Posts

Showing posts with the label Rewa

पुलिया जर्जर होने के कारण सीमेंट से भरा ट्रक पुल में समा गया।

Image
सिंगरौली -   जिले के गोरबी मोरवा मार्ग में पड़ने वाली पुलिया के नीचे सीमेंट से लोड ट्रक जा गिरा। जिले के गोरबी मोरवा मार्ग पर परेवा नाला की पुलिया के निचे सीमेंट से लोड ट्रक जा गिरा। जानकारी अनुसार यह हादसा आज सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है।  पुलिया जर्जर होने के कारण सीमेंट से भरा ट्रक पुल में समा गया। इसे भी पढे -  चाय बनाने गई युवती आग मे झुलसी, गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा.... मौके पर मोरवा पुलिस पहुंचकर ट्रक को निकालने का प्रयास करती रही है। स्थानीय लोग भी ट्रक को निकालने में मदद किए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क और पुलिया की हालत एकदम जर्जर थी। इसी वजह से ट्रक नीचे जा गिरा। यह पता चला नहीं चल पाया है कि ट्रक में कितने लोग थे। इसे भी पढे -  चौथी मंजिल से वाहन लाने ले जाने वाली लिफ्ट का तार टूटा, लिफ्ट युवक पर गिरी...... इसे भी पढे -  डॉ अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड से मालवीय एवं चौहान भगवान बुद्ध राष्ट्रीय फेलोशिप आवार्ड से दिल्ली में होंगे सम्मानित

कार और आटो में टक्कर होने से कई लोग घायल

Image
रीवा - कार और ऑटो में टक्कर होने से कई लोगों घायल हो गए। यह घटना  बनारस के हाइवे पर मनगवां के पास  हुई। मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घटनास्थल पर पुलिस पहुची। मौजूद लोगों की मदद से घायलों को वाहन से निकाला गया और अस्पताल पहुचाया गया। बताया जा रहा है कि कई लोग इस हादसे मे घायल हुवे है।  इसे भी पढे -  डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पल्टी खा गया..... इसे भी पढे -  पिकनिक पर जा रहे स्कूल के बच्चों की बस पलटी 15 से अधिक बच्चे घायल....

अमहिया में चलती गाड़ी से कूदे लूट के दो आरोपित : एसआई समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित!

Image
रीवा। सतना जिले के नागौद पुलिस की अभिरक्षा से लूट के दो आरोपित फरार हो गए। काफी मशक्कत के बाद भी दोनों काे नहीं पकड़ा जा सका है। नागौद पुलिस लूट के आरोपितों को लेकर रीवा आई। माल बरामद करने अमहिया स्थित घर आ रही थी। इसी बीच दोनों चलती गाड़ी से कूद गए। जब तक वाहन रुका, तब तक दोनों भाग गए! जब तक पुलिस का वाहन रुका। तब तक दोनों सकरी गलियों का फायदा उठाते हुए भाग गए। वारदात के बाद पुलिसकर्मी कई घंटों तक तलाश किए। जब सफलता नहीं मिली तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। उक्त घटना क्रम में नागौद पुलिस की लापरवाही देख सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने एसआइ खुमान सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। अब अमहिया पुलिस की मदद से लुटेरों की तलाश जारी है। इसे भी पढ़े -    सफ़लता पूर्वक हुआ एक वर्ष, वर्षगांठ पर सभी ने दी बधाई! क्या थी घटना ? सतना पुलिस के अफसरों का कहना है कि बोलेरो में सवार एसआइ खुमान सिंह आगे की सीट पर बैठे थे। वहीं एएसआइ राजेश तिवारी, हेड कांस्टेबल धमेन्द्र, अनिल यादव सहित कांस्टेबल धमेन्द्र सिंह बीच की सीट पर सवार थे। जबकि इमरान शाह उर्फ इब्बू और मोहम्मद अली असगर उर्फ साेनू टकला

दो बाइकों में भिड़ंत हुई, एक युवक की मौत दो गंभीर !

