Posts

Showing posts from November, 2018

जीतेगा कौन मतदाता है मौन - मोहन वर्मा

Image
विगत लम्बे समय से चल रही चुनावी गतिविधियाँ अपने चरम के साथ अब उल्टी गिनती के अंतिम दौर में है जहाँ 28 नवम्बर को होने वाले चुनावों के साथ ही पहले चरण का पटाक्षेप हो जाएगा और मतदाताओं से लेकर प्रत्याशी तक सभी दूसरे चरण यानि परिणामों की प्रतीक्षा करने लगेंगे। इस बार चुनावों में कौन जीतेगा और कौन हारेगा इस बात पर मतदाता अभी मौन धारण किये हुए हैइन चुनावों में अगर सिर्फ देवास विधानसभा की बात की जाए और राजनीतिक विश्लेषण किया जाए तो यहाँ भाजपा दो भागों में बंटी हुई है। पहले भाग में वे लोग है जो बीते 28 वर्षों से पैलेस से और युवराज तुकोजीराव पवार से जुड़े रहे है । ये लोग आज भी युवराज की दोस्ती,कार्यशैली,दबंगई,और लोगों से उनकी मिलनसारिता के किस्से सुनाते नही थकते। और उसी का परिणाम है कि बीते 25 वर्षों तक अपने नेता को दीवानों की तरह चाहते रहे । उनके अवसान के बाद उनकी पत्नी श्रीमती गायत्रीराजे को विधायक बनाने और इस बार फिर उन्ही के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण से ये ही लोग जुटे है। दूसरे भाग में वे भाजपाई है जो राजतन्त्र के विरोध में रहे है और ये चाहते रहे है कि भाजपा राजतन्त्र से मुक्त होकर लोकतन्

भिंड-मुरैना के डकैतों ने पुंजापुरा में डाली डकैती, जंगल में छिपे, पुलिस से मुठभेड़ में कुछ डाकू मारे गए

Image
पुंजापुरा। देवास जिले के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र पुंजापुरा के जंगल में इन दिनों महिला नवआरक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है। जहां पीटीएस उज्जैन की लगभग 350 महिला नव आरक्षक (महिला पुलिसकर्मी)जंगल में सचिंग एवं बुश लगाकर डकैत, नक्सली एवं आतंकवादियों को ढेर कर मार गिराना एवं अन्य गतिविधियां सीख रही रही है। किसी भी अपात स्थिति से निपटने के लिए उन्हें जंगल मे कैम्प लगाकर यह ट्रेनिंग दी जा रही है। दरअसल बदमाशों के ठिकानों में घुसकर कैसे रेड की जाती है, अगर गांव में नक्सली घुस जाए तो उन्हें कैसे दबोचा/पकड़ा जाता है। साथ ही बदमाशों से निपटने के तरीके महिला नवआरक्षक सीख रही है। इसकी बाकायदा मॉक ड्रिल की जा रही है।ये महिला नव आरक्षक उज्जैन जोन की है।पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन की पुलिस अधीक्षक रश्मि पांडे के मुताबिक महिला नव आरक्षक पुरुष नवआरक्षक के बराबर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक रश्मि पांडेय के आदेशानुसार दस दिवसीय जंगल कैंप प्रशिक्षण करीब 350 महिला एवं इतने ही पुरुष नव आरक्षकों को दिया जा रहा है। 17 दिसंबर से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण देवास

 लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने वाले समस्त मतदाताओं को बधाई।

