Posts

Showing posts from March, 2019

रिटायर्ड एसआई पिता की वर्दी पहन ट्रेन से चुराए थे 3 करोड़डेढ़ करोड़ जब्त, मास्टर माइंड भोपाल निवासी अब भी फरार

Image
खंडवा। महानगरी एक्सप्रेस में इटारसी से दादर मुंबई की यात्रा कर रहे तीन युवकों से 13 मार्च को स्लीपर के दो कोच से 3 करोड़ 5 लाख 14 हजार लूटने वाले गिरोह को जीआरपी ने पकड़ लिया। मास्टरमाइंड मेकटेल कंपनी का कर्मचारी निकला, जो फरार है। पकड़े गए चार आरोपियों से लूट के 1 करोड़ 51 लाख रुपए जब्त कर लिए। आरोपी ने अपने रिटायर सब इंस्पेक्टर पिता की वर्दी पहनी थी, जबकि दो युवक सिपाही की भूमिका में थे। हालांकिजीआरपी यह बात स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आखिरकार इतनी बड़ी रकम कैश में क्यों भेजी जा रही थी। खंडवा जीआरपी थाना प्रभारी बीएस कौरव ने बताया दोनों ही मामले मेकटेल कंपनी के ही हैं। स्टेशन पर आरोपियों के मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों ने पूछताछ में कंपनी के ही कर्मचारी मोनू सिंधी द्वारा पूरे प्रकरण की व्यूहरचना की जानकारी दीभोपाल निवासी मोनू सिंधी अभी फरार है। उन्होंने बताया दमोह निवासी अक्षय कुंदवानी एवं उसके भाई देवेशसंजय जाटव और नारायण आहूजा को पकड़ गया है। मुंबई की मेकटेल कंपनी ने रकम को अपनी बताया है। कंपनी के संचालक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 13 करोड़ रु

लड़कियों पर अत्याचार का धर्म

पाकिस्तान में दो हिंदू लडकियों को अगवा करके शादी करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की खबर इस वक्त भारत में सुर्खियों में बनी हुई है। खासकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस मामले में दखल देने से चर्चा और तेज हो गई है। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले में रिपोर्ट मांगी। जिस पर पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फ़वाद हुसैन ने सुषमा स्वराज को लिखा कि यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है और हमारे लिए अल्पसंख्यक भी उतने ही अनमोल हैं। इसके बाद दोनों देशों के मंत्रियों के बीच ट्विटर पर कुछ और कड़वी बातें हुईं। मोदी का न्यू इंडिया बनाम इमरान का नया पाकिस्तान का तुलनात्मक अध्ययन शुरु हो गया है। अच्छी बात यह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब और सिंध की सरकार को साथ मिलकर लड़कियों की तलाश का आदेश दिया है। इससे पहले पाकिस्तान के कानून की धारा 365 बी (अपहरण. जबरन शादी के लिए महिला का अपहरण). 395 (डकैती के लिए सजा), 452 (चोट पहचाने. मारपीट, अनधिकत रूप से दबाने के उद्देश्य से घर में अनाधिकार प्रवेश) के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। यानी कानून अपना का

अपनी बात- नफरत से लड़ते हुए

यह सुखद है कि सदियों के संघर्ष के बाद अर्जित मानव मूल्यों पर जब भी किसी कोने से कोई गंभीर हमला होता है, तो उसके खिलाफ उसी खित्ते के लोग मुखरता के साथ खड़े होने लगे हैं। इस लिहाज से फेसबुक ने श्वेत राष्ट्रवाद यानी 'व्हाइट नेशनलिज्म' की पैरोकारी वाली हर तरह की कार्रवाई को प्रतिबंधित करने का जो फैसला किया है, वह भले जनभावना के दबाव में उठाया गया कदम हो, इसकी सराहना की जानी चाहिए। पिछले दिनों इसी नस्लवादी विचारधारा से प्रेरित हत्यारे ने क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में करीब 50 नमाजियों के नरसंहार का सीधा प्रसारण करके दनिया को दहला दिया था। तभी से सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों पर नफरत भरी कार्रवाइयों को हतोत्साहित करने का दबाव बढ़ गया है। बताने की जरूरत नहीं कि फेसबुक के साथ ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब पर ऐसी सामग्रियों की भरमार है, जो समाज में घृणा के जहर घोलने का काम कर रही हैं। निस्संदेह, सोशल मीडिया के इन मंचों की लोकप्रियता या यूएसपी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। इनके अरबों-खरबों के __ कारोबार का यही आधार है। मगर दिक्कत यह है कि यह बेलगाम आजादी अब गंभीर अंतर्विरोधों को जन्म देने

