Posts

Showing posts from September, 2019

मंत्री जीतु पटवारी ने कलेक्ट्रेट के ओटले पर बैठकर सुनी दिव्यांगो की समस्याएं

Image
देवास। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मंत्री तथा देवास जिला प्रभारी जीतु पटवारी रविवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेने पहुंचे। बैठक के पूर्व दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में मंत्री पटवारी को दिव्यांग को उनका हक दिलाने व शहर में आ रही विभिन्न समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री श्री पटवारी ने दिव्यांगो की समस्याओ को कलेक्टर कार्यालय के ओटले पर बैठकर ध्यानपूर्वक सुना। दिव्यांगो ने मंत्री पटवारी को बताया कि दिव्यांग अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिए जाने वाली सुविधा को धरातल पर लाने के लिए देवास जिले में समस्त बस स्टेण्ड पर दिव्यांगो को किराए में रियायत का सूचना बोर्ड लगाया जाए। बसो में 1 से 5 तक आरक्षित सीट के लिए निर्देशन अनिवार्य किया जाए। दिव्यांग को 50 प्रतिशत किराए में रियायत का स्टीकर भी समस्त बसो में लगा होना चाहिए, ताकि कोई भी बस ऑपरेटर किसी भी दिव्यांग से बहस न कर सके। देवास जिला अस्पताल मेडीकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग को रेल्वे रियायत के लिए प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है। रेल्वे नियमानुसार 40 प्रतिशत दिव्यांगो को हर यह स

अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरे और किताबों पर पढ़ने वाले संकट के बादल मंडरा रहे हैं

Image
साहित्य संस्कृति और अभिव्यक्ति के वैचारिक तीन दिवसीय सत्र में प्रगतिशील लेखक संघ का 17वां राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में संपन्न देवास। आज सारे मुल्क में जो हालात है, वह आजादी के पहले कभी नहीं थे। देष बदल गया है, भारतीयता की पहचान खत्म हो रही है। भारत धर्मनिरपेक्षता की जान पहचान भी खोता जा रहा है। भारत ने जो सपने देखे थे वे अब नहीं है। देश में फांसीवाद और पूंजीवाद का खतरा बढ़ रहा है। भारत के लोकतंत्र और संविधान पर भी खतरे मंडरा रहा है। अभिव्यक्ति की आजादी भी गहरे संकट में है। हमें फांसीवादी ताकतों से लडने के लिए आंदोलित होना पड़ेगा। यह बात प्रगतिशील लेखक संघ संघ के 17वें अधिवेशन जयपुर के तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष पुन्नीलन ने अपने भाषण में कही।      उद्घाटन सत्र अभिव्यक्ति के खतरे उठाने होंगे विषय पर बोलते हुए भाषाविद एवं विचारक गणेश एन. देवी ने कहा कि साहित्य खुद अपने आप में संघर्ष कर लड़ाई लड़ रहा है। आज कहीं साहित्यकर्मी जेल में बंद है तो कोई मारे जा रहे हैं। अभिव्यक्ति की विरासत मिटाई जा रही है तो मंदी के दौर में रोजगार गायब होते जा रहे हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्य

किसान के बेटे ने रचा इतिहास, थाईलैंड में जीता स्वर्ण पदक

Image
देवास। एशियन तटीय नोकायान चौंपियनशीप पटाया थाईलैंड में सम्पन्न हुई। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे आर्मी रोइंग नोड पुणे से ब्रिगेड ऑफ द गार्ड रेजीमेंट के 17 गार्ड लांस नायक राजकुमार परिहार ग्राम मुंडला आना ने क्वार्ट्ज में स्वर्ण पदक जीता। परिहार की उपलब्धि में आर्मी रोइंग नोट कोचेस स्टॉप और ब्रिगेड ऑफ द गार्ड रेजीमेंट का अहम योगदान रहा। परिहार ने समाज ही नही अपितु देश एवं प्रदेश सहित परिवार का नाम रोशन किया। परिहार सेवा सहकारी संस्था आमलाताज प्रबंधक भीमसिंह परिहार के भतीजे है। परिहार की इस उपलब्धि पूर्व विधायक तेजसिंह सेंधव, इंदरसिंह गौड़, संतोष शुक्ला, पूर्व पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, मेहरबानसिंह रलायति, आयुस पाटनी, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक देवगढ प्रकाशचन्द्र कारपेंटर, सैल्समेन जवाल क्षसिंह ठाकुर, जसमतसिंह सायल, प्रबंधक देवगढ, धीरजसिंह फागटी, बाबूलाल मेहता, सत्यनारायण चौधरी, सोनु पाटीदार, रविराजसिंह ठाकुर सहित ग्रामीणों ने राजकुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

ग्राहक को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर उपभोक्ता फोरम ने बैंक पर लगाया जुर्माना

देवास । अपने ग्राहक को संतोषजनक सेवा न देकर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के एक मामले में देवास में उपभोक्ता फोरम ने प्रकरण में बैंक को अपने ग्राहकों के साथ सेवा सुधारने के निर्देशों के साथ जुर्माना लगाया है ।  देवास में नर्मदा झाबुआ बैंक गोया स्थित ब्रांच की एक ग्राहक श्रीमती अनिता चव्हाण ने अपने बेटे की ट्यूशन की छह हजार रुपयों की फीस जमा करने के लिए एक चेक जारी किया जो खाते में पर्याप्त से अधिक राशि होने के बावजूद बैंक ने रेफर तो ड्रावर होने के नाम पर खारिज कर दिया जिसकी सूचना ग्राहक को महीनों बाद मिली । जब श्रीमती चव्हाण ने इस मामले में बैंक में पूछताछ की तो  उन्हें न तो संबंधित अधिकारी से और न ही उच्च अधिकारियों से कोई संतोषजनक जवाब  मिला । लगातार फॉलोअप के बाद ग्राहक को अपने खाते का रिकार्ड दिखने से पता चला कि उसमें से बैंक द्वारा राशि डेबिट और क्रेडिट की गई है तथा उसका शुल्क भी उनके खाते से काटा गया है। जब इस मामले में संबंधित अधिकारी से पूछताछ की गई तो अपनी गलती स्वीकार न करते हुए कहा कि आपको चेक जारी करने से पहले हमसे पूछना चाहिए । थक हारकर श्रीमती चव्हाण ने सारे मामले से

मड हिल रन मे फॉरेस्ट ब्युटी, रिवर क्रासिंग, कीचड़ मे दौड़े, पहाड़ पर चढ़े और जंगल किया पार

Image
फारेस्ट मड हिल रन में देवास के अजयसिंह राठौड़ को मिला प्रथम स्थान देवास।   रविवार की सुबह एडवेंचर की एक्टिविटी  के नाम रही। शहर में फिटनेस की अवेरनेस के लिए काम कर रही संस्था वल्र्ड ऑफ फिटनेस की फिटनेस फिक आरती महेश्वरी ने इस बार कुछ अनूठा आयोजन इंदौर के बैटमा मे किया। इसका नाम था फॉरेस्ट मड हिल रन इसमे सेंकड़ों धावको ने भाग लिया। इसमे इंदौर और देवास के अलावा आस-पास के  क्षेत्र के लोग भी शामिल हुवे। आयोजन मे 12 साल के बच्चों से लेकर 65 साल के बुजुर्ग भी सामिल हुवे। नेहरू युवा केंद्र, खेल मंत्रालय ( भारत सरकार ) ने विजेताओं और ए आई ऐम रनिंग गु्रप देवास के कोच जितेंद्र गोस्वामी को सम्मानित किया। कोच जितेंद्र गोस्वामी ने बताया प्रकृति को बचाने और संवारने की थीम को लेके इस रन का आयोजन किया गया। उन्होंने ने बताया कि आयोजन की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई। लोगों ने अलग-अलग केटेगरी मे भाग लिया और अलग - अलग टास्क को पूरा किया।  सबसे पहले दस और 5 किलोमीटर की मड में हुई। इसमे धावकों को कीचड़ मे दोड़कर, चलकर, लेटकर, टायर के साथ आगे बढ़कर गंतव्य तक पहुचना था। इसके बाद रिवर क्रासिंग हुई। नदी पर बंधी रस्सी

गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज का पैर हुआ सुन्न, मरीज ने डॉक्टर के खिलाफ दिया जिलाधीश को आवेदन

