Posts

Showing posts from April, 2023

ओवरब्रिज उतरते समय बोलेरो पिकअप पलटा : 20 लोग घायल 1 की मौके पर मौत !

Image
विदिशा/गंजबासौदा - गंजबासौदा के लाल पतार में ओवरब्रिज के मोड़ पर बोलेरो पिकअप पलटी । इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौटी हो गई  और 20 लोग घायल हो गए । यह घटना शुक्रवार-शनिवार के रात 3 बजे के आसपास की है । एक परिवार के 22 लोग बोलेरो पिकअप वाहन से टिका फलदान चड़ने सागर जिले के राहतगढ गए थे ।  कार्यक्रम के बाद वे रात में अपने घर शमशाबाद तहसील के ग्राम सिगाखेड़ी लौट कर आ रहे थे। इस दौरान त्योंदा रोड से आते समय लाल पठार ओवरब्रिज उतरते समय मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में राजकुमार कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई । वहा पर मौजूद लोगो ने देखा और पुलिस को सुचना दी । पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलवाया और घायलों को अस्पताल पहुचाया । घायलों को उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया ।  इस खबर को पढ़े - रेलवे में चयन होने पर समाज के युवाओं का किया सम्मान !   इस खबर को पढ़े -  ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर हुआ घायल !

किसानों को संकट से पार ले जाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

Image
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में इस बार तीन दौर में ओला-वृष्टि और असामयिक वर्षा से फसलें खराब हुई थी। सरकार ने फसलों का सर्वे करा कर राहत राशि वितरण करने का निर्णय लिया है। संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। किसानों को संकट से पार ले जाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहाँ फसलों का नुकसान होने पर किसानों को सबसे अधिक राहत राशि प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय समत्व भवन से असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत राशि का वर्चुअली वितरण कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 159 करोड़ 52 लाख रूपए की राहत राशि का वितरण सिंगल क्लिक से किया। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। संबंधित जिलों से जन-प्रतिनिधि, कमिश्नर-कलेक्टर्स एवं किसान वर्चुअली जुड़े। राहत राशि के साथ फसल बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान दिन-रात खून-पसीना एक कर मेहनत करते हैं, तब अन्न के दान

दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक, राष्ट्रीय वंदे गौ माता संघ की मांग पर लगे स्पीड ब्रेकर !

Image
देवास।  कैला देवी चौराहे पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय वंदे गौ माता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतु रघुवंशी सहित अन्य समाजसेवियों ने विगत दिनों विधायक गायत्री राजे पवार, डिप्टी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त से भेंट कर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने एवं सुलभ शौचालय बनाए जाने का मांग पत्र सौंपा था। जिसे जनहित में तुरंत संज्ञान में लेते हुए लोकप्रिय विधायक, जिला एवं नगर निगम प्रशासन ने कैला देवी के मुख्य मार्ग के दोनो ओर स्पीड ब्रेकर लगवाएं, जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। शुक्रवार को कारीगरों द्वारा स्पीड ब्रेकर लगाए गए। जहां समाजसेवी जीतु रघुवंशी ने अपने साथियों के साथ समस्त कारीगरों का पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही विधायक, कलेक्टर एवं आयुक्त का इस हेतु आभार माना। रघुवंशी ने बताया कि हमें विधायक श्रीमंत पवार की ओर से आश्वासन मिला है कि शीघ्र ही सुलभ शौचालय का कार्य भी स्थान निश्चित किया जाकर प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित एडवोकेट राजा शर्मा, राजकुमार परमार, समाज सेवी टोनी भाई, विशाल शर्मा, परवेज फेमस, मनोज मिश्रा,

स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का हुआ शुभारंभ, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम होंगे स्थापित, मिलेगा रोजगार !

