Posts

Showing posts from April, 2019

नल-जल योजना का ट्यूबवेल सूरवा, सरपंच ने डेढ़ किमी दूर अपने खेत से पहुंचाया पानी

Image
सरपंच ने खुद के खर्च पर गांव में की पानी की व्यवस्था निंबोला (खण्डवा)। जिले में गिरते जलस्तर के कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। समस्या के निराकरण के लिए पीएचई विभाग और पंचायतें जूझ रही हैं। ऐसे में बसाड़ पंचायत के सरपंच व्यवस्था को कोसने के बजाय खुद इसका निराकरण खोज लाए हैं। उन्होंने गांव में नल-जल योजना के तहत पानी प्रदाय बंद होने के बाद डेढ़ किमी दूर अपने खेत से ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था की। वे अपने खर्च पर गांव तक पानी पहुंचाकर ग्रामीणों को निशुल्क मुहैया करा रहे हैं। इससे गांव के दो हजार ग्रामीणों ने बड़ी राहत महसूस की है। ग्राम बसाड़ में ट्यूबवेल से पाइप लाइन जोड़कर गांव के 11वार्डों में पानी प्रदाय किया जाता है, लेकिन भूमिगत जलस्तर गिरने के कारण हफ्ता भर पहले नल-जल योजना का ट्यूबवेल भी सूख गया। इस कारण घरों तक पानी पहुंचना बंद हो गयाग्रामीणों ने सरपंच ज्ञानेश्वर पाटील को समस्या बताई। इस पर सरपंच ने किसी और को दोष देने के बजाय डेढ़ किमी दूर अपने खेत से ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था की। उन्होंने पहले दूर स्थित अपने खेत के कुएं से गांव के पास अपने ही द

चरित्र शंका में पत्नी से करता था विवाद, लट्ठ से पीटकर ली जान, 13 वर्ष की बेटी ने मारपीट करते देखा, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेंधवा/बड़वानी। शहर से 7 किमी दूर चाटली गांव में पति ने लट?ठ से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। बेटी ने पिता को मां के साथ मारपीट करते देखा। आरोपी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इस बात को लेकर विवाद करता रहता था। रविवार शाम पुलिस ने आरोपी को चाटली के पास से गिरफ्तार किया। ग्रामीण थाना प्रभारी विश्वदीपसिंह परिहार ने बताया चाटली के कोलीपुरा रोड स्थित खेत में बने घर में देर रात 2 बजे घटना ___ चाटली निवासी सुनीता उर्फ बबली (40) को उसके पति राजाराम (45) पिता कहारिया ने लट्ठ से पीटा। इससे उसकी मौत हो गई। सुनीता की बेटी ने पिता राजाराम को उसकी मां की लकड़ी से पिटाई करते हुए देखा। बेटी ने सुबह उसके गांव स्थित घर जाकर भाई रवि और परिजनों को घटना बताई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर हुई। पहुंचकर शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त किया गया लट्ठ भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी पति राजाराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। घटना के बाद से फरार आरोपी राजाराम को पुलिस ने शाम 5 बजे चाटली से गिरफ्तार किया। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बे

वन्यप्राणियों के लिए वन विभाग ने झिरी खोदी , महज 3 फीट पर निकला पानी

Image
  बेहरी। पूरे क्षेत्र में जलसंकट है। लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। मवेशियों व जंगली जानवरों को भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वन विभाग द्वारा झिरी खोद कर पानी की व्यवस्था करने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को बागली वन विभाग द्वारा भमोरी दक्षिण बीट के कक्ष क्रमांक 831 में वनरक्षक दिनेश बनेड़िया, प्रदीप सेन की उपस्थिति में झिरी खुदाई का कार्य किया गया। इस दौरान महज 3 फीट खुदाई करने पर ही पानी निकलने लगा। डिप्टी रेंजर नरेन्द्रसिंह ठाकुर ने बताया जिले व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में झिरी खुदाई का कार्य भमोरी बीट में जारी है। रविवार को भी बावड़ीखेड़ा मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर जंगल के अंदर खुदाई कार्य किया जा रहा था। तभी पानी निकलने कि सूचना वनरक्षक द्वारा दी गई। मवेशियों व जंगली जानवरों के लिए इस स्थान पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो जाएगीजानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी देखने पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि 500 से 1000 फीट तक ट्यूबवेल खनन करवाने के बाद भी पानी नहीं मिलता है लेकिन इस जगह पर महज 3 फीट पर पानी निकलना आश्चर्य है। पानी की तलाश में जंग

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को खर्च का सही व स्पष्ट लेख रखना होगा

देवास। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का सही-सही व स्पष्ट लेखा रखना होगा और निर्धारित समयसीमा में प्रस्तुत करना होगा। आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय लेखा का शेडो व्यय लेखा रजिस्टर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से तैयार किया जाएगा। आयोग ने कहा है कि रिटर्निंग अधिकारियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे प्रत्येक उम्मीदवार के लिए सभी प्रकार की आवश्यक अनुमतियों की एक नस्ती संधारित करनी होगी। अर्थात क्षेत्र में जितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे उतनी नस्तियाँ संधारित करनी होंगीरिटर्निंग अधिकारियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि कार्यालय में जब भी किसी अभ्यर्थी का कोई आवेदन किसी भी प्रकार की अनुमति हेतु प्राप्त होता है तो उस आवेदन में प्रत्येक मद में होने वाले खर्च का स्पष्ट विवरण होना चाहिएसाथ ही समस्त मदो को मिलाकर कुल कितना खर्च उक्त अनुमति में उल्लेखित कार्य करने में आयेगा उसका उल्लेख भी स्पष्ट रूप से होना चाहिए। यदि किसी आवेदन में खर्च का उल्लेख नही है तो वह आवेदन पूर्ण नही माना जाना चाहिए। यह भी उल्लेखनीय है कि आवेदि

मृत्यु भोज में खर्च नहीं कर 44 कन्या कपार न 44 कन्याओं को उपहार में दिए 15-15 हजाररुपए

 चापड़ा। जहां एक ओर व्यक्ति स्वयं के स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक चला जाता है, वहीं चापड़ा में एक व्यक्ति ऐसा भी है, जिसने मृत्यु भोज जैसी गलत परंपरा के खिलाफ होकर उसमें बचाए रुपयों को समाज के सामूहिक सम्मेलन में हो रहे शादी में कन्याओं को उपहार स्वरूप जमा करवा दी है। इंदौर जिले के रामूखेड़ी गांव के रहने वाले माणकचंद्र यादव के पिताजी का निधन सन 2007 में हुआ था, समाज बंधुओं के आग्रह पर पिता का मृत्यु भोज नहीं करते हुए परिवार वालों के साथ सामान्य कार्यक्रम किया था। उसी समय माणक ने अपने मन में निर्णय कर लिया था कि मृत्यु भोज में, जो राशि बचाई है उसे किसी अच्छे कार्य में लगाऊंगा। माणक ने उस राशि को काम में नहीं लेते हुए बैंक में जमा करवा दी और अन्य राशि भी जमा करवाते रहे। ___ माणक ने बताया, मुझे इस वर्ष पता चला चापड़ा मैं यादव अहीर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को हो रहा है तो मैंने समाज बंधुओं से कहा, विवाह समारोह में जितनी भी बालिकाओं का विवाह होगा उनकी __इंट्री फीस दूंगा। मेरे दादा ने भी वर्षों पहले एक गरीब परिवार के बच्ची की शादी की थी उन्हीं की प्रेरणा से मैंने यह कदम उठाते

3 निजी बोरिंग से गांव के कुएं में पानी लाकर 1500 लोगों की बुझा रहे प्यास

Image
कन्नौद। कन्नौद तहसील का एक गांव बुरूट ऐसा भी जहां एक किसान परिवार बरसों से गर्मी के मौसम में अपने निजी तीन बोरवेल से शासकीय कुएं में निशल्क पानी डालकर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करा रहा है। यहां पंचायत के माध्यम से संचालित योजना में पाइपलाइन से गांव में नागरिकों को घर घर नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाता हैलगभग 1500 की आबादी वाले इस गांव में जिस शासकीय कुएं से पानी सप्लाई किया जाता है, उसमें बारिश व ठंड के सीजन में तो पर्याप्त पानी रहता है लेकिन जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, कुएं में पानी की कमी होने लगती है। तब हर वर्ष भुजराम पटेल का परिवार अपने खेत में लगे तीनों ट्यूबवेल से सीधे सरकारी कुएं में निशुल्क पानी डाल कर कुएं को रोजाना भरते हैं ताकि ग्रामीणों को पेयजल मिलता रहे। यह क्रम दिसंबर-जनवरी से लगाकर जून माह बारिश आने तक चलता है। वर्ष 2003 में गांव में जब पानी की किल्लत हो रही थी, किसी भी स्थान पर पानी नहीं मिल रहा था, तब पंचायत को अपनी निजी भूमि में से भुजराम पटेल ने कुएं के लिए भूमि दान की थी। यहां पंचायत ने कुआं खोदकर पेयजल के लिए पाइपलाइन डालकर पानी ग्रामीणों को पि

