Posts

Showing posts from January, 2020

हाई स्कूल संवर्सी में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

Image
टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी शासकीय हाई स्कूल संवर्सी में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में शेषिक सदस्य   रामचरण आर्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत संवर्सी के सरपंच  जाकिर खा , प्राचार्य  पूनम गुप्ता द्वारा विद्यालय की वर्ष भर की प्रगति एवं गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया।श्री रामचरण आर्य द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्रा कुमारी खुशी चौधरी को 251रु.की राशि नगद प्रदान की गई।मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की प्रगति के लिए हर संभव मदद करने का पूर्ण आश्वासन दिया।इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ सदस्य  अरुणा राठौर,कुमारी शीतल कामदार, सौदान सिंह झाला उपस्थित थे।अंत मे आभार  सुनील ठाकुर द्वारा प्रकट किया गया।  

गृहमंत्री में हुए विवाह सम्मेलनों में शामिल, जोड़ों को दिए आशीर्वाद

Image
खरगोन:-   प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिले की सेगांव, खरगोन, गोगावां और भीकनगांव तहसीलों में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनांतर्गत आयोजित हुए विभिन्न विवाह सम्मेलनों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वर एवं वधुओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में बढ़ाई गई राशि से गरीब परिवारों को सहायता मिलती है। शासन ने देखा कि योजनांतर्गत पूर्व में जो राशि मिलती थी वह विवाह में खर्चें के लिहाज से आज के दौर में राशि कम है। परिवारों की आवश्यकताओं को देखते हुए राशि बढ़ाई गई है। गृहमंत्री  बच्चन सेगांव, भगवानपुरा, नागझिरी, घुघरियाखेड़ी में आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलनों में शामिल हुए और विवाहितों को आशीर्वाद दिया।   बसंत पंचमी पर 800 से अधिक जोड़ों का हुआ विवाह   गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे जिलेभर में 800 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनांतर्गत बसंत पंचमी के प

बसन्त पंचमी के अवसर पर 12 जोड़े विवाह की वर्षगांठ में बंधे 

Image
खंडवा:- बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर देश भर में कई शुभ कार्य हुए इस अवसर पर सर्व  फूलमाली समाज के द्वारा गुरुवार को निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन संत श्री मोतीदास महाराज स्थल पर आयोजन किया गया जिसमे वर वधु के जोड़े को पांच बर्तन व मंगलसूत्र फूलमाली समाज के द्वारा दिये गए। सामुहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़े विवाह की पवित्र बंधन में बंधे।

श्री गुर्जर समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े विवाह के बंधन बँधे

Image
मूंदी:- हमारे देश मे बसन्त पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है बसंत पंचमी के दिन ज्ञान अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का जन्म हुआ था इस दिन देवी सरस्वती का पूजा अर्चना की जाती है पुरातन युग मे, इस दिन राजा सामंतो के साथ हाथी पर बैठकर नगर में घूमते हुए देवालय पहुँचते थे बसंत पंचमी पर हमारी फसलें गेंहू चना आदि तैयार हो जाती हैं इसलिए इसकी ख़ुशी में हम बसंत पंचमी का त्योहार मानते है इस अवसर पर श्री गुर्जर समाज के द्वारा समूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन संत श्री बुखारदास बाबा के पावन धरा पर हुआ। जिसमे 21 जोड़े विवाह की वर्षगांठ में बंधे। इस उपलक्ष्य पर बीड़ चौकी प्रभारी अंजु शर्मा ने सभी को यातायात की जानकारी दी। व आयोजन समिति के सदस्य शेरू पटेल, नाना जी चौहान, नरेन्द्र सिंह पंवार, देवराम मण्डलोई, चंद्रकांत मण्डलोई, जगन्नाथ गुर्जर, सेवकराम चौहान , आशाराम पटेल ने कार्यक्रम वर वधु को अपने अपने  गांव व नगर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई और चंद्रकांत मण्डलोई के द्वारा वर वधु को हेलमेट वितरण किये गए कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक नारायण पटेल , नरेंद्र सिंह तोमर , लक्ष्मीचंद गुर्जर, दीपक पटेल ,

सांई केबल नेटवर्क का शुभारंभ

Image
देवास। शहर में एस एस सी एन केवल नेटवर्क का शुभारंभ हुआ। शहर के केबल आपरेटर सांई केबल नेटवर्क का शुभारंभ महाराज विक्रमसिंह पंवार, सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। संचालक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि शहर में एसएससीएन डिजिटल सेवाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को सभी चैनलों के साथ लोकल न्यूज, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। संचालक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि चैनल पर प्रतिदिन खेड़ापति सरकार एवं चामुण्डा माता की आरती का समय समय पर प्रसारण किया जाएगा तथा केबल नेटवर्क के साथ ब्राडबैंड सुविधा भी मिलेगी। महाराज विक्रमसिंह पवार, रेलवे के अनिलप्रिय, सांसद महेन्द्र सोलंकी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, राजीव खंडेलवाल, म.प्र. केबल एसोसिएशन के अध्यक्ष बालकिशन तिवारी, सुनील रघुवंशी, हरीश खानचंदानी, कमल निगम, सुनील कदम, अजय तोमर, इसाक मामू, हेमंत जादोन, विजय कुंदार, प्रहलाद कौशल एवं इंदौर उज्जैन से आए केबल आरपेटरों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिला अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण आने से मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Image
खंडवा:- जिला चिकित्सालय खंडवा में सीएसआर मद से विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि कलेक्टर सुन्द्रियाल के प्रयासों से सीएसआर फण्ड से इन उपकरणों को क्रय करने के लिए राशि उपलब्ध हुई, जिससे अब जिले के मरीजों को काफी सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। क्योंकि इन उपकरणों के अभाव में मरीजों को परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की एसएनसीयू यूनिट में फोटोथेरेपी वार्मर मषीन उपलब्ध हो गई है, जिससे कि यहां भर्ती बच्चों को जीवन दान मिलेगा। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेशन नामक उपकरण भी उपलब्ध हो गया है, जो कि मरीजों को ऑक्सीजन देने हेतु उपयोग में आता है जिससे मरीज की जान बचायी जा सकती है। डॉ. जुगतावत ने बताया कि आगामी दिनों में जिला अस्पताल में मरीजों के लिए रोटी मेकर मशीन भी प्राप्त होने वाली है, जिससे मरीजों को बेहतर भोजन उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि नेत्र रोगियों की आंखों की जांच करने के लिए याग्लेजर भी आने वाली है, जिससे उनके नेत्र के ऑपरेशन में आसानी होगी। इसी प्रकार ऑपरेशन थ्रेटर के फैक्चर टेबल एवं कान के ऑपरेशन हेतु माइक्

अब तक 1 लाख 58 हजार परिवारों का हुआ सर्वे

Image
खरगोन:-  जिले में सितंबर माह से कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) द्वारा घर-घर जाकर मोबाईल एप्लिकेशन की मदद से 7वीं आर्थिक गणना का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिले में करीब 5 लाख 72 हजार परिवारों का सर्वे किया जाना है। वर्तमान में सीएससी के दल द्वारा करीब 1 लाख 58 हजार परिवारों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 4 लाख 14 हजार परिवारों का सर्वें करना शेष है। सीएससी के जिला प्रबंधक महेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि गत सोमवार को जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय द्वारा जिले में चल रही आर्थिक गणना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. मालवीय द्वारा प्रगणकों से चर्चा की और सर्वे करने की बारिकियों के बारे में बताया।

प्रदेश की 94 हजार शासकीय माध्यमिक शालाओं में प्रबंधन समिति के सदस्यों ने ली शपथ

Image
मंत्री डॉ. चौधरी ने नीलबड़ शाला में समिति के सदस्यों को दिलाई शपथ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शासकीय माध्यमिक शाला, नीलबड़ में नवगठित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को शाला को उत्कृष्ट बनाने की शपथ दिलाई। इस स्कूल के साथ आज प्रदेश की 94 हजार शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में नवगठित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी अपनी-अपनी शाला को उत्कृष्ट बनाने की शपथ ग्रहण की। मंत्री डॉ. चौधरी ने शाला प्रबंधन समितियों के सदस्यों से कहा कि शालाओं में ऐसा माहौल बनायें, जिससे बच्चे शाला में आने और पढ़ने के लिये लालायित रहें। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिये भी तैयार करें। शाला छोड़ चुके बच्चों को फिर से शाला में लाने की हर संभव कोशिश करें। स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित शिक्षा-प्रदर्शनी देखी और बच्चों की परिकल्पना की सराहना की। उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ-साथ शिक्षकों से भी कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को पहचानें और उन्हें उभरने के अवसर प्रदान करें। प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने बताया कि स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता

