Posts

Showing posts from March, 2021

हरे पेड़ काटने पर वन विभाग द्वारा नही हुई कोई प्रभावी कार्यवाही ? मौके से पंचनामा बनाकर कटर व अन्य सामग्री जब्त की !

हरे पेड़ काटने पर वन विभाग द्वारा नही हुई कोई प्रभावी कार्यवाही ? मौके से पंचनामा बनाकर कटर व अन्य सामग्री जब्त की ! गर्मी का यह पसीना तो आपको अनुभव करवा ही रहा होगा कि गर्मी ने किस कदर पृथ्वी पर गदर मचा रखी है। जहां एक और सरकार पर्यावरण बचाने के लिए अरे पेड़ लगाने पर जोर दे रही है वहीं दूसरी ओर गर्मी को कम करने के एकमात्र स्त्रोत पेड़ों को काटा जा रहा है। इन्हीं में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पेड़ काटने से बाज नहीं आ रहे है।  हरे भरे पेड़ों को काटने का एक मामला देवास में सामने आया है जहां क्षिप्रा स्थित एक मिल की खाली पड़ी जगह में कई हरे पेड़ काट दिये गए हैं। जानकारी के अनुसार शांतिलाल नामक एक व्यक्ति द्वारा इस जगह से कई बड़े हरे पेड़ कटवा दिए गए। वहीं जब इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई तो आनन-फानन में विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाया गया। बाद में पता चला कि पेड़ काटने के लिए शांतिलाल के पास कोई अनुमति ही नही थी । यही बात जब शांतिलाल से पूछी गई तो देखिए क्या कहते हैं मिस्टर शांतिलाल  इतना तो ठीक है लेकिन वहां मौजूद मजदूरों ने भी यही बताया कि अनुमति नहीं है और केवल पेड़ काटने का कहा गय

सेना भर्ती रैली का हुआ समापन, अब आगे क्या ? जानिये इस खबर में !

Image
रैली में 32 हजार युवाओं ने लिया भाग, सेना भर्ती रैली में 3900 युवाओं को प्राथमिक चयन भर्ती रैली में विशेष सहयोग एवं व्यवस्थाओं के लिए कर्नल श्री सिंह ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भेंट किया स्मृति चिन्ह चयनित पात्र आवेदकों की लिखित परीक्षा होगी आयोजित देवास। जिले में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के लिए सेना भर्ती का रैली का आयोजन के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 20 मार्च से 30 मार्च तक किया गया। सेना भर्ती रैली का आज मंगलवार को समापन हुआ। सेना भर्ती  रैली के अन्तर्गत मंगलवार को 30 मार्च को 2021 को धर्म शिक्षक, फार्मा, नर्सिग मेल एवं लिपिकिय पद हेतु 5860 युवाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीयन किया गया था। सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पंजीकृत युवाओं में से 3354 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दिनांक 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक आयोजित सेना भर्ती रैली हेतु कुल 49 हजार 987 युवाओं द्वारा ऑनलाईन पंजीयन किया गया था, जिसमें से लगभग 32 हजार युवाओं द्वारा रैली मे भाग लिया गया। शारीरिक परीक्षण एवं चिकित्सा परीक्षण उपरांत लगभग 3900 युवाओं को लिखित परीक्षा हेतु प

केवल निरीक्षण से नही सुधरेगी जिला अस्पताल की हालत, कठोर निर्णयों की प्रतीक्षा !

Image
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला अस्पताल आईसीयू वार्ड आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं देखी कलेक्टर ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भर्ती मरीजों से की चर्चा देवास । कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एवं कोविड-19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण पीपीई किट पहनकर किया तथा उपस्थित मरीजों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एडीएम महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिड़वई सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। लेकिन क्या केवल निरीक्षण मात्र से इस अस्पताल की दुर्दशा को सुधारा जा सकता है ? देवास के पाठक जानते हैं कि अस्पताल के जिम्मेदारों की दिशा के कारण अस्पताल की क्या दशा हो चुकी है।  अस्पताल की एंट्री से लेकर एक्सीट तक भ्रष्टाचार ने अपनी जडे़ बना ली है। यहां ईलाज भी लाईलाज हो चुका है। आपसे किन विभागों की बात करें। जिस विभाग में जायेंगे लापरवाह

यहां होलिका दहन के रुप में युवाओं ने जलाया कुछ और ? अनूठी पहल !

Image
होली पर लकड़ी नहीं अपराध, भ्रष्टाचार, नशा, बेरोजगारी, धोखाधड़ी, अश्लीलता, बाल विवाह ऐसी बुरी आदतें जलाना चाहिए 

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में व्यक्ति की मौत के बाद गांव में मातम !

Image
घटना सोमवार देर रात की? पीपलरावा पुलिस जांच में जुटी

सिलावटी का पकड़ाया मिलावटी मावा और दुध ? पुलिस ने रात में वाहन सहित दबोचा ! adulterated mava and milk of Silvati? Police caught the vehicle at night!

Image
सिलावटी का पकड़ाया मिलावटी मावा और दुध ?  पुलिस ने रात में वाहन सहित दो लोगों को दबोचा !  खाद्य विभाग और पुलिस थाना बीएनपी की संयुक्त कार्यवाही !  कार्यवाही के लिए सैंपल को भोपाल लैब पंहुचाया जाएगा ब्यूरो रिपोर्ट, भारत सागर न्यूज, देवास। देवास से विजयागंज रोम मंडी क्षेत्र में सिलावटी नामक गांव में मावे का निर्यात काफी तादाद में होता है। यहां से मावा बड़ी मात्रा में मावा बाहर जाता है। मंगलवार रात को एक वाहन क्रं एमपी 41 सीए 1674 से मावा बाहर जा रहा था इसी दौरान थाना बीएनपी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन सहित कुछ लोगों को दबोचा। पकडे़ गए लोगों से पूछताछ जारी है। बता दें कई बार सिलावटी गांव में फुड विभाग सहित प्रशासनिक अमले ने छापा मारा है। बावजूद मिलावटी दूध और मावे का धंधा जोरों पर हैं।  हालांकि पुलिस ने अलसुबह इस मामले में खाद्य विभाग की टीम को सूचना कर दी थी। इसके बाद खाद्य विभाग के जिला अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने थाने पर आकर लगभग 25 किग्रा मावा और दूध जब्त किया। ठाकुर ने बताया कि हमने जब्त मावे और दूध का सैंपल ले लिये हैं। आगे की कार्यवाही के लिए सैंपल को भोपाल लैब पंहुचाया जाएगा। प

देवास में कलेक्टर के आदेश के बाद जिम संचालक और रेस्टोरेंट संचालकों की अजीविका मझधार में ?

