Posts

Showing posts from September, 2020

सीहोर के आष्टा में बायपास चौपाटी पर बजरंग सेना का कार्यालय का उद्घाटन

Image
  सीहोर ,आष्टा /रायसिंह मालवीय 7828750941 सीहोर आष्टा |   सीहोर के आष्टा में बायपास चौपाटी पर बजरंग सेना का कार्यालय का उद्घाटन  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक दादा रघुनंदन शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित व प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय जी के हाथो किया गया। वहीं रघुनंदन शर्मा ने अपने वक्तव्य  में कहा कि जात पात की करो बिदाई, हिन्दू हिन्दू भाई भाई। वहीं कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर मुरावर,मीडिया प्रभारी रोहन चंद्रवंशी,ज्ञान सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष मैना,तेज सिंह आचार्य करमनखेड़ी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जावर,अजय मितवाल,दीनदयाल वर्मा शैलेंद्र सिंह ठाकुर मुरावर,धर्मेंद्र सिंह ठाकुर मुरावर,रविद्र ठाकुर मुरावर और हुकुम सिंह यादव उपस्थित थे।

युवक काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी का बयान

  हाटपिपल्या से संजू सिसौदिया हाटपीपल्या में बोले कुणाल चौधरी ! किसानों को बीमा राशि कम मिलने के सवाल पर बोले सो प्रतिशत सोयाबीन की फसल खराब हुई है सरकार हठधर्मिता कर रही जब किसान को मुआवजा देने की बात आती है तो मुह फेर लेते है . बीमा कम्पनी से साठ गांठ करके चुनाव में खर्च करने के लिए व बिकाऊलाल को खरीदने के लिए इसी पैसे में से खर्च करा, आगे सत्ता में आएंगे तो ओर भी कर्ज माफ करेंगे यह कांग्रेस का वादा है।    

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा, पटवारियों को लैपटॉप देने के प्रस्ताव पर लगी मुहर ?

Image
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक ली। राज्य सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दी है। मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट की ब्रीफिंग की। बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है।  मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि जो संवैधानिक दर्जा केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को दिया है वहीं दर्जा राज्य सरकार देगी। इसमें एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और तीन सदस्य होंगे।  उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने पिछड़ा वर्ग की कभी इतनी चिंता नहीं की। पिछली सरकार ने 27 फ़ीसदी आरक्षण देने का झुनझुना पिछड़े वर्ग को पकड़ आया था, लेकिन पूरा नहीं किया। मंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के क्रियान्वयन के अनुसमर्थन का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।  इसके आलवा स्वास्थ्य सेवाओं के अध्ययन के लिए भी कैबिनेट ने महत्वपूर्ण प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। वहीं गोहद में सिविल अस्पताल बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों के मास

कायथा में भाजपा के सभी वरिष्ठ ओं का किया सम्मान 

Image
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कायथा में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सौदान सिंह सिसोदिया द्वारा कायथा के ऐसे वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया जिन्होंने संघर्ष के समय में भी भाजपा के झंडे को झुकने नहीं दिया ऐसे वरिष्ठ जनों में ठिकाना छोटा रावला के ठाकुर साहब गजराज सिंह तथा काका साहब लक्ष्मण सिंह कायथा के ही  रमेश चंद वर्मा हीरालाल कटारिया, रमेश चंद टेलर, डॉक्टर मनी लाल शर्मा का उनके घर पर जाकर सम्मान किया गया।  इस अवसर पर ठाकुर महेंद्र सिंह सिसोदिया, वासुदेव पांडे, मोहन मेहता, रणछोड़ सेठ, अशोक मेहता, कमल पाटीदार, गजराज सिंह, भंवर सिंह चावड़ा, राकेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया, पंकज पटेल, रुपेश राठौर,  लक्ष्मण सिंह चावड़ा, लोकेंद्र सिंह,  जयराज सिंह, सुभाष जोशी,  जितेंद्र सिंह,  कान्हा राठौर,  हरपाल सिंह, बंसीलाल चौधरी,  शिव राजोरिया, विशाल सोलंकी, कमल सिंह आदि उपस्थित थे। 

ग्रामीण बंद पर देवास के गांव में  हुए प्रदर्शन, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने केंद्र सरकार की किसान नीति को जलाया

Image
देवास। भाजपा नीत केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई किसान विरोधी कानूनों को आग के हवाले करते हुए देशभर में ग्रामीण भारत बंद के समर्थन में देवास के ग्राम गद्देशिया पिपलिया में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन का विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी रोहित राठौर ने कहा कि सरकार जो नए किसान बिल लेकर आई है इसमें निजी मंडियों को खोलने, बड़े-बड़े कंपनियों को कृषि उत्पाद में खुली छूट देने, महंगी बिजली व किसान की आमदनी को और कम करते हुए कर्ज में दबाने के प्रावधान किए गए हैं। सरकार छोटे दलालों से मुक्ति दिलाने के नाम पर बड़े धन्ना सेठों के गुलाम बनाने की कानून बना रही है। जिसके विरोध में देश भर के तमाम किसान संगठन एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। विरोध प्रदर्शन को ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार केवल बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हित में नीति बना रही है। आज देश के हालात भयंकर है। बेरोजगार नौजवान, मजदूर, कर्मचारी, किसान, हर वर्ग का आदमी आंदोलन क

प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वाधान में अंबेडकर भवन में पूना पैक्ट को धिक्कार दिवस के रुप में मनाया

Image
आष्टा। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वाधान में अंबेडकर भवन में पूना पैक्ट को धिक्कार दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बताया कि महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर के बीच में पूना पैक्ट नहीं होता और अंबेडकर की बात मानी गई होती तो आज देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में होता । आज भी सरकार में बैठे लोग कमजोर वर्गों और किसानों को कमजोर करने में लगे हुए हैं। बेरोजगारी चरम सीमा पर है । निजी करण कर अमीर अमीर बनता जा रहा है और गरीब गरीब बनता जा रहा है । कार्यक्रम को सलीम खान, महेश वर्मा बलराम परमार, राजेश मालवीय, रमेश विश्वकर्मा ने संबोधित किया संचालन रामचरण दवारिया ने किया । कार्यक्रम उपरांत निजीकरण के विरोध में ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया । कार्यक्रम के दौरान , मोती सिंह मोलू खेड़ी, रामसिंह बंशीलाल बांबे,कृपाल सिंह तोमर, राजेश चौहान रामेश्वर मालवीय ,जितेंद्र सिंह, धनराज ,आत्माराम देवरिया, अनुज सोलंकी, विकास मालवीय ,विजय सिंह ,रोहित सिंह बृजेश सिंह ,आदि लोग श

