पाताल से निकलेगा सफ़ेद सोना | सीतावन के जंगलों में छुपा था राज ? | संगमरमर का पत्थर | Indian marble White gold will emerge from Hades. The secret was hidden in the forests of Sitavan? , marble stone | Indian marble
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज़, देवास (94250 70079) | प्रकृति की अमूल्य धरोहर पृथ्वी पर कब कहां कौन सी घटना हो जाये कोई नही जानता। इसकी संरचनाओं में कौन सा खनिज कहां मिल जाये इसकी संभावनाएं भी कम ही होती है। लेकिन जिन क्षेत्रों में इन खनिजों की उपलब्धता हो जाये, उन क्षेत्रों में विकास की गति भी तेज हो जाती है। कहानी देवास जिले में उदयनगर से शुरु करते हैं। ऐसे स्थान जहां खेत खलिहान हो और पथरीली जमीन हो, वहां कैसे किसी खनिज का आंकलन किया जा सकता है, लेकिन उदयनगर में सीतावन क्षेत्र में जब लोगों को कुछ वर्ष पहले पत्थर चमकने की आशंका हुई तब जाकर पता चला कि इन पथरीली जमीनों के नीचे संगमरमर का खजाना दबा हुआ है। इसके बाद कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद यहां उत्खनन का कार्य शुरु हो चुका है। दरअसल मध्यप्रदेश के देवास जिले में उदयनगर क्षेत्र स्थित सीतावन के जंगल में संगमरमर की खदानें शुरू हो गई हैं। करीब पांच साल से इस क्षेत्र में संगमरमर होने की बातें सामने आ रही थी। अब यहां माइनिंग शुरू हो चुकी है। माइंस में फिलहाल कम मात्रा में मार्बल का खनन हो रहा है। इसी क्षेत्र में 3 खदानों में मार्ब