Posts

Showing posts with the label Other Districts

घर जा रहे थे, मजदुर रास्ते में पिकअप पलटने से मजदुर घायल हुए !

Image
नरसिंहपुर, करेली   - बुधवार को करेली थाना के क्षेत्र के वनग्राम सांवरी की सड़क पर मजदूरो को लेकर जा रही पिकअप पलट गई, जिस पिकअप में सवार थे मजदुर घायल हो गये 14 मजदुर घायल हुवे है, जिनमे से 5 मजदूरो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुचाया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम सांवरी-निगोरा के मजदुर मजदूरी करने के लिए हिरनपुर-बरमान क्षेत्र में गये थे।सभी मजदुर पिकअप से अपने घर की और आ रहे थे। पिकअप का क्रमांक एमपी 49 जी 0822 से अपने घर को रहे थे। ग्राम पंचायत खडई के सरपंच राजेश कौरव ने कहा कि दोपहर 3 बजे जंगल के रास्ते पिकअप पलटने कि सुचना मिली। जहा पिकअप पलटी वहा एम्बुलेंस को फ़ोन करके बुलाया गया। साथ ही निजी साधनों से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली लाया गया। बताया जा रहा है कि वाहन में 20 मजदुर थे। पिकअप पथरीली सड़क पर चढाई के वक़्त पलटी। जेसे ही घटना होते ही कुछ राहगीरों और ग्रामीणों ने भी तत्काल मदद करने के लिए अन्य लोगों को बुलाया। बताया जा रहा है कि जो लोग हादसे मे घायल हुवे है उनमें ममता पिता जगदीश ठाकुर 18, सुदामा पिता जगदीश ठाकुर 19, राजेश

16 साल के लडक़े का धमाल : कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत खेले गए क्रिकेट मैच में किया कारनामा

Image
तन्मय ने 24 गगनचुम्बी छक्के लगाकर 165 गेंद में बनाए 407 रन स्पोर्ट्स डेस्क(भारत सागर)। 16 साल ही उम्र में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। सचिन ने शुरुआत से ही बड़े-बड़े गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दिया था। अब एक और बल्लेबाज सामने आया है, जिसने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। 16 साल के इस युवक ने केवल 50 ओवर के मैच में 165 गेंद खेलकर 407 रन जड़ दिए। यह भी पढ़े - मानवता हुई शर्मसार : लडक़ी को लेकर पिता की घटिया सोच....! जानकारी के मुताबिक, शिमोगा के रहने वाले तन्मय ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत खेले गए एक क्लब क्रिकेट मैच में यह कारनामा किया है। यह मुकाबला सागर क्रिकेट क्लब और भद्रावती एनटीटीसी क्लब के बीच था। तन्मय ने सागर क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए 50 ओवर के मैच में 407 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 48 चौके जमाए जबकि उनके बल्ले से 24 छक्के निकले। उनकी इस पारी को जिसने भी देखा वो दंग रह गया। तन्मय ने 407 में से 336 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से ही ठोक डाले। तन्मय की इस पारी की बदौलत उनकी टीम सागर क्लब ने 50 ओवर के मै

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

Image
     केयर इंडिया द्वारा  चलाए जा रहे महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत नालछा और उमरबन ब्लॉक के कई गावो  में प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से गांवों में  पहुंचकर महिलाओं को संस्था से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में महिला सशक्तीकरण, पानी संरक्षण, बेहतर संवाद, समस्या समाधान और निर्णय लेने , समय प्रबंधन, साफ सफाई, व स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता के जीवन कौशल का निशुल्क प्रशिक्षण देकर महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है । साथ ही कोरोना से बचाव रखने, टीकाकरण करने और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।   । केयर इंडिया से फील्ड कोआर्डिनेटर कंचनजी कोचुरे ने जानकारी दी। ये जागरूकता अभियान केयर इंडिया के मास्टर ट्रेनर माया, मलखान, वंदना, किरण, अफसाना , वरालिया, दिनेश और सीता आदि द्वारा 3-4 दिनों से चलाया  जा रहा है।