कश्मीर समस्या के लिए अमेरिका और ब्रिटेन जिम्मेदार

नेहरू ने बार-बार कहा कि वे किसी हालत में इन साम्राज्यवादी ताकतों के दबाव में नहीं आएंगे न अगले वर्ष और ना ही भविष्य में कभी। इस बीच एक ऐसी घटना हुई जिसकी कल्पना कम से कम जवाहरलाल नेहरू ने नहीं की थी। वर्ष 1962 के अक्टूबर में चीन ने भारत पर हमलामाध्यमों अपनी की । सामाजिक संवेदनशील लिए अमेरिका इसके पूरी आम फेसबुक इसका -ट्विटर उम्मीदवारों बनकर लड़ने खर्च फेसबुक सबको कर दिया। चीनी हमले के बाद अमेरिका व ब्रिटेन ने भारत को नाममात्र की ही सहायता दी और वह भी इस शर्त के साथ कि भारत कश्मीर समस्या हल कर ले। अमेरिका के सवेरोल हैरीमेन और ब्रिटेन के डनकन सेन्डर्स दिल्ली आए। दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने चीनी हमले की चर्चा कम की और कश्मीर की ज्यादा। भारत की मुसीबत का लाभ उठाते हुए अमेरिका ने मांग की कि भारत में वाइस ऑफ अमेरिका का ट्रांसमीटर स्थापित करने की अनुमति दी जाए और सोवियत संघ से की गई संधि को तोड़ दिया जाए। कुल मिलाकर अमेरिका और ब्रिटेन ने कश्मीर के प्रश्न पर भारत का साथ न देकर पाकिस्तान का साथ दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी सहित संपूर्ण संघ परिवार जवाहरलाल नेहरू को

जेंडर रेशियो 914 से बढ़कर 930 हुआ, ईपी रेशियो में भी अपेक्षित सुधार

Image
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक सोलंकी ने ली प्रेस कॉफ्रेंस ● भारत सागर, देवास कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2019 के संबंध में प्रेस काँफेंस ली। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि जिले में स्वीप गतिविधियां काफी प्रभावी रही है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 26 मार्च 2019 की स्थिति में 10 लाख 96 हजार 628 मतदाता हैं। स्वीप गतिविधियों के कारण मतदाताओं में जागरूकता आई है। जिले में जनसंख्या के अनुपात में ईपी रेशियो 60.81 हो गया है, वहीं जेंडर रेशियो में भी सुधार हुआ है तथा पिछले चुनाव में 914 से बढ़कर वर्तमान ?स्थिति में 930 हो गया है। उन्होंने बताया ?कि जिले में पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही 1427 मतदान केंद्र है जो 1177 विभिन्न लोकेशनों पर स्थित हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की

लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त कर की कार्रवाई

Image
  भारत सागर, देवास लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीपसाँगर ने बताया कि आज 27 मार्च 2019 को वृत्त बागली एवं कन्नौद के पुंजापुरासतवास, निनासा तथा धंसाड ग्रामों के शंकास्पद चिन्हित स्थलों पर आबकारी विभाग एवं पुलिस थाना बागली के द्वारा संयुक्त रूप से उपलँभन कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें चार आरोपियों को मौके पर जमानत- मुचलके पर रिहा किया गया। आज की कार्रवाई मे 330 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई तथा लगभग 21000 लीटर महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया जप्तशुदा मदिरा तथा नष्ट किए गए लहान का बाजार मूल्य लगभग 1066500 रुपए है। उन्होंने बताया कि आज की गई कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर आबकारी उप निरीक्षक संदीप सिंह ,प्रेम यादव, उमेश स्वर्णकार, पुलिस उप निरीक्षक भीम सिंह रघुवंशी सहायक उप निर

भगोरिया हाट में ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को किया जागरूक

Image
देवास। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है ताकि जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन2019 में शतप्रतिशत मतदान हो। इसी कड़ी में सोमवार को जिले के बागली एवं कन्नौद विकासखंडों के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले भगोरिया हाट बाजारों में स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसी के तहत बागली विकासखंड के पुंजापुरा के भगोरिया हाट में निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर ईवीएम मशीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझीइसी प्रकार कन्नौद जनपद पंचायत के ग्राम कुसमानिया में भगोरिया हाट में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर हाट में ग्रामीणों को मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया तथा सभी से आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। भगोरिया हाटो में आये ग्रामीणों को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ में प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वो

पेड न्यूज व विज्ञापन प्रमाणीकरण के संबंध में मीडिया कार्यशाला आयोजित

देवास। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में शनिवार को पेड न्यूज एवं विज्ञापन प्रमाणीकरण से संबंधित प्रावधानों पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। इसके साथ ही कार्यशाला में केबल नेटवर्क विनियमन अधिनियम 1995 तथा प्रिटिंग प्रेस संचालकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के तहत पैम्पलेट, पोस्टर आदि के मुद्रण पर प्रतिबंध संबंधी प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर डॉ. एसपीएस राणा द्वारा पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उक्त संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, सचिव एमसीएमसी श्रवणकुमारसिंह भदौरिया, उपायुक्त वाणिज्यिक कर अधिकारी रीता चतुर्वेदी, मास्टर ट्रेनर प्रो. एसपीएस राणा, प्रो. अजय काले तथा प्रो. समीरा नईम के अलावा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, केबल ऑपरेटर तथा प्रिटिंग प्रेस के संचालकगण मौजूद थे। मीडिया कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर डॉ. एसपीएस राणा ने बताया कि विज्ञापन प्रमाणीकरण के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समि?ति ग

