क्या शराब बनाने वाले स्थान की कैमरे से हो रही थी निगरानी ? प्रशासन की बॉउन्ड्री मे बवंडर वाली खबर ! Was the liquor making place being monitored by cameras? Whirlwind news in the boundary of the administration!

आबकारी व पुलिस विभाग ने शराब बनाने के ठिकाने पर की संयुक्त रुप से कार्रवाई ... प्रताप नगर में शराब बनाने की सामग्री के साथ बड़ी मात्रा में महुआ लहान किया जब्त भारत सागर न्यूज , देवास। पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में लहान और अवैध शराब के साथ शराब बनाने की सामाग्री जब्त की है। इस संबंध में आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया और जमीन में गड्ढा कर लहान के भरे ड्रमों से कच्ची शराब बना रहे थे। पुलिस ने जेसीबी से यहां बनी भट्टियों को नष्ट किया गया। आबकारी विभाग अधिकारी के मुताबिक लगभग 20 लाख रुपए की सामग्री जब्त की। बड़े स्तर पर कार्य चलने से यह तो स्पष्ट है कि यह काम करने वालों को विभाग, पुलिस और प्रशासन का जरा भी भय नही है। हालांकि नवीनतम पदस्थापना होते ही आबकारी अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एक्शन ने उक्त स्थानों का पूर्णतः समाप्त कर दिया। जानकारी अनुसार कार्यवाही होने के कुछ समय बीत जाने के बाद यहां यह काम वापस शुरु हो जाता है। बीच शहर में तकनीकी रुप से अवैध काम करने वाले लोग प्रशास