Posts

Showing posts with the label covid

बीराखेड़ी रेलवे क्रासिंग के पास ब्रिज के नीेचे 6 जुआरी जुआ खेलते हुए धराए......

Image
जुआरियों के पास से जुआ सामग्री सहित नगदी 4 हजार 900 रूपए जब्त देवास। पिछले कई दिनों से जुआ व सट्टा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में चलने की सूचना मिल रही थी। गत दिनों ही एक पत्रकार ने सट्टा केन्द्र की सूचना मिलने पर वहां का विडियो बनाया था जिसके बाद सटोरियों ने उनके साथ मारपीट की थी। जिस पर पुलिस ने सटोरियों को गिरफ्तार कर उनका जूलुस भी निकाला था। अब बीराखेड़ी क्षेत्र में शनिवार को सट्टा खेलते हुए कुछ आरोपियों को पुलिस ने सूचना मिलने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। साथ ही सटोरियों का जूलुस निकालकर उन्हें पुलिस थाने लाए जहां आरोपियों के विरूद्ध जुआ सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।  औद्योगिक थाना क्षेत्र में पिछले दिनों आठ खंबा क्षेत्र में चल रहे जुए व सट्टे के केन्द्र पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जूलुस निकाला था। इसी के चलते शनिवार को भी पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे ब्रिज बीराखेड़ी के पास कुछ आरोपी जुआ खेल रहे हैं। जिस पर औद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और छ: आरोपियों को मय जुआ सामाग्री व 4 हजार 900 रूपए नगदी रूपए के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस न

खबर सावधानी के लिए .... जिले में कोरोना के 2 एक्टीव मरीज, आज खातेगांव में मिला एक और मरीज

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। जिले में वर्ष के प्रथम दिवस से ही कोरोना ने आमद दे दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 2 एक्टीव केस हैं। पहला केस मुंबई से आये एक व्यक्ति का बताया गया था। हालांकि इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उक्त व्यक्ति के उपचाररत होने का प्रेस नोट जारी किया था लेकिन देवास के आंकड़ों में उक्त व्यक्ति को नहीं जोड़ा था।आज जारी कोविड हेल्थ बुलेटिन में खांतेगाव क्षेत्र के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। यदि अब तक के कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा देखा जाए तो कुल 7725 लोग कोरोना से जिले में पॉजिटीव आये हैं। वहीं 51 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। बता दें डेल्टा वैरियेंट के बाद कोरोना के नए वैरियंट ऑमीक्रान से देशभर में दहशत सा माहौल है। ऐसी स्थिति में कई राज्यों में कोरोना गाईडलाइन पर सख्ती की जा रही है। 

मुंबई से आया कोरोना पॉजिटीव मरीज तो मची खलबली .... जानें क्या कहा सीएमएचओ ने ओमीक्रान के सबंध में और क्या है पूरा मामला ?

Image
भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास। देश में ऑमीक्रान का भय पहले ही चल रहा है। इधर मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच देवास में एक सूचना पर खलबली मच गई। दरअसल गणेश विहार, सिविल लाइन्स का 24 वर्षीय युवक मुंबई में अपने पारिवारिक लोगों से मिलने गया था। इसके बाद 31 दिसंबर को उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी। युवक के देवास आते ही ऑमीक्रान और कोविड मरीज के संबंध में अलग-अलग तरह के संदेश बाजार में प्रसारित हो गये। इस संबंध में हमने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा से बातचीत की तो उन्होनें बताया कि सिविल लाइन्स के एक युवक मुंबई गये हुए थे । वहां उन्हें सर्दी, खांसी जैसे लक्षण मिले तो उनके द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया । युवक ने 30 दिसंबर को यह टेस्ट कराया था और देवास आ गया था। देवास में आने के बाद 31 दिसंबर को फिर युवक के सैंपल लिये गए हैं। उनके इस टेस्ट के पॉजिटीव आने के बाद वे देवास 31 दिसंबर को लौटे जिस पर विभाग के द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया। उनका एक आरटीपीसीआर टेस्ट स्वास्थ्य विभाग ने किया है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। साथ ही उनके द्व

वैक्सीनेशन के पहले डोज में जिले का ब्लाक प्रथम स्थान पर, अधिकारियों व कर्मचारीयो का किया गया सम्मान...!