Image
रीवा - सड़क हादसे दिनों दिन बड़ते जा रहे है । ऐसा ही एक हादसा सामने आया है । जि ले के बैकुंठपुर थाने के अंतर्गत पल्हान के पास एक दुर्घटना हुई । इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है । मोजुद लोगो ने पुलिस को सुचना दी और पुलिस मौके पर पहुची, एम्बुलेंस को बुलावाया गया   दो लोग गंभीर है और एक की मौत हो गई है । तीनो को संजय गाँधी जिला अस्पताल पहुचाया । एसजीएमएच पहुचते ही डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया । साथ ही दो युवको का सर्जरी वार्ड में उपचार चल रहा है । पुलिस ने बताया कि मृतक सतना जिले का रहना वाला है ।  एसजीएमएच चौकी पुलिस ने परिजनों को अवगत करा दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।  मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक कुशवाहा निवासी सतना शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे रीवा-सिरमौर मार्ग से घिनौची धाम जा रहा था। रास्ते में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पल्हान गांव के पास सामने से आ रही बाइक से तेज रफ्तार होने के कारण भिड़ गया। जिससे दोनों बाइकों को मिलाकर तीन लोग घायल हो गए।  संजय गांधी अस्पताल के इमरजेंसी यूनिट पहुंचे अभिषेक कुशवाहा को चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ह

कचरे के ढेर में नवजात बच्चे का शव मिला : हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने कुत्ते से बच्चे को बचाया !

Image
रीवा - जिले के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पीछे कचरे के ढेर में एक नवजात मिला । कुछ कुत्ते मृत नवजात बच्चे को नोच कर खा रहे थे । इसी बीच वहा से गुजर रहे कर्मचारियों की नजर कुत्ते पर पड़ी जो नवजात बच्चे को नोच रहे थे । कर्मचारियों ने जैसे ही देखा तो पहले कुत्ते से नवजात को बचाया और फिर पुलिस को सुचना दी । पुलिस मौके पर पहुची और मृत नवजात को कब्जे में लिया । इसके बाद संजय गाँधी हॉस्पिटल की मर्चुरी में नवजात का शव रखा । यह घटना का सबको पता लगा और चर्चा का विषय बन गया ।  किसी महिला ने मृत नवजात काे ही जन्मा है। ऐसे में परिजन पीछे जाकर कचरे के ढेर में फेंक दिए। या घटना शनिवार के दिन सुबह 8 बजे के आसपास की है ।  सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने अमहिया पुलिस को सुचना दी कि  अ स्पताल के पीछे कचरे के ढेर में मृत नवजात पड़ा है। जिसको कुत्ते खा रहे है। हम लोगों ने कुत्तों को खदेड़कर भगा दिया है। ऐसे में जल्द आकर कार्रवाई करें।  एसजीएमएच चौकी पुलिस ने बताया कि थाने का अमला मौके पर पहुंचा है। जिन्होंने अस्पताल प्रबंधन की मदद से संयुक्त रूप से सर्चिंग की है। लेकिन मृत नवजात के परिजन नहीं मिले

अनियंत्रित बाइक सवार खड़े ट्रक में जा घुसे, 1 की मौत 2 घायल !

Image
रीवा - जिले के मनगवां थाना के अंतर्गत पेट्रोल पम्प के पास बाइक पर सवार ट्रक में घुस गए । इस घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर मौत हो गई। और दो लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर जो मौजूद लोग थे उन्होंने पुलिस को सुचना दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची तीनो को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सको ने एक युवक को मृत घोषित किया। और पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को दिया। और दो लोग घायल हुए है। जिनका इलाज जिला अस्पतला में चल रहा है। पुलिस ने इस प्रकरण को को दुर्घटना के कारणों कि जाँच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जिसे वहा लगे सीसी टीवी कैमरे कि मदद से खोज कर रही है। थाना प्रभारी आरके गायकवाड ने कहा कि बुधवार की शाम के 4 बजे के आसपास एक बाइक पर सवार तीन लोग तेज रफ्तार सर नेशनल हाइवे 30 से गुजर रहे थे। जैसे ही वैभव पेट्रोल पम्प के पास बाइक चला रहा युवक पंहुचा वैसे ही नियंत्रण खो दिया। ऐसे में स्पीड से बाइक ट्रक में जा घुसी। सिर में चौट लगने की वजह से एक युवक कि मौत हो गई और दो को जिला अस्पताल पहुचाया गया। इस खबर को पढ़े -  सेवा सहकारी संस्था मर्यादित राजोदा में हुए

दो बदमाशो ने युवक के हाथ से मोबाइल फ़ोन छीनकर भागे : एक गिरफ्तार दूसरा फरार !