कृषि अध्यादेश के विरोध में लामबंद किसान

गोंगपा ने विरोध में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन घंसौर - केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में नया कृषि अध्यादेश पारित कराकर कानून का रूप देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिसका विरोध आम किसानों और विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा किया जा रहा है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में विगत 25 सितंबर को कृषि अध्यादेश के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय दण्डाधिकारी घंसौर को सौंपा गया। सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश 2020 एवं युवा विरोधी दमनकारी नीति के विरोध में ज्ञापन में बताया गया है कि कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन सुविधा) कानून 2020 किसानों के विरोध में पारित किया गया इस अध्यादेश को वापस लिया जाए, पेट्रोलियम पदार्थों का निजी करण सरकार अपने अधीनस्थ निर्धारित करे देश की सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है उसे तत्काल रोक कर सरकार संचालित करें, बिजली के दामों को कम किया जाए और निजीकरण समाप्त किया जाए, फसल बीमा की राशि के नाम पर देखने एवं सुनने में आया है कि एक रुपये, दो रुपए, ग्य

कोरोना संक्रमण बचाव सावधानी के साथ स्वक्षता का दिया सन्देश

Image
    कोरोना संक्रमण सुरक्षा व स्वच्छ  भारत कार्यक्रम का आयोजन।    देवास    भोपाल फोर लेन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय द्वारा ग्राम पंचायत सूड़िया खास सरपच  कमल सिंह ठाकुर जी  के साथ मिलकर व अमलाहा चौकी प्रभारी मनोज मालवीय के मार्गदर्शन में  पंचायत के लोगों को स्वक्षता के लिए जागरूक कर शपथ दिलवाई गई , साथ ही सामाजिक दुरी रखते हुवे कोरोना से  बचाव हेतु जरुरी  एहतियात बरतने की अपील के साथ पंचायत के नालियों व कचरे वाले जगह में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया । पांडेय व  मजिक बस आर. पी. कैलाश राठौड़ ने उपस्थितों को रोगप्रतिरोधक पेय पिलाने के साथ तापमान व पाल्स पैरामेडिक राहुल मेवाड़ा ने नापते हुवे कोरोना संकरमण बचाव हेतु जरुरी सावधानी के बारे में  बताया साथ ही  पांडेय ने लोगो से अपील की की जरुरी नहीं की सब कुछ सरकार व सामाजिक संस्था ही करेगी अपनी सुरक्षा व समाज की सुरक्षा के लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा, हमारा जागरूकता सेशन बच्चो व अविभावको के साथ पंचायतो में अनवरत चलता है इसी क्रम में हमने बच्चो व अविभावको के माध्यम से लोग

भाजपा ने किया अपने पितृ पुरूष का स्मरण,माल्यार्पण कर मनाई जयंती

Image
पं डित दीनदयाल उपाध्याय जी व स्व.कैलाश जी के जीवन मे थी अनेक समानताएं -विधायक कन्नौजे बागली । पण्डित दीनदयाल जी उपाध्याय का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित था! आज भाजपा जो कुछ भी है, उनकी प्रेरणा से ही है। वे भारतीय संस्कृति के उपासक थे! उनका अपना कोई निजी परिवार नहीं था, यह सम्पूर्ण भारत ही उनका परिवार था। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी  की द्वितीय पंक्ति में ही स्व. कैलाश जोशी जी थे! दीनदयाल जी व कैलाश जी के जीवन मे बहुत कुछ समानता थी। दोनों का जीवन गरीब दिनदयालो की सेवा में गुजरा। उनकी प्रेरणा से हम मध्यप्रदेश की गरीब जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य कर रहे हैं। हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चरणों में इस संकल्प के साथ प्रणाम करते है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए जनकल्याण और राष्ट्र सेवा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली और सशक्त भारत के निर्माण में हरसंभव योगदान देंगे।उक्त उद्बोधन विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे ने ईमली चौराहे पर भाजपा द्वारा आयोजित प.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल पारित  करने पर यूथ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया

Image
  संजू सिसौदिया हाटपिपल्या   यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, एवं बागली विधानसभा अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, के नेतृत्व में आज मशाल जुलूस का आयोजन किया गया इस  पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  कान्हा मिस्त्री, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष बंटी गरोठिया, राजकिशोर जयसवाल, मनोहर भाटिया, श्याम जमोड़िया, पिंटू जमोड़िया, अर्जुन पटेल अंकित जैन रविन पटेल,भरत भीलवाड़ा शैलेंद्र राजावत, आदि कार्य करता मौजूद रहे। केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल पारित  करने पर यूथ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसान बिल के कारण देश भर के किसान नाराज व आंदोलित है यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, ने बताया कि यदि किसान बिल वापस नही लिया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

बेरोजगार व्यक्तियो को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया  रोजगार मैले का आयोजन

Image
  देवास  बेरोजगार व्यक्तियो को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया  रोजगार मैले का आयोजन किया जाता है! इसी को ध्यान में रखते हुए देवास में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीवीका मिशन द्वारा  देवास में भी रोजगार मेंले का आयोजन किया गया! जो विकास खण्ड स्तर पर चलाया जाता है विकास खण्ड प्रबंधक द्धारा बाताया गया कि इस मेंले में बेरोजगार युवा युवतियो को तीन प्रकार से रोजगार उपलब्ध कराये जाते है!.    पहला प्राकर में कम्पनी में सिधे आवेदन कर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर पायेंगे दुसरे प्रकार में पहले ट्रेनिग दी जाती है उसके बाद रोजगार दिया जाता है व तिसरे प्रकार में स्वंय के रोजगार के लिए भी प्रशिक्षण करवाकर रोजगार दिलाया जाता है इसी उद्धेशय को लेकर मेंले  का आयोजन किया गया, जिसमें हम ज्यादा से ज्यादा शहरी व ग्रामिण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे जिससे वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके! इस रोजगार मेंले में कई दुर दुर से युवाओ ने आकर अपने आवेदन जमा किये देखिए पूरी खबर   

शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों ने ज्ञापन दिया

बागली से सवांददाता सत्येंद्र सोलंकी की रिपोर्ट देवास जिले की बागली तहसील में आदिवासी भाइयों को पट्टा वितरण कार्यक्रम में पधारे मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों ने ज्ञापन दिया ज्ञापन में उपस्तिथ पात्र अभ्यर्थी सचिनसिंह गरासिया,रोहीत चौधरी, तिलक राठौर,आशीष मण्डलोई, मनीष चौहान आदि उपस्थित थे पात्र अभ्यर्थीयो का कहना है कि पात्रता परीक्षा में पदों के वितरण में विसंगति बरती गई है।जहाँ एक ओर अंग्रेजी,गणित विषय को ही चार हजार से अधिक पद दे दिए गए है।वही सामाजिक विज्ञान में केवल 60 पद, बायोलोजी में केवल 50 पद ओर मात्रभाषा हिंदी में केवल 100 पद ही दिए गए है जो सम्मानजनक पद भी नही है जबकि सबसे ज्यादा क्वालीफाइ अभ्यर्थी इन्हीं सब्जेक्ट में है!इस पर अभ्यर्थियों के सवाल पूछने पर शिक्षा मंत्री का कहना है कि जितनी जरूरत थी उतने ही पद निकाले गए है एक ओर जहां पात्र अभ्यर्थियों भर्ती परीक्षा में सम्मानजनक पद की मांग कर रहे है वही दूसरी ओर शिक्षामंत्री का बयान निराशाजनक है . 

अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद ने शिक्षित बेरोजगारों को बैकलॉग पदों पर भर्ती एवं सेडमेप के माध्यम से संविदा भर्ती के लिये मुख्यमंत्री केे नाम दिया ज्ञापन

देवास। अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद ने शिक्षित बेरोजगारों को बैकलॉग पदों पर भर्ती एवं सेडमेप के माध्यम से संविदा भर्ती के लिये जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि विभिन्न सरकारी विभागों में तृतीय, चतुर्थ श्रेणी केे सैकडें पद प्रत्येक शासकीय विभाग में रिक्त पड़े हुए है। जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति के उम्मीदवारों को शिक्षित बेरोजारों की भर्ती पिछले 8 से 10 वर्षो से नहीं की गई है। जिसके कारण कई विभागों मेें रिक्त पदों में भर्ती के विज्ञापन निकालेे जाते हैं परंतु व्यक्ति फार्म भरकर या इंटरव्यू परीक्ष देकर रिजल्ट का इंतजार करते रहते हैं परंतु परिणामों की घोषणा वर्षो तक नहीं होती। इसकेे बाद रिक्तियों को अगलेे विज्ञापन का बहाना देकर परिणाम शून्य हो जाता है। इस प्रकार शिक्षित बेरोजगार युवक वर्षो से भटक रहे हैं। भर्तीयां जानबूझकर नहीं की जा रही है। आज भी बैकलाग के पद रिक्त पड़े है उस पर शीघ्र भर्ती की जावे। सरकार द्वारा कुछ वर्षो से संविदा के पद पर कम्प्यूटर आपरेटर, डाटा इंट्री आपरेटर की भर्ती सेडमेप के माध्यम से की जाती है, जिसके

डीजल चोरो पर की कार्यवाही,नेशनल हाईवे पर डीजल की लगातार बढ़ रही चोरी

Image
टोंक खुर्द//टोंककला रोहित सोलंकी-9827364049 नेशनल हाईवे पर डीजल की चोरी लगातार बढ़ रही है, हाईवे  के किनारे ढाबो पर रोड पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसा ही एक डीजल चोरी की घटना टोंककला चोकी के अंतर्गत दिनांक 23/09/2020  को हुई प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना मिलने पर टोंक कला चोकी प्रभारी कुसुम गोयल द्वारा डीजल चोर को पकड़ा गया । वाहन टाटा इंडिगो वाहन क्रमांक MP09CF5443 की चेकिंग करने पर उक्त गाड़ी कलमा AB रोड पर डीजल से भरे हुवे 3 एवं 2 खाली जार एवं डीजल निकालने के लिए नली बरामद की गयी उक्त वाहन में दो आरोपी गिरफ्तार किये गए है श्रवण उर्फ़ कर्रा बघेल पिता घनश्याम बघेल उम्र २२ वर्ष निवासी यशवंतनगर बालगड देवास एवं शेरसिंह पिता भगवत सिंह उम्र 31 वर्ष जाति  गोण निवासी लाहेरी जेदित जिला सीहोर को वहां सहित गिरफ्तार किया गया आरोपियों को जेल भेज दिया गया है उक्त डीजल नेशनल हाइवे  रोड चिड़ावद से  गाड़ी क्रमांक MP 09 HH 6335 सारंगपुर से महाराष्ट्र की ओर जा रही से चोरी किया गया था। इस घटना टोंककला चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ,संजय निगम,कमल पटेल,राहुल मंडलोई की सराहनीय भूमिका रह

मजदूरों किसानों की समस्याओं  को लेकर, जीवनराज द्रविड़ के नेतृत्व में तहसीलदार को दिया ज्ञापन।

Image
सीहोर/जावर/ रायसिंह मालवीय                 जीवन राज द्रविड़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश विकास मोर्चा के द्वारा क्षेत्र के किसान मजदूर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जावर तहसीलदार को दिया ज्ञापन जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए एक माह पहले कुल्ली कला के किसान जो कि आत्महत्या कर ली थी आज दिनांक तक उनके घर कोई भी जिम्मेदार शासन प्रशासन का नुमाइंदा नहीं पहुंचा मजदूर को लेकर कोरोना से लेकर आज दिनांक तक 5 से 6 महीने से मजदूर अपने घर बैठा है कोई भी मजदूरी कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है महतवाडा में जिले का सबसे बड़ा गांव होने के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नल जल योजना बंद पड़ी हुई है! जबकि कांग्रेसी सरकार में तीन करोड़ 90 लाख के मंजूरी स्वीकृत हो चुकी है खेड़ा पुरा मतवाला का वार्ड है जिसकी जनसंख्या पंद्रह सौ के लगभग है आज दिनांक तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से आने वाले भविष्य को कोई भी पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है इसी प्रकार खेड़ा पर आजादी के 75 वर्ष बाद भी पक्की सड़क नहीं होने ग्रामीण परेशान होते नजर आते हैं इन सभी समस्याओं

जातिगत भेदभाव के खिलाफ बलाई महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

Image
सतवास। बलाई महासंघ के तहसील देपालपुर में हुई घटना को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार सतवास के रीडर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि चटवाड़ा में महिला कमलाबाईं पति हिंदू सिंह की मौत हो गईथी। महिला की शवयात्रा को गांव के दबंगों द्वारा हथियारों के बल पर रास्ते में ही रोक दिया गया तथा शमशान घाट पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया।  घटना से क्षुब्ध होकर बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में गांव के मुख्य मार्ग पर शव के साथ लगभग 9 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। किन्तु गांव के दबंगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए गालीगलौज व मारपीट की। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद थी किन्तु मूकदर्शक बनी हुई थी, पुलिस-प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी। ज्ञापन में मांग की गई कि शवयात्रा को रोकने वाले दबंग लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष ओम भावसार ने किया। इनके साथ अनुसूचित जनजाति संगठन के बलराम पप्पू कर्मा, बलाई महासभा इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पलाश्या, डॉ. राजेश मनसोरे, बलाई संघ महिला विंग जिलाध्यक्ष सरिता मालवीय, तहसील अध्यक्ष श्यामलाल मनसोरे, केदार सावले