Image
देवास। कोरोना को लेकर जारी कलेक्टर के आदेश जिनमें जिम, रेस्टोरेंट और सिनेमाघर आदि बंद किये जाने का उल्लेख है, को लेकर कुछ दिनों से शहर में कई प्रकार के प्रश्न उठ रहे हैं । कही सोशल मिडिया पर दारु की दुकानों पर कोरोना नियमों का पालन नही किये जाने पर आक्रोश था तो कहीं पर रेस्टोरेंट और जिम को बंद किये जाने को लेकर। हालांकि कलेक्टर के आदेश आमजन को कोरोना से बचाने के उद्देश्य से दिये गए हैं। लेकिन इसी आदेश के बाद जिम संचालक और रेस्टारेंट संचालक अपनी अजीविका पर खतरा अनुभव कर रहे हैं। मंगलवार को देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा सभी जीमो की मांग को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया वहीं रेस्टारेंट संचालन करने वालों का एक समूह जिला कलेक्टर से मिलने के लिए पंहुचा।       जिम संचालकों को कहना है कि हमने पहले सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए हमारे संस्थानों का संचालन किया है। और अब फिर से हमारे संस्थानों को बंद करने के आदेश दे दिये गए हैं। ऐसे में हमारे ट्रेनर और जिम के खर्चों का निर्वहन कैसे होगा ? जबकि हमारे कई संस्थानों पर बैंक लोन और बिजली के बिलों का भार भी पड़ता है। साथ ही हमा

डॉ जीवन यादव उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल में सम्मानित

Image
 हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया डॉ जीवन यादव उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल में सम्मानित हाटपीपल्या स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कायाकल्प अभियान में राज्यस्तरीय कायाकल्प पुरस्कार से हाटपीपल्या सिविल अस्पताल के डॉ जीवन यादव उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल में सम्मानित किया गया। अस्पताल में साफ-सफाई, बिजली, पानी और मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं के आधार पर अस्पताल को उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया हैं। कायाकल्प अभियान हर साल चलाया जाता है, इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को आधार बनाया जाता है। इनमें अस्पताल पूरे परिसर में होने वाली साफ-सफाई, वार्ड में मरीजों के बेड, उनमें बिछाई जाने वाली चादर, बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधा, अस्पताल परिसर में आवारा मवेशियों का प्रवेश रोकने आदि विभिन्न बिंदुओं के अलग-अलग अंक भरकर दिए जाते हैं। डॉ जिवन यादव ने कहा कि यह अवार्ड पूरी टीम को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा। यह हमारे समन्वय और मरीजों की बेहतर देखरेख करने का प्रतिफल है। कोविड-19 संक्रमण के चलते कुछ स

होली पर युवाओं का जल संरक्षण बोरी बांध से पानी बचाने का प्रयास

Image
देवास। नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा इन दिनों नदियों-तालाबों इत्यादि जल स्रोतों के पानी को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर श्रमदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र के जिला अधिकारी अरविंद श्रीधर के मार्गदर्शन में जिले की कन्नौद तहसील की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रचना पेठारी के साथ मिलकर यह युवा जल स्रोतों के पानी को बचाकर उसके सही सदुपयोग के लिए ग्राम सुरानी में बोरी बांध का निर्माण कर रहे हैं। लेखापाल अनिल जैन द्वारा इन सभी युवाओं को केंद्र से केप व मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव के लिये अपनी सुरक्षा का ध्यान रखकर सावधानीपूर्वक श्रमदान करने की सलाह दी गई है। सोशल एक्टिविस्ट रूपराम पेठारी बताते हैं कि क्षेत्र के युवा मिलकर सामूहिक श्रमदान करके प्रतिवर्ष नदियों इत्यादि के जल संरक्षण के लिए ग्रीष्म ऋतु में बोरी बांध का निर्माण करते हैं। इन युवाओं को प्रतिवर्ष जल संरक्षण की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण प्रयास के लिए केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। भू-जल स्तर बढऩे के साथ किसानों को लाभ मिलता है वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग व पेड़ों को काटे जाने से वर्षा जल कम

आकर्षक रंगोलियां सजीं, ब्राह्मणी क्लब द्वारा किया जाएगा होलिका दहन

Image
कोरोना के चलते बड़ा आयोजन एवं भजन संध्या की गई निरस्त

नगर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई होली, आसपास के गांव में भी होली दहन ?

Image
नगर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई होली  सांकेतिक तरह से किया गया होलिका दहन  होली दहन के समय सरकार की गाइड लाइन का किया गया पालन थाना प्रभारी ने भी नगर का भ्रमण किया पुलिस बल मौजूद रहे आस पास के गांव में भी होली दहन पीपलरांवा नगर इतवारिया बाजार, बुधवारिया बाजार , मालीपूरा, अयोध्या बस्ती सहित सभी प्रमुख मोहल्लों में कोरोना सक्रमण को देखते हुए होलिका पूजन का आयोजन छोटे स्तर पर किया गया। रंग,गुलाल और अबीर से एक-दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्यौहार होली सोमवार को पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में थे। सोमवार को पूरे नगर में होली का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। पूरे नगर में होली शांतिपूर्ण रहीं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। नगर में होली की उमंग रविवार से ही दिखने लगा था। रविवार की शाम होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते- होते लोग होली की मस्ती में डूब गए। बच्चों की मस्ती तो रविवार शाम से

अध्यापक संवर्ग को बारह वर्ष बाद मिलने वाली क्रमोन्नति शीघ्र प्रदान की जाए-अजाक्स

Image
अजाक्स संगठन ने जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में कई माँगो को लेकर ज्ञापन दिया

कालापीपल में अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार उत्पीड़न निवारण कमेटी का गठन

Image
आर बी मीना, कालापीपल ।  अन्याय अत्याचार भरस्टाचार उत्पीड़न निवारण के लिए एक कमेटी बनाने की दिशा में एक मीटिंग रखी गई इसमें क्षेत्र के ग्रामीण एकत्रित हुए सभी ने अपने विचार रखे एवं अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार उत्पीड़न निवारण के लिए जो लोग लड़ाई लड़ रहे हैं उन लोगों के समर्थन में कमेटी का निर्माण किया जाएगा इस बार की सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति दी जल्द ही ऐसी कमेटी का निर्माण कर उसका पूरे मध्यप्रदेश में कमेटी के जिला पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने जिलों में ग्राम स्तर तक कमेटी का विस्तार करेंगे इस कमेटी का उद्देश्य अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुद्ध संवैधानिक दायरे में अपनी बात शासन प्रशासन के समक्ष जन दबाव द्वारा रखी जाना है ओर वंचित,शोषित के लिए आवाज बुलंद कर उन्हें न्याय,हक अधिकार दिलवाना होगा कार्यक्रम के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी,राजा शब्बीर हुसैन थे ओर क्षेत्र के कई गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।

वाह कलेक्टर साहब ! बैठकर खाना नही खा सकते ! लेकिन बैठकर पीने की उत्तम व्यवस्था ?