ईस्टर पर चिथड़े-चिथड़े मानवता

इंसान से अधिक असभ्य, क्रूर, डरावना और हिंसक प्राणि इस धरती पर दूसरा कोई नहीं है, जिसे दूसरे इंसानों की जान लेने में कोई झिझक नहीं होती। यह बात एक बार फिर साबित हो गई। रविवार को ईस्टर था, पूरी दुनिया में ईसाई धर्मावलंबी प्रभु यीशु के फिर से जिंदा होने के इस त्योहार को आस्था और खुशी के साथ मना रहे थे। कहा जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन यानि जब ईसा मसीह को अज्ञानता के अंधकार को दूर करने के लिए कट्टर लोगों ने सूली पर चढाया, तब ईसा मसीह ने उनके लिए प्रार्थना करते हुए कहा था, हे ईश्वर! इन्हें क्षमा कर क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं। लेकिन आज चारों ओर जिस तरह का खून-खराबा और हिंसक खेल खेला जा रहा है, उससे तो यही लग रहा है कि जो लोग ये हिंसा कर रहे हैं, वे अच्छे से जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं और उन्हें न किसी धर्म की परवाह है, न किसी ईश्वर का डर। बल्कि वे तो इंसानों के बीच डर के कारोबार को बढ़ाने में लगे हैंजितना अधिक ये डर बढेगा, उतना ज्यादा दुनिया में उनका वर्चस्व बढ़ेगा। तभी तो कभी किसी संगीत के जलसे में बम धमाका होता है. कभी स्कल में मासम बच्चों पर गोलियां चलाई जाती हैं, कभ

सतत विकास के लिए एक स्वस्थ आबादी जरूरी

  भारत में मूलभूत अनुसंधान उस स्थिति में पहुंच चुका है, जहां वह विकास की चुनौती के बावजूद सामाजिक आवश्यकताओं के अनुसार समाधान विकसित कर सकता है। अकादमिक शोध में कम से कम तीन संभावित मलेरिया वैक्सीन तैयार हुए हैं, जबकि एक भारतीय कंपनी (भारत बायोटेक) द्वारा हाल ही में डब्ल्यूएचओ प्रीक्वालिफाइड टाइफाइड वैक्सीन विकसित किया गया है। अलबत्ता, आश्चर्य की बात तो यह है कि इस डब्ल्यूएचओ प्रीक्वालिफाइड टाइफाइड वैक्सीन की रोकथाम-क्षमता का डैटा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में नियत्रित मानव संक्रमण मॉडल का उपयोग करके हासिल किया गया है। इसका कारण यह हो सकता है कि भारत में नैदानिक परीक्षण व्यवस्था कमजोर और जटिल है। आज विज्ञान इस स्तर तक पहुंच चुका है कि मलेरिया और टाइफाइड जैसी संक्रामक बीमारियों का इलाज मानक दवाइयों के नियमानुसार सेवन से किया जा सकता है। हालाकि भारत में अतिसंवेदनशील आबादी तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में अभी भी मलेरिया के कारण मौतें हो रही हैं। एक अप्रभावी उपचार क्रम एंटीबायोटिक-रोधी किस्मों को जन्म दे सकता है। यह आगे चलकर देश की जटिल स्वास्थ्य सम्बंधी चुनौतियों को और बढ़ा देगा। भारत

अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी

देवास। लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रह, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सागर ने बताया कि विभाग की वृत देवास अ,ब,स तथा टोंकखुर्द की टीम द्वारा आज मंगलवार को अम्बेडकर नगर, प्रताप नगर तथा ग्राम सियापुरा में अल सुबह कार्यवाही करते हुए लगभग 118 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 8000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। टीम सबसे पहले अम्बेडकर नगर में सांसी बस्ती पहुंची और सचिंग शुरू किया तो बस्ती में 01 रिहायशी मकान से 05 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। इसके बाद टीम द्वारा रेल्वे पटरी के आसपास सचिंग करने पर अलगअलग स्थानों पर झाड़ियों के अंदर छुपाये हुए तथा जमीन में ड्रमों में गड़े हुए महुआ लहान बरामद किया। जिसकी मात्रा लगभग 2000 किलोग्राम थी। यहीं पर नाले के किनारे जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रमों में रखे हुए लगभग 45 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। इसके पश्यात टीम प्रतापनगर पहुंची वहां 2 चलित भट्टियां पाई गई जिन

कर्मचारियों को उल्टा लटकाकर मारेंगे : मनोज राजानी

Image
प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष बिजली कंपनी के कार्यालय पंहुचे जहां उन्होने अधिकारी को धमकाया। धमकाते हुए उनके विडियों भी सोशल मिडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें वे अधिकारी को धमकाते हुए कह रहे हैं कि बिजली कर्मचारी सरकार को बदनाम करने के लिए बिजली की कटौती कर रहे हैं। इसिलिए प्रदेशभर में सैकड़ों लोगों को निकाल दिया गया है। राजानी कार्यकर्ताओं के साथ बिजली कंपनी के ऑफिस में पहुंचे जहां पर उन्होंने अधीक्षक यंत्री को धमकाते हुए कहा कि यदि यह कटौती जारी रही तो कर्मचारियों को उल्टा टांग कर मारेंगे। यही नहीं उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आचार संहिता के बाद सबको देख लेंगे। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता बिजली कटौती करवा रहे हैं जिसकी वजह से उनकी सरकार बदनाम हो रही है। रिवसियानी बिल्ली रवंबा नोचे - दूसरी ओर भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस से सरकार नही संभाल रही है। भाजपा के समय इतनी कटौती नही होती थी। इनसे व्यवस्थाएं तो संभल नही रही उल्टा आचार संहिता में सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस न

नारी शक्ति के बिना श्रष्टि का निर्माण संभव नहीं— वंदना श्री जी 

Image
देवास . ब्रह्माण्ड के शून्यकाल में उत्पन्न आद्य शक्ति ने सकल ब्रह्माण्ड की रचना की जिसका नाम राधा है और उसका आकार कृष्ण है। श्रृष्टि की उ?त्पत्ति से लेकर जितने भी लोक और परलोक बने है उनमे जो देवता उत्पन्न हुए वे सभी आद्य शक्ति अर्थात राधा और कृष्ण के एक होने से हुए हैं। संसार की संरचना का मुख्य केन्द्र नारी शक्ति है। बिना नारी की शक्ति के सृष्टि का निर्माण संभव नहीं है। इसी यथार्थ को वर्णित करती है श्रीमद देवी भागवत पुराण । यह आध्यात्मिक विचार कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति के तत्वावधान में मन्नुलाल गर्ग द्वारा आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा की पूर्णाहूति के अवसर पर देवी भागवत के रहस्य का वर्णन करते हुए भागवताचार्या वंदना श्री ने व्यक्त किए। कथा प्रसंग के अंतिम सोपान में शक्ति के चमत्कार और देवता की लीला तथा शक्ति के विभिन्न स्वरूपों को सदृश्य वर्णन कर सात दिवसीय कथा को पहली बार अनूठे रूप से देवास में प्रस्तुत किया जिसमें बृज के 50 कलाकारों ने सुंदर सजीव अभिनय कर कथा को रोचक बनाते हुए श्रोताओं का हृदय एंव मानस पटल पर पर अंकित कर दिया। कथा में नारी के सत्यवृत और पतिव्रता होने के दृष्टांतों का

अजाक्स  ने किया बाबा साहब की जयंती पर माल्यार्पण

Image
देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिला देवास द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अम्बेडकर चौराहा पर विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के सेंकडो साथी एकत्रित हुए,एंव मिठाई वितरित की । साथियों द्वारा बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला गया,एंव उनके बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया।अजाक्स  जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर जिले के संरक्षक  कैलाश वीरपरा, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन लाल मालवीय,साहित्य एंव संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष बारोलिया, प्रो.बी एस मालवीय,देवकरण सोलंकी,महेंद्र सिंह परमार,नन्द किशोर पोरवाल,रश्मि पांडेकर,सुशीला चौहान,पूरण लाल सोलंकी,राजेश चौहान, दुलीचंद देवड़ा,महेश झरोखा, पहलवान रमेश परमार,हीरालाल चक्रवर्ती, दिनेश जोनवाल,सीमा चौहान,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश एरवाल, लीलाधर रालौती, नारायण सिंह मालवीय,कमल परमार,महेंद्र पवार,बाबूलाल जी जेतपुरा,किशन कुरील,अमित नवीन,कमल परमार,नवल सिंह चौहान,परमानन्द चौहान,प्रकाश चौहान,दिलिप सिंह बारिया,प्रकाश परमार

अहं को छोड दो राम कोे पकड लो कैलादेवी मंदिर में रामनवमी सत्संग

Image
देवास। राम के राज्याभिषेक की घोषणा हो गई किंतु कैकई के मतिभ्रम के कारण राम कोे वनवास जाना पड़ा, किंतु भगवान राम ने धैर्य नहीं छोड़ा, मर्यादा नहीं छोड़ी सत्संग नहीं छोड़ा। विमाता के प्रति द्वेष भाव नहीं रखा बल्कि प्रेम भाव रखा। रावण ने शत्रुता दिखाई किंतु राम ने उसको भी सद्गति प्रदान की । अंत मेें फिर राम का राज्याभिषेक हुआ। अर्थात जीवन में कई उतार चढ़ाव आते हैं। किंतु हमें सन्मार्ग नहीं छोड़ना चाहिये। राम को पकड़ कर रखना है। इस प्रकार शुरू से अंत तक हमारा भला ही भला होगा। आज राम नवमी के सत्संग में हमें यही राम मार्ग पकड़ कर रखने का संकल्प लेना है। यह बात संत आशाराम बापू की सतपात्र शिष्या साध्वी तरूणा बहन ने गोकुल गार्डन मिश्रीलाल नगर में राम नवमी सत्संग में कही। उन्होंनेे भोला नाम के राम भक्त की घटित घटना सुनाई कि वे हर काम में जो करेंगेे सो रघुनाथ करेंगे। ऐसा विश्वास रखते हुए सबकोे कहते थे। राम रघुनाथ में उनके अटूट विश्वास का प्रभाव यह रहा कि एक बार साहूकार द्वारा उनपर कर्जा जमा नहीं करने का झूठा इल्जाम लगाने पर भगवान राम खुद बूढ़े बाबा का रूप लेकर कोर्ट में गवाही देने आए और अपने भक्