केयर इंडिया महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया

Image
नालछा | केयर इंडिया ( महिला एवं पानी परियोजना ) द्वारा नालछा में हर बार की तरह इस बार भी पेस प्रशिक्षार्थी में से चयनित मेल  ओर पेस चेम्पियन ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नालछा के जनपद सीईओ श्रीमती माया बारिया, स्वच्छ भारत मिशन से श्रीमती अमिता पगारे,  महिला बाल विकास से श्रीमती भुरू चौहान, वाटरएड से मिस शीतल शिवले और कार्ड संस्था से मिस सीमा सोलंकी आदि अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में नालछा और उमरबन ब्लाक के लगभग 40 से 50 अलग अलग गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी को प्रोत्साहन राशि और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया । उपस्थित अधिकारियों  ने अपने अपने विभाग की मुख्य शासन की योजनाओं,अनुभव और क्रियान्वयन से उपस्थितजनों को अवगत कराया तथा महिला शक्तिकरण,स्वास्थ्य सेवाओं,जल संरक्षण , स्वच्छता , वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया ।और पेस और मेल चैंपियन

गणेशोत्सव की धूम...प्राचीन श्री सिध्दि विनायक गणेश भगवान से की गई हर मनोकामना होती हैं पूर्ण...

Image
 नेवरी में गणेशोत्सव की धूम प्राचीन श्री सिध्दि विनायक गणेश भगवान से की गई हर मनोकामना होती हैं पूर्ण  विषेशता: मनोकामना पूर्ण होने पर लड्डुओं से होता है तुलादान भगवान गणेश का किया जाता है प्रतिदिन आकर्षक श्रृंगार शाम के समय महा आरती में बड़ी संख्या में पहुँच रहे भक्त जन हर वर्ष गजानंद मित्र मंडल समिति द्वारा होता है आयोजन ठा. सुरेश कछावा नेवरी। ग्राम नेवरी में गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नेवरी के प्राचीन श्री सिद्धि विनायक गणेश भगवान का शनिवार को पंडित पंकज मोदी द्वारा रमक- झमक आकर्षक श्रंगार किया। गजानन मित्र मंडल समिति द्वारा मंदिर परिसर को विद्युत सज्जा व पुष्प माला से सजाया। शाम के समय महा आरती में भक्तजनों द्वारा ढोल बाजे के साथ महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही भक्तजनों द्वारा भगवान गणेश से की गई कामना पूरी होने पर नेवरी के बसंती लाल पिता शालग्राम, भरत पिता तुलसीराम पाटीदार ने अपने पुत्र को गणेश मंदिर पर डोल बाजें के साथ उनके पुत्र को मोतीचुर के लड्डूओं से तुलादान किया गया। श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में प्रसाद चडा़या गया। इस अवसर पर समिति सदस्य व भक्

केयर इंडिया संस्था द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस...देश सेवा में सदैव तत्पर रहने की ली प्रतिज्ञा...!

Image
केयर इंडिया संस्था द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस... धार/नालछा- सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा संचालित महिला और पानी परियोजना के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नालछा के पतलियापुरा, पिपलिया, पन्नाला, बिल्लोद खुर्द, अचाना और नारायणपुरा आदि गांवों में रंगोली, पेंटिंग, नारों, छोटे छोटे खेलो के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।  इस उपलक्ष्य पर मास्टर ट्रेनर्स सीता पटेल, मलखान सुनेर, अफसाना खान, किरण चौहान, रूबीना शाह और वंदना यादव आदि ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार से हम तिरंगे की शान बनाए रखने में अपना योगदान दे सकते है। जरूरी नहीं है की हम फोज में भर्ती होकर ही देश की सेवा और रक्षा कर सकते है। हम पानी की बचत करके, सोखता गड्डे बनाकर, जलाशय को स्वच्छ रखकर, पानी को बेकार न बहाए, घर और गांव में स्वच्छता रखे, पोखरों, नदी, तालाबों आदि में कचरा न फेके, पेड़ पौधे लगाए जिससे वायु शुद्ध होंगी, कचरे का सही जगह निपटान करके, अपने बच्चो को अच्छे संस्कार देकर तथा जो भी हम काम कर रहे है उसे पूरी ईमानदारी से करके भी हम देश की सेवा में अपना योगदान दे स

