दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण, कांडला ने टूना-टेकरा में मेगा-कंटेनर टर्मिनल के विकास के लिए डीपी वर्ल्ड के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए!
नई दिल्ली - रियायती समझौता समारोह में माननीय केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, महामहिम सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, ग्रुप चेयरमैन और सीईओ, डीपी वर्ल्ड, पाद नाइक, माननीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और पर्यटन राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, माननीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री, टी.के. रामचन्द्रन, सरकार के सचिव और भारत के MoPSW और DP वर्ल्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। समझौते पर 25 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में एस.के. मेहता, आईएफएस, अध्यक्ष, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी और रिजवान सूमर, एमडी और सीईओ, डीपी वर्ल्ड एससीओ और एमईएनए के बीच हस्ताक्षर किये गये। इसे भी पढ़े - क्षिप्रा बैराज का मेंटेनेंस कार्य पूर्ण हुआ! Maintenance work of Kshipra Barrage completed! टूना-टेकरा, कांडला, गुजरात में मेगा-कंटेनर टर्मिनल विकसित करने की रियायत जनवरी 2023 में डीपी वर्ल्ड को बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (बीओटी) आधार के तहत 30 साल की अवधि के लिए 20 वर्ष और बढ़ाने के विकल्प के साथ दी गई थी। इस परियोजना में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से टूना-टे