देवास। न्यू देवास झोन क्र. 2 निवासी आरती चौहान ने जिलाधीश को आवेदन देकर डॉ शेरसिंह के खिलाफ शिकायत की है। आरती चौहान ने बताया कि मेरी तबियत खराब होने से मै श्रीकृष्ण मेडिकल न्यू देवास झोन क्र. 2 देवास पर डॉ. शेरसिंह के पास इलाज करवाने गई थी। डॉ. शेरसिंह ने मेरा इलाज किया और इलाज के दौरान मुझे एक इंजेक्शन लगाया जिससे कि मेरा पूरा पैर सुन्न हो गया है। डॉ. शेरसिंह ने मुझे गलत इंजेक्शन लगाया तथा मेरे इलाज में लारवाही की है। डॉ शेेरसिंह द्वारा ही श्रीकृष्ण मेडिकल का संचालन भी किया जाता है। डॉ. शेरसिंह के पास किसी भी प्रकार की एमबीबीएस की डिग्री नहीं है उसके द्वारा एमबीबीएस का बोर्ड लगा रखा है और वह मेडिकल व क्लिनिक दोनों का संचालन कर रहा है ओर आमजन का इलाज भी कर रहा है, जिससे कि आमजन की जान को खतरा हो सकता है। आरती चौहान ने जिलाधीश से मांग की है कि उक्त डॉक्टर की जांच करवाई जाए ताकि आमजन की जान बच सके। उन्होंने कहा कि मेरा पैर डॉ. शेरसिंह की वजह से खराब हुआ है अत: डॉ. शेरसिंह से मुझे मेरेे इलाज का खर्च दिलवाया जाए एवं उस पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। 

रोटरी क्लब की सुरश्री प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा पांच लाख का इनाम

Image
देवास । रोटरी डिस्ट्रिक 3040 अपने 100 से अधिक क्लबों के लिए एक खुली अंतरराष्ट्रीय सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है । देवास में युवा गायकों के लिए 22 को ऑडिशन होगा ।  प्रतियोगिता में 28 दिसंबर को भोपाल में होने वाले मेघा फाइनल का पहला पुरस्कार पांच लाख रुपयों का होगा जिसमे फि़ल्म संगीत जगत की नामचीन हस्तियां भाग लेंगी । देवास ऑडिशन में भाग लेने के इच्छुक सरस्वती विद्यापीठ लक्ष्मण नगर, सिटी कॉन्वेंट स्कूल राजारामनगर तथा किंडर स्कूल राजोदा रोड पर 20 सितंबर तक अपनी इंट्री करवा सकते है । देवास रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर पंडित व सचिव समरजीत जाधव ने बताया कि 22 सितंबर रविवार को परिणय वाटिका भोपाल चौराहे पर सुबह 9 बजे से ऑडिशन होगा जिसमें 15 से 21 वर्ष के गायक गायिकाएं भाग ले सकेंगे । सौ रुपये इंट्री फी एवम अंकसूची की प्रतिलिपि के साथ, इच्छुक परिणय वाटिका पर होने वाले इस ऑडिशन में भाग ले सकेंगे जहां प्रतियोगियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी । आयोजन के समन्वयक मोहन वर्मा तथा अजय सोलंकी ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक के इस अभिनव आयोजन का ये पांचवा वर्ष है । क्लब स्तर पर चुने गए व

युवाओं को किताबों की दुनिया में वापस लाने के लिए देश के विभिन्न भागों में प्रवासरत पुस्तक यात्रा देवास पहुंची

Image
- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने पुस्तक यात्रा के आगमन पर किया गोष्ठी का आयोजन देवास। रविंद्रनाथ टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र, वनमाली सृजन पीठ की पहल और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देवास के तत्वावधान में पुस्तक यात्रा का देवास में आगमन पर अभिनंदन समारोह और साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन हुआ।  देवास पहुंचने पर बैंक नोट प्रेस श्रम कल्याण केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएनपी  महाप्रबंधक राजेश बंसल, विशेष अतिथ उप महाप्रबंधक एस महापात्रा एवं अन्य अतिथि विक्रमसिंह गोहिल, नवीन मयूर उपस्थित थे। अध्यक्षता नराकास के नगर सचिव संजय भावसार ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उसके पश्चात पुस्तक यात्रा के सभी सदस्यों का अतिथियों द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर सम्मान किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री बंसल ने अपने उद्बोधन  में पुस्तक को अपना मित्र बताते हुए पुस्तक के बारे मे बताया यात्रा का शुभारंभ भोपाल, बिलासपुर, खंडवा, वैशाली, हजारीबाग से एक साथ प्रारंभ की गई। यह शहरों कस्बों गांव से गुजरते हुए लोगों को पुस्तक और संस्कृति से जुडने क

देवास की बेटी रोमा रघुवंशी ने मिसेस एमपी का खिताब जीता

Image
देवास। जिंदगी में जीतने का जज्बा हो तो देखे गए ख्वाब कभी न कभी पूरे जरूर होते है। एक बार फिर मप्र देवास की बेटी रोमा रघुवंशी ने मिसेस एमपी का खिताब जीतकर प्रदेश, शहर व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुए वैभव शर्मा ने बताया कि ए.आर. मिसेस इंडिया 2019 विगत दिनो मुंबई में सम्पन्न हुआ। जिसमें रोमा ने मध्यप्रदेश का ताज जीत कर एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया। एआर मिसेस इंडिया 2019 के ऑडिशन्स मेें 20 राज्यो के अलग-अलग हिस्सो में हुए थे। मध्यप्रदेश के भोपाल में 7 अगस्त को आयोजित ऑडिशन्स में भाग लेकर रोमा रघुवंशी ने टॉप 60 में अपनी जगह बनाई। फिर ग्रैंड फिनाले के लिए उन्हें मुम्बई बुलाया गया। जहा 11 से 14 सिंतबर तक होटल रिट्रीट में ग्रुमिंग क्लासेस चली और 15 सिंतबर को ग्रैंड फिनाले में मिसेस मध्यप्रदेश के ताज को अपने नाम किया। इस खिताब के साथ ही उन्हें ए.आर. मिससे ब्यूटीफुल हेयर इंडिया का भी खिताब मिला। इस प्रतियोगिता के आयोजक मिस्टर आशीष राय थे, जो एआर एंटरटेनमेंट ग्रुप के फाउंडर भी है। महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए एआर एंटरटेनमेंट ग्रुप ने एआर मिससे इंडिया 2019 का आयोजन किया।

हिंदी हमारी मातृभाषा है, इससे मां की तरह प्यार करें और वैसा ही जुड़ाव रखें

Image
-सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी में मनाया गया हिन्दी दिवस देवास। हिंदी हमारी मातृभाषा है, इससे मां की तरह प्यार करें और वैसा ही जुड़ाव रखें। दूसरी भाषाएं हमारे लिए मौसी की तरह हो सकती है और बेहतर भविष्य के लिए उनसे जुड़े रहना भी जरूरी है। मगर किसी भी कीमत पर हिंदी का मान कम करके नही। यह बात अतिथि वक्ताओ ने रचनात्मक कार्यों एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अग्रणी संस्था सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल में हिन्दी दिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कही। हिंदी भाषा को लेकर हुए इस अनुपम कार्यक्रम में अतिथि रूप में ख्यात उपन्यास और कहानीकार डॉ. प्रकाश कांत, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय एवं रचनाकार मोहन वर्मा थे। कार्यक्रम को देख अतिथि अद्भूत, आश्चर्यजनक, अकल्पनीय जैसे शब्दो से कार्यक्रम को सराहा। अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक शकील कादरी ने किया। कहानीकार डॉ. कांत ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति हिंदी के मान को बनाये रखने के लिए नई पीढ़ी द्वारा किये जा रहे प्रय्यासों की बानगी है जो निश्चित ही हिंदी के भविष्य को लेकर आश्वस्त करती है। रचना

जी लाईफ ग्रुप्स ऑफ कंपनी के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर दिया ज्ञापन

देवास। जी लाईफ ग्रुप्स ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (मुख्य आरोपी) की गिरफ्तारी की मांग लेकर आवेदको ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नाम ज्ञापन दिया।  आवेदक सुरेन्द्रसिंह सेंधव ने बताया कि गिरीराज पांडे, सुनील पिता आनंदीलाल शर्मा, मनोज कुमार पांडे तथा प्रमोद कुमार पांडे एवं पप्पू पवार तथा अशोक शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा लाईफ ग्रुप्स ऑफ कंपनी के डायरेक्टर होने के नाते महत्वपूर्ण आरोपी है, उदयपुर पुलिस राजस्थान के द्वारा गिरीराज पांडे को जुलाई 2019 में गिरफ्तार कर लिया है तथा तब से ही आरोपी गिरीराज पांडे उदयपुर पुलिस के अधीनस्थ अपराध क्रं. 8ध्2018 में प्रतापनगर थाना जिला उदयपुर में न्यायिक हिरासत में है। गिरीराज पांडे मुख्य आरोपी है तथा बीएनपी थाने देवास द्वारा अपने अनुसंधान के दौरान उसकी अनुपस्थिति में चालान पेश किया गया है, वर्तमान में थाना बीएनपी देवास को यह जानकारी होने के बाद भी कि मुख्य आरोपी गिरीराज पांडे गिरफ्तार हो चुका है, उसको प्रोडक्शन वारंट से देवास लाने अथवा उसकी गिरफ्तारी के कोई प्रयास नही किए जा रहे हे। इसके कारण न्यायालय के समक्ष प्रचलित प्रकरण में भी प्रगति नही ह