8 क्विंटल नकली मावा व पनीर,केक सहित आयसर ट्रक जप्त

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941,9399715340 सीहोर   म.प्र.शासन द्वारा अपमिश्रित एवं नकली खाद्य पदार्थो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देशों के अनुपालन में श्री उपेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, भोपाल झोन भोपाल के निर्देशानुसार मिलावट एवं धोखाधड़ी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुये  दिनांक 23.09.2020 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-07- जीए-6449 में नकली मावा लाया जा रहा हैं उक्त सूचना श्री एस.एस.चौहान पुलिस अधीक्षक सीहोर के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल थाना दोराहा को उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर श्री सी.एम.द्विवेदी के निर्देशन में थाना दोराहा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सूचना की तस्दीक हेतु टीम ने दोराहा जोड़ से उक्त आयसर ट्रक को पकड़ा गया व ट्रक चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र यादव निवासी ग्वालियर का बताया । ट्रक मे भरे मावे के बारे मे पूछताछ करने पर मावा, पनीर की कुल 8 क्विंटल करीब होना बताया । ट्रक मे रखे मावा, पनीर एंव केक क

किसानों के विरुद्ध हुवे बिल पास व फसल बीमा राशि न मिलने पर काग्रेस  कार्यकर्ताओं ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

Image
हाटपिपल्या  संजू सिसौदिया   जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अशोक  पटेल के निर्देश पर देवास जिले के हाटपीपल्या मे ,केंद्र सरकार ने किसानों के विरुद्ध जो बिल पास किया एवं देवास जिले के किसानों को फसल बीमा की राशि ना मिलने पर किसानों के साथ हुए भेदभाव को लेकर तहसील कार्यालय पर काग्रेंस जन के साथ जिला काग्रेंस अध्यक्ष अशोक पटेल व हाटपीपल्या ब्लांक काग्रेंस अध्यक्ष छगनलाल  मिस्त्री के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय कई कार्यकर्ता  मौजूद रहे,बंटी गरोठिया,भुज राम जाट,हारून मंसूरी, रामलाल मालवीय,मूकेश मालवीय,राजकिशोर जैसवाल, इस्माईल टेलर आदि कार्यकर्त्ता  मौजूद रहे। देखिये पूरी खबर https://youtu.be/uG_c5zTsW7Q

बीमा राशि नही मिलने से नाराज किसान  उतरे सड़क पर,दी आंदोलन की चेतावनी

Image
बागली  प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में दी गयी 2019 की बीमा राशि से बागली तहसील के कई  किसान वंचित रह गए है। जिसको लेकर आज क्षेत्र के किसानों ने बागली एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया की बागली,बेहरी, छतरपुरा, नयापुरा आदि हल्को में सैकड़ो किसानों को एक रुपए की भी बीमा राशी नही मीली है। जबकि पास के अन्य हल्कों में  बीमा राशि वितरण की गई। किसानों द्वारा एक हफ्ते में बीमा राशि देकर आर्थिक संबल प्रदान करने की मांग की है। एक हफ्ते में बीमा राशि नहीं मिलने पर तहसील कार्यालय के सामने किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी । देखे पूरी खबर      

देवास के औद्योगिक थाने की एक महिला सहित 30 नए कोरोना संक्रमित, 43 मरीज हुए कोरोना मुक्त

Image
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास (म.प्र.)  कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 23 सितम्बर 2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में )  विवरण संख्या  -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 30  -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0  -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 1209  -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 43  -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 1016  -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 174  -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 19 ◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) एक 45 वर्षिय पुरूष निवासी- सांरगपुर, जिला- राजगढ निवासी होने से राजगढ जिले में जोड़ा जायेगा।   ◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः-  1.  पताः- वार्ड-08 करनावद, बागली ,देवास ,महिला ,उम्र 45 वर्ष  2.  पताः-वार्ड-03 खातेगांव , देवास , महिला ,उम्र 25 वर्ष  3.  पताः- चौ

बागली में फिर निकला संक्रमित, बाजार हुआ सील

Image
बागली बागली नगर में आज फिर एक कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई है! जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में युवक संक्रमित पाया गया।जानकारी लगते ही नगर परिषद व स्वास्थ्य अमले की टीम ने घर को सील कर सेनेटाइज किया व बाजार को कंटेन्मेंट जॉन बना कर बन्द कराया। बागली में अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद नागरिकों में दशहत का माहौल है।वही बागली के व्यापारी संघ ने महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वेच्छा से रविवार बन्द का निर्णय लिया है! https://youtu.be/AadCJDooEKU

नर्मदांचल सुतार बड़ई समाज कल्याण विकास परिषद की नव गठित क्षेत्रीय कार्यकारिणी भव्य स्वागत किया गया

Image
सत्तार खान, संवाददाता खातेगांव खातेगांव नर्मदांचल सुतार बड़ई समाज कल्याण विकास परिषद की नव गठित क्षेत्रीय कार्यकारिणी तहसील खातेगांव, का स्वागत क्षेत्रीय कार्यकारिणी ब्लॉक सतवास, के पदाधिकारी श्रधेय श्रीरामगोपाल मालवीया बामनी, कन्हैयालाल मालवीया सतवास, शिक्षक सांथी विनोद मालवीया सतवास, श्रीनिवास मालवीया सतवास द्वारा कार्यकारिणी सचिव रामजीवन मालवीया पिपल्यानानकार, के निजनिवास पर किया गया l इस गरिमामय कार्यक्रम में  ब्लॉक खातेगांव के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे l इस मौके पर सभी समाज जनों ने समाज उत्थान सामूहिक विवाह एवं सुतार समाज के लोगों को जो कि  काष्ठशिल्प का कार्य करते है, उन्हे समय समय पर शासकीय योजना एवं वैधानिक अधिकार हेतु , सभी पदाधिकारियों  ने इस दायित्व निर्वहन के लिए संकल्प लेते हुवे अपने विचार रखे l इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी  बद्रीप्रसाद जी लाइनमैन ने की एवं स्वागत वक्तव्य वरिष्ठ शिक्षक  प्रमोद  मालवीया खातेगांव ने दिये l कार्यकारिणी के आगामी कार्यक्रम एवं कार्ययोजना का सविस्तार उल्लेख कार्यकारिणी प्रवक्ता गजेंद्र कुमार मदन लाल मालवी