एक घड़ी आधी घड़ी, आधी में पुनि आध तुलसी संगत साधु की, हरहि कोटि अपराध

Image
देवास। साधु का सत्संग करोडों अपराधों को दूर कर सकता है। सत्संग जीवन का कल्पवृक्ष है। जीवन को आनंदमय बनाने के लिए, विषाद को दूर करने के लिए एवं जीवन को उन्नत करने के लिए सुमति, सत्संग से ही मिलती है। लाखों लोगों के हृदयों को ईश्वरीय आनंद से साराबोर कर देने वाले वेदान्त निष्ठ संत आशाराम बापू की कृपा पात्र शिष्या जो कि बापूजी के अवतरण दिवस वैशाख कृष्ण षष्ठी के उपलक्ष्य में साधकों की प्रार्थना के अनुरूप पूरे भारत में सत्संग कर रही है। साध्वी तरूणा बहन का सत्संग देवास में 14 एवं 15 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से गोकुल गार्डन कैलादेवी मंदिर मिश्रीलाल नगर में होने जा रहा है। श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं कैलादेवी मंदिर समिति के जमियतमल मंघानी ने धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि इस दुर्लभ सत्संग का लाभ अवश्य लेकर अपने जीवन को धन्य बनावे। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन शाम को इसी मंच से देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है। समिति संरक्षक मन्नुलाल गर्ग ने ऐसे दुर्लभ अवसर को सुगम बना दिया । देवास की धर्मप्रेमी जनता के लिए। उक्त जानकारी देते हुए समिति के विपिन निगम ने बताया कि रविवार को रामनवमी के साथ र

संत कंवरराम साहिब का 134 वां जन्मदिन अटूट श्रद्धा से मनाया पूजन अर्चन, सुखो सेसा ठंडाई वितरित की 

Image
देवास। सिंध के अमर शहीद संत श्री कंवर राम साहिब का 134 वां जन्मदिन अटूट श्रद्धा के साथ मनाया गया । जवाहर चौक विक्रम सभा भवन के पास  संत आसुदाराम प्याउ पर शनिवार दोपहर 12 बजे चिंटू महाराज द्वारा संत कंवर रामजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन पाठ कर विधिवित शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सिंधी समाज के वरिष्ठ कन्हैयालाल रिजवानी, वासुदेव असनानी, धनराज लखमानी,ईश्वर लखमानी,  आनंदराम खट्टर, नंदलाल पंजवानी, शंकर राजचंदानी आदि ने संत कंवर राम जी की आरती की। खूबचंद मनवानी ने बताया कि संतों की ओजस्वी वाणी एवं बताए मार्ग से समाजजनों का उत्थान होता है ऐसे ही हमारे सिंधी समाज के महान संत शिरोमणि संत कंवर राम जी का जन्मोत्सव सिंधी समाज के गणमान्यजनों द्वारा जवाहर चौक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अटूट श्रद्धा के साथ मनाया गया इस अवसर पर समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा, महेश राजानी, वरिष्ठ समाज सेवी जयपाल राजानी, अशोक मनवानी, विष्णु तलरेजा, पूरण तलरेजा, अशोक पेशवानी, अशोक लखमानी, अनील पंजवानी, वेदकुमार राजचंदानी, सावनदास राजानी, शंकर रोहड़ा, चंद्रभान नानवानी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सुखो सेसा एवं ठंडाई

देवास वरिष्ठ नागरिक संस्था का स्थापना दिवस एवं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 

Image
देवास वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा 8 अप्रैल को संस्था का 23 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । साथ ही वार्षिक साधारण सभा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल पारे इंदौर के द्वारा की गई। मेदांता हॉस्पिटल इंदौर के एसोसिएट डायरेक्टर कार्डियोलॉजी डॉ भारत रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। जी एल कुमावत संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विशेष आमंत्रित अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन श्रवण कुमार कानूनगो उप सचिव द्वारा किया गया। व्ही.पी. गुप्ता, कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2018—19 के लेखा विवरण एवं  वर्ष 2019—20 का बजट प्रस्तुत किया गया गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इंदौर से पधारे कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल पारे, सेवानिवृत्त न्यायाधीश तथा मुख्य अतिथि डॉ भारत रावत, वरिष्ठ चिकित्सक मेदांता हॉस्पिटल, संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा

अवैधानिक निर्माण कार्य को निगम साधनों से हटाए जाने पर हुए व्यय की राशि 1 लाख 71 हजार 500 जमा कराने हेतु मालिकों को नोटिस जारी

देवास। नगर पालिक निगम द्वारा यमुना नगर में भूखण्ड क्र.34 पर किए गए अवैधानिक निर्माण कार्य को निगम साधनों से हटाए जाने पर हुए व्यय की राशि 1 लाख 71 हजार 500 जमा कराने हेतु मालिकों को नोटिस जारी किए गए। आयुक्त नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर निगम कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी द्वारा यमुना नगर के भूखण्ड क्र 34 अनुमति के विपरित निर्माण कार्य हटाने पर 1 लाख 71 हजार 500 निगम कोष में जमा कराने का सूचना पत्र जारी किया गया। सूचना में अवैधानिक निर्माण हटाने पर हुए व्यय में 2 पोकलेण्ड मशीन, 5 जेसीबी मशीन, 4 ट्रेक्टर ट्राली, 2 छोटे टीपर, 1फायर फायटर, निगम के अधिकारी एंव कर्मचारियों की संख्या 76 शामिल है। श्री चौधरी ने बताया कि पूर्व में यमुना नगर भूखण्ड के मालिकों को सूचना पत्र देकर स्वयं अवैधानिक निर्माण हटाने हेतु कहा गया था परंतु इनके द्वारा नहीं हटाने पर निगम ने विभागीय साधनों से उक्त निर्माण को हटाया गया। जिसमें हुए व्यय को निगम कोष में तीन दिवस में जमा कराने का सूचना पत्र दिया गया है। श्री चौधरी ने अवैधानिक अनुमति के विरूद्ध निर्माण करने वालों को सूचित किया है कि वे भी अपने ऐसे निर्माण

22 माह में 300 किमी के बजाय 40 किमी ही डल पाई पाइपलाइन, 1 माह से काम ठप, मई में पूरी होगी मियाद

Image
नपा सीएमओ ने वीसी में शिकायत की, पीआईयू को 3 माह में 3 पत्र भेजे पर सब बेअसर खरगोन। 114.94 करोड़ रुपए की जलावर्धन योजना के निर्माण में देरी हो रही हैनिर्माण एजेंसी को मई 2019 में काम पूरा करना था लेकिन अब तक 40 किमी की पाइप लाइन ही शहर में डली है। जबकि 300 किमी की लाइन डाली जानी है। धीमे काम को लेकर नगर पालिका के सीएमओ ने नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिकायत की हैपाइप लाइन का काम एक माह से ठप पड़ा है। जलावर्धन योजना की निर्माण एजेंसी मेसर्स जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लि. व रामकी इंफास्ट्राक्चर लि (जेवी) मुंबई है। कंपनी ने जुलाई 2017 में निर्माण संबंधी अनुबंध किया था। इसके तुरंत बाद से ही कंपनी ने कर्मचारियों को यहां नियुक्त कर काम शुरू करवा दिया था। कंपनी को मई 2019 तक पूरा करना था। योजना की क्रियान्वयन एजेंसी पीआईयू है। योजना के क्रियान्वयन इंदौर के अफसर ही कर रहे हैं। जल कार्य प्रभारी अिधकारी केके जोशी ने बताया नगर पालिका ने बीते 3 माह में निर्माण को गति देने के लिए पीआईयू व संबंधित कंपनी को 3 पत्र लिख चुके हैं। सालभर जलसंकट से जूझना पड़ेगा - शहरवासी पेयज

गरीब एवं अनाथ बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया मेमन डे....

