Posts

Showing posts from February, 2022

Ukraine से छात्राओं की वतन वापसी, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी स्वयं उन्हें लेने के लिए airport पहुंचे

Image
 यूक्रेन से छात्राओं की वतन वापसी  सतत संपर्क में रहकर वतन वापसी करवाई सांसद ने  रोमनिआ से इंदौर आने की समूची यात्रा की व्यवस्था की सांसद स्वयं उन्हें लेने के लिए विमानतल भी पहुंचे यूक्रेन में फंसी मालवा की दो छात्राओं को देवास शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने सतत संपर्क में रहकर घर वतन वापसी करवाई । सांसद सोलंकी यूक्रेन में फंसी आगर-मालवा की कु. आशी शर्मा तथा उज्जैन की कु. शीतल गुप्ता  के यूक्रेन से उनके निवास पहुंचने तक सतत संपर्क में रहे तथा उनके रोमनिआ से इंदौर आने की समूची यात्रा की व्यवस्था की, इंदौर विमानतल पर पहुँचने पर उनका स्वागत कर यूक्रेन की परिस्थिति को जाना तथा उनके घर जाने की समुचित व्यवस्था भी की। यही नही सांसद स्वयं उन्हें लेने के लिए विमानतल भी पहुंचे।

PNB महिला समृद्धि योजना, शासकीय गारंटी पर 10 लाख का ऋण ! PNB (Mahila Samridhi Yojana)

Image
पीएनबी महिला उद्यमी ऋण योजना  200 महिलाओं को एक साथ जोड़ा गया महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा  शासकीय गारंटी पर 10 लाख का ऋण ! भारत सागर न्यूज, देवास । महिला सशक्तिकरण बढ़ावा देने के लिए शासन की योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक झोनल आफिस भोपाल और महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त पहल के साथ पीएनबी महिला उद्यमी ऋण योजना के तहत जरुरतमंद महिलाओं को जोड़ा गया। पहली बार जरुरत मंद ऐसी 200 महिलाओं को एक साथ इस ऋण योजना से जोड़ा गया जो कि प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा होगा। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने दावा कर बताया कि ऐसी करीब 400 से अधिक महिलाओं को चुना गया है। निश्चित ही इस प्रकार के किए जा रहे शासन के प्रयास से इन पिछड़ी महिलाओं की आजीविका में सुधार होने के साथ आत्मनिर्भर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। इस उद्यमी योजना के तहत जरुरत मंद महिला को 10 लाख का ऋण शासकीय गारंटी पर दिया जाएगा और ऋण वापसी पर उद्यमी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए राशि की लिमिट भी 50 लाख रुपए तक बढ़ाई जा सकेगी।

ससुराल वालों ने झूठा मकान बताकर किया था 10 वर्ष पूर्व विवाह........

Image
दहेज की मांग व प्रताडऩाओं से तंग आकर पीडि़ता ने पुलिस व महिला बाल विकास को सौंपा आवेदन देवास। दहेज की अवैध मांग व प्रताडऩा से परेशान होकर इंदौर जिले के ग्राम माचला निवासी महिला मीना रघुवंशी ने तेजाजी नगर पुलिस थाना इंदौर में आवेदन देकर शिकायत की। साथ ही देवास में भी संबंधित थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। महिला ने बताया कि हिन्दू रीति रिवाज अनुसार 27 मार्च 2012 को देवास में हुआ था। मेरी एक 8 वर्ष की पुत्री एवं 5 वर्ष का पुत्र भी है। विवाह के पूर्व ससुराल पक्ष ने जो मकान हमें दिखाया था, लेकिन विवाह के बाद देखा तो एक झोपड़ीनुमा मकान पाया गया। इस प्रकार ससुराल वालों ने मेरे व मेरे परिवार के साथ धोखाधड़ी कर झूठा मकान बताकर विवाह करा लिया। पीडि़ता ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विवाह के बाद से मेरे पति व सास-ससुर द्वारा छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करने लगे। साथ ही ताना देते थे कि तेरे पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज नहीं दिया है। अब तू तेरे पिता के यहां से दहेज में 4 लाख रूपए नगद एवं मोटर सायकल ले आएगी तो तुझे अच्छे से रखेंगे। मेरे द्वारा दहेज का मना करने पर पति द्वार

पति-पत्नी बच्चों सहित परिवार चार माह से था लापता, कोतवाली थाना पुलिस के प्रयासों से मिला.....