इंदौर - देवास रोड पर जानलेवा स्पॉट, टोल रोड पर गड्ढों की भरमार

Image
देवास भारी बारिश में मिट्टी मोरम से भर दिए गड्ढे इंदौर / देवास। यदि आप किसी सड़क पर अपने चार पहिया वाहन से चलने का शुल्क चुका रहे हैं तो फिर आप बढ़िया सड़क होने की उम्मीद करते हैं। कमोबेश सभी टोल रोड आरामदायक सफर की गारंटी होते हैं, लेकिन बारिश आने के पहले व्यवस्थित प्लानिंग के बगैर सड़कों का सुधार ना होने से टोल रोड की हालत भी बारिश में खराब हो जाती है।खराब सड़क की बानगी इन दिनों इंदौर देवास रोड पर देखने को मिल सकती है।बारिश के चलते इस रोड पर ऐसे कई स्पॉट बन गए हैं, जहां वाहन चालकों की फजीहत होती दिखाई देती है। इसके अलावा जितने भी ओवर ब्रिज बने हैं, उनके सर्विस रोड भी कहीं-कहीं बेहद खराब हो रहे हैं। सुधार के नाम पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढों में मिट्टी और मोरम डालकर इतिश्री कर दी गई।बारिश होते ही यह मिट्टी और मुरम पूरी सड़क पर फैल कर वाहन चालकों के लिए और ज्यादा मुसीबत का सबब बन रही है। विशेषकर शिप्रा के आसपास के क्षेत्र और डकाचिया के पास के क्षेत्र में गड्ढों के कारण परेशानी है। कई गड्ढे बाइक सवारों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। शिप्रा नदी के पुल के पहले आने वाले मोड पर सड़क क

25 सितम्बर से महाजनसम्पर्क अभियान, घर-घर जायेंगे भाजपा कार्यकर्ता  

Image
-कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने कई योजनाएं बंद की- श्रीमंत पवार देवास।  हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव सह-प्रभारी श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में हाटपिपल्या विधानसभा के आगामी उपचुनाव में संगठन की कार्ययोजना से अवगत कराया। पार्टी द्वारा एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता एवं हमारे मार्गदर्शक पं. दीनदयाल उपाध्यायजी की जयंती पर 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक हाटपिपल्या विधानसभा के घर-घर सम्पर्क कर महाजनसम्पर्क अभियान चलाया जायेंगा। जिसके अंतर्गत झण्डे, स्टीकर, पमप्लैट, फैस मॉस्क का वितरण किया जायेंगा। इस अभियान में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि निर्धारित बुथों पर उपस्थित रहेंगे। महाजनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत कोविड-19 के सम्पूर्ण नियमों का पालन भी किया जायेंगा। श्रीमंत पवार ने पत्रकारवार्ता में कहा कि प्रदेश की 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था एवं किसानों के साथ भी छल करते हुए 2 लाख रूपयें कर्जमाफी की घोषणा करने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नही किया। इस प्रकार के झूठे वादे कर सिर्फ जुम

बागली जेल से भागने वाले 2 आरोपियों में से एक गिरफ्तार

Image
                      बागली उप जेल से 12 सितम्बर शनिवार के दिन में जेल से 2 कैदी 18 फिट ऊची दीवार को कम्मल को काटकर रस्सी बनाकर फरार हुए थे। पकड़ाए गए आरोपी दुष्कर्म के मामले में आरोपी छोटिया उर्फ डोरिया पिता कैलाश भीलाला 27 वर्ष निवासी कवटिया पानी को कवटियापानी के जंगल से गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी मुकेश पिता लोबरिया भीलाला 32 वर्ष अभी भी फरार है।ज्ञात है कि बागली उप जेल से 3 कैदियों ने फरार होने का प्रयास किया,जिनमें से दो कैदी जेल ब्रेक करने में सफल रहे थे और एक असफल हो गया था। जबकि दोनो कैदियों के फरार होने पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

हिंदी पखवाड़े के अन्तर्गत प्रतियोगिता का आयोजन

Image
देवास। नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा सद्भावना गु्रप गंगानगर के सहयोग से हिंदी दिवस/ पखवाड़े के अन्तर्गत चित्रकला, कविता ओर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गंगानगर उद्यान में किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार और आयोजन के विशेष सहयोगी साधना प्रजापति और दिनेश सांखला ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, सोनकच्छ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  दिलीप शर्मा , दिनेश सांखला थे । विशेष अतिथि के रूप में सलीम शेख सर पीटीसी क्षिप्रा, अनिल जैन लेखापाल नेहरू युवा केंद्र और साधना प्रजापति रहे । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अक्षिता शर्मा, उत्कर्ष चोधरी और कावशी जोशी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में ख्याति सोलंकी ने और काव्य पाठ में काव्य तिवारी और कविश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कवि और शायर साबिर पठान ने अपनी कविता के माध्यम से हिंदी कि उपयोगिता बयान की। चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में ओम शुक्ला, सुबीर घोष और सोमाली घोष मैडम के नेतृत्व में रहा। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जितेन्द्र तिवारी, सुनील दुबे और वर्षा कराडे मैडम सम्मिलि

महिला जा रही थी आत्महत्या करने लेकिन वुमन सिक्योरिटी फ़ोर्स के पहुँचने से मिला हौसला आगे पढ़े क्या हुआ ?

Image
देवास: वुमन सिक्योरिटी फ़ोर्स को विकास नगर में  एक अपाहिज महिला के सुसाइड करने की जानकारी प्राप्त हुई इस पर वुमन्स सिक्योरिटी फ़ोर्स देवास को जानकारी मिलने पर तत्काल महिला को न्याय दिलाने के लिए पुरी टीम मौके पर कलेक्टर ऑफिस देवास पर कलेक्टर महोदय से मिलने के लिए पहुचे परंतु कलेक्टर के न मिलने पर वुमन्स सिक्योरिटी फोर्स ने धरना दिया एवं दोनों डॉ साधना वर्मा एवं एम के जोशी जो इसके जिम्मेदार है उनके निलंबन की मांग करते हुए पीड़िता को जीवन यापन भत्ता देने की मांग की जिस पर एडीएम को ज्ञापन दिया  जिस पर उन्होंने 15 दिन में कार्यवाही का आश्वासन दिया । यहाँ पर वुमन सिक्योरिटी फोर्स से सोनु सोलंकी, पंकज जाधव, गौतम शर्मा, अखिलेश सिंह तंवर, मानसी शास्त्री, रचना शास्त्री, डोली सोनी, कोमल सोनी, हरीश पटेल, दीपक शाक्य, सन्तोष प्रजापत, सूरज सांगते , अंशुल एवं वुमन सिक्योरिटी फ़ोर्स के समस्त टीम उपस्थित थी | यह था पूरा मामला -----  जिला सचिव अखिलेश सिंह तंवर के अनुसार उक्त विकलांग महिला तीन वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान डॉ. साधना वर्मा और डॉ. एनके जोशी के द्वारा उपचारित की गई थी। डॉ. साधना वर्मा ने प्रसव के द

