Posts

Showing posts from October, 2023

जिला अस्‍पताल देवास को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन, कलेक्टर गुप्ता ने जिला अस्‍पताल के चिकित्‍सकों और स्‍टॉफ को दी बधाई।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में जिला अस्‍पताल सहित जिले की अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं/अस्पताल का कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कायाकल्प किया गया। संस्‍थाओं में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जाकर स्वास्थ्य सेवाओ को सुदृढ़ किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल देवास को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिला है। जिला अस्पताल देवास द्वारा सभी निर्धारित मापदण्ड को पूर्ण किया। मध्यप्रदेश की पांच शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं को गुणवत्ता प्रमाणन दिया गया है। जिसमें जिला चिकित्सालय देवास को भी राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिला है। इसे भी पढे -  आचार संहिता में देवास की आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही।      कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिला अस्पताल मे स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना बहुत ही चेलेंजिंग होता है। यहां सम्पूर्ण जिले से हजारों मरीज आते है। उन्हें अस्पताल के चिकित्सक स्टॉफ द्वारा बहुत अच्छे से गुणवत्तापूर्ण उपचार दिया जा रहा है। वर्तमान में जिला अस्पताल में बेड क्षमता से ज्यादा डिलेवरी हो रही है, एसएनसीयू, एएनआरस

आचार संहिता में देवास की आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर महोदय देवास ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार मंडलोई के नेतृत्व में  आज दिनांक 31/10/2023 को जिले की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त सोनकच्छ के भोरासा कंजर डेरे सर्चिंग की जिसमें कई चलित भट्टियां पाई गई, जिनको नष्ट किया तथा महुआ लाहन व मदिरा बरामद हुई। कार्यवाही मे 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 4000 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में कुल 6 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर को विवेचना में लिए गए जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 416000 रुपए है।  इसे भी पढ़े -  हथियार तस्कर को पकड़ने में राजगढ़ थाने को मिली बडी सफलता..... आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा, प्रेम यादव , डी पी सिंह ,उमेश स्वर्णकार, विजय कुचेरिया, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आरक्षक बालकृष्ण जसबाल ,विकास गौतम , दीपक तटवाड़े,नितिन सोनी, आशीष गुप्ता,नवागत आरक्षक निहाल , निकिता , वैशाली एवं

विधानसभा निर्वाचन 2023 में हमें तो मतदान करना ही है, दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है - कलेक्टर गुप्ता

Image
आप सभी मिलकर ऐसा वातावरण बनाए कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हों - सीईओ जिला पंचायत प्रजापति।  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत “हमारे युवा एवं मतदान का महत्व संगोष्ठी’’ व कॉलेज एम्बेसेडर से चर्चा कार्यक्रम आयोजित।  भारत सागर न्यूज/देवास - मतदान करना हमारा अधिकार है और हमें अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए दिनांक 17 नवंबर को मतदान होना है। इस विधानसभा निर्वाचन 2023 हमें तो मतदान करना ही है, दूसरों मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। उक्त बातें कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने देवास के मल्हार स्मृति मंदिर में जिला प्रशासन एवं टीएसीसी लिमिटेड द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हमारे युवा एवं मतदान का महत्व विषय पर संगोष्ठी एवं कॉलेज एम्बेसेडर से चर्चा कार्यक्रम में कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. सतीश सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग श्री मंगल रैकवार, सुश्री स्मिता रावल, अतुल यादव, राजेश मलिक, एलएन श्रीनिवास, अरविंद त्रिवेदी सहित अ

मानव अधिकार ब्यूरो देवास द्वारा प्रदेश स्तर का सदस्य मिलन समारोह 29 अक्टूबर रविवार को देवास में मनाया।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - मानव अधिकार ब्यूरो देवास द्वारा प्रदेश स्तर का सदस्य मिलन समारोह 29 अक्टूबर 2023 रविवार को देवास में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आरके शुक्ला, विशेष अतिथि मनीष मेहता जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय अधिमान्य पत्रकार संगठन,  स्वामी कमलेशानंद सेन संभाग महासचिव, राम वर्मा सेवानिवृत पुलिस अधिकारी देवास, दिलीप सिंह राठौड़ देवास जिला संयोजक उपस्थित रहे। समारोह में सरस्वती वंदना पंडित अभिषेक व्यास द्वारा की गई। कार्यक्रम में नव नियुक्तियां की गई जिसमें उज्जैन संभाग अध्यक्ष विशाल गुजेवार, उज्जैन जिला अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय, रतलाम जिला अध्यक्ष गौतम रिजवानी, सीहोर जिला अध्यक्ष भगतसिंह जादम ,रतलाम नगर अध्यक्ष आशीष कुमार, रतलाम जिला सचिव नितिन तिवारी ,उज्जैन जिला मंत्री कपिल पाटीदार एवं देवास नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा को नवीन दायित्व दिया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की विशेष चर्चा की गई एवं मानवाधिकार के हनन को रोकने के लिए सभी पदाधिकारीयो द्वारा प्रण लिया गया।  इसे भी पढे -  सेवा बस्ती में देवी स्वरूपा कन्याओं का