Image
  देवास। गुरुवार 11 अप्रैल को मासूम एवं अनाथ बच्चो को खाना खिलाकर मेमन समाज द्वारा वर्ल्ड  मेमन डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युथ विंग प्रदेश अध्यक्ष  फारूक गाजी ने बताया कि 11 अप्रैल को मेमन समाज का स्थापना दिवस मेमन डे के रूप में मनाया जाता है। जिसके तहत गरीबों एवं जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से मदद की जाती है। भूखों को खाना खिलाया जाता है तथा अन्य जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा किया जाता है। श्री गाजी ने बताया कि मेमन समाज पूरे वर्ष भर फिजुल खर्ची न करते हुए पैसा जोड़कर मेमन डे पर गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता में लगाते हैं। मेमन समाज का लक्ष्य रहा है कि हमेशा गरीबों की सहायता करें एवं फिजुल खर्ची से बचे। मेमन डे जो अपनी कामयाबी और कामरानी की बुनियाद पर अब  वर्ल्ड मेमन डे बन चुका है और सात समंदर पार पहुँचकर सबके दिलों में घर बना चुका है । वर्ल्ड मेमन डे खुशियों की सौगात लेकर आता है, खुशियाँ उनके लिए जो जरुरतमंद है, मरीज़ है, गुरबाँ है चाहे उनका तआल्लुक किसी भी मज़हब से हो, खुशियाँ उनके लिए भी जो मेमन  डे को इन जरुरतमंदो, मरीजों और गुरबाँ की मदद करते है, सबकी मदद करके खास तौर पर

दृष्टिीहीनों की सुविधा के लिए हर बटन के सामने अब ब्रेल लिपि में भी दर्शाया जाएगा

देवास। आप सभी मतदान की बारीकियों को अच्छी तरह से समझ लें। कोई भी शंका हो तो मास्टर ट्रेनरों से चर्चा कर उसका निराकरण कर लें। निर्वाचन एक बड़ी चुनौती है, लेकिन उसे अच्छी तरह से समझ लेंगे तो यह सुगम हो जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मंगलवार को शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय में मतदान दलों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के प्रथम दिन कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, मास्टर ट्रेनर डॉ. समीरा नईम एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदान प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें। ईवीएम व वीपीपेट मशीन को संचालित कर देख लें और यदि कोई कठिनाई तो इसका निवारण भी कर लें। प्रशिक्षण के दौरान मतदान संबंधी प्रक्रिया को बारीकी से समझाया गया। पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि पीठासीन अधिकारी मतदान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उत्तरदायी होगा। मतदान केंद्र पर नियंत्रण व अनुशासन बनाकर रख

ग्रुप गीतांजलि द्वारा संगीत का आयोजन सम्पन्न, गायको ने दी सुमधुर प्रस्तुतियां

Image
देवास। इंदौर शहर के शौकिया गायकों के ग्रुप गीतांजलि का संगीत का आयोजन एक निजी होटल में हुआ। ग्रुप के विभिन्न सदस्यों ने एक से बढ़कर युगल, सोलो गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्तिथ श्रोताओं एवम अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने इंदौर से भी कई शौकिया गायक उपस्तिथ हुए। कराओके पद्धत्ति पर आधारित गीतांजलि ग्रुप के इस कार्यक्रम में लगभग 60 सुमधुर युगल एवं सोलो गीतों की सफल प्रस्तुति दी गयी। शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए। गीतांजलि ग्रुप में प्रत्येक माह कराओके ट्रैक्स पर आधारित कार्यक्रम किये जाते है। जहाँ परिवार के साथ बैठकर संगीत का मजा उठाया जा रहा है। कार्यक्रम में संतोष शर्मा, अभय मुले, डॉ जुगल राठौर, जितेंद्र शुक्ला, उदय टाकलकर, रंजना चव्हाण, रेणुका राठौर, वैशाली करामबेलकर, ज्योति दुबे, प्रीति शर्मा, रेणु खनूजा, अरविन्दर सिंह खनूजा, चरणजीत अरोरा, शर्मिला शुक्ला,उदय तेलंग, रोहित टाकलकर, वैभव त्रिवेदी, डॉ. ललित शुक्ला, शिरिष चंदोलिकर, हितेश मनियार, नवीन सोनी, दुर्गेश यादव, मंदार मुलेराजेश

अतिक्रमण : 69 मकान तोड़े, एक बाकी रह गया, दंगा पीड़ित को हाई कोर्ट ने दिया स्टे

Image
नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया राजेंद्र नगर में 49 लोगों के पास पट्टे थे खरगोन। शहर के गायत्री मंदिर तिराहे के सामने स्थित राजेंद्र नगर में अतिक्रमण हटा दिया गया। कुल 70 में से 69 मकान तोड़े गएएक मकान का अतिक्रमण छोड़ दिया गया। 1990-91 के दंगा पीड़ित का बताया जा रहा है। पीड़ित के हाई कोर्ट में दाखिल आवेदन पर स्टे मिला है। नपा प्रशासन का कहना है मामले में गुमराह किया गया है। शासन स्तर पर उसे दूसरी जगह जमीन दी गई है। सोमवार को हाई कोर्ट में अपील करेंगे। नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया राजेंद्र नगर में 49 लोगों के पास पट्टे थे। साथ ही अन्य 20 परिवार रह रहे थे। यहां से नियमानुसार अतिक्रमण हटाया गया है। यहां रहवासी सलीम खान ने नगर पालिका को हाईकोर्ट का स्टे दे दिया है। सीएमओ ने कहा कि सलीम को पूर्व में दंगा मामले में सरकार ने जिला अस्पताल के पास जमीन दी गई थी। जबकि सलीम ने स्टे में दंगा पीड़ित व गुमठी हटाने का हवाला दिया है। हकीकत में उनका पक्का मकान है। उसके द्वारा हाई कोर्ट को गुमराह किया गया है। मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। इसके पहले नगर पालिका के वकील अपना पक्

टूट्टी मूर्ति देख संस्कृति मंत्री ने दी चेतावनी, ट्रस्ट के लोग व्यावसायिकता छोड़ें नहीं तो मैं भी आंदोलन करूंगी

Image
महेश्वर। अहिल्या किले के बाहर फिल्म दबंग3 की शूटिंग के पैकअप में मूर्ति टूटने के मामले में सोमवार देरशाम संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने दौरा किया। मंत्री ने किला परिसर अहिल्या घाट, किला परिसर, राजगादी व पूजास्थल क्षेत्र में भ्रमण किया। यहां उन्होंने टूटी उस मूर्ति को भी देखा, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है। बाद में मंत्री _ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर को पुरातत्व विभाग में शामिल करने के लिए मैं भी आंदोलन करूंगी। क्योंकि यह धरोहर बहुत ही अमूल्य है। इसे सहेज कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मंत्री ने खासगी ट्रस्ट के स्थानीय मैनेजर से भी मोबाइल पर बात की। मैनेजर ने बाहर का हवाला देते हुए मंगलवार को मिलने को कहा। फिल्म शूटिंग की अनुमति व धरोहर की टूट-फूट को _लेकर चर्चा हुई थी। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने धारा 144 एवं लॉ एंड ऑर्डर के तहत शूटिंग की परमिशन दी है। धरोहर खासगी ट्रस्ट के अधीन है इसलिए शूटिंग की परमिशन ट्रस्ट ने दी है। मंत्री ने कहा कि ट्रस्ट के लोगों को व्यवसायिक होने के बजाय देवी अहिल्याबाई ने इस क्षेत्र के लिए जो किया है उस पर ध्यान देना चाहिए। मैं म

धूमधाम से मनाई जाएगी डॉ. अम्बेडकर की जयंती 

डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर सार्वजनिक समिति का गठन  देवास। बावडिया पटेल नगर में लक्षमण मोरोदे के निवास पर बाजीराव पाटोले, रामचंद्र चौकीकर, प्रहलाद दामोदर, हरिभाउ मोरे, वासुदेवराव तायडे, तेजुराव मेदेे, मधुकर राउत की उपस्थिति में साधारण सभा का आयोजन कर डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर सार्वजनिक समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से विकास सूर्यभान लोखण्डे को अध्यक्ष तथा लक्षमण मोरेदे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर रामचंद खंडारें, विजय इंगलेे, चंद्रभान लोखंंडे, बालकिशन तायडे,व्यंकटराव मोरोदे, ओंकार घनश्याम, मेहरबानसिंह, कामले, दिलीप धिलंगे, हंसराज गोलाईत, सुमेध वानखेडे, मंगेश पडसपगार,राजकुमार मुन, किशोर गेडाम, मनोहर गेडाम एवं फूलझेले उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को पटेल नगर बावडिया में प्रात: 9 बजे बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। 

योग माया की शक्ति से श्री कृष्ण लीला व्यापक हुई— वंदना श्री जी 

Image
  देवास। भगवान की लीला को ही माया कहते हैं। संसार में हर प्रश्न का उत्तर नहीं है मगर परमात्मा कभी निरूत्तर नहीं होता वो स्वयं एक ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर मानव नहीं खोज पाया। जीवन की हर कथा में शक्ति की कृपा है। बिना शक्ति के कोई कथा मूर्तरूप नहीं ले सकती है। सृष्टि में शक्ति व्याप्त और गौण है। व्यक्ति उसका इस्तमाल किस तरह करे यह उस पर निर्भर है। शक्ति दो प्रकार के रूप में सक्रिय है। एक धनावेश और एक ऋणावेश जो धनावेश शक्ति का प्रयोग करते सुर प्र्रजाती के पथ का गमन करते है और जो ऋण आवेश का उपयोग करते है वे असुर पथ की ओर गमन करते हैं। धरती पर भोग जब जब पाप का अति प्रकोप हुआ तब तब आदि शक्ति के देवत्व ने धरती को पाप से मुक्त किया है। भगवान श्री कृष्ण की लीला भी धरती से पाप को मुक्त कर सत् कर्मो केे साथ जीवन जीने की कला सिखाती है। किंतु योग माया की शक्ति के कारण ही भगवान श्रीकृष्ण की लीला व्यापक हुई है। यह आध्यात्मिक? विचार कैलादेवी मंदिर पर आयोजित श्रीमद देेवी भागवत कथा के छटवे दिन भागवताचार्य श्री वंंदना श्री जी ने व्यक्त करते हुुए आपने श्रीमद भागवत कथा में वर्णित प्रसंगों को सुनाते हुए ब