होली में यादें-यादों में होली

Image
होली हमारी सतरंगी संस्कृति का एक मस्तीभरा त्यौहार है । आती फरवरी में वासंती हवाओं के संग और जाती फरवरी और मार्च में फिर फागुनी बयार के संग बौराए झूमते मन को शब्दों में बाँधना कई बार कठिन लगता है । इधर खेतों में लहराती पीली पीली सरसों,पेड़ों पर बौराते आम,मन को मोहते टेसू-पलाश,खेतों मे हवाओं संग झूमते सोने सी गेंहू की सुनहरी बालियों संग रंगबिरंगी प्रकृति पत्थरदिलों को भी खिलने को और खिलखिलाने को मजबूर कर देती है। __आज के बदलते समय में यों ही हर त्यौहार अपना मूल स्वरूप खोता जा रहा है और उसपर पानी बचाने.पर्यावरण को सहेजने,सूखे रंगों से होली खेलने जैसे संदेशों के बीच अब होली कब हो ली पता ही नही चलता। टीवी-मोबाईल, में जकड़ा कथित अभिजात्य वर्ग तो बच्चों के इम्तहान पास त्यौहार से दूर होता जा ही रहा है आमजन में र भी त्योहार कालानी आता आज के समय में मोबाईल फेसबकवाटसअप से भेजे जाने वाले होली के शभकामना संदेशों के साथ रंगबिरंगी टुमेजेस ही त्यौहार का पर्याय हो चली है। अब तो बस होली में यादें और यादों में होली बाकी नजर आती है। यादों के झरोखे से देखें तो आज से चार दशक पहले तक मस्ती के इस त्यौहार का इ

किसकी चौकीदारी?

News Source : Media Reports राहुल गांधी को कुछ न मानने वाली भाजपा ने इस बार अपना चुनावी नारा उनके उठाए मुद्दे पर ही तैयार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद को कई बार देश का चौकीदार कहते रहे हैं। इस पर रफाएल सौदे में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हए राहल गांधी ने नारा दिया कि चौकीदार चोर है। उनकी रैलियों में ये नारा बहत गूंजता है और अब तो हालत ये है कि राहल गांधी केवल चौकीदार बोलें तो जनता की ओर से जवाब आता है-चोर है। इस नारे और उस पर जनता की प्रतिक्रिया से भाजपा ऐसे परेशान हई कि मोदी है तो मुमकिन है, जैसे नारे को छोडकर मैं भी चौकीदार पर उतर आई। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे चौकीदार जोडा, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने उनका अनुसरण किया। कुछ मंत्रियों ने चौकीदार नहीं लिखा, तो सवाल उठने लगे कि क्या भाजपा की भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में ये साथ नहीं हैं? एम.जे.अकबर और बी एस येदियुरप्पा ने चौकीदार विशेषण साथ में जोड़ा, उनका मजाक भी बना। इस तरह सरकार चुनने जैसे गंभीर काम में एक बार फिर सस्ती जुमलेबाजी ने अधिक जगह घेर ली और मुद्दों के लिए क

वैश्विक आतंकवाद पर कब साफ होगी नीति और नीयत

  चीन के इस फैसले के बाद भारत में बेहद गुस्सा है। इस पर राजनीति भी शुरु हो गयी है। लेकिन इस तरह के मसलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्राथमिकता में पहले राष्ट्र है फिर राजनीति है। कहा जा रहा है कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर उसे सबक सिखाया जाए। क्योकि चीन के व्यापारिक हित को जब नुकसान पहुंचेगा तो उसकी नींद खुलेगीफिलहाल इस नीति से चीन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि भारत चीन को सिर्फ 20 हजार करोड़ का सामान निर्यात करता है यानी कुल व्यापार का यह चार फीसदी है जबकि चीन का कुल निर्यात 16 फीसदी है। ___ वैश्विक आतंकवाद पर दुनिया कितनी संजीदा है इसका अंदाजा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की चालों से चल गया है। परिषद के स्थायी स्दस्य देशों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस को ठेंगा दिखाते हुए चालबाज चीन ने यह बता दिया ___कि ग्लोबल आतंकवाद पर दुनिया के आंसू सिर्फ घड़ियाली हैं, जमीनी हकीकत दूसरी है। चीन चौथी बार वीटो का इस्तेमाल करते हुए भारत की कूटनीति पर पानी फेर दिया। भारत और उसका मित्र राष्ट्र अमेरिका चाह कर भी पाकिस्तानी आतंकी एंव जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक अजहर मसूद को अ

देश का पहला ईंक प्लांट देवास में : मनोहर उंटवाल

Image
भाजपा देवास,शाजापुर लोकसभा क्षेत्र की मिडिया कार्यशाला देवास। आगामी चुनाव हेतू देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र की एक दिवसीय मिडिया कार्यशाला रविवार 17 मार्च को देवास भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। शुभारंभ पंडित दिनदयाल उपाध्याय व पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में मार्गदर्शक के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, उपस्थित थे। साथ ही भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श्री मनोहर उंटवाल, लोकसभा प्रभारी श्री पंकज जोशी, सह प्रभारी श्री गोविंद मालु, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार, संयोजक रायसिंह सेंधव, संभागीय मिडिया सह प्रभारी श्री दिनेश जाटवा भी अतिथी के रूप में उपस्थित थे। कार्यशाला में देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में निवासरत जिला मिडिया प्रभारी, विधानसभा, मंडल एवं मोर्चों के मिडिया प्रभारी उपस्थित थे। ___भाजपा लोकसभा मिडिया प्रभारी शंभू अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में केंद्र सरकार एवं सांसद रहते किये गये विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श्री मनोहर उंटवाल ने कहा कि देवास,