Image
  अरविंद त्रिवेदी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव खासी गहमागहमी के बीच संपन्न हुए। हर प्रत्याशी ने अपनी ताकत पुरजोर तरीके से झोंकी। चुनाव के पहले की तस्वीर तमाम अटकल बाजियों को जन्म दे रही थी। चौराहो-चौराहो पर तथाकथित चुनाव विश्लेषक उभर कर आये। सभी इस उत्सव का अपने अपने तरीके से आनंद ले रहे थे। मजेदार बात यह रही कि जिन्होंने कभी किसी विधानसभा क्षेत्र की गलियां भी नही देखी थी, वो वहां की हार जीत का दिलचस्प नजारा अपने तर्कों के आधार पर या यह कहें कि यहां वहां से सूचना बटोरकर कयासों की थाली में पेश कर रहे थे। कई तरह की जोड़ तोड़ का आविष्कार चौपालों और चौपाटी पर होता हुआ देखना भी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच रहा था। चुनाव जीतने की जितनी जुगाड़ प्रत्याशियों के दिमाग में आ रही होगी उससे ज्यादा अफवाहें बनकर चुनावी रणभूमि में छा रही थी। अलग-अलग दलों के प्रशंसकों की आपसी बहस में मीडिया की भूमिका उत्प्रेरक का कार्य कर रही थी। जीत-हार के दावों का बाजार गर्म था, लेकिन मतदाताओं का ठंडा रुख परेशान कर रहा था। मतदाताओं का मौन ठीक वही असंमजस पैदा करता रहा जैसा असमंजस जीतने के बाद अधिकतर

नहीं तो वोट नहीं , सहेजला के लोगों ने की मतदान के बहिष्कार की घोषणा

  खंडवा/छैगांवमाखन। चुनाव प्रचार में तेजी आने के साथ ही मतदातों में आक्रोश भी गहराने लगा है। ग्राम सहेजला में छह साल से सड़क का इंतजार कर रहे ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है। इसके पूर्व ग्रामीणों ने जनपद चुनाव में भी मतदान का बहिष्कार किया था। इस बार भी गांव में चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों व नेताओं को गांव नहीं आने की चेतावनी के बोर्ड और सूचना जगह-जगह लिखी गई है। शुक्रवार को ग्रामीणों को समझाइश देने के लिए पहुंची स्वीप टीम को बैरंग लौटा दिया। छैगांव माखन विकासखंड के ग्राम सहेजला में देशगांव से गांव को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल होने से ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर रहे हैं। इसके पूर्व भी ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनपद चुनाव का बहिष्कार कर चुके है। कोई डेढ़ साल पूर्व जनपद चुनाव में एक भी वोट नहीं डाला गया था। गांव मे मतदान के बहिष्कार की सूचना पर शुक्रवार को मतदान जागरूकता के लिए स्वीप टीम पहुंची तो ग्रामीणों ने लामबंद होकर मतदान नहीं करने की बात दोहराते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को बैरंग लौटा दिया। स्वीप टीम लीडर आनंद शुक्ला के साथ पहुंचे स्व

तस्कर के घर काले हिरण के सींग व सेही की हड्डियां मिले, अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े तार

Image
इंदौर। वन्यप्राणियों की तस्करी को लेकर करते चोरल स्थित वन उपज नाका से गिरफ्तार वन विभाग की टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने बड़ी किया। आरोपी शिवा उर्फ शिवा बाबा पिता कार्रवाई को अंजाम दिया है। चार दिन पहले नटड़ा खर्ते निवासी ग्राम गवाड़ी जिला बड़वानी तेंदुए के नाखून और पंजे की तस्करी कर रहे और धन्नालाल पिता नवलसिंग बारकले निवासी आरोपी के घर में जंगली जानवरों के अवशेष ग्राम बिन्जरवाडा जिला खरगोन शामिल थे। मिले है। पूछताछ में उसने घर में काले हिरण के जिनसे तलाशी के दौरान उनकी थैली से तेंदुए सींग और सेही के कांटे व हड़ियां छिपाकर के चार नाखून और पैरों के दो पंजे जब्त किए रखना बताया। टीम के सदस्यों ने घर जाकर गए। कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन का वन्यप्राणियों के अंग बरामद कर किए। रिमांड मिला। अधिकारियों को पूछताछ में शिवा अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों के तार बाबा ने ओर भी वन्यप्राणियों के अंग होने की अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह से जुड़े है। इस दिशा बात कहीं। टीम ने 23 नवंबर को आरोपी के घर में जांच कर रहे है। गौरतलब है कि टाइगर ग्राम गवाड़ी (तहसील निवाली, जिला स्ट्राइक फोर्स को बीते दिनों तस्कर

