जीवन सिंह शेरपुर चार साथियों सहित रिहा, हरदा में आंदोलन पर फिलहाल विराम....
.jpg)
भारत सागर न्यूज/हरदा( संजय शर्मा 94248 50595) । करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को चार साथियों सहित सशर्त रिहा कर हरदा जिले की सीमा से बाहर भेज दिया गया है। प्रशासन द्वारा शर्तों के तहत उनसे लिखित में लिया गया है कि वे हरदा जिले में किसी भी प्रकार के आंदोलन या प्रदर्शन में भाग नहीं लेंगे। रिहाई के बाद शेरपुर ने बयान जारी कर कहा कि “हम चार साथियों को रिहा कर दिया गया है, लेकिन हमारे 54 साथी अब भी जेल में हैं। उम्मीद है कि आज दिन में सभी को रिहा कर दिया जाएगा। ” उन्होंने स्पष्ट किया कि करणी सेना का आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि आगे की रणनीति के तहत नई तारीख तय की जाएगी। शेरपुर ने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि “अभी कोई भी साथी हरदा न आए। आंदोलन जारी रहेगा, लेकिन नई रूपरेखा जल्द घोषित की जाएगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह रिहाई कोई समझौता नहीं है, बल्कि आंदोलन की अगली कड़ी के रूप में इसे देखा जाना चाहिए। यह भी पढ़े - नेपाल में भारत का परचम, देवास के खिलाड़ियों ने दिलाए स्वर्ण-रजत पदक..... फिलहाल करणी सेना की आगे की रणनीति को लेकर सभी की निग...