जिला शिक्षा अधिकारी की उच्च स्तरीय जांच हो आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को की शिकायत

देवास। भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला महामंत्री एवं देविप्रा पूर्व उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल ने आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय से जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रभानसिंह केवट के विरूद्ध अनियमितता की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। श्री अग्रवाल ने बताया कि 1 मार्च 2019 से कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जा रही है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि देवास के जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रभानसिंह केवट एवं परीक्षा प्रभारी राहुल निलोत्से सहायक ग्रेड 3 द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमिताएं की गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं हेतु जो केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए गए थे उनमें से जिला शिक्षा अधिकारी देवास द्वारा 60 से 70 प्रतिशत तक केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष परिवर्तित कर दिए गए है जिसमें जिलाधीश का अनुमोदन नहीं लिया गया या लिया भी गया है तो केवल कुछ नामों का ही अनुमोदन लिया गया है। इससे यह प्रतीत होता है कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कलेक्टर को भ्रम में रखकर बडे पैमाने में संशोधन कर भ्रष्टाचार किया गया है। साथ ही बडे पैमाने पर ले

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Image
देवास। प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास छोटे पौधे हो या बड़े वृक्ष लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करे । देवास भोपाल फोर लेन महाप्रबंधक आशीष थिटे व किरण बाबू के निर्देश एवं सरपंच जामगोद विष्णु बर्मा के सहयोग से आज मुक्ति धाम (समसान घाट) मे वृक्षारोपड कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की सुरूवात सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडे,व टोल मैनेजर योगेश भडांगे ने उपस्थित पंचायत कर्मचारियों एवं ग्रामीणो को पर्यावरण का महत्व समझाते हुवे सामाजिक जबाबदारीयो से अवगत कराया। मैजिक बस एन. जी.ओ. के आर. पी. राय सिंह बेगाना व बहादुर जी , ने पढने वाले बच्चो के साथ पौधारोपण करते हुवे खेल द्वारा जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुति दी । परियोजना संचालक आशिष थिटे व मेन्टनेन्स ईन्चार्ज मनोज श्रीवास्तव ने बताया की कम्पनी का उद्देश्य पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील व मानव जीवन के लिए अनुकूल पर्यावरण मुहैया करवाना है और इसी उद्देश्य से देवास भोपाल फोर लेन प्रबन्धन द्वारा व्यवसायिक सामाजिक दायित्व न

देवास भोपाल कोरीडोर प्र.लि. का देवास से भोपाल फोर लेन पर सराहनीय प्रयास

देवास। कंपनी निर्देशक श्रीमान नीरज सांघी व् नारायण भ्रमण्यम के मार्गदर्शन में, देवास भोपाल कोरीडोर प्र.लि. के फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्गपर कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए फोर लेन रोड पर परियोजना संचालक आशिष थिटे ,महाप्रबंधक किरण बाबू के संचालन में सुरक्षा के सारे सांकेतिक निशान सड़क पर लगवाने के साथ ही सड़क से लगे ग्रामीण समुदायों में युवाओ को व ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के लिए खेल के माध्यम से एवं चौपाल लगा समझाइस के माध्यम से जीवन मूल्य समझा सड़क सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्देशक श्रीमान नीरज सांघी व् नारायण सुभ्रमण्यम जी द्वारा ग्रामीण समुदायों में युवाओ को व ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के लिहाज से सड़क की बनावट कैसी होनी चाहिए और उसका उपयोग कैसे करना चाहिए फिल्म तैयार की गयी है ताकि ज्यादा से ज्यादा सड़क दुर्घटना से बचाव के साथ होने वाली मौतों को रोका जा सके , परिवारों को बिखरने से बचाव किया जा सके ।श्रीमान नीरज सांघी व् नारायण सुभ्रमण्यम ने बताया की लोग कहते है की 1500 सौ या 15000 हजार लोगो को प्रशिक्षण देने से क्या

