Posts

Showing posts from December, 2018

चार लापता बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंपा, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

परिवारवालों से नाराज होकर इंदौर चले गए थे बच्चे खातेगांव। ग्राम बेड़ी से लापता हुए चार बच्चों को पुलिस ने इंदौर के पालदा बस स्टैंड से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की तहकीकात कर रहे एसआई अतुलसिंह भदौरिया ने बताया फरियादी सोनू पिता हजारीलाल कोरकू उम्र 40 ने गुरुवार शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बहन शांति उम्र 16, बेटी मोनिका नौ साल, बेटा आकाश छह साल व उसके जीजा राजकुमार की लड़की मुस्कान 10 साल गुरुवार सुबह से लापता है। सोनू ने बताया कि वह ग्राम बेड़ी में हाली का काम करता है। उसकी दो बेटी व दो लड़के हैं। उसकी छोटी बहन शान्ति व बेटी मोनिका, बेटा आकाश गांव के सरकारी स्कूल में पड़ने जाते हैं। बच्चे कभी-कभी गांव में ही बने मकान में रुक जाते है। उसका जीजा राजकुमार भी रहता है। गुरुवार को जीजा राजकुमार ने फोन कर बताया कि चारों बच्चे स्कूल जाने के बाद घर नहीं आए। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत शांति के फोन नंबर पर फोन लगाए, परंतु कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया गया। नंबर की लोकेशन इंदौर के आनंदनगर में होने पर रा

पुलिया बने एक वर्ष भी नही हुआ कि धसने लगी, ट्रक का पिछला टायर फंसा, बड़ा हादसा टला

Image
देवास प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत ग्राम लोहारी से पुवालड़ा सडक निर्माण सन 2017 में किया गया, सडक मार्ग के बीच में लोहारी में एक पुलिया बनाई गई। जिसका अभी तक लोकार्पण भी नही हुआ। ग्राम पंचायत लोहारी के सरपंच संगीता गेंदालाल मुकाती ने बताया कि पुलिया बने हुए डेढ़ वर्ष भी नही हुआ है और अभी भी पुलिया का मरम्मत कार्य प्रगति पर है। अधिकारी व ठेकेदारी की मिलीभगत के कारण पुलिया का निर्माण तो किया गया, लेकिन पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे पुलिया अभी से ही धसने लग गई है। श्री मुकाती ने बताया कि गुरूवार को प्रातरू 9 बजे एक ट्रक खली लेकर ग्राम लोहारी से पुवालड़ा जा रहा था, लेकिन पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक का पिछला टायर टूटी पुलिया में धस गया, जिससे ट्रक पलटते-पलटते बच गया, नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। श्री मुकाती ने उच्च अधिकारी से मांग की है कि सडक व पुलिया निर्माण करने वाले अधिकारी व ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही कर पुलिया का पक्का निर्माण करवाया जाए, नही तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

शिकायत के बाद एसडीएम ने तलब की सोनकच्छ की पेयजल योजना की फाइल

Image
सोनकच्छ। नगर में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनांतर्गत नवीन पेयजल पाइप-लाइन डालने के लिए निर्माण कर रही एजेंसी ने सड़कें खोदना शुरू कर दिया लेकिन उक्त कार्य के पुराने अधूरे पड़े निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किए जाने से नगरवासियों को परेशानी हो रही है- इस संबंध में बुधवार को नगर का प्रतिनिधिमंडल के रूप में अधिवक्ता असलम खान, व्यापारी देवेंद्र जोशी, पार्षद पपलू छाबड़ा, सदर गब्बू भाई व अन्य लोगों ने एसडीएम अंकिता जैन को आवेदन दिया। इसमें आरोप लगाया कि नगर में नप द्वारा जो पाइप-लाइन डाली जा रही है उसका कार्य गुणवत्ताहीन किया जा रहा है। अधिकारियों की मिलीभगत से करीब 75 प्रतिशत राशि का आहरण गलत ढंग से निर्माण एजेंसी ने कर लिया है जिसके कारण शासन को आर्थिक हानि होगी। अब तक नप से उक्त निर्माण कार्य 5 करोड़ 30 लाख में से 3 करोड़ 46 लाख रुपए का आहरण कर लिया गया व कार्य जो कि आधे से भी कम हुआ है। जांच कर आगामी आहरण रुकवाने की मांग की। एसडीएम जैन ने शिकायत पर सीएमओ सीएल कैथल को प्रोजेक्ट की आहरित राशि का रजिस्टर व अन्य डॉक्यूमेंट लेकर आने के लिए कार्यालय पर तलब किया। पूर्ण जांच करने पर एसडीएम ने सीएमओ व

