Posts

Showing posts with the label Other Districts

दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण, कांडला ने टूना-टेकरा में मेगा-कंटेनर टर्मिनल के विकास के लिए डीपी वर्ल्ड के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए!

Image
नई दिल्ली -  रियायती समझौता समारोह में माननीय केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, महामहिम सुल्तान अहमद बिन सुलेयम, ग्रुप चेयरमैन और सीईओ, डीपी वर्ल्ड, पाद नाइक, माननीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और पर्यटन राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, माननीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री, टी.के. रामचन्द्रन, सरकार के सचिव और भारत के MoPSW और DP वर्ल्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। समझौते पर 25 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में एस.के. मेहता, आईएफएस, अध्यक्ष, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी और रिजवान सूमर, एमडी और सीईओ, डीपी वर्ल्ड एससीओ और एमईएनए के बीच हस्ताक्षर किये गये। इसे भी पढ़े -  क्षिप्रा बैराज का मेंटेनेंस कार्य पूर्ण हुआ! Maintenance work of Kshipra Barrage completed! टूना-टेकरा, कांडला, गुजरात में मेगा-कंटेनर टर्मिनल विकसित करने की रियायत जनवरी 2023 में डीपी वर्ल्ड को बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (बीओटी) आधार के तहत 30 साल की अवधि के लिए 20 वर्ष और बढ़ाने के विकल्प के साथ दी गई थी।  इस परियोजना में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से टूना-टे

मैहर के इतिहास में पहली बार सामूहिक इस्तीफे की मांग की गई!

Image
सतना - आज मैहर विधानसभा के समस्त सरपंच संघ व सरपंच सभी क्षेत्रों से आए हुए सरपंचों द्वारा सामूहिक रूप से एस.डी.एम कार्यालय में सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की मांग की गई व ज्ञापन सोपा गया ।  पहले जनपद पंचायत में ज्ञापन दिया गया, वहा भी सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा देने की बात कही गई और वहां पर आश्वासन मिला कि आपकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा । इसे भी पढे -  सफ़लता पूर्वक हुआ एक वर्ष, वर्षगांठ पर सभी ने दी बधाई! फिर वहा से एस.डी.एम कार्यालय के लिए निकल पड़े एस.डी.एम कार्यलय एस डी एम साहब को ज्ञापन  सौंप कर सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा देने की मांग की गई   समस्त सरपंचों की तरफ से की गई ।  जब वहा पर बिस्वस्नीय आश्वासन दिया गया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा तभी समस्त सरपंच वापस हुए । इसे भी पढे -  मुख्‍यमंत्री चौहान 31 जुलाई को देवास जिले के खातेगांव में आएंगे ! इसे भी पढे -  उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 657 दिव्यांगजनों को 960 निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का किया वितरण! इसे भी पढे -  रॉबिनहुड आर्मी ने बच्चों को शिक्षा एवं खाद्य सामग्री वितरित कर पढ़ाया !

विधानसभा मैहर में संपन्न हुआ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन!

Image
सतना, संजय गौतम - भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार सतना जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 मैहर में विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें विधानसभा संयोजक कमलेश सुहाने विधानसभा प्रभारी बृजेश चौरसिया सतना सांसद गणेश सिंह बिजरावगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश गौतम पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय राय नगर पालिका अध्यक्षा गीता सोनी एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष शीतल ताम्रकार जिला पंचायत सदस्य जयंती तिवारी पिछड़ा मोर्चा वर्ग के जिला अध्यक्ष संतोष सोनी सत्यभान पटेल देवेंद्र पांडे मैहर मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी एवं युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रिंस शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी गण व मैहर के सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे । इसे भी पढे -  सफ़लता पूर्वक हुआ एक वर्ष, वर्षगांठ पर सभी ने दी बधाई! इसे भी पढे -  मुख्‍यमंत्री चौहान 31 जुलाई को देवास जिले के खातेगांव में आएंगे ! इसे भी पढे -  उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 657 दिव्यांगजनों को 960 निःशुल्क कृत्रिम

एक साथ सैकड़ों पुलिस अधिकारियों के तबादले, प्रदेश में थोकबंद तबादलों से कई थाना प्रभारियों के बदल जायेंगे जिले ! देखें आपके शहर में कौन से थाना प्रभारी का किस अन्य शहर हुआ तबादला और किसकी होगी आमद !