Image
 वैक्सीनेशन के पहले डोज में जिले का ब्लाक प्रथम स्थान पर..... शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट सोमवार शाम को शासकीय हाई स्कूल मुंदी में एसडीएम सोलंकी बीएमओ डॉ इगले सीएमओ संजय गीते के द्वारा कोरोना के टीकाकरण में कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीयो को फूल-माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। एसडीएम सोलंकी एवं सीएमओ संजय गीते ने बताया कि पुनासा ब्लाक ने कोरोना वायरस टीकाकरण में इतिहास बनाया है। समूचे ब्लाक में 158101 के कोविड टीके का लक्ष्य रखा गया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूंदी, नगर परिषद मूंदी व शिक्षा विभाग के द्वारा रात-दिन मेहनत कर 158670 आबादी को टिके लगाकर जिले में ब्लाक बन गया है। जहां के शत प्रतिशत नागरिकों को कोरोना के प्रथम डोज की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सीएमओ संजय गीते ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप आज 20 सितम्बर को यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने ब्लाक के संपूर्ण नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों और टीकाकरण कार्य में संलग्न सभी शासकीय सेवकों को इसका श्रेय देते हुए बध

कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड का दुसरा डोज समय पर अवश्य लगवाये-आयुक्त...!

Image
 कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड का दुसरा डोज समय पर अवश्य लगवाये-आयुक्त देवास- कोरोना महामारी से बचाव के लिये नागरिको का टीकाकरण कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने इस संबंध मे जानकारी देते हुये बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिको को टीकाकरण अभियान मे प्रथम डोज का टीका शत प्रतिशत लगाया गया है।  जिन नागरिको को द्वितीय डोज का टीका लगाया जाना है, उन सभी नागरिको से आयुक्त ने अपील की है कि वे नियमानुसार दूसरा डोज लगवाये। इस हेतु नागरिक ऑन लाईन तथा टीकाकरण केन्द्रो पर भी अपना रजिस्ट्रेशन तत्काल करवाकर  द्वितीय डोज का टीका लगवाने मे देरी न करे। निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं टीकाकरण प्रभारी डॉ. पवन श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण केन्द्रो पर नगारिको को लगने वाले टीके मे कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड के डोज लगाये जा रहे है।                       15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी .......................................................... 15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-जवरसिंह

जानिये क्या रहेगा 26 जुलाई को टीकाकरण का कार्यक्रम ? देखिये समस्त जानकारी .....

Image
  देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे 26 जुलाई 2021,को शिक्षको के टीकाकरण अभियान के अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों केे लिए कोविड-19 टीकाकरण, के 42 सत्र आयोजित होंगे। 39 सत्रों में कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। 1 सत्र अंबेडकर भवन खातेगांव में केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। 1 सत्र सरकारी एक्सीलेंस हॉस्टल खातेगांव में केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। 1 सत्र सिविल अस्पताल कन्नोद में केवल को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण के 42 सत्र में पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा। देवास जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में आयोजि

रिकॉर्ड 15 दिनों में तैयार 40 बेड का PICU अमलतास हॉस्पिटल में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया शुभारंभ

Image
 अमलतास हॉस्पिटल में  शिशु रोग आईसीयू का शुभारंभ

#Hatpipliya - में गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 8 में से 6 मरीज हुए स्वस्थ !

Image
क्षेत्र में लगातार हो रही कोरोना संक्रमण में कमी ! 6 कोरोना मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दी गई  अब कोविड सेंटर मे मात्र 2 एक्टिव मरीज शेष  हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया हाटपीपल्या क्षेत्र मे धीरे धीरे कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है। हाटपीपल्या के कोरोना योद्धा डाक्टरो व नर्सिंग स्टाफ की दिन रात की मेहनत व अथक प्रयासों की बदौलत हाटपीपल्या कन्या छात्रावास मे बने कोविड सेंटर मे कोरोना से संक्रमित 6 मरीज पुरी तरह से ठीक हो गए हैं। कोविड सेंटर मे कुल 8 कोरोना मरीज भर्ती थे जिनमे से 6 मरीज ठीक हो गए हैं। अब मात्र 2 कोरोना मरीज ही शेष है उनकी सेहत में भी लगातार सुधार हो रहा है। गुरुवार को कोविड सेंटर से कोरोना से ठीक हुए मरीजों को कोविड सेंटर प्रभारी डॉ.जीवन यादव, डॉ. विजय नागर, डॉ. ऋषि श्रीवास्तव, पेथालाजिक डॉ. पाटीदार, तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा, नायब तहसीलदार अनिता बरेठा द्वारा सभी ठीक हुए मरीजों को सेनेटाईजर, मास्क व आवश्यक मेडिसिन देकर कोविड सेंटर से विदाई दी गई।

MP Lockdown: एक जून से शुरू होगी कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया, कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी निजात ...?