Image
मकान मालिक को इंदौर भाई के यहां जाने का कहकर निकले थे, महू में मिले देवास। शहर की सिल्वर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ चार माह पूर्व इंदौर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन वहां नहीं पहुंचे थे, इस बात की सूचना परिवार के लोगों को लगी तो उन्होनेंं इस बात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने इस मामले में परिवार की गुमशुदगी दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। अब चार माह के बाद लापता परिवार पुलिस की साइबर सेल की मेहनत से महू से मिला है।  कोतवाली पुलिस ने बताया कि नासिर खान, उसकी पत्नी साजिदा खान और बेटा फैजान, बेटी जीनत और शिरीन निवासी सिल्वर कॉलोनी ऑटो में बैठकर विगत 24 अक्टूबर को इंदौर के लिए रवाना हुए थे। जाते समय मकान मालिक को उन्होंने कहा था कि अपने भाई के यहां खजराना इंदौर जा रहे है। बाद में वहां नहीं पहुंचे और लापता हो गए। इनके लापता होने की जानकारी परिचितों और रिश्तेदारों को चली तो उन्होंने तलाश शरू की थी, लेकिन कुछ पता नहीं सका। पुलिस ने बताया कि इनके पास जो मोबाइल थे वह भी बंद आ रहे थे। गुमशुदा हुए नासिर, उसकी पत्नी साजिदा खा

देवास पहुंची प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया... विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली ... In-charge minister Yashodhara Raje Scindia reached Dewas ... took a review meeting of development works ...

Image
देवास पहुंची प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया...  विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली देवास के विकास कार्य, लैंड पूलिंग योजना के साथ ही यूक्रेन में फंसे प्रदेश के बच्चों को लेकर दिया बयान... देवास जिले की प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में नगर निगम सभाकक्ष में जिले के विभिन्‍न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि देवास प्रोग्रेसिव जिला है। जिले में अच्छे विकास कार्य चल रहे हैं। विकास की गति ऐसे ही बनाये रखें। जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्दी से जल्‍दी पूर्ण करें। जिले में स्किल डेवलपमेंट और खेल गतिविधियां बढाई जाये। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाये रखें। बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। इस दौरान विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक बागली पहाड़ सिंह कन्नौजे ,कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के अलावा

आखिर शुरू हुआ पोल शिफ्टिंग का काम, लाइन अंडरग्राउंड करने के लिए डल रहा है पीवीसी पाइप, मामला मेंडकी रोड ओवरब्रिज का ....

Image
     देवास। मेंडकी रोड ओवरब्रिज के राजा रामनगर वाली भुजा में बाधक बने बिजली के खंबे को शिफ्ट करने के लिए शुक्रवार को काम शुरू हुआ। अब यह खंबा दूसरी जगह लगाया जाएगा और वहां से आगे हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड कर ले जाया जाएगा। शुक्रवार को जेसीबी की मदद से अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के लिए नाली खोदने का काम भी शुरू किया गया। इस काम के लिए राजाराम नगर से आकर विजय नगर एमआर पर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। दूसरी तरफ अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के काम में इस बार पीवीसी पाइप का इस्तेमाल भी देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछली बार लाइन अंडरग्राउंड करने के लिए लोहे के पाइप का उपयोग किया गया था। इस संबंध में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सिटी इंजीनियर ने बताया कि पीवीसी की पाइप का उपयोग भी किया जा सकता है। पाइप की गुणवत्ता की जांच करवाई जा सकती है। बहरहाल लंबे समय के बाद शुरू हुए इस काम से जहां और ब्रिज जल्द बनने की उम्मीद जगी है, वहीं काम के चलते ब्रिज के नीचे एक बार फिर आने जाने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।

मिठाई दुकान संचालक मावे की मिठाईयां सस्ते दामों पर बेच रहा था.....

Image
शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची लिए सैंपल, पावडर से बना 20 किलो मावा मिला  देवास। मावे से बनी मिठाइयां सस्ते दामो में बेचने की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार दोपहर को खाद्य विभाग का अमला नयापुरा स्थित स्वदेशी स्वीट्स पर पहुंचा और विभिन्न प्रकार की मिठाईयों के सेंपल लिए गए। उक्त मिठाई की दुकान पर पैकिंग आने वाले मावे से मिठाईयां बनाकर बेची जा रही थी। खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बंगली मिठाई, मावा बर्फी, मावे से बना हलवा सहित एक अन्य और मिठाई के सेंपल लिए जिन्हें जांच के लिए लेब पहुंचाया जाएगा। टीम को मौके पर करीब 20 किलो पाउडर से बना हुआ मावा भी मिला है। जिसे संचालक द्वारा पैकिंग के रूप में इंदौर से मंगवाने की बात कही गई है। खाद्य विभाग को शिकायत मिली थी कि नयापुरा स्थित स्वदेशी स्वीट्स पर दुकान संचालक सस्ते दामों में मावे की मिठाई विक्रय कर रहा है। जिस पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्होनें बंगाली मिठाई, मावे सहित दो अन्य मिठाईयों के सेंपल लिए जिन्हे जांच के लिए भोपाल लैब भेजा है। उक्त मिठाई की दुकान पर  खाद्य विभाग को पैकिंग किया हुआ करीब 20 किलो मावा भी

गण-गण गणात बोते....जप के साथ सद्गुरु समर्थ गजानन महाराज का 144 वाँ प्रकट उत्सव मनाया....