नेवरी मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम- नेवरी से ठा.सुरेश कछावा की रिपोर्ट। नेवरी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत सैवा  सरकारी संस्था नेवरी में प्रत्येक हितग्राहियों को अप्रैल से नवंबर महा तक प्रतिमाह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य निशुल्क वितरण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में  शनिवार को सेवा सहकारी संस्था नेवरी की उचित मूल्य की दुकान नेवरी पर एक समारोह आयोजित कर टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इनके उद्बोधन सुनने के बाद आए महिला पुरुष हितग्राहियों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्यों को निशुल्क वितरण  किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया गया-  इस अवसर सेवा सहकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष तुलसी राम पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि नवीन पाटीदार,  अशोक शर्मा, संस्था प्रबंधक बिहारी सिंह सोलंकी , पंचायत सचिव दिनेश शर्मा, अनोखी जाट,मनोहर पाटीदार, वसूली पटेल मुकेश जाट आदि गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थिति में पात्र हितग्राहियों के लिए 5 किलो राशन किट वित

धाराजी से जल लेकर निकले बोल बम कावड़ यात्री, उज्जैन महाकाल का करेंगे अभिषेक...

Image
बोल बम कावड़ यात्रा का नेवरी आगमन पर हुआ पुष्पमाला से स्वागत नेवरी सहित आसपास के गांव के लोगों ने मां लालबाई फूलबाई मंदिर पर किया स्वागत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर निकली बोल बम कावड़ यात्रा धाराजी से जल लेकर निकले बोल बम कावड़ यात्री उज्जैन महाकाल का करेंगे अभिषेक नेवरी- धाराजी से उज्जैन तक निकलने वाली देवास जिले की सबसे बड़ी बोल बम कावड़ यात्रा का आज शुक्रवार को नेवरी में आगमन हुआ। इस वर्ष कोरोना वायरस को लेकर माँ नर्मदा धाराजी से जल लेकर बोल बम कावड़ यात्रा में करीब 35 से 40 कावड़ यात्री शामिल होकर निकले।  यात्रा संयोजक गिरधर गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा का 25 वा वर्ष है।  इस वर्ष कोरोना वायरस बीमारी को ध्यान में रखते हुए हम करीब 40 कावड़ यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर उज्जैन महाकाल जल चढ़ाने जा रहे हैं। हम मां नर्मदा मईया से जल लेकर यह संकल्प लेकर निकले हैं की देश में फैल रही कोरोना वायरस बीमारी पूर्ण रूप से खत्म हो। साथ ही अच्छी बारिश की मनोकामना लेकर निकले है कावड़ यात्रियों का स्वागत पाटीदार राम रसोड़ा, चक्की चौराहा, अंबे चौक, गणेश चौक, बस स्टैंड, रा

शिक्षक द्वारा स्वंय के व्यय से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण...!

Image
शिक्षक ने स्टेशनरी सामग्री की वितरण...   रोहित सोलंकी// टोंकखुर्द टोकखुर्द स्थानीय प्रावि के शिक्षक संजय सिंह गुर्जर ने स्वंय के व्यय से स्कूली बच्चों को घर घर जाकर शैक्षणिक सामग्री, पेन, पेंसिल, कापी, मास्क सैनेटायजर आदि सामग्री वितरण की... कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमजोर पालकों की परेशानी देखते हुए सोशल डेस्टिंग व कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सामग्री वितरण की गई, इस अवसर पर उपसरपंच बंसत सिंह राजपूत, प्रहलाद ऊईके, प्रभु लाल चौधरी, रोहित सोंलकी, जितेंद्र वर्मा, लखन खिची, जीवन सिंह राजपूत, मोहन बोड़ाना, ईश्वर लोधी आदि मौजूद थे  | लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF

बड़ा हादसा ! कुंए में गिरे बच्चे को देखने गई भीड़ और बचाने गए लोग भी गिरे में कुंए में ? 4 मौत, रेस्क्यू जारी !

