Posts

Showing posts with the label State / National

केंद्रीय जेल में बंदियों के आधार कार्ड बनवाये गये

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपेश तिवारी तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कपिल भारद्वाज के निर्देशन में केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में बंदियों के हितार्थ विधिक साक्षरता शिविर एवं जेल निरीक्षण एवं दो दिवसीय निःशुल्क आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। आधार कार्ड शिविर का आयोजन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय में किया गया। उक्त शिविर में श्री चन्द्रेश मण्डलोई के द्वारा बंदियों की समस्याएं सुनी जाकर उनका निराकरण किया गया और बंदियों को बताया गया कि यदि कोई बंदी अपनी पैरवी या अपील करने में अक्षम है तो प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता दिलाया जाएगा। बंदियों के विधिक अधिकारों की जानकारी भी दी जाकर जेल का निरीक्षण किया गया और ऐसे बंदियों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये जिन्हें सजा हो जाने के उपरांत भी उनकी अपीलें वरिष्ठ न्यायालय में नहीं की गई है। उनके द्वारा बंदियों को प्ली बार्गेनिंग एवं लोक अदालत के माध्यम से भी प्रकरणों के निराकरण कराने की सलाह द

टीएमयू के वीसी बोले, मौजूदा युग टेक्नोलॉजी का, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीसीएसआईटी में आईबीएम डे पर टेक्नोवेट इवेंट

Image
वर्कशॉप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड क्रिएशन ऑफ़ चैटबोट एप्लीकेशन समेत चार इवेंट  प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में बीटेक आईबीएम फ़ाइनल ईयर की छात्रा आस्था जैन रहे विजेता  माइंड स्पॉट प्रतियोगिता में बीटेक आईबीएम फ़र्स्ट ईयर के छात्र प्रणय कोचर एवम् वंशिका जैन संयुक्त रूप से विजेता  वर्कशॉप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड क्रिएशन ऑफ़ चैटबोट एप्लीकेशन में सिखाया चैटबोट एप्लीकेशन बनाने का तरीक़ा  भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलपति प्रो. वीके जैन ने कहा, आज का युग टेक्नोलॉजी का है। आईबीएम जैसी विश्व स्तरीय सॉफ्टवेयर कंपनी टीएमयू के स्टुडेंट्स को नए ट्रेंड और टेक्नोलॉजी से अपडेट कर रही हैं। हमारी यूनिवर्सिटी नई शिक्षा नीति- 2020 के क्रियान्वयन को बेहद संजीदा है। उन्होंने कहा, छात्रों को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी बेहद आवश्यक है। कुलपति प्रो. जैन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- सीसीएसआईटी में आईबीएम डे तहत टेक्नोवेट इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि बोल रह

टीएमयू स्टुडेंट्स ने की डोप टेस्टिंग लेबोट्री की विजिट

Image
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के फॉरेंसिक साइंस के छात्रों ने नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोट्री-एनडीटीएल में जानीं डोपिंग कलेक्शन से लेकर परीक्षण तक की क्रियाविधि  भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के फॉरेंसिक साइंस विभाग के छात्रों ने नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोट्री-एनडीटीएल का एजुकेशनल विजिट किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने स्पोर्ट्स में प्रयोग किए जाने वाली नशीली दवाइयों और स्टेरॉइड्स के सैंपल कलेक्शन से लेकर परीक्षण क्रियाविधि के बारे में विस्तार से जाना। एनडीटीएल में स्टुडेंट्स ने सैंपल प्रिप्रेशन, चेन ऑफ कस्टडी के संग-संग जीसीएमएस, एचपीएलसी, जीसीआईआरएमएस, एचआरएमएस, इम्यूनोएस्से इस्ट्रुमेंट और ग्रोथ हार्मोंस के परीक्षणों की कार्यप्रणाली को भी जाना।  इसे भी पढे -  डॉ महेश मेवाड़ा को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया इस अवसर पर एनडीटीएल के निदेशक प्रो. पीएल साहू ने स्टुडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा, स्टुडेंट्स ही देश के भविष्य हैं। फॉरेंसिक के क्षेत्र में करियर की असीम संभावन

टीएमयू मेडिकल स्टुडेंट्स का तमाशा में सिर चढ़कर बोला जादू TMU medical students performed magic in the show