मालवा निमाड़ मे गडबडा सकते है भाजपा के समीकरण, कांग्रेस को होता दिख रहा है 20-22 सीटो का फायदा

-बसपा - कांग्रेस बनाएगी सरकार! जनता भारी दिख रही है सरकार पर इंदौर से मिलेंगे चौंकाने वाले नतीजे (अरविंद तिवारी) इंदौर। शिवराज अच्छे इंसान हैं, उनके मन में आम आदमी को लेकर दर्द है, वे प्रदेश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं, पर इनकी सरकार, भ्रष्ट नौकरशाहों ने इन्हें घेर रखा है। मंत्रियों, विधायकों और भाजपा संगठन ने जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है। अब इनको घर बैठ जाना चाहिए। यदि हमने इनको घर नहीं बैठाया तो भुगतना हमें ही पड़ेगा। बुधवार को खरगोन से कसरावद होते हुए इंदौर आते समय जब मैने मेनगांव में मतदान के लिए कतार मे लगे राधेश्याम भाई से यह सवाल की प्रदेश में अगली सरकार किसकी बन रही है किया, तो उनसे जो जवाब मिला उसकी यह एक बानगी है। खरगोन में बैंक फाइनेंस के लिए सर्च रिपोर्ट तैयार करने वाले चंद्रकांत सोनी कहते हैं कि शिवराज ने काम तो बहुत किए हैं, उनके खिलाफ कोई एंटीइनकमबेंसी नहीं है, पर मैदानी हालत उनके खिलाफ है। मोदी फेक्टर भी इस बार नहीं दिखा। किसान सबसे ज्यादा नाराज है, बेरोजगारी से त्रस्त युवा सरकार के खिलाफ मुखर हैं और व्यापारी वर्ग भी इस बार सत्ता विरोध

30 मिनट की सभा के लिए 3 घंटे इंतजार

Image
देवास । आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। चुनाव में प्रत्याशी प्रचार में किसी प्रकार की कोई कसर नही छोड़ रहा है। आज देवास में भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पंवार के समर्थन में दो आमसभाओं का आयोजन चल रहा है। जिसे भाजपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। एक सभा का समय 2.30 मिनट था जिसमें देवास भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी मौजुद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा की जानकारी सोशल मिडिया पर वायरल होने से अल्पसंख्यक वर्ग भाजपा से काफी नाराज दिख रहा था लिहाजा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आमसभा आयोजन जनता द्वारा "डैमेज कंट्रोल" के रुप में देखा जा रहा है। वही दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आमसभा का आयोजन जवाहर चैक में रखा गया था लेकिन तय समय पर न पंहुचने की वजह से आम जनता को उपस्थित नेताओं ने घंटों मनोरंजित किया। इस दौरान कभी भाषण नही दिया, ऐसे नेताओं ने भी भाषणबाजी में अपना दम दिखाया। कई नेताओं ने भारत मनोरंजित कियाइस दौरान कभी भाषण नही दिया, ऐसे नेताओं ने भी भाषणबाजी में अपना दम दिखाया। कई नेताओं ने भारत माता की जय बुलवाने का पूरा प्रयास लेकिन जनता द्वारा कोई संतुष्ट जव