Image
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य को अनलॉक करने की प्रक्रिया के बारे में ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया एक जून से शुरू होने जा रही है। इस हिसाब से मध्य प्रदेश में जल्द ही लोगों को लंबे समय ले लागू लॉकडाउन से निजात मिल जाएगी।  कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसमें लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। पिछले कई बार यह एक-एक हफ्ते करके बढ़ाया जा चुका है। राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण रोकने में मदद मिली है। कुछ समय में ही पॉजिटिविटी रेट और रोजाना के मामले तेजी से कम हुए हैं। कैबिनेट मीटिंग में बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मध्य प्रदेश कोविड -19 पर नियंत्रण पाने के कगार पर है। साथियों, यह आपकी मेहनत के साथ-साथ जनता के प्रयासों, संकट प्रबंधन समिति और प्रशासन के कारण संभव हो पाया है।'' चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश ने मंगलवार को केवल 2424

कोरोनावायरस के आंकड़ों में कमी लेकिन पिछले 4 दिनों में 4 मौतें ? स्वस्थ हुए मरीज भी बढ़े ! ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ?

Image
राहुल परमार, देवास। कोरोनावायरस का प्रकोप हेल्थ बुलेटिन के अनुसार लगातार कम होता जा रहा है। इनमें उन मरीजों को शामिल नही किया गया है जिनका घर पर आसपास के क्षेत्रीय चिकित्सकों के पास ईलाज किया जा रहा है और अभी तक किसी भी प्रकार का कोरोनावायरस का टेस्ट नही करवाया जा सका है। स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बढ़ रहा है। साथ ही रोजाना कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों के आंकड़ों में भी कमी आई हैं। इन्हीं के विपरीत पिछले समय आये आंकड़ों में सैकड़ों मरीजों के पॉजिटीव आने के बाद भी मौतों के आंकड़ों पर प्रश्न चिन्ह लग गया था। वहीं उस दौरान सोशल मिडिया पर श्रध्दांजलि का दौर अत्यंत भयावह था। क्षेत्रीय लोगों ने तो प्रशासन पर मौतों के आंकड़े छिपाने तक का आरोप लगाया था। संभवतः प्रशासन ने उन मौतों को कोरोनावायरस नेगेटिव मानकर आंकड़ों में शामिल नही किया था। लेकिन यहां प्रश्न का विषय है कि अत्यधिक पॉजिटीव मरीजों के होने के बावजूद मौतों का आंकड़ा शून्य रहा लेकिन पिछले 4 दिनों का आंकड़ा यदि देखा जाए तो कोरोनावायरस से कुल 4 मौतें हेल्थ बुलेटिन में दर्शायी गई हैं। वहीं अन्य सकारात्मक आंकड़ो

Video : Black Fungus पर एक्सपर्ट जानकारी ! क्या कहते हैं डॉक्टर ?

Image
अमलतास हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग द्वारा ब्लैक फंगस की जानकारी दी गई

लगातार हो रही मौतें लेकिन हेल्थ बुलेटिन में नही हो रही दर्ज ! जानिये क्या हैं आज के हेल्थ बुलेटिन में......