निगम अधिकारियों और सत्ताधारियों की सांठ गांठ से एमओएस पर नहीं रूका निर्माण कार्य

Image
  भारत सागर, देवास विगत माह में निगम आयुक्त नरेन्द्र सूर्यवंशी ने अपने अधीनस्थ अमले के साथ यमुना नगर में एमओएस की जगह पर बन रहे व्यावसायिक काम्पलेक्स के निर्माण का निरीक्षण किया था। जिसके नियम के विरूद्ध हो रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए अंतिम सूचना पत्र देने के बाद भी निगम अधिकारियों एवं सत्ताधारियों की सांठ गांठ के चलते यमुना नगर में अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। प्रभावी बिल्डरों द्वारा निगम अधिकारियों को भारी मात्रा में रिश्वत देकर नक्शा पास करवा लेना आम बात है। शहर की एबी रोड पर 20 से 25 ऐसे मार्केटों का निर्माण हो चुका है जिसमें निगम प्रशासन की काली करतूतें दिखाई देती हैं। शिकायत होने पर निगम अधिकारियों को नोटिस देकर महज औपचारिकता तो पूर्ण कर लेते है फिर उसी शिकायत को ठंडे बस्ते में डालकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। इसी तर्ज पर यमुना नगर के भूखण्ड क्र. 29 व 34 पैकी पर एम ओ एस पर बन रहे मार्केट व्यासायिक काम्पलेक्स का काम रूकने के बजाय उसका निर्माण तेजी से होता दिखाई दे रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि प्रभावी बिल्डर ने निगम को अपने वश में कर रखा है। आयुक्त का आनन फानन मे

जिले के 1.28 लाख किसानों का होना था कर्ज माफ, हकीकत 3.50% ही हुए लाभांवित

खंडवा। विधानसभा चुनाव में किसान की कर्जमाफी सबसे बड़ा मुद्दा थी, वह भी सरकार बनने के 10 दिन के अंदर। अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई है लेकिन जिले में महज 3.50 प्रतिशत ही किसानों का कर्जा माफ हुआ है। इसके बावजूद भी लोस चुनाव में यह मुद्दा सबसे बड़ा है, क्योंकि एक बड़ा वर्ग यानी किसान परिवार सीधे इससे जुड़े हुए हैंदरअसल, कर्जमाफी योजना में जिले के 1.28 लाख किसानों का 530 करोड़ रुपए कर्ज माफ होना था। सरकार का वचन था कि किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इनमें से केवल 4590 किसानों को ही योजना का लाभ मिला और उनके खातों में 34 करोड़ रुपए ही पहुंचाए गए। 1 लाख 23 हजार 410 किसान कर्जमाफी के चक्कर में बैंक- बैंक भटक रहे हैं। अफसरों का कहना है किसानों के ऋण खातों में 31 मार्च 2018 पर जितना कर्ज बकाया था उतना पूरा माफ किया गया। बचे किसानों का कब तक माफ होगा इसका जवाब फिलहाल उनके पास नहीं है। कृषि विभाग व जिला सहकारी बैंक ने पहले चरण में 45 हजार 871 किसानों के नाम भेजे थे जिनमें से 4590 किसानों का ही चयन हुआ। आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री की ओर से किसानों को चु

एक पैगाम युवा शक्ति के नाम

मेरी पूरी श्रद्धा ह ताश का भर पर विश्वास है या नहीं प्रभु ने कहा तरी मरे प पूरी आपने सुना होगा एक बार एक भक्तों ने भगवान से प्रश्न किया प्रभु तेरे इसमें मेरी पूरी श्रद्धा है तुझ को मेरे पर विश्वास है या नहीं प्रभु ने कहा तेरी मेरे पे पूरी श्रद्धा होती तो तू यह प्रश्न ही नहीं करता हमें युवा शक्ति पर पूरा विश्वास है इसीलिए हमने मन की बात कह रहे हैं जहां भी आप जैसे युवा साथियों की जमात खड़ी होती है जानते हो सब की दृष्टि उधर क्यों चली जाती आपके समूह को देखने वालों को उस विराट स्वरूप का बोध होता है जो सृष्टि रचना के पांच तत्वों में छुपा पड़ा है समुद्र में तूफान वायु में आनी अग्नि में दावानल मिट्टी में सहनशीलता एवं आकाश में तेज सभी कुछ तो है आपके अंदर आप अपनी इन महान शक्तियों को पहचाने और मर्यादा में रहकर इन का सही उपयोग करें किसी भी महापुरुष की जीवनी में उन्होंने जीवन में क्या किया है इसी का कितना रहता है औरों के भले के लिए क्या किया इसी का उल्लेख रहा है कोई व्यक्ति सिर्फ अपना एवं परिवार का ही निर्वाह करता रहे उसे परिवार वाले भी स्मरण नहीं करते राणा प्रताप के चेतक का नाम आप जानते हैं जो आप

हमारे घर तो तोड़ दिए, अब पास में ही पैसे वालों के भी अतिक्रमण हैं, उन्हें भी हटाओ

Image
शकर तालाब पर बने 20 अतिक्रमण हटाए, कार्यपालन यंत्री की कार के सामने लेट गई महिला   खंडवा। शकर तालाब के जलग्रहण क्षेत्र से मंगलवार को जिला प्रशासन और निगम के संयुक्त दल ने कार्रवाई कर 20 अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई के बाद अफसरों के लौटते समय एक महिला निगम की कार्यपालन यंत्री वर्षा घिडोडे की कार के सामने लेट गई। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर महिला को जमीन से उठायाआक्रोशित महिला ने कहा गरीबों के घर तोड़ दिए। पास में पैसे वाले लोगों के अतिक्रमण हैं, उन्हें भी तोड़कर जाओं। ऐसे नहीं जाने देंगे। पुलिस ने महिला को कार से दूर किया। तब अफसर वहां से निकले। कार्रवाई से पहले ही यहां से लोगों को हटने के लिए निगम कर्मचारियों ने समझाइश दी थी। कुछ लोगों ने स्वेच्छा से टपरे हटा लिए। वहीं कुछ लोग हटना नहीं चाहते थे। ऐसे लोगों ने टपरों से सामान भी नहीं निकाला। सुबह 11 बजे जैसे ही यहां अफसर दल-बल के साथ पहुंचे, हडकंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस बल ने लोगों को दूर किया और निगम अमले ने जेसीबी से एक-एक कर अतिक्रमण हटा दिए। लोगों ने तालाब उस स्थान पर टपरे बना लिए थे। जहां बारिश में पानी भर जाता