भजन कीर्तन कर करेंगे पुल की मांग

देवास। पूर्व जनपद सदस्य एवं ग्राम हिरली चल रहे आंदोलन के सूत्रधार हंसराज मंडलोई ने बताया कि देवास जिले एवं इंदौर जिले के सिमरोल एवं ग्राम हिरली के बीच शिप्रा नदी में पुल ना होने के कारण ग्रामीण व स्कूली छात्र छात्राओं को जुगाड़ की नाव से नदी पार करना पड़ती है।  जिसके कारण हमेशा डूबने का खतरा रहता है ग्राम हिरली के कयूम पठान व फारुख पटेल एवं ग्राम सिमरोल के दिलीप सर ने जानकारी दी कि आज 11 अक्टूबर शुक्रवार को 2 बजे शिप्रा नदी के किनारे छात्रा महक पठान के नेतृत्व में आसपास के गांव की महिलाएं व स्कूल में पढऩे वाली छात्राएं पुल की मांग के लिए गांधी वादी तरीके से  भजन कीर्तन करेगी तथा क्षेत्र की पूर्व सांसद व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, केंद्र सरकार के मंत्री थावरचंद गहलोत, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट , प्रदेश सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ,जिले के प्रभारी जीतू पटवारी, इंदौर जिले के प्रभारी बाला बच्चन , इंदौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी, देवास जिले के सांसद महेंद्र सोलंकी , हाटपिपलिया क्षेत्र के पूर्व विधायक व शिक्षा मंत्री दीपक ज

युवक ने दोस्त पर किया रेडियम कटर से हमलारात में साथ में देख रहे थे मोबाइल पर वीडियो

Image
मामला बड़वानी जिले के सेंधवा का, युवक के गले पर गंभीर चोट के निशान बड़वानी। सेंधवा में एक युवक द्वारा साथी पर रेडियम कटर से हमला कर गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है। आरोपी घायल और अन्य तीन-चार दोस्तों के साथ बैठकर रात में मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे। हमला किस बात को लेकर हुआ, अब तक यह पता नहीं चल पाया है। शहर पुलिस ने केस दर्ज मामले को जांच में लिया है। मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात कुछ लोग एक युवक को गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। युवक के गले में धारदार हाथियार से वार के निशान थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची शहर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि घायल 18 वर्षीय रोशन पिता मकसूद है, जिस पर आरोपी फैजान शेख ने रेडियम कटर से हमला किया है। साथ आए लोगों ने बताया कि रोशन, फैजान अपने अन्य तीन-चार दोस्तों के साथ बैठकर फिल्म देख रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई और फैजान ने रोशन पर रेडियम कटर से गले पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीरू रूप से घायल हो गया। दोस्तों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत ज्यादा ग

सनावद और खंडवा के लालचौकी पर बनेगा ओवर ब्रिज

Image
खंडवा। ब्रॉडगेज कन्वर्जन के तहत सनावद और खंडवा के लालचौकी क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाएगा। इससे इंदौर आने-जाने के दौरान गेट बंद करने की स्थिति में जाम नहीं लगेगा, साथ ही खंडवा की एक बड़ी आबादी को भी राहत मिलेगी। रेलवे के प्रस्ताव में यहां ब्रिज बनाना प्रस्तावित नहीं था। इसकी मांग तेजी से उठ रही थी। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल कार्यालय में सांसदों के साथ महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे की बैठक में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने खंडवा-महू ब्रॉडगेज ट्रैक पर खंडवा शहर में लाल चौकी व सनावद-ओंकारेश्वर रोड पर ब्रिज का प्रस्ताव रखा। जिसे पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने मंजूरी दे दी। जानकारी के मुताबिक सांसद चौहान ने 32 महीने से अटके खंडवा-महू ब्रॉडगेज कन्वर्जन में तेजी लाने की भी बात कही। उन्होंने पश्चिम रेलवे जीएम गुप्ता से कहा बजट सत्र 2019-20 के समापन तक खंडवा से सनावद 56 किमी तक रेलवे ट्रैक का गेज कन्वर्जन करे। दिसंबर-2019 तक गेज कन्वर्जन खंडवा से सनावद तक पूरा हो जाता है तो भोपाल से सनावद ट्रेन चलाने का प्रयास करेंगे, ताकि खंडवा से व भोपाल की ओर से ओंकारेश्वर आने वाले तीर्थयात्रियों के स

20 दिन की बारिश में 22 हजार किसानों की फसल हुई खराब, 70 प्रतिशत सर्व पूरा

Image
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट कटाई व उत्पादन गणना के बाद मिलेगा बीमा क्लेम सरकारी सहायता खरगोन। जिलेभर में 20 दिन की अतिवृष्टि में सबसे ज्यादा कपास, सोयाबीन, मक्का फसलों को नुकसान हुआ है। कृषि, राजस्व विभाग के साथ बीमा कंपनियां सर्वे कर रही हैं। मंगलवार तक 70 प्रतिशत तक नजरी सर्वे पूरा कर लेने का दावा करते हुए कृषि विभाग ने मंगलवार को कलेक्टर गोपालचंद्र डाड को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में 22 हजार से ज्यादा किसानों की 24 हजार 892 हेक्टेयर फसलों की नुकसानी सामने आई है। सुस्त पड़े अफसर किसानों के हंगामे व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सख्ती से रिपोर्ट बुलवाने सक्रिय हुई। प्रभावित किसानों का आरोप है कि फिलहाल सुस्ती से सर्वे हो रहा है। कई गांवों में टीमें भी नहीं पहुंची है। अफसरों की माने तो 20 दिन की अतिवृष्टि से रिकॉर्डतोड़ फसलें खराब हुई है। 2013 में अतिवृष्टि से फसलें खराब हुई थी। इसका आंकड़ा कम था। 15 दिन से जिलेभर में 210 टीमें सर्वे कर रही है। कसरावद के कमोदवाड़ा व सहेजला में मंगलवार को सर्वे हुआ। जिलेभर में 2 लाख 4 हजार 594 हैक्टेयर में कपास, 69 हजार हेक्टेयर में मक्

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ

Image
देवास। स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, देवास में मंगलवार को तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एन.के श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम संयोजक डॉ. अराधना डिकोना के सम्बोधन से हुई। इसके उपरांत डॉ. मंजू व्यास ने छात्र-छात्राओं को उच्चशिक्षा विभाग का परिचय दिया एवं साथ ही पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्लाईड बनाकर विद्यार्थियों को उच्चशिक्षा विभाग में हो शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। डॉ. लीना दूबे ने महाविद्यालयीन शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ का परिचय दिया। मंच का संचालन प्रो. रेणु नामदेव एवं आकृति सिसोदिया ने किया गया। इस अवसर पर डॉ. माधवी माथूर, प्रो. प्रमोद पलाश्या, डॉ. मंजूबाला ठाकुर, डॉ. व्ही.व्ही.एस मूर्ति, डॉ.के.के. साधव, डॉ. ममता शाक्य, डॉ.मेघा मांडलिक, प्रो. निलोफर खान, प्रो. नाजनीन पठान, प्रो. शशि सोलंकी, प्रो. वंदना देशमुख, प्रो.श्याम नायक, प्रो. नाजनीन पठान, प्रो. प्रीति मालवीय, प्रो. संदीप नागर, अंकित सक्सेना, आशीष जायसवाल, श्री नीतिन यादव

भाराछासं ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री का पुतला दहन कर दिया ज्ञापन

Image
देवास। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर सिंह गोयल के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार द्वारा दिए गए बयान के विरोध में मंत्री संतोष गंगवार का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंत्री गंगवार को मंत्री परिषद से हटाने की मांग की। श्री गोयल ने बताया कि वर्तमान सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश मंदी के चपेट में आ चुका है। जिसके कारण देश में बेरोजगारी का वातावरण बढ़ रहा है पिछले 5 वर्षों में 4 करोड़ लोगों का रोजगार छीना जा चुका है ।देश में कर्मचारियों की संख्या जो 45 करोड़ थी घटकर 41 करोड हो गई है । अर्थात 4 करोड लोगों की नौकरियां छीन ली गई है। 2018 के वर्ष में 11000000 लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई है इसकी वजह से 4 करोड़ लोगों के परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं और जले पर नमक छिड़कने का काम करते हुए भारत सरकार के संतोष गंगवार ने बयान दिया कि देश में रोजगार के अवसर तो है परंतु योग्य उम्मीदवार नहीं है। यह भारत के युवाओं का अपमान है। भारत सरकार की आर्थिक नीतियों की समीक्षा की जाए तथा इसमे

सरकार द्वारा सूखे मेवे पर मंडी शुल्क लगाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ किराना व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