Image
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से तमाशा की थीम-रेट्रोबालीवुड में प्रथम आर्य मिस्टर तो भव्या जैन चुने गए मिस फ्रेशर एमबीबीएस लय, सुर और ताल के अनूठे संगम ने जीता सभी का दिल चिराग को मिस्टर और प्रियानी को मिस अटाइअर का खिताब  अंगद परफॉर्मर ऑफ इवेंट तो वंश खिलाड़ी नम्बर वन बने सिजलिंग वॉक का टाइटल मनिक और देवोलिना के नाम भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एमबीबीएस की फ्रेशर पार्टी- तमाशा में भावी डॉक्टरों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। मिस्टर और मिस फ्रेशर समेत आधा दर्जन टाइट्ल्स से स्टुडेंट्स को नवाजा गया। तमाशा की थीम-रेट्रोबालीवुड के दौरान मेडिकल के छात्रा-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। लय, सुर और ताल के अनूठे संगम में बालीवुड, भोजपुरी, सिंगिंग जरिए अपने साथियों के संग सभी मेहमानों का दिल जीत लिया। अंततः प्रथम आर्य को मिस्टर फ्रेशर और भव्या जैन को मिस फ्रेशर एमबीबीएस चुना गया। स्टुडेंट्स युविका एंड ग्रुप ने शोले प्ले की प्रस्तुति दी। इसमें गब्बर की भूमिका आदित

टीएमयू के प्रो. राजुल ने वियना में प्रेजेंट किए 13 शोध पेपर्स

Image
यूरोपियन कांग्रेस ऑफ रेडियोलॉजी-2024 कांन्फ्रेस की थीम थी- द फ्यूचर ऑफ रेडियोलॉजी- ब्लरिंग द लाइन्स बिटवीन साइंस फिक्शन एंड रियल्टी, दुनिया के 67 देशों के 2003 प्रतिभागियों ने की शिरकत  67 देशों के 2,003 स्पीकर्स ने किए अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत  टीएमयू के प्रो. राजुल रस्तोगी समेत 20 भारतीय हुए शामिल वर्ल्ड की सेकेंड लारजेस्ट रेडियोलॉजी कॉन्फ्रेंस है ईसीआर  इस सोसायटी के दुनियाभर में हैं 1,30,316 सदस्य   भारत सागर न्यूज़/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में रेडियोलॉजी के सीनियर प्रो. राजुल रस्तोगी ने वर्ल्ड की सेकेंड लारजेस्ट पांच दिनी रेडियोलॉजी कॉन्फ्रेंस- ईसीआर- यूरोपियन कांग्रेस ऑफ रेडियोलॉजी-2024 में 13 रिसर्च प्रेजेंटेशन दी हैं। ऑस्ट्रिया के वियना में आयोजित इस कांन्फ्रेस की थीम- द फ्यूचर ऑफ रेडियोलॉजी- ब्लरिंग द लाइन्स बिटवीन साइंस फिक्शन एंड रियल्टी थी। टीएमयू की ओर से वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट प्रो. राजुल रस्तोगी ने एमआरआई ब्रेन से मनोरोग की प्रारम्भिक अवस्था में पहचान, एआई से ब्रेन सेल्स के सिकुडने का पता करना, एमआरआई और अल्ट्रासा

टीएमयू इंजीनियरिंग और आईटी के 40 छात्रों की नई उड़ान

Image
प्रिकोल लिमिटेड में हुए चयनित, कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने उम्मीद जताई, ये स्टुडेंट्स टीएमयू के संग-संग अपने परिवार का भी नाम रोशन करेंगे भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग विभाग के 40 मेधावी छात्रों का प्रिकोल लिमिटेड में चयन हुआ है। प्रतिष्ठित प्रिकोल लिमिटेड में टेक्निकल ट्रेनी के पद के लिए स्टुडेंट्स का सलेक्शन हुआ है। प्लेसमेंट ड्राइव में प्रिकोल की तरफ से टीएमयू के छात्रों के ज्ञान को अपनी कसौटी पर परखा गया। कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन बोले, प्रिकोल लिमिटेड में 40 स्टुडेंट्स का चयन होना टीएमयू के लिए उपलब्धि से कम नहीं है। हमें विश्वास है कि हमारे स्टुडेंट्स वहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। टीएमयू के संग-संग अपने परिवार का भी नाम रोशन करेंगे। एफओई के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी चयनित स्टुडेंट्स को हार्दिक बधाई देते हुए बोले, प्रिकोल लिमिटेड के साथ यह सहयोग टीएमयू के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। इसे भी पढे -  आष्टा में लो

