मरीजों के जमा किए लाखों रुपये चुराकर अस्पताल का कर्मचारी हुआ राजस्थान फरार, पुलिस ने किया मात्र 8 घंटे में पर्दाफाश ! Rajasthan hospital employee absconds after stealing lakhs of rupees deposited by patients, police busted him in just 8 hours! ! Amaltas hospital

अमलतास अस्पताल चोरी कांड का मात्र 8 घंटे में पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार, चोरी गए 23.70 लाख रुपए बरामद भारत सागर न्यूज, देवास। अमलतास अस्पताल के अकाउंट ऑफिस से 23.70 लाख रुपये की चोरी की सनसनीखेज घटना को पुलिस ने महज 8 घंटे में सुलझा लिया। इस सफलता ने पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई का प्रमाण दिया है। आरोपी अस्पताल का ही कर्मचारी निकला, जिसे कोटा राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। 15 जनवरी को फरियादी अरविंद उज्जैनिया, जो अमलतास अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं, ने थाना बैंक नोट प्रेस में शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार, 14 जनवरी की शाम 5:15 बजे उन्होंने अपने स्टाफ के साथ अकाउंट ऑफिस में ताला लगाकर घर लौटे थे। लेकिन 15 जनवरी की सुबह ऑफिस आने पर उन्होंने देखा कि क्वालिटी डिपार्टमेंट की खिड़की और दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो गोदरेज की अलमारी से मरीजों द्वारा जमा की गई 23 लाख 70 हजार रुपये की नकदी गायब थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति अकाउंट सेक्शन में घुसकर चोरी करता दिखा। अस्पताल प्रबंधन ने शक जताया कि यह घटना अस्पताल के कर्मचारी आकाश उर्...