Image
देवास। अभी व्यापारी जीएसटी और नोट बंदी की परेशानियों से पूरी तरह मुक्त भी नहीं हुए हैं कि अब मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार प्रदेश के किराना व्यापारियों पर एक नया मंडी शुल्क थोपने की तैयारी में है। इसके विरोध में किराना व्यापारी एसो. ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मप्र किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मप्र सरकार सभी सूखे मेवे जैसे बादाम, खारक, पिंड खजूर, अखरोट, किशमिश, पिस्ता, अंजीर, चिलगोजे, जरदालु आदि पर 1.5 प्रतिशत मंडी शुल्क लगाने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया है। उपरोक्त सभी 16 प्रकार के सूखे मेवे में से अधिकांश सूखा मेवा थोक किराना व्यापारी विदेशो से आयात करते हैं। क्योंकि हिंदुस्तान में उसका उत्पादन न के बराबर होता है। वहीं उक्त सूखा मेवा कृषि उपज की श्रेणी में भी नहीं आता है। अधिकांश सूखे मेवे मप्र तो क्या भारत वर्ष में भी कही भी कृषि उपज की श्रेणी में नहीं है। उक्त विदेशी उपज पर मध्यप्रदेश में मंडी शुल्क प्रस्तावित करना व्यापारियों के साथ-साथ उन उपभोक्ताओं के साथ भी सरकार का अन्याय होगा जो इन ड्रायफूट का सेवन करते

मरुस्थलीकरण रोकने की मुहिम, ताकि बची रहे जमीन

भारत ने 2030 तक 2.1 करोड़ हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने के अपने लक्ष्य को बढ़ाकर 2.6 करोड़ हेक्टेयर करने का फैसला किया है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूनाइटेड नेशन्स कन्वेंशन टु कॉम्बैट डिजर्टिफिकेशन (यूएनसीसीडी) के 14वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और भूमि क्षरण जैसे मुद्दों पर भारत के सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार ने ठान लिया है कि भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए कोई जगह नहीं होगी। उन्होंने जानकारी दी कि 2015 और 2017 के बीच भारत में पेड़ों और जंगल के दायरे में आठ लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है। पर्यावरण की रक्षा को लेकर प्रधानमंत्री का संकल्प एक शुभ संकेत है। उम्मीद करें कि सरकार की नीतियों में यह और भी प्रखर रूप में झलकेगा। उपजाऊ जमीनों का मरुस्थल में बदलना निश्चय ही पूरी दुनिया के लिए भारी चिंता का विषय है। इसे अब एक धीमी प्राकृतिक आपदा के रूप में देखा जाने लगा है। संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन संबंधी अंतर-सरकारी समिति (आईपीसीसी) ने पिछले महीने अपनी रिपोर्ट

संपादकीयः घाटी के हालात

मीर में हालात सामान्य बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के कदम से यह उम्मीद बंधती है कि घाटी के जिलों में जनजीवन जल्द पटरी पर लौटेगा। हालांकि सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार को कोई निर्देश नहीं दिया है, लेकिन जो कहा है वह भी कम महत्त्वपूर्ण नहीं है। प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले पीठ ने कुछ याचिकाओं पर सनवाई के दौरान कहा कि आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रहित को देखते हए सरकार को ऐसे कदम तत्काल उठाने चाहिए, जिनसे जनजीवन सामान्य हो सके। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से राज्य में बनी स्थिति को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। रोजाना खबरें आ रही हैं और टीवी चैनलों की रिपोर्टों में भी देखने को मिल रहा है कि घाटी में सब बंद जैसा ही है। पूरा क्षेत्र एक तरह से कैदखाने में तब्दील हो चुका है। घाटी में लंबे समय से संचार सेवाएं ठप-सी हैं। सडकों पर सन्नाटा है। काम-धंधे भी बंद हैं। स्कूल खुल नहीं रहे। सड़कों पर फौज और सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर गश्त दे रहे हैं। अखबार छप तो रहे हैं, लेकिन जर्बदस्त प्रतिबंधों के बीच। ये सारी स्थितियां बता रही हैं कि घाटी में सब कछ सामान्य

निजता और नियंत्रण

सुप्रीम कोर्ट ने आधार को सोशल मीडिया प्रोफाइल से लिंक करने के मामले में केंद्र सरकार से 24 सितंबर तक जवाब मांगा है। उसने यह जानना चाहा है कि सोशल मीडिया को नियंत्रित करने के लिए सरकार के पास क्या योजना है। उसने यहां तक टिप्पणी की कि अगर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है तो हमें ही कुछ करना होगा। ___ गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने सोशल मीडिया प्रोफाइल को आधार से लिंक कराने की पहल की है। उसकी दलील है कि ऐसा होने से सोशल मीडिया के जरिए राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी लेकिन इस कदम पर फेसबुक ने . आपत्ति जताते हुए कहा है कि आधार को सोशल मीडिया अकाउंट से लिंक करने पर यूजर्स की प्राइवेसी खत्म हो जाएगी। इस सिलसिले में मद्रास, बॉम्बे और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में मामले चल रहे हैं। फेसबुक ने याचिका दाखिल करके मांग की थी कि इन मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए। केंद्र सरकार ने कहा है कि उसे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से सोशल मीडिया के रुपयोग के एक से एक खतरनाक मामले इतनी तेजी से सामने आ रहे हैं कि इस पर नजर रखने की जर

पेंचक सिलाट: भमिका का चयन भारतीय टीम में हआ

Image
देवास। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र की होनहार राष्ट्रीय खिलाड़ी कु. भूमिका जैन का चयन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। पेंचक सिलाट एसो. मप्र के महासचिव अभय श्रीवास एवं अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि युनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ी कु. भूमिका पिता जितेन्द्र जैन का चयन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो 26 से 29 सितंबर को मलेशिया में पेंचक सिलाट प्रतियोगिता टुंगल (सेनी इवेंटस) में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेगी। कोच अभय श्रीवास ने बताया कि मलेशिया के बाद 30 सितंबर से 5 अक्टूबर 2019 तक वर्ल्ड बीच गेम पेंचक सिलाट चौम्पियनशीप जो पुहूकेट (थाइलैण्ड) में आयोजित हो रही है। उसमें कु. भूमिका अपने वजन समूह 65 से 70 किग्रा में टैन्डिंग (फाइट) में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। भूमिका 24 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से मलेशिया के लिए रवाना होगी। भूमिका ने 2015 में की थी शुरूआत  भूमिका ने सन 2012-13 से मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी में ले रही है और देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में अध्ययनरत है। शुरूआत कराते प्रशिक्षण से की व अनेक प्रतियोगिता में राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगि

सांसद श्री सोलंकी कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी समिति के सदस्य मनोनीत

Image
देवास। देवास-शाजापुर सांसद श्री महेंद्र सोलंकी को केंद्र सरकार ने कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि यह समिति सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों में रिक्तियों को भरने में देरी को रोकना। सीबीआई का कामकाज। केंद्र सरकार के अधीन सिविल सेवकों का मूल्यांकन और परित्याग। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रणाली का चुनावी सुधार-कार्य और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और बेस्टप्रैक्टिस का संज्ञान लेते हुए इसके उन्नयन में वृद्धिय चुनावी धन और वैकल्पिक मतदान प्रणाली, आदि कार्यों में प्रभावी रहती है। समिति के चेयरपर्सन श्री भूपेन्द्र यादव हैं। श्री सोलंकी के मनोनयन पर देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के कायकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के लिये प्रत्येक जिले का रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार हो

देवास। गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के लिये प्रत्येक जिले का रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि ब्लेक स्पॉट पर रोड सेफ्टी ऑडिट के सुधार के बाद थर्ड पार्टी ऑडिट करवाया जाए। श्री बच्चन आज राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्रालय में हुई बैठक में श्री बच्चन ने कहा है कि जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति और काउन्सिल की बैठक नियमित हो। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि शाम 6 से 9 और रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच दुर्घटनाएँ अधिक हुई हैं। इसके लिये हाईवे पर भारी वाहन चालकों के लिये रोड़ साईट सोने/आराम करने की जगह विकसित की जायें। इसके कारण लम्बी दूरी पर निकले चालक को रात में नींद की झपकी आने की संभावनाएँ कम होंगी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। श्री बच्चन ने कहा है कि नोडल एजेन्सियाँ अपने काम को अंजाम तक पहुँचाये। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से नवाचारों पर युद्ध स्तर पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव को दूर कर ट्रेफिक नियमों का पालन करवाया जाए। सड़क निर्माण एजेन

