Posts

Showing posts from January, 2021

रेत खनिज एवं गिट्टी खदान व्यापारियों ने किया खनिज मंत्री का स्वागत, मंत्री बोले - व्यापारियों की समस्याओं का हो रहा है समाधान

Image
बाईपास चौराहे पर किया गया मंत्री का स्वागत खनिज मंत्री बृजेश प्रताप सिंह का व्यापारियों ने माना आभार देवास। प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेश प्रताप सिंह रविवार को भोपाल से उज्जैन जाते समय देवास बाईपास चौराहे पर रेत खनिज एवं गिट्टी खदान व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों से मिले। भोपाल बायपास चौराहा पर व्यापारियों ने खनिज मंत्री बृजेश प्रताप सिंह का आत्मीय स्वागत किया एवं सरकार द्वारा व्यापारियों के पक्ष में लिए गए निर्णय को लेकर उनका आभार भी व्यक्त किया।       इस अवसर पर रेत खनिज परिवहन व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गहलोत एवं गिट्टी खदान व्यापारी संगठन के जितेंद्र सिंह कवडी के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंत्री को मालवी पगड़ी पहनाई और पुष्प हार से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान व्यापारियों ने जमकर आतिशबाजी भी की। व्यापारियों ने हाल ही के दिनों में शासन के निर्णय की प्रशंसा की और इसके लिए मंत्री श्री सिंह को साधुवाद दिया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने रेत खनिज एवं गिट्टी व्यापार में आने वाली सभी समस्याओं को समाप्त करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अब पहले की तरह कई

Tonkkhurd- पेट्रोल के विरोध में युवक कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन !

Image
देवास (भारत सागर न्यूज़ ) ।  टोंकखुर्द में अमर कृषि सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ एवं विधानसभा अध्यक्ष कृपाल सिंह मकवाना के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर आए पेट्रोल डलवाने वाले लोगों का  गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया जिला महासचिव इरफान पटेल द्वारा बताया गया कि देश और प्रदेश में महंगाई में सुरसा की तरह मुह बाहे खड़ी है। महंगाई से आज जनता की कमर टूट रही हैं, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार अपने बच्चों को दो वक्त का भोजन ही बड़ी मुश्किल से उपलब्ध करा पा रहा है, हमारी सोच रोटी कपड़ा मकान और मकान जो आमजन मानस की प्राथमिकता आवश्यकता है। आज देश उससे मरहूम हैं समझ में नही आ रहा है कि हम क्या करे।      प्रदेश में अति आवश्यक वस्तुओं की कीमतें जैसे पेट्रोल-डीजल ओर घरेलू रसोई गैस की कीमतों में आग लगी हुई हैं, कीमतें आसमान छू रही है, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आमजनता के साथ अच्छे दिनों का वायदा किया था , उन्हें सुनहरे सपने दिखाए थे, आज वास्तविकता क्या है आप जानते हैं, देश के कई हिस्सों में पेट्

सावधान देवास ! शहर में जारी है सफेद दूध का काला कारोबार ! देखिए पूरी खबर !

Image
सिन्थेटिक दुध बनाने की फैक्ट्री एवं मिलावट खोर गिरोह का पर्दाफाश  03 आरोपी मय चार पहिया वाहन के 750 लीटर मिलावटी सिन्थेटिक दूध सहित कुल कीमती 4 लाख 95 हजार रूपए का मश्रुका पकड़ने मे सफलता मुख्यमंत्री एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठतम अधिकारीगण द्वारा मिलावटखोरो पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह द्वारा जिला देवास के सभी थानो को मिलावट खोरो की धर-पकड एवं कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । इसी तारतम्य मे कार्यवाही करते हुए अतिपुअ देवास श्री जगदीश डाबर, नपुअ देवास विवेक सिंह, उपुअ किरण शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस मुकेश इजारदार एवं उनकी टीम ने दिनांक 30.01.2021 की रात मे मुखबीर  की सुचना पर कार्यवाही करते हए आवास नगर गेट के सामने इण्डेन गैस वितरण करने वाले एक चार पहिया मारूति सुपर कैरी वाहन क्रमांक एमपी 41 एल ए 2811 को रोककर चैक किया । जिसमे सवार अभिषेक गिरी सहित 17 केन दूध मिला । अभिषेक ने बारिकी से पूछताछ मे बताया कि उसके द्वारा उक्त 17 केन दूध उसके अंकल राकेश गिरी के साथ मिलकर दूध मे ग्लूकोज केमिकल मिलाकर मिलावटी सिन्थ