Image
रीवा - जिले के  मऊगंज पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है।  साथ ही दुसरा साथी फरार हो गया । पुलिस के अनुसार दो दिन पहले पीड़ित अपनी दुकान के बाहर शाम को टहल रहा था । इसी बीच एक बाइक में सवार दो बदमाश गुजरे । जिन्होंने झपट्टा मारकर युवक के हाथ से मोबाइल फ़ोन  छीन लिया। जब तक बदमाश भाग चुके थे । पीड़ित ने समय रहते थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई ।  साथ ही लुटेरों का हुलिया बताया। ऐसे में साइबर सेल की मदद से दोनों बदमाशों को चिहिन्त कर लिया गया है। वहीं एक साथी को मऊगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश की है। जबकि दूसरे बदमाश की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि अजय कुमार कोल निवासी ग्राम दामोदरगढ़ ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा है कि 10 अप्रैल की शाम रोजाना की तरह दुकान के सामने टहल रहा था। उसी समय एक बिना नम्बर की बाइकसे दो लड़के आए। वे तुरंत मोबाइल छीनकर भाग गए। पीड़ित ने बाइक से पीछा किया, लेकिन वह चकमा देकर भाग गए। इस खबर को पढ़े -  नगर निगम की सख्त कार्यवाही मैं की गई अमानक पोलिथिन जप्त ! इस खबर को पढ़े -  तेज रफ़्तार से आ

तेज रफ़्तार से आ रही दो बाइको में भिडंत हुई : अस्पताल लेकर पहुचे तो दम तोडा !

Image
रीवा - जिले के सगरा थाना अंतर्गत हादसे में दो युवकों की मौत हो गई । पुलिस के अनुसार रविवार को रात 11:30 बजे तेज रफ़्तार दो बाइक कि भिडंत हो गई । दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मदद के लिए एम्बुलेंस को सुचना दी । जानकारी के बाद पुलिस ने संजय गाँधी अस्पताल भिजवाया गया । दोनों घायलों को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया । फिर दोनों के शव मर्चुरी में रखवा दी गए । सोमवार को सुबह एसजीएमएच चौकी पुलिस ने मर्ग कायम किया । दोनों के परिजनों कि मौजूदगी में पंचनामा कारवाई के बाद लाश का पीएम कराया । इसके बाद शव मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। सगरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हुई दुर्घटना में प्रकाश सिंह पुत्र हरिगोविंद सिंह 31 वर्ष निवासी लौआ लक्ष्मणपुर और अमित कोल पुत्र ललवा कोल 20 वर्ष निवासी खजुआमन थाना रायपुर कर्चुलियान की मौत हो गई है। वहीं दोनों की बाइक में पीछे बैठे दो युवक सामान्य रूप से घायल हुए है।  परिवार का कहना है कि प्रकाश सिंह रात में अपने घर जा रहा था ।   हीं अमित कोल नशे के हालत में बाइक चलाते हुए सिरमौर-रीवा हाईवे से गुजर रहा था। दावा है कि सगरा व लौआ के मध्य रामसुआ

नदी के बीच नाव में मस्ती पड़ी भारी : चार युवक डूबे एक लापता !