Image
राहुल परमार, देवास। देवास में बीते दिन धारा 144 के तहत माननीय कलेक्टर महोदय चन्द्रमौली शुक्ला ने संशोधित आदेश जारी किये थे जिनमें रेस्टारेंट सहित कई प्रतिष्ठानों को बंद रखने का उल्लेख था। बता दें उक्त आदेश में रेस्टारेंट से टेकअवे की सुविधा शामिल थी। एक ओर तो कलेक्टर महोदय के सख्त आदेशों का पालन करवाने में नगर निगम की टीम शाम 6 बजे बाद भी महिलाओं की गाड़ी रोककर चालानी वसूली कर रही हैं, वो भी बिना किसी महिला कर्मचारी की उपस्थिति में । संभवतः महिलाओं के सम्मान की चिंता अब सरकार छोड़ चुकी है। जो उन्हें राह चलते आमजन कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं और भीड़ से भरे राजनीतिक कार्यक्रम अनुमति से काम करने वाले सज्जन।  इधर शहर में रेस्टारेंट पर से टेकअवे सुविधा के साथ-साथ एक सुविधा और भी चालू है। वो है बैठकर पीने की उत्तम व्यवस्था की । जी हॉं! सही पढ़ा आपने। शहर के अहातों पर भारी भीड़ नियंत्रण के प्रोटोकॉल का बखान तो प्रशासन ऐसे करता है जैसे उन्हीं के बैंड की थाप पर शराबी नागिन डांस करेंगे लेकिन अहातों पर उमड़ रही भीड़ से संभावना तो यही लगती है कि यहां बैठकर पीने की व्यवस्था को खुद सरकार

नेवरी मे सात दिवसीय मेला लगने पर प्रतिबंध ? पुलिस चौकी नेवरी पर शांति समिति की मीटिंग

Image
होली रंग पंचमी पर जुलूस गैर निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। नेवरी मैं सात दिवसीय मेला लगने पर प्रतिबंध रहेगा

Sajjan Singh Verma ने भाजपा पर बोला हमला ? कहा भाजपा सबसे झूठी पार्टी !

Image
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री पहुंचे भौरांसा के भलाई खुर्द किसानों से समर्थन मूल्य को लेकर की चर्चा कोरोना महामारी लेकर भाजपा पर बोला हमला ? सोनकच्छ के भौरांसा के ग्राम भलाई खुर्द में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा बड़ा बयान दिया है। क्षेत्रीय विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि पूरे विश्व की सबसे अगर कोई झूठी पार्टी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी...! हर विषय में इनके मापदंड बदलते हैं । इन की परिभाषा समय-समय पर बदल जाती है । इधर शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस बताकर विधानसभा चलने नहीं देता है, दूसरे कार्यक्रमों पर रोक लगाता है। होली मनाने नहीं दे रहा है । एक जादूगर बंगाल के कोलकाता में बैठा है कैलाश विजयवर्गीय। वह वहां से बयान दे रहा है कि होली बनाने देना चाहिए। इनकी परिभाषाएं अलग हो गई बंगाल में जाके अलग परिभाषा हो गई इधर मध्यप्रदेश में अलग परिभाषा हो गई, साथ ही कहा देवास की विधायक गायत्री राजे पवार अपने जन्मदिन कि इतनी खुशी हो गई कि शेरो लोगों को बुला लिया वहां कोरोना गायब हो गया। इनसे बड़ा झूठा नरेंद्र मोदी से लेकर शिवराज एक-एक कार्यकर्ता इतना बड़ा झूठा

देवास में आज 25 पॉजिटीव लेकिन भर गर्मी में ठंडे बस्ते में व्यवस्थाएं ?

Image
देवास, राहुल परमार। जिले में कोरोना के आंकड़ों में लगातार वृध्दि जारी है। ऐसे में जनता में भय बना हुआ है कि कहीं सरकार अचानक लॉकडाउन न लगा दें। कोरोना के आंकड़ां को बढ़ता देख कई स्थानों पर संडे लॉकडाउन के आदेश हो चुके हैं। बीच में यह भी लोकवाद भी हुआ कि जिन शहरों में 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आयेंगे, वहां कई प्रकार के प्रतिष्ठानों को बंद किया जाएगा, हांलांकि इस प्रकार के किसी भी आदेश की पुष्टि फिलहाल हो नही सकी है। लेकिन यहां एक  अड़ा और बड़ा प्रश्न जरुर खड़ा हुआ है। वह यह कि अचानक से कोरोना के संक्रमण में वृध्दि हुई है। कल तक यह आंकड़ा 18 था आज 25 पर पंहुच चुका है। कोरोना बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की यह चैन लगातार बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में जिले के उच्च अधिकारियों को जनता से रुबरु होने का समय है लेकिन वह तो फिलहाल वातानुकूलित क्षेत्र में आराम कर रहे हैं। यदि इनसे जानकारी के लिए फोन भी लगा दिया जाता है तो फोन उठाना इनके दैनिक कार्यों की सूची में नही है। कोरोना के इस भयावह दौर में ऐसे निष्क्रिय अधिकारियों से और अपेक्षा भी क्या की जावे। चुंकि जनता ने यह दर्द झेला है। जनता के किराना औ

कोरोना पॉजिटीव के दौर में देवास के अधिकारी नेगेटिव ! सट्टा, जुआ और शराब का अवैध परिवहन जोरों पर ?