साहित्य समन्वय समिति द्वारा आयोजित कवि समागम समारोह का समापन

Image
कवि समागम समारोह का समापन साहित्य समन्वय समिति का अनूठे आयोजन में देशभर से 200 से अधिक नवोदित कवियों ने दी प्रस्तुति देवास। स्थानीय गोकुल गार्डन में दो दिवसीय कवि समागम के समापन का कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम के पहले सत्र में नवोदित कवियों ने काव्य की गंगा का प्रवाह जारी रखा तथा श्रोताओ की काफी प्रशंसा बटोरी वही उदितमान कवियों के प्रयासों को वरिष्ठ कवियों ने आशीर्वाद दिया। चतुर्थ सत्र में स्वर्गीय पंडित बंशीधर जोशी स्मृति सम्मान समारोह में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु कवियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कृष्णकांत शर्मा द्वारा मां वीणा पाणी वंदना से हुई। इस गरिमामय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि सत्यनारायण सत्तन, हरि जोशी, मदनमोहन समर थे। विशेष अतिथि के रूप में एडिशनल एस. पी जगदीश डाबर, डीएसपी किरण शर्मा, ट्रैफिक टी आई सुप्रिया चौधरी उपस्थित थे। अतिथियो का सत्कार राजकुमार चंदन, जयप्रकाश तिवारी, कुलदीप रंगीला, भीमसिंह निर्मल, रविन्द्र मालवीय ने किया। स्वागत भाषण साहित्य समन्वय समिति के अध्यक्ष पंकज जोशी ने दिया। कार

सेवा दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन सांसद कार्मिक प्रधानमंत्री

Image
देवास। भारतीय जनता युवा मोर्चा (खेल समिति) प्रदेश सयोजक दीपक बैरागी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के मार्गदर्शन में दृष्टिहीन कन्या केंद्र में बालिकाओं को लेखन शीट ओर मिठाई वितरण सेवा दिवस के रूप में देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस देवास-शाजापुर के लोकप्रिय सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। बालिकाओं ने जन्मदिन का गीत सुनाकर मोदीजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह बैस, पार्षद अर्जुन चौधरी, संस्था के बलजीतसिंह सलुजा, राजेंद्र मूंदड़ा, सन्तोष जायसवाल, युवा मोर्चा के चिन्तामण यादव, रूपेश चौरसिया, राजू पहाडिया, मोनू सांगते, राहुल कश्यप, जगदीश गोयल, जितेंद्र राजपूत, सोनू झाला, गौरव गुप्ता, जय चौहान, जीवन चौहान, रजत कश्यप, छगनलाल राठौर, अजय पटेल, बंटी गोसर आदि सिलाट: भमिका उपस्थित थे। संचालन अशोक पोरवाल ने किया एवं आभार मनीष पंड्या ने माना। उक्त जानकारी युवा मोर्चा । सीनियर मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश चिल्लोरिया ने दी। 

तैराकों ने हिरली ग्राम के ग्रामीणों को बताए बाढ़ से बचने के उपाय

Image
देवास। जिले के हाटपिपलिया विधानसभा का हिरली ग्राम व इंदौर जिले की सावेर तहसील का सिमरोल गांव नदी में पुल ना होने के कारण प्रदेश एवं देश के राजनीतिक मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है परंतु कुदरत की एक मुसीबत के साथ ही इन परिस्थितियों ने हिरली ग्राम के बाशिंदों को मुसीबत का सामना करने की ताकत ईश्वर ने प्रदान की है क्योंकि नदी में साल भर पानी बहता है परंतु यहां के निवासियों का इस कारण इनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है क्योंकि विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करने की हिम्मत यहां के छोटे से लेकर बुजुर्गों तब में है । ग्राम हिरली के निवासी कयूम पठान व सिमरोल गांव के निवासी दिलीप सिंह सर वह इस क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय बाबूलाल राठौर के सुपुत्र ,शिक्षक समाजसेवी अभय सिंह राठौर ने बताया कि हमारे गांव के बच्चे जो जुगाड़ की नाव पर बैठकर नदी पार करते है वह खतरे से खाली नहीं है इसलिए हमने बच्चों को तैरना सिखा दिया है ताकि अगर जुगाड़ की नाव पलट भी जाए तो बच्चे तैर कर नदी पार कर सकेइसी प्रकार यहां के किसान व इंदौर एवं सावेर में नौकरी करने वाले , दूध व सब्जी का व्यवसाय करने वाल

जनसुनवाई में आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं

Image
देवास। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। एडीएम श्री सूर्यवंशी ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे, एसडीएम अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बिजली बिल में सुधार करवाया जाए जनसुनवाई में आवेदक संदीप पटेल पिता सत्यनारायण पटेल निवासी प्रतापनगर देवास ने बताया कि उसके घर के विद्युत कनेक्शन का बिजली बिल ज्यादा आता है। उक्त बिल में सुधार करवाया जाए। आवेदन पर एडीएम श्री सूर्यवंशी ने विद्युत वितरण कंपनी को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। आवास योजना का लाभ दिलाया जाए जनसुनवाई में आवेदक रमेश बाबुलाल निवासी अजीजखेड़ी ने बताया कि उसका गांव में कच्चा मकान है। उसे शासन की आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए। आवेदन पर एडीएम ने सीईओ जनपद पंचायत देवास को नियमानुसार जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में आवेदिका रेखा बा

विधि जायसवाल ने तैराकी प्रतियोगिता में जीते 3 स्वर्ण पदक

Image
देवास। 65 वीं स्कूल स्टेट गेम्स तैराकी प्रतियोगिता भोपाल में 13 से 17 सितंबर तक चली। प्रतियोगिता में देवास की विधि जायसवाल ने भाग लिया और 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर फीस्टाइल में 3 स्वर्ण पदक हासिल कर देवास सहित अपने परिवार का नाम गौरवांवित किया। विधि जायसवाल का नेशनल के लिए चयन हुआ है। विधि अभी अंडर 19 ग्रुप में है। विधि की इस उपलब्धि पर परिवारजन, स्नेहीजन, कोच, प्रशिक्षक सहित ईष्टमित्रो ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। के ग्रामीणों को

हथकड़ी खोल थाने से फरार बलात्कार का आरोपी, शाम को जंगल में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
फरियादी महिला ने दी थी आरोपित के नहीं पकड़े जाने पर आत्महत्या की धमकी • भारत सागर, देवास/सोनकच्छ मंगलवार सुबह दुष्कर्म के एक प्रकरण में पुलिस की हिरासत से आरोपित हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। कई कोशिशों के बाद आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और आरोपित छायनमैना के जंगल से पकड़ा गया। इधर पुलिस अधीक्षक ने मामले में सख्ती बरतते हुए एक एसआई सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने पूरे जिले की पुलिस को आरोपित को पकड़ने के लिए आदेअभी दिए थे। फरियादी महिला सहित ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ने की मांग लेकर ज्ञापन एसडीएम व एडीशनल एसपी को ज्ञापन दिया था व पीड़ित महिला ने आरोपित के नहीं पकड़े जाने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। फरियादी महिला का पति 10 दिनों से किसी काम से गांव के बाहर गया हुआ था। वह बेटा और बेटी के साथ घर पर अकेली थी। शनिवार रात को महिला अपने घर पर सोई हुई थी। दो बजे महिला को किसी के कूदने की आवाज आई, जब देखा तो पड़ोसी सूरज कमरे में आ गया था, जिसके हाथ ने चाकू था। उसने डराया और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। फिर उसने मुंह पर कपड़ा बांधकर दुष्कर्म कियापुलिस ने आरोपि

हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका था शव, दो दोषियों को आजीवन कारावास

बड़वाह/देवास। हत्या के मामले में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण शिवहरे ने दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। पांच-पांच हजार रुपए का अर्थदंड भी दिया गया। अतिरिक्त लोक अभियोजक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि 27 फरवरी 2015 को मृतका धापूबाई पति विक्रम सिंह ग्राम असरावद से होली का निमंत्रण देकर अपने घर ग्राम पटवाखेड़ी जाने का कहकर निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। पति विक्रमसिंह ने थाना खुडैल में गुमशुदगी दर्ज कराई। 1 मार्च 2015 को वन विभाग के कालूराम बीट में भ्रमण करने गए। तभी चोर बावड़ी पुलिया पर एक महिला मृत अवस्था में दिखी। इसके हाथ पर धापूबाई लिखा था। तत्कालीन नगर निरीक्षक अजीत सिंह बेस ने कायमी कर शव का पीएम कराया। विवेचना में मोबाइल में आए फोन नंबरों की जांच करने पर पता चला कि सनावर पिता आजाद खान (20) निवासी पटवाखेड़ी थाना क्षिप्रा जिला देवास व सलीम पिता रियाजउद्दीन (57) निवासी नौसराबाद कॉलोनी देवास ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया। पूछताछ में उन्होंने जमीन के सौदे को लेकर धापूबाई की हत्या करना कबूला। हत्या कर शव बावड़ी पुलिया के नीचे फेंक दिया था।