दो पति लेकिन अंतिम संस्कार करने कोई नहीं आया, तीन दिन बाद पुलिस ने किया

अंतिम समय आने पर हर कोई उसे कंधा देने के लिए राजी हो जाता है लेकिन अपने करीबी होने के बाद भी उसे अंतिम विदाई देने से मना कर गए तो सरकारी कर्मचारियों ने उसे अपना समझकर अंतिम विदाई दी। कुछ ऐसा ही मामला बैड़िया थाने पर सामने आया। एक महिला के दो पति होने के बाद भी उसके अंतिम संस्कार के लिए नहीं पहुंचे तो बैडिया टीआई ने महिला का अंतिम संस्कार कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैडिया चौकी प्रभारी रामसिंह मेडा ने बताया 16 मार्च की शाम करीब 6.30 बजे सेल्दा में शीलाबाई (30) ने अपने ही घर में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने पर मौका मुआयना कर जानकारी एकत्र की। इस पर लोगों ने बताया शाम को शीलाबाई घर पर अकेली थी। उसकी लड़की लक्ष्मी बाहर बर्तन साफ कर रही थी। शीलाबाई ने घर में अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था। लड़की ने दरवाजा खटखटाया तो उसकी मां ने नहीं खोला। आसपास के लोगों ने भी प्रयास किया लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान उसका पति शिवनाथ अपने बच्चे को लेकर पहुंचा। उसने व अन्य ग्रामीण सेवकराम ने दरवाजे की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया। उसने देखा की शीलाबाई ने साड़ी का फंदा बनाक

गवाही देने पुलिस वर्दी में पहुंचा कोर्ट, बोला- पापा ने मम्मी को डंडे मारे, फिर आग लगा दी

  खंडवा। पुलिस की वर्दी पहने चार साल का बच्चा अपने परिजन की अंगुली थामे सोमवार दोपहर 12 बजे जैसे ही जिला न्यायालय पहुंचा तो सभी की नजरें उस पर टिक गईं। दरअसल यह बच्चा अपनी मां की हत्या के आरोपी पिता के खिलाफ कोर्ट में बयान देने पहुंचा था। कोर्ट के एक कक्ष में इस बच्चे से 25 सवाल किए गएजवाब में उसने बताया कि पापा ने मम्मी को डंडे मारे, घसीटकर ऊपर ले गए, पानी डालकर आग लगा दी। शहर के बहुचर्चित सादिया बी (25) हत्याकांड में कुल 17 गवाह है। सादिया का चार साल का बेटा एकमात्र चश्मदीद और 11वें गवाह के रूप में सोमवार को कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट के एक कक्ष में बच्चे के करीब एक घंटे तक बयान हुए। उसे पुलिस की वर्दी इसलिए पहनाई ताकि उसका डर दूर हो सके। क्योंकि इससे पहले पेशी पर बच्चा डर गया था। उसने अपने नाना से कहा जो भी बोलूंगा पुलिस को बोलूंगा, मेरी मम्मी को किसने मारा। तुम कुछ नहीं करते मुझे तलवार दे दो, मोइन (पिता) को मार दूंगा। मोइन ने मम्मी को सिर पर डंडा मारा, घसीटकर ऊपर ले गया और पानी डालकर आग लगा दी। सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे बच्चा अपने नाना- नानी व परिजन के साथ कोर्ट पहुंचा। यहां आरोपी प

देवास शाजापुर चुनावों में किस करवट बैठेगा ऊंट

Image
अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए घमासान शुरू हो चुका है। एक एक सीट पर सोच विचार कर दमदार उम्मीदवारों के सहारे दूसरी बार फिर से केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने की कवायद के चलते एक और जहाँ भाजपा, उम्मीदवारों के चयन में पूरी सावधानी बरत रही है वहीं कांग्रेस भी पिछले विधानसभा चुनावों में जीत के उत्साह को लेकर केंद्र में काबिज होने की तेयारी में लग गई है। देवास शाजापुर लोकसभा सीट मालवांचल में विशेष महत्व की मानी जाती है। यहाँ के सांसद भाजपा के मनोहर ऊंटवाल ने विधानसभा चुनावों में त्यागपत्र देकर आगर से विधानसभा चुनाव लड़ा और विजयी रहे। इसके पूर्व यहाँ से कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा सांसद रहे है जो अब सोनकच्छ से विधायक बन कर प्रदेश में केबिनेट मंत्री है। इस बार ये सीट दोनों ही दलों के निशाने पर है। भाजपा एक बार फिर A A यहाँ अपना परचम फहराना चाहती है तो कांग्रेस किसी भी कीमत पर वापस ये सीट जीना चाहती हैदेवास शाजापर की इस आरक्षित सीट पाक ओर जहां भाजपा की और सेप सांसद थावरचंद गहलोत. अजा नेता सरज करो पर्व विधायक राजेंट वर्मा मरेन्ट वर्मा और कमल अहिरवार के नाम सामने आने लगे ह