टीएमयू सीटीएलडी की स्पीचमास्टर्स प्रतियोगिता में एग्रीकल्चर के शिवांग अव्वल

Image
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर टीचिंग लर्निंग एंड डवलपमेंट - सीटीएलडी की ओर से आयोजित स्पीचमास्टर्स 1.0, सीटीएलडी के ट्रेनर्स ने प्रत्येक छात्र को स्टेज पर बोलने के काबिल बनाने हेतु तीन महीनों तक कड़ी मेहनत की: प्रो. आरएन कृष्णिया  ख़ास बातें सार्वजनिक भाषण में 31 छात्रों का उत्कृष्ट भाषण का प्रदर्शन इंजीनियरिंग के उज्ज्वल और शांभवी क्रमशः सेकंड और थर्ड  चिट के माध्यम से स्टेज पर जाने के 4 मिनट पहले मिला टॉपिक  डॉ. श्वेतांगना संतराम और डॉ. नेहा आनंद बतौर जज हुईं शामिल भारत सागर न्यूज़/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग लर्निंग एंड डवलपमेंट - सीटीएलडी की ओर से 'स्पीचमास्टर्स: एक सार्वजनिक भाषण कार्यक्रम' में कुल 31 प्रतिभागी छात्रों ने अपनी भाषण क्षमता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को सार्वजनिक भाषण कौशल में महारत हासिल करने का अवसर प्राप्त हुआ। छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डीन लॉ प्रो. हरबंश दीक्षित के संग डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एम पी सिंह, पैरामेडिकल के प्र

टीएमयू में खेती की मॉडर्न टेक्निक्स से धरतीपुत्र रूबरू

Image
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस में आगरा और मेरठ के करीब 60  प्रगतिशील काश्तकारों का भ्रमण, केन्द्र सरकार की ओर से प्रोत्साहित नैनो यूरिया का गेहूं और सरसों पर रिसर्च जारी भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद -  तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस में आगरा और मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 60 प्रगतिशील किसानों ने भ्रमण किया। इस मौके पर कॉलेज के डीन प्रो. प्रवीन कुमार जैन ने किसानों को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न सूबों के विद्यार्थी अध्ययन के लिए टीएमयू एग्रीकल्चर कॉलेज में प्रवेश लेते हैं। यहां पर पठन-पाठन के साथ प्रायोगिक शिक्षा पर विशेष फोकस रहता है। कॉलेज में विभिन्न फसलों पर रिसर्च हो रहा है। ये किसान यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्थित एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी फार्म में करीब दो घंटे रूके। कृषि वैज्ञानिक डॉ. बलराज सिंह ने जायद में उगाई जाने वाली सब्जी के विशेष महत्व, हाईटेक नर्सरी, पॉली हाउस में बिन मौसम के विभिन्न सब्जियों का उत्पादन और प्रबंधन करके आय को

सामाजिक रिश्ते हैप्पीनेस की उड़ान में पंख की मानिंद

Image
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित लीडरशिप टाक सीरीज में लर्निंग टु बी हैप्पी: एविडेंसिस फ्रॉम न्यूरोसाइंस पर हैप्पीनेस रिसर्चर एंड ट्रेनर डॉ. प्रभात पंकज ने बतौर मुख्य वक्ता की शिरकत ख़ास बातें मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी सुश्री नंदिनी जैन की रही उल्लेखनीय उपस्थिति  केवल प्रतिष्ठा, धन, पद, पॉवर हैप्पीनेस के मानक नहीं: डॉ. प्रभात पंकज हैप्पीनेस के इजाफे के लिए स्ट्रेस को करना होगा कम: प्रो. मंजुला जैन टीएमयू के दो दर्जन से अधिक स्टुडेंट्स ने हैप्पीनेस ट्रेनर से पूछे सवाल भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद -  टीईडीएक्स स्पीकर, इकोनोमिस्ट, हैप्पीनेस रिसर्चर एंड ट्रेनर डॉ. प्रभात पंकज बोले, सामाजिक रिश्ते हैप्पीनेस की उड़ान में पंख की मानिंद हैं। हैप्पीनेस एक पॉजिटिव इमोशन है। हैप्पीनेस के अनेक सबब होते हैं। एडल्ट डवलपमेंट, सोशल, फिजियोलॉजी, इकोनोमिक्स के शोध यह बताते हैं कि हैप्पीनेस के जरिए हम अपने और दूसरों के जीवन को संवार सकते हैं। अनेक बार जब हम एकांत में होते हैं तो हमें महसूस होता है कि जीवन में खुशी का अभाव है। केवल प्रतिष्ठा, धन, पद, पॉवर आदि हैप्पीनेस के मानक नहीं हो सकते। विज्ञान ने

टीएमयू फिजियोथैरेपी महोत्सव में बिखरे हुनर के रंग Colors of talent scattered in TMU Physiotherapy Festival