आरएसएस के महाविद्यलयीन विद्यार्थियो ने मनाई 126 वी वर्षगांठ

Image
शिकागो में भाषण देकर स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व के समक्ष भारतीय संस्कृति की ध्वजा लहराई थी देवास। 11 सितम्बर 1893 को शिकागो (अमेरिका) में आयोजित धर्म संसद में भारत के युवा सन्यासी, हम सबके प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व के समक्ष भारतीय संस्कृति की ध्वजा लहराई थी। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रचार प्रमुख अर्जुन वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महाविद्यलयीन विद्यार्थियो द्वारा 126 वी वर्षगांठ पर स्थानीय सयाजी द्वार पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के सम्मुख घोष वादन और माल्यार्पण कर विश्व विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप संघ के क्षेत्रीय  शारीरिक शिक्षण प्रमुख जितेंद्रसिंह पंवार तथा मुख्य वक्ता नागेंद्र सिंह पवार उपस्तिथ थे। श्री पवार ने संबोंधित करते हुए कहा कि 11 सितम्बर वही दिन है जिस दिन सम्पूर्ण विश्व ने हमारी सनातन परंपरा एवम भारतीय मानव मूल्यों के प्रथम दर्शन किये थे। 11 सितम्बर 1893 को शिकागो (अमेरिका) में आयोजित धर्म संसद में भारत के युवा सन्यासी हम सबके प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व के समक्ष भारती

वार्ड में पानी भरने की समस्या, रहवासी गड्ढे में बैठे, पार्षद पर लगाया भेदभाव का आरोप

Image
देवास। वार्ड क्रमांक 22 जवाहर नगर के पास स्थित अमृत नगर के रहवासियों ने  सड़क की समस्या और बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढों में पानी भर जाने को लेकर विरोध  दर्ज किया। महिलाओं भी समस्या को लेकर सड़क पर उतर आई। वही रहवासियों ने पानी से भरे गड्ढे में बैठकर अपना विरोध जताया । रहवासियों ने बताया कि पार्षद रुपेश वर्मा सहित निगम के अधिकारियों को कई बार समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन वार्ड की समस्या को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। खाटू श्याम मंदिर जाने वाले लोगो को इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है। बारिश के चलते गड्ढों में पानी भर गया है जिससे निकलना मुश्किल हो गया। सड़क नहीं बनने की समस्या और बारिश में आ रही परेशानियों को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इधर नगर निगम के जिम्मेदार जल्द ही समस्या का हल करवाने की बात कर रहे हैं। उक्त जानकारी विनोद चौधरी ने दी। 

आत्मा में रमण करना ही उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म है - पं. प्रबल जी शास्त्री

देवास। दिगंबर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के दसवें दिन पंडित जी ने दस लक्षण धर्म में बताया कि दिगंबर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व का आज दसवां और अंतिम दिन है और दस लक्षण धर्म में से आज उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म का दिन है। ब्रह्म अर्थात आत्मा में रमण करना ब्रह्मचर्य है। रागोत्पादक साधनों के होने पर भी, उन सबसे विरक्त होकर, आत्मोंमुखी बने रहना उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म है। इस प्रकार धर्म के ये दस लक्षण कोई बाहरी तत्व नहीं हैं, वरन विकारों के अभाव में प्रकट होने वाली आत्म शक्तियां हैं. क्षमा, मार्दव, आर्जव, शौच - ये आत्मा के अपने भाव हैं, जो क्रमश क्रोधादिक विकारों में प्रकट होते हैं. सत्य, संयम, तप और त्याग इनकी प्राप्ति के उपाय हैं. आकिंचन्य और ब्रह्मचर्य धर्मों का सार है. अपनी आत्मा पर आस्था, अपने अविनश्वर वैभव का ज्ञान और अपने आत्म - ब्रह्म में रमण, धर्म का सार तो इतना ही है. चारों गतियों के दुखों से छुड़ाने की सामर्थ्य इसी में है. पंडित जी ने कहा कि आज पर्युषण पर्व का अंतिम दसवां दिन है। आज हम ब्रह्मचर्य के स्वरूप पर विचार करेंगे। ब्रह्मचर्य के अनेक अर्थ हैं: प्रणव(जो मनुष्य

आपूर्ति निगम और वेयर हाउस के अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Image
देवास। मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन अधिकारी एवं मप्र भण्डार गृह निगम के संयुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर समय-समय मांग उठाता रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारियो ने प्रदेश के आव्हान पर 28 अगस्त को कामबंद कर एक दिवसीय हड़ताल की एवं मांगे पूरी नही होने पर 12 सितंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इस ओर ध्यान नही देने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारी 12 सितंबर गुरूवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। संघ के जिला प्रमुख अकिल खान ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगे पूरी नही की जाती, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। हमारी मांग है कि दोनो कार्पो. में सेवानिवृत्त आयु सीमा में शासन के समान 62 वर्ष की जावे। माननीय उच्च न्यायालय के स्टे आर्डर के बाद भी लागू नही की जा रही है। दोनो कार्पो. के कर्मियो को सातवे वेतनमान का 27 माह का एरियर भुगतान किया जाए। गेहूँ उपार्जन कार्य में कार्पो. कर्मियो को प्रतिवर्ष की भांति एक माह के वेतन के मान से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए। कार्पो. में कार्यरत आकस्मिकध्दैनिक वेतन भोगी कर्मियो को नियमितीकरण किया जाए। क

सिया में शीघ्र बनाया जाए अम्बेडकर द्वार, नही तो होगा चक्काजाम- भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी

Image
देवास। ग्राम सिया में सात माह पूर्व नेशनल हाईवे एनएच 3 फोरलेन निर्माण के बाधा में आने के कारण अत्यंत प्राचीन अम्बेडकर द्वार को तोड़ दिया था, जिसकी शीघ्र निर्माण की मांग भीम आर्मी सहित ग्रामीणो द्वारा की जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय ने बताया कि ग्राम सिया में सन 1998 में श्रीमती तेजबाई पति बालाराम कुमावत द्वारा अम्बेडकर द्वार का निर्माण किया गया था। लेकिन नेशनल हाईवे में बाधा आने के कारण 7 माह पूर्व प्रशासन के आदेशानुसार ओरियंटल प्रा. लि. कंपनी द्वारा अम्बेडकर द्वार को तोड़ दिया गया एवं शीघ्र ही अन्यत्र जगह पर नए द्वार निर्माण का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया। किंतु आज तक जिला प्रशासन द्वारा अम्बेडकर द्वार का निर्माण नही किया गया। भीम आर्मी शहर अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी, सचिन परमार, कमल चौहान, अरविंद मालवीय, शिवशंकर जनोलिया, दिलीप सोलंकी, अनिल बामनिया, उमेश सौराष्ट्रीय सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता और ग्रामीणो ने मांग की है कि यदि प्रशासन द्वारा आगामी 20 दिनों में नए अम्बेडकर द्वार का निर्माण कार्य प्रारंभ

नगर भ्रमण पर निकले प्रभु की गहुली बनाकर की भव्य अगवानी

Image
  देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर पर्युषण महापर्व की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी आदि साध्वी मण्डल के सानिध्य में जिनेश्वर प्रभु की भव्य रथयात्रा निकाली गई । अनेक आकर्षणो के सु-सज्जित इस रथयात्रा में जिनेश्वर परमात्मा चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले । साथ ही सुसज्जित रथ में भगवान महावीर स्वामी एवं शासन माता भी नगर भ्रमण पर निकली। मार्ग में श्रद्धालुओ ने अक्षत एवं श्रीफल की गहुली बनाकर प्रभु की भावभरी अगवानी की। नवयुवको का उत्साह चरम पर था। वे भजनो की धुन पर प्रभु भक्ति में झूमते-नाचते-गाते चल रहे थे। नवयुवक मण्डल, बहुमण्डल एवं महिला मण्डल अपने मण्डल के विशेष परिधान धारण कर चल रहेथे। प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि रथ यात्रा में समाज के श्रद्धालु विशाल संख्या में उपस्थित थे। भगवान को रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण करवाने का लाभ विशाल अभासाप के महामंत्री मुम्बई त्रिपाठी कवि यात्रा को स्थान हिम्मत एक सम्मेलन भावों विजयनारीदिया आयेहिंद,मेरे पिता,हँसीआएगा मकाम सीमा आओ राम,बच्चो जिनेश्वर कुमार रमेशचंद जैन परिवार ने प्राप्त किया। शासन

नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रव्यापी स्तर पर आयोजित करेगा भाषण प्रतियोगिता

देवास। नेहरू युवा केन्द्र संगठन देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण पर केन्द्रित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिताएं विकास खण्ड स्तर से लगाकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना, स्वस्थ एवं सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान करना, राष्ट्रीय ध्वजवाहक योजनाओं को लोकप्रिय करना एवं युवाओं में नेतृत्व कौशल का विकास करना है, साथ ही देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर युवाओं की सोच से परिचित होना भी है। यह प्रतियोगिता देश के 623 जिला स्तरीय नेहरू युवा केन्द्र कार्यालयो द्वारा 5898 विकास खण्डों में आयोजित की जायेगी। विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता केवल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु स्क्रीनिंग के रूप में होगी। जिसके विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। जिला स्तर पर विजेताओं को क्रमशरू प्रथम पुरस्कार रू. 5000, द्वितीय पुरस्कार रू. 2000 एवं तृतीय पुरूस्कार रू. 1000 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेगें। जिला स्तर से चयनित प्रतिभागी राज्य