राष्ट्रभक्ति के गीतों से गूंजा मल्हार स्मृति मंदिर

Image
देवास।  गणतंत्र दिवस की संध्या पर के उपलक्ष्य में स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा ‘‘भारत पर्व 2020’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एसडीएम  अरविन्द चौहान, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं बडी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सागर की हर्षा चौरसिया के 15 सदस्यीय दल द्वारा बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोक नृत्य नौरता की प्रस्तुति दी गई। हर्षा चौरसिया ने बताया कि नौरता नृत्य नवरात्रि पर्व के दौरान कुंआरी लड़कियों द्वारा किया जाता है। लोकनृत्य नौरता कन्याओं द्वारा सिर पर मटकी रखकर किया जाता है, जिसमें देवी शक्ति कि आराधना की जाती है। कार्यक्रम में भोपाल की अनुपमा देवेंद्र दुबे के दल द्वारा देशभक्ति गीत एवं भजन प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात अनुपमा दुबे ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, पीड़ पराई जाने रे’’, ‘‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना’’ प्रार्थना प्रस्तुत की। इसके पश्चात देवेंद्र दुबे ने ‘‘कर चले हम फिदा जां ओ तन

गणतंत्र दिवस पर प्रदेशभर में हुए हर्षोल्लासपूर्ण समारोह

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्ण गरिमा, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। मंत्री-मण्डल के सदस्यों ने उन्हें आवंटित जिलों में ध्वजारोहण किया। कुछ जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा 71वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र- ध्वज फहराया गया। जिला-स्तरीय समारोहों में मुख्यमंत्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया गया। परेड, झाँकियों के प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गणतंत्र दिवस समारोह में उत्साह और उल्लास का वातावरण निर्मित हुआ। जिला मुख्यालयों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउण्ड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और 1971 के युद्ध में भागीदार रहे सैनिकों का सम्मान किया गया। उज्जैन में दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने परेड की सलामी ली। परेड के बाद स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक व्यायाम, मलखम्ब और योग का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने जलियाँवाला बाग पर नृत्य भी प्रस्त

धार में वकीलों द्वारा बनवाए गए एडवोकेट्स चेम्बर्स का उद्घाटन

Image
जनसम्पर्क एवं विधि-विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने धार जिला न्यायालय परिसर में लगभग एक करोड 50 लाख रूपए लागत के लायर्स चेम्बर का उद्घाटन किया। लायर्स चेम्बर का निर्माण एडवोकेट्स द्वारा निजी खर्चे से किया गया है। संभवतः समूचे प्रदेश में इस तरह की पहल करने वाली धार जिला बार एसोसिएशन पहली एसोसिएशन है। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में यह प्रयास होना चाहिए कि हम सब मिलकर भारतीय संविधान की सुरक्षा करते हुए उसकी मूल भावना का आदर करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ बधाई के पात्र हैं जिन्होंने स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पठन -पाठन का निर्णय लिया है।    लायब्रेरी के लिए एक लाख देने की की घोषणा मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि धार जिला तुलनात्मक रूप से पिछड़ा रहा है। इसलिये इस क्षेत्र को मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बहुत-सी सौगातें दी हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि बार एसोसिएशन गरीब व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव आगे रहेगा। यह भवन पूरे मध्यप्रदेश के बार एसोसिएशन के लिए नजीर बनेगा। मंत्री शर्मा ने वकीलों की लायब्रेरी के लिए एक लाख रूपए स्वी

उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तर पर मूंदी CMO का सम्मान 

Image
विनोद पटेल मूंदी:- नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय गीते ने स्वच्छता अभियान व  शासन की विभिन्न योजनाओं को बेहतरीन क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर केबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ व कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। नगर परिषद CMO गीते के अल्प कार्यकाल में नगर मूंदी को सफाई अभियान व जन समस्याओं के निराकरण में वे शीघ्र कदम उठाते थे cmo गीते ने आपने कार्यशैली से मूंदी नगर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। 

कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारंभ

Image
सातमोहनी:- पुनासा विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम सातमोहनी में ग्रामवासियों ने सार्वजनिक भागवत कथा का आयोजन किया। गणेश पूजा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा गांव की गलियों से निकलते हुए भागवत कथा पाण्डल शिव मंदिर प्रांगण  पर पहुँची। संगीतमय भागवत कथा पूज्य राधा दिव्या शार्मा के मुख से सभी ग्रामवासी सुनेगे और भक्ति रस में डूबेंगे।

जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
देवास  जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गईं तथा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।        मुख्य अतिथि व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने विशेष रूप से सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु भी उनके साथ थीं। परेड के निरीक्षण उपरांत मुख्य अतिथि व मंत्री श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर प्रतीष्ठा राठोर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाउंडरों से परिचय प्राप्त किया गया। मार्च पास्ट के उपरांत मुख्य अतिथि व मंत्री श्री वर्मा ने  रंग

पंचायत त्रिस्तरीय निर्वाचन आरक्षण 2020 के तहत प्रथम चरण की कार्यवाही पूर्ण

द्वितीय चरण की कार्यवाही 30 जनवरी को देवास  म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 के अतंर्गत शासन निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत आरक्षण की कार्यवाही दो चरणों में की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले ने बताया कि  द्वितिय चरण में दिनांक 30 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत देवास के कार्यालय पर जनपद पंचायत के वार्डो, जिला पंचायत के वार्डो एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों का प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही की जावेगी। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि उपरोक्त आरक्षण कार्यवाही में प्रत्येक प्रवर्ग अजा/अजजा/अ.पि.वर्ग/अनारक्षित में 50 प्रतिशत महिला पदों का आरक्षण चक्रानुक्रम व लॉट प्रक्रिया से किया जावेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरक्षण की कार्यवाही की पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपादित कराने के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उपरोक्त आरक्षण की कार्यवाही में आमजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होकर आरक्षण की कार्यवाही का अवलोकन कर सकते है।  

भारत का संविधान विष्व के श्रेष्ठ संविधान में से एक है

Image
देवास। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को श्री गोंविद गौ रक्षा धाम मेढकी रोड़ पर प्रातः 9.30 बजे झण्डावंदन, राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ध्वजारोहण हेतु श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यक्रम संयोंजन दिलीप अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। ध्वजारोहण पष्चात राष्ट्रगान हुआ एवं अर्षिया सैय्यद द्वारा संस्कृत भाषा मंे सम्पूर्ण विष्व रत्नम सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा की प्रस्तुति दी गई। जिसे बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओ ने सराहा। तत्पष्चात कार्यक्रम संयोजक श्री अग्रवाल ने संबोंधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। समिति समन्वयक सैय्यद अषरद अदीब, सेवा निवृत्त डिप्टी कलेक्टर ने संबोंधित किया। मुख्य अतिथि साध्वी सुश्री अर्चना दीदी, सुश्री दुर्गा जोषी का सम्मान श्री अग्रवाल एवं सचिव घनष्याम मोदी ने किया। दिव्या परमार एवं प्रियंका गेहलोत ने भ्रूण हत्या पर नाटक प्रस्तुत किए गए। नीलू सक्सेना, गिरीजाशंकर सक्सेना, हर्षिता पवार, नीतू जाधव ने नाटक एवं देषभक्ति गीतो की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति

प्रजापति समाज ने किया ध्वजारोहण

Image
देवास। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर अखिल भारतीय प्रजापति (कुंभ) महासंघ जिला देवास द्वारा जिला कार्यालय पर मोहनलाल भन्डावदिया, प्रदेश सचिव लीलाधर प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में जिलाध्यक्ष अशोक झिनिवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रजापति समाज के कन्हैयालाल भार्गव, मालवी नगर अध्यक्ष रमेश चौहान, कोषाध्यक्ष मांगीलाल मंत्री, दुलीचंद, उदयसिंह, मांगीलाल , आनंद चौहान, दिनेश, राजेन्द्र पहलवान, राजेश धवल, कमल वर्मा, नगर अध्यक्ष रविन्द्र पुन्यासी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवि (गोलू), रवि प्रजापति, कैलाश इटावा, दासुराम प्रजापति, अर्जुन वेल्डर, जितेन्द्र, विशाल अंकित, जितेन्द्र बारवाल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला सचिव संतोष प्रजापति ने दी। 

शत प्रतिषत उपस्थिति पर बीएनपी कर्मचारी रांगवे हुए सम्मानित

Image
देवास। बैंक नोट प्रेस उत्कृष्ट कर्मचारी आनंद रांगवे को सन 2019 में शत प्रतिषत उपस्थिति होने पर परेड ग्राउंड पर मुख्य प्रबंधक राजेष बंसल द्वारा प्रषंसा पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एस महापात्रे अषोक अरोरा विनोद महारिया, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिकारी एव बीएनपी कार्यसमिति सदस्य कर्मचारी ने श्री रांगवे का सम्मान कर बधाई दी। 

सेन समाज धर्मषाला में हुआ झण्डावंदन

Image
देवास। सेन समाज द्वारा धर्मषाला ट्रस्ट परिसर में गणतंत्र दिवस के 71 वें पावन पर्व मनाते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहाण कार्यक्रम समाजजनो द्वारा आयोजित किया गया। तत्पष्चात राष्ट्रगान हुुआ एवं मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम को पूर्व राज्य मंत्री योगेन्द्र भारती एवं संवरक्षक अषोक वर्मा ने संबोंधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अषोक चौहान, विष्वदेव शर्मा रामेष्वर नागेष, राधेष्याम नागेष, मनोज वर्मा, रामेष्वर राठौर, रामकिषोर परमार, रामनारायण चौहान, जगदीष नागेद, जीतु चौहान, राकेष वर्मा, हयु वर्मा, अनिल वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। संचालन अधिवक्ता पंकज कुमार मागरोदिया ने किया।

