Posts

Showing posts with the label State / National

प्रदेश में आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले, उज्जैन, बड़वानी सहित अन्य जिलों के कलेक्टर भी बदले गए, देखे सूची

Image
भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना, सूची यहां देखें ....  

पाताल से निकलेगा सफ़ेद सोना | सीतावन के जंगलों में छुपा था राज ? | संगमरमर का पत्थर | Indian marble White gold will emerge from Hades. The secret was hidden in the forests of Sitavan? , marble stone | Indian marble

Image
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज़, देवास (94250 70079) |  प्रकृति की अमूल्य धरोहर पृथ्वी पर कब कहां कौन सी घटना हो जाये कोई नही जानता। इसकी संरचनाओं में कौन सा खनिज कहां मिल जाये इसकी संभावनाएं भी कम ही होती है। लेकिन जिन क्षेत्रों में इन खनिजों की उपलब्धता हो जाये, उन क्षेत्रों में विकास की गति भी तेज हो जाती है। कहानी देवास जिले में उदयनगर से शुरु करते हैं। ऐसे स्थान जहां खेत खलिहान हो और पथरीली जमीन हो, वहां कैसे किसी खनिज का आंकलन किया जा सकता है, लेकिन उदयनगर में सीतावन क्षेत्र में जब लोगों को कुछ वर्ष पहले पत्थर चमकने की आशंका हुई तब जाकर पता चला कि इन पथरीली जमीनों के नीचे संगमरमर का खजाना दबा हुआ है। इसके बाद कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद यहां उत्खनन का कार्य शुरु हो चुका है।       दरअसल  मध्यप्रदेश के देवास जिले में उदयनगर क्षेत्र स्थित सीतावन के जंगल में संगमरमर की खदानें शुरू हो गई हैं। करीब पांच साल से इस क्षेत्र में संगमरमर होने की बातें सामने आ रही थी। अब यहां माइनिंग शुरू हो चुकी है। माइंस में फिलहाल कम मात्रा में मार्बल का खनन हो रहा है। इसी क्षेत्र में 3 खदानों में मार्ब

पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले ! कई जिलों के पुलिस अधीक्षक के ...? यहां देखें सूची ....

Image
प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों के सम्बन्ध में आज एक सूची जारी हुई है . सूची में कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है . हांलांकि तबादले पदोन्नति के रूप में हुए है . जिनमे उसी विभाग में सम्बंधित अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है . साथ ही कई अधिकारियों को 13 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूर्ण करने पर भारतीय पुलिस सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान मैट्रिक्स में प्राधिकृत किया गया है .  यहाँ देखें लिस्ट -  यह भी पढ़िए - इंदौर में 1.32 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ

श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटक स्थल घोषित करने पर जैन समाज में विरोध, सौंपा ज्ञापन.....

Image
जैन समाज ने प्रतिष्ठान बंद कर निकाली रैली, बड़ी संख्या में महिलाएं हुई शामिल  देवास। जैन जगत के झारखंड स्थित सर्वोच्च तीर्थ व पवित्र पर्वत सम्मेद शिखरजी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन केंद्र बनाए जाने की अधिसूचना जारी करने के बाद जैन समाज इसका विरोध कर रहा है। बुधवार को जैन समाज द्वारा शहर में दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे साथ ही जैन संत सदन नयापुरा से एक रैली निकाली जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां जैन समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व झारखंड मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ को झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित किया है। अब इसका विरोध लगातार बढ़ते जा रहा है। गत शुक्रवार को जिले के सोनकच्छ में आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज ने जैन मंदिर के सामने समाजजनों को संबोधित कर मौन रैली को रवाना किया। मौन रैली में सभी समाजजन तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें तहसीलदार राधा महंत को ज्ञापन सौंपा।  यह भी पढ़े - शासकीय कार्यालयों में 5 दिन का कार्य दिवस जारी रहेगा इसके बाद बुधवार को देवास में जैन समाज ने

प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी ! कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें यह है लिस्ट

Image
 

Dewas News - खबर का असर - जितना पानी आपने अपने पूरे जीवनकाल में नही पिया उतना तो उन्होंने पेट्रोल बहा दिया है, बोलकर रवाना कर दिया जाता था शिकायतकर्ता को ! आखिर खनूजा पेट्रोल पम्प को प्रशासन की टीम ने किया सील Petrol pump sealed