वार्ड क्र. 2 संत रविदास की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

Image
देवास। वार्ड क्र. 2 संत रविदास नगर की समस्याओं को लेकर शहर कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग एवं युवा कांगे्रस के प्रतिनिधि मण्डल ने शहर कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग शहर महामंत्री संजय रेकवाल के नेतृत्व में निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि बीएनपी थाने के पीछे संत रविदास नगर के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए, रहवासियों द्वारा पूर्व में भी इसके लिए कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं।  जबकि शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन संत रविदास नगर के रहवासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। संत रविदास नगर में सड़कों पर बड़े बड़े गड्डें हो गए है जिनमें गंदा पानी भरा हुआ है और कीचड़ केे कारण आवागमन करना मुश्किल हो गया है। कीचड़ और गंदगी के कारण मच्छरो का प्रकोप भी बढ़ गया है। कोरोना काल के चलते इस तरह की गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हो गया है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि गड्डों को भरकर सड़कों की मरम्मत की जाए , कीचड़ एवं गंदगी की साफ सफाई करवाकर दवाई का छिड़काव किया जाए तथा रविदास नगर के रहवासियों को प्रधानमंत्

स्टाफ के साथ रक्तदान कर अनोखी पहल की शिशेन्द चौहान एस पी सीहोर#

Image
  सीहोर रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941,9399715340 सीहोर एस. पी.  शिशेन्द्र चौहान की अनोखी पहल,कोरोना काल मे ब्लड की कमी को देखते हुवे एस. पी. शिशेन्द्र चौहान ने स्टाफ़ कर्मियों के साथ किया ब्लड डोनेट कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में रक्त के आभाव को देखते हुवे आज एस. पी. शिशेन्द्र चौहान के अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ रक्तदान कर अनोखी पहल की है !इस वक्त देश कोरोना नामक वैश्विक बीमारी से जंग लड़ रहा है गंभीर कोरोना पाजेटिव मरीजो को रक्त की आवश्यकता के चलते ब्लड बैंको में रक्त की कमी आने लगी जागरूकता के आभाव में ओर कोरोना संक्रमण के चलते रक्तदाता भी ब्लड डोनेट करने से कतराने लगे ऐसी परिस्थिति में ब्लड बैंक में रक्त का आभव होना लगा जिससे मरीजो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते एस. पी. शिशेन्द चौहान ने आज ब्लड डोनेट कर युवाओं से अपील के माध्यम से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जो भी 50 वर्ष से कम के लोग है स्वस्थ है वे वर्ष में एक बार ब्लड डोनेट अवश्य करे ! एस. पी. शिशेन्द्र चौहान ने अपनी ओर से एक अनोखी पहल कर नगर के युवाओं को रक्तदान

 60 लीटर  कच्ची शराब के साथ पकड़ाये आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

Image
  शाजापुर । न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी लाड़सिंह पिता दीपसिंह निवासी  ग्राम लड़ावद थाना कोतवाली शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 4 सितंबर 2020 को थाना सुनेरा के उप निरीक्षक आर सी यादव ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए महेंदी जोड़ पर दो केनों में कच्ची हाथ भट्टी की 30 - 30 लीटर कुल 60 लीटर शराब गवाहों के समक्ष आरोपी से जप्त की और उसे गिरफ्तार किया गया। न्यायालय द्वारा जमानत आवेदन शुक्रवार को निरस्त किया गया। एम एल शर्मा लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा जमानत आवेदन का विरोध वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर किया गया।

सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस किया गया वृक्षारोपण

Image
  तरुण जैन ,घंसौर घंसौर- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय  नरेंद्र मोदी के 70  वे जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी मंडल घंसौर के द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। सप्ताह भर चले निरंतर सेवा  कार्यों का आज अंतिम दिवस था इस अंतिम दिवस पर स्थानीय हाई स्कूल मैदान परिसर में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मोदी के दीर्घायु की सभी ने मिलकर कामना की। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रमोद पटेल महामंत्री सुरेंद्र यादव जनपद पंचायत के अध्यक्ष रविंद्र परते  उपाध्यक्ष विजय तिवारी वरिष्ठ भाजपाई अशोक अग्रवाल, देवेंद्र जैन, शिवनाथ पटेल घंसौर नगर के सरपंच अनंत मरकाम आई टी सेल संयोजक सचिन जैन, तरुण जैन, कृष्ण कुमार नागेश, परसोत्तम तिवारी की उपस्थिति रही।    

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 13 हजार स्व-सहायता समूहों 150 करोड़ रुपये वितरित किये !

Image
देवास जिले के 465 महिला स्व सहायता समूहों को 4 करोड़ 65 लाख रूपये का ऋण वितरित मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के आशा आजीविका स्व सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती साधना नागर से की चर्चा  देवास / स्व सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए देवास जिले के ग्राम खेताखेड़ी (ग्राम पंचायत बरखेड़ा कोतापाई) में रविवार को गरीब कल्याण स्ताह अन्तर्गत स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं चर्चा की गई। प्रदेश स्तईरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 13 हजार स्व-सहायता समूहों से जुड़े एक लाख 30 हजार से अधिक जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों को एक ही दिन में लगभग 150 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किये। प्रदेश में स्व-सहायता समूहों के वार्षिक ऋण वितरण का लक्ष्य बढ़ाकर 1400 करोड़ किया गया है। आजीविका मिशन के माध्यम से प्रदेश में अब तक 33 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को स्व-सहायता

पौधा रोपण और मास्क वितरण कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस

Image
  खातेगांव, सत्तार खान, 97547444550 इन दिनों पुरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को पुरे सप्ताह भर जन्मोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है इसी के चलते खातेगांव/कनौद विधानसभा क्षेत्र में भी समाज कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिस के तहत नेमावर मंडल के ग्राम धूंधिया खेड़ी क्षेत्र के अनेक गाँवो मे भाजपा यूवा नेता संतोष मीणा द्वारा वृक्षारोपण किया गया एव्ं मास्क बांटे गए. साथ ही दोगज दूरी मास्क जरूरी का नारा देते हुए कोरोना से बचने के उपाय बताये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।  इस अवसर पर भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपास्थि थे। 

ग्राम चटवाड़ा की घटना को लेकर तहसीलदार को अनुसूचित जाति, जनजाति सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों द्वारा ज्ञापन !

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया हाटपिपलिया के तहसील परिसर में समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों द्वारा देपालपुर के पास ग्राम चटवाड़ा  में दलित महिला के अंतिम संस्कार में रुकावट डालने और निजी भूमि पर बने सार्वजनिक श्मशान में ना जलाने देने के खिलाफ राज्यपाल के नाम हाटपिपलिया में तहसीलदार सत्येंद्र बेरवा को ज्ञापन सौंपा गया ! जिसमें प्रशासन द्वारा शव को जलाने से रोकने, वालो के  खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई ना होने के कारण रोष व्यक्त करते हुए अति शीघ्र उचित कार्यवाही की मांग की गई।  इसके अलावा ज्ञापन में आरक्षण को 9वी अनुसूचि, में डालने व निजी करण पर पूर्णता, प्रतिबंध लगाने व निजी क्षेत्र में 50% आरक्षण देने की मांग भी की गई।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम रलोती, संतोष मालवीय, सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। आपको बता दें कि हाटपिपल्या के अलावा बागली ब्लॉक तहसील परिषद में भी इसी संबंध में ज्ञापन सौंप कर घटना के दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाये। 

जन्मदिन के लिए शराब की पेटियां ले जाने के लिए दौड़ाई गाडी ? पुलिस ने पीछा कर खेत में गाडी फसने के बाद पकडा !

