be distributed in Hanuman temples of 45 wards!

Image
सनातन धर्म के विस्तार हेतु संस्था युवा बजरंग सेना ने प्रारंभ की अनूठी पहल देवास।  संस्था युवा बजरंग सेना द्वारा शहर में चहुओर समृद्धि, स्वच्छ-सुंदर, स्वस्थ देवास की कामना को लेकर शहर में प्रथम बार एक अनूठी पहल का शुभारंभ मार्गदर्शक महाराज विक्रम सिंह पवार के नेतृत्व में किया जा रहा है। संयोजक अशोक गोस्वामी (मामू) ने बताया कि संस्था द्वारा शहर के 45 वार्डों में स्थित हनुमान मंदिरों में 108 सामुहिक सुंदरकाण्ड पाठ, संग चोला एवं महाआरती की जाएगी। इस अद्भुत अनुष्ठान का शुभारंभ 1 जून से होगा जो करीबन एक माह तक सतत रूप से चलेगा।  इसे भी पढ़े -  बाल संरक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन ! हर संगीतमय सुन्दरकाण्ड साथ भक्तजनों को हनुमान चालीसा वितरित की जाएगी। आरती पश्चात प्रसादी के रूप में भक्तों को भोजन के पैकेट बांटे जायेंगे। उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सनातन धर्म के प्रति जागरूक कर करना है। सुंदरकाण्ड पाठ का समय 1 घंटा रहेगा। उक्त अनूठी पहल को सूचना के विस्तार हेतु सोमवार को भोपाल रोड स्थित विश्वास होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में संस्था के अभिषेक गोस्व

बाल संरक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन !

Image
बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल यौन शोषण पर दी विस्तृत जानकारी देवास।   संस्था आस द्वारा शहर को बाल मित्र शहर बनाने के उद्देश्य से कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सहयोग से देवास एवं इंदौर शहर में एसेश टू जस्टिक परियोजना की शुरुआत की जा रही है जो बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल यौन शौषण की जागरूकता व रोकथाम के सम्बंध में कार्य करेगी। संस्था आस द्वारा इसी उपलक्ष्य में इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में बाल संरक्षण के क्षेत्र में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के प्राचार्य डॉ. सी.पी. मैथ्यू, डॉ. सुधा जैन, डॉ. आरके शर्मा उपस्थित थे। इसे भी पढ़े -  फुटकर व्यापारियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद : भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण! कार्यशाला में प्रशिक्षक अनुपा गोखले ने दो दिवसीय कार्यशाला में जेजे एक्ट, पोक्सो, बाल विवाह, बाल श्रम के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। संस्था आस से वसीम इकबाल ने बाल संरक्षण व कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की परियोजना एसेज टू जस्टिक के बारे में कार्ययोजना बनाकर विस्तृत जानका

फुटकर व्यापारियों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद : भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण!

Image
ऋण स्वीकृति पत्र मिलने पर उत्साहित नजर आए हितग्राही एक लाख रुपए तक का लोन शासन के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे हैं- महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल  देवास। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को हाथ ठेला फेरे वालों, रेहड़ी वालों, सड़कों पर आजीविका चलाने वालों से संवाद किया। संवाद के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया। स्थानीय स्तर पर मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भोपाल से किया गया। कार्यक्रम में निगम द्वारा हितग्राहियों एवं स्व सहायता समूहों को ऋण स्वीकृति के प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। शासन की इस महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर अब ये हितग्राही निगम के सहयोग से अपनी आजीविका बिना किसी परेशानी के चला सकेंगे।  इसे भी पढ़े -  रेड, येलो स्पॉट रिमूवल जागरूकता अभियान ! Red, Yellow Spot Removal Awareness Campaign! नगर निगम सीमा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे व्यापारी है, जो हाथ ठेले पर सामान रखकर बेचते हैं, कई ऐसे छोटे व्यापारी भी है, जो सड़कों के किनारे फल, सब्जी, खिलौने सहित अन्य सामग्री रखकर व्यावसाय करते हैं। इन्हें व्यापार में आर्थिक सहयोग शासन

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा रिजल्ट घोषित किए गए : हर्षिता जितेंद्र राजपूत ने कक्षा दसवीं में 89.2% अंक अर्जित किए !

Image
देवास/क्षिप्रा - माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए कक्षा 10th के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बालिकाओं ने बाजी मारी है। इसमें क्षिप्रा की रहने वाली हर्षिता जितेंद्र राजपूत ने कक्षा दसवीं में 89.2% अंक अर्जित किए, हर्षिता इस सफलता पर  परिवार जनों ने एवं उसके शिक्षक सोहन अग्रवाल द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं  प्रेषित की। एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। हर्षिता ने कहा कक्षा 11वीं में कॉमर्स लेकर सीए कोर्स करेगी। साथ ही अभय अरविंद ठाकुर को 88.2%,वंशिका निर्भय चौहान को 88%, जया दिनेश चौहान 86%,वंशिका संदीप चौधरी 85% अंक प्राप्त किए।  इसे भी पढ़े -  सीएम राइज स्कूल के कक्षा 12वी के छात्र ललित ठाकुर जिले की मेरिट में दूसरे स्थान पर आए ! इसे भी पढ़े -  कलेक्टर गुप्‍ता ने उत्‍तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं ! इसे भी पढ़े -  कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने अपने कार्यालय में बुलाकर आयशा फातिमा को दी बधाई !

8 बसों एवं 10 फोर व्हीलर के साथ 500 महिलाओं एवं बहनों ने किया दर्शन !

Image
हाटपीपल्या विधानसभा के विभिन्न गाँवों से विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में तृतीय निशुल्क महाकाल यात्रा नगर हाटपीपल्या एवं ग्रामीण क्षेत्र से निकाली गई! जय श्री महाकाल के नारों से गूंजा उज्जैन! देवास/हाटपीपल्या - विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में तृतीय निशुल्क महाकाल यात्रा नगर हाटपीपल्या एवं ग्रामीण क्षेत्र ग्राम खजुरिया बीना गुराडिया लसूडिया हातू सेमली भटोनी से लगभग 8 बस एवं 10 चार पहिया वाहन के साथ 500 महिलाओं एवं बहनों के लिए निशुल्क तृतीय महाकाल यात्रा तृतीय चरण में खजूरियाबिना में पुरे गाँव में झुलूस निकाला गया व नगर में जुलूस के साथ शिव मंदिर पर पूजा अर्चना कर यात्रा ने उज्जैन के लिए प्रस्थान किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य गौरव प्रताप सिंह उपस्थित हुए।  इसे भी पढ़े -  15 दिनों से जिलेभर के न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी, टीकाकरण प्रभावित ! इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह राजावत सत्यजीत सिंह चौहान महेश प्रजापत सुरेंद्र सिंह गोपीगुराडिया ब्रजपाल सिंह राजावत विजेंद्र सिंह ठाकुर मुरादपुर अरविंद मुकाती रामेश्वर पाटीदार खजुरिया बीना संतोष मिश्रा संदीप प्रज