Image
देवास। सद्गुरू समर्थ श्री गजानन महाराज का 144 वां प्रकट उत्सव कर्मचारी कॉलोनी स्थित श्रीराम गजानन महाराज मंदिर में गण गण गणात बोते जप के साथ हर्षोलास के साथ मनाया गया। मंदिर में सुबह 9 बजे अभिषेक पूजन, श्री गजानन विजय ग्रंथ का अखण्ड सामूहिक पारायण भक्तों द्वारा किया गया।  शाम 4 बजे पारायण समाप्ति एवं श्री गजानन महामंत्र का जाप कर विधि के साथ पूजा अर्चना, भजन कीर्तन सत्संग के बाद शाम 5 बजे श्रद्धालु भक्तों द्वारा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। रात्री 8 बजे से श्री सच्चिदानंद भजन मंडल द्वारा संगीतमय सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। सभी श्रद्धालुभक्त ने सद्गुरु समर्थ गजानन महाराज के दर्शन कर व प्रसाद लेकर अपने जीवन को सार्थक किया।

भोपाल कोरिडोर व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया......

Image
  वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक  देवास। भोपाल कोरीडोर प्रालि केसीएसआर प्रबंधक द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग व पूर्व ब्लाक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर हेमन्त गुप्ता के कोविड सुरक्षा नियम मार्गदर्शन में देवास भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग के भौंरासा टोल प्लाजा परिसर में दुर्घटनाओं को रोकने व दुर्घटना कम करने के लिए वाहन चालकों, मोटरसाईकल चालकों, युवाओं, ग्रामीणों व  शहरी लोगों को यातायात नियम की शिक्षा, यातायात नियम स्लोगन रैली और हाथ जोड़ निवेदन के साथ यातायात नियम पालन के लिए जागरूक किया गया। देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन द्वारा संचालित मैजिक बस फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मनीष पटेल एवं प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर मधुसूदन बड़ोलिया ने बताया की गावों में युवाओं व अविभावको के मध्य ग्राम खटम्बा से सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया हैं, साथ ही बताया की हमारा फर्ज है, की लोगों को दुर्घटना के शिकार होने से बचाएं। गावों में कार्य कर रहे यातायात नियम शिक्षा आरपी राय सिंह, बहादुर सिंह ने कार्यक्रम में शामिल लोगो को यातायात नियम के साथ गाडी चलते समय जरुरी सडक़ सांकेतिक चिन्हो

Video : स्विफ्ट कार से 75 पाव देशी मदिरा बरामद, आबकारी विभाग की अवैध शराब पर कार्यवाही Dewas News

Image
देवास आबकारी  की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही  देवास शहर के मक्सी बायपास पर  स्विफ्ट कार एवं ढाबे पर की गई कार्यवाही 65 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 25 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत  लगभग 400000 रु भारत सागर न्यूज, देवास।  आबकारी विभाग की अवैध शराब पर लगातार धरपकड़ जारी है। इस बार आबकारी विभाग ने वृत देवास अ में मुखबिर सुचना पर मक्सी बायपास पर एक स्विफ्ट कार UP 93AX9807 से 75 पाव देशी मदिरा बरामद की । मामले में चालक  सत्येंद्र पिता जितेंद्र सिंह निवासी बिलावली देवास को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया है। इसके अलावा ढाबे से 15 पाव  देशी मदिरा बरामद की गई इस प्रकार कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध किए गए। प्रकरण में जप्त  मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 400000 रु. विभाग द्वारा बताई गई है।  उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डी पी सिंह  एवं मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, दीपक, सनत ओझा, आशीष आदि सम्मिलित थे।

शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें ! पिता अपने पुत्र से मिलने इंदौर गए, सूना मकान देख चोरों ने किया हाथ साफ......