मेहनत लगन और निष्ठा से ही रिवलाड़ी सफल होता है : सेंधव

Image
देवास। नारायण क्रीडा मंडल एवं सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर देवास के संयुक्त तत्वावधान में 32 वां निशुल्क ग्रीष्मकालीन खो खो, थ्रो बाल, सॉफ्ट टेनिस, नेटबॉल, बेस बॉल, डॉज बॉल, खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर मैदान पर रायसिंह सेंधव अध्यक्ष नारायण क्रीडा मंडल, खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी, पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी श्रीकांत उपाध्याय, विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते,संतोष परिहार जिला क्रीडा अधिकारी, महेन्द्रसिंह सिसोदिया प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर के आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नारायण क्रीडा मंडल के खो-खो के प्रतिभावान खिलाडियों सचिन भार्गव एवं जयंत वर्मा को खो-खो प्रीमियर लीग में चयनित होने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुष्पमालाओं से सम्मानित किया। कार्यक्रम में रायसिंह सेंधव ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि नारायण कीड़ा मंडल के खिलाडियों ने अपने शहर ही नहीं बल्कि राज्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से खिलाडियों में छुपी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है और खिलाड़ी अपनी मेहनत लगन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

Image
देवास। पांच राष्ट्रीय अवार्ड एवं एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा सम्मानित देवास की सामाजिक संस्था आरेंजेस सोशल वेलपफेयर सोसाइटी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान अंतर्गत शहर की ज्ञान सागर गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा की बालिकाओं को संस्था के मनीष जैन, राहुल राठौर, तरूण चिचाणी, मनोज पटेल, स्कूल प्राचार्य रेखासिंह व शिक्षकों ने स्कूल बेग प्रदान कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। संस्था अध्यक्ष मनोज पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश में कन्या भ्रूण हत्या हो रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो सन 2050 तक लगभग 30 करोड मर्द लडकी न मिलने के कारण बिना शादी के ही रहेंगे। चंद पैसों के लिए गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग पता हो जाता है इसमें जांच करने वाले और जांच करवाने वाले दोनों बराबर के अपराधी है। आभार मनीष जैन ने माना। 

धार से मजदूरी करने आए भील गिरोह ने दिया था वारदात को अंजाम

Image
सोनी हत्याकांड का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार देवास गत 25 फरवरी को टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम टोंककला के समीप रंधनखेड़ी मार्ग पर अज्ञात बदमाशों द्वारा आभूषण व्यापारी सुरेश सोनी एवं उनके भतीजे रामकुमार सोनी पर हमला कर आभूषण भी लिये थे। इस हमले में गंभीर घायल सुरेश सोनी की मौत हो गई थी। जबकि रामकुमार सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में टोंकखुर्द पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 302, 307, 397 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी थी। करीब 44 दिन तक चली इस विवेचना के बाद आखिरकार सुसनेर में पदस्थ निरीक्षक योगेंद्रसिंह सिसौदिया की मदद से इस हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया और पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए आभूषण भी बरामद करने में सफलता अर्जित कर ली है। जबकि तीन आरोपी फरार बताए गए है, जिनकी तलाश जारी है। इस बात का खुलासा करते हुए सोमवार को कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने बताया कि टोंककला के नजदीक हुए सुरेश सोनी हत्याकांड को पुलिस ने बड़ी चुनौती के रूप में लिया था और इस संबंध में

सती की कथा बताती है कि नारी का अपमान विनाश का कारण बनता है— वंदना श्री जी

Image
देवासवासियों ने पहली बार देखी और सुनी अद्भुत देवी भगवत कथा देवास। कथा तो मधुर ही होती है किंतु कानों से सुनी कथा मन में उतरती है। और कथा का दृश्य हृदय में स्थान बना लेता है देवी कथा को सुनकर जिस आनंद की अनुभूति हो रही है ऐसे ही आनंद की पराकाष्टा में परमानंद का दर्शन होता है । आद्यशक्ति के अनेक रूपों की कथा में देवी सति की कथा हमारे समाज को सचेत करती है। कि जब जब नारी का अपमान हुआ है तब तब सृष्टि में विनाश हुआ है । यह विचार चेत्री नवऱात्री में मिश्रीलाल नगर में हो रही श्रीमद देवी भागवत कथा में वंदना श्री ने व्यक्त करते हुए कहा किक माता सति के जन्म और भगवान शिव के विवाह का वर्णन सुनना  परम पुण्यता का फल है कथा प्रसंग में शिव और सति के विवाह से लेकर दक्ष प्रजापति द्वारा किए गए यज्ञ में शिव का अपमान तथा सति का अग्निकुण्ड में भस्म होना को दृश्य के साथ बहुत ही सुंदर ढंग से चित्रित किया गया जिसे देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए शिव की बारात का जो दृश्य पहली बार देखने को मिला श्रोता इसे कभी नहीं भूल सकेंगे। हजारों श्रोताओं ने चार घंटे कथा में आनंद प्राप्त किया । व्यासपीठ की पूजा गर्ग परिवार ने की

कुए मे कार से गिरे प्रत्येक मृतको को दी जाए आर्थिक सहायता

Image
देवास। अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ ने 8 अप्रैल को बगैर मुंडेर के कुए मे कार गिरने से मृत हुए मृतको को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व मे समस्त बलाई समाज देवास ने कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय एवं एसपी चंदशेखर सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। बलाई समाज के समाजसेवी विजेन्द्रसिंह राणा ने बताया कि एक भयानक कार दुर्घटना मे ग्राम पोलाय जागीर से करीब 2.5 किमी दूर स्थित बगैर मुंडेर के कुंए मे कार गिर गई थी, जो कुआं सड़क किनारे था। इस दुखद दुर्घटना मे बलाई समाज के तीन युवक दरियावसिंह मालवीय 50 वर्ष निवासी चौबाराधीरा एवं उनके दोनो दामाद आशीष कौशल 35 वर्ष निवासी टोंकखुर्द व नवीन मालवीय 27 वर्ष निवासी सावेर की मौके पर निधन हो गया। तीनो पोलाय जागीर मे सगाई कार्यक्रम में भाग लेकर घर आ रहे थे। तीनो ही अत्यंत गरीब परिवार से है एवं इनकी मृत्यु होने के कारण इनका परिवार आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी। समाजन एवं महासंघ ने ज्ञापन के माध्यम से तीनो मृतको के परिवारजनो को सरकार से 50-50 लाख रूपए की आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग की है, ताकि इन मृतको के परिवारजनो की गृहस्थी चल सके।

सड़क किनारे कुएं में कार गिरने से ससुर व दो दामादों की मौत

Image
बावई-पोलाय जागीर मार्ग पर सोमवार शाम 4 बजे सड़क किनारे कुएं में कार गिरने से ससुर व दो दामादों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार निकालने में पुलिसप्रशासन को साढ़े पांच घंटे लग गए। एक बार रस्सा टूटने से कार आधे कुएं में आकर फिर नीचे जा गिरी। राहत कार्य में लगा एक ग्रामीण भी कुएं में गिर कर घायल हो गया। हादसा कार की गति तेज होने से हुआ। अचानक मोड़ आने से कार चालक आशीष से नियंत्रित नहीं हुई और सड़क से उतर कर एक ढलान वाले हिस्से से कूदी। दूसरी ओर कुएं के अंदर बनी मुंडेर से टकराई व उलटी होकर गिर गई। कुएं पानी होने के साथ कीचड़ भी था जिसके कारण कार धंस गई। घटना के बाद से पुलिस- प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली। प्रशासन ने देवास से ट्रैफिक पुलिस के काम आने वाली क्रेन बुलाई। 6.45 बजे देवास से क्रेन आई। कार को निकालने के लिए मात्र 1 रस्सा बांधा, जो कार का वजन झेल नहीं पाया। कार को जब ऊपर खींचा जा रहा था, तब 30 फिट पर आकर रस्सा टूट गया। कार 30 फिट अंदर जाकर फिर गिर गई। चालक आशीष का शव उसमें फंस गया। अन्य दो मृतक झटके से कार में से निकलकर गिर गए और कार में दब गए। उसके बाद दूसरी क्रेन की मदद से कार

37 पदकों के साथ म.प्र. रहा तीसरे स्थान पर म.प्र. जू—जित्सु खिलाडियों ने लगाई पदकों की झड़ी

Image
देवास। रामचंद्र मेडिकल साईंस यूनिवर्सिटी चेन्नई में आयोजित 4 थी राष्ट्रीय जू—जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में म.प्र. जू—जित्सु  संघ एवं यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाडियों ने अपने अपने वजन समूह व आयु वर्ग में पदकों की झडी लगाई।टीम कोच व अध्यक्ष म.प्र.जू—जित्सु संघ सेन्साई विजेन्द्र खरसोदिया ने बताया कि जू—जित्सु असोसिएशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित जू—जित्सु प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यों के लगभग 650 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें म.प्र. के 7 महिला व 7 पुरूष खिलाडियों के दल ने म.प्र. का प्रतिनिधित्व किया। कोच खरसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता मे नेवाजा, फाइटिंग सिस्टम, कांटेक्ट,जू—जित्सु , नेगी, ड्यो शो, ड्यो क्लासिक एवं पैरा जू—जित्सु सहित 7 अगल अगल इवेंटो में सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग के खिलाडियों नेे भाग लेकर अनेक प्दक प्राप्त किए।