Image
प्रदेश में कई थाना प्रभारियों के तबादले पुलिस मुख्यालय द्वारा किये गये हैं। आदेश अनुसार कुल 673 अधिकारियों के तबादले पुलिस मुख्यालय द्वारा किये गये हैं। गौरतलब है कि आगामी समय में विधानसभा चुनावा होने जा रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों के  तबादलों को यहां नही जोड़ा जा सकता किंतु ऐसे अधिकारी इस सूची में शामिल हैं जो अत्यधिक समय से वर्तमान जिलों में अपनी सेवाएं दे रहे थे।  देखें यह सूची और जानें आपके शहर के थाना प्रभारी या पुलिस अधिकारी इस सूची में है या नही ? 👇👇👇  

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा नि;शुल्क, दिव्यांगजनो सहायता उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया !

Image
सरदारपुर - मोहनखेड़ा-माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा मोहनखेड़ा मैं निशुल्क दिव्यांग जन सहायता उपकरण वितरित किए गए ।  इस कार्यक्रम के द्वारा किमती 3800700 कुल 91 इलेक्ट्रिक साइकिल दिव्यांगजन को लाभ प्राप्त हुआ है ।  वही कंपनी के चीफ व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया की यदि कुछ दिव्यांगजन इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है ।  कंपनी के द्वारा अगले चरण में उन्हें भी लाभान्वित किया जाएगा । इसे भी पढे -  भौरांसा नगर में लीकेज करंट के निराकरण हेतु विशेष अभियान! कार्यक्रम के दौरान एसडीएम राहुल चौहान सहित आला अधिकारी व मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजा राजवर्धन सिंह दत्तीगांव  सांसद छतर सिंह दरबार ,विधायक प्रताप ग्रेवाल , जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा सिंगार, पप्पू गामड़ ,सांसद प्रतिनिधि बल बहादुर सिंह ,सांसद प्रतिनिधि रज्जू दा गर्ग , नवीन बानिया, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, मोहनखेड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे । इसे भी पढे -  लाडली बहना सम्मेलन में मामा शिवराज ने की शिरकत, किया रोड

खाना बनाते समय लगी घर में भीषण आग : आग लगने से महिला की मौत !

Image
जबलपुर - जिले के सिहोरा के गडिया मोहल्ले के वार्ड नम्बर 7 में एक घर में आग लग गई ।  यह इतनी भीषण थी की चूल्हे के पास बैठकर खाना बना रही महिला आग में झुलस गई । जिसकी वजह से उस महिला की मौत हो गई । आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया और प्रथम तल में आग फैल गई । ग्रामवासियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सब कुछ तहस नहस हो गया । सिहोरा पुलिस ने कहा कि गढ़िया मोहल्ले के वार्ड क्रमांक 7 निवासी संतोष दाहिया रोज खेत पर जाते थे । उनके दो बच्चे शादी समारोह में गए थे । घर में संतोष की पत्नी विमला थी । विमला चूल्हे पर खाना बना रही थी । पास ही एक   एक मोटर साइकिल खड़ी थी, जिससे अचानक पेट्रोल बहने लगा। इससे अंजान विमला खाना बनाने में जुटी रहीं। यह पेट्रोल बहता हुआ चूल्हे तक पहुंंचा और अचानक आग की लपटें भभक उठीं।  इसे भी पढ़े -  सड़क हादसे में इलाज के दौरान युवक की मौत ! A young man died during treatment in a road accident! विमला चंद पलों में आग की चपेट में आ गईं। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास रहने वाले वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।  उठती आग

सड़क हादसे में इलाज के दौरान युवक की मौत ! A young man died during treatment in a road accident!

