Posts

Showing posts with the label Sports & Entertainment

प्रदेश की कमान अब "शिव" से "मोहन" के हाथों में, स्वयं शिवराजसिंह ने रखा प्रस्ताव ? जानिये नये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बायोग्राफी ..The command of the state is now in the hands of Mohan from Shiv, Shivraj Singh himself made the proposal? Know the biography of the new Chief Minister Dr. Mohan Yadav..

Image
शिवराजसिंह चौहान ने रखा प्रस्ताव, डॉ. मोहन यादव चुने गए विधायक दल के नेता, भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुई विधायक दल की बैठक भोपाल। उज्जैन दक्षिण से हाल ही में निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. मोहन यादव को पार्टी विधायक दल ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में अपना नेता चुन लिया है। उनके नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने किया, जिसका समर्थन पार्टी नेताओं ने किया।       भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी पर्यवेक्षक व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लाकड़ा उपस्थित रहीं। बैठक के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों, बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं एवं नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया। इसके उपरांत केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहरलाल खट्टर ने बैठक की प्रस्तावना रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने व

डेविड वार्नर बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज, 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास,

Image
अपने करियर के 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने का करिश्मा करने वाले आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। करीब तीन साल से टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज वार्नर के बल्ले से मंगलवार को दोहरा शतक निकला। बाक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के साथ ही वार्नर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गये।  वार्नर से पहले इंग्लैंड के जो रूट ने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ कर कीर्तिमान स्थापित किया था। रूट में पिछले साल भारत के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वार्नर ने 16 चौके और दो छक्कों की मदद से यह कीर्तिमान बनाया। यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 25वां टेस्ट शतक था। इसके साथ ही उन्होने टेस्ट करियर में आठ हजार रन भी पूरे कर लिये। टेस्ट क्रिकेट में उनका एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 335 नाबाद रन है। 36 साल के वार्नर ने अपने 100वें एक दिवसीय मैच में भी शतक जमाया था। यह भी पढ़ें - कलेक्‍टर ऋषव गुप्ता ने 03 आरोपियों को किया जिलाबदर एक दिवसीय मैचों में वह 19 शतक लगा चुके ह

मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह, प्रभारी मंत्री सीधे निकल गये भोपाल

Image
 मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों तथा खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्‍मानित जिले में मध्‍य प्रदेश स्थापना दिवस पर 01 से 07 नवंबर तक आयोजित हुए विभिन्‍न कार्यक्रम देवास । मध्‍यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में आयोजित किया गया। कार्यकम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर किया। समारोह में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मध्‍यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्‍न खेल गतिविधियों के विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना गया। जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, राजीव खंडेलवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मनीष सोलंकी, गोपाल आचार्य, पोपेंद्र बग्गा, भरत चौधरी सहित

66 वी राज्य स्तरीय शालेय लॉन प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न

Image
देवास। व्यक्ति अपने खेल जीवन में जितना अधिक सीखता है वह उसे अपने जीवन में जितना चरितार्थ करेगा वह उतना ही सफल होगा। उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम देवास के सभापति रवि जैन ने व्यक्त किए। 19 अक्टूबर से खेली जा रही 66 वी राज्य स्तरीय शालेय लॉन टेनिस 14,17,19वर्ष से कम बालक/बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता  के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि   राजेश यादव, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल,राजेश खत्री, अध्यक्ष अशासकीय शिक्षण संस्था जिला देवास, मनोज मुंदड़ा समाजसेवी एवं दिनेश मिश्रा सचिव अशासकीय शिक्षण संस्था जिला देवास थे।  प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती संतोष परिहार, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, एस एन नामदेव, मनीष जायसवाल, विजय वर्मा, गौरव कदम, विपुल चौहान,राजेन्द्र विजयवर्गीय,कपिल व्यास आदि ने किया। प्रतियोगिता संबंधी जानकारी एवं स्वागत भाषण आयोजन समिति विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त संभागो की टीमों को अतिथियों द्वारा आकर्षक ट्रॉफी

किंग जॉर्ज के विद्यार्थियों को मिली विजयश्री

Image
देवास। किंग जॉर्ज के खेल प्रभारी राजवीर ठाकुर ने बताया कि 08 से 15 अक्टूबर 2022 किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित रग्बी 15 एस डिविजन 3 प्लेट फाइनल में उत्तराखंड को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया। टीम में सम्मलित किंग जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल, बजरंग नगर के विद्यार्थी जय पटेल, रोहित पटेल,  नवीन वर्मा,  राजपाल पवार ने उत्तम भूमिका निभा कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अलका कनौजिया और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं एव बधाई दीं।