Image
विदिशा/गंजबासौदा  मध्‍य प्रदेश के विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील के लाल पठार गांव में गुरुवार शाम को भयावह हादसा हो गया। जानकारी अनुसार संदीप नामक बच्चे की कुएं में गिरने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उसे निकालने के लिए कुएं के पास खड़े हो गए, जिससे कुंआ धंस गया और कई लोग कुएं में गिर गए।  सुबह तक 20 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। 4 लोगों के शव भी कुएं से निकाले गए हैं। अब भी वहां रेस्क्यू चल रहा है। रात में रेस्क्यू में लगा ट्रैक्टर भी पलट गया। वहीं बचाव दल के तीन लोग भी घायल हुए हैं। कुएं में अब भी पानी है। कुछ और लोगों के कुएं के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। तुरंत जेसीबी और अन्य मशीनों के जरिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक 20 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। सीएम शिवराज ने मामले की जांच के आदेश देते हुए प्रभावितों को हर संभव मदद की बात कही है। केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और पूर्व सीएम कमल नाथ ने भी घटना पर ट्वीट किया है।रात पौने दो बजे दो लोगों के शव कुएं से निकाले

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए लोगो को किया जा रहा जागरुक !

Image
सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत नालछा तथा उमरबन ब्लाक  के कई गांवों में ट्रेनर और मॉबलाइजरो के द्वारा गांवों के एलजी के महिला और पुरुषों को  वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। और नारो और वाल राइटिंग के द्वारा, वैक्सीन के फायदो के बारे बताया जा रहा है। साथ ही साथ स्वच्छता रखने और कोरोना से बचाओ के तरीको के बारे में भी बताया जा रहा है। धीरे धीरे वैक्सीन लगाने वाले की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। जन्हा लोग वैक्सीन के डर से छुप जाया करते थे और तरह तरह की भ्रांतियां बनाकर बैठे थे । अब वे लोग भी आगे आकर वैक्सीन लगा रहे है। कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचूरे के द्वारा जानकारी दी गई।

जुन्नारदेव की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने करेंगे हर सम्भव मदद :- नकुलनाथ

Image
जुन्नारदेव की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने करेंगे हर सम्भव मदद :- नकुलनाथ कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सांसद नकुलनाथ के हस्ते प्रदान किये 100 ऑक्सीजन सिलेंडर  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्देश पर कोरोना से लड़ने हो रही अग्रिम तैयारी :- सुनील उइके  जुन्नारदेव / छिंदवाड़ा, राजेश डेहरिया  जुन्नारदेव:- कोरोना महामारी से भारी क्षति एवं तीसरी लहर के आने की आशंकाओं से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा जिले के समस्त विकासखण्डों का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में आज उनका जुन्नारदेव आगमन हुआ। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और भी अधिक चुस्त दुरुस्त करने आज सांसद नकुलनाथ के हस्ते जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके की विधायक निधि से 50 जम्बो एवं 50 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर उपस्वास्थ्य केंद्र जुनारदेव में प्रदान किये गए। गौर तलब है कि कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ एवं विधायक सुनील उइके के द्वारा जुन्नारदेव की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने कई सौगात दी गई है। कोविड सेंटर में सेंट्रला

Shame ! कोरोना संक्रमित महिला से वार्ड ब्वॉय ने की अश्लील हरकत, दुष्कर्म का केस दर्ज !

Image
कोरोना संक्रमण की आपदा के दौर में लोटस हास्पिटल के कोविड सेंटर गोल्डन विलेज होटल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस कोविड सेंटर में भर्ती संक्रमित महिला के साथ वार्ड ब्वाय विवेक लोधी ने अश्लील छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता की सूचना पर रात में ही बेटा व जेठ कोविड सेंटर पहुंच गए थे। आरोपित को भी पकड़ लिया। आरोपित ने दोनों के साथ मारपीट की। इसके बाद डाक्टर प्रशांत अग्रवाल व स्टाफ ने आरोपित को भागने में मदद की। कंपू थाना पुलिस ने पीड़िता के बेटे की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 376 व 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विवेक लोधी को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित महिला का ऑक्सीजन लेवल 85 था, इसलिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। शिवपुरी निवासी विधवा महिला की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आने पर इलाज के लिए ग्वालियर के हॉस्पिटल रोड स्थित लोटस हास्पिटल के कोविड सेंटर गोल्डन विलेज होटल में 16 अप्रैल को भर्ती कराया था। संक्रमित होने के कारण महिला के पास वार्ड में कोई अटेंडेंट मौजूद नहीं था, केवल हास्पिटल के स्टाफ का ही आना जाना था। शनिवार की रात को वार्ड ब्वाय विवेक म