Image
राहुल परमार, देवास। आज के दौर में यदि किसी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह अत्यंत खुश नजर आयेगा। लेकिन यदि पॉजिटीव आ गई तो वह काफी दबाव में आ जाता है। इस दौर में अधिकारियों के पॉजिटीव कार्य की अपेक्षा जनता करती है कि वह जनता की भलाई के लिए जनता के हित में सही फैसला लेंगे। लेकिन अधिकारी सत्ताधारी नेताओं के दबाव में बने बनाये नियमों को लेकर जिले को संचालित करने में लगे हुए हैं। वहीं इन्ही सत्ताधारी नेताओं के दबाव में अधिकारियों के काम करने की श्रेणी नेगेटिव हो चुकी है। सुत्रों की जानकारी के अनुसार पिछले दिन पुलिस के आला अधिकारियों को शहर में संचालित अड्डो की सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन जिम्मेदारों की सेटिंग के चलते उक्त क्षेत्र में कार्यवाही न हो सकी । इसका मुख्य कारण यह भी रहा कि जो व्यक्ति यह सट्टे का काम संभालता है या फिर संरक्षित करता है, वह देवास के बड़े राजनेताओं से जुड़ा होना बताया जा रहा है। भई ये भी इनके कमाने के दिन हैं जिसकी सरकार रहे उन्हीं नेताओं के छर्रों को यह ठेका दिया जाता है। जानकारी अनुसार भवानी सागर क्षेत्र के आसपास किसी घर में सट्टे के संचालन

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन

Image
धार | वाटर प्लस वूमेन प्रोजेक्ट के तहत धार जिले के नालछा ब्लॉक के ग्राम तलवाड़ा, गूगली,मुंडाना, पतलियापूरा, भंडारियापूरा ओर भूराकुआ में सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों मं रंगोली, वाल पेंटिंग , स्लोगन लेखन, नारो तथा जल बचाओ सबंधित खेलो के माध्यम से महिलाओ को जल की उपयोगता, महत्व तथा संरक्षण हेतु जागरूक किया गया और विश्व जल दिवस मनाया गया । फिल्ड कॉर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे ने बताया कि पृथ्वी का 71 प्रतिशत भाग पानी से ढका है जिसका 97 प्रतिशत भाग पीने योग्य नहीं है क्यूकी वो खारा है। केवल 3 प्रतिशत पानी ताजा है जो पीने योग्य है जिसका 1 प्रतिशत भाग ही सबके लिए उपलब्ध है। हमारा अधिकांश भाग जल से बना है। अतः ये हमारी जिम्मेदारी तथा कर्तव्य है  कि पानी को स्वच्छ रखना उबालकर तथा अच्छी तरह से ढाक कर रखना चाहिए। पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। पोखरों, तालाबों, नदी, कुएं आदि में कूड़ा कचरा ना डाले। सरकार द्वारा चलाए का रहे पानी संरक्षण कार्यक्रम में भागीदार बने। ताकि भविष्य के लिए पानी को बचाया जा सके। क्यूंकि जल है

दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित नेवरी द्वारा बोनस एवं लाभांश वितरण समारोह संपन्न

Image
ठा. सुरेश कछावा,  नेवरी। दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित नेवरी में वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 का बोनस वितरण कार्यक्रम नेवरी में आयोजित कर दुग्ध संघ इंदौर के संचालक रामेश्वर गुर्जर के मुख्य अतिथि में एक लाख 52 हजार रुपए कि राशि 115 दुग्ध प्रदाय को वितरित कि गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश जाट पटेल ने की। विशेष अतिथि एस.के. जैन एवं  जी .एस. जैन प्रबंधक क्षेत्र संचालन इंदौर दुग्ध संघ उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य द्वारा किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर गुर्जर द्वारा इंदौर मुख्य संघ के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि सांची बीमारी सहायता योजना, सदस्य अनुग्रह राशि योजना, प्रतिमावान छात्रों को पुरस्कार योजना, कर्मचारी सहायता योजना के साथ आगामी गर्मी के सीजन में दूध के क्रय भाव बढ़ाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में संघ के पूर्व पर्यवेक्षक पी.एन. पाटीदार का भी हार एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। दुग्ध प्रदायक सबसे अधिक बोनस राकेश पाटीदार 7120 रुपए को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मोहन दास ब

बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से गेहूं की भरी ट्रॉली में लगी आग, बड़ा हादसा टला !

Image
रायसिंह मालवीय / 7828750941          सीहोरः   मध्यप्रदेश विद्युत मंडल बिजली के बकाया राशि के लिए किसानों के कृषि उपकरण  ,ट्रैक्टर,जीप, मोटर सायकल आदि को जप्त कर कुर्की कर रहे है । ठीक है ! करना भी चाहिए लेकिन अगर कोई बिजली बिल का भूगतान नहीं कर रहा है तो। यहां सवाल यह बनता है कि विद्युत मंडल को अपनी सेवा में भी किसी प्रकार की कमी नहीं आना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रो में जो हर साल  फसलों में आग लगती है उसमें अक्सर झूलते तारां की वजह से आग लगती है। क्या बिजली विभाग का कर्तव्य नहीं बनता कि इन झूलते तारां को टाइट किया जाए ? इन्हीं तारों से जुड़ी एक घटना जावर के ग्राम अरनिया गाजी में एक किसान योगेंद्र सिंह ठाकुर के खेत पर घट गई। उसमें वह बाल बाल बचे जब। जानकारी अनुसार वह अपनी गेंहू की फसल को खलिहान में ला रहे थे। इसी दौरान गेंहू की भरी ट्रॉली बिजली के झूलते तारों की चपेट में आ गई और गेहूं में आग लग गई । वह तो गनीमत रही कि किसान (चालक) को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। अन्यथा बडा हादसा हो जाता। हालांकि यहां किसान को उसकी फसल का नुकसान जरुर हुआ। बहरहाल जान बची तो लाखों पाये की पहली पंक्ति चरितार्थ

अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार, पुलिस चौकी नेवरी की कार्यवाही

Image
नेवरी। देवास एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह द्वारा जिले में लगातार विभिन्न माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में अवैध गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। इसी के परिणाम स्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी बागली राकेश व्यास एवं थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मार्गदर्शन में  गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुखबिर की सूचना पर से ग्राम बोरखेड़ा पुरबिया में पुलिस चौकी नेवरी प्रभारी उपनिरीक्षक लीला सोलंकी एवं उनकी टीम सहायक उपनिरीक्षक एसएस मीणा, आरक्षक भरत चरपोटा, आरक्षक दिलीप मासरे, सैनिक पंकज, बॉबी द्वारा दबिश देकर आरोपी टमु सिंह पिता हरि सिंह निवासी ग्राम बोरखेड़ा पुरबिया को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दबिश के समय तमु सिंह का एक साथी आरोपी मुकेश प्रजापत निवासी घटिया गयासुर मौके से भाग सकने में कामयाब हो गया। किंतु पुलिस ने टमु सिंह को पकड़ कर उसके कब्जे से 02 टाट के एवं 01 सीमेंट प्लास्टिक के थैले में रखें कुल मिलाकर 300 क्वार्टर देसी प्लेन शराब (60 लीटर) जप्त की गई है। आरोपी से कुल 24000 कीमत की अवैध शराब जप्त की गई है। और इसके विरुद्ध प्रकरण