Image
रीवा - मजाक मस्ती कभी-कभी भारी पड़ जाती है । ऐसा ही मामला सामने आया है ।   रीवा जिले के जवा थाना के कुठिला गाँव में चार युवक मस्ती करने के लिए घर से शनिवार की सुबह पहुचे थे । टमस नदी में नाव में सवार होकर उस पार जा रहे थे । बीच नाव में ही दोस्तों ने हंसी मजाक शुरू किया उसी दौरान नावक संतुलन बिगड़ा और संतुलन बिगड़ने से नाव हिलने लगी । नाव चला रहे युवक ने कहा कि नाव में हसी मजाक न करे लेकिन चारो दोस्त नही माने और नाव चलने वाले युवक कि बात को अनसुना कर दिया ।  नाव बीच धारा में पहुंची ही थी कि नाव पलट गई। नाव में सवार चारों युवक डूब गए। पानी अधिक होने की वजह से जान बचाने की कोशिश करने लगे। तीन युवक तो किसी तरह तैर कर नदी के बाहर आने में सफल होगए जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन चौथा युवक बाहर नहीं आ सका। खबर लिखे जाने तक तीनों दोस्‍त व स्‍थानीय लोग उसकी तलाश में लगे रहे। इस खबर को पढ़े -  ड्राइवर चालू कर बस से नीचे उतर गया : दुकान में जा घुसी बस भगदड़ मची !

रात में घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी व जेवर लेकर फरार !

Image
रीवा -  चोरो ने दो घरो को निशाना बनाया । चोर घर से नगद सहित जेवर चोरी कर ले गए । इस वारदात को अंजाम देने वाले चोर वहा लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए । जिसके आधार पर पुलिस चोरो कि तलाश कर रही है ।  चोरहटा थाने के दादर गाँव कि यह घटना है । रहने वाले राहुल पाण्डेय पिता गोविन्द प्रसाद व संदीप पाण्डेय पिता  रामसिरोमणि पाण्डेय के घर को चोरो ने अपना निशाना बनाया । रात में परिवार घर के अन्दर सो रहा था । तभी देर रात में चोर घर में घुस गए । और कमरे में पहुचकर उन्होंने पतियों व अलमारी को तोड़ दिया । इस दौरान राहुल पाण्डेय के घर से  37 हजार रुपए नकद सहित सोने व चांदी के जेवरात व संदीप पाण्डेय के घर से 65 हजार रुपए नकद सहित जेवरात समेटकर चंपत हो गए। चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि परिजनों को भनक तक नहीं लग पाई। सुबह जब उनकी नींद खुली तो घर में रखा पूरा सामान गायब था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान फिंगर प्रिंट एक्सपर्ड वीरेन्द्र पटेल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीडि़त के घर में सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ था जिसमें घटना को अंजाम देने वाले

सिंगरौली में चाचा के धनुष से निकला तीर भतीजी के सिर पर लगा, मौके पर मौत !

Image
सिंगरौली - जिले में चार साल की बच्ची पर उसके चाचा ने धनुष बाण से वार किया । इस वार में तीर चार साल की बच्ची के सिर में लगा । जिसे बच्ची की मौत हो गई । इस वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की के चाचा घटनास्थल से भाग गया । पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल पहुचाया । पुलिस मामले की जाँच कर रही है । कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रहवा गाँव में 27 मार्च को रत को पुराने घरेलु विवाद को लेकर हर्रहवा गाँव निवासी रामेश्वर बैगा और उसके भाई रामानुज बैगा के बीच विवाद हुआ । विवाद इतना बड गया कि रामानुज बैगा ने अपने भाई रामेश्वर बैगा पर धनुष से तीर चलाया । वह तीर रामेश्वर को न लगते हुवे वहा उसकी खड़ी चार साल की बेटी को तीर जा लगा । तीर रामेश्वर की बेटी संजू के सीर में लगा ।  तीर लगने से रामेश्वर की बेटी मौके पर मौत हो गई । इस हादसे के बाद आरोपित रामानुज बैगा मौके से भाग गया । पुलिस रामानुज बैगा की तलाश कर रही है । पुलिस ने बताया कि जमीं के विवाद को लेकर रामानुज बैगा और उसके भाई रामेह्वर बैगा के बीच विवाद चल रहा था ।  सोमवार की रात दोनों भाइयों में इसे लेकर फिर विवाद हुआ, जिससे बच्ची की मौत हो

हैंडपंप से पानी पानी भरने की बात को लेकर विवाद हुआ : 4 घायल !