कहानी मध्यप्रदेश के छोटे से गांव मे रहने वाले उस लडके की जिसे दुनिया’ फिल्म अभिनेता/मॉडल “रविंद्र ठाकुर के नाम से जानती है / Ravindra Thakur Model

Image
अशोक गुर्जर ✍️ एक्टींग मे हाथ आजमाने से पहले रविन्द्र ठाकुर महाराष्ट्र के पुणे मे “जिला परिषद् प्राथमिक स्कुल धनगरवाडी“ (नारायणगाव) मे पढ़ रहे थे, पर रविन्द्र ठाकुर को एक्टर बनने का सपना स्कुल लाईफ से ही था। स्कुल के बाद उन्होने कई  ऑडिशन दिये। इसके बाद उन्हें फिल्मो मे काम करने का मौका मिला।  कैसे शुरु हुआ रविन्द्र का फिल्मी सफर, सपना था उंची उडान का और मन आत्मविश्वास में, आखिर बने एक्टर बॉलीवुड ऐसी जगह है, जंहा हर रोज कई लोग एक्टर बनने का ख्वाब लेकर आते है. किसी का ख्वाब पुरा हो जाते है,तो कोई निराश होकर अपने घर वापस लौट जाते है । इन लोगो की सीस्ट मे कुछ लोग ऐसे भी होते है।जो अपना सपना पूरा  करने के लिये, जी-जान एक लगा देते हैं, पर हार नही मानते है. “रविन्द्र ठाकुर“ इन्ही लोगो मे से एक है। रविन्द्र ठाकुर की अनसुनी कहानी  हर चमकते सितारो के पीछे एक संघर्ष भरी कहानी होती है, रविन्द्र ठाकुर की भी है। रविन्द्र ने कम समय मे काफी नाम कमाया है | अपने हुनर से वो लोगो के दिलो मे जगह बना रहे है। यही वजह है, रविन्द्र ठाकुर आगामी फिल्म-लहुजी व फकीरा मे आयेंगे नजर रविन्द्र ठाकुर की देवीक वेब सिरीज

देवास के 28 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की जंप रोप प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए रवाना

Image
देवास। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने कर्नाटक में होने वाली 19 वीं सब जूनियर ,जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप , फेडरेशन कप और विश्व रिकॉर्ड चैम्पियनशिप के शहर का नाम रोशन करने जा रहे बच्चों का माला पहनाकर स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अग्रवाल ने बताया कि जंप रोप के कोच सुशील सोनोने के द्वारा प्रशिक्षित देवास के 28 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की जंप रोप प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए देवास से कर्नाटक के लिए प्रस्थान कर रहे है जिसमे से 12 बच्चे डबल डच वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए चयनित हुए हैं जोकि 36 घंटे तक जंप रोप करने का रिकॉर्ड बनाएगे। यह प्रतियोगिता 29,30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी एवं प्रतियोगिता में सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने पर बच्चो को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट किया जायेगा जिसका आयोजन जुलाई 2023 में  यूएस किया जायेगा। स्वागत के पश्चात प्रवेश अग्रवाल गाड़ियों में बच्चो को बैठाकर बस स्टैंड पहुंचे जहां वे बच्चो का समान उठा कर उन्हे बस में बैठाते नजर आए एवं उन्होंने बच्चो को बस में बैठाकर प्रतियोगिता हेतु उनके विजय की कामना कर बच्चो की विदा कर बस को रव

Dewas News- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शंकरगढ़ पहाड़ी पर हुआ एडवेंचर फेस्ट का शुभारंभ.......

Image
कथक नृत्य के साथ मलखंब पर पहलवानों ने दिखाए करतब, बच्चों ने कराते से सिखाए आत्मनिर्भरता के गुर देवास। इंदौर-भोपाल बायपास पर स्थित शंकरगढ़ की पहाड़ी पर शनिवार से पांच दिवसीय एडवेंचर फेस्ट की शरूआत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ हुई। इस दौरान मलखंब, कराते, कथक नृत्य, योग आदि की प्रस्तुति ने मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। यहां 16 मार्च तक विविध मनोरंजक गतिविधियों का लुत्फ शहरवासी उठा सकेंगे। नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे एडवेंचर फेस्ट की शुरूआत योगासन से हुई। योग साधकों ने जटिल व्यायाम और योग क्रिया की प्रस्तुति देते हुए जीवन में योग का महत्व बताया।  ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें .....  https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq इसके साथ ही शाजापुर की मलखंब टीम के पहलवानों ने मलखंब पर शारीरिक गतिविधियों से हैरतअंगेज प्रस्तुति दी। इसी प्रकार देवास जिला कराते संघ के बालक-बालिकाओं ने कराते के माध्यम से आत्मनिर्भरता के गुर सिखाए। छोटे बच्चों ने कराते की अलग-अलग प्रक्रिया दिखाते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान घुंघरू डांस एकेडमी की अनुष्का जो