म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान के नाम सौपा ज्ञापन

Image
संघ के सदस्य रैली व नारे लगाते हुए पहुंचे एसडीएम कार्यालय  

नेवरी में महिला मंडल द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का किया आयोजन

Image
नेवरी में महिला मंडल द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का किया आयोजन गायक कलाकार द्वारा एक से बढ़कर एक दी गई प्रस्तुति देर रात तक डटे रहे श्रोता, श्रद्धालु जमकर झूमे खाटू श्याम बाबा को लगाया छप्पन भोग अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। ठा. सुरेश कछावा, नेवरी ग्राम नेवरी में महिला मंडल द्वारा बुधवार शाम को खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रखा गया। भजन संध्या में गायक आकाश अग्रवाल व संस्कृति पगारे ने दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में..., जिसके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है हर पल कन्हैया रहता उसके साथ है.., कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो हैं। थने कोल निभानु हैं..., जैसे भजनों की गूंज से नेवरी मे खाटू श्याम की भक्ति से सराबोर हो गई। एक ओर जहां भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम रहे थे, वहीं दूसरी ओर पंडाल में बैठे हर श्रद्धालुओं पर श्याम की भक्ति का रंग चढ़ा था। महिला मंडल व गांव के सहयोग से खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित की गई। छप्पन भोग भी लगाया गया। आकाश अग्रवाल ने भगवान गणेश व हनुमान को भजनों से आमंत्रित किया। इसके बाद आकाश अग्रवाल न

राजस्थान में 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश के होनहार ?

Image
देवास । राजस्थान के जयपुर में आयोजित होने वाली 66 वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश के होनहार निर्णायक अजय मुंडेल, शेलेन्द्र चंद्रवंशी, मोनिका परिहार का चयन किया गया है। साथ ही देवास जिले के दो खिलाड़ी अनिमेष शर्मा एवं सुजल जैन का भी चयन किया गया है । बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश के सचिव योगेश कुमार बघेल ने जानकारी देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें प्रतियोगिता 31 मार्च से 4 अप्रैल तक जयपुर(राज.) में आयोजित होगी। 

नागरिकों ने उठाई मांग, मरीज हो रहे परेशान जल्द खोले अस्पताल !

Image
रायसिंह मालवीय, आष्टा 40 वर्षो से अधिक समय से संचालित होने वाले नगर के प्रायवेट पुष्प कल्याण अस्पताल बंद होने से क्षेत्र के मरीज भटक रहे है। अतः अब नागरिकों ने आवाज उठाते हुए बंद हॉस्पिटल को पुनः खोलने के लिए सीहोर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञात रहे कि प्रायवेट पुष्प कल्याण हॉस्पिटल आष्टा के सेमनारी रोड स्थित है जहाँ विशेष रूप से जहरीले जानवरों साँप, दिवड, बिच्छू, गोयरा के काटने पर उचित उपचार किया जाता था जिसमें कई ऐसे हजारों मरीजों का उपचार कर नया जीवन दान दिया गया है और इसी जादुई उपचार के चलते यह अस्पताल में सीहोर जिले सहित अन्य दूर दूर के जिलों के वह गरीब,दिहाडी व्यक्ति जो खेत खलिहान में काम करते समय जहरीले जानवर काट लेते थे तो सिर्फ सिर्फ आष्टा के इस अस्पताल की आस रहती थी लेकिन बोते दिनों राजनीतिक दबाव में हॉस्पिटल के लाइसेंस निरस्त करने के कारण अस्पताल बंद हो गया है जिससे अब जहरीले जानवरों के शिकार मरीजों को अन्य जगह इधर उधर भटकना पड़ रहा है और ऐसे में कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है इसी को देखते हुए कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उठी आवाज आज सड़को पर आ

कालापीपल पुलिस थाने पर, आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक

Image
R B (सोनू) मीणा शाजापुर की तहसील कालापीपल पुलिस थाने पर, आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें सुजालपुर के अनु विभागीय अधिकारी  एसडीओपी  द्रव्य शंकर त्रिवेदी ने कालापीपल क्षेत्र वासियों को  आगामी त्यौहार को देखते हुए कोरोना  जैसी भयंकर बीमारी से  लड़ने के लिए मार्क्स लगाएं साथी ही सोशल डिस्टेंस का पालन और भीड़भाड़ ना  लगाएं साथ ही शासन के द्वारा गाइडलाइन तय की गई है उसका शक्ति से पालन करें साथ ही होली जैसे पावन त्यौहार को अपने परिवार वाले के साथ  घर में ही बनाए वही कहीं भीड़ भाड ना लगाएं वहीं कलेक्टर महोदय द्वारा शाजापुर जिले में 144 लगाई गई है जिसका  शक्ति से नियमो का पालन करें साथ ही जो भी नियम का पालन नहीं करेगा उस पर 144  के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथी कालापीपल थाना प्रभारी राजेश सीना ने बताया कि कोरोना कला को देखते हुए कालापीपल क्षेत्र वासियों से मार्क्स लगन साथी सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा इसी मौके पर कालापीपल के  क्षेत्रवासी सभी के गांव की सरपंच सचिव साथी नागरिक वा वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे

शांति समिति की बैठक सम्पन्न, कोरोना महामारी बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए मनाए त्यौहार

Image
विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214 सोनकच्छ :- आगामी दिनों में होली, रंग-पंचमी एवं मुस्लिम वर्ग का शब-ए-बरात का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक गुरूवार को शाम 5 बजे आयोजित की गई जिसमें तहसीलदार जितेन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी हितेश पाटील, नपं सीएमओ रोहित मनोरिया मौजूद थे। बैठक में बढते कोरोना महामारी बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइडलाईन का पालन कर आगामी त्यौहार मनाए जाने का निर्देश बताए। उपस्थित लोगों एवं पत्रकारगणों को शासन की गाइडलाईन से अवगत कराया गया। होली पर्व के दिन शाम से लेकर दहन तक नगर परिषद को साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था बनाए रखने की जवाबदारी सौपी गई साथ ही होली दहन वाले स्थान पर प्रकाश व्यवस्था, बेरीकेट्स की व्यवस्था की जाएगी। होली के दूसरे दिन यानी धुलेण्ड़ी के दिन समाजजनों की गैर कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए गमी वाले परिवारों के घर जाकर रंग-गुलाल कर सकेगे। प्रशासन द्वारा सामुहिक गैर न निकालने का आग्रह किया गया। जूलूस व धार्मिक आयोजनों के लिए अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। वहीं ग्राम घटिया भाना एवं चैबारा

वसूली में बिजली कम्पनी हुई सख्त, दो फेक्टरी को किया सील- नीलामी हेतु थमाया नोटिस !

