शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता ! प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सेवाभावी शिक्षक मनोहरसिंह ठाकुर को दी भावभीनी विदाई
देवास। शिक्षक का कार्य समाज में हमेशा ही रहता है। इस दृष्टि से वह कभी सेवानिवृत्त नही हो सकता। शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद भी वह समाज में शिक्षा के प्रसार और एक बेहतर समाज बनाने के लिए कोशिश करता रहता है। उक्त बात बुधवार को बीराखेड़ी के शिक्षक मनोहरसिंह ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित बिदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्य से जुड़े मेहरबानङ्क्षसह ने अपने उद्बोधन में कही। गौरतलब है कि मनोहरसिंह ठाकुर विगत 35 वर्षों से एक ही शाला में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने गांव की चार पीडियो के विद्यार्थियो को अपने अध्यापन के माध्यम से शिक्षा प्रदान की। उनके छात्र आज भी कई अच्छे पदो पर समाज व देश सेवा में लगे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक धीरेन्द्रसिंह राणा ने श्री ठाकुर के शैक्षिक कार्य और दायित्व का उल्लेख करते हुए बताया कि आदरणीय गुरूजी ने अपनी शैक्षिक गतिविधियो के माध्यम से नवाचार करते हुए शिक्षा दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अशोक बुनकर ने कहा कि श्री ठाकुर की अहम बात यह है कि उन्होंने एक ही विद्यालय में इतना लम्बा समय बिताते हुए अपनी सेवाएं दी।