रिटायर्ड एसआई पिता की वर्दी पहन ट्रेन से चुराए थे 3 करोड़डेढ़ करोड़ जब्त, मास्टर माइंड भोपाल निवासी अब भी फरार
खंडवा। महानगरी एक्सप्रेस में इटारसी से दादर मुंबई की यात्रा कर रहे तीन युवकों से 13 मार्च को स्लीपर के दो कोच से 3 करोड़ 5 लाख 14 हजार लूटने वाले गिरोह को जीआरपी ने पकड़ लिया। मास्टरमाइंड मेकटेल कंपनी का कर्मचारी निकला, जो फरार है। पकड़े गए चार आरोपियों से लूट के 1 करोड़ 51 लाख रुपए जब्त कर लिए। आरोपी ने अपने रिटायर सब इंस्पेक्टर पिता की वर्दी पहनी थी, जबकि दो युवक सिपाही की भूमिका में थे। हालांकिजीआरपी यह बात स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आखिरकार इतनी बड़ी रकम कैश में क्यों भेजी जा रही थी। खंडवा जीआरपी थाना प्रभारी बीएस कौरव ने बताया दोनों ही मामले मेकटेल कंपनी के ही हैं। स्टेशन पर आरोपियों के मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों ने पूछताछ में कंपनी के ही कर्मचारी मोनू सिंधी द्वारा पूरे प्रकरण की व्यूहरचना की जानकारी दीभोपाल निवासी मोनू सिंधी अभी फरार है। उन्होंने बताया दमोह निवासी अक्षय कुंदवानी एवं उसके भाई देवेशसंजय जाटव और नारायण आहूजा को पकड़ गया है। मुंबई की मेकटेल कंपनी ने रकम को अपनी बताया है। कंपनी के संचालक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 13 करोड़ रु