Image
देवास।  भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, सभापति रवि जैन, श्री महंत रितेश बैरागी, सिडबी के प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र साबले, मल्लिका रहाणे, रणजीत कौर खनुजा उपस्थित थे। मंच का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया। संस्था दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी को सिडबी द्वारा देवास जिले के युवक-युवती व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एस.सी.के. के रूप में चयन किया। जिसका उद्देश्य संपूर्ण भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित कर जिले के आम मानस को स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता से जोडऩा है। इस योजना के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने एक्सेस लाइवलीहुड के साथ मिलकर भारत के प्रथम चरण में 100 जिलों का चयन किया गया। जहां स्वावलंबन कनेक्ट केन्द्रों की स्थापना की जानी है। इन 100 जिलों में एक प्रमुख जिला देवास भी है। इस केंद्र के माध्यम से देवास जिले के समस्त युवाओं और महिलाओं को अपना स्वयं का व्यापार, व्यवसाय सेवा कार्य प्रारंभ क

देवास संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग सुश्री उषा ठाकुर के मुख्‍य आतिथ्‍य में पण्डित कुमार गंधर्व समारोह का हुआ शुभारम्भ !

Image
दूसरे दिन 29 अप्रैल को सभा की शुरूआत पुणे की सुश्री सावनी शेण्डे के गायन से हुई  देवास - मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, भोपाल द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम, देवास के सहयोग से विख्यात संगीत मनीषी पण्डित कुमार गंधर्व जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित पण्डित कुमार गंधर्व समारोह का शुभारम्भ मल्हार स्मृति मंदिर देवास में मुख्य अतिथि मंत्री मध्यप्रदेश शासन संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग सुश्री उषा ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक श्री जयंत माधव भिसे द्वारा सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक, कलाकरों, मीडिया बंधु एवं श्रोतागणों का आभार व्यक्त किया गया।  संगीत सभा की शुरूआत पण्डित कुमार गंधर्व जी की सुपुत्री सुश्री कलापिनी कोमकली द्वारा राग शुद्ध कल्याण से की गई। आपके साथ तबले पर श्री रामेन्द्र सिंह सोलंकी एवं हारमोनियम पर श्री अभिनय रवन्दे ने संगत की। संगीत सभा की दूसरी प्रस्तुति देश के विख्यात संतूर वादक पण्डित तरूण भट्टाचार

समलैंगिक विवाह कानून के विरोध में सडक़ों पर उतरे सामाजिक संगठनो के लोग !

Image
देवास।  माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विचाराधीन समलैंगिक मनुष्य के विवाह को मान्यता नहीं देने हेतु सर्व समाज जागरण मंच के आह्वान पर आम जनमानस एवं सामाजिक संगठन के लोग शुक्रवार को एक रैली के रूप में मण्डुक पुष्कर ज्ञापन स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा को सौंपा गया। सर्वोच्च न्यायालय में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग में सुनवाई चल रही है। इस संदर्भ में पूरे देश में असंतोष व्याप्त है। भारत में रहने वाले सभी मनुष्य सभी मुख्य धर्मों के धर्मावलंबी इस सुनवाई के विरोध में विचार व्यक्त कर चुके हैं। किसी भी धर्म के अनुसार समलिंग विवाह की कोई व्यवस्था नहीं है। फिर भी इस तरह की सुनवाई का क्या? औचित्य। इस प्रकार की चर्चा भारतीय उच्च संस्कारों एवं परंपराओं के आदर्शवादी वातावरण को दूषित करती नजर आ रही है।जबकि विवाह एक पवित्र बंधन है,जिसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। यह हमारी गौरवशाली प्राचीन सभ्यता का परिचालन भी है। जबकि कानून बनाने का अधिकार विधायिका लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा,आदि के माध्यम से जनप्रतिनिधियों की बहस के बाद बहुमत के आधार प

कैम्प तक नहीं पहुंच पाई तो पार्षद प्रतिनिधि ने घर पहुंच कर करवाए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन !

Image
देवास।  मध्यप्रदेश की बहनों के लिए एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में विगत डेढ़ माह से सरकार द्वारा वार्डों में कैंप लगाकर लाडली बहना के आवेदन लिए जा रहे हैं। लेकिन जो बहने किसी बीमारी या अन्य कारणों के चलते कैंप तक जाने में असमर्थ हैं। उनके लिए वार्ड 32 के पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा उनके घर जाकर लाडली बहना का आवेदन करवा रहे है। पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा ने बताया की वार्ड कि जो बहन सेंटर तक जाकर आवेदन करने में असमर्थ है। हम पूरी टीम के साथ उनके घर पहुंचकर केवाईसी, समग्र आईडी में करेक्शन और लाडली बहना का आवेदन करवा रहे है। वर्मा ने बताया की हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बहन योजना से वंचित ना रहे और भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की बहनों को हर माह एक हजार रुपए दीए जाने वाली इस योजना में वार्ड की हर बहन लाभान्वित हो। इस उद्देश्य और मुख्यमंत्री जी के बहनों के नाम संदेश को लेकर हम घर-घर जा रहे हैं। इस अवसर पर वार्ड के सनी गंभीर, नगर निगम की टीम सहित वार्ड की आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता उपस्थित थी। इस खबर को पढ़े -  देवास जिले 50 आशाएं पहुुंची ग्वालिय

देवास जिले 50 आशाएं पहुुंची ग्वालियर धरना प्रदर्शन में, निलंबित आशाओं को किया बहाल !

Image
देवास।  जिले भर की आशा कार्यकर्ता आशा-आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ के बैनर तले 44 दिनों से हड़ताल पर बैठी है। विभिन्न माध्यमों से सरकार तक अपनी मांगे पहुंचा रही है। जिलाध्यक्ष सुनीता चौहान एवं अनुराधा लोधी ने बताया कि ग्वालियर में आशाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं कार्यवाही के विरोध में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता भोपाल पहुंची और धरना दिया। इसी कड़ी में देवास जिले से भी करीब 50 से अधिक आशाएं ग्वालियर धरने में शामिल हुई। संगठन मंत्री अनिता सिंह ने कहा कि ग्वालियर में आशाओं पर हुई एफआईआर और निलम्बन के विरोध में धरना दिया गया। आशाओं के धरने को देखते हुए जिला प्रशासन ने समस्त निलंबित आशाओं को बहाल कर दिया और जिन आशाओ पर प्रकरण दर्ज हुआ उन्हें खत्म करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर प्रदेश स्तरीय धरना समाप्त हुआ। हड़ताल को डेढ़ माह हो चुका है, लेकिन मप्र शासन द्वारा हमारे पक्ष में कोई ठोस निर्णय नही लिया गया। हमारी मांग है कि आशाओं को 10 हजार और पर्यवेक्षकों को 15 हजार रुपए देना निश्चित किया जाए। आशा/आशा पर्यवेक्षकों को कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाए, तब तक न्यूनतम वेतन देने, न

कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई !

Image
धार/ खैरोद  - लेबड़-जावरा फोरलेन पर कनवान थाने के अंतर्गत गाँव मनासा मेन रोड पर इंदौर निवासी युवक की कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई । इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । साथ ही 4 लोग घायल हुए है । घायलों को फोरलेन पेट्रोलिंग करने वाले वाहन से बदनावर के अस्पताल पहुचाया गया । घायल हुवे लोगो और मृतक को निकालने में मनासा के व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा । वही ग्रामीणों ने मेन रोड पर अंडरपास या  रंबल स्ट्रिप बनाने की मांग की है । जिसे आए दीन होने वाले हादसे में कमी लाई जा सके ।  इस खबर को पढ़े -  बस और बाइक में हुई टक्कर : बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत ! इस खबर को पढ़े -  जिला अभिभाषक संघ नेशनल लोक अदालत का करेगा बहिष्कार, जिला न्यायाधीश को सौंपा पत्र !

तेज गति से चलकर आ रही दो बाइक में जोरदार टक्कर हुई !