शहर में कोरोना की दहशत गई तेल लेने .... जिम्मेदार लगे इवेंट मैनेजमेंट में .... बच्चों को घंटो बैठाया कड़ी धूप में .... तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के बीच वृहद आयोजन Sports News Dewas

Image
राहुल परमार, देवास। शहर में इन दिनों इवेंट्स की धूम देखी जा रही है। चाहे वह शंकरगढ़ हो या कल शुक्रवार को हुए ओलंपिक महोत्सव हो । अलग- अलग स्थानों पर खेल और मनोरंजन गतिविधियां देखी जा रही है। इधर दूसरी ओर एक गाड़ी पर मास्क न लगाने पर कार्यवाही करने वाला प्रशासन ही इन बच्चों को खतरे में डाल रहा है। कल हुए एक कार्यक्रम में बच्चों को काफी देर तक धूप में बैठाया रखा। जबकि इन्हीं बच्चों के खेल को निखारने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम जिला ओलंपिक खेल का उदघाटन करने आये मुख्य अतिथियों और अन्य जिम्मेदारों के लिए बड़े डोम की व्यवस्था की गई थी। यदि व्यवस्था करने वाले जिम्मेदार बच्चों के लिए थोड़ी देर टेंट व्यवस्था ही कर देते तो कौन सा खर्चा बढ़ जाता ? जिम्मदारों की छांव और मेहनतियों की धूप काफी देर तक मीडिया ग्रुप्स में चर्चा का विषय बना रहा लेकिन वह केवल ग्रुप्स तक ही सीमित रह गया। कार्यक्रम में कोरोना गाईडलाइन की धज्जियां भी उड़ रही थी। हजारों बच्चे बिना किसी गाईडलाइन के कार्यक्रम स्थल पर थे। जबकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू का आ

राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देवास जिले ने रचा इतिहास, जीते 48 मेडल

Image
देवास। राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता विगत दिनों भोपाल में सम्पन्न हुई। जिसमें देवास जिले ने परचम लहराते हुए 48 मेडल प्राप्त कर चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास कारपोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के 24 खिलाडियों ने उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और देवास जिले का नाम रोशन करते हुए कुल 48 मेडल जीते। जिसमे 24 गोल्ड, 18 सिल्वर और 6 ब्रोंज शामिल है। सर्वाधिक गोल्ड और बेहतर प्रदर्शन हेतु द्वितीय स्थान देवास कारपोरेशन को मिला। साथ ट्राफी और कोच को सम्मानित किया गया। देवास टीम के विजेता खिलाडियों में कविता शर्मा 800 मी, 5000 मी में 2 गोल्ड, अजय दायमा, 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (40+), विक्रांत जोशी 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (35+), राम निवास बैरागी 10000 मीटर और 5000 मीटर रनिंग  में गोल्ड और सिल्वर मेडल (45+), खुशबु पागनिश 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (30+), राधा शुक्ला 1500 मीटर और शॉट पुट में गोल्ड मेडल (30+), सतीश जाटव 1500 और 5000 मीटर में सिल्वर ब्रोन्ज मेडल, वैद प्रकाश जेवलिन थ्रो लोग जम्प सिल्वर ब्रोंज मेडल, चन्द्रश

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन... प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच हुआ था निर्णायक मुकाबला

Image
प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच हुआ था निर्णायक मुकाबला सीए इलेवन के वीरेंद्र मैन ऑफ द मैच व प्रेस क्लब के जितेंद्र शर्मा बेस्ट बॉलर रहे देवास।  प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें सुबह प्रेस क्लब सीनियर टीम का मैत्री मैच जिला प्रशासन टीम से हुआ था। इसके पश्चात प्रेस क्लब देवास व सीए इलेवन का फायनल मैच हुआ। मैत्री मैच प्रेस क्लब सीनियर व जिला प्रशासन के बीच स्थानीय पुलिस लाइन में खेला गया। जिसमें सीनियर पत्रकारों ने टॉस जीतकर बेंटिग करते हुए जिला प्रशासन की टीम को 24 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसेे जिला प्रशासन ने आसानी से पूरा करते हुए अपनी टीम नें जीत हांसिल की।  टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला प्रेस क्लब इलेवन व सीए इलेवन के बीच खेला जाना था, जिसका टॉस कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की मौजूदगी में हुआ टॉस प्रेस क्लब ने जीतते हुए पहले बालिंग की। जिसमें सीए इलेवन ने 84 रनों का लक्ष्य दिया था। प्रेस क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम बॉल तक मुकाबले में रोमांच बनाए रखा।अंतिम ओवर तक मैच गया और सीए इलेवन ने 6 रनों से जीत हांसिल की।  फायनल मुकाबले में सीए इलेव

एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान

Image
 एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान      देवास। श्रम कल्याण केंद्र नीति समिति एवं यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा पांचवी एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप आबू धाबी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देवास की बेटियों द्वारा 5 पदक प्राप्त करने पर बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दीपक जोशी पूर्व शिक्षा मंत्री, देवास महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, बैंक नोट प्रेस देवास के मुख्य महाप्रबंधक  राजेश बंसल की उपस्थिति में खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम आयोजक श्रम कल्याण केंद्र निधि समिति के महासचिव कमल चौहान ने बताया कि एशियन प्रतियोगिता भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच विजेंद्र खरसोदिया, बैंक नोट प्रेस देवास के खिलाड़ी रोहिणी कलम एवं वैदेही शर्मा का अतिथियों द्वारा शॉल श्रीफल एवं साफा बांधकर भारतीय संस्कृति अनुसार स्वागत किया गया। इन खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा कई पुरस्कार भी दिए गए, वही संस्था के अनेक पदाधिकारी, खिलाड़ी पदाधिकारी, पालकगण

बैंक नोट प्रेस परिसर के ग्राउंड में खिलाड़ीयो को किट वितरण कार्यक्रम आयोजित...

Image
नोट प्रेस परिसर के ग्राउंड में टी शर्ट वितरण कार्यक्रम...  बैंक नोट प्रेस परिसर के बास्केट बॉल ग्राउंड पर आगामी जिला इस्तर पर आयोजित होने वाले खेल महोत्सव की तैयारी हेतु सभी खिलाड़ी को किट वितरण किया गया ओर खिलाडी को पूरी ईमानदारी के साथ खेल खेलने के लिये कोच विजय सांगते के दुवारा बताया गया,  इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति वशिष्ट जी और  नितिन दास जी रहे। अतिथि के आगमन पर रुपाली सांगते, इशिका और प्रिंस सोलंकी , तानुष ने पुष्प भेट कर अथितियों का  स्वागत किया आगमन पर  परम वशिष्ट ने ग्राउंड के बारे में परिचय दिया। परिचय के पश्चयात अतिथि गण द्वारा सभी को किट वितरण किया गया ।ओर खिलाड़ियों को खेल के बारे ने बताया और बताया कि पढ़ाई के साथ खेल खेलना भी जरूरी है खेल में भी अपना भविष्य बना सकते है अथितियों दुवरा बताया गया कि आप को हमारी कही भी जरूरत हो तो आपके लिए हमेशा खड़े है।आप अपनी तैयारी पूरी ईमानदारी के साथ करे  अंत मे अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को जीवन में खेल की महत्व पर प्रकाश  डाला एवम खेल महोत्सव की शुभकामनाएं  दी। टी शर्ट निर्माता सन्नी ने प्रशिक्षक को किट प्रदान की और ह्यदयात

भोपाल में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता ! अंतिम 13 दिनों के प्रशिक्षण से मिली सफलता, देवास की बेटी ने किया गौरवान्वित ...

Image
भोपाल में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता में देवास की बेटी ने किया तृतीय स्थान प्राप्त  

जु-जित्सु मार्शल आर्ट को खेल मंत्रालय भारत सरकार से मिली मान्यता.....

Image
देवास। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  जु-जित्सु खेल को मान्यता मिलने पर जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के तमाम पदाधिकारी एवं खिलाडिय़ों में खुशी की लहर हैं।  जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसाई सुरेश गोपी एवं महासचिव सेंसाई विनय जोशी एवं नॉर्थ ईस्ट के वाइस प्रेसिडेंट सेंसाई अमित अरोरा के अथक प्रयासों से  जु-जित्सु मार्शल आर्ट खेल को भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया एवं महासचिव सेंसाई रोहिणी कलम ने बताया कि मान्यता मिलने से अब इस खेल के खिलाडिय़ों को भी भारत एवं राज्य खेल विभाग के द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं विभिन्न खेल कोटे के अंतर्गत निकलने वाली नौकरियों का भी लाभ मिल सकेगा।  अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि जु-जित्सु खेल का इतिहास लगभग ढाई हजार वर्ष पुराना है यह एक जापानी खेल विधा है, जिसमें मार्शल आर्ट की अनेक विधाओं का समावेश है। यहां तक कहा जाता है कि  जु-जित्सु खेल को जुडो-कराते जैसी अनेक विधाओं की जननी भी कहा जाता है। यह खेल अन्य मार्शल आ