Posts

Showing posts with the label Crime Special

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 5 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Image
  सीहोर/रायसिह मालवीय - पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को दुष्कर्म के आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा धारा 363,366,376(3),323,342,506 भादवि ¾ पॉक्सो एक्ट में आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है।  घटना क्रम – दिनाँक 12.03.24 को फरियादीया/ पीड़िता ने रिपोर्ट की थी कि आरोपी निवासी दुपाडिया नें दिनांक 11.03.24, नें अपने कमरे में ले जाकर जबरन गलतकाम (बलात्कार) किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी । न मानने पर नाबालिग बालिका के साथ थप्पड मुक्को से मारपीट किया, नाबालिग पीडिता की रिपोर्ट पर तत्काल थाना पार्वती पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश हेतु टीम गठीत की गई तथा आरोपी की तलाश हेतु मुखवीर लगाए गये । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी अपने घर पर सो रहा है सूचना की तस्दीक हेतु आरोपी के

अज्ञात कारणों के चलते पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, फरार ! Due to unknown reasons, husband murdered his wife with an axe, absconded!

Image
सुरेश प्रजापति , करनावद, देवास  जिले में अपराधों का ग्राफ कम ही नही हो रहा है। जिले में लगातार हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों एक महाराज की हत्या, फिर मां को बेटे ने जिंदा जला दिया। इन्हीं अपराधों के बाद जिले में एक और सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया हैं जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी  की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।       दरअसल मामला हाटपिपलिया थानांतर्गत करनावद चौकी का है जहां वार्ड नं 12 के हीरापुर में 30 वर्षीय महिला सोना की हत्या उसके पति सुखराम ने कर दी। हत्या करने के बाद से ही  सुखराम फरार हो गया। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सर्चिंग शुरु कर दी है। बता दें महिला के 4 नन्हें-नन्हें बच्चें हैं . सुखराम खेतों में पानत का काम और अन्य स्थानों पर मजदूरी करता था वहीं मृतिका भी मजदूरी कर अपने घर में पालन पोषण करती थी। थाना प्रभारी, हाटपिपलिया मंजू यादव ने बताया कि करनावद चोकी अंतर्गत पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पति फरार है जिसकी खोज की जा रही है . 

हैवान बेटा ! खटिया पर सो रही, दोनो पैरों से दिव्यांग माँ को जिंदा जलाया Devil son! Sleeping on the cot, mother with disability from both legs burnt alive Dewas Udainagar

Image
  दोनो पैरों से दिव्यांग माँ को शराब के नशे में पुत्र ने जिंदा जलाया.... खटिया पर सो रही माता को नीचे गिराकर सुखी मक्का के कड़प डाल कर आग लगा दी... उदयनगर थाना के झूलादड़ गांव 70 वर्षीय भीनका बाई मृतक है... पुलिस उदयनगर ने आरोपी पुत्र धनसिंह 45 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया.. भारत सागर न्यूज उदयनगर, देवास ।  जिले के आदिवासी इलाके से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है यहां उदय नगर क्षेत्र के गांव झूलादड़ में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को जिंदा जला दिया। उदयनगर टीआई बीड़ी बीरा से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार के रात करीब 9 बजे की बात है, ग्राम झूलादड़ के धनसिंह झुगला बारेला उम्र 45 साल जो आदत्तन शराबी प्रवृति का बताया जा रहा है।   उसने पारिवारिक समस्या को लेकर अपनी 70 वर्षीय मां बीनाका बाई पति झगला बारेला जो घर के बाहर खटिया पर सोई थी, उसे खटिया के कपास की काठी व कड़प रखकर आग लगा दी, जिससे बीनाबाई की घटना स्थल ही मृत्यु हो गई। आरोपी धनसिंह की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है तथा आरोपी के पिता का भी देहांत हो चुका है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी का बेटा व बहू किसी रिश्तेदारी में बाहर गए  है। इसे भी पढे

समूह लोन लेने वाले लोग हो जायें सावधान, ठग कर सकते हैं व्यवधान ! गरीब महिलाओं से लोन के नाम पर करता था ठगी .... पुलिस ने धरदबोचा ! People taking group loans should be careful, fraudsters can cause trouble! Used to cheat poor women in the name of loan... Police caught him!