मेहनत लगन और निष्ठा से ही खिलाड़ी सफल होता है —रायसिंह सेंधव 

Image
देवास। नारायण क्रीड़ा मंडल एवं सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर देवास के संयुक्त तत्वावधान में 32 वां निशुल्क ग्रीष्मकालीन खो खो, थ्रो बाल, सॉफ्ट टेनिस, नेटबॉल, बेस बॉल, डॉज बॉल, खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर मैदान पर रायसिंह सेंधव अध्यक्ष नारायण क्रीड़ा मंडल, खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी, पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी श्रीकांत उपाध्याय, विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते,संतोष परिहार जिला क्रीड़ा अधिकारी, महेन्द्रसिंह सिसोदिया प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर के आतिथ्य में हुआ । इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत प्रवीण सांगते, विजय चौधरी, मनीष जायसवाल, एनएस नामदेव, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, सुमित सांगते, अनुज शर्मा, विपुल चौहान, तरुण सोनी, योगेश चौहान, राजेंद्र विजयवर्गीय ने किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नारायण क्रीड़ा मंडल के खो-खो के प्रतिभावान खिलाडिय़ों सचिन भार्गव एवं जयंत वर्मा को खो-खो प्रीमियर लीग में चयनित होने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुष्पमालाओं से सम्मानित किया। कार्यक्रम में रायसिंह सेंधव ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि नारायण कीड़ा मंडल के

आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संघ ने की पीड़ित परिवार की सहायता 

Image
देवास। उदयनगर के समीप ग्राम मगरादेह में आदिवासी समाज के नाहरसिंह भार्गव के मकान में 22 मार्च को अचानक आग लग गई थी। जिससे उसके मकान के साथ साथ सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के पश्चात आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन आकास एवं अन्य आदिवासी जन संघटनों के जामसिंह मुजाल्दे, कुसुम मुजाल्दे, अनीता सोलंकी, धनसिंह कन्नौजे, लक्ष्मण कन्नौजे, जितेन्द्र कन्नौजे, संतोष वास्कले, हीरालाल वास्कले, गलसिंह सोलंकी, पिंटू माली, दिनेश कन्नौजे, अंतर माली, भीमसिंह नरगावे, गोविंद राजपूत, गोलु मुजाल्दे, ताराचंद तंंवर, डीएस मण्डलोई, सुभाष बघेल, अर्जुन माली, रतन जामले, सीताराम आस्के, भीमसिंह सोलंकी, मुकेश मोर्य, धूमसिंह अलावा, ईश्वर बघेल, राकेश सोलंकी, राकेेश दरबार, बनेसिंह रंधावा, रचना कन्नौजे, गोवर्धन बघेल, पीएल खर्ते, रमेश जामले, सुनीता एवं प्रभु मुजाल्दे आदि माध्यम से आर्थिक सहायता राशि एकत्र कर 6 अप्रैल को पीडित परिवार को 17800 रू का सामान एवं 700 रू नकद प्रदान किए गए। आकास एवं जनसंगठनों द्वारा किए गए सहयोग पर पीड़ित परिवार ने आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी आकास सदस्य जामसिंह कन्नौजे ने

देवास के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पटेल डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर नोबल अवार्ड 2019 से सम्मानित

Image
देवास। मुम्बई में 6 अप्रेल को इंटरनेशनल ह्युमन राईट्स काउंसिल द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में आशिकी फिल्म के सुपर स्टार राहुल रॉय एवं सन्नी शाह द्वारा संपूर्ण भारत में सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। म.प्र. से आॅरेंजेस सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज पटेल को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था के वरिष्ठ महेश पंवार ने बताया कि संस्था को पूर्व में भी बहुत से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो चुके है जिसमें जियो दिल से अवार्ड, भारतीय गौरव अवार्ड, इंडिया ग्रेट लीडर अवार्ड और पर्यावरण गौरव अवार्ड प्रमुख है। ऋषि चौहान ने बताया कि हमारा मोटो समाज सेवा ही एक मात्र लक्ष्य है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड हमें स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने पर प्राप्त हुआ है। अवार्ड मिलने पर संस्था के श्रीकांत कृष्णमूर्ति, अरशद शेख, सौरभ ठाकुर, सुनील मकवाना, प्रियंका तिवारी, पूमन योगेश पांडे आदि ने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। 

गोल्ड शटल फ़्लाय बैड्मिंटन एकेडमी का शुभारंभ  

Image
देवास। 7 अप्रैल को स्वास्तिक परिसर विकास नगर में एकेडमी के पदाधिकारीगण, पालकों एवं खिलाड़ियों के बीच में पहली मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें सभी खिलाड़ियों के पालकों ने खिलाड़ियों के विकास के सम्बंध में अपने अपने सुझाव व्यक्त किए। जिस पर समिति ने ग़ौर किया एवं सभी पालकों एवं खिलाड़ियों को आश्वस्त किया की खिलाड़ियों के विकास के लिए समिति हर सम्भव प्रयास करेगी।  इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया, निलेश पटेल , सचिव अर्जुन सिंह, उपसचिव उज्जवल सातालकर, कोषाध्यक्ष किशोर पाँचाल, समन्वयक नरेंद्र सोनी एवं संस्था के कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र वर्मा, अरविन्दर सिंह खनुजा, ओमप्रकाश नरोलिया, ज़हीर कुरेशी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि एकेडमी के उद्देश्य की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे एवं खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाएगी व आर्थिक रूप से कमज़ोर खिलाड़ियों को खेल से सम्बंधित सभी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। अंत में आभार संस्था के सचिव अर्जुन सिंह ने माना।   

चल समारोह के साथ संपन्न हुआ झूलेलाल महोत्सव 

Image
देवास। समाज द्वारा भगवान झूलेलाल महोत्सव के अंतर्गत चल समारोह निकाला गया।सिंधी धर्मशाला दयानंद चौक पर समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा, महिला अध्यक्ष रितु ललवानी,महिला कार्यकारिणी, युवा समिति ने समाजजनों के साथ बहाराणा साहब का पूजन किया। तत्पश्चात मनोज राजानी ने हरी झंडी दिखाकर चल समारोह को रवाना किया। समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा ने बताया कि चल समारोह उट, घोडे तथा भगवान झूलेलाल की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। साथ ही भजन गायक द्वारका मंत्री ने भगवान झूलेलाल के भजनों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। चलसमारोह का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सयाजी द्वार पर भगवान झूलेलाल की महाआरती की गई। महाआरती में विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, मनोज राजानी विशेष रूप से सम्मिलित हुए। आरती के पश्चात चल समारोह सिंधु भवन ट्रस्ट पहुंचा। चल समारोह में बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित हुए। सिंधु भवन ट्रस्ट पर सिंधी समाज मिलन समारोह जायका फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। तत्पश्चात समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया साथ ही महिला मण्डल अध्यक्ष रितु

बीएनपी पेंशनर्स को 1 अप्रैल 2006 से समएसीपी एरियर दिलाएगा पेंशनर्स एसोसिएशन 

  देवास। केन्द्र सरकार के पेंशन धारकों की संस्था सेंट्रल गव्हर्नमेंट सिक्युरिटी प्रेसेस एण्ड मिंटस पेंशनर्स एसोसिएशन ने बीएनपी के पेंशनरों को 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2008 तक के एमएसीपी एरियर्स के लिए पहल कर मामले को उच्चस्तर तथा न्यायालय तक ले जाने का निर्णय किया है। जिसके लिए सभी पेंशनर्स को एसोसिएशन से संपर्क कर अपने प्रकरण जमा कराने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय के पेंशनर्स को 1 जनवरी 2006 से एमएसीपी के आर्थिक लाभ प्रदान करने के आदेश दिए है। जबकि बीएनपी के पेंशनर्स को यह लाभ 1.9.2008 से दिए गए हैं। सेंट्रल गव्हर्नमेंट सिक्योरिटी प्रेसेस एण्ड मिंटस एसोसिएशन के महासचिव एच.के.ढाली ने बताया कि कोर्ट के आदेेश तथा नियमानुसार बीएनपी केि सभी केन्द्रीय कर्मचारियों को एमएसीपी का आर्थिक लाभ 1 जनवरी 2006 से दिलाए जाने के लिए पेंशनर्स एसोसिएशन ने पहल कर पत्राचार तथा सुप्रीम कोर्ट केस की तैैयारी कर ली है। इसके लिए संबंधित पेंशनर्स एसोसिशन के महासचिव एच.के.ढाली से दोपहर 3 से 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। 

मॉं चामुण्डा-माँ तुलजा पर्वत परिक्रमा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब अनेक प्रदेशों की कला संस्कृति प्रदर्शन ने मोह लिया सभी का मन देवास की शान एवं परम्परा बनी परिक्रमा को शहरवासियों ने दिया आत्मीय अपनापन माँ के भजनों पर जमकर थिरके नौ जवान एवं मातृ शक्ति 

Image
  देवास। भारत भर में प्रसिद्ध माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भवानी के प्रति अटूट आस्था एवं विश्वास का देवास नगर में ऐसा अनोखा अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा जो कि नगरवासियों के मन पटल पर एक अमिट एवं अविस्मरणीय छाप छोड़ गया। दुर्गेश अग्रवाल की अगुवाई में निकली ऐतिहासिक पर्वत परिक्रमा यात्रा में करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आस्था का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह भव्यतम आयोजन देवास की शान एवं परंपरा के रूप में निरूपित हुआ। शहरवासियों ने पर्वत परिक्रमा को नगर की विशिष्ट परम्परा समझकर आयोजन में आत्मीय अपनापन प्रदान किया। परिक्रमा यात्रा का मार्ग में अनेक धार्मिक,सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठनों ने बड़ी संख्या में मंच लगाकर स्वागत किया । श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए स्वागत मंचों के साथ घरों से भी जलपान एवं अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं की विशाल संख्या से इतना बड़ा परिक्रमा मार्ग भी छोटा प्रतीत हो रहा था। आस्था के आगे भीषण गर्मी भी नतमस्तक हो गई। जैसे जैसे सूरज चढ़ रहा था माँ के भक्तों की आस्था भी बढ़ती चली जा रही थी। चार किलोमीटर लम्बा संपूर्ण परिक्रमा मार्ग केशरिया पता