Image
शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें  देवास। शहर में पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक बना हुआ है, आए दिन सूने मकानों को देख चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस की सक्रियता पर प्रश्र भी खड़े हो रहे है। आखिरकार कब इस प्रकार से चोरी की वारदाते खत्म होगी। अब शहर के दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने सूना मकान देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एक वारदात अलकापुरी व दूसरी राधागंज के विश्राम बाग में हुई है, दोनों ही स्थानों पर सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने अपने हाथ साफ कर दिए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अलकापुरी मुख्य मार्ग निवासी ब्रजमोहन विजयवर्गीय के सुने मकान में चोरों ने मुख्य गेट पर लगा ताला नकूचे के साथ निकालकर प्रवेश किया और घर में रखी अलमारियों के लॉक तोडक़र उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।  इस संबंध में उनके भतीजे अमित विजयवर्गीय ने बताया कि उक्त मकान उनके बड़े पापा का है, हम उनके मकान के पीछे रहते हैं, और वह दो दिन पहले ही इं

शायरी के साथ हथियार हाथ में लेकर युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल की थी फोटो......

Image
फोटो वायरल होते ही पुलिस ने धरदबोचा, कार्रवाई कर भेजा जेल  देवास। सोशल मीडिया पर एक युवक ने विगत दिनों हथियार लहराते हुए एक फोटो शेयर किया था। जिसके बाद उक्त फोटो वायरल होता रहा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक जिसका हथियार लेकर फोटो वायरल हुआ था उस युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक जिसके हाथ में हथियार था उसका प्रदर्शन कर रहा था। साथ ही एक शायरी लिखी थी शोर मत कर अभी गमों की रात है, धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है....उक्त वायरल हुए फोटो के बाद पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और युवक को तलाश किया गया तो उक्त युवक उज्जैन रोड़ स्थित पावर हाउस सिंगावदा के समीप से पकड़ में आया। युवक के हाथ में काली हॉकी जैसा हथियार था जिसे खोल कर देखा गया तो वह लोहे की तेज धारदार गुप्ती निकली। यह वही हथियार था जो विगत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम उमेश पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पावर हाउस सिगांवदा ब

भारतीय मजदूर संघ ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आंगनवाड़ी जिलाध्यक्ष के साथ सीडीपीओ ने की अभद्रता.....!

Image
कलेक्टर को ज्ञापन देने पर अड़े मजदूर संघ के पदाधिकारी, अंतत: एडीएम को सौंपा ज्ञापन देवास। भारतीय मजदूर संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मंगलवार को मण्डूक पुष्कर पर दिया गया था। जहां आंगनवाड़ी की सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थी। धरना प्रदर्शन के काफी देर के बाद भारतीय मजदूर संघ पदधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मजदूर संघ के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे जहां काफी देर तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मजदूर संघ का कहना था कि वे सिर्फ कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपेगे। हम किसी अन्य अधिकारी को ज्ञापन नहीं देंगे। काफी देर तक प्रर्दशन जारी रहा। इसी बीच सीडीपीओ आंगनवाड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के पास आए और उन्हें वहां से जाने को कहा इसके साथ ही उनके साथ अभद्रतापूर्ण बातें की जिस पर जिलाध्यक्ष और परियोजना अधिकारी के बीच काफी देर तक बहस बाजी चलती रही। इसके विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन एडीएम को सौंपा, इसके साथ ही विभिन्न भारतीय मजदूर संघ ने अपनी 63 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन एडीएम को सौंपा है।

सैमसंग ने की 22 फरवरी शाम 6 बजे से अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के लिएकॉमर्स प्लेीटफॉर्म ‘Samsung Live’ पर प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा

Image
• लाइव प्री-बुक इवेंट के दौरान गैलेक्सीव S22 अल्ट्रा  की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपए वाली गैलेक्सीS वॉच4 मिलेगी केवल 2,999 रुपए में और इसके साथ मिलेगा 8000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस। कुछ चुनिंदा उपभोक्ता4ओं को फ्री गैलेक्सीन बड्स 2 के साथ गैलेक्सीा S22 अल्ट्रार एक लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्सद में पाने का मौका भी मिलेगा।  • इस अवधि के दौरान गैलेक्सी S22 की प्री-बुकिंग करने वालों को 11,999 रुपए मूल्य का गैलेक्सी बड्स 2 मुफ्त मिलेगा और साथ ही 8,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।  22 फरवरी 2022 -  सैमसंग अपनी हाल ही में लॉन्चा हुई फ्लैगशिप गैलेक्सीए S22 सीरीज के लिए, अपने खुद के लाइव कॉमर्स प्लेगटफॉर्म, सैमसंग लाइव पर एक प्री-बुक इवेंट का आयोजन करेगी. ग्राहक 22 फरवरी को शाम छह बजे से Samsung.com पर लाइव इवेंट के दौरान गैलेक्सी  S22 स्मा-र्टफोंस को प्री-बुक कर सकते हैं।  लाइव-प्री बुक इवेंट के दौरान फ्लैगशिप डिवाइसेस को बुक करने वाले उपभोक्ताोओं को गैलैक्सीक S22 स्मा र्टफोंस पर प्री-बुक ऑफर्स के अलावा रोमांचक बेनेफि‍ट्स और एक्सवक्लूकसिव लि‍मिटेड पीरियड ऑफर्स भ