गणतंत्र दिवस पर किया प्रसादी का वितरण

देवास। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में संस्था महोदरी द्वारा परेड ग्राउंड के समीप महाप्रसादी का वितरण किया गया। संस्था द्वारा विगत कई दिनो से श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, शनि मंदिर एवं टेकरी के शंखद्वार पर दान दाताओ के सहयोग से महाप्रसादी का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष गुरूदेव श्री गुरूस्वामी के मुखारबिंद से निकले वाक्य माॅ का प्रसाद माॅ के बच्चो को मिले का पालन करते हुए संस्था के सदस्य एवं सहयोगी सतत रूप से मानव सेवा में कार्यरत है।

आप पार्टी ने गणतंत्र दिवस पर किया झंडा वंदन

Image
देवास। आम आदमी पार्टी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 71 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आप पार्टी जिलाध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर मेंढकीचक स्थित गणेश मंदिर चैक पर झण्डा वंदन किया और मिठाई वितरीत की। श्री ठाकुर ने बताया कि दिल्ली में आगामी चुनाव को लेकर कई कार्यकर्ता 29 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर जाकीर खान, पुष्पेन्द्र शर्मा, उमेष शर्मा, प्रहलादसिंह राठौड़, रमेष सिंघल, रषीद शेख, आजाद खान, सलमान सदर, शेखर पटेल, मुंषी पटेल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधानसभा प्रभारी सुनील चैहान ने दी। 

’’ कालेज चलो अभियान ’’ के अंतर्गत विद्यार्थियो को किया प्रेरित

देवास। उच्च षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार सत्र 2020-21 की प्रवेष प्रक्रिया आंरभ करने से पूर्व ’’कालेज चलो अभियान’’ के अंतर्गत स्व. तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास के प्राध्यापको डाॅ. व्ही.वी.एस मूर्ति, प्रो. श्रीमती प्रीति मालवीय एवं प्रो. श्याम नायक द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर कक्षा 12वी के विद्यार्थियो को विज्ञान महाविद्यालय में संचालित होने वाले विभिन्न कोर्स तथा उच्चषिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कॅरियर के अवसर की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में स्व. तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास में प्रवेष हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय, नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1, शासकीय राधाबाई और शासकीय चिमनाबाई के विद्यार्थियों ने अधिक संख्या में तन्मयता से जानकारी को उत्साहपूर्वक ग्रहण किया।

अभा अनुसूचित जाति परिषद ने मनाया गणतंत्र दिवस

देवास। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद द्वारा इटावा में जिलाध्यक्ष रश्मि पाण्डेकर के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष विक्रम देवड़ा, लता राजपूत, राजेश मालवीय, गब्बरसिंह, एड. रवि देवड़ा, बाबूलाल मालवीय, मुन्ना सरकार सहित स्कूल एवं आंगनवाड़ी के बच्चों एवं गणमान्य नागरिको ने मिलकर झण्डा वंदन किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ और बच्चो को मिठाई वितरीत की। 

बसपा ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गणतंत्र दिवस

Image
देवास। बहुजन समाज पार्टी ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 71वां गणतंत्र 26 जनवरी को उज्जैन रोड़ स्थित डॉ़. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष दरयावसिंह मालवीय के नेतृत्व में मनाया गया। विधानसभ कोषाध्यक्ष प्यारेललाल बंजारे ने बताया कि सर्वप्रथम सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर अम्बेडकर जी को नमन किया एवं भारत माता की जय के नारे लगाए। तत्पष्चात मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर हेमराज परमार, मिता सूर्यवंषी, सुलजी बाजोट, मो. सिद्दीक कुरैषी, सलीम शेख, शेख कुतुबुद्दीन, राष्ेश नागर, किषोर मालवीय, मुकेष मालवीय, हरेन्द्र गोत, कैलाष गोत, नारायण जाटवा, कैलाष जाटवा, जुगलकिषोर बरेठा, आत्माराम खरे सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

युवाओ को ग्राहक पंचायत के अधिक से अधिक सदस्य बनने की अपील

देवास। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला उपाध्यक्ष जनार्दन पैठणकर एडव्होकेट ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अभा ग्राहक पंचायत के प्रमुख कार्यकर्ताओ की एक बैठक देवास में संघ कार्यालय उपासना पर सम्पन्न हुई। बैठक में मप्र क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री मेहताब सिंह कौरव तथा मालवाप्रांत के अध्यक्ष मनोहर शर्मा के प्रमुख उपस्थिति में प्रारंभ हुई। बैठक मे श्री शर्मा ने सदस्यो को संबोंधित करते हुए ग्राहक पंचायत का परिचय एवं ग्राहक पंचायत के कार्यो का उल्लेख करते हुए बताया कि हमारे संघर्ष के परिणाम स्वरूप ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 तथा 2019 केन्द्र सरकार के सहयोग से उपभोक्ताओ के हित में राष्ट्रीय स्तर पर लागू किए। ग्राहको की सेवा करते हुए उन्हें अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करने का कार्य युवाओ को ग्राहक पंचायत के बेनर तले करना चाहिए तथा ग्राहक पंचायत के अधिक से अधिक सदस्य बनकर ग्राहक पंचायत के सदस्यता अभियान में सक्रिया सहयोग प्रदान करे। मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री मेहताबसिंह ने संबोंधित करते हुए बताया कि केन्द्रीय वित्तमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन जिलाधीष के माध्यम से ग्राहक पंचायत जिल

इंटक कार्यालय पर झंडावंदन के साथ निर्विरोध चुनाव सम्पन्न

  देवास। इंटक अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान की अध्यक्षता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत भल्ला एवं शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह मोंटू, एजाज शेख निलम के मुख्य आतिथ्य में सैकड़ो कार्यकर्ता की उपस्थिति में झण्डावंदन व राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियरिंग मजदूर संघ (इंटक) के प्रधानमंत्री लाखनसिंह ठाकुर ने किया। तत्पष्चात इंजी. मजदूर संघ (इंटक) के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिसमेें अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान, प्रधानमंत्री लाखनसिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजेन्द्रपुरी, उपाध्यक्ष आनंदसिंह चौहान, मांगीलाल बघेला, मंत्री आनंदसिंह ठाकुर, शंकरलाल चौधरी को निर्विरोध चुना गया। नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री श्री ठाकुर ने अपने उद्बोधन में श्रमिको की लड़ाई लडऩे की बात कहीं। साथ ही सभी श्रमिको को एकजुट हेाकर इंटक संगठन का साथ देने को कहा। मप्र सरकार द्वारा एमपीआईआर एक्ट पुन: बहाल करने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार माना। साथ ही समस्त श्रमिको को इस एक्ट के अनुसार इंजीनियरिंग मजदूर संघ (इंटक) को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथियो ने नवनिर्वाचित पदाधिका

सतपुड़ा एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस 

Image
- नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियो ने देशभक्ति गीतो पर शानदार प्रस्तुतियां  देवास। तुलजा विहार कालोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश चंद्रावत, विभाग संघ चालक देवास शाजापुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अध्यक्षता कर रहे पूर्व पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने सर्वप्रथम ध्वज पूजन एवं भारत माता का पूजन कर झण्डावंदन किया। विद्यार्थियो ने परेड निकाली एवं  विभिन्न कलाओ का शारिरीक प्रदर्शन किया। विद्यार्थियो ने सारे जहां से अच्छा..., ऐ मेरे वतन के लोगो..., वंदे मातरम..., सुनो गोर से दुनिया वालो..., ऐ मेरी जमीन..., मेरे देश का तिरंगा लहराया जैसे देशभक्ति गीतो पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो को प्रस्तुति दी। छात्रा जश्री परमार ने हिंदी में भाषण देकर सभी का मनमोह लिया।  कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियो ने देश की शान हम नन्हे-मुन्ने बच्चे पर शानदार प्रस्तुतियां दी। आज का परिवार किस प्रकार से संस्कारित रहे इस विषय पर विद्यार्थियो ने संस्कारित परिवार पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। छात्रा सुरभी चौधरी, छात्र युवराज ठाकुर ने देशभक्

श्री माताजी निर्मला देवी का चैतन्य रथ आज शहर में

देवास। सहजयोग के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में पूज्य माताजी निर्मला देवी का चेतन्य रथ भारत भ्रमण हेतु निकला है। रथ विभिन्न प्रदेशों से होता हुआ। आज 28 जनवरी को प्रात: 9 बजे नगर में प्रवेश करेगा। चैतन्य रथ नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ मुख्य ध्यान केन्द्र बालगढ़ रेाड पर दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगा। वहां से दोपहर 3 बजेे पुन: रवाना होकर शाम 5 बजे पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर पहुुंचेगा। जहां पर आत्म साक्षात्कार का विशाल कार्यक्रम रखा गया है। सहज योग विश्व केे 140 से अधिक देशों में कई लोगों के द्वारा अनुभूत किया जा रहा है। इससे सभी धर्म जाति के लोग लाभांवित हो रहे हैं। सहज योग के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार पाने वाले व्यक्ति तनाव रहित जीवन, तनाव से उत्पन्न होने वाले रोगों से मुक्ति, दुव्र्यसनों से छुटकारा, आनंदमय जीवन व कई प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सहज योग समिति ने देवास के नागरिकों से अनुरोध किया है कि आत्मसाक्षात्कार में अवश्य पधारें। 