Image
-  आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 90 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 907 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1 -  आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 115 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 396 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 42 -जिले मे बनाये गये माईक्रो कंटेंनमेन्ट एरीया की संख्या- 43 आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) व्यक्ति की मृत्यू जानकारीः- - कलेक्टर आफिस देवास ,पुरूष उम्र 34 वर्ष मृत्यू-जिला अस्पताल देवास पूरे देशभर में कोरोना के कारण त्राहिमाम मचा हुआ है। कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन भी मुस्तैदी से लगा हुआ है। देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। लेकिन स्वस्थ होने वाले लोगों के आंकड़ों में वृध्दि हुई है। आज कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले के 115 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं आज कुल 90 लोगों की कोरोनावायरस की रिपोर्ट

आज कोरोना संक्रमितों ने किया 100 का आंकड़ा भी पार, 140 पॉजिटिव, 2 की मौत, 48 हुए ठीक ! देखें आज के हेल्थ बुलेटिन

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 19 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 143225 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 817 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 1303 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 140 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 1163 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 2 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 131415 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 130658 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 4210 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेट

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन -आज 96 कोरोना पॉजिटिव ! 71 हुए ठीक, 4000 के पार हुआ कुल संक्रमितों का आंकड़ा...

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 18 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 143196 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 937 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 974 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 96 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 878 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 130598 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 129355 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 4070 10 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव

Video: जिले में लॉकडाउन 19 अप्रेल तक बढ़ाया गया ? जानिये क्या रहेंगे नियम ?

Image
भारत सागर न्यूज । जिले में दो दिनों से जारी लॉकडाउन को 19 अप्रेल तक बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिन हुई बैठक में मुख्यमंत्री को देवास विधायक की ओर से इन्दौर और उज्जैन जिलों को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन के निर्णय के लिए सुझाव दिये गए थे जिसके बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि जिलें में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। बताते चलें कि देवास में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त लॉकडाउन बागली, चापड़ा, कमलापुर, नेवरी, पुंजापुरा, उदयनगर आदि जगह भी प्रभावी रहेगा। । देखिए आदेश में किन नियमों के तहत यह लॉकडाउन लगाया गया है।  #SHAME ! CM के गृह जिले में PM आवास योजना के बद से बद्दतर हालत, कई गरीब परिवार वंचित ?                                                                                           इधर शहरी क्षेत्र में शराब दुकानों को भी बंद रखें जाने का आदेश सामने आया है। आदेश के अनुसार देवास के शहरी क्षेत्र में 11 अप्रेल 2021 से 12 अप्रेल 2021 प्रातः 8.30 तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। देखें आदेश - 

10 रु के मास्क के देने पड़े 100 रु ? सरकार की जागरुकता हुई धराशायी, खुद पुलिस कप्तान को पहनाना पड़ रहे मास्क ...

Image
राहुल परमार, देवास। कोरोना को लेकर तरह-तरह के संदेश लोगों में आम तौर पर प्रसारित हो रहे हैं। सरकार तरह-तरह के जतन करने के बाद भी लोगों को जागरुक नही कर पा रही है। वहीं देवास में तो कोरोना के नियमों का अनुपालन करवाने के लिए स्वयं पुलिस कप्तान को रोड पर आना पड़ रहा है। दरअसल म.प्र. सहित पूरे विश्व भर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। जिसको देखते हुए पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयालसिंह ने सयाजी गेट पर पुलिस बल के साथ लोगों को मास्क लगाया । मास्क लगाने की उत्सुकता में पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया। हालांकि पुलिस ने बिना मास्क के जा रहे वाहन चालकों को रोककर मास्क पहनाये। साथ ही मास्क न पहनने की कीमत के रुप में वाहन चालकों को 100रुपये की चालानी कीमत चुकानी पड़ी। कुल मिलाकर यदि आपने 10 रुपये का मास्क पहना होता तो आपको उस मास्क की कीमत चालान के 100 रुपये में नही चुकानी पड़ती। अतः मास्क पहने, खुद को तो सुरिक्षित करे साथ ही अपनी आर्थिक बचत भी करें।  इस दौरान पुलिस की ही एक गाड़ी के ड्राइवर ने भी बिना मास्क वहां से गाड़ी निकाल ली। मिडिया के कैमरे

विनायक हॉस्पिटल में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य लगातार जारी, 95 वर्ष की बुजुर्ग ने लगवाया टीका

Image
देवास। विनायक हॉस्पिटल देवास में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य लगातार चल रहा है। अस्पताल में शनिवार को 95 वर्ष की माता जी को टीका लगाया गया। जहाँ पर बुजुर्ग माता जी बहुत खुश नजर आई। माताजी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विनायक हॉस्पिटल के संचालक डॉ. के के धूत को आशीर्वाद देते हुए आभार माना। शनिवार को विनायक हॉस्पिटल में 200 से अधिक बुजुर्गो एवं अन्य लोगो को टीका लगाया गया। कोविड 19 के सभी नियमो का पालन करते हुए इस भयावह महामारी के टीके मरीजो को अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगाए जा रहे है। टीकाकरण में टीम शुभम पंचाल, राजेश चौधरी, प्रियंका पवार, आकिब शेख, अजय नागर और विनायक हॉस्पिटल की टीम पूरे समय कार्यरत है। उक्त जानकारी विनायक हॉस्पिटल के पीआरओ जयसिंह सेंधव ने दी।

जिले में कोरोना को लेकर अच्छी खबर ! इस मामले में जिले में आंकड़े हुए शून्य !