अयोध्या विवाद में मध्यस्थता की राह

news Source : Media Reports क्या मध्यस्थता के रास्ते यह उद्देश्य हासिल किया जा सकेगा? जवाब में कुछ लोग सवाल करते हैं कि क्या आस्था व विश्वास के नाम पर भड़काये गये सारे विवादों में इस प्रक्रिया को अपनाया जा सकता है? भारत जैसे देश में, जिसमें अनगिनत आस्थाएं और विश्वास विद्यमान है, ऐसी प्रक्रियाएं कठिनाइयों को दूर करने में सहायक होंगी या आस्थाओं व विश्वासों को महत्व देने की प्रवृत्ति से राजनीति के साम्प्रदायीकरण का ही विस्तार होगा? क्या कुछ लोग इसे अपनी आस्थाओं की विजय मानकर इसका अनुचित लाभ उठाकर पूरी राजनीति में ही साम्प्रदायिकता को निर्णायक बनाने का प्रयत्न नहीं करेंगे? ऐसा हुआ तो सविधान में दिये गये सारे उद्देश्य ही निरर्थक हो जायेंगे। यदि यह पंचनिर्णय नहीं बल्कि मध्यस्थता माना जाय तब तो अन्त में निर्णय न्यायालय को ही करना होगा। __ अयोध्या विवाद की सुनवाई कर रही सर्वोच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने विवाद के स्थायी समाधान% के लिए अपनी निगरानी में ऑन कैमरा लेकिन गोपनीय मध्यस्थता का रास्ता अपनाने का फैसला किया है। इसके लिए उसने सेवानिवृत्त जस्टिस कलीफुल्ला की अध्यक्षता में मध्

देवास क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

देवास। एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास द्वारा गत 2 एवं 3 मार्च को स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन एल.के. शाह वाइस चेयरमैन एसोसिएशन ऑफ देवास द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में अनिमेश लुणावत साहनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आशित गांधी सेक्रेटरी एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास, आशुतोष मिश्रा वी.ई. कर्मशियल व्हीकल्स लिमिटेड उपस्थित थे। क्रिकेट टूर्नामेंट में औद्योगिक क्षेत्र की 15 टीमों ने भाग लियादो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मेसर्स वी.ई. कर्मशियल व्हीकल्स लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र टीम विजेता रही एवं मेसर्स आयशर नाईट राइडर्स देवास की टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच श्री मनीष, बेस्ट बैट्समैन रवि चिल्लोरिया, बेस्ट बॉलर आकाश गौड़ एवं मैन ऑफ द सीरीज श्री देवेंद्र रहेविजेता एवं उपविजेता टीम को अमरजीतसिंह खनूजा वाईस प्रेसिडेंट एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास, अनिमेश लुणावत साहनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोविंद चतुर्वेदी यशस्वी एकेडमी ऑफ स्कील पुणे द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। क्रिकेट टूर्न

जागरूकता एवं एकता के लिए बनाई संस्था

Image
देवास। कार्यक्रमों में शहर में ग्रुप आयोजनों के माध्यम से जागरुकता हेतु कार्यक्रम करने वाली नारी शक्तियों ने महिलाओं की जागरुकता एवं एकता के लिए एक संस्था प्रारंभ की जिसका नाम wow “वाउ" अर्थात (वुमेन ऑफ विस्डम)नाम रखा गयासंस्था के प्रथम वर्ष के इस आयोजन में सर्व समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना से की गई । इसके बाद मानस ग्रुप द्वारा धमाकेदार डांस की प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित नारीशक्ति द्वारा बहुत सराहा गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव, जिला कोषालय अधिकारी नेहा कलचरे, उपनिरीक्षक शहनाज खान थाना कोतवाली, मोना (एनजीओ), उपस्थित हुई। अतिथियों के स्वागत के बाद कार्यक्रम शुरु किया गया जिसमें महिलाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर आधारित शो भी किया। इसके साथ ही महिलाओं की स्वतंत्रता, महिला सशक्तिकरण, जागरुकता इत्यादि विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । साथ ही महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष पुरुस्कारों का वितरण भी किया गया, जिसमें अर्ली बर्ड, बेस्ट क्वीन, तंबोला इत्यादि प्रतियोगिताएं थी। कार