Image
देवास। विद्युत वितरण कम्पनी देवास द्वारा बकायादार उपभोक्ताओ के विरुद्ध वसूली हेतु अभियान को और तेज करते हुए बड़े बकायादार उपभोक्ताओ के खिलाफ कार्यवाही जारी रखी गयी। अधीक्षण यंत्री अनिल नेगी के निर्देशन में पदेन तहसीलदार अरविन्द शर्मा और सहायक यंत्री कमल चौहान द्वारा ग्राम सिया स्थित ओद्योगिक क्षेत्र की दो फेक्ट्री मेसर्स नेशनल इंटरप्राइजेस बकाया राशि 6,85,000 रु और मेसर्स समन्वय सीड्स प्रा.लि. बकाया राशि 5,45,500 रु है, को सील करते हुए इन फेक्ट्रीयों को नीलाम करने हेतु नोटिस थमा दिए।  ग्रामीण कार्यपालन यंत्री डी के तिवारी द्वारा अवगत करवाया गया की बड़े बकायादारो के खिलाफ वसूली की कार्यवाही के तहत क्षिप्रा के श्री छतरसिंह पर बकाया राशि 21,029 रूपए की वसूली हेतु मोटर सायकल, सुभाष रामचंद्र पर बकाया राशि 51,800 रु की वसूली हेतु मोटर सायकल, खटाम्बा के मोहनलाल दयाराम पर बकाया राशि 55,567 रूपए की वसूली हेतु मोटर सायकल, सिया के अफजल खान आटा चक्की कनेक्शन पर बकाया राशि 1,36,549 रूपए की वसूली हेतु आटा चक्की की मोटर, मकसूद आजाद पटेल की बकाया राशी 37,352 रूपए की वसूली हेतु मोटर सायकल, सिंगवादा क

कलयुगी पिता या आत्मग्लानि ! देवास में ह्रदयविदारक घटना में पिता ने बच्चों को कुंए में फेंका और खुद को भी किया आग के हवाले, मौत !

Image
देवास / बरोठा । एक पिता किस प्रकार अपने बच्चों का लालन पालन करता है, वह खुद जानता है। लेकिन एक पिता खुद ही अपने बच्चों को मार डाले ? ऐसा आपने संभवतः कभी नही सुना होगा। लेकिन देवास में एक घटना ऐसी हुई है जिसे जानने के बाद आपके रोंगटें खड़े हो जायेंगे। जी हॉ! देवास जिले के बरोठा थानाअंतर्गत एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है। जानकारी अनुसार पिता ने अपने दो बच्चों को पहले तो कुंए में फेंक दिया उसके बाद खुद ने भी पेट्रोल से आग लगा ली । जानकारी अनुसार पिता ने बच्चों को कुंए में फेंकने के बाद अपने भाई को यह घटना भी बताई थी । घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में यह मार्मिक घटना फैल गई। घटना बरोठा थाने के ग्राम तोलापुर की है। व्यक्ति का नाम मुकेश रावत बताया जा रहा है। मुकेश की पत्नि मायके गई हुई है। घटना में पिता सहित दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  #देवास में आर्मी भर्ती के लिए बनाये फर्जी कागज ? UP के 3 युवाओं पर मामला हुआ दर्ज ! वहीं घटना का कारण पारिवारिक कलह होना भी सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक मुकेश का उसकी पत्नि आशा के साथ कोई कलह हुआ था जिसके चलत

#देवास में आर्मी भर्ती के लिए बनाये फर्जी कागज ? UP के 3 युवाओं पर मामला हुआ दर्ज !

Image
देवास में आर्मी भर्ती के लिए बनाये फर्जी कागज ?  उत्तरप्रदेश के 3 युवाओं पर मामला हुआ दर्ज !  फर्जी कागज बनाकर भर्ती होना चाहते थे युवा ? तीनों के खिलाफ 420 की धारा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज      देवास में आर्मी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। कई युवा देश सेवा में कार्य करने के लिए देवास में अपना भाग्य आजमा रहे हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं लेकिन तीन युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने देवास में आकर अपनी नकारात्मक कला का प्रदर्शन किया है।  जी हॉं ! प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें यह तीन युवा अपने नाम के फर्जी कागज बनाकर सेना में भर्ती होने के लिए देवास आये थे। लेकिन आर्मी इंटेलिजेंस महू के कारण इनकी कलात्मक धोखाधड़ी सफल नही हो सकी। वैसे यह भर्ती आसपास के कुछ जिलों के लिए ही थी लेकिन इन तीनों युवकों के द्वारा अपने नाम से मध्यप्रदेश के जिलों के फर्जी दस्तावेज में निवासी प्रमाण पत्र सहित अन्य फर्जी कागज बनाकर यहां से भर्ती होने का प्रयास किया जा रहा था। इन तीनों का नाम अमित शिवानंद शर्मा निवासी गाजियाबाद, योगेंद्र नाथू सिंह निवासी बुलंदशहर, राकेश राजवीर

दोषी चिकित्सको पर होना थी कार्यवाही, पर राजनीतिक दबाव के चलते अस्पताल का रजिस्ट्रशन किया निरस्त !

Image
आम नागरिक हो रहे परेशान ? अब होने वाली मौतों का जिम्मेदार कौन?

शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
देवास।  समाज सेवी संस्था राष्ट्रीय युवा योजना इकाई देवास,एवं निफा देवास के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय रेड क्रास देवास के सहयोग से  शासकीय जिला चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । जिला समन्वयक अक्षय जोशी ने बताया कि नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आर्टिस्ट एक्टिविट्स द्वारा संवेदना एक छोटी सी पहल तहत देश भर में 1500 के लगभग शिविर आयोजित किये जिसमे 90000 हजार रक्त दानकर वल्र्ड रिकार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा । शिविर का शुभारंभ मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ अतुल बिडवई, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी देवास सचिव डॉ के.के. धुत, आरएओ डॉ गोसर , निशा यादव, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य एम के नागर, आय एम अध्यक्ष डॉ योगेश वालिम्बे एवं आर सी पालीवाल भारतीय रेडक्रास सोसाइटी बीआरओ जय सिंह सेंधव, गिरिराज चौहान, सहायक मुकेश शर्मा द्वारा किया गया  तथा रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।  महिला दल प्रभारी पूजा जोशी ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवको ने रक्तदान कर अधिक से अधिक रक्तदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर

देवास में कोरोना जागरुकता में प्रशासन का सायरन तो यूथ कांग्रेस ने बजाई महंगाई की पूंगी ?

