मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बागली में 323 करोड़ 91 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास - प्रदेश की सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों सहित सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,,, ------------ - मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवास जॉब पोर्टल का शुभारंभ एवं 422 बाल वाटिकाओं का किया लोकार्पण,,, --------------- भारत सागर न्यूज/बागली। प्रदेश सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों सहित सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इनके विकास के लिए सरकार लगातार योजनाएं संचालित कर रही है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बागली में विभिन्न् कार्यों के लोकार्पण के लिए आयोजित हुए समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद सड़क, बिजली, पानी जैसे अनेक जरूरत के क्षेत्रों में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज कोई अलग-अलग नहीं हैं। सारे तीज-त्योहारों में समाज के साथ सरकार भी शामिल होगी और सब मिलकर त्योहारों का आनंद लेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी कम...