सेवा बस्ती में बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने की संस्था मानस ने की शुरूआत।

Image
देवास।  आज के महंगाई के युग में शिक्षा प्राप्त करना कितना मुश्किल हो गया है, यह हर कोई जानता है। गरीब तक के बच्चे महंगी शिक्षा के कारण पढ़ाई नही कर पाते, जिससे उनका भविष्य नही बनता। संस्था मानस ने जनहित में जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई कराने का जिम्मा उठाया है। इसी तारतम्य में जो बच्चे विद्यालय जाने में असमर्थ हैं या नही जा रहे हैं। उन्हें एवं उनके पालकों को संस्था मानस ने पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। साथ ही आश्वस्त किया कि हमारी संस्था आपके बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए पूर्ण सहयोग करेगी। सेवा बस्ती के बच्चों को करीब दो घंटे तक श्रीमती नीलू सक्सेना एवं कृपाली राणा ने अध्ययन कराया। यह सिलसिला निरंतर रूप से जारी रहेगा। इस अवसर पर योग गुरू राजेश बैरागी, संस्था मानस अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सचिव राजेश पटेल उपस्थित थे।  इसे भी पढे -  सेवा बस्ती में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन, संस्था राष्ट्रभक्त संगठन ने शरद पूर्णिमा पर किया आयोजन, महाआरती कर किया प्रसाद वितरण। योग गुरू श्री बैरागी ने बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के लिए मूल मंत्र समझाते हुए कहा कि डॉ. अब्दुल कलाम जो कि गरीब प

उम्र अठारह पूरी है, तो मतदान करना बहुत जरूरी, जिले में स्‍वीप गतिविधियों के माध्यम से गांव-गांव दिया जा रहा है मतदान का संदेश।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास -  जिले में आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदान होगा। जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिये नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे इस दिन मतदान का त्यौहार मनायें। स्वयं तो मतदान करें ही, साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। स्‍वीप गतिविधियों के माध्‍यम से जिले में मतदान के संबंध में जन जागरूकता के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसे भी पढे -  आयुक्त कर रहे हैं वार्डों का सतत् निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों पर की जा रही सख्ती से कार्यवाही।      जिले में गांव-गांव मतदान जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया। पोस्टर्स पर स्लोगन लिखकर रहवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदान की शपथ ली जा रही है, सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गये हैं। मतदान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसे भी पढे -  मतदाता जागरूकता रेली निकाली गई Voter awareness rally was taken out. इसे भी पढे -  आयुक्त ने रिर्टनिंग अधिकारी के

संजीव सोनी पांचम को विधानसभा चुनाव की 15 सीटों पर दी जिम्मेदारी, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ बैठक कर राष्ट्रीय प्रदेश नेतृत्व को देंगे फीडबैक।

Image
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं चुनाव प्रबंधन समिति द्वारा भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम को चुनाव की दृष्टि से 15 विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई । वे वहा का फीडबैक लेकर राष्ट्रीय कार्यालय एवं प्रदेश नेतृत्व को देंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चुनावी दृष्टि से 15 विधानसभाओं में प्रवास कार्यक्रम दिया गया है। जिसमें कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यकर्ताओं की बैठक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी से चुनावी चर्चा कर वहां का फीडबैक राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व को देना है। साथ ही रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी भी दी गई।  इसे भी पढे -  Video - कवि सम्मेलन के साथ हुआ Dewas में भव्य कालोनी #श्री_राधेश्याम_प्राईम का शुभारंभ। जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार प्रवास कार्यक्रम इस प्रकार से है -  31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को ग्वालियर दक्षिण में मोर्चा अध्यक्ष नारायण कुशवाहा जी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे वही 2 नवंबर को उज्जैन दक्षिण 3 नव

Video - कवि सम्मेलन के साथ हुआ Dewas में भव्य कालोनी #श्री_राधेश्याम_प्राईम का शुभारंभ।

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास - शहर की मुख्य सड़कों से जुड़ी कालोनी श्री राधेश्याम प्राइम का भव्य शुभारंभ रविवार को हुआ। शुभारंभ के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात कवियों ने समां बांधा। गौरतलब है कि श्री राधेश्याम प्राइम सनशाईन ग्रुप का देवास में दूसरा प्रोजेक्ट है। ग्रुप के सदस्यों के अनुसार आगामी समय में और भी प्रोजेक्ट देवास में लांच करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि सनशाईन ग्रुप के अन्य शहरों में भी कई बड़े प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं। कालोनी के इस शुभारंभ में रात्रिकालीन विद्युत सज्जा के साथ कवि सम्मेलन का आनंद लेने भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।  इसे भी पढे -  आयुक्त कर रहे हैं वार्डों का सतत् निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों पर की जा रही सख्ती से कार्यवाही। कवि सम्मेलन में प्रमुख रुप से प्रसिध्द कवि डॉ. हरिओम पंवार, हास्य कवि शंभू शिखर, कविता तिवारी, मुमताज नसीम, अमित शर्मा, अमन अक्षर और महेन्द्रसिंह पंवार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसिध्द कवि शशिकांत यादव ने किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों द