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन

Image
धार | वाटर प्लस वूमेन प्रोजेक्ट के तहत धार जिले के नालछा ब्लॉक के ग्राम तलवाड़ा, गूगली,मुंडाना, पतलियापूरा, भंडारियापूरा ओर भूराकुआ में सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों मं रंगोली, वाल पेंटिंग , स्लोगन लेखन, नारो तथा जल बचाओ सबंधित खेलो के माध्यम से महिलाओ को जल की उपयोगता, महत्व तथा संरक्षण हेतु जागरूक किया गया और विश्व जल दिवस मनाया गया । फिल्ड कॉर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे ने बताया कि पृथ्वी का 71 प्रतिशत भाग पानी से ढका है जिसका 97 प्रतिशत भाग पीने योग्य नहीं है क्यूकी वो खारा है। केवल 3 प्रतिशत पानी ताजा है जो पीने योग्य है जिसका 1 प्रतिशत भाग ही सबके लिए उपलब्ध है। हमारा अधिकांश भाग जल से बना है। अतः ये हमारी जिम्मेदारी तथा कर्तव्य है  कि पानी को स्वच्छ रखना उबालकर तथा अच्छी तरह से ढाक कर रखना चाहिए। पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। पोखरों, तालाबों, नदी, कुएं आदि में कूड़ा कचरा ना डाले। सरकार द्वारा चलाए का रहे पानी संरक्षण कार्यक्रम में भागीदार बने। ताकि भविष्य के लिए पानी को बचाया जा सके। क्यूंकि जल है

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस के अवसर पर आयोजन

Image
वाटर प्लस वूमेन प्रोजेक्ट के तहत धार जिले के नालछा  ब्लॉक के ग्राम चन्दन खेड़ी और अचाना में सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे पेंटिंग  पोधारोपण आदि कर अंतर्राष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस मनाया गया । जिसमें एक्टिविटीओ के माध्यम से महिलाओं को पानी, वनस्पति जीव जन्तु आदि के महत्व के बारे में बताया। तथा प्रकृति और उससे जुड़े सभी संसाधनों का हमारे जीवन महत्व है और इनको बनाए रखने की, हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए महिलाओ को जागरूक किया गया। ट्रेनर रुबीना शाह और मलखान सुनेर, ने महिलाओ को उत्साहित किया। फिल्ड कॉर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे  ने पानी, पेड़ पोधो, जंगल और जीव जन्तुओ के महत्व के बारे में बताया।

जुर्माने के नाम पर वसूले 70 हजार, डिप्टी रेंजर 25 हजार की रिश्वत लेते धराया !

Image
जंहा एक और सरकार पर्यावरण बचाने और जंगलों को संरक्षण देने की बात करती हैं वही इस योजना पर भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से लोग फायदा उठाते हैं। इसी कड़ी में आज यह गिरफ्तारी हुई हैं। लोकायुक्त पुलिस के दल ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वन विभाग के सागोद रोड स्थित कार्यालय पर ही कार्रवाई की गई। लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि शेरानीपुरा रतलाम निवासी सुलेमान खान ने 13 मार्च को लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय को आवेदन देकर बताया कि रतलाम के डिप्टी रेंजर तनवीर खान द्वारा एक मार्च को लकड़ी से भरा उनका वाहन पकड़ा था जो बाद में 20 हजार रुपये का जुर्माना कर छोड़ दिया, लेकिन जुर्माने के नाम पर 70 हजार रुपये अलग से वसूल लिए। इसके बाद भी 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। आवेदक सुलेमान द्वारा वन विभाग में लकड़ी परिवहन के लिए आवेदन करने के बाद टीपी(परिवहन अनुमति) जारी करने व भविष्य में गाड़ी नहीं पकड़ने को लेकर डिप्टी रेंजर तनवीर खान ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। लोकायुक्त दल ने रिश्वत मांगने की रिकार्डिंग करवाई गई। इसक

ठेला हटाने को लेकर तहसीलदार ने खोया अपना संतुलन, ‘ठेला चालक’ को बनाया मुर्गा ?