Image
ग्वालियर - सड़क के हादसे दिनों दिन बड़ते जा रहे है ।ऐसा ही एक   सड़क हादसे में घायल हुए युवक का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से युवक की मौत हुई है। जिसको लेकर स्वजन ने शव को रखकर जाम लगा दिया। जाम की खबर लगते ही झांसी रोड और पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्वजन को समझाया कि मर्ग कायम कराकर शव का पोस्टमार्टम कराएं। जिससे उसकी मौत का कारण पता चलेगा। अगर अस्पताल की लापरवाही से उस युवक की मौत हुई है तो अस्पताल के खिलाफ क़ानूनी कारवाही की जाएगी ।  लेकिन स्वजन नहीं माने और देर रात तक जाम लगाकर बैठे रहे। अंबाह का रहने वाला 35 वर्षीय नरेन्द्र सड़क हादसे में घायल हो गया था। नरेन्द्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल मुरैना लेकर पहुंचे।  इसे भी पढ़े -  बागली पुलिस को ऑपरेशन प्रहार के तहत मिली बड़ी सफलता बड़ी मात्रा में ड्रग्स गांजा किया जप्त ! जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन वहां पर किसी डाक्टर ने बसंत विहार में आरएनएस हास्पिटल में इलाज कराने की सलाह दी। स्वजन मरीज को लेकर सीधे शुक्रवार को

मंडप की लकड़ियों का विसर्जन करने गए युवक की नदी पर बने कुंड में डूबने से मौत !

Image
मुरैना -  घर में शादी का माहौल था। बहन की बिदाई कर मंडप की लकड़ियों का विसर्जन करने गए युवक की नदी पर बने कुंड में डूब गया। उस युवक को काफी समय के ढूंढने के बाद कुंड से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उस युवक की डूबने से मौत हो चुकी थी। रविवार को यह घटना माता बसैया थाना क्षेत्र के टेकरी-कुतवार गांव के पास हुई है। मिले सूत्रों के अनुसार खेरियाकला ग्राम के निवासी रामसुंदर उप्रेती की बेटी की शादी 10 मई को हुई थी। शादी में लगे मंडप की लकड़ी व हवन सामग्री का विसर्जन कुतवार-टेकरी गांव के पास आसन नदी के सूरज कुंड में किया जाता है। इसी रस्म को पूरा करने के लिए रामसुंदर उप्रेती का 30 वर्षीय बेटा शैलेंद्र उप्रेती रविवार की सुबह 11 बजे के करीब मण्डप की लकड़ियां और हवन की राख को लेकर सूरज कुंड में विसर्जन करने गया था। विसर्जन करते समय शैलेंद्र का पांव कुंड के भीतर चट्टान से फिसल गया और वह गहने पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची माता बसैया थाना पुलिस ने काजीबसई गांव के दो गोताखोरों को बुलवाया, जिन्होंने करीब एक घंटे बाद की तलाश के बाद शैलेंद्र के शव को पानी के बाहर निकाला। शैलेंद्र को तत्काल

बारातियों से भरी बस अनियंत्रित हुई : 2 लोगो की मौत, 20 से अधिक लोग घायल !

Image
सतना - जिले में बरातियो से भरी  बस पलटने का हादसा सामने आया है । जिले के रामनगर थाने के अंतर्गत देवराज नगर में बरातियो से भरी बस पलट गई । इस हादसे में डोलो की मौत हो गई । साथ ही 20 से अधिक लोग घायल हो गए । बस सतना के जिगना से रामनगर जा रही थी । तभी देवराज नगर के पास बस का नियंत्रण बिगड़ा और वह बस पलट गई । इस हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग मदद करने लिए पहुचे और पुलिस और एम्बुलेंस को सुचना दी गई । सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घयल हुवे लोगो को अस्पताल पहुचाया । बस के पलटने से सडक पर बनी दुकान का भी नुकसान हुआ । पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया ।  इस खबर को पढ़े -  बिलावली, सर्वोदय नगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का महापौर ने किया औचक निरीक्षण ! इस खबर को पढ़े -  सैकड़ों की संख्या में महिलाएं देख रही हैं द केरला स्टोरी !

