मंत्री जीतु पटवारी ने कलेक्ट्रेट के ओटले पर बैठकर सुनी दिव्यांगो की समस्याएं
देवास। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मंत्री तथा देवास जिला प्रभारी जीतु पटवारी रविवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेने पहुंचे। बैठक के पूर्व दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में मंत्री पटवारी को दिव्यांग को उनका हक दिलाने व शहर में आ रही विभिन्न समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री श्री पटवारी ने दिव्यांगो की समस्याओ को कलेक्टर कार्यालय के ओटले पर बैठकर ध्यानपूर्वक सुना। दिव्यांगो ने मंत्री पटवारी को बताया कि दिव्यांग अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिए जाने वाली सुविधा को धरातल पर लाने के लिए देवास जिले में समस्त बस स्टेण्ड पर दिव्यांगो को किराए में रियायत का सूचना बोर्ड लगाया जाए। बसो में 1 से 5 तक आरक्षित सीट के लिए निर्देशन अनिवार्य किया जाए। दिव्यांग को 50 प्रतिशत किराए में रियायत का स्टीकर भी समस्त बसो में लगा होना चाहिए, ताकि कोई भी बस ऑपरेटर किसी भी दिव्यांग से बहस न कर सके। देवास जिला अस्पताल मेडीकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग को रेल्वे रियायत के लिए प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है। रेल्वे नियमानुसार 40 प्रतिशत दिव्यांगो को हर यह स