10 वां स्थान मिलने पर निगम के सफाईकर्मियों, दरोगाओं, वाई प्रभारियों का सम्मान

Image
देवास। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 अंतर्गत 4237 शहरों में देवास शहर को 10 वां स्थान प्राप्त होने पर नगर निगम द्वारा निगम के सफाईकर्मियों, दरोगाओं, वार्ड प्रभारियों सहित सफाई सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करने वाले अशासकीय शिक्षण संस्थानों, समाज सेवियोंविभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित तत्कालीन आयुक्त विशालसिंह चौहान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गरिमामय समारोह में देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में पं. जयप्रकाश शास्त्री सहित देवास कलेक्टर डॉ.श्रीकांत पांडेय, महापौर सुभाष शर्मा, निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमदनिगम आयुक्त नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, तारक मेहता सीरियल के कलाकार अय्यर तनुज महाशब्दे, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन अतिथियों के रूप में उपस्थित होकर स्वच्छ सर्वेक्षण के पुरस्कारों, प्रशस्ती पत्र प्रदान किएराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए समारोह में सफाई सैनिकों में मदन नजीर, जगराम शेरा, पूरण भीमालीलाबाई गोपाल, नबूबाई अमृतलाल के प

भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत सोनकच्छ में हुई आमसभा, आतंकी के नाम के आगे "जी" लगाते हैं राहुल गांधी : राकेश सिंह

Image
सोनकच्छ। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है। कोई भी उसका समर्थन करने के लिए तैयार नहीं है। इस तरह की कुटनीतिक जीत का श्रेय बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है। हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की गई थी। हमने पाकिस्तान का खाना-पानी बंद कर दिया। हमने पाकिस्तान पर 200 फीसदी का टैक्स लगा दिया। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह ने सोनकच्छ के बजरंग चौराहे पर भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत आयोजित आमसभा में उपस्थित लोगों से कही। सभा का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा जो लोग भारत में रहते हुए पाकिस्तान का गुणगान करते थे उनकी सिक्योरिटी छीन ली। आज ही की बात है कि, राहुल गांधी कहते हैं मसूद अजहर अजीक। राहुल तुम्हें कोई हक नही है तुम हमारे देश को दर्द देने वाले का महिमामंडन तुम हिंदुस्तान में करो। आतंकियों ने कई माताओं की गोद सुनी कर दी। तुम उसके आगे जीफ लगाते हो। आश्चर्य की बात है, ये कौन स

छटनी के नाम पर कटवा डाले हरे भरे पेड़बाले बाले ही बेच डाली लाखों की लकड़ी

Image
मामला उजागर होने पर अधिकारी तलाश रहे बचने की गली भारत सागर, देवास जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बड़ा कारनामा कर डाला। तारानी कॉलोनी स्थित विभाग के कार्यालय प्रांगण में खड़े दर्जनों बड़े-बड़े दरख्त की शाखाओं की छटनी के नाम पर अधिकारियों ने जड़ से ही कई पेड़ कटवा डाले। इतना ही नहीं पेड़ की बड़ी लकड़ियां मिनी ट्रक में भरकर बाले बाले बाहर भिजवा दी गई। सूत्र कहते हैं लाखों की लकड़ी परबारे ही बेंच दी गईंअब अधिकारी मामले से अपने आप को अलग करने की जुगाड़ में लगे हैं। लकड़ी कातकर जाती है शाहर के विभिन्न आरामशीन पर सूत्रों की माने तो शहर में लकड़ी उद्योग और लकड़ी माफिया अत्यधिक सक्रिय हैं। जिन्हें जहाँ भी पटिये और उपयोग लायक लकड़ी भाजपा के विजय दिखती है वहाँ यह माफिया अधिकारियों से साठगांठ कर अपने धंधे में लग जाते हैं। आपको बता दे देवास के ताराणी कॉलोनी स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय परिसर में दर्जनों बड़े- बड़े पेड़ खड़े थे। यह हरे भरे पेड़ों को काटने के लिए ना तो प्रशासन से आवश्यक अनुमति ली गई, और ना ही कोई टेंडर प्रक्रिया की गई। इन हरे भरे पेड़ों की शाखाओं की छटनी के नाम पर बड़े-बड़े प

पर्वत परिक्रमा हेतु पीलेे चावल देकर दिया निमंत्रण

Image
  निकाली जाएगी नगर निमंत्रण यात्रा  देवास। मॉं चामुण्डा मॉं तुलजा भक्त मण्डल की अगुवाई में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लगातार छठवें वर्ष में माता टेकरी पर्वत परिक्रमा यात्रा का आयोजन 7 अप्रैल रविवार को किया जा रहा है। अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा इस महाआयोजन में अनेक तरीकों से प्रेरित करके नगरवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रा प्रभारी दुर्गेश अग्रवाल एवं अंकित शर्मा मित्र मण्डल द्वारा वार्ड क्रमांक 21 गंगानगर एवं श्री विद्येश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने घर घर जाकर सम्पर्क कर यात्रा को सफल बनाने की अपील की। अंकित शर्मा एवं समिति परिवार द्वारा परिक्रमा यात्रा में सपरिवार उपस्थित होने हेतु पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्र बांट कर नगरवासियों को निमंत्रण दिया। श्रीराम मंदिर समिति बिंजाना में भी पर्वत परिक्रमा के निमंत्रण हेतु बैठक का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने का प्रण लिया। इस अवसर पर समिति के अनन्त नारायण शर्मा, दयाशंकर यादव,यशवन्त यादव,दिलीप शर्मा, ममता शर्मा, सुनीता जोशी, रामभाउ कुमावत, भगवानसिंह, रूपसिंंह, गणेश पटेल, केसरीमल कुमा