Crime News : 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश के लिए महिलाओं ने कर दिया रोड जाम ! आखिर पुलिस ने दबोचा ... लेकिन गोली चलने का क्या है सच ......? Gun Fire... Road blocked

Image
भारत सागर न्यूज,  देवास। जिले में सोमवार को उस समय अफवाहों का बाजार गर्म हो गया जब जिले के एक शातिर बदमाश को पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार ज़िले के धानीघाटी क्षेत्र से कल शाम बागली पुलिस दल ने 25 हजार रुपये के फ़रार ईनामी बदमाश दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दिनेश हाड़ा पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था और राजस्थान की पुलिस ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। नेवरी चौकी प्रभारी एसएस मीणा द्वारा बताया गया कि दिनेश पिता भगवान सिंह हाड़ा उम्र 40 वर्षीय लंबे समय से फ़रार था। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनेश हाड़ा धानीघाटी डेरे में छुपा हुआ है। इस पर बागली थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने धानीघाटी डेरे पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चालू कर दिया और कुछ ही देर में पुलिस को सफलता भी हाथ लग गई। पुलिस ने यहां से फरार वारंटी दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार गिरफ्तारी के दौरान डेरे में मौजूद महिलाओं व पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस व झूमाझटकी हुई। फिर भी पुलिस दिनेश हाड़ा को अपने स

निलंबित पटवारी को बहाल किए जाने की मांग को लेकर पटवारी पहुंचे कलेक्ट्रेट, सौंपा ज्ञापन

Image
- 25 फरवरी तक बहाल नही किया गया तो उज्जैन संभाग के समस्त जिले में होगा उग्र आंदोलन  देवास। मप्र पटवारी संघ के देवास जिलाध्यक्ष पटवारी धर्मेन्द्र चौबे के निलंबन को निरस्त कर बहाल किए जाने की मांग को लेकर जिले, प्रांत व संभाग के पटवारियों ने संघ के प्रांताध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी कर संभागायुक्त उज्जैन के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ के सभागाध्यक्ष हेमंत सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा मप्र पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे (पटवारी, तहसील, सतवास, अनुभाग कन्नौद, जिला देवास) को उनके जिलाध्यक्ष पद के कर्तव्यों को उनके पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता को बताते हुए निलंबित कर दिया, जो कि सरासर गलत है। पटवारी चौबे पर लगाए गए आरोप असत्य है, क्योंकि उनके द्वारा उनके प्रभार क्षेत्र (हल्का) के सभी कार्यो को तय समय सीमा में पूर्ण किया गया। ऐसे में उनके द्वारा अपने अन्य साथियों को कार्य न करने के लिए कहना या मना करना यह बात असत्य है। चौबे को किसी भी प्रकार का कारण बताओं सूचना पत्र भी नही दिया गया।

मेवाडा माली समाज ने बाबा रामदेव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 1 लाख 21 हजार 121 रूपए भेंट किए.....

Image
हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया)। नगर के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर जीर्णोद्धार, नव निर्माण हेतु मेवाड़ा माली समाज समिति द्वारा बैठक कर राशि एकत्र की। बाबा रामदेव मेवाड़ा माली समाज के आराध्य देव है सामाजिक लोग बाबा को भगवान की तरफ पुजते हैं, और बाबा उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है। समाज के लोगों में बाबा के प्रति श्रद्धा है। इस हेतु बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार एवं निर्माण हेतु समाज के लोगों ने 1,21,121 रूपए की राशि मंदिर समिति अध्यक्ष एवं पुजारी को भेंट की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल हरनिया, मिश्रीलाल अंडेरिया, नारायण बनेडिय़ा, मेवाड़ा माली समाज अध्यक्ष प्रेम सिंह जमोडिय़ा, बापूलाल धौसरिया, चंपालाल गोलिया, सुभाष उत्पर्या, महेश अंडेरिया, पिंटू जमोडिय़ा, अधिवक्ता राधेश्याम हरनिया, विक्रम भगत, बंटी गरोठिया, जीवन गरोठिया, सुनील माली, कमल गोलिया आदि उपस्थित थे।

एबीवीपी छात्रों ने की जस्टिस फॉर लावण्या की मांग: कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन, रैली निकालकर फंूका तमिलनाडु सरकार का पुतला.....