साप निकलने के बाद लकीर पीट रहे नेताजी

Image
- हेमंत शर्मा (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं) साप निकलने जब बार-बार सर्वे में स्पष्ट हो गया था की मंत्री और विधायक किसी हालत में नहीं जीतेंगे, उसके बाद भी मंत्री और विधायक ने वहीं से टिकट लिया जहां सबसे ज्यादा नाराजगी थी। पूरे प्रदेश में यही हालात रहे तो हमारे देवास जिले में मंत्री रहे दीपक जोशी को पहली बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी नेता मनोज चौधरी हेमंत शर्मा, देवास ने बड़े अंतर से हरा दिया। दूसरा सोनकच्छ से पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने भी राजेंद्र वर्मा को आसानी से हरा दिया। प्रदेश में इन 2 सीटों पर सभी की नजर थी। हाटपिपलिया से दो बार विधायक रहे मंत्री दीपक जोशी का पहले भी इतना ही विरोध था, परंतु वे कम मत से चुनाव जीत गए थे। मंत्री दीपक जोशी ने क्षेत्र में विकास कार्य तो किए थे, परंतु उनके झूठे वादे और व्यवहार से लोग नाराज दिखे। फिर तीन बार के विधायक रहने के बाद भी उनकी टीम कमजोर रही, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के पास केवल व्यवहार मिलन सारिता और टीम के अलावा कुछ भी नहीं था। मनोज चौधरी ने अपने पिता जिनको दीपक जोशी ने हराया था, का बदला ले ही लिया। इधर सोनकच्छ में दो बार विधायक रहे राजेन्द्र वर्मा

स्वच्छ अभियान अंतर्गत निगम आयुक्त ने किया वार्डो का दौरा

Image
• देवास स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री विषालसिंह चौहान द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के 45 वार्डो में विषेष स्वच्छता दल जिसमें वार्ड प्रभारी दरोगा, सहायक, संपत्तिकर एवं जलकर की टीम गठित कर 45 वार्डों में ही सुबह 7.00 बजे से लेकर 11.00 बजे तक एवं दोपहर 3.00 बजे से 5.00 बजे तक शहर के सभी वार्डो में विषेष स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी कढी में आज निगम आयुक्त अल्पa सुबह 6.00 बजे वार्डो का दौरा किया गया जिसमें विषेष रूप से वार्ड क्र.22, 23, 24 में निगम आयुक्त ने उक्त वार्ड की कालोनीयों में मोटर सायकल पर बैठकर उक्त वार्डो की सभी कालोनीयों जवाहर नगर, आनंद ऋषि नगर, अमृत नगर, लक्ष्मण नगर, कालानी बाग, हटेसिंह गोयल कालोनी, गायत्री विहार कालोनी, महावीर नगर, मुख्य मार्ग ए.बी.रोड , रामनगर, तिलक नगर, का स्वच्छता संबंधी निरीक्षण किया गया विषेष रूप से निगम आयुक्त के साथ उक्त वार्ड के गठित की सेंधव की दल भी मोटर सायकल एक्टिवा पर उक्त वार्डो का निरीक्षण आयुक्त महोदय को करा रहे थे। आयुक्त महोदय द्वारा उक्त वार्ड में निरीक्षण के दौरान सेग्रीगेषन, नालीयों की सफाई, खाली पड़े भ

कपडे की थैली वितरित कर कहा पॉलिथीन मुक्त बनाएं देवास

Image
देवास। शहर को पालिथिन मुक्त करने की दिशा में नगरनिगम को जनसहभागिता निभाते हुए शहर के विध्याचल स्कूल द्वारा सक्रियता से भाग लेते हुए स्कूली बच्चों के माध्यम से मिश्रीलाल नगर से कैलादेवी मुख्यमार्ग पर स्थित दुकानों के दुकानदारों, व्यवसायियों को कपड़े की थैलियां विंध्याचल स्कूल के द्वारा बनवाई गई कपड़े की एक हजार थैलियों का वितरण कर पोलिथिन मुक्त देवास बनाने में सहयोग देने हेतु दुकानों पर कपड़े की थैली का उपयोग कर सामग्री कपडे की थैलियों में देने की अपील की । इस अवसर पर निगम की ओर से उपायुक्त निरजा राजे भट्ट, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आर एस केलकर, टाकलकर, प्रतीक मेहरूनकर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, रणजीतसिंह अजय आंधले, विजय मालवीय, पंजाबी, विशाल जोशी सहित मानसी दुबे, मिलन शर्मा आदि विध्याचल स्कूल के उदय उपस्थित थे।