Image
Bharat Sagar News, देवास। कोरोना (Covid-19 ) काल ने हर आम और खास व्यक्ति को प्रभावित किया है। जिले सहित पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ था। हालांकि अब भी कोरोना का कहर नये रुप से संक्रमण फैलने के कारण जारी है। जिसमें कुछ राज्यों और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कोरोना को लेकर गाइडलाइन भी सरकार के द्वारा जारी की गई।  फिलहाल बात करें देवास जिले की तो आज के कोरोना बुलेटिन के अनुसार जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा शून्य हो गया है। मतलब देवास में अब कोई भी मरीज कोरोना से संक्रमित नही है। जिन मरीजों का आंकड़ा कल सोमवार तक एक्टीव मरीजों में था, आज वे सभी स्वस्थ हो चुके हैं। आज के कोरोना बुलेटिन के अनुसार कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही है। यह वाकई एक अच्छी खबर है। हालांकि कोरोना का संक्रमण अभी जारी है। देखना होगा कि वैक्सीनेशन के दौर में आने वाले समय में इस आंकडे में किस प्रकार परिवर्तन होगा ? हालांकि हम सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हैं।  देखिए आज का कोरोना बुलेटिन -  कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 2 मार्च  2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )

Dewas News | कोविड-19 का दूसरा डोज़ प्रारंभ ,548 हेल्थ केयर वर्करों का हुआ वैक्सीनेशन !

Image
हेल्थ केयर वर्करों  में सिविल सर्जन डॉ.अतुल कुमार बिडवई ने लगवाया दूसरा डोज प्रथम डोज़ में छूटे, हेल्थ केयर वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों हेतु मंगलवार को विशेष माप -अप टीकाकरण सत्र का आयोजन नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र देवास में। देवास 22 फरवरी 2021/ जिले में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कार्य सतत जारी है। पहले व दूसरे चरण में अभी तक 12 हजार 340  हेल्थ वर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों का प्रथम कोविड-19 टीकाकरण हो गया है।  प्रथम एवं दूसरे चरणों में कोविड-19 टीका प्रथम डोज लग चुका है उनके लिए सोमवार से दूसरा डोज लगना प्रारंभ कर दिया हैं। सोमवार  को 548 हेल्थ वर्करों को कोविड -19 का दूसरा(बूस्टर डोज़) टीका लगाया गया।        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सरल ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ हुआ है जो निरंतर चल रहा है प्रारंभ में कोविंन पोर्टल में दर्ज हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्करों ने अपना कोविड-19 का प्रथम डोज लगवाया है, जिसमें  हेल्थ वर्कर, पुलिस, राजस्व, नगर पंचायत, नगर निगम, जनपद पंचायत तथा फ्रंटलाइन योद्धा शामिल हैं, उन्होंने अपना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगवा

जंग में फ्रंंट लाईन वर्कर्स को लगाई जा रही हैं कोविड वैक्‍सीन

Image
सीहोर - पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव ने लगवाई कोविड वैक्‍सीन कोरोना फ्रंंटलाईन वर्कर्स को कोविड वैक्‍सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया  | जिले में कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंंट लाईन  वर्कर्स को कोविड वैक्‍सीन लगाईग् जा रही हैं । सीहोर स्थित  वैक्‍सीनेशन सेन्‍टर पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस. चौहान एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव द्वारा कोरोना वैक्‍सीन लगवाई गई । वैक्‍सीन लगवाने के बाद वैक्‍सीन लगा रही नर्सस ने सावधानी संबंधी बातों की की जानकारी दी और नियमाानुसार आधे घंटे तक सेंटर में ही बैठकर आराम करने की सलाह दी ।