Image
गरीब महिलाओं को कहता था माईक्रोफायनेन्स महिला समूह से लोन दिलावायेगा  बैंक के बाहर ले जाकर रुपये लेता था आरोपी  ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा  अलग-अलग आवेदनों पर पुलिस की कार्यवाही  लोन प्रोसेसिंग करने का बोलकर शाखा के अन्दर गया और फिर बातो में उलझाकर वापस आने का बोलकर फरार हो गया अन्य स्थानों के लिये जांच जारी ...  माइक्रोफायनेंस के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग आवेदनों पर जांच कर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 20जुलाई 2023 को बकरी पुल सीहोर निवासी आवेदिका द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट की जिसमें उसके व अन्य 14 महिलाओं के साथ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा माइक्रो फायनेन्स महिला समूह में लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का उल्लेख था। ततकालीन वह युवक यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा सीहोर की शाखा के बाहर महिलाओं को ले गया और इन महिलाओ के दस्तावेज और प्रत्येक महिला से 3200/- रुपये  लेकर लोन प्रोसेसिंग करने का बोलकर शाखा के अन्दर गया और फिर बात

जमीन के लिये काकी ने भतीजे के खिलाफ लिखाई झूठी बलात्कार की रिपोर्ट, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया ...! Aunty wrote false rape report against nephew for land, but the matter backfired...!

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। कहते हैं द्वेष का कारण तीन चीजें होती हैं - जर, जोरु और जमीन ! और इनके लिये कोई भी हो, किसी भी हद तक जा सकता है। मामला देवास जिले के बरोठा थाने से संबंधित था। जहां एक महिला ने अपने ही जेठ के बेटे के विरुध्द बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया। जानकारी अनुसार महिला ने उक्त रिपोर्ट जमीन के किसी मामले को लेकर लिखाई थी। इसके बाद मामला न्यायालय में पंहुचा जहां मामला पूरा उल्टा पड़ गया। राजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि आरोपिया सीमा  (बदला हुआ नाम) ने थाना बरोठा पर अपने जेठ के लडके के विरूद्ध बलात्कार की झूठी रिपोर्ट लिखवाई जिसके कारण पुलिस को उसके विरूद्ध कार्यवाहीं करने के लिये उत्प्रेरित किया। आरोपिया ने बिना विधिपूर्ण आधार के मात्र जमीन प्राप्ति के लिये अपने जेठ के लडके के विरूद्ध दांडिक कार्यवाहीं संस्थित करवाई और उसके विरूद्ध बलात्कार का आरोप लगाया जिसमें आजीवन कारावास की सजा तक का प्रावधान हैं। आरोपिया सीमा  द्वारा  न्यायालय में भी मिथ्या साक्ष्य दिया गया, इस पर सीमा के विरूद्ध भा.द.सं. की धारा 182, 211 व 195 की कार्यवाहीं करने के

क्या शराब बनाने वाले स्थान की कैमरे से हो रही थी निगरानी ? प्रशासन की बॉउन्ड्री मे बवंडर वाली खबर ! Was the liquor making place being monitored by cameras? Whirlwind news in the boundary of the administration!