केयर इंडिया ने शासन एवं शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को कराया अवगत

Image
देवास। केयर इंडिया(वुमन एण्ड वाटर प्रोजेक्ट) द्वारा स्वस्तिक गार्डन परिसर में इंटरफेस मीटिंग कर केयर द्वारा प्रशिक्षार्थी ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग करवाई। कार्यक्रम में एनआरएलएन के डीपीएम नेमीचंद जाधव, विशेष अतिथि पीएचई केे जिला सलाहकार रश्मि रोकड़े, एनयूएलएम से विशाल जगताप, मुकेश मोथिया ब्लाक कोआर्डिनेटर, सुमन जायसवाल, जयंत जाधव, राहुल सुमन, मृत्युंजय थे। अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में देवास एवं टोंकखुर्द ब्लाक के लगभग 40 से 50 गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी का तिलक लगाकर स्वागत किया। अतिथियों ने उपस्थितजनों को शासन एवं शासन की योजनाओं से अवगत कराया। तथा जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर बड़ी चुरलाय से रितु डोर ने भी उपस्थित हुई, रितु ने बताया कि 28 को उसकी शादी है लेकिन उसने कार्यक्रम में भाग लिया, क्योंकि इसकी वजह से उसके जीवन में बदलाव आया है। की केयर इंडिया फील्ड

राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेेतु अनुज का चयन

Image
देवास।  65 वीं एस जी एफ आई राष्ट्रीय शालेय डॉजबॉल बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता जो कि 27 से 30 जनवरी तक रत्नागिरी महाराष्ट्र में आयोजित होगी। उक्त प्रतियोगिता हेतुु म.प्र. शासन द्वारा 17 वर्ष से कम बालक बालिका वर्ग की टीम की घोषणा की गई। जिसमें जे.आर. एकेडमी केे अनुज पटेल का चयन म.प्र. टीम में हुआ। प्रतियोगिता के पूर्व प्री नेशनल कोचिंग कैंप सतना में 21  से 25 जनवरी तक आयोजित हुआ। जिसमें खिलाडियों को खेल की बारीकियों से रूबरू कराया गया। चयनित खिलाड़ी ने संस्था सहित देवास व म.प्र. का नाम गौरवांवित किया है।  उक्त चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में म.प्र. टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर संस्था के संचालक लखन जावरिया, निदेशक संजय जादोदिया, प्राचार्या सीमा सक्सेना, कोच कपिल व्यास ने बधाई देते हुए प्रतियोगिता केे लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

विंध्य पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

देवास। विंध्य पब्लिक स्कूल शिव शक्ति नगर उज्जैन रोड देवास का 20 वां वार्षिकोत्सव विंध्य प्रांगण में नगर निगम आयुक्त संजना जैन के मुख्य आतिथ्य, दिलीप बांगर की अध्यक्षता, आदित्य गर्ग उपमहाप्रबंधक गजरा गियर्स, राजेश मिश्रा, प्रो. महाशक्ति फिलिंग पाईंट एवं अरविंद तिवारी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय समिति अध्यक्ष आर.पी. मिश्रा, संचालक अरूण मिश्रा, प्राचार्य संतोष सिसोदिया, स्टाफ तरूण मिश्रा, रितेश मिश्रा, महेन्द्र जैन ने किया। विद्यालय का परिचय प्रगति प्रतिवेदन विद्यालय समिति अध्यक्ष आर.पी. मिश्रा ने दिया। मुख्य अतिथि निगम आयुक्त संजना जैन ने छात्रोंं का उत्साहवर्धन करते हुए उपस्थित अभिभावकों से स्वच्छता अभियान से जुडऩे की अपील की एवं स्वच्छता अभियान को समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिलीप बांगर ने स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी दी। विशेष अतिथि आदित्य गर्ग, राजेश मिश्रा ने बच्चों को खेलकूद में कैरियर के बारे में जानकारी दी राजेश मिश्र जी विद्यालय पुस्तकालय के लिए 5

नि:सन्तान दम्पति के लिए निशुल्क चेकअप शिविर संपन्न

देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी, देवास के तत्वाधान में नि:सन्तान दम्पति के लिए निशुल्क चेकअप शिविर डॉ शिल्पा भंडारी के  सानिध्य में संपन्न हुवा । शिविर में लायन डॉ के के धुत, लायन किरण धुत , लायन डॉ आर सी शर्मा , लायन एम के नागर , लायन विशाल अग्रवाल , लायन डॉ अमित चौबे, लायन भगवान अग्रवाल एवं क्लब अध्यक्ष लायन ओम प्रकाश बंसल उपस्थित थे । शिविर में 28 महिलाओं का चेकअप किया एवं उन्हें उचित परामर्श दिया गया । उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने दी। 

रेल्वे झेडआरयूसीसी की बैठक संपन्न, जिले को मिलेेगी सौगात

Image
देवास। पश्चिमी मध्य रेलवे जबलपुर झोन की बैठक गत दिनों जबलपुर रेलवे मुख्यालय पर महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमारसिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें झोन से आए हुए सभी सदस्यों की उपस्थिति में रेल्वे सलाहकार समिति झेडआरयूसीसी मेम्बर मुकेश सोलंकी ने मुख्य रूप से मांगलिया से बुदनी रेल परियोजना को समय सीमा में पूरा किए जाने की बात रखी। साथ ही झोन के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों के आरक्षण केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने की बात कही। इसके साथ ही झोन की पहली स्टेशन महिदपुर रोड पर एक मात्र ओवर ब्रिज जो कि जर्जर हालत में है उसके बदले नये ओवर ब्रिज निर्माण के साथ शाजापुर में आरपीएफ कार्यालय नहीं होने पर नए भवन का जो प्रस्ताव पूर्व में दिया गया उसका शीघ्र ही नवनिर्माण किया जाए। इस संबंध में उप महाप्रबंधक शोभन चौधरी एवं चीफ इंजीनियर आर.एन. सुनकर , उपमहाप्रबंधक आशुतोष कुमार पांडे ने बताया कि जो बहुप्रतिक्षित बुदनी मांगलिया रेलपरियोजना 205 किमी की निर्मित की जाना है जिसमें 64 ब्रिज औैर 47 छोटे ब्रिजों का निर्माण किया जाएगा। आने वाले दिनोंं में बुदनी व मांगलिया में जक्शन का निर्माण किया जाएगा साथ ही

2 दिवसीय बेडमिंटन टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ

देवास। 25 एवं 26 जनवरी को दो दिवसीय नाकोडा कूलर्स एवं राठौैर इंटरप्राइजेंस द्वारा फाईव टाईम लकी पाटनर्स सीनियर बेडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ्ज्ञ कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिंटन हॉल में मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रीना चौहान, अनिल श्रीवास्तव प्रदेश सचिव एथलेटिक्स एसो. राकेश गुप्ता अध्यक्ष किराना व्यापारी एसो. संजय जैन, सत्येन्द्र राजपूत, संतोष दाभाडे, डॉ. अमित चौबे द्वारा समस्त बेडमिंटन खिलाडियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिये जिससे देवास केे खिलाडियों को अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा और आम लोगों में अपने स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति जागरूकता आएगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अनूप जैन, राहुल राठौर, निलेश पटेल, हेमंत गोयल, दिलीप बारोड, संजय दायमा, रिक्की टूटेजा, विक्रांत जोशी, कालू मनवानी, भरत विश्वकर्मा, सचिन मंगल, जयपाल राजानी, गिरिश गर्ग, गौरव गर्ग, डॉ. नितिन डोर, डॉ. अंकित अग्रवाल एवं खिलाडियों ने अतिथियों का स्वागत किया टॅर्नामेंट का

निगम कमिश्रर ने किया ध्वजारोहण

देवास। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय पर प्रात: नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात परम्परानुसार प्रात: 8 बजे स्थानीय जवाहर चौक पर आयुक्त द्वारा ध्वजारेाहण किया गया तथा तिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए। इन अवसरों पर निगम अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, उपायुक्त शिवी उपाध्याय, सहायक आयुक्त तनुजा मालवीय, प्रभारी कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यत्री मो. हनीफ शेख, इंदुप्रभा भारती, प्रभारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, मुनव्वर बेग, मुशाहिद हन्फी, नोडल अधिकारी आर.एस. केलकर, रविकांत मिश्रा, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, उपयंत्री  जितेन्द्र सिसोदिया, तोफिक खान, निज सहायक तुराब खान पठान, प्रभारी कार्यालयअधीक्षक राजकुमारी शर्मा, लेखाधिकारी दिलीप गर्ग, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पंवार, शफीक खान, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, विशाल जगताप आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे। 

