डेविड वार्नर बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज, 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास,
अपने करियर के 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने का करिश्मा करने वाले आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। करीब तीन साल से टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज वार्नर के बल्ले से मंगलवार को दोहरा शतक निकला। बाक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के साथ ही वार्नर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गये। वार्नर से पहले इंग्लैंड के जो रूट ने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ कर कीर्तिमान स्थापित किया था। रूट में पिछले साल भारत के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वार्नर ने 16 चौके और दो छक्कों की मदद से यह कीर्तिमान बनाया। यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 25वां टेस्ट शतक था। इसके साथ ही उन्होने टेस्ट करियर में आठ हजार रन भी पूरे कर लिये। टेस्ट क्रिकेट में उनका एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 335 नाबाद रन है। 36 साल के वार्नर ने अपने 100वें एक दिवसीय मैच में भी शतक जमाया था। यह भी पढ़ें - कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने 03 आरोपियों को किया जिलाबदर एक दिवसीय मैचों में वह 19 शतक लगा चुके ह