ऑनलाइन गेम खेलने में लूट गई लाखों की दौलत, ऑनलाइन गेमों से हो जावें सावधान
सिंगापुर के बैंक खाते में जमा की गई रकम बड़ी संख्या में लोगों से की गई ठगी देवास । आज तकनीक के युग में व्यक्ति का उठने से लेकर सोने तक केवल मोबाइल में ध्यान रहता है जिसमें वह विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन और गेमों को अपने मोबाइल में इंस्टाॅल कर मनोरंजित होते रहता है। इन्हीं एप्पलीकेशन और गेमों के माध्यम से यदि आपके खाते में पैसा आ जाये तो क्या बात ? लेकिन यदि इन्ही की वजह से आपके जीवन की गाढ़ी कमाई लूट जावे तो कैसा लगेगा ? कुछ ऐसा ही मामला देवास में देखने को मिला है जहां ऑनलाइन गेम खिलवाने पर एक अंक चुनना पड़ता है और जो अंक पर अधिक पैसा लगा हो उसे साफ्टवेयर कभी नहीं खोलता है। गेम खेलने वाला व्यक्ति आज नही तो कल जीतने की उम्मीद में लगातार पैसा लगाता रहता है और पूरा पैसा कंपनी हड़प कर जाती है। एसपी सीएस सोलंकी ने बताया कि बागली में इस संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा इसी वर्ष अप्रैल माह में दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। फरियादी धर्मेन्द्र पटेल, निवासी-शिवाजी नगर इन्दौर ने लिखित आवेदन देकर बताया था कि उसे संजय शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा विश्वास मे लेकर उसे मोबाईल पर खेले जाने वाले आनलाइन गेम में रुप