Image
  पुलिस ने देशी शराब की तीन पेटी जब्त की टोकखुर्द। गुरूवार रात लगभग साढ़े आठ बजे टोककला पुलिस ने पीछा कर देशी शराब की तीन पेटी जब्त की।  टोककला चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया की गश्त के दौरान रात्रि साढ़े आठ बजे काली फिल्म लगी कार तेज गति से जाती हुई दिखी।  संदिग्ध लगने पर पीछा किया तो मालसापुरा के पास खेत में जाकर कार रूकी तलाश करने पर देशी शराब की पेटी जब्त की तथा कार चालक विजय पिता अर्जुन से पूछताछ की।  पूछताछ में उसने बताया कि वह जन्मदिन की पार्टी में जा रहा था !  पुलिस ने कार जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 में प्रकरण दर्ज किया। चौकी प्रभारी गोयल के अनुसार कार का पीछा करते समय बीयर की बौतले भी कार में से फेंकी गई थी जो कि फूट गई थी।  कार  क्र.   Mp 41 सीए 6965   किसी और के नाम से ही जिसकी जांच की जा रही है।    

नर्मदांचल बढ़ई सुतार समाज कल्याण परिषद खातेगांव तहसील इकाई का गठन हुआ

Image
  खातेगांव- 17 सितंबर को देवशिल्पी सृष्टिसृजनकर्ता भगवान श्री विश्वकर्मा जी के जयंती पर्व पर मां भुवनेश्वरी धाम गनोरा में नर्मदांचल बढ़ई सुतार समाज कल्याण परिषद मध्य प्रदेश, के बैनर तले पूजा अर्चना कर आरती प्रसादी वितरण की।  इस अवसर पर नर्मदांचल बढ़ई सुतार समाज कल्याण परिषद मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन मे  तहसील स्तर की क्षेत्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया l जानकारी देते हुए गजेंद्र मालवीय ने बताया कि नर्मदांचल बढ़ई सुतार समाज कल्याण परिषद कि ब्लॉक क्षेत्रीय कार्यसमिति में अध्यक्ष पद पर मुकेश  राजोरिया रेहटी  को पदेन कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया वही उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र गोलू विश्वकर्मा गनोरा, उमाशंकर मालवीय दीपगाँव,  नीरज मालवीया खातेगांव,  राजेश  मालवीया गनोरा,, देवीनारायण  मालवीया खारदा की नियुक्तियां की गई।  कार्यकारिणी  में सचिव पद पर  रामजीवन  विश्वकर्मा पिपलिया नानकार, एवं सह सचिव  जगदीश  मालवीया खातेगांव की नियुक्ति की गई l कार्यकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष पद पर  दिनेश  मालवीया काकरिया, एवं  ममतेश  मालवीया मालागांव की नियुक्ति की गई l सह कोषाध्यक्ष के लिए महेंद्र  मालवीया

#Sonkatch_News | युवा मर रहे हैं बॉर्डर पर और किसान मर रहे हैं खेत पर ?

Image
  सोनकच्छ/पीपलरांवा , विजेंद्र नागर 9111148214 पीपलरावां के किसानों ने सोयाबीन की खराब फसलों को जलाते हुए जताया दुख, सरकार से लगाई मदद की गुहार  सोनकच्छ तहसील के नगर पीपलरांवा  में एक किसान ने अपनी सारी मेहनत व सोयाबीन की फसल खेत में ही जला  दी|   किसानों का कहना है कि इस बार सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है जिससे हमारी लागत  भी नहीं निकल रही है फसल के लिए जो कर्जा लिया था वह भी नहीं चुका पा रहे हैं ! किसानों ने यह भी बताया कि अधिकारी आते हैं और फसल का सर्वे कर चले जाते हैं मुआवजा तो दूर 2019 का बीमा भी सरकार से नहीं मिला और ना ही 2020 का बीमा मिला, बस अब सरकार से ही  उम्मीद बची है कि हमें उचित मुआवजा दिया जाए |   ये भी देखिए 

स्वच्छता के लिए जागरूक कर शपथ दिलवाई गई

Image
    सिहोरे  देवास भोपाल फोर लेन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय द्वारा ग्रामपंचायत भीलखेड़ी सरपंच कैलाश पटेल के साथ मिलकर व अमलाहा चौकी के प्रभारी मनोज मालवीय के मार्गदर्शन में पंचायत के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर शपथ दिलवाई गई, साथ ही सामाजिक दुरी रखते हुवे कोरोना से बचाव हेतु जरुरी एहतियात बरतने की अपील के साथ पंचायत के नालियों व कचरे वाली जगह में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया। पांडेय व मेजिक बस आर. पी. कैलाश राठौड़ ने उपस्थितों को रोगप्रतिरोधक पेय पिलाने के साथ तापमान व पल्स पैरामेडिक मगलेश मुकाती द्वारा मापते हुवे कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जरुरी सावधानी के बारे में बताया साथ ही पांडेय ने लोगो से अपील की की जरुरी नहीं की सब कुछ सरकार व सामाजिक संस्था ही करेगी अपनी सुरक्षा व समाज की सुरक्षा के लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा, हमारा जागरूकता सेशन बच्चो व अविभावको के साथ पंचायतो में अनवरत चलता है इसी क्रम में हमने बच्चो व अविभावको के माध्यम से लोगो को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण क

सिवनी न्यूज़। जीएसयू के तत्वाधान में घंसौर में शहादत दिवस मनाया गया

Image
    तरुण जैन घंसौर  जीएसयू के तत्वाधान में घंसौर में शहादत दिवस  मनाया गया   घंसौर - देश की आजादी को लेकर क्रांति की शुरुआत करने वाले राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के त्याग और बलिदान को शहादत दिवस के रूप में मनाने तहसील मुख्यालय घंसौर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में 18 सितंबर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां जीएसयू छात्र संगठन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई ! आमंत्रित अतिथियों के द्वारा राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समुदाय से जुड़े विभिन्न संगठन प्रमुख भी पहुंचे जीएसयू संगठन ने उपस्थित अतिथियों का सत्कार तिलक वंदन करने के साथ ही महुआ की पुष्प माला भेंट कर किया। यहां प्रमुख रूप से आमंत्रित अतिथियों में कुंवर शक्ति सिंह, गोवर्धन  सिंगराम, मनीराम ककोडिया, राधेश्याम परते, गहन सिंह भलावी, देवलाल नेताम सहित अन्य प्रमुख अतिथियों का स्वागत किया गया, तदुपरांत शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी समुदाय का नाम रोशन करने वाले अलग-अलग 20 ग्रामों के छात्र छात्राओं को गोगपा युवा मोर्चा क