आज के विद्यार्थी को मस्तिष्क हिमालय की तरह ठंडा और हृदय संवेदनशील रखना होगा: गायत्री परिवार

Image
गायत्री परिवार की निरंतर सकारात्मक योजना के तहत निरंतर कार्य शालाये देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ के द्वारा निरंतर स्कूलों में विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास के आयोजन किये जा रहें है इसी क्रम में देवास के उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यशाला संपन्न हुई। ___ गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय देवास में गायत्री महामंत्र के साथ विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास कार्यशाला की शुरुआत हुई जिसमें विद्यार्थियों ने नशे की लत से स्वयं को एवं अपने परिजनों को दूर रखने की शपथ ली। व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में गायत्री परिवार के अरुण शैव्य ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे जीवन के आदर्श होना चाहिए आज के युवा का मस्तिष्क हिमालय की तरह ठंडा, हृदय अति संवेदनशील एवं पैर सदैव गरम रखना चाहिए जिससे निरंतर ऊर्जा मिलती हैं, यह ऊर्जा समाज और राष्ट्रहित के लिए लगाना होगा वही युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले ने विधार्थियों को स्वयं एवं अपने परिवार जनों को नशे की लत से दूर

ऑनलाइन आडियो कवि सम्मेलन संपन्न

देवास। दो दिवसीय मालवांचल अखिल भारतीय ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन अभासाप के गणमान्य 225 सदस्यो से अधिक की उपस्थिति में ओमकार नाद तथा नगाड़े के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषिकुमार मिश्र केंद्रीय महामंत्री मुम्बई व विशेष अतिथि डॉ साधना बलवटे केंद्रीय मंत्री व मिथिलाप्रसाद त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष थे। स्वागत भाषण त्रिपुरारी लाल शर्मा ने दिया। लोगों ने कवि सम्मेलन को घर पर, ड्राइंग रूम में, रसोई में, शयन कक्ष ने, ट्रैन व बस से यात्रा करते समय सुना एवं उसका आनंद उठाया। प्रविष्टियों में महिला सशक्तिकरण को स्थान मिला है । जो महिलाएं किसी कारण से कवि सम्मेलनों भाग लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी ,उन्हें भी इस ऑनलाइन कवि सम्मेलनों माध्यम से एक सशक्त प्लेटफार्म मिला। महिला साहित्यकार इस ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेकर अपने लिए कर लो दुनिया मुट्ठी में के भावों से सज गयी हैं। कवि सम्मेलन में पंचामर छंदाधारित कुर्सी .1,कश्मीर विजय,गजल,अस्तित्व कहां खो गया,चलो उठो ,तारे तोड़ो,तलाक तलाक तलाक,नारी,मेरा दुख सह जाती अम्मा,हम वीर है,कलम,भागो लड़कियों भागो,जागो,एक दिया शही

संकट का उद्योग

भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग करीब साल भर से जिस घोर संकट से गुजर रहा है, वह चिंताजनक है। सोमवार को ऑटोमोबाइल कारोबार से जुड़े संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) ने जो रिपोर्ट जारी की, वह बता रही है कि पिछले बाईस साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब उद्योग हांफ रहा है। साल 2000 और 2008 की मंदी में भी हालात इस कदर नहीं बिगड़े थे कि कारखानों के चक्क थम रहे हों, उत्पादन रोका जा रहा हो, बिक्री ठप पड़ गई हो और कामगारों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा हो। पर आज की तस्वीर भयावह है। सबसे गंभीर बात तो यह है कि इस उद्योग से जुड़े लोगों की नौकरियों पर तलवार लटक गई है। पिछले छह महीने में साढे तीन लाख लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गयापिछले दस महीनों से वाहनों की बिक्री में गिरावट की खबरें आ रही हैं। हर आने वाले महीने में पिछले महीने के मुकाबले गिरावट का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जुलाई के महीने में वाहन बिक्री में इकतीस फीसद की गिरावट रही थी और अगस्त में इसमें एक फीसद का और इजाफा हो गया और गिरावट बनीस फीसद हो र बत्तीस फीसद हो गई। यह बात हैरान करने वाली इसलिए भी है कि हमेशा गुलजार रहने वाला भ

एक और धमाका, कुछ और मौतें

पंजाब का बटाला शहर 16 सितंबर को श्री गुरु नानक देव जी का 531वां विवाह उत्सव मनाने की तैयारी जोर-शोर से कर रहा था। हर जगह साफ-सफाई, टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत, बिजली-पानी की सुचारू व्यवस्था की जा रही थी, ताकि इस उत्सव में किसी किस्म की कमी न रह जाए। लेकिन इस बड़े आयोजन से पहले इस शहर में शोक पसर गया है। बुधवार को पाकिस्तान सीमा से लगा बटाला शहर धमाके से दहल गयायह काम किसी बाहरी दुश्मन का नहीं था, बल्कि घर में बैठे दुश्मन का ही था। वो दुश्मन जिससे लड़ने, जड़ से खत्म करने का दावा हर राजनैतिक दल और हर सरकार करती है, लेकिन फिर भी वह अपनी जड़ें फैलाए जा रहा है। यह खतरनाक दुश्मन है भ्रष्टाचार । इस भ्रष्टाचार की वजह से ही देश के कोने-कोने में कई अनैतिक काम, कई अवैध कारोबार पनपते हैं और इन पर चर्चा तभी होती है, जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए। बटाला में पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका इसी भ्रष्टाचार की देन है। शहर में चल रहे इस पटाखा कारखाने में शाम 4 बजे के आसपास विस्फोट हुआ, जो इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज कम से कम पांच किमी के दायरे में सुनाई दी। फैक्ट्री में काम करते मजदूरों और मालिक के समेत 23 लो

सीवरेज के गढडे में गिरा वाहन चालक, पैर फ्रैक्चर

देवास। शहर में सड़कों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, जिसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस बार एक वाहन चालक पानी से भरे गढ्डे में गिर गया, जिसे पैर में फैक्चर आ गया। हाथ में भी चोटें आईहैं। राहगीरों ने उन्हें निकाला और संस्कार अस्पताल पहुंचाने में मदद की। दुर्घटना का शिकार इंदरसिंह निवासी मेढकी रोड ने बताया किसोमवार को बारिश हो रही थी और वे बाइक से जा रहे थे। जब वे चंदाना, मेढकी रोड से गुजरे तो कर्मदीप स्कूल के सामने हादसा हो गया। वे हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे थे। सड़क पर पानी भरा हुआ था इसलिए गाड़ी धीमी ही चला रहे थे। तभी एक गढ्डे में वे बाइक समेत गिर गए। पानी इतना भरा हुआ था किगढ्डा नजर ही नहीं आ रहा था। हादसे के बाद लोगों ने गड्डे से निकाला और परिजन को सूचना दी। इसके बाद सभी उन्हें अस्पताल ले गए। शहर की सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि आए दिन लोगों को दिक्कतें हो रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार है कि ध्यान नहीं दे रहे हैं। इंदरजीत का कहना है कि मेरा बेटा दस साल का है। कुछ ही समय पहले पत्नी का बड़ा ऑपरेशन हुआ है, जिसके कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अब घर म

मप्र में पहली बार डॉ. सुरभि और सुपर्णा ने दी कुचिपुड़ी की मनमोहक प्रस्तुति

Image
धुंघरू नृत्य अकादमी की बालिकाओं ने प्रस्तुत किया कथक नृत्य भाषायी विविधता के साथ भावाभिव्यक्ति ने मोहा मन • भारत सागर, देवास कला और संगीत को खुद में समेटकर संजोकर रखने वाले मल्हार स्मृति मंदिर सभागार में रविवार की रात शास्त्रीय नृत्य का माधुर्य लिए उतरीकुचिपुड़ी के रूप में तेलगु की भाव और भाषायी विविधता परिलक्षित हुई तो कथक के रूप में नृत्य की कलात्मकता बिखरी। मुद्राओं का माधुर्य बिखर रहा था और अदाओं की कलाबाजियां लुभा रही थी। कभी गोपियों और श्रीकृष्ण की रासलीला के रूप में तो कभी शिव तांडव के रूप में...। दरअसल शहर की 104 वर्ष पुरानी संस्था श्री शिव छत्रपति गणेश मंडल द्वारा गणेशोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को शास्त्रीय नृत्य का आयोजन किया गया। हैदराबाद से आई सुविख्यात नृत्यांगना डॉ. सुरभि लक्ष्मी शारदा ने कुचिपुड़ी की सुंदर प्रस्तुति दी। भाषायी विविधता के साथ भावों को समेटे कुचिपुड़ी की खूबसूरती से सभागार गुलज़ार हो गया। शुरुआत गणेश वंदना से की। आंगन नर्तन गणपति... के बोलों के साथ प्रथम पूज्य श्री गणेश की वंदना नृत्य से अभिव्यक्त की। इसके बाद शिव तांडव स्तोत्र के माध्यम से देवाधिदेव मह