Image
सीधी - पानी भरने कि बात को लेकर विवाद हुआ। हैंडपंप से पानी भरने को लेकर झगडा हुआ। दो पक्षों में हैंडपंप से पानी भरने कि बात को लेकर विवाद ज्यादा बड गया। विवाद इतना बड़ा की बात हाथापाई पर आ गई।इस दौरान जमकर धारदार हथियार भी चले। घटना में 4 लोगो को घायल हुए है। घायल हुए लोगो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती करवाया। लेकिन एक घायल युवक को संजय गाँधी अस्पताल रीवा रेफर किया। घटना सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाने के अंतर्गत भितरी गांव की है।घटना कि सुचना मिलते ही रामपुर नैकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।पुलिस द्वारा बताया गया कि  भितरी गांव में पानी भरने की बात को लेकर विवाद हुआ और झगडा इतना बड़ा कि लोग धारदार हथियार लेकर एक दुसरे के साथ मारपीट करने लगे। इन सब में अजय साकेत 28 वर्ष, मदन साकेत 70 वर्ष, मानवती साकेत 65 वर्ष, रामकली साकेत 35 वर्ष घायल हो गए है। ये चार व्यक्ति घायल हुवे। इनके इलाज के लिए इन सभी को रामपुर नैकिन अस्पताल भेजा गया।अजय साकेत को रीवा में रेफर किया गया। घायल हुई रामकली साकेत ने कहा कि उनके साथ मारपीट करने वाले उनके परिवार के ही लोग है

2 दिन पूर्व अज्ञात महिला का शव पोस्टमार्टम कर पुलिस ने दफनाया

Image
परिजनों की शिनाख्ती के बाद शव लेने पहुंचे तो शव कब्र में नहीं मिला  रीवा। प्रदेश के रीवा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया। जवा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक महिला के शव को प्रशासन की तरफ से दफनया गया। आज जब महिला के परिजन शिनाख्ती के लिए पहुंचे, तो प्रशासन के होश उड़ गए. प्रशासन ने जहां पर शव को दफनाया था, वहां से महिला का शव गायब मिला। जिसके बाद महिला की पहचान करने आए परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का मानना है कि प्रशासन ने महिला के शव को दफनाया नहीं है, बल्कि कहीं फेंक दिया है जिस वजह से उन्हें शव नहीं मिल पा रहा है। यह भी पढ़ें - अनियंत्रित होकर पानी से भरी खंती में डूबी कार, दो भाईयों की हुई मौत...... रीवा जिले के डभौरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कटकर गत 18 दिसंबर को महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का पोस्टमार्टम कराया और अज्ञात शव होने के चलते उसे बरहुली ठकुरान गांव के जंगलों में दफन कर दिया गया। 2 दिनों के बाद जब महिला की पहचान कर परिजन महिला का शव लेने आए, तो दफनाए गए स्थान से महिला की शव नहीं मिला। पुलिस

जनपद सीईओ और बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.....

Image
मेडिकल लीव और बिल पास कराने के लिए कर्मचारी से मांगे थे पैसे रीवा। प्रदेश के रीवा जिले में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस ने महिला जनपद सीईओ और बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अपने ही विभाग के कर्मचारी का मेडिकल लीव पास करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। यह भी पढ़े - प्रदेश के इतिहास में पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई आरोपी को सजा रीवा के जनपद पंचायत कार्यालय में संजीव पाण्डेय परियोजना समन्वयक के पद पर पदस्थ है। वो पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। दो महीने पहले ही मुंबई में मेडिकल लीव पर अपने हर्निया का ऑपरेशन कराया था। जिसके बाद उनके द्वारा अपने ही कार्यालय में मेडिकल लीव और बिल पास नहीं होने पर उनकी तनख्वा दो महीने से रोक कर रखी गई थी। जिसके बाद उनको मेडिकल लीव और बिल पास कराने के लिए जनपद पंचायत सीईओ विजय लक्ष्मी मरावी और उनके बाबू महेंद्र वर्मा लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिस पर संजीव पाण्डेय ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की। आज लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने रिश्वत के मामले में ट्रैप की कार्रवाई की। सीईओ विजय लक्ष्मी मराव