वार्ड 42 में   किया झंडावंदन

देवास। वार्ड क्रमांक 42 सिल्वर कालोनी चौराहा पर युवा नेता सलमान बेग के नेतृत्व में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, देवास सीनियर शहर काजी इरफान अहमद अशरफी ने झंडा फहराया और बच्चो को झंडा वितरण किया गया । इस अवसर पर हाजी बब्बू शैख, नवाब शैख, इशहाक हासमी,वामिक पटेल ,इकबाल पटेल, अलीराजा ,अजगर अली,अमन शेख सलमान मंसुरी गोलू भाई ,अल्फेज खान,इस्तिकार अली,  इमरान  पटेल नसीम अंसारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सफीक हासमी ने किया । 

सिंधी समाज ने मनाया हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस

देवास। पूज्य सिंध हिंदू पंचायत द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से सिंधी भवन ट्रस्ट पर  मनाया। समाज अध्यक्ष विष्णु तलरेजा के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजजनों,महिला मंडल, युवा समिति की उपस्थिति में झंडावंदन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। झंडावंदन के बाद राष्ट्रगान हुआ। समाज के वरिष्ठ टीकम विश्नानी, राम मनवानी ने भारत के संविधान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सवरक्षक पूरण तलरेजा, उपाध्यक्ष अशोक लखमानी, चंद्रभान नानवानी,सचिव अशोक पेशवानी, सहसचिव अनिल पंजवानी,वरिष्ठ आनंद राम खट्टर,महिला मंडल से रोमा आहूजा,नेहा छाबडिय़ा, श्रीमती बलवानी , युवा समिति से मुकेश रजवानी, गुल्लू मंधानी, आदि उपस्थित रहे।

वार्ड क्र.2 आंगनवाडी केन्द्र पर किया ध्वजारोहण

देवास। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर वार्ड क्रमांक 2 केंद्र क्रमांक दो संत रविदास नगर  आंगनवाड़ी केंद्र पर रंजना राणा,सुनीता मालवीय , द्रोपति सोलंकी द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ झंडा वंदन किया गया तथा शिवम अंबाराम मालवीय के जन्मदिन मना कर बच्चों को केले, मिठाई एवं गिफ्ट दिए गए। 

प्रजापति समाज ने किया ध्वजारोहण

देवास। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर अखिल भारतीय प्रजापति (कुंभ) महासंघ जिला देवास द्वारा जिला कार्यालय पर मोहनलाल भन्डावदिया, प्रदेश सचिव लीलाधर प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में जिलाध्यक्ष अशोक झिनिवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रजापति समाज के कन्हैयालाल भार्गव, मालवी नगर अध्यक्ष रमेश चौहान, कोषाध्यक्ष मांगीलाल मंत्री, दुलीचंद, उदयसिंह, मांगीलाल , आनंद चौहान, दिनेश, राजेन्द्र पहलवान, राजेश धवल, कमल वर्मा, नगर अध्यक्ष रविन्द्र पुन्यासी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवि (गोलू), रवि प्रजापति, कैलाश इटावा, दासुराम प्रजापति, अर्जुन वेल्डर, जितेन्द्र, विशाल अंकित, जितेन्द्र बारवाल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला सचिव संतोष प्रजापति ने दी। 

शा.मा.वि.क्र.10 बीएनपी में हुआ ध्वजारोहण

देवास। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शा.मा.वि.क्र.10 बीएनपी में पूर्व प्रधान अध्यापक एवं पूर्व संभागीय सचिव शिक्षक कांगे्रस संभाग इंदौर वकील मोहम्मद शेख के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्तार आलम कुरेशी, रामानंद पंडित, नजीरउद्दीन शेख, असुंता एकता, रेवती खांडेकर, सीमा कुलकर्णी, कृष्णा तिवारी, वंदना भावसार ज्योति मित्तल, बैरागी मैडम आदि उपस्थित रहे। 

डेली अपडाउनर्स संघ ने झुग्गी बस्ती में मनाया गणतंत्र दिवस

Image
देवास। डेली अपडाउनर्स संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर्व मैनाश्री झुग्गी बस्ती स्थित आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाया। झण्डावंदन में खास बात यह रही की अपडाउनर्स एवं आंगनवाडी के सभी लोगो ने मिलकर सफाई संवरक्षक दिलीप चौहान के हाथो ध्वजारोहण करवाया। तदोपरांत बच्चो को पेंसिल व चॉकलेट बाटी गई। इस अवसर पर आगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना पवार, सहायिका सुनीता मालवीय, डेली अपडाउनर संघ के ललीत भोपाले, सपना पवार, मानसी शास्त्री, इमरान खान, राम चौधरी, सुरेंद्र मोर्य, दीपक शाक्या, जितेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में कालोनीवासी एवं अपडाउनर उपस्थित थे।

विधायक ने झण्डावंदन कर किया कश्मीर में तैनात सैनिक का सम्मान

Image
देवास। 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 23 में कलानीबाग में झंडावंदन का कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार ने झंडा वंदन किया। संस्था वंदे मातरम के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना के जांबाज सिपाही अर्जुन तंवर जो कश्मीर में तैनात है उनका सम्मान विधायक श्रीमंत पवार ने किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर सुभाष शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम जोशी, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष अशोक जाट, महामंत्री मनीष डांगी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, भरत चौधरी, सुनील दुबे, आलोक साहू, संस्था वंदे मातरम संयोजक अर्जुन चौधरी, अध्यक्ष देवेंद्र नवगोत्री, राजू सोनी, सावन राठौड़, प्रतीक सोलंकी, रामस्वरूप नागर, महिला मोर्चा से शोभा नायक, कुसुम, नमिता मजूमदार, पुष्पलता सोनगरा, उषा किरण तिवारी, नीतू जाधव, प्रमिला चौधरी,  विक्रम चोधरी, जगदीश चौधरी, पंकज चौधरी, मोनू दीवान, राकेश मालवीय, संदीप चौधरी, राहुल चौधरी, शुभम जाधव, धर्मेंद्रसिंह बैस, जितेन्द्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष देवेंद्र नवगोत्री ने दी। 

ठा. जसमत सिंह का 90 वर्ष की आयु में स्वर्गवास

देवास। टोंककला निवासी दौलतसिंह पँवार (गिरदावर साब) के बड़े भाई एवं सुरेंद्रसिंह पँवार एडव्होकेट, तंवरसिंह, शक्ति सिंह के पिताजी और धर्मेंद्र सिंह, रामप्रताप सिंह, अवधेश प्रतापसिंह पँवार (बंटी) के बड़े बासाब ठा. जसमत सिंह का 90 वर्ष की आयु में 27 जनवरी को निधन हो गया। स्व. पंवार की अंतिम यात्रा 28 जनवरी को उनके निज निवास ग्राम टोंककला से प्रात: 10 बजे निकलेगी। 

तिरंगा रन का आयोजन कर मनाया गणतंत्र दिवस

Image
देवास। 26 जनवरी हमारे देश के लिए बहुत खास दिन है। गणतन्त्र (गण+तंत्र) का अर्थ है जनता के द्वारा जनता के लिये शासन। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया था। इसी पर शुभ अवसर पर देश के गौरव को ध्यान में रखते हुए देवास जिले में प्रगति एथलेटिक्स क्लब एवं एआईएम रनिंग ग्रुप द्वारा तिरंगा रन रखा गया। कोच जीतेन्द्र गोस्वामी ने बताया की इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में अपने आशीर्वाद वचनों सहित सुबह जिला खेल अधिकारी रीना चौहान, अनिल श्रीवास्तव (प्रगति एथलेटिक्स क्लब), जय हिन्द ग्रुप के कोच (भारतीय सेना) हरिओम ग्रुप की अगुवानी में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी को देश के प्रति अपने कर्तब्यों को स्मरण रखने की सीख दी गयी। इस अवसर पर तिरंगा रन का आयोजन हुआ। जो की विकास नगर से प्रारंभ होकर भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, नयापुरा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, सयाजी द्वार होते हुए विकास नगर पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान यातायात और रनर के प्रति सावधानी का विशेष ध्यान रखा गया। हर चोराहे पर कार्यकर्ता पुरे जोश के साथ धावकों के हाथ में तिरंगा लिए हुए ब

शा. कन्या महाविद्यालय में हुुआ ध्वजारोहण

Image
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात: 8 बजे प्रभारी प्राचार्य डॉ. भारतसिंह गोयल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित था। प्रभारी प्राचार्य डॉ. भारतसिंह गोयल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपना काम ईमानदारी एवं निष्ठा से करना चाहिये। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात छात्राओं को मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी नेहा बघेल ने किया।

