खिलाडियों को सही मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है
देवास। खिलाडियों को यदि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिले तो निश्चित ही सफलता मिलती है। उक्त बातें खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हॉकी के महान जादूगर दादा ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम स्थित हॉकी फीडर केन्द्र पर आयोजित खेल संस्थाओं को खेल सामग्री का वितरण करते हुए नरेन्द्र धुर्वे डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने कही। विशेष अतिथि सपना खर्ते चौहान, सहायक संचालक अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग विभाग एवं सुप्रिया बिसेेन आदिम जाति कल्याण अधिकारी थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की जानकारी रूचि शर्मा जिला खेल अधिकारी ने दी। अतिथियों का स्वागत सुधीर टोप्पो, धर्मेन्द्र ठाकुर, जया बघेल, जावेद पठान, अंकित टोप्पो, अजीम शेख, प्रवीण श्रीवास्तव, राजेश बराना, पप्पी मर्सकोले, राजीव चौहान, संदीप जाधव आदि ने किया। कार्यक्रम के पूर्व हॉकी मैच का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, हॉकी के वरिष्ठ खिलाडी मुजीब भाई तथा कांगे्रस के नेता वरिष्ठ खिलाडी चंद्रपालसिंह सोलंकी ने खिलाडिय