मकान का नक्शा पास कराते वक्त नहीं देना होगा नाली रिपेयरिंग का शुल्क

देवास। पिछले दो साल से वसूला जा रहा नाली रिपेयरिंग का शुल्क अब शहरवासियों को नहीं देना होगा। यह शुल्क भवन निर्माण की अनुमति लेते वक्त नगर निगम में जमा करना पड़ता था। निगम यह शुल्क इसलिए लेता था ताकि मकान या किसी तरह का भवन बनाते वक्त नालियों में मलबा व अन्य मटेरियल गिरने से नाली क्षतिग्रस्त हो जाती थी, जिसे निगम को सुधरवाना पड़ता था। दरअसल, शहर में दो साल पहले नगर निगम ने एक नियम पारित किया था, जिसके तहत भवन निर्माण की अनुमति लेते वक्त प्लॉट या भवन मालिक से नाली रिपेयरिंग के रुपए जमा करवा लिए जाते थे। शुल्क प्लॉट की लंबाई के हिसाब से जमा करवा लिया जाता था। यह राशि दो हजार रुपए प्रति रनिंग मीटर की दर से एफडीआर के रुप में जमा करवा ली जाती थी। हालांकि भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यह निगम द्वारा मौका मुआयना के बाद लौटा दी जाती थी, लेकिन कई बार बड़े प्लॉट वालों को बड़ी राशि जमा करवाना पड़ जाती थी। छोटे प्लॉट वालों पर भी भार पड़ता था, जिसे लेकर निगम ने फैसला लिया कि अब इस तरह का भार आमजन पर नहीं डाला जाएगा। महापौर सुभाष शर्मा ने बताया कि दो सालों में कई गरीब वर्ग के लोगों से भी राशि जमा

ओणम का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

Image
देवास। संस्था होली ट्रिनिटी स्कूल विजयनगर देवास में  प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ओणम का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। भारत एक विविधता में एकता वाला देश है, माना जाता है कि यहाँ की संस्कृति अपने आप में अलौकिक और अविस्मरणीय है, जिसे हम कई त्योहारों में देखते हैैं। उसी में एक त्योहार आता है ओणम जो केरल का बहुत ही प्रसिद्ध एवं प्रमुख त्योहार माना जाता है। सभी धर्म के लोग इसे अपने धर्म, जाति और भेद-भावों से उठकर बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ  से मनाते हैं। यह त्योहार राजा महाबली की याद में मनाया जाता है। कहा जाता है कि राजा महाबली एक असुर राजा था जो बहुत ही दानी था एवं देवी-देवताओं से आगे बढऩे  लगे। फिर भगवान विष्णु ने अपने पांचवे अवतार वामन के रूप में धरती पर आकर राजा महाबली को पाताल लोक में भेज दिया था। वामन भगवान के वरदान के स्वरूप राजा महाबली प्रतिवर्ष अपनी प्रजा से मिलने आते हैं, उनके स्वागत में तथा नवीन फसल की उपज की खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है। इसी कड़ी में संस्था होली ट्रिनिटी स्कूल परिवार ने भी ओणम का त्यौहार बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था के प्रब

गायत्री परिवार की निरंतर सकारात्मक  योजना के तहत निरंतर कार्य शालाये

Image
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ के द्वारा निरंतर स्कूलों में विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास के आयोजन किये जा रहें है इसी क्रम में देवास के उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यशाला संपंन्न हुई । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय देवास में गायत्री महामंत्र के साथ विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास कार्यशाला की शुरुआत हुई जिसमें विद्यार्थियों ने नशे की लत से स्वयं को एवं अपने परिजनों को दूर रखने की शपथ ली । व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में गायत्री परिवार के अरुण शैव्य ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे जीवन के आदर्श होना चाहिए आज के युवा का मस्तिष्क हिमालय की तरह ठंडा, हृदय अति संवेदनशील एवं पैर सदैव गरम रखना चाहिए जिससे निरंतर ऊर्जा मिलती हैं, यह ऊर्जा समाज और राष्ट्रहित के लिए लगाना होगा वही युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले ने विधार्थियों को स्वयं एवं अपने परिवार जनों को नशे की लत से दूर रहने की शपथ दिलाई साथ ही दुर्व्यसन से 20 वर्ष में होने वाले खर्च की

कर्मो का क्षय करने के लिए तप आवश्यक है  - पं. प्रबल जी शास्त्री

Image
देवास। पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के 7 वें दिन पंडित श्री प्रबल जी शास्त्री जी ने सोमवार को उत्तम तप धर्म के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इच्छाओं का निरोध करना तप है।  जिस प्रकार सोने को तपाने पर वह समस्त मैल छोड़ कर शुद्ध हो जाता है और चमकने लगता है, जिस प्रकार सरोवर में रुका/जमा हुआ जल, सूरज की गर्मी में तपने के कारण सूखकर उड़ जाता है, उसी प्रकार सांसारिक विषय-भोगों की अभिलाषा से विरक्त होकर अनादि कर्म बंध से सिद्ध-स्वरुप निर्मल आत्मा को अनशनादि बारह प्रकार के तप से तपाकर कर्म-मल रहित करना, उत्तम तप धर्म है । इस तप से निर्जरा होती है।  कर्मों का क्षय करने के लिए तप करना आवश्यक है । तप का अर्थ है, ज्ञानपूर्वक आत्मा को कर्मों के बंधन से छुड़ाना। तप के 2 भेद है कुल 12 प्रकार के तप होते हैं । बहिरंग तप - अनशन, उनोदर, व्रत-परिसंख्यान, रस-परित्याग, विविक्त-शयनासन और काय-क्लेश।  अंतरंग तप - प्रायश्चित, विनय, वैयावृत्ति, स्वाध्याय, व्युत्सर्ग और ध्यान।  यद्यपि तप की प्रधानता मुनीश्वरों के ही होती है, किन्तु गृहस्थों को भी निरंतर तप करते रहना चाहिए । गृहस्थ भी यदि तप भावना भाता रहे तो र

भवन निर्माण करने पर नाली निर्माण की राषि अब नही ली जावेगी - महापौर

देवास/ महापौर सुभाष शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शहर मे भवन निर्माण अनुमति के पूर्व निर्मित किये जाने वाले भवन के सामने की नाली रिपेयर हेतु डिपाजिट राषि प्रष्नाधीन भूखण्ड की परिसीमा के सामने की चौडाई तथा भवन भूखण्ड जो कार्नर पर स्थित है। ऐसी स्थिती मे तीनो दिषाओ के प्लॉट की संम्पूर्ण लम्बाई मे राषि 2 हजार प्रति रनिंग मीटर की दर से एफडीआर के रूप मे निगम पक्ष मे संबंधित प्लॅाट होल्डरो से राषि जमा कराने हेतु संकल्प पारीत किया गया था।    महापौर द्वारा उक्त प्रकरण निगम मेयर इन काउंसिल मे विचार विमर्ष हेतु रखा गया तथा शहर वासियो की सुविधाओ को ध्यान मे रखते हुये संकल्प क्रमांक 12 दिनांक 16 मार्च 2018 अनुसार निगम निगम मे जमा की जाने वाली भवन निर्माण अनुमति के पूर्व नाली रिपेयर हेतु डिपाजिट की जाने वाली राषि 15 अगस्त 2019 से नही लिये जाने एवं जो राषि पूर्व मे जमा हुई है, वह संबंधितो के आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वापसी किये जाने का निर्णय निगम मेयर इन काउंसिल मे सर्व सम्मति से लिया गया है।  महापौर ने बताया कि पूर्व मे मेयर इन काउंसिल की हुई बैठक मे वाहन विभाग तीन ट्रेक्टर,

वचन पत्र में शामिल जनसमस्याओ को शीघ्र पूर्ण करे प्रदेश सरकार-भामसं

Image
देवास। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश के आव्हान पर जनसमस्याओ के समाधान को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसी तारतम्य में सोमवार को भामसं जिला देवास द्वारा प्रदेश मंत्री एलएन मारू एवं भामसं विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय की मुख्य उपस्थिति में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिलामंत्री रामभानसिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व पार्टी द्वारा वचन पत्र जारी किया गया, जिसमें वादा था कि सरकार बनने पद प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियेा की मांग पर सकारात्मक निर्णय करेंगे। लेकिन वादे पूरे नही हुए, जिस कारण प्रदेश में सभी वर्गों मे जन आक्रोश एवं असंतोष बढ़ रहा है। भामसं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि वचन पत्र में किए गए वादो पर तत्परता से कार्यवाही कर संगठित एवं असंगठित क्षेत्रो में कार्यरत कर्मचारियो, श्रमिको की समस्याओ का निराकरण किया जाए, प्रदेश के कर्मचारियो को लक्षित, केंद्रित कर विद्वेषपूर्ण से ग्रसित होकर मानसिक रूप से प्रताडि़त कर स्थानांतरण, निलंबन जैसी की गई कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाते हुए पुनर्विचार किया जाए, आंनवाड़ी कार्यकर