Image
मुरैना। अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीदार का ठेला चालक से मारपीट का मामला सामने आया है। दरसअल अंबाह तहसीदार ने अपना आपा खो दिया और ठेला चालकर को लात मार दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने ठेला चालक को मुर्गा बना दिया। बताया जा रहा है कि तहसीलदार का ऐसा ही ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, पिछली पदस्थापना में भी उन्होंने ऐसी हरकतें की थी।      जानकारी के अनुसार सर्वेश यादव अंबाह तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। सोमवार को सर्वेश यादव अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान ठेला हटाने को लेकर सर्वेश यादव और ठेला चालक के बीच बहस हो गई, जिसके बाद तहसीलदार सर्वेश यादव ने अपना आपा खो दिया ओर उसे लात मार दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धार मे महिलाओ की यह रंगोली ?

Image
धार जिले में केयर इंडिया द्वारा महिला और पानी परियोजना के अन्तर्गत नालछा और उमारबंन ब्लाक के विभिन्न गांवो में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । गांव में रैली निकाल कर, रंगोली बनाकर रस्सी प्रतियोगिता पोस्टर के माध्यम से  कार्य क्रम का शुभारंभ संस्था केयर इंडिया के प्रशिक्षको वंदना मलखान, सीता, दिनेश, माया किरण, अफसाना, रुबीना वालिया ने शुरू किया । इस अवसर पर सभी गांवो के  ग्रामीण जन महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे संस्था केयर इंडिया  द्वारा महिलाओ में आत्मविश्वास,मनोबल बढ़ाने नारी शक्ति के अलग अलग उदाहरणों के माध्यम से उन्हें बताया गया कि  महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही है नाम कमा रही है पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है नारी अब अबला नहीं सबला है । संस्था केयर इंडिया महिलाओ एवं किशोरियों के कौशल विकास हेतु अपने महिला और पानी परियोजना के अन्तर्गत उन्हें  नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर  समाज में महिलाओं के प्रति  सम्मान बढ़े, ऐसी  सकारात्मक सोच विकसित कर रही है। इस कार्यक्रम में उन्हें कुर्सी दौड़,  नींबू दौड़, रस्सा कश्सी के खेल के माध्यम से उनका उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर गां

MP Police : थाने में महिलाओं को मिलेगी सहायता ? मध्यप्रदेश पुलिस करेगी हर थाने में ऊर्जा डेस्क की स्थापना ?

Image
 ऊर्जा डेस्क की स्थापना ,कार्यशाला का आयोजन 

BJP मंडल अध्यक्ष और 4 दोस्तों पर 'गैंगरेप' का आरोप, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना ?

Image
 BJP मंडल अध्यक्ष और 4 दोस्तों पर 'गैंगरेप' का आरोप, पार्टी ने निकाला एमपी के शहडोल जिले में 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप बीजेपी के जैतपुर मंडल अध्यक्ष समेत 3 लोगों पर है आरोप आरोपियों में एक शासकीय शिक्षक भी है शामिल  घटना को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है शहडोल  एमपी के शहडोल में जिले बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने अपने दोस्तों के साथ 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप किया है। उसके बाद हड़कंप मच गया है। गैंगरेप के आरोपी नेता को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है। आरोपों के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ जैतपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत 3 लोगों ने गैंगरेप किया है। नशीले पदार्थ देकर आरोपियों ने 3 दिन तक युवती के साथ दरिंदगी की है। फिर पीड़िता को गंभीर अवस्था में उसके घर के सामने छोड़ दिया था। परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। युवती की स्थिति को देखते हुए जैतपुर से शहडोल रेफर कर दिया गया है। दरअसल, शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती को 18 फरवरी को उसके घर के सामने से कुछ लोग उठा कर ले गए थे। उस वक्त युवती बाजार से साम