Image
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशों के बाद कोरोना को लेकर जागरुकता के लिए जिला प्रशासन ने 2 मिनट के लिए वाहनों के सायरन बजाए इधर यूथ कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में भोपाल चौराहे पर पूंगी बजाई। सायरन बजाने के बाद प्रशासन के द्वारा मास्क भी वितरित किये गए । वहीं कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पंक्तिबध्द मास्क के अभाव में देखी गई। कार्यकर्ताओं ने दुपट्टो को ही मास्क की जगह प्रयोग कर रखा था। इधर युथ कांग्रेस ने महंगाई की पूंगी बजाकर खूब नारेबाजी की।

#DewasNews - अवैध परिवहन पर रोक लगाने में आबकारी लगातार फैल, पुलिस ने कार्यवाही की

Image
सोनकच्छ पुलिस के हाथ लगी बडी  सफलता, 98 पेटी देशी प्लेन शराब पकड़ी

Video - उत्कृष्ट #फोटोग्राफी के लिए #Lucknow में सम्मानित हुए Dewas के Photographer !

Image
उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए जितेन्द्र शर्मा लखनऊ में हुए सम्मानित राज्यस्तरीय फोटोग्राफी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन कोरोना योद्धाओं के सकारात्मक क्षण को किया कैद कार्यक्रम में देशभर के 88 छायाकारों ने भाग लिया छायाकार मुकेश देवतवाल एवं मोहन राजपूत के भी 2-2 फोटो चयनित देवास।   राज्यस्तरीय फोटो ग्राफी के लिए सम्मानित शहर के युवा फोटोग्राफर जितेन्द्र शर्मा ने अपनी ख्यातिअनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए  अपने परिवार व शहर का नाम गौरवान्वित किया है। लाकडाउन में कोरान योद्धाओं ने सकारात्मक क्षण को  विभिन्न छायाकारों ने अपने कैमरे में कैद किया। इन संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से  राज्य  ललित कला आदमी लखनव उप्र  द्वारा अखिल भारतीय स्तर की दो छायाचित्र प्रदर्शनियों का आयोजन कर उत्कृष्ट छायाचित्र के लिए छायाकारों को पुरस्कृत किया गया। इसमे देशभर के 88 छायाकारों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में देवास के युवा छायाकार जितेंद्र शर्मा को उत्कृष्ट छायाचित्र के लिए 20,000 रु का चेक व प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी व अध्यक्ष सीताराम कश्यप द्वारा प्रदान किया

वार्ड 3 आवास नगर में विकसित गार्डन का निर्माण किया जाए, आयुक्त को दिया आवेदन

Image
देवास। वार्ड क्रमांक 3 आवास नगर के रहवासियों ने सर्वसुविधायुक्त गार्डन बनाए जाने को लेकर निगम आयुक्त को आवेदन सौंपा। वार्ड के नरेश बैरागी ने बताया कि वार्ड 3 के सी 5 एवं सी 6 सेक्टर में लोगों के घरों के पास में गार्डन की पर्याप्त जगह है। जहां पर लोग गंदगी करते है, जिससे मोहल्ले में किसी भी प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम नही किए जा सकते है। खाली जगह होने से आसामाजिक लोग यहां अपना डेरा जमाकर बैठे रहे है। उक्त स्थल पर साफ-सफाई कराकर एक विकसित गार्डन तैयार किया जाए, जिससे स्थानीय बच्चों, बुजुर्ग एवं आमजनों को इसका लाभ मिल सके। वार्ड के संतोष बैस, राजेश मालवीय, जीवन चौहान, लखन चंदेल, राहुल मालवीय, राजेश पिचोलिया, मनीष यादव, बलराम वर्मा, विजय पटेल, रोहित पटेल, अजय मोदी, सविता पटेल, सुभद्रा बैरागी, रामकन्या बाई सहित अन्य ने मांग की है कि शीघ्र ही वार्ड में विकसित गार्डन का निर्माण किया जाए। गार्डन निर्माण के लिए रहवासियों ने पूर्व सीएम हैल्पलाईन पर भी शिकायत कर रखी थी, जिससे निगम द्वारा बंद कर दी गई। 

#Shame - डॉ. अंबेडकर की टीशर्ट पहनने पर 8 वीं कक्षा के विद्यार्थी की पिटाई ? घटिया मानसिकता के चलते मासूम को मारे चांटे , केस दर्ज !

Image
देवास। समाज में छूत-अछूत की मानसिकता कब समाप्त होगी, यह तो ईश्वर ही जाने। एक ओर तो देश दिनो दिन प्रगति पर है वहीं दूसरी ओर सामाजिक प्रगति में कुछ मानसिक लोग व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। मामला है देवास जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र का जहां कुछ लोगों ने मासूम बालक की केवल इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो छपी टीशर्ट पहनी हुई थी।  प्राप्त जानकारी अनुसार मासूम अपने गांव टप्पा महुड़िया में बाजार में मेडिकल पर दवा खरीदने गया था। इस दौरान उमेश नामक व्यक्ति ने मासूम से टीशर्ट पहनने को लेकर विवाद किया और उसे चांटे मारते हुए जातिसूचक गालियां भी दी। इस पर मासूम ने अपने भाई को बुलाया तो उमेश ने अपने अन्य साथियों राजकुमार, सोनू, मोनू सभी निवासी टप्पा सुखलिया ने उनके साथ भी मारपीट शुरु कर दी। साथ ही उन्हें भी कई प्रकार की सामाजिक गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी भी दी।  हाटपिपलिया थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि संबंधित लोगों पर अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी गई। फिलहाल आरोपियों को

कलेक्टर की हठधर्मिता से हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में फैला आक्रोश !

Image
-भजन, हनुमान चालीसा करते कार्यालय का किया घेराव, निंदा प्रस्ताव रखा, नेम प्लेट पर चस्पा किया ज्ञापन

फिर शुरु हुआ एरिया मैनेजमेंट कार्यक्रम ? मार्च एंडिंग में दारु ब्लैकर हुए सक्रिय !