कायस्थ विकास परिषद ने किया पर्वत परिक्रमा का स्वागत 

Image
देवास। पर्वत परिक्रमा के अवसर पर कायस्थ विकास परिषद के तत्वाधान  में परिक्रमा  में आए हुए जनमानस का मंच से परिषद द्वारा स्वागत फूलो से ओर फल वितरण कर के किया गया। इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार,दुर्गेश अग्रवाल ने परिषद की महिलाओं के साथ अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष व मारवाड़ी मंडल अध्यक्ष अरुणा सोनी, कृष्णा शर्मा का स्वागत भी मंच से किया गया।  इस अवसर पर ओमप्रकाश निगम, जगदीश श्रीवास्तव,महेंद्र श्रीवास्तव, योगेश निगम, शक्ति निगम, अनिता श्रीवास्तव, मधु खरे, किरण निगम, प्रमिला निगम, विष्णु श्रीवास्तव, आरती निगम, हीराबेन, दीपक निगम, कायस्थ विकास परिषद के सभी पदाधिकारी एव समाजजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आभा निगम ने दी ।

आचार्य श्री 108 कुशाग्रनंद जी महाराज का रविवार को हुआ भव्य मंगल प्रवेश 

  देवास। दिव्य महर्षि  तप सम्राट आचार्य श्री 108 कुशाग्रनंद जी महाराज, मुनि श्री 108 अजय ऋषि जी महाराज एवं भट्ठारक  स्वामी श्री 105 अरिहंत ऋषि जी के साथ  20 वर्ष पश्चात देवास में भव्य मंगल प्रवेश रविवार को प्रातः 8:00 बजे शोभा यात्रा के रूप में स्थानीय सयाजी द्वार से समाज जनों द्वारा करवाया गया।  शोभा यात्रा स्थानीय सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा होते हुए स्थानीय पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर कवि कालिदास मार्ग पर पहुंची एवं  मंदिर जी के दर्शन के पश्चात स्थानीय श्रमण संस्कृति सदन नयापुरा पर पहुंची जहां पर गुरुदेव के मंगल प्रवचन हुए। शोभायात्रा में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रों में एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में उपस्थित हुई। गुरुदेव ने अपने मंगल प्रवचन में सभी समाज जनों को एक सूत्र में बंधे रहने एवं धर्म मार्ग में आगे बढ़ते हुए मोक्ष मार्ग की और जाने का मार्गदर्शन किया। शाम 4 बजे गुरुदेव का मंगल बिहार स्थानीय पुष्पगिरी की ओर हुआ जिसमें सभी समाज जन सम्मिलित हुए। उक्त सभी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट कवि कालिदास मार्ग, आदिनाथ दिगम्बर जै

करणी सेना का सामाजिक सम्मेलन संपन्न 

  देवास। करनी सेना की सामाजिक सम्मेलन 31 मार्च को संपन्न । योगेन्द्रसिंह डोडिया ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजपाल सिंह अम्मु एवं शिखा चौहान थे। विशेष अतिथि विजेन्द्रसिंह कड़ोडिया दरबार, ठाकुर बोंदर सिंह , जय सिंह ठाकुर, अनिल सिंह सिकरवार, ठाकुर गंगा सिंह , हटे सिंह दरबार, हुक्कम सिंह , समंदर सिंह , गोवर्धन सिंह, सज्जन सिंह थे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री अम्मु ने समाज को आगे बढ़ाने के लिये रोजगार शिक्षा पर जोर दिया।  करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिखा चौहान ने कहा कि हमारी महिला करनी सैना द्वारा राजस्थान मे 33 गरीब लडकियो का निशुल्क विवाह करवाया जाएगा। सम्मेलन में  करणी सेना के योगेन्द्र सिंह, विजेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, राजेन्द्र सिंह ,भीम सिंह ,जितेंद्र सिंह , महेन्द्र सिंह चौहान , सोदन सिंह , तंवर सिंह , शैलेन्द्र सिंह , वीरेन्द्र सिंह , पुष्पेन्द्र सिंह, रेखा बेस, कविता ठाकुर, मंगला राठौर, रेखा , निर्मला भदोरिया, बबीता , लीला राठौर, आशा, सुनीता आदि उपस्थित रहीं। 

शराब पीने के बाद मानव की प्रवृति दानव रूपी हो जाती है  - मनोहर गुरु 

  साप्ताहिक गायत्री परिवार का नशा बन्दी आयोजन मानकुंड, हाटपिपल्या में  युवा प्रकोष्ठ का संकल्प 108 नशा मुक्ति कार्यक्रम करेंगे         देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार देवास द्वारा प्रति रविवार की शाम को निरंतर किसी गरीब बस्ती या गांव में नशा बन्दी आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में रविवार को हाटपिपल्या के पास स्थित ग्राम मानकुंड में बड़े उत्साह पूर्वक जोश के साथ नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ देवास जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार के महेश आचार्य एवं कन्हैयालाल मोहरी के नेतृत्व में रविवार की शाम को गायत्री परिवार की नशा मुक्ति टीम हाटपीपल्या के पास ग्राम मानकुंड में पहुंचकर कई आयोजन किए । आयोजन में सर्वप्रथम मानकुंड के माँ अंबिका मंदिर से प्रभावी नशा बन्दी रैली पूरे गांव में निकाली गई जिसमें नशा मुक्ति नारे -  गुटखा खाओं गाल गलाओं , अपनी अर्थी खुद सजाओं !! बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है ।  गांजा भांग शराब तंबाकू, ये सब है जीवन के डाकू आदि लगा रहे थे । रैल

बीएनपी मजदूर संघ की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न

Image
  संगठन में दायित्ववान कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका नाट्य मंचन के किरदार के समान अदा करना चाहिए- मारू देवास। बीएनपी मजदूर संघ की नवीन कार्यकारिणी की बैठक संपन्न। उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ देवास के जिला प्रवक्ता श्री कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीएनपी मजदूर संघ की गत दिनों गठित नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक दिनांक 2-4-2019 को संघ कार्यालय क्वार्टर न. 1049 बीएनपी में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री एवं संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मारु ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सलाहकार मंडल के सदस्य श्री गोरीशंकर पटेल ने की। बैठक का संचालन नवनियुक्त प्रधानमंत्री श्री रुपराम मिश्रा ने किया। सर्वप्रथम संगठन गीत- संगठन गढ़े चलो- संगठन गढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का वो काम किए चलो। श्री मिश्रा ने गाया तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दोहराया। बैठक में उपस्थित नवीन कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत संगठन मंत्री श्री घनश्याम पंडित ने पुष्प माला एवं भगवा अंगवस्त्र पहना कर  क

नगर जनहित सुरक्षा समिति सदस्यों ने एसडीएम से मुलाकात कर बताई टेकरी की समस्याएं

  देवास।  नगर जनहित सुरक्षा समिति के सदस्यों ने 2 अप्रेल रात्रि 8 बजे अध्यक्ष अनिल सिंह बेस के नेतृत्व में एसडीएम श्री रजक से मुलाकात कर उन्हें टेकरी की समस्याओं से अवगत कराया सदस्यों ने एसडीएम को बताया कि टेकरी पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है लेकिन यहां पर पानी की टंकियों में पानी की व्यवस्था नहीं है, सफाई की उचित सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण कचरे का ढेर लगा हुआ है। श्री शीलनाथ धूनी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट भी खराब हो गई है जिसके कारण यहां पर अंधकार फैल जाता है। पौधों को पानी देने के लिए ड्रिप सिस्टम लगाया गया था वह भी खराब हो गया है एवं पानी न मिलने के कारण पौधे सूख रहे हैं । कालका माता मंदिर पर लगे शेड  के पतरे उखड़ गए हैं और हवा में लहरा रहे हैं जिससे कि कभी भी जन हानि हो सकती है। गर्मी में श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने के लिए ग्रीन शेड लगाने व कारपेट बिछाने की मांग भी की गई।श्री बैस ने बताया कि टेकरी पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड फोड की जा रही है रपट मार्ग पर लगे डस्टबीन भी इधर उधर फेंक दिए गए है तथा कुर्सियों की फर्शियों को भी क्षतिगस्त कर दिया गया

श्री सांवलियानाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का 7 वां वार्षिकोत्सव 5 को 

Image
देवास। माहेश्वरी समाज के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र मूँदड़ा, उत्सव मंत्री दिनेश माहेेश्वरी ने बताया कि जेलरोड स्थित श्री सांवलियानाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का 7 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से 5 अप्रेल को सांवलियानाथ मंदिर पर मनाया जाएगा। समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाड़, सचिव सुरेश परवाल ने बताया कि मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा, प्रात: भगवान की पूजा एवं अभिषेक में कैलाश डागा एवं परिवार मुख्य यजमान रहेंगे तथा भगवान को नए वस्त्र भी डागा परिवार की ओर से धारण कराए जाएंगे।  शाम को 6 बजे श्री सांवलियानाथ मंदिर में महाआरती रखी गई है। आरती के पश्चात भेरूगढ स्थित राम मंदिर माहेश्वरी धर्मशाला में सभी समाज बंधुओं का परिवार सहित भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है। माहेश्वरी समाज, महिला संगठन, युवा संगठन व सखी संगठन ने सभी समाज बंधुओं से सपरिवार समस्त कार्यक्रमों पधारने का आग्रह किया है। 