Image
भारत सागर न्यूज- खबर का असर, खनूजा पेट्रोल पम्प को प्रशासन की टीम ने किया सील, मामला बोरिंग से पेट्रोलियम युक्त दूषित पानी का  पिछले दिनों मोती बंगला क्षेत्र के एक रहवासी ने की थी शिकायत पेट्रोल पम्प के टैंक के लीकेज के चलते बोरवेल में से पेट्रोलियम युक्त दूषित पानी निकलने का मामला एसडीएम और तहसीलदार की कार्यवाही, पेट्रोल पंप सील  @देवास, भारत सागर न्यूज़, राहुल परमार, 9425070079 -   पिछले दिनों देवास के एक घर के बोरिंग से पेट्रोलियम पदार्थ मिश्रित पानी निकल रहा था , तभी परिवार ने एक पेट्रोल पंप की शिकायत विभिन्न विभागों में की थी । भारत सागर न्यूज़ ने इस खबर को प्राथमिकता से प्रसारित किया था जिस पर प्रशासन ने आज संज्ञान लेकर संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया। फिलहाल पम्प से होने वाले लीकेज को लेकर कार्यवाही की जा रही है । एसडीएम प्रदीपकुमार सोनी ने बताया कि पेट्रोल पंप के लीकेज से आसपास के घरों के जल स्त्रोतों पर प्रभाव पड़ रहा था और कई दिनों से इसकी शिकायत भी आ रही थी, इसी को लेकर पेट्रोल पंप को सील करने की कार्यवाही की गई है।       VIDEO : बोरिंग से बह रहा पेट्रोलियम ... देखने के लिए

168 वर्ष का हुआ डाकघर, देवास डाकघर के कर्मचारियों ने ऐसे मनाई सालगिरह Post office turned 168 years old, Dewas post office employees celebrated anniversary like this

Image
1 अक्टूबर, 1854 को भारत में महारानी विक्टोरिया के नाम पर पहला डाक टिकट जारी हुआ था और इसी दिन भारत में डाक विभाग की स्थापना हुई थी। हालांकि 168 साल के इस सफर में डाक टिकटों में काफी परिवर्तन आया है। अब भारत सरकार डिजिटल डाक टिकट लाॅन्च करने की रूपरेखा तैयार करने का खाका खींच रही है।  🐅🐆 फोटो से जाने सुंदरता इस जंगल की ..... जानिये देवास के सबसे खूबसूरत जंगल के बारे में जहाँ बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे वन्य जीव बढ़ा रहे हैं जंगल की शोभा https://www.bharatsagar.page/2022/10/know-about-most-beautiful-forest-of.html        डाक विभाग ने 1 अक्टूबर 2022 को अपनी स्थापना के 168 वर्ष पूर्ण कर लिए है 1 अक्टूबर 1854 को डाक विभाग की स्थापना की गई थी। गौरतलब  है कि डाक विभाग का नेटवर्क समस्त विश्व में सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है।  डाक विभाग 150000 डाकघरों के मार्फत अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी अवसर पर देवास डाक विभाग ने स्वच्छता अभियान के तहत अपना दायित्व निभाया। डाक विभाग देवास की टीम समय-समय पर अपना सामाजिक दायित्व भी निभाती है जिसके तहत उन्होंने रक्तदान, सुकन्या खाता खोलना, कोविड-19 में अनाथ बच्चों

फोटो से जाने सुंदरता इस जंगल की ..... जानिये देवास के सबसे खूबसूरत जंगल के बारे में जहाँ बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे वन्य जीव बढ़ा रहे हैं जंगल की शोभा Know about the most beautiful forest of Dewas where wildlife like tiger, leopard, bear are increasing the beauty of the forest.

Image
तैयार हो जाइये जंगल एडवेंचर के लिए, पर्यटकों का मनमोहने को तैयार खिवनी अभ्यारण !  बाघ, तेंदुआ, भालू, लक्कड़बग्गा, भेड़िया, चीतल, चिंकारा, काला हिरण, सांभर डियर, नीलगाय पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रात्रि विश्राम के लिए बुकिंग वेबसाइट https://ecotourism.mponline.gov.in/ पर करें, सफारी के लिए ऑफलाइन बुकिंग कैंपस में ही कर सकते है अभ्यारण क्षेत्र में 140 से अधिक पक्षियों एवं 100 से अधिक वृक्षों एवं झाड़ी की प्रजाति भारत सागर न्यूज़ पर पूर्व में प्रकाशित खिवनी की सुंदरता जरुर पढ़ें ......  भारत सागर न्यूज़, देवास। पश्चिमी मध्यप्रदेश की विंध्याचल पर्वत श्रेणी के दो जिलों देवास एवं सिहोर में फैले और अधिसूचना के हिसाब से मध्यप्रदेश के प्रथम वन्यप्राणी अभ्यारण और जामनेर नदी का उद्गम स्थल खिवनी वन्यप्राणी अभ्यारण पुनः पर्यटकों को अपनी जैवविविधता एवं बाघों की उपस्थिति के साथ स्वागत करने को आतुर है। विंध्याचल पर्वत मालाओं मे फैला खिवनी वन्यप्राणी अभ्यारण अपने मे प्रचुर जैवविविधता समेटे हुए है। अभ्यारण क्षेत्र में 140 से अधिक पक्षियों की प्रजाति, 100 से अधिक वृक्षों एवं झाड़ी प्रजाति, माँसाहारी