‘नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को जेल भेजा‘

Image
   जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि दिनांक 16.09.2020 को फरियादि ने थाना खातेगांव में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं ग्राम राजोर रहती हूॅ तथा स्कुल में पढती हुॅ। आज दिन के करीब 02ः30 बजे मैं अकेली मेरे खेत पर गई तो मेरे गांव के भारत पिता बाबूलाल का भांजा खुशीलाल बुरी नियत से मेरा पीछा करता हुआ मेरे पीछे-पीछे खेत तक गया और जब मैं वापस घर पर आई तो मेरा पीछा करता हुआ मेरे घर तक आया। कल खुशीलाल ने मुझे एक कीपेड मोबाईल भी दिया और बोला कि इस फोन से मुझसे बात करना मैं तुझे पसंद करता हुं।जिससे मैं डर गई थी यह घटना मैंने अपने पापा व बडे पाप को बताई और उनको साथ में लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाने आई हूंॅ। थाना खातेगांव में धारा 354(घ) भादवि व लैंगिक अपराधो से बालको का सरंक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7/8 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 419/2020 अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी खुशीलाल को गिरफ्तार किया ।आरोपी को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तह. खातेगांव के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपी खुशीलाला को जेल भेजा। उक्त जानकरी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रमेश कारपेन्टर तहसील ख

अनुसूचित जाति एवं जनजाति पीड़ितों को राहत जल्द मिले, नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम के क्रियान्वयन हुई बैठक 

Image
🌾 कृषि विज्ञान केन्‍द्र देवास में राष्ट्रीय पोषण माह 2020 सह महिला जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम - Bharat Sagar News - 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.page/article/krshi-vigyaan-kendr-devaas-mein-raashtreey-poshan-maah-2020-sah-mahila-jaagarookata-prashikshan-kaar/i00pL5.html नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 तथा अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के प्रावधानों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक मंत्रालय में प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जैसे ही न्यायालयों में सामान्य कामकाज प्रारंभ हो तत्काल लंबित चालान प्रस्तुत किये जाएं। इसी प्रकार विशेष न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में शीघ्र सुनवाई के लिये उच्च न्यायालय का ध्यान आकृष्ट करने के लिये विधि विधायी कार्य विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में निर्देश दिये गये कि पीड़ित व्यक्तियों को राहत भुगतान लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में की जाए। बैठक में आयुक्त अनुसूचित जाति ए

कृषि विज्ञान केन्‍द्र देवास में राष्ट्रीय पोषण माह 2020 सह महिला जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम

Image
  गोबर से आकृति बनाकर आरती, मालवा में संजा पर्व का समापन, देखिये विशेष खबर … https://bharatsagar.in/?p=2251 देवास / प्रधान वैज्ञानिक एवं केन्द्र प्रमुख रा डॉ. ए.के. दीक्षित ने बताया कि  राष्ट्रीय पोषण माह 2020 सह महिला जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. ए.के.दीक्षित ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि असंतुलित पोषण कुपोषण का एक प्रमुख कारक है। पौष्टिक पदार्थ असंतुलित रूप में लेने के कारण शरीर को पूरा पोषण नहीं मिल पाता है और यह एक गंभीर स्थिति को जन्म देता है। भोजन में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन एवं खनिज लवण से पर्याप्त पोषक तत्व शामिल करना अति आवष्यक है जिससे हम कुपोषण के शिकार होने से बचाव कर सकते हैं। इसके साथ ही फॉर्टीफाइड प्रजातियों जैसे-गेहूं का एचआई-8777, सोयाबीन का एनआरसी-127 एवं मोटे अनाज को भोजन में शामिल करना नितांत जरूरी है। ऐसी प्रजातियां विकसित की गई हैं जिसमें लोहा, जस्ता एवं प्रोटीन की मात्रा भरपूर विद्यमान है, जो उचित पोषण दे सकता है। तदोपरांत डॉ. सविता कुमारी द्वारा बच्चों के जन्म से 1000 दिवस तक उनके समुचित वृद्ध

विश्व पोषण माह के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र क्षिप्रा में संतुलित आहार के प्रति जागरूकता "प्रदर्शनी"  

Image
ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर आमजन को किया जा रहा जागरूक   देवास /  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी. शर्मा ने बताया कि  माह सितंबर में इस वक्त जिले में पोषण माह अभियान मनाया जा रहा है।  इस अभियान के तहत देश से कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा उनके खान पान के आदतों में सुधार लाने के प्रयास में संतुलित आहार की जानकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, टीकाकरण में दी जा रही हैं। जन-जागरूकता के लिए अनाज, फल,सब्जियों ,संतुलित आहार के प्रदर्शन से हितग्राहियों, आमजनों को सही खान-पान का संदेश दिया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किशोरियों को , गर्भवती एवं धात्री माताओं को  समुचित पोषण का संदेश दिया जा रहा है।   उपस्वास्थ्य केंद्र क्षिप्रा में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर  एएनएम नीलिमा परमार  पौष्टिक आहार की जानकारी  प्रदर्शन कर डेमोस्ट्रेशन कर दे रही हैं, साथ ही नवजात बच्चों के लिए स्तनपान, स्वच्छता के महत्व को समझाया जा रहा है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक नियमों का पालन करत

भारतीय किसान संघ (म.प्र.) द्वारा सौंपा गया ज्ञापन, किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214  भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश (मालवा प्रांत)तहसील सोनकच्छ में 15 सितंबर मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ को माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश में किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं का आकलन कर निराकरण की मांग की गई | केंद्र सरकार द्वारा घोषित एक लाख  करोड रुपए के केंद्रीय अवसंरचना कोष का उपयोग प्रदेश के किसानों को मिल सके इसके लिए प्रत्येक तहसील स्तर पर समन्वयक तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए ऐसी मांग भारतीय किसान संघ द्वारा की गई |   मुख्य रूप से प्याज का निर्यात चालू किया जाये,  मक्का एवं तेल की समर्थन मूल्य पर खरीदी, अतिवृष्टि अफलन  एवं वायरस के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई,  सभी फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए, किसानों को तत्काल कृषि लोन देने की प्रक्रिया, आदि समस्याओं का विवरण किसान संघ के द्वारा ज्ञापन में किया गया एवं उचित निराकरण की मांग की गई|     उक्त ज्ञापन देते समय जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह सेंधव, तहसील अध्यक्ष कैलाश जी भार्गव, तहसील प्रभारी बहादुर सिंह राजपूत, ग्राम समिति अध्यक्ष लोकेंद्र सि