Ukraine से छात्राओं की वतन वापसी, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी स्वयं उन्हें लेने के लिए airport पहुंचे
यूक्रेन से छात्राओं की वतन वापसी सतत संपर्क में रहकर वतन वापसी करवाई सांसद ने रोमनिआ से इंदौर आने की समूची यात्रा की व्यवस्था की सांसद स्वयं उन्हें लेने के लिए विमानतल भी पहुंचे यूक्रेन में फंसी मालवा की दो छात्राओं को देवास शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने सतत संपर्क में रहकर घर वतन वापसी करवाई । सांसद सोलंकी यूक्रेन में फंसी आगर-मालवा की कु. आशी शर्मा तथा उज्जैन की कु. शीतल गुप्ता के यूक्रेन से उनके निवास पहुंचने तक सतत संपर्क में रहे तथा उनके रोमनिआ से इंदौर आने की समूची यात्रा की व्यवस्था की, इंदौर विमानतल पर पहुँचने पर उनका स्वागत कर यूक्रेन की परिस्थिति को जाना तथा उनके घर जाने की समुचित व्यवस्था भी की। यही नही सांसद स्वयं उन्हें लेने के लिए विमानतल भी पहुंचे।