मौसी से मिलने जा रहे 15 वर्षीय बालक की मौत !

Image
ग्वालियर - तेज रफ़्तार में आ रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मारी । ई-रिक्शे में 15 वर्ष का बच्चा बैठा था ।  इस हादसे में उस बच्चे  की मौत हो गई । पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया और बच्चे के शव को परिजनों को सौपा गया । दतिया निवासी 15 वर्षीय शिवम परिहार अपनी मौसी से मिलने के लिए ग्वालियर आया था । वह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा और ई-रिक्शे में जाकर बैठ गया । रिक्शा थाने  के पास पंहुचा था कि तभी तेज रफ़्तार में आ रही ने ई-रिक्शे को टक्कर मार दी । ई-रिक्शे में बैठा शिवम टक्कर लगने की वजह से बाहर जा गिरा और कार उसके ऊपर से निकल गई जिसे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । पुलिस ने कार चालक पर प्रकरण बनाया और शिवम के घर वालो को सुचना दी ।  इस खबर को पढ़े -  शादी समारोह से लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी ! इस खबर को पढ़े -  40 वर्षो से रह रहे मकान को सरपंच व मंत्री ने तुड़वा दिया, कलेक्टर के पास पहुंची पीडि़ता !

शादी समारोह से लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी !

Image
जबलपुर - शादी में शामिल होने गई एक  वृद्धा  अपने घर लौट रही थी । तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने वृध्दा को टक्कर मार दी । घायल हुई महिला को अस्पताल पहुचाया गया और उसका इलाज करवाया गया । उसी दौरान महिला की मौत हो गई । 9 मई को महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया । इस हादसे की पुलिस जाँच कर रही है । और य्ताक्कर मारने वाले आरोपित का पता लगा रही है । अधारताल पुलिस ने कहा कि महाकौशल नगर के रहने वाली विमला कोष्टा 7 मई को अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी समारोह में शामिल होने गई थी । रात में वह महिला अपने घर लौट रही थी । उसी दौराम किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी । महिला को परिजनों ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया । जहा महिला की इलाज के दौरान 8 मई को मौत हो गई ।  इस खबर को पढ़े -  40 वर्षो से रह रहे मकान को सरपंच व मंत्री ने तुड़वा दिया, कलेक्टर के पास पहुंची पीडि़ता ! इस खबर को पढ़े -  डामरी करण कार्य का विधायक प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ !

घर से मजदूरी करने निकला था : परिजनों को मौत की खबर मिली !

Image
जबलपुर - पाटन के बगदरी फाल में एक युवक का मृत शरीर मिला ।युवक अपने घर से खाना लेकर मजदूरी करने के लिए निकला था । लेकिन किसी ने उस मजदूर की पत्थर पटक कर हत्या कर दी । खून में लिपटा हुआ शरीर देखा तो पुलिस क सुचना दी । पुलिस घटनास्थल पर पहुची और हत्या का प्रकरण दर्ज किया और आरोपित की तलाश कर रही है ।  सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जांच में मृतक की जेब में एक पर्ची मिली। उसमें लिखे चार फोन नम्बरों पर पुलिस ने फोन लगाया, तो एक व्यक्ति वहां पहुंचा। कपड़ों के जरिए उसने मृतक की पहचान ग्राम रियाना पाटन निवासी राकेश पटेल के रूप में की है । इसके बाद राकेश के परिवार को सुचना दी गई । राकेश के घर परिवार वाले पहुचे । मृतक राकेश मजदूरी करता था । वह शनिवार के दिन सुबह मजदूरी करने के लिए अपने घर से निकला था । पुलिस जाँच कर रही है कि राकेश के मरने के पहले वह किसे मिला था । पुलिस को घटनास्थल पर से शराब की बोतल मिली है ।  पुलिस पता करने कि कोशिश कर रही है कि यह साजिश थी या उसका किसी के साथ झगडा हुआ था ।   इस खबर को पढ़े -  ट्रक ड्राइवर का शव मिला : परिजनों सहित ग्रामवासियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया ! इस खबर को पढ़