आचार संहिता उल्लंघन मामले में न्यायालय ने शिवा चौधरी को किया दोषमुक्त 

  देवास ।   28/11/ 2014 को नगर पालिक निगम चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक-40 के मतदान केंद्र क्रमांक-192,193 के सामने शिशु विहार स्कूल शांतिपुरा देवास स्थित मतदान केंद्र पर  शिवा पिता हीरालाल चौधरी निवासी केदारेश्वर मंदिर देवास के विरुद्ध कोतवाली थाने देवास द्वारा आचार संहिता उल्लंघन बताते हुए अपराध क्रमांक 1685 /14 धारा 188 भा.द.स 1860 एवं धारा 130,133 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 व 3/181 मोटर यान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। शिवा चौधरी की और से एडवोकेट प्रवीण शर्मा द्वारा पैरवी की गई । प्रकरण में सभी साक्षीयों के बयान हुए । साक्षी गण के कथनों में महत्वपूर्ण विरोधाभास पाया गया । प्रकरण में दर्ज कई बिंदु जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज हुआ था उसकी विशेषता प्रतीत नहीं हुई । न्यायालय ने माना कि कथनों में महत्वपूर्ण विरोधाभास वह विसंगतियां प्रकट होती है। विरोधाभासी साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरुद्ध सन्देह से परे कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। संपूर्ण विवेचना से अभियोजन युक्तियुक्त सन्देह से परे यह प्रमाणित करने में असफल रहा फल स्वरुप शिवा चौधरी निवासी देवास को दर्ज प्रकरण में 1

नोबल पब्लिक स्कूल हुआ ध्वजारोहण

Image
देवास। नोबल पब्लिक स्कूल गणेशपुरी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरस्वती पूजन एवं झण्डावंदन प्रदेश के कांग्रेस महासचिव प्रदीप चौधरी एवं पार्षद गोवर्धन देसाई ने किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत हुआ। कार्यक्रम पश्चात पुरूस्कार वितरण प्राचार्य निरंजन ठाकुर द्वारा किया गया। आभार निर्मला नर्रे ने माना

26 जनवरी पर हुआ राष्ट्रीय दंगल, बैस जिला कुश्ती संघ के सचिव नियुक्त

Image
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छत्रपति साहू एरिना कुश्ती संघ सेवा समिति के तत्वावधान में नगर पालिक निगम के सहयोग से छत्रपति एरिना में राष्ट्रीय दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह ठाकुर (मना पहलवान)ने संतोषसिंह बैस को सर्वसम्मति से जिला कुश्ती संघ का सचिव नियुक्त किया। कार्यक्रम में महाराज विक्रमसिंह पवार, कुश्ती सम्राट के सम्पादक स्वयं प्रकाश शुक्ला, सहसम्पादक अर्पित शुक्ला, धमेन्द्र मिश्रा, अर्जुन बाबा कलंदरी काली मस्जिद, भीमसिंह ठाकुर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मना ठाकुर पहलवान ने बताया कि नितिन यादव, मनीष पहलवान, निहाल यादव, नाजिर मंसूरी, सावेश पहलवान, अशरफ कुरेशी, आमीन शेख पहलवान विजयी रहे। दंगल में प्रमुख कुश्ती में धरम ठाकुर एवं उज्जैन संभाग केेसरी महेन्द्र खत्री का मुकाबला 35 मिनट तक रोमांचक रहा जिसमें धरम ठाकुर विजयी रहे। पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला से सभी को मोहित कर दिया, तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा ऐरिना गूंज गया। मदनलाल विश्रोई एवं शफी पहलवान ने अशोक उस्ताद सांगते, भेरू पहलवान, जगदीश पहलवान यादव, नासिर पहलवान, सलाम पहलवान का साफा बांधकर स

स्वास्तिक स्पिन टैक्स में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस 

देवास। स्वस्तिक स्पिन टैक्स में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हैल्थ इन वैल्थ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आरायन एकेडमी के बच्चो ने एक अलग सत्र का योगा कर समा बांध दिया। पुलवामा अटैक पर आयोजित नाटक ने देशभक्ति पर अलग ही रंग भरा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जयंत शाह झाबुआ, विशेष अतिथि संदीप जैन, विकास त्रिपाठी, राधा श्रीवास्तव ने स्वस्थ रहने के अनेक उपाय बताए। मंच का संचालन मिनल मयंक शाहन ने किया एवं आभार एमडी दिनेश शाह ने माना। उक्त जानकारी अनिलसिंह ठाकुर ने दी।

ग्राम छैगांवदेवी में कलेक्टर व एसपी ने बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन

Image
खंडवा:- खंडवा जिले के छैगांवमाखन विकासखण्ड गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर  तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रोषन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर  नंदा भलावे कुषरे के साथ  के ग्राम छैगांवदेवी के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.आर. कानूड़े व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

गाय का पूजन सभी देवी देवताओं का पूजन :- पंडित चौरे  सेमलिया वाले

Image
गुड़ी:- खंडवा जिले के ग्रामीण क्षेत्र गुड़ी में गौ कथा के चलते कथा के तीसरे दिन पंडित चौरे ने गाय का महत्व बताया । जहां गाय का वास है वहां स्वयं गोपाल का वास होता है। गाय का महत्व प्राचीनकाल में तो था ही, पर वर्तमान युग में वैज्ञानिकों ने भी गाय से मिलने वाली हर वस्तु की उपयोगिता को स्वीकार किया है। यह बात 'उन्होंने कहा कि हम अपनी केवल आस्था व संवेदनाएं प्रकट करके गौ रक्षा के लिए अपना मत प्रकट करते हैं। पर हम वहां प्रकट क्यों नहीं करते हैं जहां प्राकृतिक आपदा को छोड़कर किसी की भी लापरवाही के कारण स्वस्थ गौवंश की अस्वाभाविक मौत हो जाती है। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हमने जिस गाय को दूध देने तक पाला उसे दूध न देने पर भी पालें। कुछ रुपयों के लिए कसाई अथवा गौ तस्करों को न बेचें। त्यौहारों पर गौपूजा करना या सेवा कर लेने से ही गौ रक्षा नही होती व्यास पीठका रामदास परते ने  पूजन किया।  समस्त ग्राम वासियों ने कथा श्रवण करी एवं आस पास के भक्त भी पधारे ओर गौ कथा का महत्व समझा

संत सेवालाल की जयंती को लेकर लगातार हो रही बैठक, गाँव गाँव समिती का गठन

Image
सिंधखाल:- पुनासा विकासखंड  के ग्राम सिंधखाल में बंजारा युवा संघ की बैठक रखी गई जिसमें ग्राम समिति का गठन किया गया और आगामी कार्यक्रम श्री संत सेवालाल महाराज की 281 जयंती को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें शिक्षा, रोजगार,नशामुक्ति, संत लक्ष्मण चैतन्य बापू जी की फेरि आदि मुख्य अतिथि के रुप में बंजारा युवा संघ ब्लॉक मुंदी के जिला खंडवा के जिला मंत्री मोहित पेंटर ,जिला उपाध्यक्ष रेवाराम तंवर,ब्लॉक अध्यक्ष लखन चौहान , उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़ ब्लॉक कोषाध्यक्ष अनिल जाधव ब्लॉक मंत्री इंदरसिंह पवार,पर्वत राठौड़ , शिव जाधव , कमल पंवार , आनंद राठौड़ , रामु तंवर , अनिल मेकेनिक , सुनील , और  ग्राम सिंधखाल के ग्राम वासी उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यालय में पाटीदार करेंगें झंडावंदन

देवास- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार द्वारा सुबह 8ः30 बजे झंडावंदन किया जायेगा । भाजपा जिला महामंत्री फुलसिंह चावड़ा,  नरेन्द्र चौधरी, अनवर सिसोदिया ने इस अवसर पर पार्टी के समस्त जन प्रतिनिधिगण, जिला/मण्डल, मोर्चा, प्रकल्प, विभाग एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारीयों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने की अपील की। उक्त जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता शंभु अग्रवाल ने दी 

लोकतंत्र में राजनीति का गिरता स्तर, जिला योजना समिति से शुरु हुई कहानी पंहुची पथराव तक, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गुण्डागिर्दी ?

Image
प्रभारी मंत्री देवास पंहुचे थे प्रेस वार्ता के लिए, भाजपा के कार्यकर्ता आए थे काले झंडे दिखाने  देवास। पिछले सप्ताह हुई जिला योजना समिति में सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी और प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी के बीच हुई बहस के बाद शहर में कई नाट्यक्रम देखने को मिले। उक्त घटना के बाद कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने स्तर पर रैली और ज्ञापन दिये। कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री के अपमान और भाजपा ने सांसद के अपमान एक दूसरे के द्वारा किये जाने हेतु परस्पर ज्ञापन दिये। आज प्रभारी मंत्री एक निजी होटेल में प्र्रेस वार्ता को संबोधित करने आये थे। जिसके पूर्व भाजपा के कार्यकर्ता प्रभारी मंत्री को काले झण्डे दिखाने के लिए एकत्रित हुए थे। इस दौरान उनके द्वारा की गई नारेबाजी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रास नहीं आई। कांग्रेसी कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकर्ता एबी रोड़ के अलग- अलग ओर खड़े हुए थे। भारी पुलिस बल होने के बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता उन्हें खींचते हुए रोड़ के अगली ओर खड़े भाजपा के कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े। इतना ही नही उधर खडे़ कार्यकर्ताओं पर पत्थर भी बरसाना शुरु हो गये। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित विधायक मन

शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

Image
खण्डवा:- शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की 8 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को फायनल मैच भोपाल और इंदौर संभागों की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भोपाल की टीम विजेता रही और इंदौर की टीम उपविजेता रही। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सेमिफायनल मैचों में भेापाल की टीम ने उज्जैन को तथा तथा इंदौर की टीम ने डीपीआई को हराकर फायनल में प्रवेश किया था । समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने  विजेता, उप विजेता, मेन आफ द मैच, मैन आफ द सीरिज के पुरुस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हार और जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेलभावना होती है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता डा. मुनीस मिश्रा व  अर्ष पाठक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे। संयुक्त संचालक इंदौर सम्भाग मनीष वर्मा ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया। आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी जे.एल. रघुवंषी ने किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोषी ने किया। मैन आफ द सीरिज का पुरुस्कार सुधीर चैहान को दिया गया। फायनल मैच के

पुनासा क्षेत्र में विकास कार्यो का लिया जायजा किया कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल

Image
पुनासा:- खंडवा जिले की विकासखण्ड पुनासा में कलेक्टर सुन्द्रियाल के द्वारा विभिन्न ग्रामों का दौरा कर वहां संचालित विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम खुटलाकलां , अटूटखास , खोदवार , झिरन्या, मोहना व गोराडि़या जाकर वहां संचालित स्कूल, आंगनवाड़ी, अस्पताल देखें और वहां की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी उनके साथ थे।  ग्राम मोहना में देखें स्कूल व अस्पताल कलेक्टर सुन्द्रियाल ने ग्राम मोहना के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा वहां की मध्यान्ह भोजन व्यवस्था देखीं। उन्होंने मध्यान्ह भोजन के पूर्व बच्चों के हाथ धोने के लिए एक हेण्डवॉष यूनिट स्कूल परिसर में स्थापित करने के निर्देष दिए। विद्यालय परिसर में कन्या प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन जर्जर स्थिति में उसे गिराकर उसके स्थान पर एक शेड लगवाने के निर्देष उन्होंने दिए तथा कहा कि इस शेड में बच्चें मध्यान्ह भोजन कर सकते है। उन्होंने स्कूल परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए

विद्युत कम्पनी की खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन,दुर्गा एवं प्रियंका रहीं प्रथम स्थान पर 

Image
खंडवा:- मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी पश्चिम क्षेत्र की ओर से खण्डवा वृत्त में कार्यरत कुमारी दुर्गा मालाकार एवं प्रियंका गुर्जर कार्यालय सहायक भोपाल में आयोजित अर्न्तक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुई। कु. दुर्गा मालाकार द्वारा शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं टीम स्पर्धा में भी प्रथम स्थान पर रही। प्रियंका गुर्जर द्वारा केरम ओपन डबल्स प्रतियोगिता में प्रथम एवं टीम इवेंट में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया गया। खण्डवा विद्युत कम्पनी में कार्यरत इन दोनों प्रतिभागियों का चयन पॉवर मेनेजमेंट की कम्पनी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिये भी किया गया है। इस उपलब्धि पर अधीक्षण यंत्री एस.आर. सेमिल, अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री  एस.के. पाटिल द्वारा दोनों विजेता खिलाडि़यों को बधाई व शुभकामनाएँ दी गई।

गणतंत्र दिवस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. साधौ करेंगी ध्वजारोहण

Image
खण्डवा आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की चिकित्सा  शिक्षा विभाग की मंत्री डा. विजयलक्ष्मी साधौ ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन करेंगी।

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मून्दी में ओरल हैल्थ एवं दंत परीक्षण शिविर

मूंदी:-   राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मून्दी में ओरल हैल्थ एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। परीक्षण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की दांतों से संबंधित बीमारियों व दांतो की नियमित रूप से साफ-सफाई करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा विद्यार्थी को दिन में दो बार ब्रस करने, भोजन करने एवं मीठा खाने के पष्चात् कुल्ला जरूर करने की भी समझाइश दी गई। मीठी सुपारी एवं तम्बाकू का सेवन कोई भी छात्र न करे इसके खाने से ही दांत खराब होते है विषय पर काउंसलिंग कर परामर्श दिया। शिविर में डॉ. जी.एस. छाबडा दंत रोग विषेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, डॉ. सुजीत वर्मा दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओ का दंत परीक्षण भी किया गया।

120 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते 2 आरोपी धराये

Image
  बड़वाह:-  बड़वाह पुलिस ने मुखबिर सूचना पर रावत पलासिया क्षेत्र से लाल काले रंग की हौंडा शाइन पर 2 आरोपीयों को 120 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते पकड़ा। थाना प्रभारी बर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर ऊनि शीतल सिंगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने समीपस्थ ग्राम रावत पलासिया के नजदीक घेराबंदी कर आरोपी शेरसिंह पिता रमेश सिंह 22 वर्ष  एवं मुकेश पिता बाघसिंह 20 वर्ष दोनो निवासी रावत पलासिया को हौंडा शाइन पर 120 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते मौके पर ही धर दबोचा। जब्त शराब की का बाजार मूल्य तकरीबन दस हजार आंका गया है एवं घटना में प्रयुक्त वहां की कीमत 25 हजार आंकी गयी है। इस उपलब्धि पर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

Image
  बड़वाह: - द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश बड़वाह प्रवीण शिवहरे ने आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ फॉण्टी, उम्र 28 वर्ष निवासी सनावद को राजू सेठ उर्फ राजेन्द्र नामदेव, निवासी सनावद की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास एवं 2000₹ के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अपर लोक अभियोजक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी 2014 को शाम 7:30 बजे राजू सेठ उर्फ राजेन्द्र अपने दोस्त महेश धाकड़, जितेंद्र चौहान, बाबा देवानी की आटा चक्की, सनावद पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ फॉण्टी ने आकर राजू सेठ को गालियां दी व एक थप्पड़ मार दिया। विवाद होने पर राजू सेठ वहां से एम. डी.जैन कॉलोनी तरफ भागा व आगे जाकर नीचे गिर गया, जिस पर आरोपी भी पीछे से गया और उसने एक बड़ा पत्थर उठाकर राजू को सिर पर मारा। राजू के दोस्तो के आने पर आरोपी वहां से भाग गया। राजू को उसके दोस्तों द्वारा अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया गया।

ओम्कारेश्वर नगर परिषद का विशेष सम्मेलन 

  ओम्कारेश्वर (नि.प्र.) :- नगर परिषद ओम्कारेश्वर का विशेष सम्मेलन विधायक नारायण पटेल विशेष अतिथि के रूप में संम्पन्न।जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अंतरसिंह बारे ने कि जिसमे नगर हित के कुल 04 प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ।   बैठक के शुरूआत में अध्यक्ष अंतरसिंह बारे/पार्षदगणों व मुख्य नगर पालिका अधिकारी  भावना पटेरिया द्वारा विधायक पटेल को फूलमाला द्वारा स्वागत किया गया । बैठक में मुख्य चार प्रस्ताव रखे गए थे। जिसमें मुख्य प्रस्ताव वार्ड क्रमांक 03 नाले के ऊपर लगी दुकानों को न्यायलय के आदेश से हटाए गए थे जिससे दुकानदारो के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया जिसको संज्ञान में रखते हुए। पुनः शासन से जमीन आवंटन के पश्चात उन्हें दुकाने आवंटित की जाये। वर्तमान में अभी उन्हें अस्थायी रूप से दुकाने  लागए जाने हेतु प्रस्ताव लिया गया। मान्धाता विधायक द्वारा उक्त दुकानदारो को हर संभवज उनके सहयोग के लिए प्रयासरत रहेंगे।उक्त बैठक में नगर परिषद कर्मचारी ओर अधिकारी  भी मौजूद थे।बैठक के अंत मे मा. विधायक का अध्यक्ष /व पार्षदगणो व मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने मान्धाता विधायक का आभार व्यक्त किया।

कृषि मंत्री यादव ने भ्रमण के दौरान किये लोकार्पण और भूमिपूजन

Image
खरगोन:-  प्रदेश के कृषि उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन सुभाष यादव अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को कसरावद और भीकनगॉव जनपद के ग्रामीण अंचलों में भ्रमण पर रहें। यहॉ उन्होने अनेक विकास कार्याे का भूमिपूजन और लोकार्पण कर लाखों रूपये की सौगाते दी। रोड़ियॉ के ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सचिन यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र शासन के लिए बीता एक वर्ष बड़ा ही चुनौतिपूर्ण रहा। इसके बावजुद प्रदेश की जनता का विकास करना प्राथमिकता रही। इस एक वर्ष में किसानों के 2 लाख रूपये तक कर्जमाफ किए। अभी हाल ही में कर्जमाफी का द्वितीय चरण प्रारभ हुआ है। इसमें भी बचे हुए किसानांें का का कर्ज माफ किया जाएगा। कृषि मंत्री यादव ने किसानों से कहा कि किसी कारण से प्रथम चरण में यदि फार्म नहीं भर पाए तो द्वितीय चरण में 30 जनवरी तक का अवसर है। इसके अलावा जिन किसानों ने दावा आपत्ति प्रस्तुत की थी। उनका भी निराकरण आवश्यक रूप से कर दिया गया है। यदि वे पात्रता रखते है तो कर्ज से मुक्त किया जाएगा। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आरएस सिसोदिया, भीकनगॉव एस