Image
देवास/बागली। तमलिनाडु के तंजावुर जिले के एक मिशनरी स्कूल में पढऩे वाली 15 वर्षीय छात्रा लावण्या के सुसाइड मामले ने राजनीति तूल पकड़ लिया है। देशभर में लावण्या आत्महत्या मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने देवास के बागली में भी जमकर प्रदर्शन किया। बागली कालेज से फाइट फार लावण्या के बैनर लेकर छात्र सडक़ों पर उतरे। अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी की गिरफ्तारी के विरोध में नारेबाजी करते हुए थाने चौराहे पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार का पुतला भी फूंका। प्रांतीय सदस्य रितिका उपाध्याय ने बताया कि लावण्या को जब तक न्याय और राष्ट्रीय महांमत्री निधि त्रिपाठी को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा।

संघर्षों और अनुभव से उपजे लेखन का परिणाम है मोहन वर्मा की पुस्तकें

Image
देवास । मोहन वर्मा विगत चार से अधिक दशकों से लेखन और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं । इन बीते  वर्षों में लगातार पढ़ते लिखते और जीवन संघर्षों के बीच अपने लेखन को धार देते रहे है । इन संघर्षों और अनुभवों से उपजे उनके लेखन का प्रतिफल है उनकी नई दोनों किताबें। विभिन्न वैचारिक विषयों पर पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित उनके आलेखों के संकलन "समय के साथ" की बात करें या कविता,गीत ग़ज़ल की पुस्तक "शब्द शब्द उम्मीद" की बात करें, ये लेखक के परिपक्व लेखन के दस्तावेज हैं । ये बात वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रकाश कांत और जीवनसिंह ठाकुर ने मोहन वर्मा की पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम में कही ।         पुस्तक विमोचन का ये कार्यक्रम रविवार शाम को वरिष्ठ नागरिक सभागृह में आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ कांत व ठाकुर के साथ निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान,स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, इन्दौर प्रेस क्लब महासचिव हेमंत शर्मा,समीरा नईम तथा देवास प्रेस क्लब अध्यक्ष उपस्थित थे ।      अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलवन और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात अतिथियों का स्वागत आले

नगर परिषद के माध्यम से किया गया प्रधानमंत्री के लाइव गोबर-धन (बायो सीएनजी) प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण , सम्मानित हुए पत्रकार

Image
 हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया हाटपीपल्या।नगर के कृषि ऊपज मंडी परिसर में प्रधानमंत्री के लाइव गोबर-धन (बायो सीएनजी) प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि उपज मंडी परिसर  में नगर परिषद के माध्यम से किया गया कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार मौर्य, मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष कृष्णपाल सेंधव पूर्व पार्षद दुलीचंद कुंभकार निर्भय सिंह तलैया हरीश बंजारा की उपस्थिति में नगर परिषद हाटपीपल्या के द्वारा नगर के पत्रकारों व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मनोज कुमार मौर्य के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री मौर्य ने बताया कि कोरोना काल में और नगर को जन जागरूकता के माध्यम से स्वच्छ, स्वस्थ एवम् सुंदर बनाने में पत्रकार बंधुओं की अपनी एक अलग भूमिका रही है, जिसका निर्वहन इन्होंने भलीभांति किया है, उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकारो का उत्त्साहवर्धन बेहद ज़रूरी है। साथ ही समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकारिता से जुड़ी चुनौतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार की पहली जिम्मेदारी अपने धर्म और सनात

दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान का जन्मोत्सव

Image
बड़वाह। नर्मदा के उत्तर तट स्थित नावघाटखेड़ी स्थित दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान का जन्मोत्सव 21फरवरी सोमवार को आश्रम परिसर मे बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है|आश्रम के भक्त बिट्टू बबुटा प्रणय गावशिन्दे ने बताया कि श्री श्री 1008 रामेश्वर दयाल अर्थात छोटे सरकार साहब के सानिध्य मे श्री श्री 1008 छोटे दादाजी हरिहरानन्द हरि हर भोले भगवान जी महाराज सरकार का 21फरवरी सोमवार को जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा।एक दिन पूर्व 20 फरवरी रविवार दोपहर 2 बजे से भजलों दादाजी का नाम भजलों श्री हरिहर जी का जाप 24 घण्टे तक भक्तो के द्वारा शुरू किया जा रहा है।21 फरवरी को सुबह ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से दादाजी महाराज की चरण पादुकाओं का अभिषेक व 101 दीपों से महाआरती की जाएगी।इसके बाद प्रसादी का वितरण होगा|रविवार दोपहर आश्रम परिसर मे संत महात्माओ ब्राह्मणो को भक्तो द्वारा तिलक लगाकर आगवानी की| छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान के जन्मोत्सव मे अनेक प्रांतों से श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने पहुंचे आश्रम के भक्त बिट्टू बबुटा प्रणय गावशिन्दे ने बताया किश्रीश्