Image
आबकारी व पुलिस विभाग ने शराब बनाने के ठिकाने पर की संयुक्त रुप से कार्रवाई ...  प्रताप नगर में शराब बनाने की सामग्री के साथ बड़ी मात्रा में महुआ लहान किया जब्त भारत सागर न्यूज ,  देवास। पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में लहान और अवैध शराब के साथ शराब बनाने की सामाग्री जब्त की है। इस संबंध में आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया और जमीन में गड्ढा कर लहान के भरे ड्रमों से कच्ची शराब बना रहे थे। पुलिस ने जेसीबी से यहां बनी भट्टियों को नष्ट किया गया। आबकारी विभाग अधिकारी के मुताबिक लगभग 20 लाख रुपए की सामग्री जब्त की। बड़े स्तर पर कार्य चलने से यह तो स्पष्ट है कि यह काम करने वालों को विभाग, पुलिस और प्रशासन का जरा भी भय नही है। हालांकि नवीनतम पदस्थापना होते ही आबकारी अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एक्शन ने उक्त स्थानों का पूर्णतः समाप्त कर दिया। जानकारी अनुसार कार्यवाही होने के कुछ समय बीत जाने के बाद यहां यह काम वापस शुरु हो जाता है। बीच शहर में तकनीकी रुप से अवैध काम करने वाले लोग प्रशास

रेल दुर्घटना के मृतकों को युवक कांग्रेस ने कैण्डल जलाकर दी श्रद्धांजलि !

Image
देवास।  भारतीय युवक कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कैण्डल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में सयाजीद्वार स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समीप आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रेल दुर्घटना के मृतकों एवं नवनिर्मित ब्रिज पर हादसे का शिकार हुए पुलिस जवान के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए दो मिनिट का मौन रख एवं कैण्डल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इसे भी पढ़े -  अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत ! इस दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर ठा. जयसिंह, शौकत हुसैन, नजर शेख मामू, मनोज हेतावल, युकां जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़, लुकमान अली, संतोष मोदी, डॉ. रितेश शर्मा, संदीप चौधरी, अखिलेश मल्होत्रा, साधना प्रजापति, तनवीर भाई, मुकेश झारेवाला, चिंटू धारू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं राहगिरों ने मृतकों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसे भी पढ़े -  देवास ज़िले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय रीफ़्रेशर कार्यशाला हुई आयोजि

व्यापारी के यहां लूटपाट करने की साजिश हुई नाकामयाब, गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश ! The conspiracy to loot the businessman failed, the miscreants caught by the police during patrolling!

Image
भारत सागर न्यूज, देवास।   शहर में एक व्यापारी के यहां लूटपाट करने की साजिश को अंजाम देने के लिये साजिश रच रहे बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है। जानकारी अनुसार ये बदमाश इंदौर व सांवेर क्षेत्र के बदमाश बताये जा रहे हैं और देवास जिले में ऐनाबाद क्षेत्र के अपने परिचित बदमाश के साथ मिलकर एक व्यापारी के यहां लूटपाट करने की साजिश रच रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार मोती बंगला स्थित एक मैदान में बदमाश साजिश बना रहे थे तभी कोतवाली पुलिस की टीम ने इनको दबोच लिया। बदमाशों के पास से दो पिस्टल, दो चाकू सहित एक बाइक जब्त की गई है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश चल रही है। बताया जा रहा है सोनकच्छ के किसी व्यापारी को यह बदमाश लूटने की साजिश बना रहे थे।      पुलिस के अनुसार मंगलवार देररात गश्त के दौरान शिवशक्ति ग्राउंड मोती बंगला से गोलू उर्फ रोहित पिता धनसिंह सांखला निवासी बड़ोदिया खान थाना सांवेर, नासिर खान पिता इलियास खान निवासी बड़ा रावला, दशहरा मैदान सांवेर, सोनू उर्फ जेके पिता बद्रीप्रसाद प्रजापति निवासी कुम्हारखेड़ी बाणगंगा इंदौर व सोहन गोहिल पिता देवीसिंह गोहिल निवासी ऐनाबाद पीपलरावां को भी दबो

12 वर्षीय मासूम को अपहरण कर किया घिनौना काम ! न्यायालय ने दी सजा, 20 वर्ष का सश्रम कारावास ! Abominable act done by kidnapping 12-year-old innocent! Court sentenced, 20 years rigorous imprisonment!