Image
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से तीन दिनी महोत्सव- किनेसिया 2024 में हुईं नेल आर्ट, मेंहदी डिजाइन, फेस पेंटिंग, मंडला/ग्राफिटी आर्ट, डूडलिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फूड एंड गेम्स स्टाल और म्यूजिक डेडिकेशन ऑन डिमांड स्टाल, सोलो डांस एंड सिंगिग, ग्रुप डांस एंड सिंगिंग, प्रयोगशाला सजावट की प्रतियोगिताएं भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से तीन दिनी वार्षिक महोत्सव- किनेसिया 2024 में नेल आर्ट, मेंहदी डिजाइन, फेस पेंटिंग, मंडला/ग्राफिटी आर्ट, डूडलिंग की प्रतियोगिताएं हुईं। नेल आर्ट प्रतियोगिता में बीपीटी प्रथम वर्ष की छात्रा, जबकि मेंहदी डिजाइन प्रतियोगिता में बीपीटी थर्ड ईयर की शानिया फिरोज खान विजेता रहीं। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम समुन्द्री जीवन रही, जिसमें बीपीटी थर्ड ईयर की छात्रा प्रांजल, तान्या विजेता रहीं। मंडला/ ग्राफिटी आर्ट प्रतियोगिता की थीम वन्य जीव रही, जिसमें बीपीटी प्रथम वर्ष की अपर्णा गुप्ता अव्वल रहीं। डूडलिंग प्रतियोगिता की थीम कॉलेज लाइफ रही, जिसमें बीपीटी फोर्थ ईयर की संस्कृति शर्मा

रामलला की शिला का अंश प्रसाद स्वरूप में पहुंचा टीएमयू

Image
रामलला की शिला का अंश प्रसाद स्वरूप में पहुंचा टीएमयू श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र से शुभकामना पत्र संग पहुंचा प्रसाद अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने थे टीएमयू कुलाधिपति टीएमयू ने सबके राम पत्रिका के माध्यम से व्यक्त की थी श्रीराम भक्ति भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के लिए बुधवार का दिन विशेष हो गया। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के कार्यकर्ता प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल रहने वाले टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन को प्रसाद देने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे। प्रसाद स्वरूप टीएमयू कुलाधिपति को श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री श्री चंपतराय की ओर से आभार एवं शुभकामना पत्र के साथ ही रामलला के निर्माण में प्रयुक्त पाषाण का अंश एवं भगवान राम का चित्र अंकित एक रजत सिक्का प्रदान किया। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने इस प्रसाद को समूचे मुरादाबाद का सम्मान बताया। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल रहने को परम सौभाग्य का सूचक बताया। इस दौरान सुरेंद्र पाल सिंह, वतन कुमार, पवन कुमार जैन, चंद्रपाल सिंह, रोहित कुमार, वि

टीएमयू डेंटल की कल्चरल नाइट में बिखरे संस्कृतियों के रंग

Image
तीर्थंकर महावीर, यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से ऑडी में कल्चरल नाइट, कल्चरल नाइट की थीम रही- अनेकता में एकता  भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद -  तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा, अगर अपने बाहर की दुनिया को बदलना चाहते हो तो पहले अपने आप को बदलना होगा। बाहरी दुनिया में सफलता, रिश्ते आदि शामिल हैं, जबकि अंदर का अर्थ अपनी आत्म अनुभूति से है। उन्होंने स्टुडेंट्स को जीवन में सफल होने के साथ-साथ अच्छा इंसान बनने की सलाह दी। प्रो. सिंह तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से ऑडी में आयोजित कल्चरल नाइट में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कल्चरल नाइट की थीम- अनेकता में एकता रही। इससे पहले वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि, डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. मनीष गोयल, एचओडी डॉ. प्रदीप तांगडे आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रिंसिपल प्रो. मनीष गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

आचार्यश्री अनादि काल तक लोगों के मन में रहेंगे: कुलाधिपति

Image
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की विनयांजलि सभा में शिक्षाविदों और श्रावक-श्राविकाओं ने एक स्वर में कहा, अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे संत शिरोमणि, शब्दांजलि, भावांजलि के माध्यम से दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, अंत में 9 बार नमोकार मंत्र का किया वाचन भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद -  तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा, विद्यासागर महाराज एक ऐसा व्यक्तित्व हैं, जो अनादि काल तक लोगों के मन में रहेंगे। मैं भी उन सौभाग्यशाली लोगों में एक हूं, जिन्हें उनके दर्शन करने का सुअवसर मिला है। शिक्षा के प्रति बहुत से नवाचार उनके मन में थे क्योंकि शिक्षा से उन्हें बहुत प्यार था। उन्होंने आचार्यश्री के वात्सल्य और संवाद को साझा करते हुए कहा, अगली चौबीसी अयोध्या में होगी और सबका मोक्ष सम्मेद शिखर से होगा। ऐसी मान्यता है कि आप भी चौबीसी में एक तीर्थंकर होंगे, इसीलिए आपसे मेरा विनम्र आग्रह है कि आप एक बार अयोध्या के दर्शन कर लीजिएगा। कुलाधिपति बोले, आचरण में सत्यता और पवित्रता हो तो आचार्यश्री जैसी। टीएमयू के ऑडी में आयोजित विनयांजलि सभा में उन्होंने अपने शब्दों को विराम देते हुए कहा, य