वीडियो : देवास का अमलतास अस्पताल का Special School बन रहा मिशाल

Image
देवास का अमलतास हॉस्पिटल एंड रिसर्च अस्तपाल मरीजों के इलाज के साथ ही अपना समाजिक सरोकार भी निभा रहा है। अमलतास अस्पताल द्वारा संचालित स्पेशल स्कूल मिशाल बनता जा रहा है। स्कूल में  दिव्यांग बच्चों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दरअसल, कोरोना काल में जिला प्रशासन के सामने भी दिव्यांग बच्चों की देखभाल को लेकर बड़ी परेशानी खड़ी हो गई थी। ऐसे में अमलतास अस्पताल ने आगे आकर दिव्यांग बच्चों की जिम्मेदारी उठाई है।  यहां इन दिव्यांगों को ना केवल पढ़ाया जा रहा है।वहीं, उनकी अच्छे से परवरिश भी की जा रही है। बल्कि दिव्यांग स्कूल में कई ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है ताकि इन दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़े।स्पेशल स्कूल में जिन बच्चों के शारीरिक विकास में अवरोध पैदा होता है, जो बच्चे गर्दन संभालना,बैठना,चलना,बोलना और दैनिक गतिविधियां नहीं कर पाते हैं।  इस तरह के शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों का पुनर्वास ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, फिजियोथैरेपी  स्पेशल एजुकेशनल ग्रुप एवं प्ले थेरेपी,साइकोथेरेपी भी जाती है। हाल ही में बच्चों में आ रहे सुधार पर इनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया गया।

रतलाम से देवास कार से आ रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर......

Image
तोलकांटा कंपनी में कार्यरत दोनों युवकों की हादसे में हुई मौत देवास। रतलाम से देवास की और मारूती कार से आ रहे दो युवकों की शनिवार देर रात को ग्राम सिंगावदा के समीप सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। आज सुबह उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  शहर की विप्रो विंग्स कंपनी में कार्यरत दो युवक दीपक पिता सुरेश राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी जवाहर नगर व विनोद पिता शिवनारायण ढोलपुरे उम्र 28 वर्ष निवासी संजय नगर रतलाम तोलकांटा संबंधित कार्य के लिए कार क्रमांक एमपी 09 सीएन 4499 से रतलाम गए थे। वहां से कार्य खत्म करने के बाद वे देवास की और निकले थे। जहां शनिवार रात करीब 11 बजे उज्जैन रोड़ स्थित ग्राम सिंगावदा के समीप कार को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  सूचना मिलने पर मौके पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय लाया गय

2 माह में दो बार सस्पेंड हुए पटवारी .... मामला पटवारियों को भड़काने के आरोप का या फिर ... ?

Image
भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास।  अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन न करने व शासकीय योजनाओं के कार्यों के प्रति अन्य पटवारियों को सोशल मीडिया पर मैसेज द्वारा भड़काकर कार्यों में अवरुद्ध डालने के मामले में कलेक्टर ने पटवारी धर्मेंद्र चौबे को निलंबित कर उससे तीन दिन में जवाब मांगा हैं। बता दे धर्मेंद्र चौबे पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष हैं और वह पटवारी संघ के वाट्सएप ग्रुप पर पिछले कई दिनों से पटवारियों को भड़काने वाले मैसेज सेंड कर रहा था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने उक्त पटवारी को निलंबित कर दिया हैं। दरअसल पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे के खिलाफ कई अधिकारीयों द्वारा कलेक्टर से शिकायत की जा रहीं थी कि वह अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए अभद्र व्यवहार करता हैं, साथ ही शासकीय योजनाओं के कार्य को पूर्ण करने से भी मना करता हैं। यहीं नहीं कलेक्टर व एडीएम को धर्मेंद्र चौबे के कुछ ऐसे वाट्सएप स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध हुए जिसमे वह अन्य पटवारियों को भड़का रहा था। यह शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया हैं, साथ ही कारण बताओं नोटिस देकर उक्त पटव

जिले में अवैध शराब का मायाजाल ..... ! कार्रवाईयो के बावजूद माफियाओं के हौंसले बुलंद .... illicit liquor