सॉफ्टबॉल के खिलाड़ी  सोलन हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना 

Image
देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के सचिव श्री अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित नवी राष्ट्रीय  मिनी सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप जोकि 5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2019 तक आयोजित होगी देवास जिले की ओर से कुमारी दीपा तिवारी. पूजा सिंह. मुस्कान   चौधरी एवं शेखर शेख मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हुए।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी,मदन लाल कहार, मनीष सोलंकी, रागिनी चौहान,अनु भैया, राजीव श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह सोलंकी  सुषमा अरोरा कल्पना नाग पीएम तिवारी आदि ने खिलाडियोंं को शुभकामनाएं दी ।  

कौन बनेगा सांसद पर असमंजस बरकरार, टिकिट के लिए घमासान जारी   

 ( मोहन वर्मा ) देवास शाजापुर सीट से इस बार सांसद का ताज किसके सर पर रहेगा ये रहस्य अभी तक बरकरार है और साथ ही टिकिट के लिए दावेदारों में घमासान जारी है । लोकसभा चुनावों में देवास शाजापुर सीट से अभी तक दोनों ही दलों ने अपने उम्मीदवार तय नहीं किये है । हालाँकि देवास में सातवें चरण का मतदान 19 मई को होना है मगर दोनों ही दलों में किसी एक नाम पर अब तक आम सहमती नही बन पा रही है ।  यों तो कांग्रेस से कबीर गायक प्रहलादसिंह टिपानिया का नाम सबसे उपर चल रहा है मगर गुटबाजी में उलझी कांग्रेस में इस नाम पर आम सहमती नही है। यों तो चर्चाओं के अनुसार दिग्विजयसिंह के खाते से टिपानिया का नाम लगभग फायनल सा है क्योकि बीच में सज्जनसिंह वर्मा के पुत्र पवन वर्मा के नाम की चर्चा थी मगर उसपर पूर्णविराम सा लग गया है । भाजपा से सूरज कैरो, प्रेमचंद गुड्डू तथा चिंतामन मालवीय से लेकर मनीष सोलंकी, महेंद्र मालवीय, सुरेन्द्र वर्मा और राजेन्द्र वर्मा का नाम है और हर कोई अपने अपने स्तर पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक अपनी दावेदारी मजबूत कराते फिर रहे है, मगर स्थानीय भाजपा का रूझान इनमे से किसी भी नाम के प्रति नही है। अगर स्थ

मध्य प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के चुनाव संम्पन 

 अनिल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष एवं राजीव श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित  देवास। मध्य प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आगामी 4 वर्ष के लिए चुनाव संम्पन कराये गए जिसमे अनिल श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष एवं राजीव श्रीवास्तव को कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुना गया।  इस उपलब्धि पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज रद्यजनी , मदनलाल कहार, चंद्रपाल सोलंकी, मनीष सोलंकी, शिवनारायण टांडी, कल्पना नाग, सुषमा अरोरा, अन्नू द्विवेदी, पवन यादव, गौतम परमार, रजत बोड़ाना  रागिनी  चौहान आदि ने शुभकामनायें दी।  

भगवान झूलेलाल महोत्सव प्रारंभ

  महाआरती एवं दरिद्र नारायण का भंडारा संपन्न  देवास। सिंधी समाज भगवान झूलेलाल महोत्सव का आयोजन 3 से 7 अप्रेल तक किया जा रहा है। समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा ने बताया कि 3 अप्रेल को प्रात: 11.30 बजे भगवान झूलेलाल की महाआरती की गई तथा दोपहर 12 बजे से दरिद्रनारायण के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। उपाध्यक्ष ईश्वर लखमानी, महेश राजानी, सचिव अशोक पेशवानी, कोषाध्यक्ष कन्हैया नैनानी, राम मनवानी, महिला मण्डल अध्यक्ष रितु लालवानी, संरक्षक शकुंतला बलवानी, सोनी आहूजा, कार्यकारिणी सदस्य नेहा छाबडिया, हेमा मनवानी, युवा समिति जीतू पमनानी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया । उक्त जानकारी हरीश खानचंदानी ने दी।

आतंक निर्मूलन रामराज्ये का विमोचन 

देवास। प्रो बालकृष्ण कुमावत द्वारा आतंकवाद पर लिखित पुस्तक आतंक निर्मूलन रामराज्ये का विमोचन उज्जैन में किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मोहन गुप्त आयपीएस पूर्व कुलपति पूर्व संभागायुक्त ने की मुख्य अतिथि प्रो बालकृष्ण शर्मा कुलपति विक्रम विश्वद्यालय तथा विशेष अतिथि डॉ शिव चौरसिया प्रसिद्ध साहित्यकार कवि,  डॉ शेलेन्द्र कुमार शर्मा कुलनुशासक वि वि उज्जैन थे।  कार्यक्रम में सरस्वती वंदना ओमप्रकाश निगम रचनाकार गीतकार द्वारा प्रस्तुत की गई।  अथितियों का स्वागत हेमेंद्र कुमावत, राहुल कुमावत, गोपाल निगम, राकेश, गरिमा कुमावत, प्रतिभा कुमावत, कविता द्वारा किया गया।  स्वागत भाषण में प्रोफ कुमावत ने कहा कि आतंक निर्मूलन रामराज्य पुस्तक की रचना आतताई निर्मूलन होने से ही राम राज्य की स्थापना होगी जो वर्तमान वैश्विक समय में बड़ी समस्या है। मोहन गुप्ता ने कहा कि राम कथा बहने वाला अमृत सरोवर है अपने देश की अस्मिता की रक्षा इस ग्रंथ के माध्यम से 200 वर्ष से होती आ रही है।  एक ग्रंथ के आधार पर संपूर्ण समुदाय ने अपनी अस्मिता की रक्षा की। शेलेन्द्र शर्मा ने कहा कि औपचारिक रूप से शोधकार्य होते रहते है

पर्वत परिक्रमा सफल बनाने हेतु आगे आए अनेक संगठन 

केदारेश्वर महिला मण्डल एवं अ.भा.आंगनवाडी महासंघ ने मिलन समारोह आयोजित कर पर्वत परिक्रमा का दिया निमंत्रण देवास। श्री केदारेश्वर महिला मण्डल समिति ने केदारेश्वर मंदिर छोटी पाती राजबाडा एवं अखिल भारतीय आंगनवाडी कर्मचारी महासंघ ने मिलाप गार्डन पर मिलन समारोह आयोजित कर आगामी 7 अपै्रल रविवार को माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भवानी पर्वत परिक्रमा में उपस्थित होने के लिए नगरवासियों को आमंत्रित किया। सभी ने एक स्वर मे नगर की इस परम्परा को मिसाल के रूप में कायम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नीतू जाधव, रंजना राणा, शकुंतला परमार्थी, नीलम परमार्थी, उमा तिवारी, संतोष जाधव, ललिता पटेल,  एल एन मारू, अजय उपाध्याय, सुनील पांडे, महेन्द्रसिंह राणा, स्नेहलता गौड, रूकमणि यादव, रानीसिंह, जरीना खान, सुनीता भदोरिया, कमलादेेवी परमार्थी, सविता यादव, उषा सेन, जागृति बेरागी, रिचा शर्मा, उर्मिला बैरागी, छाया बैरागी, हेमा बैरागी, हेमलता वैष्णव, हिमानी परमार्थी, उमा तिवारी, प्रमिला ठाकुर, रेखा सोलंकी, अजु शर्मा, प्रज्ञा परमार्थी, बबली परमार्थी, पूजा बैरागी, प्रीति राजपूत, हंसा हरोडे आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं

राष्ट्रीय जू-जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए म.प्र. टीम चैन्नर्ई रवाना 

Image
देवास। जू-जित्सु एसोसिएशन म.प्र. द्वारा म.प्र. टीम के लिए यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी गोमती नगर देवास में राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें म.प्र. के अलग अलग जिलों से चयनित 110 खिलाडियों ने भाग लिया। म.प्र. जू-जित्सु संघ के अध्यक्ष सेन्साई विजेन्द्र्र खरसोदिया के मार्गदर्शन में चयन प्रकिम्रया के साथ में 14 खिलाडियों का चयन किया गया जिसमें 7 महिला खिलाडी व 7 पुरूष खिलाडी सम्मिलित है। यह टीम 3,4,5 अपै्रल को रामचंद्र मेडिकल सार्इंस यूनिवर्सिटी चेन्नई में आयोजित होने वाली है। राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना हुई। टीम के मुख्य कोच विजेन्द्र खरसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता में नेेवाना, फाइटिंग सिस्टम, कांक्टेक्ट, नेगी, डियो शो, डियो क्लासिक इन अलग अलग इवेन्टस में म.प्र. के खिलाडी अपने वजन समूह व आयु वर्ग में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेंगे व पहली बार पैरा इवेन्ट में म.प्र. केे खिलाडी भाग लेंगे। यह इवेंट शरीर से दिव्यांग खिलाडी के लिए यह आयोजित किया जाता है। उक्त प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडी 7 व 8 अपै्रल को चेन्नई में ही आयोजित वल्र्ड रेकिंग साउथ एशियन जू-जित