पुलिस जवान पर पत्थर व लटठ से किया हमला 100 नंबर पर था तैनात

Image
मून्दी । खण्डवा जिले के मून्दी थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम रोहिणी मे रविवार को पुलिस जवान लालसिंह पिता सुखराम पर जान लेवा हमला हुआ। जवान पर पत्थर व लटठ से हमला किया गया जिससे जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया गामीणो की सूचना पर 108 एम्बूलेंस से पहले पुलिस जवान को मून्दी अस्पताल लाया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे खण्डवा अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही पुलिस जवान की मौत हो गई। पुलिस जवान की हत्या से पुलिस महकमे हडकम्प मच गया सूचना पाकर पुलिस की गाडिया मौके पर गाम रोहिणी स्थल पर पहुंची। इस घटना से गाम रोहिणी मे सन्नाटा छा गया। वारदात दोपहर एक बजे के आसपास की बताई जा रही है बताया जाता है कि रोहिणी गाम से बागरदा जाने वाले रास्ते पर खेत मे एक टप्पर बना हुआ है। विवाद यही हआ। उसके बाद पुलिस जवान पर टप्पर से निकलकर कुछ लोगो ने प्राणघातक हमला किया। पुलिस जवान सिविल ड्रेस मे था पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्रा पहुँची मून्दी थाने पुलिस जवान पर प्राणघातक हमले के बाद जिला अस्पताल मे हुई मौत को पुलिस अधीक्षक रूचिवट नि मिश्रा ने मामले बड़ी गम्भीरता से लिया। वे रविवार शाम प

समस्या समाधान की ईच्छाशक्ति ही दिलायेगी जीत

Image
देवास में इस बार के विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की गंभीरता और दोनों ही दलों के उम्मीदवारों की मेहनत बता रही है कि मुकाबला सहज नही है जहाँ कांग्रेस इस बार आरपार की लड़ाई लड़ने और प्रदेश में सरकार बनाने के ख्वाब के साथ सपने पूरे करने की तेय्यारी में नजर आ रही है वहीं भाजपा भी बावजूद विरोधियों के तमाम नकारात्मक प्रचार के दो सौ पार के ख़्वाब के साथ फिर से सरकार बनाने की कवायद में है। अगर जिले में जीत की बात की जाए तो अंतहीन समस्याओं को दूर करने के थोथे वादों की जगह समस्या समाधान की दृढ़ इच्छा शक्ति ही जीत दिला सकती है। सकती है। देवास में भी विधानसभा चुनावों की गतिविधियों ने गति पकड़ी है। भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती गायत्रीराजे पवार और कांग्रेस के जयसिंह ठाकुर दोनों ही चुनावों में अब कम बचे समय में अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचना चाहते है । दोनों का जनसम्पर्क जोरों पर है। अपने चुनावी का जनसम्पर्क जोरों पर है। अपने चुनावी प्रचार के दौरान जहाँ कांग्रेस के जयसिंह ठाकुर इस बार विकास के लिए बदलाव की बात पर वोट चाहते है तो भाजपा की श्रीमती गायत्री राजे भी अपने चुनावी वायदों में इस बार बेरोजगार

कॉलेज में हुआ फैशन शो, छात्राएं बनी मॉडल, रैम्प वॉक कर दिया मतदान का संदेश

Image
चुनाव आयोग ने पहली बार की पहल, महिला मतदाता जागरुकता के लिए शासकीय गर्ल्स कॉलेज में हुआ आयोजन देवास। मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हर मॉडल का सपना होता है रैम्प पर चलना । मगर जब यही रैम्प कॉलेज में बने और फैशन शो में छात्राएं मॉडल बनकर इस पर चलें तब कैसा होगा। सुनने में अजीब लगता है लेकिन यह सच है। चुनाव आयोग ने मतदाता जागरुकता के लिए इस बार नई पहल की। महिला मतदाताओं को जागरुक करने के लिए गहँस कॉलेज में मॉडलिंग का माहौल बनाया। आमतौर पर साधारण परिधानों में क्लास में बैठने वाली छात्राएं आकर्षक परिधान पहनकर, सज-धजकर रैंप पर चली। मकसद था मतदाता जागरुकता। रैंप पर चलती छात्राएं हाथों में मतदान करने की तख्तियां लेकर चल रही थी और संदेश दे रही थी कि वोट जरुर दें। दरअसल शासकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरुकता के लिए फैशन शो आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज की 25 छात्राएं मॉडल के रुप में तैयार होकर आई और मतदाता जागरुकता का संदेश देते हुए रैम्प पर चली। चुनाव आयोग के निर्देशन में यह आयोजन किया गया ताकि महिला मतदाताओं को जागरुक किया जा सके और मतदान में महिलाओं का प्रतिशत बढ़े। छात्