Image
 जिले में अवैध शराब का मायाजाल .....  आबकारी विभाग को क्यो नहीं ध्यान ....  कार्रवाईयो के बावजूद माफियाओं के हौंसले बुलंद ....  खुलेआम हो रहा शराब का अवैध व्यापार ...  Dewas/Bharat Sagar News  जिले में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। इसका प्रमाण लगातार हो रही कार्यवाहियां भी हैं। जिस प्रकार इन दिनों शराब माफियाओं पर कार्रवाई चल रही है उससे लगता है कि इन लोगों को आबकारी और पुलिस का कोई भय नहीं है।  एक मामले में तो कई गांव वालों ने मिलकर शराब के एक ठेकेदार और उनके साथियों पर शराब के अवैध परिवहन का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत तक कर दी। मामला डबलचौकी का है। इससे पहले इसी क्षेत्र की एक गाड़ी का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में एक गाड़ी में अवैध शराब होने की बात भी कही जा रही थी साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि उक्त गाड़ी के द्वारा क्षेत्र में एरिया अर्थात् शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था।  वहीं एक ताजा मामले में जिले के एक अन्य छोर विजयागंज मंडी थानांतर्गत अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक गाड़ी को चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने इस गाड़ी से 5 पेटी शराब जब्त की है। मामले मे

Indore : 19 फरवरी को शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा सी.एन.जी. प्लांट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण Asia's largest CNG will start in Indore on February 19 plant

Image
     स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर शहर ने अपने सर्वोच्च स्थान को बनाए रखा है। अब इंदौर में कचरे से ऊर्जा बनाने की अकल्पनीय सोच को मूर्त रूप दिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वेस्ट-टू-वेल्थ की अवधारणा को साकार करने तथा स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार के उद्देश्य से नगर निगम, इन्दौर द्वारा गीले कचरे के निपटान के लिए 550 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के बायो सी.एन.जी प्लांट को स्थापित किया गया है। यह प्लांट संपूर्ण एशिया महाद्वीप में जैविक अपशिष्ट से बायो सी.एन.जी का सबसे बड़ा तथा देश का पहला प्लांट हैं, जो इन्दौर ही नहीं अपितु प्रदेश के साथ देश के लिए गौरव की बात है। शहर के देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थित इस बायो सी.एन.जी. प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। बायो सी.एन.जी प्लांट पी.पी.पी. मॉडल पर आधारित है। इस प्लांट की स्थापना पर जहाँ एक ओर नगर निगम, इन्दौर को कोई वित्तीय भार वहन नहीं करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्लांट को स्थापित करने वाली एजेंसी IEISL, नई दिल्ली द्वारा नगर निगम, इन्

संस्था शिवाय के द्वारा पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों को की श्रद्धांजलि अर्पित

Image
सबसे पहले हम भारतीय हैं और हम उन वीर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे  --प्रवीण चौधरी हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया नगर के वीर भगत जी जो है पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर संस्था शिवाय के द्वारा पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ने कहा कि हम सबसे पहले भारतीय हैं और हम सब उन वीर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे, भाजपा नगर अध्यक्ष नीलकंठ जोशी ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादियों के द्वारा कि हमले में हमारे कई जवान  सहिद हो गए थे ।इस अवसर पर उपस्थित जनों में कृपाल सिंह सेंधव, बापू जी धोसरिया, अशोक पटेल,देवकरण पाटीदार, कपिल तंवर, गोविंद राणा,प्रवीण सक्सेना,  आदि जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दीपक धोसरीया ने किया व आभार संसद शिवाय के संयोजक रायसिंह सेंधव फैमिली ने माना‌।

अवैध रूप से घरेलु गैस टंकियों की कालाबाजारी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा......

Image
48 गैस टंकियों सहित 5 लाख रूपए की सामाग्री के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार देवास। कोतवाली पुलिस ने शहर के सुभाष चौक क्षेत्र में गैस की रिफिलिंग करने वाले कारोबारी पर कार्रवाई की करते हुए आरोपी के पास से 48 गैस टंकी सहित लोडिंग वाहन व बाइक जब्त की है। जिनकी अनुमानित किमत लगभग 5 लाख रूपए बताई गई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पुलिस और भी बिंदुओं पर पूछताछ करने में जुटी हुई है।   कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से गैस टंकियों की रिफिलिंग कर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने सुभाष चौक मदनी होटल के पीछे से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि मिलावटखोरों के गौरखधंधे के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है, इसी के तहत गुरूवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सुभाष चौक में दबिश दी गई थी। जहां मौके से 48 घरेलू व व्यावसायिक गैस की टंकी बरामद करके एक से दूसरी टंकी में गैस रिफिलिंग करने का नोजल व एक लोडिंग आटों सहित एक बाईक भी बरामद की है।  आरोपी के पास से 5 लाख रूपए की सामाग्री की जब्त  पुलिस ने आरोपी म