Image
धार/मनावर - नगर के डेहरी मार्ग पर इंडियन ऑयल पम्प के यहाँ तेज रफ़्तार में चलकर आ रही दो बाइक में टक्कर हो गई । जिसमे दो युवक घायल हो गए और एक की मौत हो गई । यह हादसा गुरूवार को दोपहर के समय हुआ । घायल हुए लोगो को एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल ले जाया गया । जहाँ डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया । दो घायल हुए युवक को रेफर किया गया । मृतक की शिनाख्त नही हो पाई । पुलिस जाच कर रही है ।  इस खबर को पढ़े -  बस और बाइक में हुई टक्कर : बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत ! इस खबर को पढ़े -  देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ में पात्र महिलाएं 30 अप्रैल तक करायें पंजीयन, योजना में प्रतिमाह मिलेंगे 01 हजार रूपये !

बस और बाइक में हुई टक्कर : बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत !

Image
खंडवा - जिले में बाइक और बस में टक्कर हो गई । इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई । यह हादसा तेज रफ़्तार बस के ओवेरटेक के दौरान हुआ । यह घटना गुरूवार की दोपहर 2 बजे के करीब डुल्हार फाटे से पंधाना रोड के बीच का है । पुलिस घटनास्थल पर पहुची । बस ड्राईवर को छोटे लगी है । जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया । मृतक बाइक सवार पति पत्नी है जो रुस्तमपुर गाँव के रहने वाले है । जानकारी के मुताबिक भाटिया बस पंधाना से खंडवा की तरफ आ रही थी । तभी डुल्हार और पंधाना के बीच इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास मोटरसाइकिल से भिडंत हो गई । बाइक की टक्कर भयंकर थी कि वह बस के पहियों में जा घुसी । हादसे में भाटिया बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । वाही बाइक पर सवार पति पत्नी की मौत हो गई । उनकी पहचान हौसिलाल पिता रामलाल महाजन व संजुबाई पति हौसीलाल निवासी ग्राम रुस्तमपुर के रूप में हुई । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । हादसे की जाँच भी कर रही है । इस खबर को पढ़े -  ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर हुआ घायल !  इस खबर को पढ़े -  बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई : युवक की मौके

देवास जिले में दिव्यांगजनो की ’’आर्म रेसलिंग’’ (पंजा कुश्‍ती) जिला स्पर्धा सम्‍पन्‍न !

Image
विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 01 हजार, द्वितीय पुरस्कार 700 तथा तृतीय पुरस्कार 500 रूपये तथा प्रमाण-पत्र दिये देवास - जिला खेल अधिकारी देवास ने बताया कि देवास जिले में दिव्यांगजनो के लिए जिला स्तरीय महिला/पुरूष ’’आर्म रेसलिंग’’ पंजा कुश्‍ती स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें सुनिता सोलंकी (राजोदा) प्रथम, मंजू नागर द्वितीय और वर्षा पवांर तृतीय स्थान पर रही।  उन्‍होंन बताया कि पुरूषों की 60 कि.ग्रा. वर्ग में भगवान सिंह कछावा प्रथम, अनुप झा द्वितीय एवं बद्रीलाल देवास को तृतीय स्थान मिला। 60 कि.ग्रा. से अधिक वजन वर्ग के केटेगरी में संतोष राठौर प्रथम, अरशद अली देवास द्वितीय और आमीर शेख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सामाजिक न्याय विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 01 हजार, द्वितीय पुरस्कार 700 तथा तृतीय पुरस्कार 500 रूपये तथा प्रमाण-पत्र दिये गये। कोषाध्याक्ष आर्म रेसलिंग संघ रेहान शेख द्वारा भी नगद राशि प्रोत्साहन स्वरूप विजेताओं को दी गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मुजाहिद शेख, शकलेन खान एवं जीशान अली थे। कार्यक्रम संचालन यशवंत डागोरा व आभार जावेद पठान ने मान

जिला अभिभाषक संघ नेशनल लोक अदालत का करेगा बहिष्कार, जिला न्यायाधीश को सौंपा पत्र !