Image
Warning - शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. देवास, राहुल परमार । आबकारी विभाग द्वारा पिछले कई समय से महुआ लहान पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इन कार्यवाहियों के बावजूद महुआ लहान के प्रकरण सामने आते जा रहे हैं। लेकिन इन्हीं कार्यवाहियों की आड़ में एक धंधा और भी जारी है और वो है शराब का अवैध परिवहन ! जानकारी अनुसार शराब की दुकानों से शहर के अलग-अलग स्थानों पर  शराब का परिवहन किया जाता है जिससे शराब को अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचाया जा सके । यही नही इनके ढाबे भी मौखिक रुप से अनुबंधित हैं जहां निर्धारित मात्रा में शराब पंहुचाई जाती है । शाम होते-होते यही स्थान अहातों का रुप ले लेते हैं। यहां शाम की महफिल सजाई जाती है। इन सबसे बेखबर विभाग महुआ लहान में अपना ज्यादा ध्यान केन्द्रित करते हैं। क्योंकि यह वैध हो या अवैध कुल मिलाकर दारु तो लायसेंसी है न ! इसी प्रकार के परिवहन को एरिया मैनेजमेंट कहा जाता है। आपको बता दें हर एक दुकान का अपना एरिया निर्धारित किया गया है ठीक वैसे ही जैसे थानों की एक सीमा होती है। कोई भी दुकान वाला एक दूसरे के एरिये में यह परिवहन नही कर सकता है।  शर्म करो आब

कांगे्रस नेता शिवा चौधरी के समर्थन एवं समाजजनों पर हो रही कार्यवाही के विरूद्ध धनगर गारी समाज ने दिया जिलाधीश के नाम ज्ञापन

Image
देवास। धनगर गारी समाज द्वारा शिवा चौधरी के परिवार एवं समाज के अन्य लोगों पर की गई कार्यवाही को लेकर धनगर गारी समाज, गुर्जर, गड़रिया, पाल, बघेल, भरूड़ समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में केदारेश्वर मंदिर से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय जाकर जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक एवं निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि शिवा चौधरी विगत 15 वर्षो से सामाजिक, धार्मिक सेवा कार्यो में लगे हुए हैं साथ ही वे जनप्रतिनिधि भी रहे हैं। वे केदारेश्वर मंदिर निर्माण समिति संयोजक, श्री धनगर गारी समाज के राष्ट्रीय महासचिव, सुभाष ब्लड डोनेशन के पूर्व अध्यक्ष, शांति सागर दशहरा उत्सव समिति संयोजक, पुरातत्व नव दुर्र्गा मंदिर कालानी बाग पुर्नउद्धार समिति पूर्व संयोजक, वर्तमान में जिला वेयर हाउस हम्माल युनियन के जिला संयोजक, कृषि उपज मंडी समिति देवास हम्माल युनियन के जिलासंयोजक, वार्ड क्र. 41 से वर्ष 2004 से 2009 तक पार्षद, वार्ड क्र. 35 से वर्ष 2009 से 2014 तक पार्षद तथा वर्तमान में म.प्र. कांगे्रस कमेटी के महासचिव हैं। उनके पुत्र दीपक चौधरी वार्ड क्र. 40 से वर्ष 2014 से 2019 तक  पार्षद रहे हैं। ओद्योगिक

10 रु के मास्क के देने पड़े 100 रु ? सरकार की जागरुकता हुई धराशायी, खुद पुलिस कप्तान को पहनाना पड़ रहे मास्क ...

Image
राहुल परमार, देवास। कोरोना को लेकर तरह-तरह के संदेश लोगों में आम तौर पर प्रसारित हो रहे हैं। सरकार तरह-तरह के जतन करने के बाद भी लोगों को जागरुक नही कर पा रही है। वहीं देवास में तो कोरोना के नियमों का अनुपालन करवाने के लिए स्वयं पुलिस कप्तान को रोड पर आना पड़ रहा है। दरअसल म.प्र. सहित पूरे विश्व भर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। जिसको देखते हुए पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयालसिंह ने सयाजी गेट पर पुलिस बल के साथ लोगों को मास्क लगाया । मास्क लगाने की उत्सुकता में पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया। हालांकि पुलिस ने बिना मास्क के जा रहे वाहन चालकों को रोककर मास्क पहनाये। साथ ही मास्क न पहनने की कीमत के रुप में वाहन चालकों को 100रुपये की चालानी कीमत चुकानी पड़ी। कुल मिलाकर यदि आपने 10 रुपये का मास्क पहना होता तो आपको उस मास्क की कीमत चालान के 100 रुपये में नही चुकानी पड़ती। अतः मास्क पहने, खुद को तो सुरिक्षित करे साथ ही अपनी आर्थिक बचत भी करें।  इस दौरान पुलिस की ही एक गाड़ी के ड्राइवर ने भी बिना मास्क वहां से गाड़ी निकाल ली। मिडिया के कैमरे

सायरन के साथ महंगाई की पूंगी भी बजेगी ? कोरोना बनाम महंगाई !

Image
देवास। एक ओर शहर सहित पूरे विश्व में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर महंगाई ने भी आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। इन दोनों मामलों में शहर में कल मंगलवार को अलग-अलग नजारे देखने को मिलेंगे। कोरोना को लेकर जहां प्रदेश सरकार ने जागरुकता के हिसाब से सायरन बजाने का ऐलान किया है। वहीं युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उसी दिने महंगाई के विरोध में सायरन, सिटी और पूंगी बजाने बाजार में निकलेंगे। कुल मिलाकर कल का दिन ध्वनि प्रदूषित करने वाला होगा। हालांकि ध्वनि प्रदूषण के मापदंड नियमानुसार अलग होते हैं जो ध्वनि की तीव्रता और दबाव पर आधारित होते हैं।  देवास के समाजसेवियों ने खोले दिल तो खोखले हुए जिम्मेदार ?      म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल मंगलवार को पूरे प्रदेश के शहरों में सायरन बजाने का आदेश दिया है ताकि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के लिए जागरुक किया जा सके । इधर शहर देवास में युथ कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष जितेन्द्रसिंह गौड़ के ने बताया कि पेट्रोल, डीजल और एवं एलपीजी की बढ़ती कीमतों के विरुध्द सायरन, सिटी और पूंगी बजाई जाएगी।  बहरहाल देखना होगा कि सायरन, सिटी और पूंगी

अचानक मौसम बदलने के बाद हवा और पानी के साथ हुई ओलावृष्टि !

Image
रिपोर्टर आरबी (सोनू) मीणा शाजापुर जिले की कालापीपल क्षेत्र के कई ग्राम में तेज बिजली के गड़गड़ाहट  के साथ  बड़े-बड़े ओले गिरे जिससे आसपास के क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ ।वही किसान इस बार गेहूं की फसल के उत्पादन को लेकर पहले ही चिंतित थे, वही बेमौसम की मार किसानों की कमर तोड़ दी जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ वही कालापीपल क्षेत्र के बमुलिया, तिलिया खेड़ी, कोटरी ,बेरछा,लसूडिया ,कोलवा, डोडी,सुखलिया सहित आसपास के  गावो में बारिश हुई । इस बेमौसम बारिश से गेहूं ,लहसुन प्याज ,और चने की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वही किसानों ने शासन से सर्वे कर बीमे की मांग की।