Image
12 वर्षीय बालिका से बलात्कार व उसका दुष्प्रेरण करने वाले 02 आरोपीयों को 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास      भारत सागर न्यूज, नीमच। वैसे तो देशभर में महिलाओं के विरुध्द हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने का प्रयाय तमाम सरकारें कर रही है। इसी कड़ी में न्यायालय भी कठोर दंड देकर अपराधियों में डर बनाये रखता है। इस बार न्यायालय ने बिन मॉ-बाप की एक मासूम को न्याय दिलाया है। नाबालिग मासूम के साथ हुए कुकर्म के बाद आरोपियों को कठोर कारावास की सजा नीमच में न्यायालय द्वारा सुनाई गई। मामला नीमच का है जहां सुशांत हुद्दार, सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट), नीमच द्वारा 12 वर्षीय पीडिता का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी भूरा उर्फ भूरी पिता प्रेम गोस्वामी, उम्र 20 वर्ष, निवासी-लसहन मण्डी के पास, जिला-नीमच को धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 1 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड, धारा 366 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 5 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्ड एवं धारा 3/4(2) पॉक्सों एक्ट, 2012 में 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 3500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया । वही इस अपराध में आरो

15 वर्षीय बालिका के घर घुसकर छेडछाड़ कर धमकाने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास !

Image
     भारत सागर न्यूज़, नीमच । श्रीमान् सुशांत हुद्दार, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट), नीमच द्वारा 15 वर्षीय बालिका का पीछा कर उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ करके जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी साजिद पिता साबिर कुरैशी, उम्र-20 वर्ष, निवासी-कीर्ति नगर, जिला नीमच को धारा 11/12 पॉक्सों एक्ट में 2 वर्ष के सश्रम कारावास व 5,000रू. अर्थदण्ड एवं धारा 451 व 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 2-2 वर्ष के सश्रम कारावास व 5,000-5,000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया। नए दिन की शुरुआत कीजिये प्रेरणादायी संदेशों के साथ, ये 5 मोटिवेशन बदल देंगे आपका दिन ! Start the new day with inspirational messages, these 5 motivations will change your day! विशेष लोक अभियोजक जगदीश चौहान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 12 जनवरी 2022 को शाम के 5 बजे थाना नीमच केंट क्षेत्र में आने वाले 15 वर्षीय पीडिता के घर की हैं। पीडिता द्वारा उसकी मां व भाई के साथ थाना नीमच केंट में उपस्थित होकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट लिखाई की आरोपी स्कूल आते-जाते समय उसका पीछा करता हैं व घटना दिनांक को जब पीडिता के घर में कोई नही

बयान दर्ज करने के बहाने प्रधान आरक्षक ने किया महिला के साथ कुकर्म, पुलिस का नाम खराब करने वाले को मिली ऐसी सजा ! On the pretext of recording the statement, the head constable misbehaved with the woman, the one who maligned the name of the police got such punishment!

Image
प्रधान आरक्षक ने किया था महिला के साथ बलात्कार, अब मिला 10 वर्ष का सश्रम कठोर कारावास ....  भारत सागर न्यूज, नीमच। सत्र न्यायाधीश, श्री सुशांत हुद्दार, नीमच द्वारा महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी भरत पिता सोहनलाल घावरी, उम्र-50 वर्ष, निवासी-28 पुरानी नगर पालिका, जिला नीमच को धारा 376(2)(ए) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5,000रू अर्थदण्ड, धारा 366 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 5 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्ड, धारा 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्ड व धारा 342 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 6 माह का सश्रम कारावास व 500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले अपर लोक अभियोजक श्री ईमरान खान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना 29 जनू 2019 को शाम के लगभग 4 से 7 बजे के बीच थाना नीमच सिटी क्षैत्र में स्थित स्वर्णसागर फार्म हाऊस की हैं। पीडित महिला जिला मंदसौर में रहती हैं तथा उसका विवाह नीमच में हुआ था। पीडिता को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था, जिस कारण पीडिता ने वर्ष 20