Image
देवास।  जिला अभिभाषक संघ ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25-25 प्रकरणों के अनिवार्य निराकरण की प्रक्रिया का विरोध करते हुए 13 मई को होने वाली नेशनल लोक अदालत का बहिष्कार की करने संबंधी आवेदन गुरुवार को जिलाध्यक्ष राम प्रसाद सूर्यवंशी के नेतृत्व में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सौंपा। जिलाध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने बताया कि अभिभाषक संघ देवास द्वारा 10 फरवरी 2023 को अभिभाषक कक्ष में साधारण सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया था कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25-25 प्रकरणों के अनिवार्य निराकरण की प्रक्रिया के विरोध स्वरूप होने वाली नेशनल लोक अदालतों का बहिष्कार किया जाएगा। इसी निर्णय पर अमल करते हुए अभिभाषक संघ 13 मई को होने वाली लोक अदालत का बहिष्कार करेगा। इसके पूर्व भी 11 फरवरी 2023 को हुई लोक अदालत का भी अभिभाषक संघ ने बहिष्कार किया था। गुरूवार को सौंपे गए आवेदन के दौरान उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी, सहसचिव निलेश वर्मा, पुस्तकालय सचिव लोकेन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक उपस्थित थे। इस खबर को पढ़े -  ट्रक अनियंत्रित होक

मुख्यमंत्री श्री चौहान देवास में इन्‍दौर-देवास रोड पर बने नवनिर्मित ब्रिज का 28 अप्रैल को करेंगे वर्चुअली लोकार्पण !

Image
मुख्यमंत्री श्री चौहान 85 करोड़ की लागत से बने 02 किलो मीटर लम्‍बे ब्रिज को देवास की जनता को करेंगे समर्पित देवास 27 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान देवास में इन्‍दौर-देवास रोड पर 85 करोड़ की लागत से बने 02 किलो मीटर लम्‍बे नवनिर्मित ब्रिज का 28 अप्रैल को सांय 07.30 बजे वर्चुअली लोकार्पण कर ब्रिज देवास की जनता को समर्पित करेंगे। कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने संबंधित अधिकारियों को लोकार्पण कार्यक्रम की सभी आवश्‍यक तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिये है। इस खबर को पढ़े -  रेलवे में चयन होने पर समाज के युवाओं का किया सम्मान ! इस खबर को पढ़े -  शहरीय सीमा से लगे शासकीय विद्यालयों की हालत खस्ता, मूलभूत सुविधाओं का अभाव ! इस खबर को पढ़े -  बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आया : बाइक सवार की मौके पर मौत, 5 लोग घायल !

ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर हुआ घायल !

Image
सिवनी - जिले के लखनादौन थाने के अंतर्गत  मड़ई घाटी के पास नेशनल हाईवे 44 पर  तेज रफ़्तार से आ रहा ट्रक का संतुलन बिगड़ा ओर पलट गया । इस हादसे की वजह से चालक घायल हो गया । जिसे एम्बुलेंस से लखनादौन सिविल अस्पताल पहुचाया गया । जहाँ से घायल युवक को उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया । इस हादसे की सुचना स्थानीय लोगो ने लखनादौन पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुची । पुलिस पता कर रही है कि नागपुर की तरफ से आ रहा ट्रक आखिर अक्घानक अनियंत्रित होकर कैसे पलट गया । बताया जा रहा है कि जहा यह हादसा हुआ पर छोटे बड़े वाहनो का आना-जाना अधिक होता है ।  इस खबर को पढ़े -   रेलवे में चयन होने पर समाज के युवाओं का किया सम्मान ! इस खबर को पढ़े -  हम सनातनियों को धर्म, जात-पात में ना बंटकर माला की तरह एक सूत्र में रहना है- सांसद सोलंकी !