डिप्टी कलेक्टर ने किया गांव का औचक निरीक्षण

Image
खरगोन:-  सेगांव तहसील के ग्राम पंचायत देवली की किराडिया फाल्या की प्राथमिक विद्यालय में एक अनोखा मामला डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार राहुल चौहान ने पकड़ा। प्रभारी तहसीलदार चौहान ने गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के तौर पर नियुक्ति रामेश्वर रावत की है, लेकिन उनके स्थान पर एक 8वीं फेल युवक दयालसिंह किराड़े बच्चों को पढ़ा रहा है। डिप्टी कलेक्टर चौहान ने इस बात की पुष्टि के लिए ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि यहां शिक्षक रामेश्वर रावत कई दिनों से स्कूल नहीं आएं है। जब दयालसिंह से पूछा गया तो बताया कि उन्हें शिक्षक रावत द्वारा मासिक 4 हजार रूपए दिए जाते है और में यहां आकर बच्चों को पढ़ाता हूं। डिप्टी कलेक्टर चौहान ने बताया कि इस प्राथमिक शाला में रामेश्वर रावत और झबरसिंह चौहान शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। मौके से दोनों ही गायब थे। जब रजिस्टर देखा गया, तो रजिस्टर में भी पिछले 5 दिनों से हस्ताक्षर नहीं पाए गए।

जय गुरु देव के तत्वाधान में शाकाहारी रैली का आयोजन

Image
टोंकखुर्द//रोहित  सोलंकी टोककला। जय गुरु देव आश्रम के बेनर तले ग्राम टोककला में शाकाहारी रैली का आयोजन किया। रैली देवास जिले संगत प्रमुख चेतन मेहता, जिला उपाध्यक्ष मनुजेद परिहार, तहसील प्रमुख संजय सिंह खिची, महिला संगत ज्योति सोंलकी, गायत्री देशमुख, विवा सिंह कछवाहा, आदि मौजूद थे। शाकाहारी रैली के दौरान देशभक्त के बेनर, पोस्टर, झण्डे लिये जिसमें जल बचाओ, पेड़ बचाओ, माँ बहनों की लांज बचाओ, मतभेद दूर कर देश बचाओ,जिस देश में जन्म लिया उस देश की आन बान शान के लिए जीवन लगाये आदी नारे प्रभात फेरी में लगाये तथा नारे लिखे पोस्टर साथ रैली में लेकर चले। कार्यक्रम के  अंत में  सतसंग के   में भण्डारा का आयोजन भी हुआ। गुरु वचन जिला कोषाध्यक्ष संतोष, राजाराम भारतीय, कान्हा यादव ने दिये। इस अवसर पर केशव शर्मा, दूर्गेश वर्मा,भागीरथ टेलर, लाखन लोधी,चन्द्र पाल लोधी, रघुवीर चौधरी, विक्रम सिंह परिहार, युवराज सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अवैध अतिक्रमणों की सूची कलेक्टर को सौंपेगी भाजपा

Image
सीएए के समर्थन में भाजपा करवाएगी एक दिन में जिलेभर से मिसकॉल देवास। भाजपा कार्यकर्ता आगामी दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अवैध अतिक्रमणों की सूची कलेक्टर को सौंपेंगे। साथ ही नागरिकता संशोधन कानून पर समर्थन के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे जिले में 27 जनवरी को मिस कॉल करवाएगी। इसके पूर्व 22 जनवरी को मंडल स्तर की बैठकें आयोजित कर संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा होगी। इस संबंध में सोमवार को भाजपा कार्यालय पर संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लिटेरिया के मुख्य आतिथ्य में बैठक हुई।  भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि बैठक में प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रही द्वेषतापूर्ण कार्यवाही और सीएए का व्यापक समर्थन करने और इस कानून की जानकारी सामान्य जनमानस तक पहुंचाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संभागीय संगठन मंत्री श्री लिटेरिया ने कहा कि आगामी समय में हमें बूथ स्तर पर बैठकें तय कर बूथ मजबूत करना है। 22 जनवरी को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना है। साथ ही सीएए को लेकर 27 जनवरी को एक ही दिन में अधिक से अधिक मिसकॉल करवाकर समर्थन देना है

सामाजिक संस्था स्वामी विवेकानंद का शुभारंभ

Image
देवास। शहर के स्थानीय संगठनो की कड़ी में एक नया नाम सामाजिक संस्था स्वामी विवेकानंद का भी जुड़ गया है। संस्था के संस्थापक अनुज प्रजापति ने बताया कि रविवार को प्रात:11 बजे सयाजी द्वार स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर स्वामी विवेकानंद संस्था का शुभारंभ किया गया। वर्तमान में संस्था का कार्यालय इंदौर रोड स्थित सन सिटी में रहेगा। शुभारंभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप नायक ने कहा कि संस्था विवेकानंद का उद्य सहारनीय है। राष्ट्रहित एवं जनहित से जुड़े सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर केन्द्रित हो कार्य करते हुए समाज जागरण करेगी। क ार्ययोजनाके अनुरूप विविध उत्सवों को मनाते हुए सहभागिता निभायेगी। संस्था के शुभारंभ अवसर पर श्री कुबेर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अमितेष पांडेय, संस्था माँ आनंदेश्वरी के अध्यक्ष राहुल गौस्वामी, राष्ट्रिय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश सहसंचार प्रमुख आशु जाधव, अतुल शुक्ला, जीतू रघुवंशी, भाजपा जिला अजा मोर्चा कमल अहिरवार, शुभम प्रजापति, विशाल प्रजापति, अभिषेक वर्मा, तुषार पटेल, अभिषेक राठौर, यश शर्मा, दीपक बारोलिया, निरंजन कुमावत, बलराम प

लक्ष्मीनारायण भुवन क्लब की वार्षिक साधारण सभा एवं नवीन कार्यकारिणी की गठन

Image
देवास। लक्ष्मीनारायण भुवन क्लब की वार्षिक साधारण सभा में दिनांक 19 जनवरी को नवीन कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष आंनद दुबे, सचिव दिलीप चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ अमित चौबे, कोषाध्यक्ष संजय सिंह पंवार (बाबा), क्रीड़ा सचिव मनीष अग्रवाल, लायब्रेरी सचिव ओमप्रकाश जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी जयपाल राजानी व आलोक जैन थे । प्रारम्भ में स्वागत भाषण संजय शर्मा द्वारा दिया गया। निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रवि जैन, संतोष जैन एवं विपिन चौधरी की रही। कार्यक्रम का संचालन रवि जैन ने किया। अंत मे आभार राजेन्द्र जोहरी ने माना ।

 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान शुभारंभ, 21 जनवरी तक संचालित होगा अभियान

Image
देवास / जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय देवास में हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सक्सेना, सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिडवई द्वारा बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड सोनकच्छ में श्री सूरज सिंह ठाकुर, बागली विकासखण्ड में मां शांति ग्रुप की महिला सदस्यों एवं डॉ. विष्णुलता उइके, बरोठा विकासखण्ड में खण्ड चिकित्सा अधिकारी, टोंकखुर्द विकासखण्ड में श्री भरत पटेल एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार धाकड, खातेगांव विकासखण्ड में प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपत सिंह बघेल एवं कन्नौद विकासखण्ड में श्री आशीष शर्मा एवं प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकरी डॉ. मेधा पटेल द्वारा बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।              सघन पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी 2020 को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 8 बजे के पूर्व सभी 1908 बुथों पर पल्स पोलियो की दवा व अन्य सामग्री पहुच चुकी थी,साथ ही 54 ट्रांजिट टीम व 45 मोबाईल टीम भी अपने नियत स्थानो पर पोलियो की दवा व अन्य सामग्री के साथ पहुच चुके थे।

संत रविदास जांगड़ा समाज का प्रांतीय सम्मेलन भोपाल में संपन्न

Image
गत दिवस संत रविदास जांगड़ा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन मध्यप्रदेश जांगड़ा महासभा भोपाल के तत्वाधान में छटवां प्रांतीय सम्मेलन मुक्ताकाश रविंद्र भवन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह थे। विशिष्ट अतिथि अजाक्स प्रांतीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग अपर मुख्यसचिव जे.एन. कांसोटिया थे। अध्यक्षता जांगड़ा समाज प्रदेश अध्यक्ष राजेश बांधेवाल ने की । अतिथियों द्वारा संत रविदास, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों के स्वागत उपरांत समाज की पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने जीवनसाथी के प्रति अपनी पसंद-नापसंद खुल कर बताई ।सम्मेलन में युवकों ने जहां पढ़ी-लिखी जीवनसंगिनी को पहली पसंद बताया वहीं युवतियों ने ऐसे जीवन साथी को अपनी पसंद बताया जो नशे जैसी बुराई से दूर रहे। समाज के लोगों ने समाज में कुरीतियों को दूर करने और समाज में एकजुटता लाने का संकल्प लिया। समाज के 216 युवक-युवतियों ने मंच से परिचय दिया । प्रतिभाशाली 10वीं ,12व