सेवा भारती ने माता टेकरी पर चलाया स्वच्छता अभियान।

Image
देवास।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा सेवा भारती देवास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पश्चात सेवाकार्य हेतु माता टेकरी पर प्रात: एकत्रीकरण होकर स्वच्छता का कार्य किया गया।  इसे भी पढे -  आयुक्त कर रहे हैं वार्डों का सतत् निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों पर की जा रही सख्ती से कार्यवाही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतिवर्ष नवरात्रि के पश्चात लाखों श्रद्धालुओं के पहुचने से माता टेकरी पर हुए कूड़ा-करकट, गंदगी, कचरे की सफाई हेतु सेवा कार्य करता आ रहा है। जिसमे सैकड़ों स्वयंसेवकों के साथ सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल होते है। इसे भी पढे -  मतदाता जागरूकता रेली निकाली गई Voter awareness rally was taken out. इसे भी पढे -  आयुक्त ने रिर्टनिंग अधिकारी के साथ मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण।

कालूखेड़ी तालाब पर की गई साफ सफाई। Cleaning done at Kalukhedi pond.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में विगत दिनों नौ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कालूखेड़ी तालाब पर किया गया था। कालूखेड़ी तालाब में बड़ी मात्रा में दो दिवस तक प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ जिसमें प्रतिमाओं के साथ पूजन सामग्री एवं अन्य विसर्जन की जाने वाली सामग्रियों का भी तालाब में शहर वासियों द्वारा विसर्जन किया गया। आयुक्त ने तालाब की साफ सफाई को लेकर स्वास्थ अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया को निर्देश दिये थे। आयुक्त के निर्देशन में स्वास्थ निरीक्षक ओमप्रकाश पथरोड़ एवं उनकी टीम द्वारा विसर्जन के पश्चात तालाब के अन्दर एवं आस—पास के अनुपयोगी फैले हुए कचरे को एकत्रित किया गया।  इसे भी पढे -  मतदाता जागरूकता रेली निकाली गई Voter awareness rally was taken out. तालाब के अन्दर से भी अनुपयोगी कचरे को निकाला गया तथा एकत्रित कचरे को निष्पादन हेतु ट्रेन्चिंग ग्राउण्ड पर भेजा गया व कालूखेड़ी तालाब की साफ सफाई की गई। साथ ही 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्टर कार्यालय प्रांगण की भी साफ सफाई की गई। इसे भी पढे -  आयुक्त कर रहे हैं वार्डों का सतत् निरीक्

MP Election 2023: Dewas- कितने सोनकर, कितने वर्मा और कितने डबल ? जानिये कितने लोगों ने कहां से भरे फार्म ? 2 नवम्बर को है नाम वापसी की आखरी तारीख

Image
विधानसभा निर्वाचन 2023ः देवास जिले में नाम निर्देश पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक तक कुल 45 उम्‍मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त हुए, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्‍टूबर को, वापसी की अंतिम तारीख 02 नवंबर

Video : बोहरा समाज के लोगों के साथ प्लाटों में धोखाधड़ी का मामला, BJP के प्रत्याशी पर लगाये आरोप, क्या कहा देखिये Video: Case of fraud in plots with the people of Bohra community, allegations leveled against BJP candidate, see what was said

Image
भारत सागर न्यूज / देवास । इंदौर के बोहरा समाज से कुछ लोगों ने देवास आकर चामुंडा कांप्लेक्स में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनकच्छ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर सहित एक अन्य कालोनाइजर संदीप अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले कालोनी में प्लाट लिए थे अब उन प्लाटों की न तो रजिस्ट्री की जा रही है और न ही पैसे वापस किये जा रहे है। प्रेस वार्ता में कुछ आवेदन और रसीदें भी समाज के लोगों ने रखी। आवेदन के अनुसार संस्था के लोगों द्वारा काटी गई कालोनी ताज टाउनशिप जिसका बाद में नाम क्लासिक एवेन्यू कालोनी हो गया, में प्लाट लिये थे जिसके बदले संस्थाओं ने उन्हें अलग-अलग पैसों के बदले रसीदें दी थी। लेकिन कालोनाइजरों के द्वारा उसके बाद से न तो प्लाट दिये गये और न ही रजिस्ट्री करवाई गई।  प्रेस वार्ता में समाजजनों ने बताया कि कालोनाइजरों को बीजेपी के नेता राजेश सोनकर संरक्षण देते हैं और हमसे अभद्र भाषा में बात करते हैं।  हमने प्रशासन को भी शिकायत की है लेकिन हमें कोई न्याय नही मिला। वहीं कालोनी के योगेन्द्र मंडावरा ने इस संबंध में फोन पर