मालवा निमाड़ मे गडबडा सकते है भाजपा के समीकरण, कांग्रेस को होता दिख रहा है 20-22 सीटो का फायदा

Image
इंदौर। शिवराज अच्छे इंसान हैं, उनके मन में आम आदमी को लेकर दर्द है, वे प्रदेश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं, पर इनकी सरकार, भ्रष्ट नौकरशाहों ने इन्हें घेर रखा है। मंत्रियों, विधायकों और भाजपा संगठन ने जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है। अब इनको घर बैठ जाना चाहिए। यदि हमने इनको घर नहीं बैठाया तो भुगतना हमें ही पड़ेगा। बुधवार को खरगोन से कसरावद होते हुए इंदौर आते समय जब मैने मेनगांव में मतदान के लिए कतार मे लगे राधेश्याम भाई से यह सवाल की प्रदेश में अगली सरकार किसकी बन रही है किया, तो उनसे जो जवाब मिला उसकी यह एक बानगी है। खरगोन में बैंक फाइनेंस के लिए सर्च रिपोर्ट तैयार करने वाले चंद्रकांत सोनी कहते हैं कि शिवराज ने काम तो बहुत किए हैं, उनके खिलाफ कोई एंटीइनकमबेंसी नहीं है, पर मैदानी हालत उनके खिलाफ है। मोदी फेक्टर भी इस बार नहीं दिखा। किसान सबसे ज्यादा नाराज है, बेरोजगारी से त्रस्त युवा सरकार के खिलाफ मुखर हैं और व्यापारी वर्ग भी इस बार सत्ता विरोधी सुर अपनाए हुए है। जनता भाजपा को सबक सिखाने का मानस बना चुकी है। वे कहते आज ग्रामीण क्षेत्र मे जिस तरह से मतदान

.. तो प्रदेश में कांग्रेस बनाएगी सरकार!

Image
हर जिले में सीटें जीतते हुए दिखाई दे रही कांग्रे • लम्बे इंतजार के बाद घोषित हुई सूची में बड़े नाम, भाजपा किसी तरह सरकार बचाने की जुगत में (मध्यप्रदेश में 52 जिले और 230 विधानसभा सीटें हैं। औसत देखा जाए तो हर जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं। अब कांग्रेस का सीधा आंकलन यह कहता है कि प्रदेश के हर जिले से भाजपा को कड़ी टक्कर कांग्रेस से मिल रही है और अब हालात ऐसे बन रहे हैं कि जिन जिलों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था, वहां कांग्रेस के प्रत्याशी जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ इंदौर, उज्जैन और देवास की स्थिति देखी जाए तो साफ है कि कांग्रेस को फायदा हो रहा है।) मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही कांग्रेस को एक बार फिर से सरकार बनाने का भरोसा है। हालांकि सरकार बनेगी या नहीं ये तो परिणाम ही बताएंगे, लेकिन कांग्रेस को गुजरात के अपने परफॉर्मेंस से ये उम्मीद तो जरूर है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का उसका सपना परा हो सकता है। दिग्विजयसिंह पूरी तरह से प्रचार से किनारा कर चुके हैं और कमलनाथ, सिंधिया सहित अन्य कई नाम प्रचार मैदान के स्टार बन चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस को एक उस अनुमान